palang tod paan ke fayde के बारे मे हम बात करने वाले हैं।पलंगतोड़ पान हो या फिर कोई और पान सभी के अपने अपने फायदे होते हैं। वैसे आपको बतादें कि पान भी कई प्रकार के होते हैं । और यह इतने अधिक प्रकार के होते हैं , कि आप इनके बारे मे सोच नहीं सकते हैं। अलग अलग पान के अलग अलग स्वाद होते हैं। पहले के जमाने मे आज की तरह गुटका नहीं हुआ करते थे । तो लोग पान खाना काफी अधिक पसंद करते थे । और दुनिया भर के अंदर पान खाये जाते थे । पान को कई रईस लोग भी काफी अधिक पसंद करते थे । और आज भी पान का उतना अधिक कारोबार नहीं है। मगर पान लोग आजकल शौक से भी खाते हैं। पान को बनाने का सरल तरीका यह होता है कि इसके अंदर सबसे पहले पान के पत्तों को लिया जाता है। उसके अंदर चूना और कत्था आदि को मिला दिया जाता है।और अन्य कुछ चीजें मिलाकर पान को तैयार किया जाता है। उसके बाद पान को खाया जाता है। यह आमतौर पर मीठा पान और खारा पान दो तरह के आते हैं। आप किस प्रकार के पान को खाना पसंद करते हैं ? उसको चुन सकते हैं।
Table of Contents
palang tod paan ke fayde पलंगतोड़ पान क्या होता है ?
दोस्तों पलंगतोड़ पान एक प्रकार के पान का प्रकार होता है , जोकि काम वेग को बढ़ाने के लिए खास तौर पर बनाया जाता है। जो कपल होते हैं। या जिनकी नई नई शादी हुई होती है। वे इस पान को खाते हैं। या कहें कि उनके लिए यह खास प्रकार से बनाया जाता है। हालांकि महिला और पुरूष के लिए पलंगतोड़ पान अलग अलग प्रकार से बनाया जाता है। पलंगतोड़ पान को हनीमून पान के नाम से भी जाना जाता है। इसे सोने की पन्नी यानि गोल्ड फॉयल में लपेटा जाता है और एक जोड़े में बेचा जाता है।इस पान को अच्छी तरह से सजाया जाता है , और आकर्षक डिब्बे के अंदर रखा जाता है। सुगंधित समुद्री घास (agar) का रस, गुलाब, कश्मीरी केसर आदि पुरूष को बनाये जाने वाले पान के अंदर रखे जाते हैं। इसके अलावा महिलाओं के लिए बनने वाले पलंगतोड़ पान में सफेद मुस्ली, केसर और गुलाब आदि महिलाओं के पान के अंदर मिलाया जाता है। अब रही बात पलंगतोड़ पान के फायदे की बाते यहां पर हम आपको पलंगतोड़ पान के फायदे के बारे मे विस्तार से बताने जा रहे हैं।
palang tod paan ke fayde पलंगतोड़ पान काम वेग को बढ़ाता है
दोस्तों पलंगतोड़ पान का पहला फायदा यह है कि यह कामवेग को बढ़ाने का काम करता है। और जब नई नई शादी होती है , तो फिर काम वेग का होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि नई नई शादी पर भी काम वेग नहीं होता है , तो फिर क्या हो सकता है ? तो पलंगतोड़ पान कामवेग को काफी अधिक बेहतर करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
पति पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाता है
दोस्तों पलंगतोड़ पान के फायदे यह होते हैं , कि यह पति और पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाने का काम करता है। आपको पता ही है कि पति और पत्नी के बीच प्यार का होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि दोनों के बीच किसी भी तरह का आकर्षण नहीं होता है , तो उसके बाद दोनों के बीच दूरिया आने लग जाती हैं । और ऐसी स्थिति के अंदर रिश्ता टूट जाता है। तो यदि आप भी अपने रिश्तों के बीच प्यार को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं , तो पलंगतोड़ पान के साथ जा सकते हैं।
आप लंबे समय तक मजा ले सकते हैं
दोस्तों पलंग तोड़ पान का एक फायदा यह भी होता है , कि आप काम वेग का लंबे समय तक मजा ले सकते हैं। माना जाता है , कि इस पान के अंदर कुछ खास इस प्रकार के गुण होते हैं , जोकि आपको खिलाड़ी बना सकते हैं। जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपको लंबे समय तक मजा लेना है , तो पलंग तोड़ पान आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। ट्राई कर सकते हैं।
पलंगतोड़ पान आपके दिमाग को रिलेक्स करता है
जब शादी होती है , तो इंसान काफी अधिक थक जाते हैं। और ऐसी स्थिति के अंदर उनको रिलेक्स की बहुत ही अधिक जरूरत होती है। तो पलंगतोड़ पान उनके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। एक बार जब आपके दिमाग को रिलेक्स मिल जाता है , तो आप बेहतर वर्क कर सकते हैं। और कई लोग शादी के बाद इसलिए भी पलंगतोड़ पान खाना पसंद करते हैं , ताकि दिमाग का सारा स्ट्रेस दूर हो जाता है। तो यदि आप शादी के बाद सट्रेस को दूर करना चाहते हैं , तो पलंगतोड़ पान आपके लिए ही है।
यह आपके मुंह की बदबू को दूर करता है
दोस्तों यदि हम पलंगतोड़ पान के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह आपके मुंह की बदबू को दूर करने का काम भी करता है। यदि नई नई शादी हुई है , और सांसों की दुर्गंध आपको काफी अधिक परेशान कर रही है , तो आपको पलंगतोड़ पान का सेवन करना चाहिए । ऐसा करने से आपको सांसों की बदबू परेशान नहीं करेगी । और यह पान आपको नई तरह से ताजगी का एहसास देगा । आप इसको ट्राई कर सकते हैं। रिलेशन बनाने मे सांसों की ताजगी काफी अधिक महत्वपूर्ण होती है।
यह आपकी थकान को कम कर देता है
जब नई नई शादी होती है , तो हर किसी को थकान हो जाती है। उस स्थिति के अंदर क्या होता है , कि पलंगतोड़ पान को खालिया जाता है। और फिर यह आपकी थकान को पूरी तरह से कम कर देता है। यदि आप भी अपनी थकान को कम करना चाहते हैं , तो शादी के बाद एक बार पलंगतोड़ पान को खा सकते हैं। जिससे कि आपको एक अलग ही तरह से महसूस होगा ।
कब्ज की समस्या को कम करता है
दोस्तों पलंगतोड़ पान सिर्फ प्यार के अंदर ही फायदेमंद नहीं होता है। इसके और भी बहुत सारे फायदे होते हैं। कब्ज को कम करने मे यह काफी मदद करता है। शादी के बाद जब आप पहली रात को पलंगतोड़ पान खाते हैं , तो यह आपकी कब्ज को कम करता है। वैसे भी शादी के दिनों मे पति पत्नी का पेट खराब होना काफी नोर्मल होता है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। पान के पत्ते के अंदर खास प्रकार के गुण होते हैं। यह ख़राब पेट के सामान्य PH स्तर को पुनर्स्थापित करता है। और कब्ज को कम करता है। आप पान के पत्ते भी चबा सकते हैं। जिससे भी कब्ज कम होता है।
पैट गैस की समस्याओं को दूर करता है पलंगतोड़ पान
दोस्तों हनिमून के समय सारा सिस्टम ही अलग प्रकार का हो जाता है। और ऐसी स्थिति के अंदर पेट गैस की समस्या होना कोई बड़ी कहानी नहीं है। मगर यदि आप पलंगतोड़ पान आदि का सेवन करते हैं , तो इससे आपको पेट गैस से काफी हद तक राहत मिलती है। पान पाचन तंत्र से हानिकारक पदार्थों को हटाने का काम करता है। व पेट की जो अम्लता होती है , उसको भी सही करने का काम करता है।
हालांकि पान पेट गैस का पूर्ण इलाज नहीं है। यदि आपके पेट के अंदर गैस हो चुकी है , तो आपको अपने खान पान पर सही से विचार करना होगा । और यदि आप गलत चीजों को खा रहे हैं या फिर सही तरह से नहीं खा रहे हैं , तो पेट गैस कम होने की बजाय बढ़ सकती है।
भूख को बढ़ाने का काम करता है पलंगतोड़ पान
दोस्तों पलंग तोड़ पान आपके पेट की स्थिति जैसे कि गैस आदि को कम करने का काम करता है। जिसकी वजह से आपको भूख लगना शूरू हो जाती है। जरूरी नहीं है कि आप पलंगतोड़ पान ही खाएं । आप दूसरे प्रकार के पान को खा सकते हैं।ऐसा करने से आपके पेट के अंदर अम्ल को यह कम करता है , जिन लोगों को भूख नहीं लगती है या फिर भूख लगती ही नहीं है। उनके लिए पान का सेवन करना काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। पान आपके पेट से हानिकारक चीजों को बाहर करने का काम करता है , जिसकी वजह से आपकी भूख अपने आप ही बढ़ जाती है। तो दोस्तों इन सब चीजों को आप ट्राई कर सकते हैं। वैसे मार्केट के अंदर भूख को बढ़ाने की दवाएं भी आती हैं। आप उन दवाओं का भी भूख को बढ़ाने मे प्रयोग कर सकते हैं।
आपके दांतों के लिए फायदेमंद होता है पान
दोस्तों पान का सेवन आपके दांतों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। असल मे पान को आप जब चबाते हैं , तो यह आपके मुंह से कई तरह के बैक्टिरिया और वायरस को मारने का काम करता है। और यह दांतों के क्षय को रोकने का काम करता है। और आपके मसूड़ों को मजबूत करने का काम भी करता है। कुछ लोग सीधे ही पान के पत्ते का प्रयोग उबाल कर कुल्ला और गरारे करने मे करते हैं। हालांकि यदि आपको किसी भी तरह का दांतों का रोग है , तो एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ही लेना चाहिए ।
कफ की समस्याओं का दूर करने मे
दोस्तों पान के पत्ते कफ जैसी समस्याओं को दूर करने मे काफी अधिक फायदेमंद होते हैं। यह खांसी और ठंड का इलाज करने मे काफी हद तक मददगार होते हैं।आप सबसे पहले पान के पत्ते को सरसों के तेल को लगाकर गर्म करें और सहता सा इसको अपनी छाती पर रख सकते हैं। जिससे कि आपको काफी अधिक आराम मिलेगा । इसके अलावा दो कप पानी में इलायची, लौंग, क्यूबब और दालचीनी के साथ कुछ पत्ते उबालें। इसे 1½ कप पानी रह जाने तक उबालें । यदि इसके बाद इसका सेवन करते हैं , तो इससे भी आपको काफी अधिक फायदा होगा ।
सिरदर्द को दूर करते हैं पान के पत्ते
दोस्तों किसी आम वजह से यदि आपका सिरदर्द हो रहा है , तो इसके अंदर भी पान के पत्ते काफी अधिक फायदेमंद होते हैं। पान के पत्तों के अंदर कुलिंग के गुण होते हैं , और यह सिरदर्द को दूरकरते हैं ।पान के पत्तों को सिरदर्द वाले स्थान पर कुछ समय तक रखें । ऐसा करने से आपको काफी हद तक आराम मिलेगा । सिरदर्द को दूर करने के और भी कई सारे तरीके हैं , आप उनका प्रयोग कर सकते हैं। और अपने आम सिरदर्द को दूर कर सकते हैं। जैस कि सिरदर्द की गोली पैरासिटामोल आदि ।
मुंहासे के उपचार मे पान के पत्ते
दोस्तों कुछ लोगों को मुंहासे की काफी अधिक समस्या होती है। और मुंहासे के उपचार मे पान के पत्ते काफी अधिक फायदेमंद होते हैं। मुंहासे यदि चेहरे पर बन जाते हैं , तो चेहरा काफी अधिक बेकार लगने लग जाता है। पान के पत्ते के अंदर रोगाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जिसकी वजह से यह काफी अधिक फायदेमंद होते हैं। यदि आपको भी मुंहासे काफी अधिक परेशान कर रहे हैं , तो पान के पत्तों का रस निकालें और उनको अपने चेहरे पर लगा दें । बस इतना आपको रोज करना है , कुछ ही दिनों मे चेहरा साफ हो जाएगा ।
पान के पत्ते सूजन को कम करते हैं
मिथाइल जैसी चीजें पान के पत्ते के अंदर होती है। यदि आपको गठिया जैसी समस्या है , तो इसके अंदर भी पान के पत्ते काफी अधिक फायदेमंद हो सकते हैं। यह सूजन को कम करने मे काफी अधिक उपयोगी होता है। हालांकि यदि आप पान के पत्ते का गठिया मे प्रयोग कर रहे हैं , तो आपको एक बार अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । डॉक्टर आपको बताएंगे कि किस तरह से पान के पत्ते का प्रयोग किया जा सकता है।
पलंगतोड़ पान कहां पर मिलता है ?
दोस्तों पलंगतोड़ पान के बारे मे हर किसी का यह कॉमन सवाल हो सकता है कि यह मिलता कहां पर है ? तो आपको बतादें कि यह यह विशेष रूप से उत्तर भारत में लोकप्रिय है। जयपुर में, पलंगतोड़ पान मिलने वाली कुछ जगहों में शामिल हैं:
पान भंडार, किशन मार्ग
स्पेशल पैन की दुकान, चौरा rasta Rd
Pan Shop, 29
और यदि यह आपके शहर मे नहीं मिल रहा है , तो आप इसको आनलाइन भी खरीद सकते हैं। वहां पर भी यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा ।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।
- नाभि में घी लगाने के 12 फायदे nabhi par ghee lagane ke fayde
- ध्वनि प्रदूषण को रोकने का 14 उपाय और ध्वनी प्रदूषण के नुकसान
- 381+ चाय पर मस्त शायरी chai par shayari in hindi
- भूत को बुलाने का मंत्र भूत प्रेत वशीकरण मंत्र Ghost phantom vasikaran mantra and ghost call
- 7 प्रकार के होते हैं मोबाइल चार्जर क्या आपको पता है
This post was last modified on December 9, 2023