पत्नी से पहले पति की मौत क्यों हो जाती है ‌‌‌इसके वैज्ञानिक कारण

patni se pahle pati kyon mar jata hai पत्नी से पहले पति की मौत क्यों हो जाती है पत्नी से पहले पति की मृत्यु हो जाती है ‌‌‌इसके अलावा हम यह भी कह सकते हैं कि पुरूष की तुलना मे महिलाएं क्यों अधिक जीती हैं। अक्सर यह सवाल हमारे दिमाग मे आता है कि पति की मौत हो जाने के बाद भी महिला काफी सालों तक जिंदा रहती है। असल मे मैं इस तरह की घटना अपने आस पास देखूं तो पता चलता है कि 5 ऐसी औरते हैं जिनके पति की मौत कब ‌‌‌ की हो चुकी है। उसके बाद भी वे महिलाएं जिंदा हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । खैर पति की मौत इतनी जल्दी क्यों हो जाती है। इसके बारे मे आपको भी पता होना चाहिए । आप एक बार खुद अपने आस पास गौर करें और उसके बाद देखें कि कौनसी ऐसी महिलाएं हैं जिनके पति की मौत हो चुकी है । लेकिन उसके ‌‌‌ बाद भी वे महिलाएं जिंदा हैं। इन सभी के कारणों पर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि हम चीन की बात करें तो वहां पर 2019 में, महिलाओं के लिए मृत्यु दर प्रति 1,000 महिला वयस्कों पर 59.45 थी, जबकि पुरुषों के लिए मृत्यु दर चीन में प्रति 1,000 पुरुष वयस्कों पर 92.44 थी। ‌‌‌इसका मतलब यह है कि वहां पर मरने वाले पुरूष महिलाओं की तुलना मे काफी अधिक हैं। अब यदि हम भारत के आंकड़े की बात करें तो  2019 में, महिलाओं की मृत्यु दर प्रति 1,000 महिला वयस्कों पर 145.05 थी, जबकि भारत में पुरुषों की मृत्यु दर 201.4 प्रति 1,000 पुरुष वयस्कों पर थी। तो आप इस तरह से यह समझ सकते हैं।

‌‌‌ कि महिलाओं की मौत पुरूष से बाद मे होती है। या महिलाएं पुरूष की तुलना मे अधिक लंबे समय तक जीती हैं। अब इसका कारण चाहे जो हो लेकिन ऐसा होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए । हालांकि इस तरह की घटनाएं होती हैं जिसके अंदर महिला की मौत उसके पति से पहले हो जाती है।

‌‌‌लेकिन यह घटनाएं बस गिनी चुनी ही होती हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । तो आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌वैसे इसके अपने धार्मिक और वैज्ञानिक पक्ष  होते हैं तो इसके उपर भी हम बात करने वाले हैं। पर यह एक जबरदस्त बात होती है। हालांकि यह कहानी आज की नहीं है। पहले से ही यह होता आ रहा है कि महिलाओं की मौत जल्दी नहीं होती है। और पुरूषों की मौत काफी जल्दी हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।

पत्नी से पहले पति की मौत क्यों हो जाती है  ‌‌‌वैज्ञानिक कारण

इम्यूनिटी एंड एजींग जर्नल के अंदर इस संबंध मे एक लेख प्रकाशित हुआ था। इस लेख के अंदर यह कहा गया था कि महिलाओं की उम्र पुरूष की तुलना मे अधिक होने का जो सबसे बड़ा कारण है वह यह है कि महिलाओं की रोगप्रतिरोधक क्षमता के अंदर उम्र के साथ तेजी से कमी नहीं होती है। वहीं ‌‌‌यदि पुरूष की बात करें तो पुरूष की रोगप्रतिरोधक क्षमता के अंदर उम्र के साथ काफी तेजी से कमी होती है। और यही कारण है कि बूढ़ापे के अंदर पुरूष जल्दी ही कई तरह की बीमारियों से ग्रस्ति हो जाते हैं और उसके बाद उनकी मौत हो जाती है।

टोकियो मेडिकल और डेंटल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर काट्सुइकु हिरोकावा और उनके सहयोगियों ने 20 साल से 90 साल की उम्र के बीच के 356 स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं  की जांच के आधार पर इसका पता लगाया था। हालांकि इसी तरह का एक अन्य रिसर्च भी हुआ है। जिसके अंदर भी यही कहा गया है।

टोकियो मेडिकल और डेंटल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर काट्सुइकु हिरोकावा और उनके सहयोगियों ने बताया कि  टी-कोशिकाएं शरीर का संक्रमणों से संरक्षण करती हैं और बी-कोशिकाएं हैं जो एंटीबॉडीज़ रिलीज़ करने का काम करती है। रिसर्च मे यह बात सामने आई है कि उम्र के साथ पुरूषों मे टी और बी कोशिकाओं के अंदर कमी ‌‌‌देखने को मिली थी। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, साल 2016 में महिलाओं की वैश्विक आबादी की औसत उम्र 72 साल थी । और यदि हम लैंगिक आधार की बात करें तो महिलाओं की उम्र 74 साल और पुरूषों की उम्र 69 साल थी। तो आप समझ सकते हैं कि महिलाएं पुरूषों की तुलना मे अधिक जीती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

साल 2010 की जनणना के अनुसार सिर्फ , अमरीका में 100 साल से भी ज़्यादा उम्र वाले लोगों की संख्या 53, 364 है. इनमें से पुरुषों की संख्या मात्र 9162 थी. जबकि महिलाओं की संख्या 44,202  के करीब है। तो आप समझ ही सकते हैं कि महिलाएं कितना जीती हैं।

जीन्स इसका कारण हो सकते हैं

दोस्तों एक पति का उसकी पत्नी से पहले मर जाना एक तरह से जीन्स का कारण भी हो सकता है। ऐसा वैज्ञानिकों का अनुमान है।ह्यूमन मॉर्टेलिटी इंडेक्स के पास इस समय 40 देशों से जुड़े आंकड़े मौजूद हैं। और इन डेटा बेस को देखने से पता चलता है कि ‌‌‌पुरूष की तुलना मे महिलाओं की उम्र इनके जिन्स की वजह से भी अधिक होती है। हालांकि इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन इसके उपर और अधिक रिसर्च करने की आवश्यकता है तो आप अच्दी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌कुल मिलाकर आप समझ सकते हैं कि पुरूष की तुलना मे महिलाएं अधिक जीती हैं आप इसको रियल धरातल पर भी देख सकते हैं। आपको विधवा महिलाओं की तुलना मे विधुर पुरूष लगभग ना के बराबर मिलेंगे। जिससे पता तो अपने आप ही चल जाएगा।

क्रोमोजोम

दोस्तों कई वैज्ञानिक रिसर्च यह बताते हैं कि महिलाओं की बड़ी उम्र का राज क्रोमोजोम के अंदर भी छिपा होता है। आमतौर पर महिला के पास एक्स एक्स दो क्रोमोजोम होते हैं। यदि एक मे किसी तरह की समस्या होती है तो दूसरे से काम चल सकता है। लेकिन पुरूषों के पास एक्स और वाई दो प्रकार के होते ‌‌‌ हैं। यदि किसी एक के अंदर समस्या है तो फिर बैकअप जैसी स्थिति नहीं हो सकती है। यही कारण है कि अधिकतर केस मे महिलाएं पुरूषों की तुलना मे अधिक जीती हैं। और आपको यह बतादें कि बच्चों के अंदर भी नर बच्चे के मरने की दर मादा बच्चे की तुलना मे काफी अधिक होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह ‌‌‌ से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक बेहतर स्थिति है।

‌‌‌यदि बात करें पक्षियों के अंदर की तो पक्षियों के अंदर एक्स एक्स क्रोमोजोम की दो प्रतियां होती हैं वे नर पक्षी मादा पक्षी की तुलना मे काफी अधिक समय तक जिंदा रहते हैं। तो पति के पहले ही मौत हो जाने का एक बड़ा कारण यह भी होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

हारमोन्स की वजह से

दोस्तो हमारे शरीर के अंदर कई तरह के हार्मोन भी होते हैं। और हार्मोन की वजह से ही कई तरह के बदलाव होते हैं। हार्मोन ही वो होते हैं जिसकी वजह से लड़का लड़के जैसा दिखता है और महिला महिला जैसी दिखती है।किशारावस्था के अंतिम चरण में जब पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन में बढ़ोतरी होना शुरू होती है तब मृत्यु दर भी तेज़ी से बढ़ती है’

कोरियाई वैज्ञानिक हैन-नैम पार्क ने चोजुन साम्राज्य के 19वीं शताब्दी के आंकड़ों का विस्तार से अध्ययन किया था । और इस रिसर्च के अंदर 81 ऐसे किन्नरों को चुना गया जिनके अंडकोष को काट दिया गया था।और यह देखा गया  कि पार्क के अंदर आने वाले इंसानों मे अन्य इंसानों की औसत उम्र 50 साल थी जबकि ‌‌‌ किन्नरों की उम्र 70 साल थी । इस तरह से यह स्पष्ट होता है कि अंडकोष के बिना जीने वाले पुरूषों की उम्र काफी लंबी होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । महिलाओं के ऑस्ट्रेजेन को एंटी-ऑक्सिडेंट के रूप मे भी देखा गया है। एंटी-ऑक्सिडेंट का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌रिसर्च मे यह बात भी सामने आई है कि जिन जानवरों के अंदर  मादाओं में ऑस्ट्रेजेन हार्मोन नहीं होता है उनकी उम्र इतनी अधिक लंबी नहीं हो पाती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌युद्ध और संघर्ष शील क्षेत्र की वजह से

दोस्तों जिन इलाकों के अंदर अक्सर युद्ध चलते रहते हैं और किसी ना किसी तरह का संघर्ष चलता रहता है वहां पर पुरूषों के मरने की दर अधिक होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । कारण यह है कि लड़ाई और युद्ध के अंदर अधिकतर केस के अंदर पुरूष ही भाग लेते

‌‌‌ हैं। और इसके अंदर कई सारे पुरूष मारे जाते हैं। यही वजह है कि पुरूष महिलाओं की तुलना मे काफी जल्दी मर जाते है। जैसे कि आजकल रूस और यूक्रेन मे युद्ध चल रहा है तो आप देख सकते हैं कि वहां पर कितने लोग मारे गए हैं ? असल मे वहां पर दोनों तरफ से लाखों लोग मारे जा चुके हैं। यदि आप आंकड़े को  ‌‌‌ निकालेंगे तो पता चलेगा  कि वहां पर अधिकतर केस मे पुरूष ही मारे गए हैं और महिलाओं की मौत काफी कम ही हुई है। तो आप समझ सकते हैं कि नर की मौत मादा से पहले ही हो जाती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌यह सिर्फ आज की स्थिति नहीं है। प्राचीन काल से ही स्थिति रही है। युद्ध के अंदर काफी अधिक लोग मारे जाते हैं और उनमे अधिकतर पुरूष ही होते हैं क्या आपने सोचा की प्राचीन काल मे एक राजा के हजारों रानी कैसे होती थी ? और हरम मे किस तरह से उनको रखा जाता था। असल मे कई इस तरह के राजा भी थे जोकि ‌‌‌अपने यहां पर विधवा महिलाओं को ले लेते थे । और  इसके अंदर सेनिकों की वाइफ भी शामिल होती थी। और राजपूतों के जौहर का नाम तो आपने सुना ही होगा । जिसके अंदर जिंदा महिलाएं अपने खुद को साथ बदसलूक होने से रोकने के लिए आग मे कूद जाती थी।

‌‌‌शराब और दूसरी नशीली चीजों का अधिक सेवन करना

दोस्तों इंडिया की हालत तो शराब और नशीली चीजों के मामले मे काफी अधिक बुरी हो चुकी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । शराब आदि का सेवन यहां पर सबसे अधिक पुरूष करते हैं। और अब तो हाल यह हो गया है कि घर घर के अंदर शराब का सेवन किया जाने लगा है। ‌‌‌इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । कारण चाहे जो भी हो लेकिन शराब और नशीली चीजें हमेशा नुकसान ही करती हैं। यदि आप शराब और दूसरी नशीली चीजों का सेवन करते हैं तो इससे आपको नुकसान होगा और जल्दी मौत हो जाएगी । जबकि महिलाएं अधिकतर केस के अंदर इन सब चीजों से दूर ही रहती हैं।

‌‌‌यदि आप अपने आस पास ही नजर डालकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि अधिकतर जल्दी मरने वाले पुरूषों मे वे लोग थे जोकि नशा करने का काम करते थे । और नशे की वजह से उनकी जल्दी ही मौत हो गई है। हालांकि ‌‌‌ मैं खुद इस तरह के कई लोगों को जानता हूं जिनकी मौत नशे की वजह से जल्दी ही हो गई थी। जबकि उनके पास अभी भी जीने का समय था आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌यह बात सिर्फ भारत की ही नहीं है। जिनको हम विकसित देश कहते हैं वहां पर भारत की तुलना मे काफी अधिक बेवड़े होते हैं।  इसलिए विकास का जो अर्थ हम समझ रहे हैं वह सिर्फ पैसे से है। जिसके पास अधिक से अधिक पैसा है वह शराब और दूसरा नशा तो करेगा ही । इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।‌‌‌लेकिन शराब और नशे के अंदर भले ही हम सबको कुछ समय के लिए आनन्द आता है लेकिन अंत मे काफी नुकसान होता है और जल्दी ही मरने की नौबत आ जाती है। इसके बारे मे आपको पता ही होगा और आपने जल्दी मरते लोगों को भी देखा होगा ।

‌‌‌अधिक जोखिम भरे कामों की वजह से

दोस्तों इन सबके अलावा एक कारण यह भी है कि महिलाओं की तुलना मे पति की मौत जल्दी होने का । यह कारण यह है कि पुरूष काफी अधिक जोखिम भरे काम करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । भारत के अंदर पुरूष प्रदान समाज होने की वजह से पुरूष अधिकतर काम करते हैं। ‌‌‌और इसके अंदर कई तरह के जोखिम भरे काम भी शामिल होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आपको बतादें कि पुरूष कुई खोदने पत्थर तोड़ने और मशीनों पर काम करनें गाड़ी चलाने आदि का काम करते हैं। अधिक जोखिम भरे कामों को करने से मौत का खतरा अधिक होता है।

‌‌‌यदि बात करें रोड़ एक्सीडेंट की तो रोड़ एक्सीडेंट के अंदर भी अधिकतर केस के अंदर पुरूष की ही मौत होती है। कारण यह है कि पुरूषों को ही काम करने के लिए अपने घर से बाहर निकलना होता है।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि यह सब जोखिम भरे काम होने की वजह से पुरूष जल्दी ही मर जाते हैं। इसी प्रकार से अपराध के क्षेत्र की हम बात कर सकते हैं। अपराध के क्षेत्र मे अधिकतर पुरूष ही आगे होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌यूपी पुलिस ने पिछले सालों मे कई सारे एनकाउंटर किये । और उन एनकाउंटर के अंदर अधिकतर पुरूष थे । इस तरह से आप समझ सकते हैं कि पुरूष महिलाओं की तुलना मे महिलाओं की मौत काफी बाद मे होती है।

पत्नी से पहले पति की मौत क्यों हो जाती है ‌‌‌धार्मिक कारण

‌‌‌दोस्तों पत्नी से पहले पति की मौत हो जाती है। इसके पीछे धार्मिक कारण अलग बताया गया है। इसके उपर भी हम एक बार चर्चा कर लेते हैं। गुरूड पुराण के अंदर इसके बारे मे उल्लेख मिलता है तो आइए इसके बारे मे भी एक बार जान लेते हैं कि यह सब क्यों होता है।

  • करवाचौथ के व्रत के बारे मे आप जानते ही हैं। हालांकि आज भी इसका महत्व है। लेकिन पहले इसका महत्व काफी अधिक था क्योंकि अधिकतर महिलाएं पति के उपर निर्भर थी लेकिन आजकल ऐसा कम ही देखने को मिलता है।खैर ऐसा माना जाता है कि जो महिला करवाचौथ का व्रत सही ढंग से नहीं करती है। और बीच मे ही भोजन कर ‌‌‌ लेती है। तो इस तरह की महिला के पति की मौत जल्दी होने की संभावना हो जाती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इसके अलावा करवाचौध मे छुपकर भोजन करने से भी पाप लगता है। और पति की मौत जल्दी हो जाती है।
  • ‌‌‌इसके अलावा जो पत्नी अपने पति के साथ अधिक झगड़ा करती है। और पति की झूठी कसम खाती है। और बार बार बार पति को परेशान करती है। इस तरह के महिला के पति की मौत काफी जल्दी ही हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ‌‌‌यदि आप एक अच्छी महिला हैं तो आपको अपने पति की बार बार झूठी कसम को नहीं खाना चाहिए । वरना आपके लिए यह नुकसान पैदा कर सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
  • ‌‌‌आपको बतादें कि महिलाओं की बाल धोने की गुरूवार के दिन मनाही होती है। ऐसा माना जाता है। कि यदि कोई महिला गुरूवार के दिन बाल धोती है तो यह अशुभ होता है। और इस तरह के महिला के पति की मौत बहुत ही जल्दी हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। ‌‌‌अक्सर आपने देखा होगा कि घर की महिलाएं बाल धोने के लिए वार को ध्यान मे रखती हैं। और ऐसे वैसे वार को महिलाएं अपने बाल को धोने से बचती हैं।
  • ‌‌‌सब कुछ कर्मों का फल होता है। दोस्तों ऐसा माना जाता है कि सब कुछ कर्मों का फल होता है। जिन महिलाओं का पति जवानी के अंदर ही मर जाता है यह उनके बुरे कर्मों का फल होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप बुरे कर्म करते हैं तो आपको इसका फल भी भोगना होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह ‌‌‌ से पता होना चाहिए । इसलिए आप आज जो भी कर रहे हैं वह सब कुछ अच्छा करने का प्रयास करें। यदि आप बुरा करते हैं तो फिर आपको बुरा अपने साथ होने के लिए तैयार रहना होगा । तो आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

तुलसी की पूजा करने से होते हैं यह फायदे tulsi ki puja ke fayde

महिला का पेशाब पीने के फायदे ‌‌‌पेशाब पीने के नुकसान के बारे मे जाने

‌‌‌घर मे सुख शांति के बेहतरीन उपाय ghar me sukh shanti ke upay in hindi

चूहे ने काट लिया है तो क्या करें चूहे के काटने पर इलाज

 ‌‌‌गौरा होने के  18 साबुन का नाम लिस्ट gora karne wala sabun

पेट के कीड़े मारने की दवा  ‌‌‌नाम लिस्ट pet ke kide marne ki dawa in hindi

‌‌‌कम उम्र मे शादी के फायदे और नुकसान kam umar me shadi ke nuksan or nuksan

‌‌‌मोटा होने की दवा का नाम लिस्ट mota  hone ki tablet ka name

किडनी खराब होने के 19 संकेत  kidney damage symptoms in hindi

This post was last modified on July 3, 2022

Related Post