Pepper spray kya hai ,पेपर स्प्रे के बारे मे सारी जानकारी इस लेख के अंदर हम जानेंगे।Pepper spray जिसे हम काली मिर्च स्प्रे भी कह सकते हैं। क्या आपने कभी इस बात को महसूस किया है कि जब आप किसी तीखी मिर्ची को खा लेते हैं तो आपको कितनी जलन का सामना करना पड़ता है। और यह जलन काफी समय बाद भी ठीक नहीं होती है। आप चाहें कितना भी पानी पिएं यह आपको परेशान करती है और पूरे 45 मिनट के बाद ही ठीक हो पाती है। Pepper spray भी कुछ इसी तरह की मिर्चों से बना होता है। अब आप जब तीखी मिर्च खा लेते हैं तो आपके लिए इतना असहनिए होता है। लेकिन जब यह मिर्च आंखों और पूरे मुंह पर लग जाए तो क्या हाल होगा । इसकी आप कल्पना कर सकते हैं।
सन 1973 के बाद Pepper spray का प्रयोग काफी जगहों पर किया जाने लगा है। पुलिस आंदोलनों का नियंत्रण करने के लिए Pepper spray का प्रयोग करती है। इसके अलावा हिंसा को रोकने और बल का प्रयोग करने मे होता है। कुछ लोग Pepper spray का प्रयोग आत्मरक्षा के रूप मे भी करते हैं। Pepper spray का प्रयोग दूसरे तरीके जैसे गोली बारी या अन्य कैमिकल के यूज की तुलना मे आसान है। इन चीजों का यूज करने से काफी नुकसान भी हो सकता है। कई बार पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति के अंदर वह दूसरे तरीकों का प्रयोग न करके Pepper spray का यूज कर सकती है।
यह हमलावर के त्वचा, आंखों, मुंह, गले और फेफड़ों को परेशान करता है। लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ नोर्मल हो जाता है। लेकिन गोलाबारी या लाठीचार्ज के अंदर ऐसा नहीं होता है। बहुत बार पुलिस की गोलाबारी के अंदर लोगों की मौत भी हो जाती है। हालांकि अभी भी कुछ विवाद है। और Pepper spray के प्रयोग से कई बार मौते भी हो जाती हैं। इस वजह से Pepper spray का हमेशा से ही विरोध किया जाता है।
Table of Contents
Pepper spray kya hai ? काली मिर्च स्प्रे क्या है
Pepper spray काली मिर्च से बनता है। काली मिर्च के स्प्रे में सक्रिय संघटक ओलेरोसिन शिमला मिर्च (OC) होता है। यह एक प्रकार का तेल होता है जोकि कई गर्म मिर्चों के अंदर पाया जाता है। जिसमें सेयेन मिर्च और अन्य मिर्च भी शामिल हैं। OC में कैप्सैसिन नामक एक यौगिक भी होता है।जोकि सनसनी के लिए जिम्मेदार है।यह गंधहीन, रंगहीन और स्वादहीन भी होता है लेकिन शुद्व कैपीसिन का सिर्फ एक मिलीग्राम (लगभग 0.00003 औंस) आपकी त्वचा पर फफोले पैदा कर सकता है।
Pepper spray को एरोसोल के कनस्तर से निकाला जाता है । Pepper spray को निकलने के लिए आसान बनाने के लिए एक विशेष तेल के अंदर भी मिलाया जाता है।Pepper spray को पूरे दाब के साथ बोतल के अंदर भरा जाता है। ताकि यह आसानी से दूर तक छिड़का जा सके ।Pepper spray एक तरह से पेंट स्प्रे की तरह ही बोतल मे भरा जाता है।
धारा
जब आप Pepper spray का यूज करते हैं तो इसके अंदर से एक धारा निकलती है। जिससे आप अपने लक्ष्य को आसानी से टारगेट कर सकते हैं। यह लक्ष्य को टारगेट करना आसान बना देती है।
धुंध
Pepper spray का जब आप यूज करते हैं तो उसके अंदर से धुंध भी निकलती है। जोकि एक बड़े क्षेत्र को कवर करती है। इसका फायदा यह है कि यह व्यक्ति के चेहरे को आसानी से टारगेट करने मे आपकी मदद करती है।
अधिकांश व्यक्तिगत Pepper spray डिस्पेंसर लगभग 4.5 इंच (11.4 सेमी) लंबे और लगभग 1.5 इंच (3.8 सेमी) चौड़े होते हैं।पेंट स्प्रे के की तरह ही Pepper spray के अंदर स्प्रे करने के लिए एक बटन होता है। जब तक आप उसे दबाए रखेंगे स्प्रे बाहर आता रहेगा । और एक सुरक्षा उपकरण भी होता है। यह गुलाबी लिपस्टिक ट्यूब के रूप मे होता है। और छोटा और लेजाने के अंदर आसान भी होता है। इसको कोई भी कहीं भी आसानी से छुपा सकता है। देखने वाले को इसके बारे मे कुछ भी आसानी से पता भी नहीं चलता है।
pepper spray kya hai ? स्वचालित Pepper spray
एक दक्षिण अफ्रीकी बैंक एबीएसए ने Pepper spray का प्रयोग एटीएम मशीन पर भी किया है। एटीएम मशीन के अंदर Pepper spray लगाया गया है। एक कैमरे को जब पता चलता है कि मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा रही है तो स्वचालित Pepper spray एक्टीवेट हो जाता है। और पुलिस को भी यह सतर्क कर देता है।
Pepper spray का प्रभाव
जब आप अपने हाथ के अंदर काली मिर्च लेते हैं तो आपको कुछ भी महसूस नहीं होता है। यह बेर या सेब के समान होता है। और इसका कोई प्रभाव नहीं होता है। लेकिन जब यही काली मिर्च आपकी त्वचा के अन्य भागों के संपर्क मे आती है तो आपको जलन महसूस होने लगती है। इसके अलावा जब काली मिर्च आपके जीभ या होंठ के संपर्क मे आती है तो जलन महसूस होती है। इसका कारण है काली मिर्च के अंदर मौजूद कैप्सैसिन । यह जब आपकी त्वचा के संपर्क मे आता है जो ठंड और गर्मी के प्रति संवेदनशील होती है तो ऐसा होता है।
कैप्सैसिन एक ऐसा घटक होता है जिसकी हीट पोटेंसी को स्कोविल हीट यूनिट्स (SHU) में मापा जाता है । हीट स्केल का प्रयोग मिर्च के तापमान को मापने मे किया जाता है।कैप्सैसिन मात्रा पर गर्मी का स्तर निर्भर करता है। ठेठ काली मिर्च स्प्रे को लगभग 500,000 और 5,000,000 SHU के बीच है। जलेपीनो काली मिर्च केवल लगभग 8,000 SHU है, और एक हैनबेरो 350,000 SHU होता है।
pepper spray kya hai ? Pepper spray के नकारात्मक प्रभाव
Pepper spray का प्रयोग आजकल हर स्थान पर किया जाने लगा है। यहां तक की आत्मरक्षा और पुलिस भी इसका प्रयोग करती है। और अब यह कई रूपों के अंदर भी उपलब्ध है। जिसकी वजह से इसको आसानी से छुपाया जा सकता है। चाबी का गुच्छा , कलम और अंगूठी के रूप मे भी उपलब्ध है। हालांकि इनके साथ समस्या यह है कि आप इनकी मदद से दूर तक स्प्रे नहीं कर सकते हैं। हालांकि Pepper spray प्रोजेक्टाइल डिस्पेंसर के रूप मे भी उपलब्ध है। जिसको आप दूर तक स्प्रे कर सकते हैं। और पुलिस आंसू गैस के साथ भी इसका यूज कर सकती है।
Pepper spray की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इसका कोई दीर्घकालिन स्वास्थ्य प्रभाव नहीं होता है। यह एक पीपर स्प्रे बायोडिग्रेडेबल है जोकि आपके कपड़ों और शरीर पर कोई निसान नहीं छोड़ता है। इसके प्रभाव के अंदर आने के बाद लोग 6 से 5 घंटे के अंदर ठीक हो जाते हैं। कुछ वैज्ञानिक रिसर्च से पता चला है कि Pepper spray कई बार गम्भीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। और कई मामलों के अंदर लोगों की मौत भी हो जाती है। वैसे सीधे तौर पर Pepper spray मौत का कारण नहीं है। वरन यह एक योगदान कर्ता हो सकता है। जैसे किसी व्यक्ति को काली मिर्च से एलर्जी है या अस्थमा है या फिर हर्ट रोग है तो ऐसी स्थिति के अंदर यह गम्भीर परीणाम पैदा कर सकता है।
पवन चक्की के 7 उपयोग pawan chakki use in hindi
सपने मे अमरूद देखना ,अमरूद तोड़ना का मतलब और अर्थ
आटा चक्की के प्रकार type of Atta Chakki Machine
खेत से नीलगाय को भगाने के 16 बेहतरीन तरीके
कार्बन डेटिंग की जानकारी what is carbon dating
4 प्रकार का होता है कोयला types of coal in hindi
नमक के प्रकार type of salt in hindi
Pepper spray का उपचार
Oleoresin शिमला मिर्च का तेल होता है। और आप इतना तो जानते ही होंगे कि यदि आप तेल लगे बर्तन को साधारण पानी से धोना चाहेंगे तो आप उसे धो नहीं पाएंगे ।क्योंकि पानी ध्रुवीय अणुओं से बना है और तेल नॉनपोलर अणुओं से बना है। व धु्रवीय अणु सिर्फ अन्य ध्रुवीय अणुओं के साथ बंधन करते हैं। और नॉनपोलर अणु केवल अन्य नॉनपोलर अणु के साथ बंधन करते हैं।ऑलोरसिन शिमला मिर्च का तेल नॉनपोलर अणुओं से बना होता है। और जब आप स्प्रे लगने के बाद पानी से मुंह धोते हैं तो आपको आराम मिलेगा लेकिन यह कोई स्थाई आराम नहीं है। पानी इन अणुओं को हटाता नहीं है।
- सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की जहां पर Pepper spray का प्रयोग हुआ हैं। उस क्षेत्र को अपने हाथ से स्पर्श ना करें । ऐसा न करने का कारण यह है कि यह तेजी से दूसरी जगहों पर भी फैल सकता है।
- अपनी आंखों की पलकों को तेजी से झपकने का प्रयास करें । और इससे कुछ Pepper spray आपकी आंखों से बाहर निकल जाएगा ।
- बेबी शैम्पू की मदद से आप अपनी आंखों को धो सकते हैं। क्योंकि इसका फायदा यह है कि इससे आपकी आंखों से आंसू नहीं निकलेंगे और आंखों मे जलन भी नहीं होगी ।
- इसके अलावा शरीर के हर हिस्से पर साबुन रगड़कर धोंए ताकी जहां पर भी Pepper spray लगा है। वह साफ हो जाए।
- इसके अलावा यदि आपको कुछ भी गड़बड़ लगता है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
Pepper spray कैसे खरीदें ?
Pepper spray को खरीदना बहुत ही आसान है। सबसे पहले https://www.amazon.com पर जाएं और वहां पर आपको Pepper spray सर्च करना है। वहां आपको कई प्रकार के Pepper spray मिल जाएंगे । आप इसको 149 रूपये के अंदर भी खरीद सकते हैं। और इससे महंगे भी उपलब्ध हैं। Pepper spray खरीदने के साथ ही आपको कई और बातो को भी ध्यान मे रखना होगा । यदि Pepper spray बहुत अधिक गर्म या ठंडा होता है तो यह फट सकता है। इसलिएए इसका तापमान हमेशा मिडियम बनाए रखा जाना चाहिए। इसके अलावा आपको इसकी एक्सपाइरी डेट का भी ध्यान रखना चाहिए । यह तीन साल तक होती है।
Pepper spray kya hai के फायदे
दोस्तों मैं खुद पेपर स्प्रे का प्रयोग करता हूं । हाला ही के अंदर मैंने इस प्रकार के स्प्रे को मंगवाया है। यह पेपर स्प्रे काफी अच्छा है और जरूरत पड़ने पर इसको अपने साथ रखा जा सकता है।आप भी इसको अपने घर के अंदर रख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं।
यूज करने मे बहुत ही आसान है
पेपर स्प्रे का आसानी से यूज किया जा सकता है।इसके अंदर काली मिर्च होती है और स्प्रे बोटल के अंदर यह आता है। जब भी आपको प्रयोग करना हो बस बोतल का ढक्कन खोला और उसके बाद इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार कें विशेष प्रशिक्षण नहीं लेना होता है।
छुपाने के लिए काफी आसान है
पेपर स्प्रे की सबसे बड़ी बात तो यह भी है कि इसको आप आसानी से छुपा सकते हैं।यह चाबी छल्ले के अंदर और एक पैन के अंदर भी आता है। जिससे सामने वाले को यह भी पता नहीं चल पाता है कि आप क्या छुपाकर जा रहे हैं। और जरूरत पड़ने पर प्रयोग कर सकते हैं। यह किसी दूसरे हथियार के प्रयोग करने की तुलना मे अधिक आसान है।
यह काफी सस्ता होता है
दोस्तों पेपर स्प्रे काफी सस्ता होता है।यदि आप बाजार के अंदर दूसरे प्रकार के आत्मरक्षा उपकर खरीदने के लिए जाएंगे तो वे आपको काफी महंगे मिलेंगे और गन वैगरह के लिए तो लाइसेंस भी लेना पड़ सकता है लेकिन यदि आप प्रेंपर स्प्रे खरीदने के लिए जाते हैं तो इसके लिए आपको कोई लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है। इसकी कीमत आमतौर पर 80 रूपये के आस पास होती है। और इससे कम कीमत पर भी यह आसानी से मिल जाते हैं।
पेपर स्प्रे के फायदे किसी प्रकार की कानूनी प्रतिबधता नहीं
पेपर स्प्रे के अंदर किसी प्रकार की कोई भी कानूनी बाध्यता भी नहीं होती है। यदि आप पेपर स्प्रे रखते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए इसका यूज कर लेते हैं तो फिर आप किसी भी प्रकार का अपराध नहीं कर रहे हैं। इसका कारण यह है । कुल मिलाकर पेपर स्प्रे दूसरे हथियार की तुलना मे काफी अच्छा है।
पेपर स्प्रे से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती
पेपर स्प्रे से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।एक बार यदि यह किसी के उपर डाल दिया जाता है तो उसके बाद उसका किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।यह स्प्रे बस कुछ समय के लिए इंसान को अंधा कर सकता है या फिर यह स्प्रे काफी परेशानी के अंदर इंसान को डाल देते हैं।
पेपर स्प्रे हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध है
पेपर स्प्रे आसानी से हर किसी के लिए उपलब्ध है। इसको लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। यह मार्केट के अंदर आसानी से उपलब्ध है।
Pepper spray के उपयोग
पेपर स्प्रे के उपयोग के बारे मे आप जानते ही हैं।आमतौर पर यह स्प्रे सुरक्षा के लिए प्रयोग मे लाया जाता है। आत्मरक्षा के लिए यह सबसे अच्छा उपकरण है। यदि आप को किसी से कोई खतरा है तो आप इसको कहीं पर भी जाते समय अपने साथ ले जा सकते हैं।
इसके अलावा कई बार पुलिस पर्दशन को रोकने और भीड़ को तितर बितर करने के लिए इस प्रकार के पेपर स्प्रे का प्रयोग करती है। यह बहुत ही जगहों पर प्रयोग मे लिया जाता है। हालांकि इसके अंदर बहुत सारे पुलिस वाले भी घायल होते हैं।
Pepper spray का उपयोग कैसे करना चाहिए?
Pepper spray का उपयोग करना बहुत ही आसान कार्य है। इसके लिए आपको करना यह है कि जब भी पेपर स्प्रे का यूज करें अपने आंखों पर चश्मा रखें और मास्क जरूर पहनें । यदि आप चश्मा नहीं लगाते हैं तो हो सकता है स्प्रे आपकी आंखों के अंदर गिर सकता है और उल्टा आपको नुकसान हो सकता है। मास्क भी आपको लगाना होगा । इसके अलावा इसका प्रयोग करते समय हवा की दिशा के अंदर नहीं खड़ा होना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से यह उल्टा आपको ही नुकसान पहुंचा सकता है।
क्या होती है पेपर स्प्रे गन
आपने पेपर स्प्रे गन का भी नाम सुना होगा ।और यह पेपर स्प्रे से भी बहुत उपयोगी होती है। पेपर स्प्रेगन के अंदर पेपर स्प्रे को डालकर इसका यूज किया जाता है। यह बहुत ही अच्छी सुरक्षा डिवाइस है। हालांकि इसकी कीमत 5000 के आस पास होती है।
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह बहुत ही उपयोगी गन है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होती है।
- काली मिर्च स्प्रे बंदूक को अनलॉक करने और बैरल को झुकाकर लोड किया जाता है, फिर इसमें एक मिर्च स्प्रे कारतूस डाला जाता है।
- 6 मीटर तक तक यह सटीक निशाना लगा सकती है और 107 ग्राम की होती है। यह सारी प्लास्टिक से बनी होती है।
गलती से काली मिर्च स्प्रे लग जाए तो क्या करें ?
यदि गलती से काली मिर्च स्प्रे आपको लग जाता है तो सावधानी बरते हैं ।सबसे पहले तो आपको चाहिए कि अपने उस स्थान पर किसी भी दूसरे अंग को छूनेंदें । और उसके बाद जितना जल्दी हो सके पानी के स्थल के पास जाएं और जहां पर भी पेपर स्प्रे लगने वाले स्थान को बहुत ही अच्छी तरीके से धोएं ।
ऐसा करने के बाद पेपर स्प्रे का असर धीरे धीरे कम हो जाएगा ।हालांकि यदि पेपर स्प्रे आंखों के अंदर चला गया है तो आपको परेशानी हो सकती है। और कुछ समय के लिए अंधापन भी आ सकता है लेकिन इसको लेकर आपको डरना नहीं चाहिए । वरन पेपर स्प्रे लगे स्थान को अच्छे तरीके से धो लेना चाहिए ।
पेपर स्प्रे का यूज लड़कियां किस प्रकार से कर सकती हैं ?
पेपर स्प्रे का यूज सबसे अधिक लड़कियां ही करती हैं और यदि महिला अकेले कहीं पर जाती हैं तो अपने साथ पेपर स्प्रे अवश्य ही लेकर जाना चाहिए क्योंकि यह उनको आवश्यक सुरक्षा प्रदान करता है। यदि महिला को किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस होती है तो वे पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह उनके लिए बहुत ही उपयोगी हथियार है।
पेपर स्प्रे के उपयोग से क्या किसी की मौत हो सकती है ?
नहीं पेपर स्प्रे की वजह से किसी की मौत नहीं होती है।हालांकि एक बार जब किसी के मुंह पर पेपर स्प्रे लग जाता है तो उसके बाद उसकी हालत काफी समस्य के लिए जरूर खराब हो जाती है।
क्या हर जगह पर पेपर स्प्रे को लेकर जाना जरूरी होता है ?
वैसे तो आज का समय इस प्रकार का हो चुका है कि पेपर स्प्रे को लेकर जाना बहुत ही जरूरी हो चुका है लेकिन यदि आपको लगता है कि आपको किसी से खतरा है तो इसको ले जाना कभी नहीं भूलना चाहिए ।
घर पर पेपर स्प्रे कैसे बना सकते हैं ?
दोस्तों वैसे तो मार्केट के अंदर पेपर स्प्रे कई प्रकार के उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी आप घर के अंदर पेपर स्प्रे बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत ही सरल विधि मौजूद है।पेपर स्प्रे को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री इस प्रकार से हैं।
- स्प्रे बॉटल
- 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च, सबसे तीखी
- 1 बड़ा चम्म्च काली मिर्च
- पानी
- 1 कीप पेपर स्प्रे को बोतल में डालने के लिए
- पेपर स्प्रे को बनाने के लिए थोड़ी मात्रा के अंदर पानी लें और उसके अंदर काली मिर्च अच्छे से मिला लेनी हैं।
- यदि आप अधिक तीखा पेपर स्प्रे बनाना चाहते हैं तो इस घोल के अंदर अधिक काली मिर्च मिलाएं ।
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि अपने हाथों के अंदर दस्तानें पहनें और आंखों पर चश्मा लगाएं । इसके अलावा यदि कहीं पर स्प्रे गिर जाता है तो उसे साफ कर लेना चाहिए । हालांकि एक बार इससे जलन हो सकती है।
पेपर स्प्रे महिलाओं के लिए एक उपयोगी आत्मरक्षा हथियार है। यदि आप एक महिला हैं तो इसको गुप्त रूप से छुपाकर रखें और यदि आप अपने दोस्त या किसी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं पर जाती हैं तो जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि इस समाज के अंदर महिलाएं बहुत ही कम सुरक्षित हैं।और यदि आप रात के अंदर काम करती हैं तो आपके लिए पेपर स्प्रे एक वरदान की तरह हो सकता है। समाज की मानसिकता महिलाओं के प्रति बहुत ही बदल चुकी है और जिस तरह से रेप के आंकडे बढ़ रहे हैं। पेपर स्प्रे इससे बचने का बहुत अच्छा हथियार है।
pepper spray kya hai ? लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं ।