paytm में पैसे कैसे डाले ? paytm कैसे काम करता है ?पेटीएम में बैलेंस कैसे ऐड करे पेटिएम क्या है? यदि आपके मन मे भी यह सवाल हैं तो लेख को पूरा पढ़ें ।
Paytm एक कम्पनी है जिसका पूरा नाम है Pay Through Mobile। इस कम्पनी की स्थापना सन 2010 के अंदर की गई थी। अब यह काफी पोपुलर हो चुकी है। इसके फाउंडर विजय शेखर हैं। यह Paytm इलेक्ट्रानिक पेमेंट कम्पनी है।यह पहले सिर्फ मोबाइल रिचार्ज के लिए ही बनाई गई थी । लेकिन बाद मे इसके अंदर और भी कई सारी सुविधाओं को जोड़ दिया गया था । जिसकी वजह से अब paytm एक पेमेंट बैंक बन चुकी है।
इसके माध्यम से आप घर बैठे बैठे कई काम कर सकते हैं। जैसे आदि । अब Paytm मोबाइल Wallet भी आ चुका है। जिसको आप अपने मोबाइल के अंदर इंस्टाल कर सकते हैं। और मोबाइल से ही कहीं पर भी पैसा भेज सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं । पैसा निकलवा भी सकते हैं।
paytm Wallet की मदद से आप कितना भी पैसा इधर उधर भेज सकते हैं। जब आपको कहीं पर खरीददारी करनी हो तो भी आप Paytm पेमेंट Wallet का प्रयोग कर सकते हैं। आपको इसका प्रयोग करने पर अच्छी छूट भी मिलती है।
इस लेख के अंदर हम आपको पूरी डिटेल के अंदर बताने वाले हें कि आप पेटिएम ऐप का कैसे यूज कर सकते हैं ? यदि आप इस बारे मे जानना चाहते हैं तो लेख को पूरा पढ़ें ।
Table of Contents
कैसे आप पेटिएम पर अकाउंट बना सकते हैं ?
पेटिएम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको चलना होगा प्ले स्टोर के अंदर और वहां से आपको पेटिएम मोबाइल Wallet को डाउनलोड कर लेना है। यह एप लगभग 28 एमबी का है। जब आप इस एप को अपने मोबाइल के अंदर इंस्टाल करके open करोगे तो ।आपके सामने लॉग इन और create account दो option दिखेंगे ।
यदि आपका पहले से इसके अंदर अकाउंट है तो आप log in कर सकते हैं। यदि आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो आप create account पर click करके इसको open करें । आपको अपना वही मोबाइल नम्बर इसके अंदर डालना है जोकि आपके बैंक बैंक के अंदर रजिस्टर है। उसके बाद आप पासवर्ड डाल कर account बना सकते हैं।
complete your kyc
जैसे ही आप अपने पेटिएम अकाउंट के अंदर लॉग इन हो जाएंगे आपको उपर kyc दिखेगा । आपको उसे open कर लेना है। यह आपके डाक्यूमेंट वैरिफिकेसन के लिए होता है। जब आप उसे खोलेंगे तो आप दो तरीके के अपने डाक्यूमेंट डिटेल यहां पर दे सकते हैं। एक अपना आधार नम्बर या अपना पैन नम्बर । दोनों मे से आप जो देना चाहें दे सकते हैं। उसके बाद agree पर click करने के बाद process पर click कर दें । आपके डोक्यमेंट संबिट हो जाएंगे ।
अपने paytm Wallet के अंदर money कैसे add करें ?
पेटिएम वैल्टा के अंदर पैसा एड करना बहुत ही ईजी है। इसके लिए आपके पास या तो एटिएम या नेट बैंकिग होनी चाहिए। इनकी मदद से आप इसमे पैसा एड कर सकते हैं। सबसे पहले एड मनी पर click करें । उसके बाद amount चुने आप कितना पैसा एड करना चाहते हैं। वह तरीका चुने जिसकी मदद से आप अपने पेटिएम के अंदर पैसा एड करना चाहते हैं। यदि आप एटिएम कार्ड की मदद से पैसा एड करना चाहते हैं तो उपर कार्ड नम्बर इंटर करें और नीचे ccv नम्बर तीन अंकों का होता है। वह इंटर करें और अपने कार्ड की एक्सपाईरी ढेट को इंटर करके पे पर click कर दें आपका पैसा एड हो जाएगा ।
Money transfer कैसे करें ?
पेटिएम से मनी ट्रांसफर करना भी काफी इजी है। इसके लिए आपको money transfer खोलना होगा । उपर आप किसी व्यक्ति के account मे पैसा भेजना चाहते हैं उसका account नम्बर लिख दें ।आप उसका आधार नम्बर भी लिख सकते हैं। नीचे का account holder name लिखें और बैंक का ifsc कोड और कितना पैसा भेजना चाहते हैं वह भी लिखदें और transfer पर click करदें।
Pay कैसे करें ?
इसकी मदद से आप एक पेटिएम यूजर से दूसरे पेटिएम यूजर को पैसा भेज सकते हैं। आप सबसे पहले पे पर किल्क करें । उसके बाद वह मोबाइल नम्बर लिखें । जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं। उसके बाद पर click करें और amount इंटर करके process and pay पर click करदें । पेमेंट पूरा होने के बाद आपके सामने पेमेंट सक्सेस फुल होने का मेसेज आ जाएगा ।
QR code payment
यह भी पेटिएम से भुकतान करने का एक तरीका है। इसके अंदर आप यूजर का मोबाइल नम्बर यूज नहीं करते हैं। जैसे ही आप पे बटन पर click करेंगे आपके मोबाइल का कैमरा ऑन हो जाएगा और कैमरे के सामने वह QR कोड रखें जिसको आपको पेमेंट करना है। कोड रखने के बाद scan होगा और आपको उस व्यक्ति के बारे मे बता देगा । जिसको आप पेमेंट भेजना चाहते हैं। उसके बाद कितना पैसा भेजना है उसको लिखें और पेमेंट भेज दें ।
पेटिएम से अपनी खुद के बैंक अकाउंट के अंदर पैसा कैसे भेजे ?
बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि पेटिएम की मदद से अपनी बैंक अकाउंट के अंदर पैसा कैसे भेजा जाए । यदि आपको भी पता नहीं है तो उपर आपने जो मनी ट्रांसफर के बारे मे पढ़ा है वही तरीका फोलो करें अपना account नम्बर और आपका नाम account holder याद रखें बैंक के अंदर पैसा भेजने के लिए आपके पास बैंक के अंदर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना चाहिए । बैंक मे पैसा भेजते समय पासवर्ड आता है। जिसको आपको अपने पेटिएम Wallet के अंदर इंटर करना होता है।
Paytm Lifafa क्या है ?
यह खास अवसरों के लिए बना होता है। जैसे दिवाली होली और रक्षाबंधन जैसे मौकों पर हम बड़े छोटे लोगों को शगुन के तौर पर पैसे देते हैं। यह Lifafa इसी के लिए बनाया गया है। आप इसकी मदद से पैसे अपनों के लिए भेज सकते हैं। इतना ही नहीं नहीं आप इसकी मदद से संदेस भी भेज सकते हैं। इसमे आपको कई सारी थीम भी मिल जाती हैं जैसे Rakhi,Thank You, Lucky You, Diwali, Birthday Best Wishes, इसको भेजने का कोई भी आपको शुल्क नहीं देना होता है।
Lifafa भेजने के लिए सबसे पहले आपको इसे option कर लेना है। उसके बाद पर send to friends किल्क करना है और किसको आप यह भेजना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर कितना पैसा भेजना चाहते हैं ? व थीम सलेक्ट करने के बाद सेंड कर दें ।
अब तक हमने पेटिएम की बेसिक चीजों के बारे मे तो जान ही लिया । अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप पेटिएम की मदद से क्या क्या कर सकते हैं।
Mobile recharge
आप पेटिएम की मदद से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पेटिएम अकाउंट के अंदर बैलेंस होना जरूरी है। मोबाइल रिचार्ज के option पर क्लिक करें और अपने ऑपरेटर को चुने और Amount लिखकर मोबाइल रिचार्ज करें ।
Pay your electricity bill
अब आप अपने पेटिएम अकाउंट की मदद से भी अपने बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। और वो भी घर बैठे । इसके लिए सबसे पहले Pay your electricity bill पर क्लिक करना है। उसके बाद आपकी बिजली किस निगम से आती है। उसे सलेक्ट करना है। K नम्बर को इंटर करना है जो आपके बिजली के बिल पर होते हैं। उसके बाद आपका आपका बिजली का बिल पे हो जाएगा
Pay your gas bill
गैस पर टैप करना है और फिर अपनी गैस कम्पनी को सलेक्ट कर लेना है। उसके बाद नीचे के ऑपसन के अंदर आपको अपना कस्टमर नम्बर लिख देना है । पे कर देना है। यह बहुत आसान है।
Pay your insurance
आप पेटिएम की मदद से अपने insurance का premium भी पे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी insurance कम्पनी सलेक्ट करनी होगी और अपना पॉलिसी नम्बर लिखकर पे कर सकते हैं।
आपको बतादें कि पेटिएम अब 30 से अधिक बीमा कम्पनियों को सपोर्ट करने लगा है। आप अब पेटिएम की मदद से 1 मिनट से भी कम समय के अंदर इन कम्पनियों के बीमा पैसे का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इन कम्पनियों के अंदर हैं।
- LIC
- ICICI Prudential Life
- Reliance Life
- MAX Life
- HDFC Life
- SBI Life
- Aditya Birla Sun Life
- HDFC Ergo General
- Canara HSBC OBC
- Aegon Life
जब आप पेटिएम के माध्यम से राशी को भुगतान कर देते हैं तो आपके खाते के अंदर यह राशी दर्शाने मे दो दिन का समय लगता है। आप इस राशी को नेट बैंकिंग, डेबिट / क्रेडिट कार्ड, UPI और पेटीएम वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं।
Water bill pay
वाटर बिल भी आप इसकी मदद से पे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना बोर्ड सलेक्ट करना है। और कस्टमर नम्बर लिखकर आप अपने वाटर बिल का आसानी से भुकतान कर सकते हैं।
DTH pay
आप किसी भी तरह का डिटीएच प्रयोग करते हैं तो आप पेटिएम के मदद से पे कर सकते हैं। यह भी बहुत इजी है। आपको अपनी कम्पनी सलेक्ट करनी है। और अमाउंट और कस्टमर आइडी लिखकर आप पे कर सकते हैं।
Metro card recharge
आप पेटिएम की मदद से मैट्रो कार्ड का रिचार्ज भी आसानी से कर सकते हैं। आप दिल्ली मेट्रो मुम्बई मेट्रो और हैदराबाद मैट्रो का कार्ड इसकी मदद से रिचार्ज कर सकते हैं।
पेटिएम मॉल क्या है ?
दोस्तों आपको बतादें कि पेटिएम मॉल के अंदर सामान भी मिलता है। यहां पर आप कई प्रकार की चीजों को खरीद सकते हैं। जैसेकि आप फैसन सामान और कपड़े और जूते व कोई इलेक्ट्रानिक सामान भी खरीद सकते हैं। यहां पर खरीद दारी करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप यहां पर अपने पेटिएम वैल्टा से पेमेंट कर सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि आपको यहां पर काफी अच्छी छूट मिलती है। जिसका आपको फायदा उठा लेना चाहिए। इसके अलावा आप यहां से टूल्स वैगरह भी आसानी से खरीद सकते हैं। अन्य वेबसाइट की तरह यहां पर भी आ जो भी सामान खरीदते हैं उसकी अपनी रिर्टन पॉलिसी होती है।
flight बुक करना
यदि आप कहीं फलाइट से जा रहे हैं तो आप पेटिएम की मदद ले सकते हैं। आप इसकी मदद से फलाइट भी बुक कर सकते हैं। आप फलाइट पर जाकर देख सकते हैं कि किस फलाइट के अंदर कितनी सीट बाकी हैं। और किराया वैगरह आसानी से चैक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि फलाईट बुक करने के मामले मे आपको अच्छा खासा केस बैक मिलता है। जो कि किसी अन्य जगह पर नहीं मिलता है।
Bus booking
paytm का यूज करके आप बस भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको बस बुक वाले आप्सन पर जाना होगा । उसके बाद आपको वह रूट सलेक्ट करना होगा जिसके लिए आपको बस की आवश्यकता है। उसके बाद आपको नीचे दिखाएगा कि आज और कल के अंदर कौनसी कौनसी बस इस रूट के लिए हैं और उनका किराया भी दिखाएगा । इसके अलावा सबसे खास बात जो मुझे लगी । वह थी कि आपको यहां पर बस का यूजर रिव्यू भी मिल जाता है। और यदि आप खुद ने इस बस के अंदर यात्रा की है तो आप भी अपना यूजर रिव्यू दे सकते हैं।
Hotel book
पेटिएम की मदद से आप होटल भी बुक कर सकते हैं। आपको यहां पर हर प्रकार की होटल के बारे मे जानकारी मिल जाएगी । बस आपको होटल ऑप्सन पर जाना होगा। उसके बाद आप फाइव स्टार होटल से लेकर आप कम से कम रैंज की होटल बुक कर सकते हैं। और आप होटल का पैमेंट अपने पेटिएम वेल्टा से कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि एक ही जगह पर आपको सब कुछ मिल जाना ।
Mutual fundus
पेटिएम के अंदर धीरे धीरे काफी ज्यादा चीजों को जोड़ा जा रहा है। यदि आप मिचुअल फंड के अंदर पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप पेटिएम का यूज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपना पूरा केवाइसी कंपलिट करना होगा । इसके अंदर आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड की फोटो और अपनी फोटो को अपलोड करना होगा । सबसे बड़ी बात तो यह है कि यदि आप यहां पर पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको इसमे किसी भी तरह का झंझट नहीं करना पड़ता है। सब कुछ आसान है।
पेटिएम के फायदे
दोस्तों वैसे तो आप और हम सभी पेटिएम का यूज करते हैं। और इसके अनेक फायदे हैं। जैसा की इसकी बहुत सारी सर्विस के बारे मे हम आपको उपर बता ही चुके हैं। लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक ही एप की मदद से बहुत सारे काम कर सकते हैं। जैसे आप पेटिएम से बिजली बिल से लेकर बस तक बुक कर सकते हैं। जबकि इन सब सुविधाओं को यदि आप ऑनलाइन करते हैं तो आपको कई सारी वेबसाइट की मदद लेनी ही पड़ेगी । जिससे आपका समय अधिक खर्च होगा और आपको बहुत अधिक झंझट भी झेलना पड़ेगा । जैसे आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए मोबाइल रिचार्ज साइट पर जाना होगा । ट्रैन बुक के लिए इसकी साइट पर जाना होगा । फलाइट बुक के लिए किसी और साइट पर जाना होगा । बस पेटिएम इन सब सुविधाओं को एक ही जगह पर देता है। जो इसका बहुत बड़ा फायदा है।
हेडफोन यूज करने के फायदे और ईयरफोन के 8 नुकसान
nice hai post paytm kya hai