paranormal activity meaning in hindi – Paranormal activity का नाम तो आपने सुना ही होगा । इसका मतलब होता है जो नोर्मल नहीं है उसको पैरानोर्मल के नाम से जाना जाता है। अब आपके दिमाग के अंदर आता होगा कि क्या नोर्मल नहीं है ? तो असल मे इसके अंदर कोई एक घटना नहीं होती है। इसके अंदर बहुत सारी घटनाएं आती हैं। इसके बारे मे हम आपको यहां पर बताएंगे ।
जैसे कि कोई इंसान मर जाता है और मरने के बाद वह आपको कहीं पर खड़ा दिखाई देता है तो यह भी एक प्रकार की Paranormal activity के अंदर आता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । असल मे Paranormal activity पर हर किसी को विश्वास नहीं होता है। लेकिन असल मे यह एक अंधविश्वास नहीं है। अंग्रेजों के अंदर यह काफी अधिक चलता है। भारत के अंदर इसको अंधविश्वास कहा जाता है। क्योंकि भारत के अंदर महा ज्ञानी इंसान बैठे है।
Paranormal activity के उपर विदेशों के अंदर काफी कुछ पढ़ाया जाता है। और भारत के अंदर कुछ और ही होता है। लेकिन हम यहां पर आपको Paranormal activity के कुछ उदाहरण के बारे मे बताने वाले हैं। यह कोई कल्पनिक उदाहरण नहीं हैं। वरन रियल उदाहरण हैं । जिसको हमने अनुभव नहीं किया है। लेकिन अपने किसी जानकार ने इनको अनुभव किया है।
आपको बतादें कि भूत प्रेत जैसी सारी चीजें जो होती हैं वे सब Paranormal activity के अंदर आती हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं ।और भूत प्रेत के बारे मे तो आपने अच्छी तरह से सुना ही होगा और पढ़ा भी होगा ।
Table of Contents
paranormal activity example- 1
रूकमणी नाम की एक महिला हुआ करती थी। अभी उसकी मौत हो चुकी है। एक बार उसने बताया कि पहले आज की तरह घर के अंदर टॉयलेट नहीं हुआ करते थे । लोग सुबह जल्दी उठते थे और 4 बजे टॉयलेट के लिए निकल जाते थे । वह भी सुबह जल्दी उठी और टॉयलेट के लिए निकल गई । दूर दूर तक काफी अधिक सुनसान इलाका था ।और सुनसान इलाके के अंदर उसने देखा कि दूर एक महिला खड़ी है। लेकिन वह यह देख नहीं पाई की कौन है? लेकिन उसे लगा कि कोई टॉयलेट के लिए आई होगी । उसके बाद वह टॉयलेट गई । और इतने मे काफी दिन उग चुका था ।
उसके मन मे शंका हुई तो वह उस रेतिले टीले पर गई जंहा पर उसे महिला दिखाई दी थी । तो उसने देखा की वहां पर किसी भी महिला के खोज नहीं थे । जब कि उसने साफ देखा था कि वहां पर कोई महिला थी। लेकिन किसी तरह के खोज ना होना उसे यकीन हो गया था कि यह एक प्रेत महिला थी।
paranormal activity example-2
रूकमणी ने ही एक दिन हमें बताया कि रात के अंदर वह कहीं पर गीत गाने के लिए गई थी। यह सब प्राचीन काल के अंदर काफी अधिक चलता था । इसमे कई सारी महिलाएं रात को एकत्रित हो जाती थी। और किसी देवता का भजन करती थी। यह सब आज भी चलता है लेकिन यह सब आम हो चुका है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
तो रूकमणी ने 4 बजे तक तो गीत गए । उसके बाद उसको गुड़ दिया गया और गुड़ लेकर जब वह रस्ते से घर आ रही थी तो बीच मे एक प्रेतनी उसके साथ हो गई । क्योंकि उसको वह गुड़ काफी अधिक पसंद आया लेकिन जैसे ही रूकमणी घर के अंदर दाखिल हुई उसे एहसास हो गया कि उसके पीछे कोई चल रहा है। उसने गुड़ को तुरंत ही फेंक दिया और घर मे आ गई ।
असल मे प्रेत और जो भूत होते हैं उनको खाने पीने की चीजें काफी अधिक पसंद आती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए। और इन सब चीजों की वजह से यह कई बार किसी के पीछे भी हो जाते हैं। तो यदि आप भी रात के अंदर किसी तरह की खाने पीने की चीजें मिठाई वैगरह कहीं से लेकर आ रहे हैं
तो यह आपके लिए काफी अधिक डेंजर हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। तो रात के अंदर मिठाई वैगरह लेकर आपको नहीं आना चाहिए । नहीं तो प्रेत भूत आपके पीछे पड़ सकते हैं और यह आपके लिए काफी अधिक समस्या पैदा कर सकते हैं।
भूत प्रेतों के बारे मे यह कहा जाता है कि इनकी जो ताकत होती है वह रात के अंदर काफी अधिक बढ़ जाती है। और दिन के अंदर इसकी शक्ति कमजोर हो जाने की वजह से यह किसी को नुकसान नहीं करते हैं। इसके बारे मे आपको पता ही होगा । रात को सुनसान स्थानों पर यात्रा नहीं करनी चाहिए ।
यदि आप रात को सुनसान स्थानों पर से आप यात्रा करते हैं तो इसका खतरा भी काफी अधिक बढ़ जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए। और भूलकर भी रात के अंदर किसी महिला को अपने पास नहीं भुलाना चाहिए। क्योंकि वह प्रेतनी हो सकती है। और एक बार आपके पीछे पड़ जाने पर आसानी से पीछा नहीं छोड़ेगी ।
paranormal activity example-3
दोस्तों यह सुखीदेवी की एक कहानी है। जोकि रियल मे ही है। एक बार की बात है।सुखी देवी जो थी वह रात के अंदर दूसरे को यहां पर से गीत को गाकर घर आ रही थी । और जब गांवों मे जंवाई वैगरह आता है तो गीत गाते हैं । तो वह कुछ महिलाओं के साथ घर आ रही थी। यही कोई रात 11 बजे की ही बात होगी । उसने देखा कि एक बहुत ही सुंदर भेड़ का बच्चा है जोकि उसके पास पता नहीं कैसे आ गया ।
उसको वह इतना अधिक सुंदर लगा कि उसने सोचा क्योंना मैं इसको अपने घर ले जाती हूं और उसके बाद वह उसको अपने घर लेकर आने के लिए अपनी गोद के अंदर उठा लिया । तो जैसे ही वह कुछ दूर चली तो उसने देखा कि उस भेड़ का जो बच्चा है वह काफी अधिक भारी हो गया और इसकी वजह से जब उसने ध्यान दिया तो देखा कि उसके पैर तेजी से बढ़ रहे हैं वह बुरी तरह से डर गई और उस भेड़ के बच्चे को वहीं पर फेंक कर आ गई ।
माना जाता है कि वह एक प्रकार का प्रेत था । और रात के अंदर भेड़ के बच्चे के रूप मे घूम रहा था । उसके बाद सुखी देवी ने जैसे ही उसको गिराया वह वहां से गायब हो गया । सुखी देवी को यह सब समझ नहीं आ रहा था ।
paranormal activity 4
बहुत पुरानी बात है जब हम पैदा भी नहीं हुए थे । हमारे घर के पीछे की तरफ जाकर एक महिला कुए के अंदर गिर गई थी। वह अपने पति से काफी अधिक परेशान थी ।और इसकी वजह से वह कुए मे प्रेत बनकर रहने लगी । रात जब होती थी तो उसके बाद वह हमारे घर के पीछे की तरफ प्रेत बनकर आती थी। और घर की दीवारों पर ऐसा लगता था जैसे कि कोई ठोक रहा है।
वैसे मैंने उस प्रेत महिला को तो नहीं देखा लेकिन उसके आवाज को जरूर ही सुना था । जोकि रात को 10 बजे के बाद होती थी और ऐसा लगता था कि कोई मकान की दीवार पर मार रहा है लेकिन जैसे ही हम उस मकान से बाहर निकलते हमें कुछ भी सुनाई नहीं देता था । और कुछ भी दिखाई भी नहीं देता था । एक बार की बात है। मेरे दादा और दादी सो रहे थे तो अचानक से ऐसा लगा जैसे कि कोई छत पर पत्थर गिरा रहा हो । तो मेरे दादा जी बोले और जोर से गिरा तो और तेज धमका हुआ । और उसके बाद मेरी दादी ने भगवान का नाम लिया तो वह प्रेतनी चली गई ।
असल मे यह जो प्रेतनी थी वह प्रेतनी काफी डेंजर थी। और सबसे पहले कुएं के पास मे एक घर पड़ता है तो उस घर के अंदर एक महिला सुबह जल्दी उठी पेशाब करने के लिए तो उसने एक महिला को देखा जोकि घर के पीछे खड़ी थी। यह वही प्रेतनी थी। दोस्तों अब भी शायद वह प्रेतनी वहां रहती होगी । कुुए के आस पास लेकिन अब उसके बारे मे पता नहीं है।
paranormal activity example-3
प्राचीन काल की बात है । यही हमारे घर की बात है। जब मैं पैदा नहीं हुआ था तो उस वक्त हमारे घर के उपर दुश्मनों का काफी अधिक भयंकर साया हुआ करता था । और दुश्मनों का साया होने की वजह से दुश्मन चाहते थे कि वे किसी तरह से हमें बरबाद करदें ।और इसके लिए वे तरह तरह के प्रपंच रचते रहते थे । तो हमारे ही एक दुश्मन ने एक बार किसी तांत्रिक से प्रेत बच्चा मंगवाया और उसको हमारे घर छोड़ दिया । उसके बाद क्या था । वह हमारे घर वालों को दिखाई देने लगा । जिसकी वजह से हम सभी काफी अधिक परेशान हो गए ।
और उसके बाद वह घर के अंदर कई जगहों पर दिखाई देने लगा । असल मे हमारे देवता या भगवान जो होते हैं जिनको हम पीर के नाम से जानते हैं। उन्होंने हमको बताया कि आपके घर के अंदर किसी ने प्रेत को लाकर छोड़ दिया है। और इसकी वजह से आपको सावधान रहना होगा । वरना तो समस्या हो सकती है।
इस प्रेत बच्चे को घर के कई लोगों ने देखा था और यह काफी डेंजर प्रेत था । हालांकि हमने इसको भगाने के लिए कई तरह क उपाय किये जिसकी वजह से यह हमारे घर से भाग गया ।
यह तो दोस्तों कुछ घटनाएं हैं। इसके अलावा भी बहुत सारी घटनाएं ऐसी होती हैं जिसके अंदर हमारा प्रेत से सामना होता है। अगल अलग किस्म के प्रेत और भूत होते हैं ।
जब घर मे आ गया था पिशाच
दोस्तों आप इस बात को भले ही ना माने लेकिन हकीकत मे यह सब होता है। दोस्तों हमारे किसी जानकार ने बताया कि उसका एक बच्चा था । और उस बच्चे पर पता नहीं पिशाच का किस तरह से साया हो गया । वह बच्चा सब कुछ खाता था लेकिन उसके बाद भी उसको किसी तरह का कोई भी फायदा नहीं होता था । मतलब कि वह बच्चा सूखता ही जा रहा था । ऐसी स्थिति के अंदर अक्सर घरवाले कम ही ध्यान देते हैं तो उसके केस मे भी यही हुआ घरवालों ने उसके उपर कोई ध्यान नहीं दिया ।
और धीरे धीरे वह बच्चा काफी अधिक कमजोर पड़ गया । और मरने वाला हो गया तो घर वाले उस बच्चे को लेकर किसी मौलवी के पास गए तो उसने बताया कि बच्चे के उपर एक पिशाच का साया है जोकि बच्चे का सारा खून चूस चुका है और अब बहुत अधिक देर हो चुकी है।
और अब बच्चे को बचाया नहीं जा सकता है। असल मे वह पिशाच बच्चे का खून चूस लेता था और उसके बाद एक दिन वह बच्चा मर गया ।
तो इस तरह के खून चूसने वाले पिशाच भी होते हैं। यह कोई बनी बनाई घटना नहीं है।
दोस्तों आपको बतादें कि प्रेत काफी घटिया चीज होती है। और कहा जाता है कि इस दुनिया के अंदर जितने जिंदा इंसान हैं उससे कई गुना मरे हुए इंसान होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। तो मरे हुए इंसान भले ही हमें दिखाई नहीं देते हैं लेकिन वे होते जरूर हैं।
भूत प्रेत की सच्ची घटना रस्ते मे दिखा प्रेत
दोस्तों हमारी एक बुआ है उसका नाम सुमन है। यह काल्पनिक नाम है। एक बार उसने बताया कि रात को वह खेत से काम करके घर आ रही थी। खेत मे काफी अधिक काम होने की वजह से वहीं पर अंधेरा हो गया था । जिसकी वजह से उसने देखा कि पास के ही एक खड्डे के अंदर एक सिर कटा प्रेत घूम रहा है। जिसको देखकर वह बूरी तरह से डर गई ।
आज भी बुआ उस प्रेत के बारे मे बताती है और उसके बाद बुआ ने कहा कि उसने रात मे कहीं पर जाना खास कर अकेले बंद कर दिया है। क्योंकि यह बस काफी अधिक घातक साबित हो ता है। और यदि प्रेत से सामना हो जाए तो फिर कोई नहीं बचाएगा ।
paranormal activity meaning in hindi के बारे मे आपको पता चल ही गया होगा । उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आया होगा ।
- सपने मे खाली मटका देखने का अर्थ और मतलब
- अंजलि नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुण और धर्म
- garud puran adhyay 9 मरणा सन्न व्यक्ति के निमित्त किये जाने वाले कृत्य
- कैसी होती हैं अनामिका नाम की लड़कियां anamika name ki ladkiya kaisi hoti hai
- सपने मे मटका टूटने का अर्थ और मतलब sapne me matka tutna