पति का गुस्सा शांत करने के टोटके, पति का गुस्सा शांत करने के उपाय , पति का गुस्सा शांत कैसे करे , pati ka gussa kaise shant karen , pati ka gussa kaise kam karen
यदि आप एक महिला हैं और चाहती हैं कि पति का गुस्सा शांत करना तो यह लेख आपको इस बारे मे काफी मदद ही नहीं करेगा । यदि आप इस लेख के अंदर दिये हुए तरीकों को आप अच्छी तरीके से फोलो करलेंगी तो आपके पति आपके उपर गुस्सा नहीं कर पाएंगे । दोस्तों आपको तो पता ही है कि शादी से पहले की लव लाइफ बहुत ही सुंदर होती है।अक्सर आपने देखा होगा कि प्रेमी जोड़े साथ जीने मरने की कस्मे खाते हैं। और उसके बाद अपना हर समय एक दूसरे के साथ गुजारते हैं। असल मे यह दिन जीवन के अंदर बार बार नहीं आते हैं।
एक प्रेमी और प्रेमिका के रूप मे जीवन जितना सुंदर होता है एक पति और पत्नी के रूप मे जीवन उतना सुंदर नहीं रह जाता है। कारण यही है कि प्रेमी और प्रेमिका के पास कोई भी जिम्मेदारी नहीं होती है। वे आजाद पंछी की तरह होते हैं जिनको आसानी से बस खाना मिल जाता हो । यदि हम प्रेमी और प्रेमिका की दुनिया की बात करें तो वहां पर लड़का बहुत ही कम अपनी प्रेमिका के साथ गुस्सा होता है। और जिससे कि प्रेमिका को यह लगने लग जाता है कि यही लड़का उसके लिए एकदम से परफेक्ट है । वहीं पर प्रेमिका गलती कर देती है। जिसका खािमयाजा उसे जिंदगी भर भुगतना पड़ता है।
जब शादी के कुछ सालों बाद आंखों पर बंधी हुई पट्टी हटती है तो फिर सब कुछ साफ हो जाता है। असल मे इस प्रकार की अनेक घटनाएं सामने आती रहती हैं। यदि आपका पति शादी के बाद अधिक गुस्सेल हो गया है तो इसका मतलब यही है कि आप अपने पति के असली चेहरे को नहीं देख पाई हैं। आपने उस चेहरे को देखा है जोकि कुछ समय तक रहने वाला है। और जब प्यार समाप्त हो गया तो उनका चेहरा सामने आ चुका है लेकिन अब क्योंकि आपकी शादी हो चुकी है तो आप कुछ कर नहीं पाएंगे ।
प्यार के अजीब अजीब किस्से सामने आते ही रहते हैं।असल मे इन रिश्तों मे गुस्सा नहीं होगा तो और क्या होगा ।हाल ही मे एक लड़की अपने पति की दुकान तोड़ते हुए बोल रही थी कि उनके पति ने उनको धोखा दिया उसकी पहले ही शादी हो रखी थी। अब मन भर गया तो छोड़ दिया ।
इसी प्रकार से एक 20 साल की लड़की से 40 साल के बूडे ने विवाह किया ।ऐसी स्थिति के अंदर क्योंकि विचार इंसान की उम्र के साथ अलग अलग हो जाते हैं तो दोनों का रिश्ता कितने दिन चल जाएगा ? हमारे पास कई ऐसे मेल आते हैं जिनके अंदर लड़कियां कहती हैं कि पति शादी से पहले सही थे लेकिन अब पता नहीं क्या हो गया है ? बहुत अधिक गुस्सा करते हैं ।
इस प्रकार की समस्या वाली महिलाओं को सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि शादी से पहले आकर्षण की वजह से आप लड़के का वह व्यवहार आप नहीं देखपाए जो रियल है। आप बस उसको सच समझते रहे जोकि वह आपके प्रति कर रहा था।
यदि हम इस चीज का उदाहरण ले तो एक लड़का जो अपने माता पिता का रिस्पेक्ट नहीं करता है और आप उससे यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह आपका रिस्पेक्ट करेगा । या जो वह अभी कर रहा है तो आपको यही समझ लेना चाहिए कि वह आपकी रिस्पेक्ट भी तभी तक करेगा जब तक कि उसे आपकी जरूरत होगी ।जिस दिन उसे आपकी जरूरत नहीं होगी वह आपको भी किनारा कर देगा । असल मे जो लड़का जरूरत हो या ना हो फिर भी सबका सम्मान करता है तो इसका मतलब यह है कि आप उससे कुछ अच्छे की उम्मीद कर सकते हैं।
अब रही बात गुस्से कि तो आपको पता ही होगा कि छोटा मोटा गुस्सा तो सब पति और पत्नी के बीच होता ही है।दुनिया के अंदर एक भी दंपति आपको ऐसा नहीं मिलेगा जिनके बीच तकरार नहीं हुई हो । असल मे वे जब प्रेमी प्रेमिका होते हैं तो तकरार बहुत कम हो सकते हैं लेकिन बाद मे बढ़ जाते हैं। इसका कारण यह है कि शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाने की वजह से ऐसा हो जाता है।
यदि आपके पति ऐसे ही कभी कभार गुस्सा हो जाते हैं तो आपको उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए और इग्नोर कर देना चाहिए । लेकिन यदि वे बात बात पर आपके उपर गुस्सा करते हैं तो फिर आपको कुछ उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। ताकि उनका गुस्सा शांत हो सके और संबंधों मे मधुरता आ जाए ।
और कुछ मर्द इस प्रकार के होते हैं कि जब तक उनके साथ नहीं बीतती है तब तक उनको पत्नी का महत्व समझ नहीं आता है। ऐसी ही एक घटना हमारे दोस्त के साथ भी घटित हुई थी। जब से विनोद की शादी हुई थी तब से वह अपनी पत्नी पुष्पा की कोई कद्र ही नहीं करता था। और बात बात पर उसके उपर गुस्सा करता था। फिर भी वह विनोद के सारे काम करती थी। वह जो कुछ भी कहता उसे लाकर देती थी।लेकिन विनोद इसका महत्व नहीं समझता था। एक दिन पुष्पा का विनोद से तेज झगड़ा हुआ तो वह रूठ कर मायके चली गई।विनोद रह गया अकेला । उसकी एक बहन भी थी जो कुंवारी थी । वही अब खाना बनाकर देती थी । लेकिन बहुत सारे काम उसे ऑफिस से आकर करने होते थे । लगभग 1 महिने तक तो वह परेशान रहा उसके बाद उसे यह एहसास हो गया कि उसके लिए पुष्पा बहुत ही बेहतर लड़की है जो उसके सारे काम को जल्दी से निपटा देती है।
फिर उसने पुष्पा को फोन किया तो वह मुश्किल से आने के लिए तैयार हो गई । तो ऐसा भी होता है। कुछ मर्द की गुस्सा करने की आदत होती है। उनको लगता है कि औरत तो उनके पांव की जूती है वह जो चाहेंगे । वैसा ही होगा । यही वजह होती है कि लड़ाई होती है। और कई बार पति इसलिए भी गुस्सा करते हैं क्योंकि उनकी पत्नी उनकी बात नहीं मानती है।
Table of Contents
1.पति का गुस्सा शांत करने का उपाय आप खुद शांत रहें
यदि आपका पति गुस्सा कर रहा है तो आपको चाहिए कि आप शांत रहें। क्योंकि यदि पति के सामने आप बोलेंगी तो मामला बिगड़ सकता है। कुछ समय तक आपके लिए शांत रहना ही उचित होगा । अक्सर महिलाएं यह गलती कर देती हैं कि पति जब गुस्सा करता है तो वे भी गुस्सा करने लग जाती हैं जिसका परिणाम यह होता है कि दोनों के बीच काफी भयंकर झगड़ा हो जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर कई बार संबंधों के बीच भारी दरार आ जाती है और आपस की बोलचाल तक बंद हो जाती है।
और उसके बाद होता यह है कि यदि बात अधिक बिगड़ी तो तलाक तक हो जाता है। अक्सर कुछ पत्नी यह कह सकती है कि आप ही रह बार क्यों झुके तो । आपको हम यही कहना चाहेंगे कि यदि आप अपने पैरों मे खड़ी हैं तो आपको पति की गलती पर झुकने की जरूरत नहीं है। अन्यथा आपको पता ही है कि मां बाप आज के इस महंगे दौर मे बहुत मुश्किल से अपनी बेटी की शादी कर पाते हैं। और दूसरी शादी के अंदर तो एक बेहतर लड़का मिलना भी काफी मुश्किल हो जाता है।
क्योंकि यदि आप बोलेंगी तो बात बिगड़ेगी और जिससे बात तलाक तक भी पहुंच सकती है।तो आपको अपने पति की जरूरत है इसलिए गुस्सा यदि वे करते हैं तो आपको शांत रहना चाहिए । क्योंकि यदि आप जल्दबाजी करेंगी तो आपका ही नुकसान होगा ।
भले ही सौकोल्ड नारीवादी लोग यह कहते फिरते हों कि नारी को सम्मान अधिकार देना चाहिए लेकिन वही लोग अपने घर मे अपनी पत्नी को अपने पैरों की जूती बनाए रखना चाहते हैं। यही हकीकत है।
जब एक बार पति का गुस्सा शांत हो जाएं तो फिर आप उनसे इस बारे मे बात करें और क्योंकि अब वो शांत हो चुके हैं तो आप उनको जो कहना चाहें कह सकती हैं। अब वे आपकी बात को भी अच्छी तरह से सुनेंगे ।
और यदि आपने गलती की है तो फिर आपको पति के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर तो आपको शांत रहना भी होगा । जैसे कि एक महिला को यह पता नहीं था कि पति की जेब मे नोट की गड़ी है उसने पेंट को धोया इतने मे नोट भीग गये तो पति गुस्सा करने लगे । अब दोनों की शादी को कुछ ही दिन हुए थे ।ऐसी स्थिति के अंदर अब पत्नी रोने लगी और उसके कुछ समय बाद पति का दिल पसीज गया और पत्नी को समझाकर चुप करवाया तो ऐसा भी होना कोई नई बात नहीं है।
लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपके पति आपके उपर गुस्सा करते हैं और मारपीट भी करते हैं तो आपको किसी भी हालत मे चुप नहीं रहना चाहिए और इसका पूरा प्रतिरोध करना चाहिए ।
2.अपने पति का पूरा ख्याल रखें
दोस्तों समय तेजी से बदल रहा है लेकिन आज भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो चाहता है कि पत्नी शादी के बाद बस घर का ही काम करें और बाहर ना जाए ।और सही मायने मे भारत जैसा देशा महिलाओं के लिए बहुत अधिक असुरक्षित होता जा रहा है। यदि आप रेप के आंकड़ों को देखेंगे तो दंग रह जाएंगें ।खैर इसके अंदर भी राजनिति आ चुकी है । तो आपको चाहिए कि आप अपने पति का पूरा ख्याल रखें। यदि आप अपने पति का पूरा ध्यान रखेंगी तो वे कभी भी आपके उपर गुस्सा नहीं कर पाएंगे ।
आमतौर पर क्या होता है कि शादी से पहले लड़के अकेले होते हैं और सारा काम खुद करते हैं लेकिन शादी के बाद पत्नी उनके साथ रहने लगती है जिसकी वजह से बहुत सारे लड़कों का काम आसान हो जाता है। और पत्नी अपने पति का सारा काम करती है। उनके लिए खाना बनाने से लेकर कपड़ो को धोने तक का काम ।
और उसके बाद पति को भी इसकी आदत हो जाती है।यदि पत्नी मायेके चली जाती है तो पति के लिए समस्यांए होने लग जाती हैं। जैसे कौन कपड़े धोएगा ? और कौन क्या करेगा ।
आप अपने पति का ख्याल कई तरह से रख सकती हैं जैसे कि यदि वे ऑफिस से आते हैं तो आप उनके लिए गर्मा गर्म चाय दे सकती हैं और उनको नास्ता दे सकती हैं। इसके अलावा आप उनकी सेहत को लेकर सवाल पूछ सकती हैं।और जो उनकी समस्याएं हैं उनके अंदर भी आप मदद कर सकती हैं।
यदि पत्नी पति का ठीक से ख्याल रखती है तो एक इंसान पति कभी भी अपनी पत्नी पर गुस्सा नहीं करेगा । लेकिन एक पति जो जानवर के रूप मे है । उसके लिए ख्याल मायेने नहीं रखता है वरन उनके लिए बस डर मायेने रखता है। जिस प्रकार से जानवर डर की वजह से ही कार्य को सही करता है इस प्रकार से ऐसे लोग बस इंसान के वेश मे जानवर होते हैं।
लेकिन यदि आपके पति सही मायेने मे अच्छे हैं तो वे आपके उपर गुस्सा करना बंद ही करदेंगे ।इसके विपरित कुछ महिलाओं के अंदर भी काफी कमी होती है। अक्सर कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो ना तो घर के काम को करना पसंद करती हैं और ना ही बाहर के काम को करना पसंद करती हैं।
उनकी आदत बस सोये रहना और मौज मस्ती करना होता है। काम करना तो उनको काफी बोरिंग लगता है।ऐसी स्थिति के अंदर पति भी गुस्सा करेगा ही । यदि आपके अंदर इस प्रकार की कमी है तो आपको सुधार करना चाहिए क्योंकि पति और पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहियों की तरह होते हैं। यदि एक पहिया काम नहीं करेगा तो दूसरा भी उस गाड़ी को अधिक देर तक नहीं घंसीट पाएगा ।
3.पति का गुस्सा कम करने का तरीका पति के लिए अच्छा खाना बनाएं
जब आपके पति काम करके घर आते हैं तो वे यह उम्मीद करते हैं कि आप उनके लिए अच्छा खाना बनाएं लेकिन यदि आप ऐसा नहीं कर पाती हैं तो शायद वे आपके उपर गुस्सा हो सकते हैं। अक्सर कई बार क्या होता है कि खाने का स्वाद बहुत अधिक बिगड़ जाता है और पति जब खाना खाने के लिए बैठते हैं तो उनको बुरा लगता है कि आप घर पर ही रहती हैं लेकिन सब कुछ होने के बाद ढंग का खाना बनाकर नहीं खिला सकती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर वे आप पर गुस्सा कर सकते हैं। यदि इसमे गलती आपकी है तो आपको बोलना चाहिए ।
महिने मे कभी कभार यह हो सकता है लेकिन यदि आप लंबे समय तक ऐसा ही करती रहेंगी तो नहीं चलेगा । आपको पता होना चाहिए कि पति की पसंद और ना पसंद क्या है ? मतलब यह है कि आपके पति को किस टाइप का खाना पसंद है ? आपको उसी हिसाब से खाना बनाना चाहिए ताकि आपके पति को अच्छा लगे ।
यदि आप अपने पति के खाने की पसंद का ध्यान रखते हैं तो फिर वे जब भी दूसरों के हाथों से बना खाना खाएंगे उनको आपके हाथों से बने हुए खाने की याद आ जाएगी और उसके बाद वे आपके उपर गुस्सा भी नहीं कर पाएंगे ।
आपको यही नहीं भूलना चाहिए कि आपके बनाए खाने के अंदर जितना अधिक मिठास होगा आपके पति उतने ही अधिक शांत होंगे । आपके बनाए खाने का मिठास पति के दिल मे उतरता है। यही वजह है कि यदि आप अच्छा खाना बनाकर पति को खिलाती हैं तो वे आपकी तारिफ किये बिना नहीं रह पाएंगे । यदि आपके पति आपके बनाए खाने की तारिफ करने लग जाएं तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आप सही दिशा के अंदर जा रहे हैं।
4.पति से प्यार से बात करें पति का गुस्सा कम करने के उपाय
बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं कि जब भी उनका पति काम करके घर के अंदर आता है तो वे पति पर भड़क उठती हैं और बार बार उनकी गलतियां गिनाने लग जाती हैं। यह काम रोज का ही होता है। कई महिलाओं को तो मैंने अपनी आंखों से देखा है कि जब उनका पति काम करके आता है तो वे उसी समय काम गिनाने लग जाती हैं। अपनी समस्याओं को बताने लग जाती हैं। अब बेचारा पति सोचता है कि घर मे बीवी परेशान करती है और बाहर बॉस तो ऐसी स्थिति मे जाए तो कहां जाए ?
यह सच है कि विवाहित जीवन मे परेशानियां बढ़ जाती हैं लेकिन एक पत्नी होने के नाते आपका यह फर्ज बनता है कि आप अपने पति को फुर्सत के समय यह सब बताएं ।तो पति जैसे ही काम पर से घर आएं । उनके साथ रोमांटिक बातें करें । और उनको बोलें की ऑफिस मे जो कुछ भी होता है उसको घर लेकर नहीं आएं ।
ऑफिस से घर आए पति के साथ प्यार से बातें करें ।यदि आप रोजाना अच्छे से पेश आती हैं तो यह उनके मूड को सही कर देता है। लेकिन यदि आप रोज रोज पति के सामने परेशानी लेकर बैठ जाएंगी । घर मे उनको परेशान करती रहेंगी तो इससे आपका ही नुकसान होगा। खराब मानसिक स्थिति के अंदर पुरूष अक्सर नशा करने लग जाते हैं। और यदि एक बार आपके पति इस दलदल के अंदर फंस गए तो आपकी भी जिदंगी उनके साथी ही बरबाद हो जाएगी । क्योंकि आप दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
यदि आपके पति किसी कारण से गुस्सा हो भी गए हैं तो भी आपको उनसे प्यार से बात करनी चाहिए । ऐसा करने से वे अपने आप शांत हो जाएंगी । आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पति और पत्नी मे सामान्य रूप से तीखी नोकझोंक होती रहती हैं।
5.पति के गुस्से को इग्नोर करदें
यदि आपके पति किसी बात पर गुस्सा करते हैं । वे बस गुस्सा करते हैं तो उसको आप इग्नोर कर सकते हैं। यदि गुस्सा इग्नोर करने के लायक है तो आपको उसे इग्नोर कर देना चाहिए ।जैसे कि आपके पति किसी बात पर गुस्सा करें तो आप बस कोई भी प्रतिक्रिया ही ना दें ।
ऐसे समझें जैसे की कुछ हुआ ही ना हो ।यह प्रयोग उन पतियों पर सही काम करता है जो बार बार गुस्सा करते हैं। और बात बात पर यदि आपके पति गुस्सा करते हैं तो यह प्रयोग आप काम मे ले सकते हैं। इसमे आपको करना यह है कि आपके पति आपको गुस्से से बुला रहे हैं तो आप उनकी बात को अनसुना करदें । उसके बाद वे और जोर जोर से चिल्लाएंगे । उसके बाद भी आप उनकी बात को अनसुना करदें । एक दो दिन आप से वे नाराज रह सकते हैं लेकिन उसके बाद जब उनके गुस्से का आपके उपर कोई असर नहीं होता दिखेगा तो वे अपने आप ही गुस्सा करना बंद कर देंगे ।
लेकिन इसमे कुछ महिलाओं की समस्या यह होती है कि पति के गुस्सा होने पर वह डर जाती हैं।और उनको लगता है कि पति कहीं उनको छोड़ ना दें। लेकिन हम आपको यह बताना चाहेंगे कि इतनी सी बात पर कोई किसी को तलाक नहीं देता है। बस यदि आपके पति चिल्लाते हैं गुस्सा करते हैं खास कर बिना गलती के तो आपको डरना नहीं है।वरन इसका मुकाबला पूरी ईमानदारी से करना होगा । यदि आपके अंदर एक बार बराबर खड़े होने की क्षमता आ गई तो आपके पति आपके उपर कभी भी गुस्सा नहीं कर पाएंगे ।
आमतौर पर क्या होता है कि मर्द की भी अलग अलग किस्म होती हैं। कुछ मर्द औरत को अपनी जागीर समझते हैं। इस प्रकार के इंसानों को सबक सीखने के लिए आपको उनका सामना करना ही पड़ता है। जब तक आप उनका सामना नहीं करते हैं । तब तक वे आपके उपर गुस्सा और यहां तक मारपीट तक कर सकते हैं।औरत के उपर अत्याचार की अनेक घटनाएं हमारे प्रकाश मे भी समय समय पर आती रहती हैं।
लेकिन यदि पति आपकी भावनाओं को समझने वाला है तो वह बहुत ही कम आपके उपर गुस्सा करेगा । लेकिन यदि आपके पति परेशानी मे हैं तो हो सकता है कि आपको कड़वे बोल सुनने को मिलें ।
6.अपनी गलती पर माफी मांगे
यदि आपने कोई गलती करदी जिसकी वजह से आपके पति आपके उपर गुस्सा कर रहे हैं तो फिर आपको संभल जाना चाहिए । आपको चाहिए कि आप अपनी गलती पर माफी मांगे । यदि आप कोई गलती करने के बाद भी माफी नहीं मांगते हैं तो फिर रिश्ते के अंदर तकरार बढ़ जाती है। जिसका परिणाम काफी भयंकर हो सकता है। आप सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं ।
कुछ महिलाएं तो ऐसी होती हैं जो गलती कर देती हैं लेकिन उसके बाद ना तो गलती को स्वीकार करती हैं और ना ही माफी मांगती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आप समझ सकते हैं कि आपके पति आपके उपर कितना गुस्सा करेंगे ।
इस संबंध मे मैं आपको एक महिला का उदाहरण देना चाहूंगा ।महिला का नाम पूजा था। इस महिला की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके बाद भी इसका अफेयर किसी और से चल रहा था। इसका पति महिला के पति को चल गया ।अब महिला के पति ने महिला से पूछा तो महिला ने साफ साफ मना कर दिया । उसके बाद पति ने काफी देर तक पूछा लेकिन महिला ने मना कर दिया । अब पति को तो गुस्सा आना ही था। क्योंकि पति चाहता था कि कोई उसे धोखा ना दे । बेसक जो है वह साफ साफ कह दे। वह तलाक तक देने को तैयार था।
जब पति ने महिला से तलाक लेने को कहा तो महिला ने मना कर दिया ।क्योंकि महिला जानती थी कि उसका प्रेमी उसके पति की बराबरी नहीं कर सकता है। उसके पति के पास सब कुछ है । जब महिला ने अपनी गलती स्वीकार नहीं की और ना ही माफी मांगी तो पति ने उन दोनों की कॉल रिकॉडिंग को निकाला और अपनी बीबी को एक जोरदार चांटा मारा ।
अब बीवी की पोल खुल गई तो वह बुरी तरह से डर गई कि यदि उसके पति ने उसको तलाक देदिया तो वह बरबाद हो जाएगी ।उसके घरवालो तक उसे नहीं रखेंगे क्योंकि उसके घरवालों पर पति के बहुत सारे एहसान हैं। और उसका भाई तो वैसे भी उसे पसंद नहीं करता है।
अब पूजा को उसके पति ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ चली जाए लेकिन पूजा अपने पति को कैसे बताए कि वह प्रेमी बस टाइमपास से अधिक कुछ नहीं था।
उसके बाद पूजा ने अपने पति से माफी मांगली ।लेकिन इस घटना से पूजा को यह पता चल गया कि यदि गलत किया तो उसका अंजाम बुरा होगा और वह रोड़ पर आ जाएगी । वह जानती भी थी कि प्रेमी बस जिस्म के होते हैं। उसके पति जैसा सच्चा प्यार करने वाला किस्मत वालों को मिलता है जो उसके प्रेमी से शादी करवाने के लिए तक तैयार है।
गलती सिर्फ अफेयर की ही नहीं होती है।यदि आप अपने पति से कुछ छुपा लेती हैं तो वह भी एक गलती है। और आपके पति ने आपको कुछ बोला उसके बाद आप उसे नहीं कर पाए तो वह भी एक गलती है।इसलिए यदि आपके हाथों से गलती हो भी जाती है तो आपको माफी मांग लेनी चाहिए पति माफ कर देते हैं।
7.पति को अपना दीवाना बनाएं
यदि आप चाहती हैं कि आपके पति आपके उपर गुस्सा करना कम करदें और आप उनकी एक कमजोरी बन जाएं । या आपको कुछ ऐसा करना होगा कि आपके बिना उनका मन ही ना लगे । यदि आप ऐसा करने मे सफल हो गई तो आपके पति गुस्सा करना तो दूर वे आप जो बोलेंगी वही करेंगी । और यदि आप अपने पति को दीवाना बनाना चाहती हैं तो फिर आपको अपनी पत्नी का रोल छोड़कर एक प्रेमिका का रोल करना होगा । क्योंकि पत्नी का मतलब होता है एक बोरिंग इंसान जो हमेशा परेशानी ही खड़ी करता है। लेकिन प्रेमिका मतलब मजेदार स्त्री जो आपके जीवन के अंदर उमंग भरदे ।
यदि आप अपने पति को दिवाना बनाना चाहती हैं तो आपको यह सब करना ही होगा ।इसके लिए आप कई काम कर सकती हैं। जैसे कि आपके पति को किस टाइप की लड़कियां पसंद होती हैं आपको उस टाइप का बनना होगा या उस तरीके से रहना होगा । आपको खुद को पूरी तरीके से बदलना होगा । आपके पति को यह फील होना चाहिए कि आप ही वह हैं जिससे कि वे अपने कॉलेज टाइम मे लव करती थी।खैर खुद को बहुत अधिक रोमांटिक बनाना होगा ।और इस अंदाज मे रहना होगा कि बस आपके पति आपको देखते ही आंहे भरने लग जाएं ।
यदि एक बार आप अपने लुक को अच्छे से बदल देते हैं तो उसके बाद आपकी अदाओं के आपके पति दीवाने हो जाएंगे । वैसे आपको बतादें कि हर पति यही चाहता है कि उसके घर मे ऐसी बीवी हो जो बिल्कुल ही सुंदर और प्रेमिका जैसी हो और लड़ाई तो बिल्कुल भी ना करें ।
यदि आप अपने आस पास देखेंगे तो पाएंगे कि कुछ ऐसी महिलाएं होती हैं जोकि अपने पतियों को दीवाना बनाकर रखकती हैं। क्या आप जानते हैं कि वे महिलाएं करती क्या हैं ? असल मे वे खुद को एक प्रेमिका की तरह रखती हैं। और सुंदर तो वे होती ही हैं।
यदि आप पति के साथ एक प्रेमिका का रोल अदा करेंगे तो फिर सब कुछ बदल जाएगा । आपके पति गुस्सा करना ही कम करदेंगे और जहां तक हो सके वे आपके दिवाने हो जाएंगे । गुस्सा करेंगे ही नहीं ।
8.अपने पति से कुछ ना छिपाएं वरन उनको सांझा करें ऐसा करने से विश्वास बढ़ेगा
आपने शादी से पहले भले ही कुछ भी किया हो लेकिन अब यदि आप सही है तो आपके पति भले ही आपके उपर गुस्सा करलें लेकिन वे कभी भी आपको अकेला नहीं रहने देंगे । यदि आपके साथ कोई भी समस्या है तो उसे अपने पति से जरूर शैयर करें।अब आप यह कहेंगे कि इससे गुस्सा कम करने से क्या कनेक्सन है तो ? आपको बतादें कि वास्तव मे कनेक्सन है। वह यह है कि अक्सर जब आप अपने पति से सारी बाते शैयर करते हैं तो आपके पति आपके उपर बहुत अधिक विश्वास करते हैं और आपकी कद्र भी करने लग जाते हैं इसलिए वे आपके उपर गुस्सा करना भी कम करदेंगे । यदि आप उनसे छुपा कर कुछ करती हैं या उनको सब कुछ नहीं बताती हैं और एक दिन आपके पति को आपका कोई भी मतलब शादी के बाद का राज पता चल जाता है या कुछ ऐसा जो आपने छुपाया हो झूठ बोला हो तो आपके पति के मन मे आपके प्रति अविश्वास पैदा होगा ।
और इसी अविश्वास के चलते पति आपके उपर कई बार गुस्सा करते रहेंगे । ऐसा ही हुआ सुमन नामक एक महिला के साथ। इस महिला ने बताया कि जब उनके पति बाहर काम करने गए थे तो एक लड़का जो गांव का ही था सुमन के मोबाइल पर फोन करता था। सुमन भी गलती से उससे बात करने लगी ।
बाद मे पति जब वापस गांव के अंदर आया तो सुमन के पति को किसी ने इस बारे मे बता दिया । वह सुमन के पास आया और उससे पूछा कि यदि वह कुछ छुपा रही है तो सब बतादे । लेकिन सुमन ने सपने मे भी नहीं सोचा था कि उसकी इस हरकत का पति को पता चल जाएगा ।
अब सुमन ने अपने पति को सच नहीं बताया तो पति ने ही सुनम को सच बता दिया । अब सुमन बुरी तरह से घबरा गई पति ने सुमन को उस वक्त कुछ नहीं कहा । दूसरे दिन किसी बहाने सुमन को मायके लेकर गया और उसकी इस हरकत का खुलासा सुमन के मायके वालों के सामने किया और कहा कि वह अब इसे नहीं रखना चाहता है अब उसे तलाक चाहिए । सुमन ने पति से कहा कि वह दुबारा ऐसा नहीं करेगी उससे बहुत बड़ी गलती हो गई । लेकिन सुमन के पति ने मानने से इंकार कर दिया ।
उसके बाद कुछ दिन कोर्ट मे केस चला लेकिन सुमन के घरवालों ने भी बाद मे उसका साथ देने से मना कर दिया क्योंकि उन्होंने ही सुमन के लिए लड़का देखा था जिसमे कोई कमी नहीं थी।उधर सुमन ने उस लड़के से संपर्क करने की कोशिश की तो उस लड़के ने भी सुमन से शादी करने से मना कर दिया ।
उसके बाद सुमन ने खुद के हाथ की नस को काट लिया और अस्पताल मे भर्ती हो गई । उसके बाद वहां पर उसका पति उसके पास आया तो वह रोने लगी और बोली कि वह दुबारा ऐसा नहीं करेगी ।यदि उसका तलाक हुआ मो सुसाइड कर लेगी ।उधर दोनों मे सहमति भी बन गई।
9.पति का कहना जरूर मानें
दोस्तों रियल जिंदगी और फिल्मी जिदंगी मे फर्क करना आपको अच्छे से आना चाहिए । अक्सर नए नए प्रेमी जोड़े फिल्मी जिदंगी के प्रेम को ही देखकर यह अनुमान लगा लेते हैं कि प्यार ऐसा होता है।और फिल्मों के हीरों को अपना आदर्श मान लेते हैं।
असल मे आप जिन फिल्मी हीरों को अपना आदर्श मानते हैं ना आप उनसे शादी करके दो दिन भी नहीं रह सकते हैं बस उनके पास पैसा होता है उससे अधिक कुछ नहीं होता है। उनसे अच्छा तो आपको रामू पानवाला मिलेगा जो रोज बीवी नहीं बदलता है वरन अपनी बीवी के लिए जान भी दे सकता है।
अक्सर कुछ महिलाएं शादी के बाद पति की बात नहीं मानती हैं उनको यह लगता है कि उनकी आजादी का हनन हो रहा है लेकिन असल मे यह उनके भले के लिए ही होता है। और आपके पति तभी तो गुस्सा होते हैं जब आप उनकी बात नहीं मानती हैं।
10.पति के होंठों पर किस करने लग जाएं
यदि आपके पति आपको पति आपके उपर गुस्सा कर रहे हैं तो आपको बस उनके होंठों पर अपने होठ रख देने हैं। यदि आपके पति सच मे आपसे प्यार करते हैं तो उसके बाद तुरंत ही उनका गुस्सा करना बंद हो जाएगा ।यह तरीका सच मे काम करता है।इसको एक फिल्म मे हमने देखा था। फिल्म का नाम तो याद नहीं है लेकिन उसके अंदर हीरो हिरोईन पर किसी बात को लेकर गुस्सा करता है उसके बाद हीरोइन हीरे के होठों पर किस करने लग जाती है तो हीरो का गुस्सा छूं मंतर हो जाता है।
लेकिन यह तरीका तभी काम करता है जब आपके पति सच मे आपसे प्यार करते हों ।यदि आपके पति आपसे प्यार नहीं करते हैं तो इसका कोई फायदा नहीं होगा । यदि आप दोनों घर के अंदर अकेले हैं तो भी यह तरीका बहुत ही आसानी से प्रयोग मे लिया जा सकता है या फिर यदि आप अकेले नहीं हैं तो अपने पति का हाथ पकड़ें और उनको कमरे मे लेजाकर यह सब करडालें । शायद आपके पति को इसमे काफी हैरानी होगी लेकिन उसकी चिंता ना करें । उनके गुस्से को कम करने का यही एक उपाय है।
जिसके काम करने के चांस बहुत अधिक होते हैं।लेकिन यदि आपके पति आपसे प्यार नहीं करते हैं तो फिर यह तरीका भूलकर भी प्रयोग ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपके पति आपके उपर भड़क सकते हैं। और भी अधिक समस्या खड़ी हो सकती है।
11.खुद को नुकसान पहुंचाने की एक्टींग करें
यह तरीका भी आपके पति के गुस्से को पूरी तरह से काबू कर सकता है।इसमे आपको करना यह है कि अपने हाथ पर ऐसा मैकअप करवाएं की वह हाथ के जैसा ही लगे । उसके बाद जब पति गुस्सा करें तो उस मैकअप को चाकू से काट डालें और ऐसा महसूस करें कि जैसे आपने चाकू से खुद को काट डालें ।और नकली खून को देकर पति आपके उपर गुस्सा करना बंद कर देंगे और उसके बाद जब पति आपको दवाई का बोलें तो खुद ही उसके उपर पट्टी बांध लें । बस उसके बाद कुछ दिन ऐसे ही पट्टी बांधे रखें । लेकिन पति को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि आपने खुद को नहीं काटा है ।
बस यदि आपके पति आपसे प्यार करते हैं तो वो बुरी तरह से डर जाएंगे । ऐसी स्थिति के अंदर आपको रोने की एक्टिंग करनी होगी ताकि पति को यह लग सके कि आप उनसे बहुत अधिक प्यार करते हैं सुनिता नामक एक महिला ने बताया कि उनके पति बहुत अधिक गुस्सा करते थे ।
एक रात दोनों का बहुत ही भयंकर झगड़ा हुआ और उसके बाद सुनिता ने गुस्से मे बिजली के तार को छू लिया जिसकी वजह से उसको तेज झटका लगा और वह काफी डर गई। उसके पति ने जब उसकी इस हालत को देखा तो वह जल्दी से उसके पास आया और उसको सीने से लगा लिया । क्योंकि वह जानता था कि सुनिता उसके लिए एकदम से फरफेक्ट लड़की है। इसके जैसी दूसरी लड़की आसानी से नहीं मिलेगी ।
यह तरीका कोई भी पत्नी अपने ऐसे पति पर प्रयोग ना करें जो कि उनसे प्यार नहीं करते हैं। क्योंकि यदि ऐसे पति के उपर यह तरीका प्रयोग करेंगे तो उनको इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा ।
12.पति को प्यार से समझाएं
दोस्तों यदि आपके पति गुस्सा करते हैं।तो आप उनके पास बैठें और उनको समझाएं कि वे ऐसा ना करें । और बिना कारण यदि गुस्सा कर रहे हैं तोभी आपको उनको समझाना चाहिए ।आपको बताना चाहिए कि वे गलत हैं और उनको अपनी गलती स्वीकार करने की जरूरत है।सभी पति हो सकता है बात ना सुनें लेकिन आप ट्राई कर सकते हैं हो सकता है कि आपके पति आपकी बात सुन लें और अपने अंदर सुधार करलें । आप उनको बोलें कि यदि आपकी बात वे नहीं मानते हैं तो फिर आप भी उनकी बात नहीं मानेंगे ।
तभी उनको समझ आएगा ।हालांकि कुछ पति ऐसे भी होते हैं जोकि इन सब चीजों को आसानी से समझ भी जाते हैं और गुस्सा करना बंद कर देते हैं लेकिन कुछ पति यह समझ नहीं पाते हैं।
यदि आप एक महिला हैं तो आपको अपने पति के साथ तार्किक रूप से बात करनी चाहिए क्योंकि एक मर्द तार्किक ढंग से ही अच्छी तरह से समझता है बिना तार्किक ढंग के आप उसे कभी नहीं समझा सकते हैं।
13.उस बात को टाल देने का प्रयास करें
यदि आपके पति गुस्सा कर रहे हैं और वे जिस बात को लेकर गुस्सा कर रहे है उस बात को आपको टाल देना चाहिए । इसका मतलब यह है कि आप उस बात को कुछ समय के लिए छोड़ दे । और दूसरी बात करने लग जाएं । जिससे कि वे उस बात को भूल जाएंगे और उसके बाद उनका गुस्सा अपने आप ही कम हो जाएगा । पति का गुस्सा कम करने का यह एक बेहतरीन उपाय है।एक बार जब आप उस बात को टाल देते हैं तो फिर जब आपको लगे कि अब वे गुस्सा नहीं करेंगे तो आप फिर से उस बारे मे बात कर सकते हैं।
हालांकि बात को टाल देने के बाद आपके लिए जरूरी है तो ही आपको उस विषय पर बात करनी चाहिए । लेकिन यदि जरूरी नहीं है तो फिर आपको उस विषय पर बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि फालतू के अंदर मूड खराब हो जाएगा ।
14.पति से वादा या कसम लेलें
जब काम करने के बाद पति घर पर आएं और शाम को आपको प्यार करने लगें तो आप अपने पति से दूरी बना लें। ऐसी दशा मे आपके पति आपसे यह जरूरू पूछेंगे कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं तो फिर आपको कहना कि आप पहले वादा करें । पति जब आपकी बात मानने को तैयार हो जाएं तो उनको कहें कि वे गुस्सा ना करें ।गुस्सा करना अच्छा नहीं है। उसके बाद जब भी आपके पति आपके उपर गुस्सा करें तो आप उनको उस वादे कि याद दिलाएं और कहें कि आपने कभी भी गुस्सा ना करने का वादा किया था। इस प्रकार से एक महिला अपने पति को गुस्सा करने से रोक सकती है।
यदि आपके पति उस टाइप के इंसान नहीं हैं जो वादे पर कायम रहते हो तो फिर आपको समस्याएं आएंगी और आपके पति फिर आपके उपर गुस्सा करेंगे । इसमे बस आप यही कर सकते हैं कि आप उनको वादे पर कायम रहने की हिदायत दे सकते हैं।
वैसे दुर्भाग्य से आज ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जोकि अपने वादे पर कायम नहीं रह पाते हैं।इस प्रकार के यदि आपके पति हैं तो आप उनके गुस्से को आसानी से कम नहीं कर पाएंगे ।
15.पति का गुस्सा शांत करने के लिए फिजीकल रिलेशन का प्रयोग करें
दोस्तों बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जो शादी के बाद कुछ साल बाद पति के साथ संबंध बनाना बंद कर देती हैं। क्योंकि शरीर मे हार्मोन मे बदलाव होने की वजह से उनमे किसी तरह की इच्छा नहीं रहती है।लेकिन क्योंकि पति हमेशा यह चाहते हैं कि उनकी पत्नी उनके साथ संबंध बनाएं । लेकिन यदि पत्नी लंबे समय तक ऐसा नहीं करती है तो फिर पति काफी गुस्सा करने लग जाते हैं। आप इस तरीके से भी पति के गुस्से को शांत कर सकती हैं।
यदि आपके पति आपके उपर कुछ ज्यादा ही गुस्सा होने लगे हैं तो आपको उनके साथ अच्छी तरह से फिजिकल होने की जरूरत है। जिससे कि उनका गुस्सा अपने आप ही कम हो जाएगा ।एक पत्नी जब पति के संपर्क मे आती है तो उसके हाथों की कोमलता की वजह से पति का गुस्सा अपने आप ही गायब हो जाता है। और आप तो जानते ही हैं कि पति का गुस्सा कम करने के लिए एक महिला के पास यह एक बहुत ही बड़ा हथियार होता है।
यदि आप अपने पति की शारीरिक जरूरत का ध्यान रखती हैं तो फिर आपके पति भी आपके दीवाने हो जाएंगे । ऐसा हो ही नहीं सकता है कि वे आपके उपर गुस्सा करें । वरन वे अपने आप ही आपके आगे पीछे डोलने लग जाएंगे ।यह सिर्फ एक पति की बात नहीं है।अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ महिलाओं के पति उनके आगे पीछे घूमते हैं और जो वो कहती हैं वे सब करते हैं लेकिन कुछ महिलाओं के पति उनको कुछ नहीं समझते हैं तो जो महिलाएं काम कला के अंदर प्रविण होती हैं वे अपने पति को को अपने वश मे कर लेती हैं।
बस उसके बाद उनका पति वही करता है जैसा वे कहती हैं। यदि आप काम कला मे प्रवीण नहीं हैं तो आप पति की जरूरत को ठीक तरीके से पूरा नहीं कर पाएंगी ऐसी स्थिति मे पति आपसे धीरे धीरे दूर होता चला जाएगा और संभव है कि वह हाथ से निकल जाए और आप देखती रह जाएं ।
16.अपने पति के साथ अधिक से अधिक समय बीताएं
दोस्तों आजकल भागादौड़ की जिदंगी होती है। ऐसी स्थिति के अंदर पत्नी अलग जगह पर रहती है और पति अलग जगह पर दोनों को मिलने का मौका कम मिलता है या एक घर मे रहते हुए भी समय नहीं मिल पाता है।यदि आप अपने पति को समय नहीं दे रही हैं या पति आपको समय नहीं दे रहा है तो जाहिर सी बात है कि वह आपके प्रति आकर्षण खो चुके हैं। इसलिए आपको ही कुछ करना होगा। आकर्षण कम होने पर गुस्सा आना तो संभव ही है।
ऐसी स्थिति मे आपको पति के सामने हमेशा सुंदर सज धज कर रहना चाहिए ।क्योंकि के आपकी सुंदरता को काफी पसंद करते हैं।और आपके प्रति उनके अंदर आकर्षण बना रहे । यदि आपके प्रति उनके अंदर आकर्षण बना रहेगा तो फिर वे आपके उपर आसानी से गुस्सा नहीं कर पाएंगे ।
लेकिन जब शादी के बाद लंबा समय बीत जाता है तो आकर्षण को बनाए रखना उतना आसान नहीं होता है।इसलिए बेहतर होगा कि थोड़ी दूरियां बनाई जाए तो लाइफ मे कुछ अलग हो सकता है।
17.यदि पति परेशानी की वजह से गुस्सा कर रहे हैं तो बात करें
यदि आपके पति किसी परेशानी के अंदर पड़ गए हैं जिसकी वजह से वे आपके उपर गुस्सा कर रहे हैं तो फिर आपको बात करनी होगी । वह कौनसी समस्या है जिसकी वजह से आपके पति परेशान हैं ? आप अपने पति से इस बारे मे पूछें । और यदि वे आपको इस बारे मे कुछ बताते हैं तो उनकी समस्या को समाधान करने का प्रयास करें या अपने सुझाव उनको बताएं । अक्सर क्या होता है कि कई बार आपके पति किसी परेशानी मे पड़ जाते हैं। जैसे कि आपके पति को नौकरी से निकाला जा रहा है जिसकी वजह से वे परेशान हो सकते हैं और गुस्सा कर सकते हैं।
ऐसी स्थिति मे उनको आपके स्पोर्ट की आवश्यकता होती है।यदि आप उनका स्पोर्ट करती हैं तो फिर आप उनका गुस्सा कम कर सकती हैं।इसके अलावा भी और कई परेशानी हो सकती हैं जो आपके पति को परेशान कर सकती हैं आप दोनों एक दूसरे से इस बारे मे खुलकर बात करें तभी सब कुछ सही होगा ।
आपको तो पता ही है कि पतियों की अंदर ही अंदर घुटने की आदत होती है लेकिन पत्नी का यह फर्ज बनता है कि वह अपने पति के दिमाग मे जो भी चल रहा है उसके बारे मे जाने और उसका समाधान करने का प्रयास करें ।
जब राकेश का ऑफिस के अंदर किसी से झगड़ा हो गया तो वह गुस्से के अंदर घर आया और पत्नी पर गुस्सा करने लगा पत्नी ने तुरंत ही समझ लिया कि ऑफिस मे कुछ हुआ है पत्नी ने जब पूछा तो पति ने सारी बात बताई । पत्नी ने राकेश के गुस्से को शांत कर दिया । समझाया कि यह छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।यदि आपके पति बाहर की किसी समस्या से झगड़ा कर रहे हैं तो आप उस समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं।
पति का गुस्सा शांत करने के टोटके
दोस्तों कुछ ऐसे वशीकरण प्रयोग होते हैं जिसकी मदद से आप अपने पति को वश मे कर सकती हैं। उसके बाद आपके पति आपके उपर गुस्सा करना कम कर देंगे आइए जानते हैं। इसी प्रकार के कुछ वशीकरण टोटकों के बारे मे जोकि बहुत अधिक प्रभावी होते हैं।
- 18.यदि आप चाहते हैं कि पति आपके उपर गुस्सा करना बंद करदे तो ब्रहा्रदंडी ,वच ,कूट इन सभी को अच्छी तरह से पीस लेना है। उसके बाद अपने पति को पान के अंदर मिलाकर दे देना है। उसके बाद आपके पति आपके उपर गुस्सा नहीं करेंगे । यह पति के गुस्सा कम करने का टोटका है।
- 19.सहदेई का नाम आपने सुना ही होगा ।आप सबसे पहले किसी भी शुभ महूर्त के अंदर इसको लें आएं । उसके बाद पानी के अंदर घिंस कर अपने पति को दे दें । ऐसा करने से पति का गुस्सा शांत हो जाएगा और वे आपके उपर गुस्सा करना कम करदेंगे ।
- सरसों और देवदाली को आपको आपस मे मिलाना है।उसके बाद अपने पति से उसे मुख मे रखकर बात करें । ऐसा करने से आपके पति आपके उपर यदि गुस्सा करते भी हैं तो शांत हो जाएंगे ।
- 20.अपमार्ग ,भृगराज और लाजंवती ,सहदेवी इन सभी को सबसे पहले ले आएं । और इनके बारे मे यदि आपको जानकारी नहीं है तो इंटरनेट पर सर्च कर लें । उसके बाद इनको आपस मे अच्छी तरह से मिलाएं और रोजाना इनका तिलक करें । ऐसा करने से पति गुस्सा करना बंद कर देंगे । यह बहुत ही बेहतरीन उपाय है।
- 21.सिंदूर ,सफेद वच को पान के रस के अंदर पीसें और फिर इसको किसी कांच की डिब्बी के अंदर रखलें । सुबह नहा धोकर रोजाना इसका तिलक करें । ऐसा करने से पति का गुस्सा शांत होता है और वह आपके वश मे बना रहेगा । महिलाओं के लिए यह बहुत ही प्रभावी प्रयोग है।
- 22.यदि आपके घर के अंदर आम का पेड़ है तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं। इसमे आपको करना यह है कि आम के पेड़ की एक जड़ को निकालें और उसके बाद उसे पानी मे घिंसे फिर उसका रोजाना तिलक करें । ऐसा करने से पति का गुस्सा कम हो जाएगा और पति आपके वश मे हो जाएगा ।
- 23.कदली के रस से पति को आप मोहित कर सकते हैं और उनके गुस्से को कम कर सकते हैं।कदली के रस ,बरकी हरताल और असगंध व गोरोचन इन सभी को अच्छी तरह से पीस लेना चाहिए । उसके बाद इसका तिलक आप कर सकते हैं। ऐसा करके यदि आप पति के सामने जाएंगे तो आपके पति आपके वश मे हो जाएंगे । पति को वश मे करने का यह एक बहुत ही कारगर उपाय माना गया है।एक बार यदि आपके पति आपके वश मे हो जाएं तो फिर वे गुस्सा कैसे कर सकते हैं।
- 24.तुलसी के बीजों का चूर्ण और सहदेवी का रस की मदद से भी आप पति के गुस्से को शांत कर सकते हैं। इनको अच्छी तरह से मिलाएं और उसके बाद रविवार के दिन इनका तिलक करें। ऐसा करने से पति आपका कहना मानने लग जाते हैं।
- 25.पान के अंदर औंदुंबर की जड़ को रखें । पान आप किसी भी पान की दुकान से ला सकते हैं। इस पान को अपने पति को चुपके से खिलादें । यदि पति को बार बार गुस्सा आने की समस्या है तो पति का गुस्सा शांत हो जाएगा । यह पति के गुस्से को शांत करने का एक अदभुत तरीका था।
- 26.पति के गुस्से को शांत करने के लिए गूलर की जड़ का प्रयोग भी किया जा सकता है।गूलर की जड़ को घिंस कर यदि आप अपने माथे पर तिलक लगाते हैं तो फिर आपके अंदर आकर्षण शक्ति उत्पन्न हो जाती है। और ऐसा करने से पति आपके उपर गुस्सा करना अपने आप ही कम कर देंगे ।
- 27.मेंढक की चर्बी और घीग्घवार के रस को आपस मे अच्छी तरह से मिलाएं । उसके बाद इनको अपने शरीर पर अच्छी तरह से लेप करें । ऐसा करके यदि आप अपने पति के सामने जाएंगे तो पति आपके वश मे हो जाएगा और आपके उपर गुस्सा करना बंद कर देंगे ।
- 28.सफेद दूब और बरकी हरताल को पीसकर अपने माथे पर तिलक करें और उसके बाद अपने पति के सामने जाएं । ऐसा करने से आपके पति के मन मे जो भी गुस्सा होगा वह अपने आप ही दूर हो जाएगा ।
- 29.आप गूलर के फूल से भी पति के गुस्से को शांत कर सकते हैं।इसके लिए आप गूलर के फूल की एक बत्ती बनाएं और उसके बाद सफेद मक्खन के अंदर इसको जलाकर काजल बनालें । उस काजल को अपनी आंखों के अंदर डालें ।और पति के सामने यदि रोजाना जाएंगी तो पति आपके उपर गुस्सा करना छोड़ देगा ।
- 30.केले के रस और हरिवास ,असगंध गोरोचन आदि को अच्छी तरह से पीस कर उसका तिलक करें और फिर अपने पति के सामने जाएं । रोजाना यदि आप ऐसा करते हैं तो पति आपके उपर गुस्सा करना छोड़ देगा ।
- 31.काकरा सिंगी ,चंदन ,वच ,कूट आदि को सबसे पहले अच्छी तरह से कूट लेना है। उसके बाद इनकी मदद से और गूगल धूप अपने वस्त्रों पर दें और इनका तिलक करके यदि आप पति के सामने जाते हैं तो आपके पति आपके उपर गुस्सा करना छोड़देंगे ।
- 32.सिंदूर ,कुमकुम और गोरोचन आदि को आंवले के रस मे मिलाएं और उसके बाद किसी डिब्बी के अंदर डालकर रखदें । अब यदि आप रोजाना इसका तिलक करते हैं तो फिर आपके पति आपके उपर गुस्सा करना कम कर देंगे ।
- 33.शनिवार के दिन यह प्रयोग करें ।3 इलाइची को अपने किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां पर बहुत अधिक पसीना आता हो । उसके बाद उनको निकालें और उन इलाइची की चाय बनाकर अपने पति को पिलादें । ऐसा करने से पति गुस्सा को त्याग देगा और पूरी तरह से आपके वश मे हो जाएगा ।
- 34.पति के गुस्से को कम करने का यह भी एक अदभुत तरीका है। आप किसी भी शनिवार के दिन हाथ पैर के नाखुन को काट लें और उसके बाद उनकी राख को पति को किसी भी खाने पीने की चीजों मे मिलाकर यदि आप खिला देते हैं तो फिर आपके पति आपकी बात मानने लग जाएंगे और आपके उपर गुस्सा करना बंद कर देंगे ।
- 35.उल्लू की बीट और कौए की बीट दोनों को लेकर आएं ।और उसके बाद इनके अंदर गुलाबजल लाकर मिलाएं अब इसका लेप चंदन की भांति अपने मस्तष्क पर करें । उसके बाद अपने पति के सामने जाएंगे तो आपके पति गुस्सा त्याग देंगे ।
- 36.सबसे पहले कहीं से भी ग्वार पाठे की जड़ को लेकर आएं और उसके बाद उसके अंदर भांग के बीज मिलाकर पीसें उसके बाद रोजाना इसका तिलक करें । जब आप ऐसा करेंगे तो आपके पति आपके उपर गुस्सा करना बंद कर देंगे ।
- 37.असंगध और गोरोचन व पीपल को केले के अर्क मे घिसकर इनका तिलक करें । यह आपके पति मे मोहन प्रभाव पैदा करता है। जिसका फायदा यह होगा कि आपके पति आपके उपर गुस्सा करना बंद कर देंगे ।
- 38.रास्ना ,जटामांसी ,इंद्रायन ,गौ बंधनी और लाजवंती व लाल कनेर के फूल ब्रहादंडी को समान मात्रा मे मिलाएं और कूट कर गोलियां बना लेनी चाहिए । उसके बाद समान मात्रा मे नमक डालकर अपने मूत्र मिलाकर पकाएं । उसके बाद यह गोली यदि आप अपने पति को खिलाएंगे तो आपके पति आपके उपर गुस्सा करना छोड़देंगे ।
- 39.।मछली के पित्त व गोरोचन दोनों को मिलाएं। उसके बाद इसका तिलक करें । फिर पति के पास जाएं । ऐसा करने से पति गुस्सा करना छोड़ देंगे और आपसे प्यार करने लग जाएंगे । यह बहुत ही अच्छा तरीका है।
- इसके लिए चिता की भस्म ,बचकुट ,केसर और गोरोचन इन सबको समान भाग मे मिला लें और उसके बाद चूर्ण बनाकर पति के सर पर डालेंगे काम हो जाएगा।
- बकरी का नाम क्या रखें बकरी का नाम लिस्ट
- बिना बताये शराब छुड़ाने के 13 उपाय
- जादू टोना के 22 लक्षण क्या आपके घर मे हुआ है टोना ?
- नजर लगने के 23 लक्षण najar lagne ke lakshan
- नजर उतारने के 44 तरीके nazar utarne ka tarika
- 5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के 16 फायदे 5 mukhi rudraksha benefits in hindi
पति का गुस्सा कम करने के कई सारे उपायों के बारे मे हमने आपको यहां पर बताया है। यह उपाय काफी उपयोगी हैं यदि आप कोई आम उपायों का प्रयोग करते हैं , तो ठीक है। आप कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कई सारे ज्योतिषी उपाय भी आपको हम बता चुके हैं। आप उन उपायों का प्रयोग कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने पति को काबू मे कर सकती हैं। यदि आप एक बार अपने पति को काबू मे कर लेती हैं। तो उसके बाद आपके पति आपके सामने कभी बोलेंगे ही नहीं । और आपकी हर बात को मानने लग जाएंगे । इसलिए आप यह उपाय कर सकते हैं । मुझे उम्मीद है , कि इसकी वजह से आपको जरूर ही फायदा देखने को मिलेगा ।