पतंजलि में दांत दर्द की दवा patanjali dant dard ki dawa , baba ramdev dant dard ka ilaj ,दोस्तों दांत की समस्याएं आजकल काफी बढ़ चुकी हैं। ऐसा नहीं है कि पहले दांत की समस्याएं नहीं होती थी। दांत मे कीड़ा वैगरह लग जाने से पहले इसका कोई उपचार तो था नहीं बस लोग घरेलू नुस्खे का प्रयोग करते थे जोकि इसका उपाय नहीं है। आज दांत मे कीड़ा वैगरह लग जाने के अनेक उपाय मौजूद हैं। यदि आपके दांत के अंदर ठंडा गर्म लग रहा है तो आप इसका ईलाज करवा सकते हैं और अपने दांत के अंदर पहले ही फिलिंग करवा सकते हैं।
और अधिक दांत खराब हो जाने की स्थिति के अंदर उसके अंदर रूक कैनाल किया जा सकता है। जिससे कि आपके दांत का दर्द कम हो जाता है। फिलिंग तब किया जाता है जब आपके दांत के अंदर इन्फेक्सन दांत की नसों तक नहीं पहुंचा है। यदि इनफेक्सन दांत की नशों तक पहुंच चुका है तो उसके बाद आपको रूटकैनाल करवाना होगा । जिससे कि आपका दांत बचा रह सकता है। आपके पास बहुत सारे घरेलू तरीके भी होते हैं। लेकि यह आपके सामान्य दांत दर्द को कम कर सकते हैं। और दांतों का हिलना भी कम कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपके दांत के अंदर ठंडा गर्म लग रहा है तो आपको चाहिए कि आप उसे जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर को दिखाएं ताकि समय पर उसके अंदर फिलिंग करवाई जा सके नहीं तो आपका दांत पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा । और ऐसी स्थिति के अंदर आप कोई भी घरेलू तरीका यूज करेंगे तो वह काम नहीं करेगा ।
हमारी बीवी के अंदर दांत दर्द की समस्या थी। उसके बाद हमने कई घरेलू तरीके यूज किये लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ क्योंकि इन्फेक्सन उनके नसों के अंदर जा चुका था तो उसके बाद हमने उस दांत को ही निकलवा दिया ।
इस तरह से यदि आप समझदारी से कुछ निर्णय करते हैं तो दांत बचा रह सकता है। दांत की नसों तक यदि इन्फेक्सन हो जाता है तो फिर आपके पास दो ही आप्सन बचते हैं। पहला आप्सन तो यह होता है कि आप उस दांत को ही निकाल दें और दूसरा यह होता है कि उसके अंदर फिलिंग करवाएं ।
लेकिन इस स्थिति के अंदर आप यदि कोई घरेलू तरीका यूज करते हैं तो वह आपके लिए कोई काम नहीं करेगा और दांत को ठीक करने मे सक्षम नहीं होगा । यदि आप फिलिंग करवा लेते हैं तो उसके बाद आपके दांत मे दर्द होना भी कम हो जाएगा और फिर आपके लिए यह होगा भी सही आप अपने दांत को काफी समय तक आसानी से चला पाने सक्षम हो जाएंगे ।
Table of Contents
पतंजलि में दांत दर्द की दवा दंतकांति patanjali dant dard ki dawa
यह एक हर्बल टूथपेस्ट है। जोकि आपके दांतों के लिए काफी अच्छी होती है। यदि आप इसका प्रयोग करते हैं तो यह कई तरीके से आपके लिए काफी फायदेमंद होती है। जैसे कि आपके मसूड़ों के अंदर सूजन से दर्द हो रहा है तो सूजन को कम करता है। और आपके मुंह के अंदर गंध आ रही है तो वह भी दूर हो जाती है।
इसके अलावा दांत मे गंदकी की वजह से संक्रमण हो जाता है जिससे भी यह रक्षा करती है। मसूडों के अंदर खून बहने की समस्या से भी यह रक्षा करने का काम करती है।
जब आप दंतकांति का प्रयोग करते हैं तो यह आपके दांतों पर एक विशेष प्रकार की सुरक्षा लेयर का निर्माण करती है जोकि आपके दांतों को 12 घंटे तक आसानी से सुरक्षा देने का काम करता है ताकि आपके दांतों पर किसी भी तरह के बैक्टिरिया हमला ना कर सके । वैसे आपको यह बतादें कि इसका प्रयोग छोटे बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए उनके लिए यह उपयुक्त नहीं होती है तो वे इससे दूर ही रहें ।
मसूढ़ों की शक्ति की रक्षा के लिए अकरकरा और बबुल प्रमुख तत्व हैं। नीम, टिम्बारू (स्ट्राइकनोस नक्स वोमिका या डायोस्पाइरोस), हल्दी और लौंग बहुत सुरक्षा प्रदान करते हैं और बैक्टीरिया को दूर करते हैं। पुदीन और पिप्पली मसूढ़ों को ताजगी देते हैं। पीलू और माजू फल मसूड़ों को शक्ति प्रदान करते हैं। इस प्रकार यह दांतों की सभी समस्याओं जैसे पायरिया, मसूड़े की सूजन, मसूड़ों में दुर्गंध को जड़ से खत्म कर देता है ।
इसके अंदर कई पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जैसे
अकारकर (एनासीक्लूस पायरेथियम) बाबूल (बाकिया अरेबिका) तोमर नीम (अज़ादिराचा इंडिका) पुदीना (मेन्था स्पाकाटा) लाउंग (सिज़िगियम अरमैटिकम) पिपप्ली (पाइपर सिल्वाटिकम) वज्रांति (बरलेरिया प्रियोनाइटिस)
पतंजलि में दांत दर्द की दवा DIVYA DANT MANJAN
पतंजली का दंत मंजन भी काफी फायदेमंद होता है। यह कई तरीके से आपके दांतों की समस्याओं को हल कर सकता है। जैसे कि आपके मसूड़ों के अंदर सूजन है तो यह उसको कम कर सकता है। इसके अलावा यदि मसूड़ों के अंदर खून या मवाद आ रहा है तो उसके लिए भी यह प्रभावी उपचार होता है।
और यदि मसूड़ों के अंदर भोजन के कण फंस गए हैं तो यह उनको भी बाहर निकाल देता है और आपके मुंह की गंध को समाप्त कर देता है। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक बेहतरीन चीज साबित हो सकता है।
इस तरह से यदि आपकी सामान्य दांत की समस्याएं हैं तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। दांत मे कीड़े लगने की दशा मे आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । क्योंकि यह कोई स्थाई समाधान नहीं बताता है।
खदिरादि वटी के फायदे patanjali dant dard ki dawa
खदिरादी वटी भी दोस्तों आपके लिए काफी फायदेमंद होती है। यह कई समस्याओं का उपचार कर सकती है।यह मुख्य रूप से आवाज बैठने दांतों की समस्याएं और मुंह मे छालों की समस्या को दूर करने के लिए काफी उपयोगी होती है।
खदिरादि वटी का प्रयोग दांत के अंदर ठंडा और गर्म लगने की दशा मे काफी फायदेमंद होता है। यदि आपको दांत की समस्या है खास कर आपके दांत मे ठंडा और गर्म लग रहा है तो आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके दांत मे ठंडा और गर्म लगने की समस्या को दूर करने के लिए जानी जाती है।
इसके अलावा यदि आपके मुंह के अंदर दुर्गंध जैसी समस्याएं हैं तो भी इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके मुंह मे इस तरह की समस्या को दूर कर देगी । यह काफी उपयोगी होती है। और आप इसको किसी भी पतंजली की दुकान से बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।
दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि दांत की समस्याओं को दूर करने मे पतंजली की कौनसी दवाएं । अब हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि दांत दर्द के अंदर और दांत की दूसरी समस्यओं का क्या उपचार कर सकते हैं ?
दांत दर्द के लिए लौंग
दोस्तों दांत दर्द के लिए लौंग काफी फायदेमंद होता है। यदि आपको अचानक से दांत दर्द हो रहा है तो फिर अन्य कुछ तरीका अपनाने की बजाय आप लौंग का यूज कर सकते हैं। यह आपके दांत दर्द को कुछ ही समय के अंदर आराम दिलादेगा । यदि किसी दांत के अंदर या फिर मसूडे मे दर्द हो रहा है तो एक लौंग ले और मसूड़ों के अंदर इसको चिपका दें। उसके बाद आपको कुछ ही समय के अंदर आराम मिल जाएगा । सूजे हुए मसूड़ों के लिए भी यह तरीका काफी फायदेमंद होता है। यदि आपके पास लौंग नहीं है लेकिन लौंग का तेल है तो वह भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन लेकिन मुंह के अंदर लौंग का तेल आसानी से ठहरेगा नहीं तो आप बेहतर यही होगा कि लौंग ही प्रयोग करें ।
लहसुन दांत दर्द को कम करता है
दोस्तों लहसुन दांत के दर्द को कम करने के लिए जाना जाता है। यदि आपके किसी दांत के अंदर दर्द है तो उस दांत के नीचे लहसुन को दाब कर रखें । कुछ ही समय के अंदर आप देखेंगे कि आपका दांत का दर्द कम हो जाएगा। इसके लिए लहसुन को पहले अच्छी तरह से छील लें उसके बाद अपने दांत के नीचे दबा लें । आपका दांत दर्द कम हो जाएगा ।
हींग दांत दर्द को कम करता है
दोस्तों हींग काफी फायदेमंद होता है। आप इसको किसी भी पंसारी की दुकान से खरीद सकते हैं। यह दांत दर्द को दूर करने मे काफी उपयोगी साबित होती है। इसमे आपको करना यह होगा कि हींग को मौसमी के रस के अंदर मिला लेना है। उसके बाद आप एक रूई की मदद से इसको अपने दांतों मे लगाएं ।
एक ही बार मे आपको आराम मिल जाएगा यह आवश्यक नहीं होता है। आपको चाहिए कि आप इसका प्रयोग दिन के अंदर कम से कम तीन बार करें। आपको अवश्य ही आराम मिलेगा ।
हल्दी भी दांत के दर्द के लिए फायदेमंद होता है
दोस्तों हल्दी एक नैचुरल एंटिबोयोटिक होती है। यह आपको दांत दर्द से राहत प्रदान करती है।इसके लिए आपको करना यह होगा कि हल्दी के अंदर नमक और सरसों के तेल को मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं । इस पेस्ट को आप अपने दांत पर लगादें । ऐसा करने से आपके दांत का दर्द कम हो जाएगा ।हल्दी एक ऐसी चीज है जोकि आपके दांत के दर्द से तुरंत आराम देने के लिए जानी जाती है। यह काफी फायदेमंद चीज होती है और हर घर के अंदर यह आसानी से मिल जाती है। घरों मे इसका प्रयोग एक मसाले के रूप मे किया जाता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग
दोस्तों दांत दर्द के अंदर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग भी किया जा सकता है यह एक कीटाणु नाशक होता है। संक्रमण से बचने तथा सफाई के उद्देश्यों में इसका प्रयोग किया जाता है। इसको आप मार्केट से खरीद सकते हैं। यदि आपके दांत के अंदर दर्द है तो आप इसका कुल्ला दिन मे दो बार करें । यह मसूड़ों के सूजन को दूर करता है और आपके दांतों के अंदर मौजूद खराब बैक्टिरिया को खत्म करने का काम करता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड आपको मार्केट मे आसानी से मिल जाएगा क्योंकि इसके बहुत सारे उपयोग होते हैं। जैसे कि कान के अंदर का मैल बाहर निकाले के लिए भी इसका प्रयोग होता है।
यदि दांत मे दर्द है तो करें अमरूद का सेवन
दोस्तों दांत दर्द की समस्या से राहत लेने के लिए अमरूद का सेवन भी काफी उपयोगी हो सकता है। अमरूद आपको किसी भी मार्केट के अंदर आसानी से मिल जाएंगे । आप इनका सेवन कर सकते हैं।यदि आपके घर के अंदर या आस पास कोई अमरूद का पेड़ है तो उसकी पतियों को तोड़कर लेकर आएं और उसके बाद उनको चबाएं।
इसके अलावा आप ऐसा भी कर सकते हैं कि अमरूद की ताजी पतियों को लेकर आएं ।उसके बाद उसके अंदर थोड़ा सा नमक को मिलाएं और फिर इसको पानी के अंदर उबालें । जब पानी ठंडा हो जाए तो फिर आप इसका कुल्ला करें। और ऐसा करने से जो दांत दर्द होगा वह ठीक हो जाएगा ।
काली मिर्च पेस्ट
दोस्तों घरों के अंदर आसानी से काली मिर्च मिल जाती हैं।काली मिर्च का प्रयोग भी दांत दर्द को कम करने मे किया जा सकता है।इसके लिए आपको करना यह होगा कि काली मिर्च के अंदर नमक मिलाएं और उसके बाद दांत दर्द वाले स्थान पर इसको कुछ समय के लिए लगाकर छोड़ दे कुछ समय बाद आप आप देखेंगे कि दांत दर्द अपने आप ही ठीक हो जाता है।यह दांत के दर्द को दूर करने का एक प्रभावशाली उपाय है।
बेकिंग सोडा भी है फायदेमंद
दोस्तों दांत के दर्द को कम करने के लिए बेकिंग सोड़ा भी काफी फायदेमंद होता है। बेकिंग सोड़ा का प्रयोग कई कार्यों के अंदर होता है। हार्टबर्न की समस्या मे यह काफी फायदेमंद होता है और थकान को दूर करता है।इसके लिए आपको करना यह होगा कि रूई जो होती है उसको पानी के अंदर डालकर भीगो लें । उसके बाद इसके उपर बेकिंग सोड़ा को लगाएं । फिर आपको करना यह है कि रूई को अपने दांत के उस स्थान पर लगाएं जहां पर दर्द होता है। बस उसके बाद हो गया आपका काम यह आपके दांत दर्द को कम कर देगा ।
इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि गुनगुने पानी के अंदर बेकिंग सोड़ा को डालें और उसके बाद कुल्ला करें। ऐसा करने से आपके दांत दर्द को आसानी से राहत मिल जाएगी ।
प्याज भी दांत दर्द को कम करता है
दोस्तों प्याज भी आपके दांत दर्द को कम करने का काम करता है।यदि दांत के अंदर दर्द हो रहा है तो सबसे पहले एक प्याज को उपर से छीलें उसके बाद उसको अपने उस दांत के उपर रखें जिसके अंदर दर्द हो रहा है। प्याज के रस को भी दांत के उपर डालें ।ऐसा करने से दांत दर्द से राहत बहुत ही आसानी से मिल जाती है।प्याज घरों मे बहुत ही आसानी से मिल जाता है तो आप इसका प्रयोग घरेलू तरीके के तौर पर कर सकते हैं। खास कर जब आपके पास दांत दर्द का कोई भी ईलाज नहीं होता है।
दांत की समस्याओं से बचने के उपाय
दोस्तों आजकल हर किसी को दांत की समस्याएं होती रहती हैं। क्योंकि आजकल हम कई ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जोकि हमारे दांतों के लिए सही नहीं होती है। खास कर चॉकलेट जैसी चीजें आपके दांतों को खराब कर सकती हैं।
और सही खान पान नहीं होने की वजह से दांत काफी कमजोर हो जाते हैं और हिलने लग जाते हैं। यह दांतों की एक भयंकर समस्या मे से एक है। तो आपको चाहिए कि आप सही खान पान अपनाएं और अपने दांतों की सही तरीके से देखभाल करेंगे तो लंबे समय तक आपके दांत काम आ सकेगे। वैसे आज मैडिकल साइंस ने नए दांत लगाने के खोज लिए हैं लेकिन कोई भी तरीका आपके नैचुरल दांत का मुकाबला नहीं कर सकता है। बस आपको इसी लिए अपने दांतों की देखभाल करनी होगी ।
दिन मे दो बार ब्रश करें
दोस्तों यदि आप अपने दांतों को कीड़े लगने से बचाना चाहते हैं तो दिन मे दो बार ब्रश करें। एक आप सुबह उठने के बाद ब्रश कर सकते हैं और दूसरा आप रात को खाना खाने के बाद भी ब्रश कर सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि रात के अंदर खाने के बाद आपके दांतों मे जो भोजन के कण बच जाते हैं वे सड़न पैदा करते हैं। इससे बचने के लिए आपको रात को खाना खाने के बाद ब्रश करना चाहिए । इससे कि आपके दांतों के अंदर जो भोजन के कण फंसे हुए हैं वे बाहर निकल जाएंगे । और आपके दांतों मे कीड़े लगने की संभावना को कम करेगा ।
माउथवॉश का इस्तेमाल करें
माउथवॉश एक प्रकार का तरल पदार्थ होता है जोकि आपके मुंह के बैक्टिरिया को मारने के लिए प्रयोग होता है। और कई लोग इसका प्रयोग अपने मूंह के अंदर की गंदगी को साफ करने के लिए करते हैं। जिससे कि मुंह की दुर्गंध आसानी से दूर हो जाती है।
माउथवॉस आपके मुंह के अंदर के कीटाणु को मारने मे मदद करता है और यह तभी तक प्रभावी हो सकता है जब तक कि आप इसको सही तरीके से करते हैं। यदि आप सही तरीके से नहीं करते हैं तो यह कोई भी फायदेमंद नहीं होगा ।
माउथवॉस को सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको सही तरीके से ब्रश करना होगा । ब्रश करने के तुरंत बाद ही माउथवॉस का प्रयोग नहीं करना है। वरन इसका प्रयोग कुछ समय बाद करना होगा ।
माउथवॉस की मात्रा आपको डॉक्टर बताएंगे । जहां से आप यह दवा खरीदते हैं। वहीं पर आप यह पूछ सकते हैं कि इसका प्रयोग दिन मे कितनी बार करना है। और इसका प्रयोग आमतौर पर दिन मे सिर्फ दो ही बार किया जाना चाहिए । एक आप सुबह कर सकते हैं और दूसरा शाम को भी कर सकते हैं।
माउथवॉस की तय मात्रा अपने अंदर लें और उसके बाद उसे अपने मुंह के अंदर 30 सेंकिंड तक घूमाना होगा । ध्यान दें । इसको अपने शरीर के अंदर नहीं लेना है और यह बच्चों के लिए नहीं होता है। उसके बाद आप इसे थूक सकते हैं और अपने मुंह को अच्छी तरीके से धो लें ।
माउथवॉश प्लाक को जमने से रोकने का काम करता है। आपके मसूड़ों और दांतों के बीच प्लाक जम जाते हैं जिससे कि यह समाप्त कर देता है। लेकिन यह पहले से जमे हुए प्लाक को नहीं समाप्त करता है। इसलिए नियमित ब्रश करना भी इसके साथ जरूरी होता है।
कैविटीज एक बहुत बड़ी समस्या होती है। लेकिन माउथवॉस कैविटीज को बनने से रोकने का काम भी करता है। यदि आपके दांतों मे पहले से ही कैविटीज की समस्या है तो यह उसे ठीक नहीं कर सकता है लेकिन नई कैविटीज को रोकने मे काफी उपयोगी होता है।
कुछ लोगों को मुंह के छालों की समस्या से काफी गुजरना पड़ता है। ऐसी स्थिति मे उनके लिए माउथवॉस काफी फायदेमंद होता है। यह आपको छालों से छूटकारा दिला देता है। यह काफी फायदेमंद चीज होती है।
कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें
दोस्तों दांतों की समस्याओं को रोकने के लिए कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें । कैल्शियम वह चीज होती है जोकि आपके दांतों को मजबूत बनाने का काम करती है। इसके अंदर आप डेरी आधारीत चीजों का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा हरी पतेदार सब्जी का सेवन करें। यह सब आपके दांतों को मजबूत बनाने का काम करते हैं तो आपको समय समय पर इनका सेवन करते रहने चाहिए । जिससे कि दांतों की समस्याएं दूर हो जाएंगी । दांतों की समस्याओं को दूर करने का यह एक प्रभावी तरीका है।
ब्रश को सही तरीके से करें
दोस्तों अधिकतर दांतों की समस्याएं ब्रश के सही तरीके से नहीं करने की वजह से पैदा होती हैं। यदि आप ब्रश को सही तरीके से नहीं करते हैं तो भोजन के अंदर खाने के कण फंसे रह जाते हैं जिससे कि वहां पर सड़न पैदा हो जाती है। जिसको की हम कहते हैं दांतों के अंदर कीड़ा लग जाना।
सबसे पहले अपने ब्रश पर कोलगेट लें और उसके बाद उसे दांतों और मसूड़ों के ओर सब तरह से अच्छी तरह से घूमाएं । और आपको कम से कम दो मिनट तक ब्रश करना चाहिए । यदि आप सही तरीके से ब्रश करते हैं तो दांत दर्द और दूसरी दांत की समस्याओं से आसानी से छूटकारा मिल जाएगा ।
हल्दी और काली मिर्च
दांतों और मसूड़ों की समस्याओं से बचने के लिए हल्दी और काली मिर्च का प्रयोग आप कर सकते हैं।आपका जो दांत कमजोर हो गया है उसके लिए यह उपयोगी है। दोनों को समान मात्रा मे मिलाएं और उसके बाद उस दांत के चारो ओर मसाज करें। ऐसा करने से आपके दांत सही हो जाएंगे । और दांत की कमजोरी भी आसानी से दूर हो जाएगी । यह दांतों की कमजोरी को दूर करने का प्रभावी तरीका होता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide)
हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide) आपके दांतों के लिए काफी फायदेमंद होता है। जब आपके दांत काफी कमजोर हो गए हैं उसके लिए यह काफी उपयोगी होता है। और दांतों मे जमी कैविटी आदि को नष्ट कर देता है और दांतों को साफ सुथरा करने मे काफी मदद करता है। आप इसको कहीं से भी मार्केट से खरीद सकते हैं और उसके बाद यूज मे ले सकते हैं। कई लोग इसका प्रयोग करते हैं।
नमक से कुल्ला करना
दोस्तों दांतों के लिए नमक भी काफी फायदेमंद होता है। आप नमक से कुल्ले करते हैं तो यह आपके दांतों के बीच छिपके कीटाणुओं को मारने का काम करता है। इससे की कीट आसानी से नष्ट हो जाते हैं। यह एक प्रभावी तरीका है जिसका आप उपयेाग कर सकते हैं।
भोजन करने के बाद कूल्ला करें
दोस्तों यदि आप भोजन करते हैं तो उसके बाद कूल्ला करना ना भूलें और कुल्ले से दांतों के अंदर फंसे भोजन के कणों की अच्छी तरह से सफाई करें । क्योंकि यदि कोई भोजन का कण दांतों के अंदर फंसा रहजाता है तो वह आपके दांतों को कीड़ा लगने के लिए जिम्मेदार हो सकता है इसलिए दांतों की सफाई हमेशा आपको करने की जरूरत होती है।
अपने दांतों की जांच करवाते रहें
दोस्तों आपको अपने दांतों की जांच कम से कम एक साल मे एक बार करवाने की आवश्यकता होती है । ऐसा करने का फायदा यह होता है कि यदि आपके दांतों पर किसी तरह की कैविटी जमी है तो वह दांतों के अंदर की परत पर पहुंचने से पहले ही उसको नष्ट कर दिया जाता है और ऐसा करने का फायदा यह होता है कि आपका दांत लंबे समय तक आसानी से बचा रह सकता है। यदि आप समय पर नहीं दिखाते हैं तो उसके बाद क्या होगा कि जब आपके दांतों की समस्याएं काफी गम्भीर हो जाएंगी तो फिर आपको अपना दांत भी निकलवाना पड़ सकता है।
जीभ को भी सही तरीके से साफ करना जरूरी होता है
दोस्तों आपकी जीफ को भी यदि आप समय पर साफ नहीं करते हैं तो इसके उपर कई तरह की बैक्टिरिया की परत जत जाती है और उसके बाद जीभ सफेद दिखने लग जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको चाहिए कि आप अपनी जीभ को सही तरीके से साफ करना चाहिए । क्योंकि आपकी जीभ पर जमे कीटाणू आपकी जीभ को भी नुकसान पहुंचाते हैं और आपके दांतो के लिए भी नुकसान का कारण बन सकते हैं।
अपनी जीभ को साफ करने के लिए आप एक लोहे की जीभ साफ करने की वस्तु ले सकते हैं और वह खास तौर पर जीभ साफ करने के लिए बनी होती है। आपने कई लोगों को उससे जीभ को साफ करते हुए देखा होगा ।
दांत निकालने के बाद दूसरा दांत लगाएं
दोस्तों दांत को निकालने के बाद आपको वहां पर दूसरा दांत भी लगाना जरूरी होता है।इसका कारण यह होता है कि जिस स्थान से दांत को निकाला जाता है उस स्थान पर एक खाली जगह बन जाती है जिससे कि दूसरे दांत भी उस तरफ झुक जाते हैं।
और उपर के दांतों के दबाव की वजह से आस पास के दांत काफी कमजोर और हिलने लग जाते हैं। मार्केट मे दांत कई तरह के आते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार दांत को लगवा सकते हैं। ताकि आपको सस्ता भी रहे और आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान भी ना हो । तो आप दांत लगवा सकते हैं।
मसूड़ों मे खून आने पर डॉक्टर से संपर्क करें
दोस्तों मसूड़ों मे खुना आना पायरिया हो सकता है।पायरिया एक ऐसा रोग होता है जोकि आपके मसूड़ों को प्रभावित करने का काम करता है।पायरिया की शूरूआत सही तरीके से दांतों को साफ नहीं करने और पेट मे भोजन के ठीक तरीके से नहीं पचने की वजह से होती है।
यदि दांतों के अंदर खून आ रहा है तो जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उनको समस्याएं बताएं ताकि इसका प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सके ।
धुम्रपान से दांतों को नुकसान
यदि आप कोई भी धूम्रपान करते हैं तो यह आपके दांतों के लिए काफी खतरा पैदा करते हैं। कुछ लोग खैनी वैगरह खाते हैं तो खैनी को रात को खाकर सो जाते हैं जिससे कि उसके कण दांतो मे फंस जाते हैं जिससे कि दांतों मे कीड़े लगने की समस्याएं हो जाती हैं। यदि आप धूम्रपान नहीं छोड़ सकते हैं तो सारे दिन इसका सेवन नहीं करना चाहिए । क्योंकि धुम्रपान आपके मसूड़ों लिए भी सही नहीं होता है। इससे आपको मुंह का केंसर बनने का खतरा बढ़ जाता है। तो आपको चाहिए कि आप धूम्रपान का सेवन कम से कम करना चाहिए । यही आपके लिए फायदेमंद होगा ।
अधिक ठंडी और गर्म चीजों को सेवन करने से बचें
दोस्तों आपको चाहिए कि आप अधिक ठंडी और गर्म चीजों का सेवन करने से बचे । यदि आप अधिक ठंडी चीजों का खास कर सेवन करते हैं तो यह आपकी दांतों की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाती है।। और आपको तो पता ही है कि दांतों की बाहरी परत एक सुरक्षा लेयर की भांति काम करती हैं। यदि यह नष्ट हो गई तो आपके दांतों मे जल्दी ही कीड़ा लग जाएगा । इस तरह से दांतों के रोग से बचने के लिए ठंडा गर्म खाने से परहेज करें ।
आलू का सेवन कम करें
दोस्तों आलू का सेवन भी आपके दांतों को काफी नुकसान पहुंचाता है। यह आमतौर पर आपके मोटापे को तो बढ़ाता ही है। और दांतों मे चिपक जाता है जिससे कि अधिक बैक्टिरिया पनपाते हैं। बेहतर यही होगा कि आप इसको सेवन करने के बाद अच्छी तरह से कुल्ला करें। ताकि यदि मुंह के अंदर आलू चिपक गया है तो वह उतर जाए और उसके बाद किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े । आलू का सेवन करने के बाद अच्छी तरह से कुल्ला करें। वैसे आधी दुनिया आलू का ही सेवन करती है।
कठेार पदार्थ खाने से बचें
दोस्तों अक्सर हम क्या करते हैं कि अपने दांतों से कुछ तोड़ने का प्रयास करते हैं। इसलिए अपने दांतों से किसी भी चीज को तोड़ने का प्रयास ना करें । ऐसे दांतों की बाही परत इनेमल को नुकसान हो सकता है। आप किसी ऐसी चीज को भी ना चबाएं जोकि बहुत अधिक कठोर होती है। खास कर चना काफी कठोर होता है। इसलिए यदि आपके दांत काफी कमजोर हैं तो इनको सीधे ही चबाने से बचे रहना चाहिए ।
एल्कोहॉल का सेवन करनें से बचें
दोस्तों एल्कोहॉल का सेवन कम करदें । इसका सेवन मुंह के अंदर लार नहीं बनती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आप जो कुछ भी खाना खाते हैं वह आपके दांतों को चिपक जाता है जिससे कि दांतों के अंदर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए लार को बनने से रोकने वाले कोई काम नहीं करें।
पतंजलि में दांत दर्द की दवा लेख के अंदर हमने दांत दर्द की समस्या के बारे मे विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई विचार है तो हमें कमेंट करके बताएं ।
दांत दर्द के मामले मे खदिरादी वटी का रहा है अच्छा अनुभव
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि खदिरादी वटी का दांत दर्द के मामले मे काफी अच्छा अनुभव रहा है। इस दवा को हमने दांत दर्द होने पर चूसा तो कुछ ही पल के अंदर दांत का दर्द समाप्त हो गया । दांत दर्द को कम करने का यह एक अच्छा उपाय हो सकता है। आप ट्राई करके देख सकते हैं। यदि आपको यह पसंद आता है , तो कुछ दिन उपयोग करके देख सकते हैं। वैसे यह दवा काफी अच्छी है। और इससे आपको किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है। यदि आपने भी खदिरादी वटी का यूज किया है , तो फिर आप भी अपने अनुभव को यहां पर बता सकते हैं। ताकि और भी बहुत सारे लोग इसका फायदा उठा सके ।
औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण
मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi
उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai
भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय
सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य
कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant
This post was last modified on October 8, 2023