इस लेख मे हम बात करेंगे पतंग काटने के 10 तरीके और पतंग काटने के आसान तरीके के बारे में ।मकर संक्रांति पर पतंग सभी लोग उड़ाते हैं। यह त्योहार हर्षो-उल्लास से मानाया जाता है। इसमे सबसे दिलचस्प चीजे होती हैं पतंग । जिसको हर कोई उड़ाना पसंद करता है। भारत के अंदर तो लोग अपनी अपनी छतों पर खड़े हो जाते हैं और उसके बाद पतंग उड़ाते हैं। आकाश के अंदर देखने पर चारो ओर पतंग ही पतंग दिखाई देती हैं।
और पतंग के पेच आपस मे लड़ाये जाते हैं। एक दूसरे की पतंगे काटी जाती हैं। कुल मिलाकर आकाश के अंदर पतंगों की लड़ाई चलती रहती है। और हर कोई इस लड़ाई के अंदर जितना चाहता है। और इसके लिए वह अच्छे खासे पैसा भी खर्च करता है।
एक पतंग गुरू दूसरे की पतंग काटने के लिए हर प्रकार के प्रयास करता है। बहुत बार कुछ लोग यह देखकर निराश हो जाते हैं कि उनका पतंग कट गया है। हालांकि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। पतंगबाजी के अंदर कटना और कटाना सब कुछ चलता ही रहता है।
यदि आप चाहते हैं कि आपका पतंग कोई नहीं काटे और आप सब का पतंग काटें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । यदि आप उन बातों को अच्छे से फोलो करेंगे तो आपका पतंग कोई नहीं काट पाएगा ।आमतौर पर एक पतंग का कटना और काटना ,पतंग के प्रकार , पतंग की डोर या मांझा और उड़ाने वाले के उपर निर्भर करता है। यदि आप इन सब चीजों को अच्छे से मजबूत बना लेंगे तो आपका पतंग कोई नहीं काट पाएगा ।
और सबसे अधिक निर्भर करता है पतंग का मांझा तो आपको मांझा सबसे अधिक बेस्ट रखना होगा ।
Table of Contents
पतंग काटने के तरीके अच्छे क्वालिटी का पतंग यूज करें जो हल्का हो
पतंग काटने मे एक अच्छे क्वालिटी के पंतग की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि आप पतंग को सही तरीके से सलेक्ट नहीं करेंगे तो आप दूसरों के पतंग को कभी नहीं काट पाएंगे ।क्योंकि एक खराब पतंग उपर जाकर आपके लिए एक समस्या खड़ी कर सकता है। तो पतंगों के मैदान मे उतरने से पहले आपको अपने पतंग को कुछ दूरी पर उड़ाकर टेस्ट कर लेना चाहिए । यदि आपको लगता है कि उसके अंदर कोई गड़बड़ी है तो आपको कोई दूसरा पतंग अवश्य ही सलेक्ट कर लेना चाहिए ।यदि वह गड़बड़ी सही हो सकती है तो फिर आप उसे पहले सही करें और उसके बाद उसको फिर से कुछ दूरी पर उड़ाकर टेस्ट करें ।
यदि वह पतंग इस टेस्ट के अंदर पास हो जाता है तो उसके बाद आप उसको मैदान मे उतार सकते हैं। यदि आप पतंग को मैदान मे उतार रहे हैं तो आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि आप केवल कागज के पतंग का उपयोग करें । क्योंकि यह उड़ाने मे बहुत ही आसान होता है।
पतंग काटने का आसान तरीका पतंग का मांझा सबसे बेस्ट क्वालिटी का उपयोग करें
किसी भी पतंग का कटना उसके मांझे पर बहुत अधिक निर्भर करता है।यदि आप बहुत हल्की क्वालिटी का मांझा उपयोग मे लेते हैं तो आपका पतंग बार बार कटता रहेगा । कुछ लोगों के साथ यही समस्या होती है। वे जैसे ही पतंग लगाते हैं उनका पतंग बार बार कट जाता है।
यदि बार बार ऐसा होगा तो गुस्सा तो आएगा ही । लेकिन इसमे गलती आपकी ही होती है आप अपने मांझे पर कुछ ज्यादा पैसा नहीं खर्च करते हैं। यदि आप मांझा अच्छी क्वालिटी का खरीदते हैं तो आपका पतंग बार बार नहीं कटेगा और आप ज्यादा से ज्यादा पतंगों को आसानी से काट पाएंगे ।
यदि आप अच्छी क्वालिटी का मांझा खरीद रहे हैं तो उसके अंदर भी आपको थोड़ा दिमाग लगाना होगा । क्योंकि एक अकेले आप ही नहीं हैं जो अच्छी क्वालिटी का मांझा खरीद रहे हैं आपके शहर के अंदर बहुत सारे और भी लोग हैं जो वही मांझा खरीद सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो आपके लिए उनका पतंग काटना कठिन हो जाएगा।
पतंग काटने की टेक्निक अपने क्षेत्र के अंदर मांझा उपयोग की जानकारी
आमतौर पर लोग मकर संक्रांति के कुछ दिन पहले हल्के मांझे का उपयोग करते हैं। आपको अपने क्षेत्र के अंदर आपको सबसे पहले यह पता लगाना कि लोग अब कौनसे मांझे का उपयोग कर रहे हैं। और उसके बाद आप उससे बेहतर क्वालिटी का मांझा खरीद सकते हैं। यदि आप अकेले नहीं खरीद सकते तो दो तीन दोस्त मिलकर ऐसा कर सकते हैं और साथ मे ही पतंगबाजी कर सकते हैं।
उसके बाद आपको उस मांझे का प्रयोग तब तक करना है जब तक कि वह पतंग काटता रहे उसके बाद । जब कोई उससे अधिक पॉवरफुल मांझे के साथ मैदान मे उतर जाता है तो आपको पता चल जाएगा । ऐसी दसा के अंदर यदि आपका पतंग कोई काट देता है तो आपको एक बार दूसरा पतंग लगाकार उसके साथ पेंच लड़ाना चाहिए । यदि अबकि बार भी आपका पतंग उसके सामने टिक नहीं पाता है तो इसका मतलब है कि अब आपको अपना धागा बदलने की आवश्यकता है। अब आपको उसके धागे के बारे मे पता करना है कि उसने कहां से खरीदा है और कितने मे खरीदा है। यदि आप यह पता करलेंगे तो फिर आप मार्केट के अंदर जाकर उससे बेहतर क्वालिटी का धागा लेकर आएं और फिर ट्राई करें । यह तरीका एकदम से काम करेगा ।
आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी को उकसाना नहीं है। खास कर ऐसे लोगों को जो अधिक पैसा खर्च करने की क्षमता रखते हैं। यदि आप बार बार उनके पतंग को काटोगे तो उसके बाद वै और अधिक पैसा खर्च करेंगे जो आपके लिए सही नहीं होगा । बस उनके अंदर एक डर बनाए रखना आवश्यक होगा ।
दूसरों की पतंग कैसे काटे एक अच्छा पतंग बाज होना
दोस्तों एक आम पतंग बाज और एक अच्छे पतंग बाज के अंदर बहुत अधिक फर्क होता है। यदि आप पतंग की दुनिया के अंदर नये हैं आपको इसके सारे दाव पेंच नहीं आते हैं तो आपके पास अच्छा धागा होना आपके लिए बहुत अधिक मुश्बित का कारण बनेगा । आप पैसा खर्च करने के बाद भी पतंग को काट नहीं पाएंगे ।
पिछली बार जब मर्कर संक्रांति थी तो हमारे पास कोई अच्छा पतंग बाज था नहीं तो हमारे पास अच्छा धागा होने के बाद भी हम दूसरे लोगों के पतंग को काट नहीं पाए । बहुत बार गलती से हमारा ही पतंग कट गया आमतौर पर एक अच्छा पतंगबाज वह होता है जो बहुत ही फास्ट काम करता है और उसे डोर को छूकर ही यह पता लग जाता है कि पेंच हो रहे हैं या नहीं ? जबआप एक अच्छे पतंगबाज नहीं होवोगे तो सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाओगे और तब तक सामने वाला अपना कमाल दिखादेगा ।
एक अच्छा पतंगबाज बनने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि सबसे पहले किसी अच्छे पतंगबाज के पास जाएं जो आपके ऐरिया के अंदर ही मिल जाएगा और उसे इसके गुर सिखें । और वह जो चीजें बताए आपको उनको फोलो करना चाहिए । और उस हिसाब से प्रयास भी करते रहें ।
पतंग काटने के उपाय धागा समेटने की स्पीड को सुपरफास्ट बनाएं
दोस्तों बहुत से लोग सब कुछ अच्छा करते हैं लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं। यह हर बतंगबाज के लिए महत्वपूर्ण है।पिछली बार जब पतंग और मांझा लेकर आए थे तो हम लोगों ने बहुत सारे पतंगों को काटा और उसके बाद जब हमारा धागा कुछ कमजोर हो गया तो हमारा पतंग कट गया ।
और हमलोगों मे से कोई भी डोर को तेजी से समेटने मे सक्षम नहीं था। फिर क्या जिनका पतंग कट गया था वे इसकी फिराक मे थे कि कब हमारा पतंग कटे और कब वे हमारे धागे को लूटलें ।
सब लोगों ने मिलकर हमारा धागा लूट लिया और उसी धागे को आगे जोड़ा और नए पतंगों के साथ मैदान मे उतर गए । हम नहीं जानते थे कि यह सब हो गया ।उसके बाद क्या होना था। हमारा पतंग उनके आगे मैदान मे टिक ही नहीं पाया।
यदि आपका पतंग कट जाता है और आप अपने धागे को जल्दी से समेट लेते हैं तो आपका धागा लूटने से बच जाता है।यदि लोगों ने एक बार आपका बहुत सारा धागा लूट लिया तो उसके बाद वे उसी धागे को हथियार के रूप मे इस्तेमाल करेंगे ।
पतंग काटने का सही तरीका गलत कट का प्रयोग ना करें
आमतौर पर बतंगबाज कई बार गलत कट का भी प्रयोग करते हैं। जब आप पतंग उड़ा रहे होते हैं तो कुछ दूसरे पतंग बाज आपके धागे के नीचे से अपने पतंग को लाते हैं और उसके बाद उसे तेजी से खींचते हैं। यदि ऐसी स्थिति मे ढील नहीं दे पाते हैं तो आपका पतंग कट जाता है। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कोई आपके धागे के नीचे से अपने पतंग को ना ले पाए । यदि ऐसा वह कर गया तो आपके पतंग के कटने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाएंगे ।
पतंग काटने का आईडिया पतंग को सीधे उपर गिराना
दोस्तों इस तरीके का प्रयोग केवल एक्सपर्ट ही कर सकते हैं।यदि आपका पतंग दूसरे पतंग के उपर उड़ रहा है तो आपको इस तरीके के अंदर अपने पतंग के मुंह को नीचे की ओर लाना होता है और फिर उस पतंग के उपर अपने धागे को गिराते हुए दूसरी तरफ से अपने पतंग को उपर निकाल लेना होता है। यह तरीका बहुत ही कठिन होता है और केवल जानकार ही कर सकते हैं।आपको ऐसा बहुत ही तेज गति से करना होता है कि दूसरे को पता ही नहीं चल पाए । यदि दूसरा सम्भल गया तो आपका पतंग कट सकता है ।और यदि आप अपने पतंग के मुंह को उपर की तरह नहीं कर पाए तो फिर आपका पतंग गिर सकता है और दूसरा इसका बहुत अधिक फायदा उठा सकता है।
पतंग काटने का स्टाइल हमेशा नीचे की कट का उपयोग करें और पतंग को उपर खींचे
जब आपको किसी के साथ पेंच लड़ाना हो तो आपको अपना धागा उसके पतंग के नीचे की और डालना चाहिए । यदि आपका पतंग उस पतंग के उपर है तो आप अपने पतंग का मुंह नीचे करें और उसके बाद तेजी से उसको दूसरे पतंग के धागे के नीचे से गुजारते हुए । बहुत ही तेज स्पीड से उपर खींचे । अगले को सोचने का मौका तक नहीं मिलना चाहिए । यदि आप तेजी से ऐसा करेंगे तो दूसरा बतंगबाज कुछ सोच पाएगा उससे पहले ही उसका पतंग कट जाएगा ।
नीचे से खींच मारके पतंग को काटना
इस तरीके के अंदर आपका पतंग दूसरे पतंग के एकदम से नीचे लाना होता है और यह काम आपको बड़ी ही सफाई से करना होता है। अगले को यह एहसास ही नहीं होना चाहिए कि आप उसके पतंग को काटने वाले हैं। बस जैसे ही आप उसके पास पतंग ले आएं । बहुत ही तेजी से उसके नीचे अपने पतंग को लेकर जाएं और फिर बहुत ही तेज स्पीड से अपने पतंग को खींच ले ।और तब तक खींचते रहें जब तक कि दूसरी पतंग कट नहीं जाती हो ।ध्यान दें इस तरीके मे अगले को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि आप उसकी पतंग को काट रहे हैं। सब कुछ अचानक से करदें ।
बराबर मे उड़ रही पतंग को कैसे कांटे
यदि कोई पतंग आपके पतंग के बराबर मे उड़ रही है तो आप उसको दो तरीकों से काट सकते हैं। पहला तरीका तो यह है कि आप सबसे पहले उस पतंग के उपर जाएं और उसके उपर अपना धागा गिराते हुए अपने पतंग कोउसके नीचे से ले जाकर उपर की तरफ कर लें । यह बहुत ही कठिन है। सो दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पतंग को उस पतंग के नीचे से ले जाएं और तेजी से उपर खींच लें ।दूसरा तरीका सबसे अच्छा है और करने मे भी यह बहुत ही आसान है।
पतंग को काटने के लिए दो पतंगों की दूरी बराबर होनी चाहिए
दोस्तों कई बार क्या होता है कि हमारा पतंग काफी दूर उड़ रहा होता है और दूसरे लोग बीच मे ही कम दूरी पर अपने पतंग को लाकर आपकी डोर के अंदर डाल देते हैं।यदि ऐसा होता है तो आपके पतंग के कटने के चांस बढ़ जाते हैं।क्योंकि ऐसी स्थिति मे आपका पतंग पेंच के स्थान से बहुत दूर होने की वजह से पेंच के स्थान पर जो आवश्यक प्रेसर है या जो दबाव है वह सही ढंग से नहीं बन पाता है। जबकि दूसरा पतंग जो ऐसा करता है। उसके लिए यह सबसे अच्छा मौका होता है।
और वह आपके पतंग को बहुत ही आसानी से काट देता है।सबसे पहले तो आपको इस स्थिति से बचना चाहिए और इसका सबसे अच्छा तरीका है कि यदि कोई दूसरा पतंग आपके धागे के बीच मे हमला करता दिखे या आपको इसकी संभावना ही नजर आए तो आपको तेजी से अपने पतंग की डोर को समेटना होगा और सबसे पहले उस पतंग को काटना होगा जो आपके पतंग के उपर बीच मे हमला करना चाहता है।
जब दूसरा आपके पतंग की डोर मे गांठ मार दें
पतंग को काटने मे यह सबसे बेकार तरीका होता है। कुछ लोग बहुत ही शातिर होते हैं। उनको जब यह पता चलता है कि वे कट सकते हैं तो फिर वे उस धागे के चारो और अपने को लपेट देते हैं जिसका उसे काटने का डर होता है।
ऐसी स्थिति के अंदर जो लोग अपने पतंग को दूसरे के धागे से लपेटते हैं उनका पतंग कटने का चांस कम हो जाते हैं। यदि आपके साथ ऐसा होता है तो आपके पास ढील देने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाता है। यदि आप खींचते हैं तो आपका पतंग कट सकता है। सबसे बेहतर यही होगा कि आपको इस स्थिति से बचकर रहना चाहिए ।
अपने पतंग को अधिक उंचाई पर रखें
कुछ लोग पतंग को काफी कम उंचाई पर रखते हैं। यदि आप एक अच्छे पतंग बाज हैं और आपने बहुत लोगों के पतंग को काट दिया है जो जाहिर है। सब लोगों की नजर आपके उपर ही होगी ।
जबकि कुछ लोग बहुत कम उंचाई पर पतंग लगाकर रखते हैं। यदि आप ऐसे पतंग से गलती से भी भीड़ जाते हैं और आपकी दूरी उस पतंग से बहुत अधिक होती है तो आपका पतंग गिरने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। जबकि कम उंचाई पर उड़ाने वाले कुछ लोग ऐसे पतंगों को गिराना बहुत अधिक पसंद करते हैं जो सबको काटते हैं।
और एक बार यदि आपका पतंग गिर जाता है तो वे लोग आपके ही धागे को हथियार के रूप मे इस्तेमाल करेंगे ।
मांझा सही सैलर से खरीदें और ऑरेजनल
यदि आप बाजार से मांझा खरीदने जा रहे हैं तो आपको सही सैलर को चुनना होगा । वरना आपके पैसे तो खर्च हो ही जाएंगे और आपको पतंग उड़ाने का मजा भी नहीं आएगा । यदि आपको पता नहीं है कि कौनसा मांझा असली है और कौनसा नकली है तो आपको किसी जानकार को साथ लेकर जाना चाहिए ।
ताकि वह आपको यह बता सके कि आप जो खरीद रहे हैं ,वह असली है या नकल ? कुछ सैलर आपको असली माल की जगह पर नकली माल दे सकते हैं। तो अच्छा होगा आप उसी सैलर के पास जाएं जो धागे की ब्रांड की गारंटी देता हो । इसके अलावा ऑरेजनल धागे के उपर एक लोगो लगा होता है, जो काफी चमकदार होता है।
प्लास्टिक मांझा कोई बेहतर उपाय नहीं
यदि आप दूसरों के पतंग को काटने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपको प्लास्टिक मांझे का उपयोग नहीं करना चाहिए । क्योंकि यह किसी काम का नहीं है। आप इससे अच्छा 6 cord मांझा खरीद सकते हैं जो इस प्लास्टिक के धागे के उपर भारी पड़ेगा । इसके अलावा प्लास्टिक का धागा हर प्रकार से नुकसानदायी है।
यदि यह किसी के गले के अंदर डल जाता है तो उसका गला काट सकता है और पक्षियों को इससे सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। वैसे भी हमे किसी का नुकसान करके आनन्द हाशिल नहीं करना चाहिए ।
यदि आपको थोड़ा मोटा मांझा चाहिए तो आप 9 cord or 12 cord ले सकते हैं। हालांकि मोटा मांझा बड़े पतंगों के लिए उपयोगी होता है। एक आम पतंग के लिए यह उपयोगी नहीं होता है।आप ykc, NRK, kalasona जैसे ब्रांडों का मांझा खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप दूसरे प्रकार के ब्रांडों को भी खरीद सकते हैं।
पतंग काटने का confusion तरीका
confusion तरीका हमने हमारे एक दोस्त से सीखा था। यह बहुत ही शानदार तरीका है।इस तरीके के अंदर एक पतंगबाज को दूसरे को बुरी तरह से डिस्टर्ब कर देता है। इसमे वे पतंग के बिहेवियर को असंतुलित कर देता है। जैसे कि जब उसे कोई पतंग को काटना होता है तो वह अपने पतंग को कभी इधर ले जाता है कभी उधर ले जाता है।यह सब बहुत ही तेजी से करता है।
हर सैकिंड पतंग की पोजिशन को बदलता रहता है और दूसरा पतंग बाज उसके व्यवहार को समझ नहीं पाता है। बार बार पतंग बात यह दिखाने की कोशिश करता है कि वह पागल हो चुका है। और ऐसी स्थिति के अंदर दूसरा पतंग बाज स्थिर हो जाता है।बस इसी क्षण का फायदा उठाता है पतंग बाज और तेजी से काफी तेजी से दूर पतंग के अंदर अपने धागे को डाल कर काट देता है।जब तक दूसरा पतंग बाज कुछ समझ पाता है। तब तक उसका पतंग कट जाता है।
फेक पतंग कटिंग तरीका
यह तरीका बहुत ही शानदार होता है।इस तरीके का प्रयोग बहुत ही कम पतंगबाज करते हैं। हालांकि जो इसके बारे मे जानते हैं वे ही इसका प्रयोग कर पाते हैं।इस तरीके मे एक पतंग बाज जब पेंच लड़ाने की स्थिति मे होता है तो अपने पास बहुत सारा धागा एकत्रित कर लेता है और उसके बाद जैसे ही दूसरा पतंग बाज उसके नीचे से पेंच डालकर अपने पतंग को तेजी से खींचता है वह अपने पतंग को बहुत ही अधिक ढील दे देता है।
एका एक इतनी अधिक ढील मिलने की वजह से पतंग देखने मे ऐसा लगता है कि वह कट चुका है। बस ऐसी दसा के अंदर दूसरा पतंगबाज जैसे ही अपने पतंग के धागे को खींचना बंद करता है। पहला पतंग बाज अपने धागे को टाइट कर लेता है और कम ढील देता है।ऐसी स्थिति मे टाइट रखने वाला पतंगबाज का पतंग कट जाता है।इस तरह के तरीके का प्रयोग केवल अधिक उंचाई की स्थिति मे किया जा सकता है। क्योंकि नहीं तो पतंग का नीचे गिरने का खतरा रहता है।
double attck
यह तरीका थोड़ा अलग है इसमे क्या होता है कि पतंगबाज कुछ लोगों का समूह बनाते हैं और उसके बाद उन समूह को किसी एक क्षेत्र के अंदर विशेष दिसाओं के अंदर पतंग उड़ाने के लिए भेज देते हैं।वे आपस मे एक दूसरे पर अटेक नहीं करते हैं लेकिन दोनों पास पास अपने पतंग को लगाकर रखते हैं।और जैसे ही कोइ दूसरा पतंग उनके नजदिग आता है वे उसके उपर अटैक कर देते हैं और दोनों एक ही साथ उसके उपर अटैक करने की वजह से अगला एकदम से हड़बड़ा जाता है और गलती कर बैठता है। ऐसी स्थिति के अंदर उसका पतंग कट जाता है।
यदि आप पूरे मैदान के अंदर दूसरे पतंगों का सफाया करना चाहते हैं तो उसके लिए यह तरीका सबसे बेस्ट है। इस तरीके का प्रयोग हम बहुत बार करते हैं। हम कुछ दोस्त मिलकर चारो ओर दूसरे पतंगों को घेर लेते हैं और उनको पूरी तरह से साफ कर देते हैं।
own manja attack or other manja attack
दोस्तों इस तरीके को बहुत से लोग तब इस्तेमाल करते हैं जब वे आपके सामने टिक नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर वे कुछ बच्चों को आपके पतंग का मांझा लूटने के लिए लगा देते हैं और खुद भी यही काम करते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर जैसे ही आपका पतंग कटता है वे मांझे को लूट लेते हैं और उसके बाद उसी को आपके खिलाफ इस्तेमाल करते हैं।
कुछ लोग अपने आस पास के पतंगों को काटने के लिए उस पतंग का मांझा लूट कर लाते हैं जो सबसे टॉप पर चल रहा होता है। बस उसके बाद वे आसानी से आस पास के मैदान को जीत लेते हैं। हालांकि इस तरह के तरीके बहुत ही कम लोग यूज करते हैं। खास कर वे लोग ऐसा करते हैं जिनका पतंग बार बार कटता है।
पतंग काटने का आसान तरीका लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ।
यह हैं दुनिया की सबसे खतरनाक लड़की world most danger girls