दोस्तों आनलाईन बहुत सारी साईटें होती हैं। और उन साईटों के अंदर कई सारी वेबसाईट ऐसी भी होती हैं जोकि फेक होती हैं। लोगों को लूटने का काम करती हैं। इसलिये सावधानी की आवश्यकता है। पूराने यूजर तो नेट पर ऐसी फर्जी साईटों के चक्र मे नहीं फंसते वरन नए यूजर जिनको इसके बारे मे कोई खास जानकारी नहीं होती है वे बड़ी आसानी से इस चक्र मे फंस जाते हैं। और इस तरह की यह फर्जी साईट पर कुछ invest कर भी देते हैं। ऐसा करके नेट पर आसानी से नये यूजर को ठग लिया जाता है। और भारत के अंदर तो फर्जी job साईट का तांता लगा हुआ है।
यह फर्जी job साईट job देने के बहाने लोगों को ठगती हैं। जैसे भारत onlinejob.com भी एक फर्जी साईट है। इस तरह की साईट पर बहुत से लोग अपना पैसा गवा देते हैं। मालिजिये इन साईटों पर 1500 लिये जाते हैं और 100 लोग पैसे जमा करा देते हैं तो इन साईट की कमाई तो हो जाती है।
Table of Contents
कैसे पता करे की साईट फर्जी है या नहीं कोई
वैसे scam वेबसाईटों को कैसे पहचाना जाए इस बारे मे हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं।किंतु इस लेख के अंदर हम उस बारे मे और विस्तार से बता रहे हैं।
1.रिव्यू देखकर कर
कोई वेबसाईट scam है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिये रिव्यू को देखा जा सकता है। यदि किसी वेबसाईट के खराब रिव्यू हैं तो इसका मतलब वह साईट scam है। और यदि सारे ही रिव्यू सही हैं तो वह scam नहीं है। रिव्यू का मतलब है कि जो लोग उस वेबसाईट के साथ पहले से जुड़े होते हैं वे अपना विचार उस वेबसाईट के बारे मे प्रकट करते हैं। आप यह रिव्यू गुगल के अंदर सर्च कर भी प्राप्त कर सकते हैं। मेरा तो यही विचार है कि बिना किसी भी वेबसाईट का रिव्यू देखे उस पर कोई भी इनवेस्ट मत करो वरना आपके पैसे गये समझो।
यदि आप अचानक सर्च इंजन से किसी नई वेबसाईट पर पहुंच जाते हैं और आप को समझ नहीं आ रहा है कि वेबसाईट फर्जी है या सही है तो आप को हमेशा सबसे पहले वेबसाईट का रिव्यू चैक करना चाहिये।
2.वेबसाईट का निरिक्षण करना
वैसे कुछ वेबसाईट ऐसी भी होती हैं जिनके फर्जी होने का देखने से ही पता चल जाता है। वे बहुत ही दमदार offer देती है। जिनको देखकर आपको लगता है कि देखो कितना सस्ता माल दे रही हैं। यदि आनलाईन job की बात करें तो कुछ वेबसाईट 1 दो घंटे के अंदर 35000 तक कमाने की बात करती हैं। इस तरह की सारी वेबसाईट फर्जी होती हैं। क्योंकि कोई भी कम्पनी ऐसी नहीं होती जोकि इतने कम समय के अंदर आपको इतना सारा पैसा दे सके । इसलिये आपको ऐसी वेबसाईटों से भी दूर रहना चाहिये ।
3.पैसा लेकर job देने वाली लगभग सारी साईटें फर्जी होती हैं
दोस्तों आजकल आनलाईन job करने की इच्छा सबकी होती है। और बहुत से ऐसे लोग हैं जोकि आनलाईन job करते भी हैं। बढ़ती आनलाईन job की मांग की वजह से बहुत सारी फेक वेबसाईटों का विकास हुआ है। यह वेबसाईट आनलाईन job के नाम से कुछ पैसा लेती हैं जो राशी 1500 से 2000 के आस पास हो सकती है। राशी लेने के बाद यह आपको कोई भी job नहीं देती । और आप ठगे जाते हैं। इसलिये किसी भी ऐसी साईट को पैसा ना दें जो job देने के पैसे लेती हो । क्योंकि भारत की अनेक वेबसाईटें ऐसी हैं जो फर्जी तरीके से करोड़ों कमा चुकी हैं । इन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ।क्योंकि ठगे जाने वाले लोगों ने इनकी कोई भी पुलिस कम्पलेन दर्ज नहीं कराई है।
4.sms job है पूरी तरह से फर्जी
जितनी भी sms job की साईट हैं वो पूरी तरह से फर्जी हैं। मैंने नेट पर बहुत सारी साईटों के बारे मे सर्च किया है । किंतु मुझे अभी तक कोई भी रियल sms job साईट नहीं मिली है। इसलिये आप आनलाईन sms job के बारे मे सोच रहे हैं तो अपनी सोच को विराम दिजिये क्योंकि यह फर्जी है। आप एस job के नाम पर ठगे जा सकते हैं। इस बारे मे आप और अधिक नीचे क्लिक करके जान सकते हैं।
5.पेमेंट पूफ देखें
कोई वेबसाईट फर्जी है या नहीं इस बात का पता लगाने का यह भी एक बढ़िया तरीका है। यदि कोई वेबसाईट फर्जी नहीं है तो उसके नये पेमेंट पूफ रिव्यू साईट पर आपको मिल जाएंगें किंतु यदि कोई साईट फर्जी है तो आपको उसका कोई भी पेमेंट प्रूफ मिलना मुश्किल होगा ।
6.आनलाईन खरीददारी सदैव विश्वसनिये कम्पनी से ही करें
यदि आपको आनलाईन खरीददारी करनी है तो आप को किसी भी गलत साईट से नहीं करनी चाहिये । वरन आप किसी फेमस कम्पनी से ही आनलाईन खरीद दारी करे ताकि आपके साथ धोखा होने से बच सके । कुछ आनलाईन फेमस कम्पनी जैसे ई eBay, Amazon , flipcart आदि ।
यदि आप किसी नई कम्पनी से कुछ खरीदते हैं तो हो सकता है ।वह फर्जी हो जिसकी आपको जानकारी भी नहीं हो तो आप एक बड़े धोखे का शिकार हो सकते हैं।
7.आनलाईन लोभ देने वालों से बचे
अभी पीछले दिनों की बात है मेरे पास एक फोन आया कि आपको 5 लाख रूपये मिले हैं। इसलिये आप पहले 10000 रूपये हमारे खाते मे जमा करादें । यह पैसे आपको उस साईट से मिलने वाले हैं। तब मैं बोला पहले आप यह पैसे मेरे खाते के अंदर डाल दिजिये उसके बाद मैं आपको दस हजार रूपये आपको देदूंगा । किंतु फोन करनेवाले ने कहा कि यह कम्पनी का रूल है। पैसा पहले आपको जमा करना होगा । तब मैंने कहा कोई बात नहीं आपका रूल है तो इसे आप ही रखें मुझे आपके पैसों की कोई आवश्यकता नहीं है।
इस तरह के फोन call से भी आपको सावधान रहना है क्योंकि यह भी फर्जी होते हैं। वैसे हमेशा याद रखें कोई भी कम्पनी आपको यदि कोई प्राईज देती है। तो वह आप से कुछ नहीं लेती । और अपना पूरा पता भी आपको देती है।
This post was last modified on November 3, 2018