‌‌‌पठ का शब्द रूप  path shabd roop in sanskrit or  path ka dhatu roop

पठ का शब्द रूप  path shabd roop in sanskrit path ka dhatu roop   पठ् धातु के धातु रूप संस्कृत में सभी लकारों पुरुष एवं तीनों वचन में लिखे है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और इसके लिए हमने नीचे लिस्ट दी गई है आप देख सकते हैं। और उम्मीद करते हैं आपको हमारा प्रयास पसंद आएगा । यदि आपको पसंद आता है तो आप हमें बता सकते हैं।

‌‌‌पठ का शब्द रूप  path shabd roop in sanskrit or  path ka dhatu roop

1. लट् लकार पठ धातु रूप – वर्तमान काल

पुरुषएकवचनद्विवचनवहुवचन
प्रथम पुरुषपठतिपठत:पठन्ति
मध्यम पुरुषपठसिपठथःपठथ
उत्तम पुरुषपठामिपठावःपठामः

2. लोट् लकार पठ धातु रूप

पुरुषएकवचनद्विवचनवहुवचन
प्रथम पुरुषपठतुपठताम्पठन्तु
मध्यम पुरुषपठपठतम्पठत
उत्तम पुरुषपठानिपठावपठाम

3. लङ् लकार पठ धातु रूप  भूतकाल

पुरुषएकवचनद्विवचनवहुवचन
प्रथम पुरुषअपठत्अपठातम्अपठन्
मध्यम पुरुषअपठःअपठतम्अपठत
उत्तम पुरुषअपठम्अपठावअपठाम

4. विधिलिङ् लकार पठ धातु रूप

पुरुषएकवचनद्विवचनवहुवचन
प्रथम पुरुषपठेत्पठेताम्पठेयुः
मध्यम पुरुषपठेःपठेतम्पठेत
उत्तम पुरुषपठेयम्पठेवपठेम

5. लृट् लकार पठ धातु रूप – भविष्यत्

पुरुषएकवचनद्विवचनवहुवचन
प्रथम पुरुषपठिष्यतिपठिष्यतःपठिष्यन्ति
मध्यम पुरुषपठिष्यसिपठिष्यथःपठिष्यथ
उत्तम पुरुषपठिष्यामिपठिष्यावःपठिष्यामः

‌‌‌दोस्तों आजकल पढ़ना एक तरह से जीवन का अंग बन चुका है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।देश आजाद  होने से पहले उतनी अधिक स्कूल नहीं हुआ करती थी लेकिन अब गांव गांव के अंदर स्कूल हो चुका है। और सरकार फ्री के अंदर शिक्षा देने के लिए काफी योजनाएं चला रही है। ऐसी स्थिति के अंदर ‌‌‌हर किसी के लिए पढ़ना काफी आसान हो चुका है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दोस्तों पढ़ना एक तरह से काफी उपयोगी होता है। और आजकल तो अनपढ़ इंसान का जमाना ही नहीं रह गया ।

पठ का शब्द रूप

‌‌‌लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग इस प्रकार के हो चुके हैं जोकि पढ़ने पर यकीन नहीं करते हैं और स्कूल को छोड़ देते हैं। इस प्रकार के कुछ लोग हर जगह पर मिल ही जाएंगे । और वैसे हमारे आस पास यदि हम देखते हैं तो इसके अंदर लड़कों की संख्या काफी अधिक है।

‌‌‌इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण तो यह है कि लड़के किसी की मानते नहीं हैं। लेकिन जो लड़कियां होती हैं वे अपने माता पिता की बात को आसानी से मान लेती हैं। और अधिकतर लड़कियां शादी से पहले तक पढ़ती हैं लेकिन शादी के बाद लड़कियों की पढ़ाई भी काफी केस के अंदर बंद हो जाती है। ‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपके घर के अंदर भी इस प्रकार के बच्चे हैं जोकि स्कूल नहीं जाते हैं तो आपको उनको स्कूल भेजने की तैयारी करनी चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी होता है आप इस बात को अच्छी तरह से

‌‌‌समझ सकते हैं। और यदि कोई बच्चा अनपढ़ रह जाता है तो हो सकता है जब वह छोटा हो तो पढ़ने की इच्छा नहीं करता हो लेकिन जब से वह पढ़ा हुो जाता है उसके बाद उसे पछतावा होता है कि काश वह पढ़ लेता है तो फिर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती । क्योंकि एक अनपढ़ इंसान के सामने काफी समस्याएं आती हैं।

‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं और स्कूल नहीं जाते हैं तो आपको चाहिए कि आप उनको किसी ना किसी तरह से स्कूल के अंदर भेजें । प्यार से या डरा धमकाकर कम से कम वह पढ़ना लिखना तो सीख जाए ।

पढ़ाई के कई फायदे हो सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण में से एक यह है कि यह आपको अपने आसपास की दुनिया के बारे में अधिक जानने में मदद कर सकता है। जब आप अध्ययन करते हैं, तो आप नई जानकारी सीखने और उन अवधारणाओं को समझने में सक्षम होते हैं जिन्हें आप अध्ययन न करने पर नहीं समझ पाएंगे। यह आपके रोजमर्रा के जीवन और काम में आपकी मदद कर सकता है। पढ़ाई का एक और फायदा यह है कि यह आपको स्मार्ट बना सकता है। जब आप अध्ययन करते हैं, तो आपका मस्तिष्क बढ़ता रहेगा और कक्षाओं में जाने के बाद भी सीखना जारी रहेगा। इसका मतलब यह है कि जब परीक्षा का समय आएगा, तो आप अन्य लोगों की तुलना में बेहतर तैयार होंगे क्योंकि आपके मस्तिष्क को नियमित रूप से सीखने के अवसरों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। अंत में, पढ़ाई भी आपको खुश कर सकती है। जब आप खुश होते हैं तो आपके आस-पास सब कुछ अच्छा लगने लगता है।

‌‌‌दोस्तों तो आप जान ही गए होंगे कि आजकल पढ़ना कितना जरूरी हो गया है। वैसे भी यदि कोई इंसान पढ़ता है तभी तो उसके अंदर इंसान जैसे गुण आते हैं। यदि कोई पढ़ता नहीं है तो वह जानवर ही बना रह जाता है। ऐसा नहीं है कि अपनढ़ लोग अच्छे नहीं होते हैं। असल मे अनपढ़ लोग भी काफी अच्छे होते हैं। लेकिन ‌‌‌ ज्ञान तो ज्ञान ही होता है वह किसी भी तरह से फायदेमंद होता है। जब आप पढ़ाई करते हैं तो आप अपने दिमाग का यूज करते हैं। और दिमाग का जब यूज करते हैं तो यह काफी तेजी से काम करता है। दिमाग के बारे मे एक बात कही जाती है कि हम जितना अपने दिमाग का यूज करते हैं दिमाग उतना ही तेजी से काम करता है।

‌‌‌यदि हम अपने दिमाग का यूज नहीं करते हैं तो उसके बाद हमारा दिमाग उतनी तेजी से काम नहीं करेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌इसलिए अपने दिमाग को अधिक से अधिक आपको यूज करना चाहिए । जितना अधिक आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं यह उतनी ही तेजी से काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌मतलब यही है कि आपको अपने दिमाग को अधिक से अधिक इस्तेमाल करना है। और यह माना जाता है कि हम अपने दिमाग का काफी कम हिस्सा ही इस्तेमाल करते हैं। हमारे पास दिमाग की बहुत अधिक पॉवर होती है लेकिन हमको इसके बारे मे यह पता नहीं होता है कि हम इस पॉवर का किस तरह से यूज कर सकते हैं

‌‌‌और यदि हम सभी को दिमाग की पॉवर का सही तरह से यूज करना एक बार आ जाता है तो उसके बाद हम दुनिया के अंदर काफी करामाती इंसान बन जाएंगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए भी आपको पढ़ना चाहिए यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।