opera news se paise kaise kamaye यह वर्ड काफी सर्च किया जाता है। बहुत से लोगों को पता नहीं है कि opera news से भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग अपने ब्लॉग को opera news के अंदर एड करना चाहते हैं।
लेकिन उन्हें नहीं पता है कि यह सब कैसे करना है ? दोस्तों मैंने अपने ब्लॉग को ऑपेरा न्यूज के अंदर एड करने का तरीका तलास करने की बहुत अधिक कोशिश की किंतु कहीं पर भी मुझे इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । लेकिन उसके बाद काफी कुछ सर्च किया तो अंग्रेजी के अंदर एक ब्लॉग मिला जिसमे इस बारे मे लिखा हुआ था। तो दोस्तों हम यह चाहते हैं कि आपको भी मेरी तरह से कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम आपके लिए यह लेख लिख दे रहे हैं।
Table of Contents
opera news se paise kaise kamaye ja skta hai?
दोस्तों आप opera news के बारे मे तो जानते ही होंगे । यदि आप opera browser का यूज करते हैं तो उसके सर्च पेज के नीचे कई सारी न्यूज आती है। उसी को ही opera news कहा जाता है। आपको पता ही होगा कि बहुत से लोग ऑपेरा ब्राउजर का यूज करते हैं तो वे न्यूज को भी देखते हैं। और आपने देखा होगा कि वहां पर कुछ विज्ञापन भी आते हैं। उन्हीं विज्ञापन से कमाई होती है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको ऑपेरा न्यूज के अंदर 1000$ पूरे होने पर ही पैसा दिया जाता है। इस वजह से एक तरह से देखा जाए तो इससे पैसा कमाना आसान नहीं है।
मतलब आप इससे डायरेक्ट तरीके से पैसा तो कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी । और उसके बाद भी कोई भरोशा नहीं है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप opera news से इंडायरेक्टली पैसा कमा सकते हैं। इस तरीके के अंदर आपको दो फायदे होंगे तो आइए जानते हैं कि आप opera news की मदद से पैसा कैसें कमा सकते हैं। यदि आप हमारी नीचे की दी गई स्टेप्स को फोलो करेंगे तो अवश्य ही opera news से पैसा कमा पाएंगे ।
opera news se paise kaise kamaye ? simple steps
दोस्तों यदि आप ऑपेरा न्यूज से पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप्स को फोलो करें । जिससे आपको ब्लॉगिंग से भी पैसा मिलेगा और इसमे आपकी ऑपेरा न्यूज मदद करेगा ।
डोमेन खरीदें
ऑपेरा न्यूज क्योंकि न्यूज पब्लिस करता है। तो आपको न्यूज लिखने के लिए सबसे पहले एक डोमेन खरीदना होगा । आप गोडेडी कॉम से एक डोमेन सस्ते मे ले सकते हैं। इसके लिए आपको 300 रूपय तक खर्च करने होंगे ।opera news से पैसे कमाने के लिए यह आवश्यक है। क्योंकि बिना डोमेन के आप ऑपेरा न्यूज से कुछ नहीं कमा पाएंगे ।आप चाहें तो com या IN domain खरीद सकते हैं। डोमने ऐसा होना चाहिए जो यह बताता हो कि आप एक न्यूज साइट चला रहे हैं।
web hosting खरीदें
अब यदि आपने डोमेन खरीद लिया है तो आपको वेब होस्िंग भी खरीदनी होगी । आप एक ठीक ठाक स्पीड वाली वेब होस्टिग खरीद सकते हैं। ध्यान दें ज्यादा सस्ती ना खरीदे नहीं तो कोई काम नहीं आएगी । यदि आपको web hosting के बारे मे कोई जानकारी नहीं है तो आप net पर सर्च करें कि web hosting कैसे खरीदें । यदि आप इस मामले मे नए हैं तो टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। आपको नेट पर इन चीजों से जुड़ी हर समस्या का हल मिल जाएगा । आपको जोभी समस्या आए जैसे कैसे वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है? कैसे पोस्ट लिखना है? आदि सब का हल आप नेट पर सर्च करलें ।
Publish post
यदि आपने सारी प्रोसेस पूरी करली है तो उसके बाद आप जिस प्रकार का न्यूज ब्लॉग र्स्टाट करना चाहते हैं कर सकते हैं। उसके बाद कंटिन्यू अपने ब्लॉग के अंदर पोस्ट प्रकाशित करते चलें जाएं । और जब 200 के आस पास पोस्ट हो जाएं तो आप गूगल एडसीन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आपको गूगल एडसीन के बारे मे पता ही होगा कि हम लोग इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह काफी मजेदार है। बस उसके बाद आप ऑनलाइन पैसा कमाना र्स्टाट कर चुके होंगे ।
यदि आपने ऑपेरा न्यूज को चैक किया होगा तो आपको पता होगा । बहुत सारे वेबसाइट इस मार्केट के अंदर आ चुके हैं। और अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। लेकिन जो न्यूज वेबसाइट छोटे होते हैं । उनका रैंकिंग सर्च मे अच्छी नहीं होती है क्योंकि वे छोटे कन्टेंट लिखते हैं। लेकिन opera news से उनको अच्छा पैसा मिलता है। वहां से उनको अच्छा ट्रेफिक भी मिलता है।
opera news पैसा कैसे देगा ?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया opera news हमे पैसा नहीं देगा या फिर देगा तो हम लोग उस की लिमिट तक आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे । लेकिन जब आप अपने वेबसाइट पर गूगल के एड लगाएंगे तो गूगल आपको पैसा देगा । बहुत सी ऐसी न्यूज वेबसाइट हैं जोकि गूगल एड से अच्छा पैसा कमा रही हैं तो आप भी कमा सकते हैं। जब आप अपनी वेबसाइट को opera news के अंदर फीड मे एड करेंगे तो आपकी वेबसाइट भी उन वेबसाइट की तरह opera news के अंदर दिखेगी जो कि आप देखते हैं। उसके बाद वहां से आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक आने लगेगा । जो आपकी वेबसाइट पर लगे एड को देखेगा तो आपको इसका पैसा मिलेगा । तो दोस्तों आप इस गणित को समझ ही चुके होंगे कि यह सब कैसे काम करता है?
who submit site opera news
बहुत से लोगों को यह नहीं पता की ऑपेरा न्यूज के अंदर वेबसाइट को कैसे संबिट किया जाता है? नेट पर भी इस बारे मे कोई खास जानकारी नहीं है तो दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आप यह सब कैसे कर सकते हैं?
- सबसे पहले आपको social-networks@opera.com पर एक ईमेल भेजना है। जिसके अंदर आपको अंग्रेजी मे लिखना है कि आपकी एक न्यूज वेबसाइट है। जिसका नाम एक्स वाई है। आप उसको ऑपेरा न्यूज के अंदर संबिट करना चाहते हैं। और सर आप एक बार मेरी वेबसाइट का रिव्यू करके बताएं ।
- उसके बाद आपकी वेबसाइट का रिव्यू किया जाएगा । और यदि वह रिव्यू के अंदर पास हो जाती है तो फिर आपको मेल के द्वारा इसकी सूचना देदी जाएगी । और आपको बताया जाएगा कि आपको आगे क्या करना है ? इसके अंदर एक महिना भी लग सकता है।
- यदि आपकी वेबसाइट ऑपरा न्यूज के रिव्यू मे पास हो जाती है तो फिर आपको कुछ आगे निर्देश जारी किये जाएंगे आपको उनको फोलो करना होगा ।उसके बाद समझो आपकी वेबसाइट ऑपेरा न्यूज के अंदर एड़ हो चुकी होगी ।
- जैसे ही आपकी वेबसाइट ऑपेरा न्यूज के अंदर एड़ हो जाएगी आपकी वेबसाइट के लेख ऑपेरा न्यूज के अंदर दिखने लगेंगे और वहां से ट्रेफिक आपकी वेबसाइट पर आने लगेगा । बस उसके बाद गूगल एड से आपकी कमाई होगी ।
opera news मे वेबसाइट को एड करने के फायदे
दोस्तों यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है जो न्यूज से रिलेटेड टॉफिक पर है तो आप इसे ऑपेरा न्यूज के अंदर जरूर एड करें । इसके पीछे अनेक फायदे हैं।
website traffic बढ़ जाएगा
opera news मे ब्लॉग को एड करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि ऐसा करने से वेबसाइट का ट्रेफिक बढ़ जाएगा । और इसके अंदर आपको इतना ट्रेफिक भी मिल सकता है जितना की गूगल से हाशिल करना आसान नहीं है। और यदि आपकी कोई पोस्ट वायरल हो जाती है तो आपके लिए चांदी ही चांदी है।
आपकी इनकम बढ़ जाएगी
दोस्तों यदि ट्रेफिक है तो इनकम है । यदि आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक कम आता है तो ऑपरेा न्यूज आपकी वेबसाइट के ट्रेफिक को बढ़ाने मे मदद करता है। और इससे आपकी इनकम भी बढ़ जाती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऑपेरा न्यूज की मदद से ट्रेफिक को बढ़ाना काफी आसान काम है।
मिलियन रिडर तक पहुंच
दोस्तों आपको पता होगा कि opera browser का प्रयोग मिलियन लोग करते हैं। और जब आपका कन्टेंट इतने लोगों के पास पहुंचेगा तो इस बात की संभावना है कि आपका कन्टेंट वायरल हो जाए और इससे अधिक से अधिक लोग आपकी ब्लॉग या वेबसाइट के बारे मे जानेंगे । जिससे लोगों को यह पता रहेगा कि इस नाम से भी कोई वेबसाइट है। धीरे धीरे लोग आपके ब्लॉग के बारे मे भी जानने लगेंगे और जिससे आपका बिजनेस फेंमस हो जाएगा ।
कितना पैसा कमा सकते हैं ?
दोस्तों आप कितना भी पैसा इस तरीके से कमा सकते हैं। बस आपके अंदर दम होना चाहिए । यदि आप ऑनलाइन अच्छा कंटेट लिखते हैं तो निश्चित रूप से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मैं ऐसे कई ब्लॉगर को जानता हूं जोकि पर महिने 60 से 70 हजार रूपये आसानी से कमा लेते हैं।
opera news se paise kaise kamaye ? के बारे मे आपको जानकारी मिल चुकी है। लेकिन फ्रेंडस हम आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप लिखने मे अच्छे हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं। लेकिन यदि आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो आपको भूल जाना चाहिए । क्योंकि इस क्षेत्र के अंदर भी बहुत अधिक कम्पीटिशन बढ़ चुका है। और आपको उस चीज पर ध्यान देना चाहिए जिसके अंदर आपकी रूचि हो ।
adsense invalid click se kaise bache ? top tip in hindi
youtube se kitna paisa kamaya ja sakta hai earning tip
sending email job kya hota hai email sending job कैसे करें
This post was last modified on June 26, 2019
View Comments (1)
Sir aapka lekh bhaut accha hai