क्या है parallel universe और इससे से जुड़े अजीब रहस्य

आपने पैरेलल यूनिवर्स के बारे मे तो सुना ही होगा .काफी समय पहले विज्ञान मानता था की प्रथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन मौजूद है। किंतु जैसे जैसे विज्ञान का विकास हुआ । तब यह माना जाने लगा कि पैरेलल यूनिर्वस भी मौजूद है। जिसे ‌‌‌समानान्तर ब्रहमांड ब्रहमांड भी कहा जाता है। ब्रहमांड के अंदर कई ऐसे ग्रह हैं जिनपर जीवन हो सकता है।‌‌‌इतना ही नहीं इन ग्रहों पर प्रथ्वी के जैसे ही जीव शहर और समुद्र भी हो सकते हैं। यही पैरेलल यूनिवर्स की परिकल्पना है।

। कुछ वैज्ञानिक यह मानते हैं। कि जिस तरह से हमारी दुनिया है। उसी तरह की एक दूसरी दुनिया भी मौजूद है। और उस दुनिया के अंदर भी हमारे जैसे लोग रहते हैं। और वो भी हमारी हम शक्ल वाले । ‌‌‌पैरेलल यूनिर्वस को आयाम भी कहा जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस दुनिया के लोग और उस दुनिया के लोग एक दूसरे के हमशक्ल भी हो सकते हैं। पैरेलल यूनिवर्स के होने के सबूत कई धटनाओं के अंदर मिल चुके हैं।

‌‌‌इस थ्योरी के अनुसार हमारा ब्रहमांड केवल एक ब्रहमांड ही नहीं है। वरन कई सारे ऐसे ब्रहमांड मौजूद हैं। जोकि हमारे ब्रहमांड के समानान्तर हैं। यानि हर संभावना समानान्तर ब्रहमांड के अंदर मौजूद है। जैसे किसी सामानान्तर बहमांड के अंदर आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो किसी दूसरे यूनिवर्स के अंदर आप यह लेख ‌‌‌पढ़ चुके हैं। और किसी अन्य यूनिवर्स के अंदर इस लेख का जन्म ही नहीं हुआ होगा । यानि हर चीज की सारी संभावनाएं किसी न किसी ब्रहमांड के अंदर मौजूद हैं।

‌‌‌क्या सच मे पैरेलल यूनिवर्स होते हैं

वैसे देखा जाए तो पैरेलल यूनिवर्स महज हॉलिवुड मूवी की कल्पना लगती है। लेकिन वैज्ञानिकों ने समानान्तर ब्रहमांड को वैज्ञानिका ढंग से समझाया है। इसको समझने के लिए हम तीन लेवल पर चर्चा करते हैं।

Leval -1

‌‌‌हम अभी तक नहीं जानते की स्पेस टाईम का आकार क्या है। एक थ्योरी के अनुसार इसका आकार फलेट है और इसका आकार अनन्त है। यदि ऐसा है तो इस बात की संभावना से इंनकार नहीं किया जा सकता है कि कई सारे समानान्तर ब्रहमांड मौजूद हों । इतना ही नहीं । ऐसी स्थिति के अंदर हमारी आकाश गंगा और सूर्य और यहां तक

‌‌‌कि हमारा अपना प्रतिरूप भी हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोई भी प्रतिरूप एक निश्चित समय के बाद अपने आप को दोहरना ना शूरू कर देता है। मानलिजिए हमारे पास दों अंको की कोई संख्या है।

12

  • 21 12 21 12 21

‌‌‌कुछ इसी तरह से हमारे भी दूसरे बहमांड के अंदर प्रतिरूप मौजूद हैं। ‌‌‌लेवल एक के अनुसार हमारे जैसे लोग हम से इतनी दूर हो सकते हैं कि हम उन तक कभी नहीं पहुंच पाएं ।

Lavel – 2

‌‌‌इंटरनल थ्योरी ने लेवल टू के ब्रहमांड के बारे मे बताया है। इस थ्योरी के अनुसार कई ब्रहमांड हैं। और वो सभी एक बुलबुले के अंदर हैं। और यह आपस मे जुड़कर भी दूसरे ब्रहमांड का निर्माण कर सकते हैं। इस थ्योरी के अनुसार भी हमारा दूसरे आयाम से संपर्क होना काफी मुश्किल है।

Lavel -3

‌‌‌लेवल 3 के ब्रहमांड को जन्म दिया है क्वान्टम फिजिस थ्योरी ने । यह थ्योरी काफी अजीब है लेकिन इसके अनुसार समान्नतर बह्रमांड मौजूद हैं। और वो भी हमारी ही दुनिया के अंदर हैं। लेकिन हम उसे देख नहीं सकते ।

‌‌‌थ्योरी के अनुसार एक इलेक्ट्रान कई स्थानों पर एक ही समय मे मौजूद हो सकते हैं। आईजेनबर्ग ने तो मैथ के माध्यम से ऐसा सिद्व भी किया है। जब यह ईलेक्ट्रान इस तरह से व्यवहार कर सकते हैं तो हमारा भी कई आयामों के अंदर मौजूद होना कुछ भी असंभव नहीं है।

‌‌‌पैरेलल यूनिवर्स वास्तव मे सच है या नहीं इस बारे मे वैसे कोई अभी तक सिद्व नहीं कर पाया है। वैसे थ्योरी महज एक परिकल्पना है। लेकिन वास्तव मे पैरेलल यूनिवर्स तो तभी हम सही तरीके से मान पाएंगे जब हम रियल मे ऐसा कुछ देंखेंगे । यदि आगे रियल के अंदर वैज्ञानिक पैरेलल यूनिवर्स के लोगों से ‌‌‌मिलने का कोई तरीका ईजाद कर लेते हैं तो निश्चय ही पैरेलल यूनिवर्स को लोग मान पाएंगे।

‌‌‌पैरेलल यूनिवर्स से आई एक लड़की

दोस्तों समय समय पर पैरेलल यूनिवर्स से आए लोगों का जिक्र होता रहता है। इस लेख के अंत मे हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे मे बताने जा रहे हैं। जिसके बारे मे कहा जाता है। कि वह पैरेलल यूनिवर्स से हमारी दुनिया मे आ आगई थी। ‌‌‌सन 16 जुलाई 2008 की बात है लरीना जब सोकर उठी तो उसने देखा की उसकी बैग सीट का कलर वो नही है जोकि उसने सोते समय बिछाई थी । लेकिन उसे लगा कि हो सकता है। यह उसका वहम हो । उसके बाद वह ऑफिस जाने के लिए तैयार होकर अपनी कार मे निकल गई। उसकी कार भी हूबहू थी ।

‌‌‌जब वह ऑफिस पहुंची तो उसने देखा कि उसके केबिन के डोर पर किसी और ही व्यक्ति नाम लिखा था जिसे लरीना बिल्कुल भी नहीं जानती थी । उसे लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है।

‌‌‌उसने देखा की उसके साथी भी उसके साथ कुछ अजीब व्यवहार कर रहे थे । उसे कुछ शंका हुई तो उसने अपने लेपटॉप को ऑन किया और कम्पनी की ईप्लाई लिस्ट के अंदर देखा तो दंग रह गई कि उसे किसी दूसरे ही डिपार्टमेंट के अंदर काम दिया गया है। वह इसके अंदर तो पहले ही काम करने से मना कर चुकी है।

‌‌‌इस तरह ही घटनाओं की वजह से लरीना ने सोचा कि उसको भूलने की बीमारी हो गई है। वह डॉक्टर के पास गई और अपनी दिमागी जांच भी करवाई । लेकिन सारे टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि सब कुछ सामान्य है। उसके कुछ भी समझ मे नहीं आ रहा था । तो उसने अपने परीवार वालों से मिलना उचित समझा । वह अपने ‌‌‌परिवार के पास मिलने चली गई। उसके परिवार वाले भी कुछ अजीब बर्ताव कर रहे थे । जब लरीना ने अपनी छोटी बहन से पूछा की उसके कंधे का ऑपरेशन कैसा है तो उसके परिवार के लोग अचंभित रह गए । क्योंकि उसकी बहन का कभी कंधे का ऑपरेशन हुआ ही नहीं था ।

‌‌‌उसके बाद लरीना ने नेट पर सर्च करना आरंभ किया । तब उसे पता चला कि वह दूसरे आयाम से आ गई है। लेकिन सच तो यह है कि हमारे वाली लरीना का क्या हुआ । इस प्रश्न का जवाब किसी के पास नहीं है।

This post was last modified on November 1, 2018

Related Post