part time job matlab kya hota hai इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।
part time job की जब हम बात करते हैं , तो वैसे तो आपको बतादें कि part time job कई तरह की होती है। लेकिन part time job का मतलब होता है। कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना । आप जानते ही हैं , कि भारत जैसे देश के अंदर महंगाई काफी अधिक हो चुकी है। और इस महंगाई के अदंर घर का खर्चो चलाना काफी कठिन होता जा रहा है। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं , उनके लिए यह सब आसान होता है। लेकिन जो लोग सरकारी नौकरी नहीं कर रहे हैं। उनके लिए यह सब काफी कठिन होता है। क्योंकि उनकी सैलरी काफी कम होती है। ऐसी स्थिति के अंदर उनको part time job भी करना पड़ता है। part time job की मदद से आप कुछ पैसे कमा सकते हैं , जोकि आपके घर को चलाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करते हैं।
यदि आप आज के समय मे part time job करना चाहते हैं , तो आपको बतादें कि इंटरनेट पर आजकल कई सारी पार्ट टाइम जॉब हैं , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । , तो हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।
Table of Contents
part time job क्या होता है part time job matlab kya hota hai
part time job का मतलब होता है , रोजाना या महिने मे कुछ समय काम करके पैसा कमाना । इसके अंदर आपको पूरे दिन काम नहीं करना पड़ता है। वरन आपको कुछ घंटे काम करना होता है। इसकी को part time job के नाम से जाना जाता है। कई लोग हैं , जो part time job करने का काम करते हैं। उनको इसकी जरूरत है। खैर part time job करना एक तरह से अच्छा विचार हो सकता है। क्योंकि आप इसकी मदद से अपने लिए एक अच्छी इनकम को जुटा सकते हैं। part time job कौन कौनसी होती हैं ? यह भी आपके मन मे सवाल आ रहा होगा , तो हम आपको इसके बारे मे भी बता देते हैं , कि part time job कौनसी होती हैं। यदि आप part time job करना चाहते हैं , तो कर सकते हैं।
Captcha Typing Job
Captcha Typing Job काफी फेमस काम है। और आप इसको पार्ट टाइम कर सकते हैं। Captcha टाइपिंग के लिए आपके पास कई सारी वेब होती हैं। और आपको बतादें कि यह रियल मे पेमेंट करने का काम करती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपको अच्छी टाइपिंग आती है , तो आप Captcha Typing Job कर सकते हैं। लेकिन इसके अंदर एक समस्या यह है कि आपको टाइपिंग अच्छी आनी चाहिए । यदि आपको टाइपिंग अच्छी नहीं आती है , तो उसके बाद आप यह जॉब नहीं कर सकते हैं। इसकी मदद से आप महिने के 6000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं। यहां पर आपको 1000 कैप्चा के आधा डॉलर मिलता है। मतलब आप दिन मे यदि सही सही 3000 कैप्चा टाइप कर देते हैं , तो आपकी अर्निंग हो जाती है।
लेकिन कैप्चा टाइपिंग के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है , कि इसके जो रूल होते हैं वे काफी अधिक सख्त होते हैं। और यदि आप गलत कैप्चा टाइप करते हैं , तो फिर आपका अकाउंट भी बैन कर दिया जा सकता है। इसलिए आपको पूरा अभियास करने के बाद ही यह जॉब करनी चाहिए ।
- Pro Typers
- Kolotibablo
- CaptchaTypers
जैसी कुछ वेब हैं , जिस पर आप यह जॉब पार्ट टाइम कर सकते हैं। यह आपको पैसा भी प्रदान करने का काम करते हैं। तो आप ट्राई कर सकते हैं। यदि यह आपके लिए काम करता है , तो ठीक है , नहीं तो आप कोई दूसरा पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।
part time job Content Writing
Content Writing का नाम तो आपने सुना ही होगा । Content Writing एक प्रकार का जॉब होता है , जिसके अंदर आपको किसी विषय पर Content Writing करनी होती है। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी है , तो फिर आप इस जॉब को चुन सकते हैं। आप इसके लिए अलग अलग प्लेटफोर्म पर प्रोफाइल बना सकते हैं , और उसके बाद Content Writing के बारे मे जानकारी दे सकते हैं। यदि आपकी Content Writing किसी को पसंद आती है , तो हो सकता है , कि वह आपको हायर करलें । हालांकि Content Writing का जॉब मिलना आजकल इतना अधिक आसान नहीं रह गया है ,
फिर भी बहुत सारी वेब ऐसी होती हैं , जिनके उपर लेख लिखवाने का काम किया जाता है। तो आप यह कर सकते हैं। और उन वेब के मालिकों से संपर्क भी कर सकते हैं।
आज भी कई सारे लेखक हैं ,जोकि Content Writing का जॉब करते हैं। तो आप इसके लिए ट्राई कर सकते हैं। लेकिन इसके अंदर भी आपको अनुभव होना जरूरी होता है। यदि आपके पास अनुभव नहीं है , तो फिर आप यह जॉब नहीं कर सकते हैं।
ट्रेडिंग करना
दोस्तों trading करना भी आपके लिए एक पार्ट टाइम जॉब हो सकता है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । , तो trading करने का समय आपके पास है तो यह भी आपके लिए अच्छा है। शेयर मार्केट के अंदर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।जैसे कि आपके पास 10 हजार रूपये है , तो आप अच्छे शेयरों के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं। जिससे कि आपकी समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी । यदि आप रोजाना ट्रेड नहीं कर सकते हैं , तो कम से कम आप लंबे समय तक यदि पैसा इन्वेस्ट करते हैं , तो आपको अच्छा पैसा मिल जाएगा । एक तरह से यह भी आपके लिए अच्छा पार्ट टाइम जॉब हम कह सकते हैं।
trading करने के लिए आपको एंजलवन जैसे एप्प के अंदर अकाउंट बनाना होगा । और कुछ पैसा डालकर इन्वेस्टमेंट शूरू कर सकते हैं। यह सब आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मान लिजिए कि आपने गोल्ड के अंदर इन्वेस्ट किया , एक लाख आपने लगाया तो 5 साल बाद यह दुगना हो जाता है। आप गोल्डी बी जैसी कंपनी को चुन सकते हैं। जो कि लगभग रिस्क फ्री होती हैं।
रही बात trading से कमाई की , तो ट्रेड यदि आप रोज करते हैं , तो फिर आप महिने का 5000 से लेकर लाखों कमा सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है , कि आपको किस तरह का अनुभव है ? यदि आपको अच्छा अनुभव है , तो फिर आप अधिक पैसा कमा सकते हैं। वरना तो आपको पहली बार मे लोस ही होगा ।
youtube की मदद से पार्ट टाइम जॉब
देखिए यदि आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं , तो फिर youtube आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है , कमाई करने का और आपको पता ही है , कि आजकल कई सारे लोग youtube पर अपने कैरियर को बना चुके हैं , तो आप भी अपने कैरियर को youtube पर बना सकते हैं। लेकिन आपको इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी तब जाकर आप यह सब कर सकते हैं। यदि आप समय देने के लिए तैयार हैं , तो आपके लिए youtube से बढ़िया कोई भी चीज नहीं हो सकती है।
youtube पर आपको काम करने के लिए एक चैनल को बनाना है , और आप उस चैनल पर कैसा कंटेंट डालेंगे ? इसके बारे मे आपको फिर से सोचना होगा । एक बार यदि आप यह तय कर लेते हैं , कि आपको कैसा कंटेंट डालना है , तो उसके बाद सब कुछ सही हो जाएगा । और फिर धीरे धीरे आपको अपने विडियो की संख्या को बढ़ाते जाना होगा । और जब आपके पास 1000 वीडियो के आस पास हो जाएंगे । और समय हो जाएगा , तो आप आसानी से इसको पार्ट टाइम के तौर पर ले सकते हैं। कई लोग youtube की मदद से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। लेकिन इसके साथ समस्या यह है , कि आपको तुरंत ही पैसा नहीं मिलेगा । आपको कुछ समय इंतजार करना होगा । रही बात विडियो की तो आपको ऐसा विडियो बनाना चाहिए , जोकि लोगों को पसंद आना चाहिए । बस यही आपको करना है । और उसके बाद आपका काम हो जाएगा ।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।
Affiliate Marketing की मदद से आप पैसा कमा सकते हैं। और आप इसको एज ए पार्ट टाइम के तौर पर ले सकते हैं। इसके अंदर आपके पास या तो कोई अच्छे फोलोवर वाला सोसल मिडिया होना चाहिए या फिर कोई वेबसाइट होनी चाहिए । तभी आप Affiliate Marketing कर सकते है। जैसे कि आपके पास कोई सोसल मिडिया हेंडल है , तो वहां पर आपको Affiliate Marketing के लिए लिंक को लगाना है। और यदि कोई यूजर इस लिंक से खरीददारी करता है , तो इसका फायदा यह होता है ,कि आपको कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing की मदद से बहुत सारे लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग गूगल ऐडसीन से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
Affiliate Marketing हर जगह पर सक्सेस नहीं होती है। यदि आप इसको ट्राई करना चाहते हैं , तो कर सकते हैं। कोई समस्या नहीं होगी ।लेकिन यदि आप किसी प्रोडेक्ट की जानकारी देने वाला हेंडल चलाते हैं , तो वहां पर आपके सफल होने की उम्मीद अधिक होती है।
Tutor जॉब
दोस्तों Tutor जॉब के बारे मे बात करे , तो आपको बतादें कि यह काफी फेमस जॉब होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। Tutor जॉब के अंदर आपको बच्चों को टीचिंग की जानी होती है। मतलब पढ़ाना होता है। यह आप आनलाइन भी कर सकते हैं। और आफलाइन भी कर सकते हैं। Tutor जॉब के अंदर आपके लिए सबसे अच्छा यह होता है कि जितने अधिक स्टूडेंट आपके पास होते हैं , आपको उतना ही अधिक पैसा मिलता है। यदि हम सन 2023 की बात करें तो यदि आप एक स्टूडेंट को टयुशन देते हैं , तो उसके बदले मे आपको 500 रूपये मिलता है। इसके अलावा यदि आप 10 स्टूडेंट को टयुशन देते हैं , तो आप आसानी से 5000 रूपये कमा सकते हैं। और बहुत सारे लोग ऐसा करते भी हैं। वे टयुशन पढ़ाने का काम करते हैं। तो कुल मिलाकर यह आप एक पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।
सिक्योरिटी गार्ड का पार्ट टाइम जॉब
दोस्तों आपको पता ही है , कि भारत के अंदर एटीएम के अंदर सिक्योरिटी गार्ड रखा जाता है। अधिकतर केस के अंदर रात के अंदर ही सिक्योरीटी गार्ड को रखा जाता है। तो यदि आप भी एटिएम के अंदर रात को सिक्योरिटी गार्ड का काम कर सकते हैं। वैसे वहां पर आपको कुछ अधिक करना नहीं है। बस आपको बैठे रहना दिन मे आप दूसरे काम को कर सकते हैं। और अधिकतर गार्ड को रात के अंदर सो जाते हैं। तो आप इन सब चीजों को कर सकते हैं।
एक बार हमने भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की थी। तो यह एक अच्छा जॉब है। आपको दिन के अंदर दूसरा काम करने का मौका देता है।
Social Media Helper
Social Media Helper भी एक प्रकार की पार्ट टाइम जॉब होती है। यदि आपको सोसल मिडिया का अच्छा ज्ञान है ,तो फिर आप Social Media Helper बन सकते हैं। इसके अंदर होता यह है , कि आपको किसी कंपनी के प्रचार प्रसार का काम दिया जाता है। और आप उस कंपनी के प्रोडेक्ट को सोसल मिडिया पर प्रमोट करते हैं , ताकि उसे अधिक से अधिक लोग खरीद सकें । कुल मिलाकर Social Media Helper इस तरीके से काफी अच्छा पैसा बनाते हैं ,लेकिन इसके अंदर भी आपको काफी अधिक मेहनत करनी पड़ती है। और बिना जानकारी के आप यह सब नहीं कर सकते हैं।
backlink seller
backlink seller भी एक पार्ट टाइम जॉब होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । backlink seller के अंदर भी आपकी इतनी अधिक कमाई हो सकती है , जिसके बारे मे आप सोच भी नहीं सकते हैं। एक रियल डेटा आपको बताता हूं । backlink seller के अंदर seoclerks वेब सबसे अधिक बेस्ट है। यहां पर मैंने एक सैलर को देखा था । जिसने 5 डॉलर के अंदर 5 बैकलिंक देने का वायदा किया था । और उस सैलर की 10000 से अधिक आर्डर बिक चुके हैं। मतलब 50000 डॉलर की अर्निंग उसने की है। यदि आप एक क्वालिटी बैकलिंक देते हैं , तो फिर कोई समस्या नहीं है। आपको उससे अच्छा पैसा मिलेगा । लेकिन backlink seller के रूप मे आप तभी अच्छा पैसा कमा सकते हैं , जब आप रियल बेकलिंक देते हैं। यदि आप रियल बैकलिंक नहीं देते हैं , तो फिर कोई फायदा आपको देखने को नहीं मिलेगा ।
backlink seller के बारे मे आपको एक बात और भी बतादें कि कुछ लोग इस तरह के भी होते हैं , जोकि आमतौर पर फुल टाइम बैकलिंक सैलर बन चुके हैं। तो आप इन सभी चीजों को ट्राई कर सकते हैं। यदि आपके लिए यह काम करती हैं , तो ठीक है। नहीं करती हैं , तो दूसरे तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं।
नाई की दुकान पार्ट टाइम जॉब
दोस्तों यदि आपको कटिंग वैगरह करना आता है , तो यह भी आपके लिए एक पार्ट टाइम जॉब हो सकता है। आपको किसी ऐसी नाई की दुकान की तलास करनी है , जिसके उपर नाई की जरूरत हो तो वहां पर आप कुछ समय पार्ट टाइम करके पैसा कमा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । या फिर आप अपने गांव के अंदर पार्ट टाइम के अंदर नाई की दुकान खोल सकते हैं। और दिन मे 2 से 3 घंटे यह काम कर सकते हैं।
आपको बतादें कि नाई की दुकान के अंदर भी पार्ट टाइम अच्छा पैसा बन जाता है। जैसे कि आपके पास 10 कस्टमर भी आ जाते हैं , तो आप 500 रूपये छाप सकते हैं। जोकि एक बहुत ही अच्छी बात हो सकती है। हालांकि यह काम आप तभी कर सकते हैं , जब आपको कुछ आता हो । यदि आपको कटिंग करना नहीं आता है , तो फिर आप यह सब नहीं कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर का काम
यदि आप एक लड़की हैं , तो आप इस काम को भी पार्ट टाइम कर सकती हैं। जैसे कि हमारे गांव के अंदर एक लड़की है। वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है। हालांकि वह पूरे दिन यह काम नहीं करती है। लेकिन कुछ समय के लिए करती है। और अपना कुछ पैसा वह बना लेती है। यदि आपको यह काम आता है , तो आप यह काम कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
ट्रेन बस मे समोसे कचोरी बेचने का काम
दोस्तों यदि आप इस तरह के काम करने मे सक्षम हैं तो यह भी कर सकते हैं। जैसे कि शाम को 6 बजे काम से आप आते हैं , और उसके बाद आप कुछ समय के लिए ट्रेन और बस मे समोसे कचोरी को बेच सकते हैं। यदि आप रोजाना 3 घंटे मे 30 समोसे बेचते हैं , तो फिर इसकी मदद से आप 300 रूपये कमा सकते हैं। और 100 रूपये आप खर्च कर देते हैं , तो फिर आपके पास 200 रूपये रोजाना के बच जाते हैं। इस तरह से आप यह पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी ।
स्कूल बस ड्राइवर
दोस्तों स्कूल बस ड्राइवर भी एक तरह का इस तरह का काम होता है , जिसको आप पार्ट टाइम कर सकते हैं। जैसे कि आप स्कूल के पास अपनी दुकान चलाते हैं , तो आप वहां पर दिन मे बच्चों को लेकर आ सकते हैं। और उसके बाद अपनी दुकान के अंदर रह सकते हैं। और शाम को बच्चो को फिर से छोड़ने के लिए जा सकते हैं। इस तरह से आप कर सकते हैं। हालांकि स्कूल ड्राइवर के रूप मे आपको अधिक पैसा नहीं मिलता है , फिर भी इसकी मदद से आप महिने के 8000 रूपये कमा सकते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।
फल सब्जी को बेचना
दोस्तों यह भी आप एक तरह से पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। और यह काफी अच्छा जॉब भी होता है। इसके अंदर आपको करना यह है कि शाम को एक रेहड़ी या गाड़ी के अंदर फल सब्जी को धरना है , और घर घर आप बेच कर आ सकते हैं। इसके अंदर भी आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं । और पार्ट टाइम करने के लिए यह एक काफी अच्छा तरीका है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
बहुत से लोग पार्ट टाइम इस तरह के काम को करते हैं। और इसके अंदर आप महिने के 6 से 7 हजार काफी आसानी से कमा सकते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। यह एक तरह से काफी अच्छा काम आपको देखने को मिल जाता है।
टेक्सी ड्राइवर
दोस्तों यदि आपके पास खुद की टेक्सी है , तो उसको भी आप पार्ट टाइम चला सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि आप दिन मे काम पर जाते हैं , और रात के अंदर आप 10 बजे तक शहर मे उसको चला सकते हैं। और इसकी मदद से आप आसानी से 100 से 200 रूपये कमा सकते हैं। जोकि आपकी मदद करने का काम करेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । कई लोग ऐसा करते भी हैं। वे अक्सर कंपनी के अंदर या कहीं पर रात को डयूटी करते हैं , और दिन मे काम करते हैं। टेक्सी वैगरह चलाते हैं , तो इससे भी आपकी थोड़ी मदद हो जाएगी ।
ई बुक बेच कर पैसा कमाएं
देखिए यदि आपको चीजों को बढ़िया तरीके से लिखना आता है। तो फिर आप ई बुक को बेचकर भी पार्ट टाइम अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आजकल विदेशों के अंदर ऐसे अनेक आनलाइन प्लेटफार्म हैं , जिसके अंदर आप अपनी किताबें लिखकर डाल सकते हैं। और उसकी मदद से पैसा कमा सकते हैं। यदि आप अपनी ई बुक की प्राइस काफी कम रखते हैं ,तो उसके बिकने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं। तो इसको भी आप एक पार्ट टाइम के तौर पर कर सकते हैं।
blog बनाकर पैसा कमाएं
दोस्तों blog का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपको बतादें कि आप एक blog बनाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है। blog बनाकर पहले ही बहुत सारे लोग हैं , जोकि अच्छा पैसा कमा रहे हैं। और आप भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है , कि सबसे पहले एक होस्टिंग को खरीदना है , फिर एक डोमेन को लेना है और दोनो को कनेक्ट करने के बाद लिखना शूरू कर देना होगा । ऐसा करके आप अच्छा पैसा छाप सकते हैं। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए , कि यह सब करना इतना आसान काम नहीं है। यदि आप जेन्यून तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं , तो फिर आपको एक ब्लॉग के अंदर काफी अधिक समय लगने वाला है , इसके अंदर कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यदि आप ईलिगल तरीके का यूज करते हैं , तो फिर कोई समस्या नहीं होगी ।
हालांकि आपको यह भी पता होना चाहिए कि यदि आप गलत तरीके से पैसा कमाते हैं , तो उनकी लाइफ काफी कम होती है। और हो सकता है , कि आगे चलकर आपका एडसेंस डिसेबल हो जाए । लेकिन आपको पूरी तरह से चीजों को सोच समझकर ही करना होता है।
आजकल आप युटुब और दूसरी जगहों पर देख रहे हैं , कि कई लोग गलत तरीके से अधिक से अधिक पैसा छाप रहे हैं । हालांकि यह तरीके चलते हैं , लेकिन यदि आप लंबे समय तक आप इनको चलाने की सोच रहे हैं , तो यह लंबे समय तक नहीं चल पाएंगे ।
कूकिंग वर्क
दोस्तों कूकिंग वर्क भी आप पार्ट टाइम कर सकते हैं। जिसको हम खाना बनाने का काम कहते हैं। इसके अंदर क्या होता है , कि आपको सुबह और शाम को बस खाना बनाने के लिए जाना होता है। और जैसे कि आप खाना बना देते हैं। आपका काम खत्म हो जाता है । इसके अंदर आपको अधिक घंटे भी काम करने की जरूरत नहीं है। कई लोग होते हैं ,जोकि अपने खाने को खुद नहीं बना सकते हैं। उनको खाना बनने को लि कूक की जरूरत होती है। तो आप कूक को रख सकते हैं। और उसके बाद खाना बना सकते हैं।
खाना बनाने के लिए आपको हर महिने 5000 रूपये तो कम से कम मिल ही जाते हैं। यदि आपको अच्छा खाना बनाना आता है , तो आप यह तरीका ट्राई कर सकते हैं , जोकि आपके लिए पूरी तरह से सेफ रहेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
मिल्क सप्लायर का काम
दोस्तों मिल्क सप्लायर का काम मैंने भी किया है। इसके अंदर आपको अलग अलग जगह से मिल्क को लेना होता है। और उसके बाद उसको सप्लाई करना होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके अंदर काफी अधिक पैसा होता है। दिन मे आप कोई और काम कर सकते हैं। और सुबह मिल्क सप्लाई कर सकते हैं । यह काम अलग अलग तरीके से किया जाता है। एक तो आप खुद घर घर जाते हैं , और दूध लेकर आते हैं। और उसके बाद बाजार के अंदर बेच देते हैं। इस तरीके के अंदर आप रोजाना 3000 रूपये के आस पास कमा लेते हैं। और आपकी आमदनी कभी भी कम नहीं होती है। वरन बढ़ती ही जाती है।
sell water bottle
water bottle के बारे मे जब हम बात करते हैं , तो इसका बिजनेस भी शहरों के अंदर काफी अधिक चलता है। इसके अंदर आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग पानी की बोतल को गाड़ियों के अंदर बेचते हैं। तो आप इसको ट्राई कर सकते हैं। अपने घर से वॉटर बोटल को पानी से भरें और उसको ठंडा करें । फिर आप उनको बेचने के लिए निकल जाएं । यदि आप इस काम को रोजाना 2 घंटे तक करते हैं , तो आसानी से आप 200 रूपये कमा सकते हैं। यह भी एक तरह से पार्ट टाइम जॉब होता है। और आपका कुछ पैसा बनाने मे मदद करता है। आप पानी की बोतल को बेचने के लिए ट्रेन और बस के अंदर घूम घूम कर बेच सकते हैं। और जब गर्मी का मौसम हो तो यह बिजनेस काफी अधिक चलता है।
ट्रेन मे चाय का बेचना
दोस्तों जब आप कहीं पर ट्रेन मे जाते हैं , तो वहां पर आपने कई लोगों को चाय बेचते हुए देखा होगा । यह 10 रूपये एक चाय के लेते हैं , और फिर आपको चाय देते हैं। आप इस बिजनेस को भी पार्ट टाइम कर सकते हैं। आपको कोई समस्या नहीं होगी । इसकी मदद से आप महिने के 8000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं। और यह आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस होता है। इसके अंदर आपको कोई अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है।
जब सर्दी का मौसम होता है , तो बहुत अधिक पानी की बोतल काफी आसानी से बिक ही जाती हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि आप बोतल को बेचने का बिजनेस करना चाहते हैं ,तो करके देख सकते हैं हो सकता है कि इसके अंदर आपको फायदा मिलेगा ।
ट्रेन मे दाल बेचने का बिजनेस
दोस्तों यदि आप ट्रेन के अंदर सफर करते हैं , तो फिर आपने देखा होगा कि कुछ लोग ट्रेन मे दाल बेचने का काम करते हैं। यदि आपके पास कोई काम नहीं है , तो फिर आप यह काम भी कर सकते हैं। इसकी मदद से आप महिने के 9000 के आस पास पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको यह काम ठीक लगता है , तो आप कर सकते हैं। और एक ट्रेन के सफर का पास बना सकते हैं। और उसके बाद उस पास की मदद से आप दूर दूर तक दाल बेच सकते हैं। इसके अंदर समय का कोई पाबंधी नहीं है।और यदि आप इस काम के अनुभव के बारे मे जानना चाहते हैं , तो फिर आप किसी दाल बेचने वाले से बात कर सकते हैं , और उसके बाद अनुभव को जान सकते हैं।
टेलर का काम करना
दोस्तों यदि आपको टेलर का काम आता है , तो इस काम को भी आप पार्ट टाइम कर सकते हैं। यह काम आपके लिए काफी अधिक उपयोगी होता है। जैसे कि आप दिन के अंदर कोई दूसरा काम कर सकते हैं। और शाम को अपनी एक छोटी सी दुकान को खोल सकते हैं। और रात के अंदर सिलाई कर सकते हैं। आपको पता ही है कि आजकल पेंट शर्ट सिलना काफी अधिक महंगा हो चुका है। एक ड्रेस के 700 रूपये तक लिये जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि आपको टेलर का काम आता है , तो आप इस काम को सीख सकते हैं। और उसके बाद अच्छा पैसा छाप सकते हैं।
दोस्तों बहुत से लोग ऐसा करते भी हैं। वे दिन मे दूसरे काम पर चले जाते हैं , और फिर शाम को कपड़े की सिलाई करते हैं , इससे फायदा यह होगा कि आप इसकी मदद से अपनी एक्स्ट्रा इनकम को जनरेट करने मे सफल हो जाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।लेकिन यदि आपको टेलर का काम नहीं आता है , तो फिर आप यह प्रयोग नहीं कर सकते हैं। यह प्रयोग आप तभी कर सकते हैं , जब आपको टेलर का काम आता है।
बाइक रिपेयरिंग का काम करना
दोस्तों यदि हम बाइक रिपेयरिंग के काम के बारे मे बात करें , तो आप बाइक रिपेयरिंग का काम भी कर सकते हैं। हालांकि इसको आप पार्ट टाइम नहीं कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको बाइक रिपेयरिंग का काम आता है , तो इसकी मदद से आप अच्छा पैसा छाप सकते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। तो आप एक दुकान किराये पर ले सकते हैं। और उसके बाद उस दुकान पर अपने लिए बाइक रिपेयरिंग का काम कर सकते हैं , जोकि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । इस काम के अंदर कमाई का बहुत अधिक मौका होता है।
लेकिन यदि आपको बाइक रिपेयरिंग का काम नहीं आता है , तो फिर आप इस काम को नहीं कर सकते हैं। इस तरह के किसी भी काम को करने के लिए आपको खुद को पहले काम सीखना होगा ।
एक youtube चैनल को बनाना
दोस्तों youtube चैनल के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। आपको बतादें कि youtube चैनल की मदद से भी आप अच्छा पैसा छाप सकते हैं। और बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं। एक ब्लॉग की तुलना मे youtube पर पैसा बनाना काफी अधिक आसान होता है। क्योंकि ब्लॉग पर गुगल जरा भी स्पोर्ट नहीं करता है। और वह वहां पर बस कुछ गिनी चुनी वेब को ही प्रमोट करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । वहीं यदि हम youtube के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि वहां पर सब कुछ अलग ही तरीके से चलता है। वहां पर गूगल आपके youtube चैनल को प्रमोट करता है। जिसकी मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
यदि आपके अंदर टेलैंट है , तो इसके लिए youtube चैनल से अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता है। बस इसके लिए आपको अपने टैलेंट को दिखाना होगा । और यदि आप लोगों को काफी अधिक पसंद आता है ,तो फिर अपने आप ही आपकी कमाई शूरू हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
part time job matlab kya hota hai । इसके बारे मे हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।