दोस्तों इस लेख के अंदर हम आपको पेट के दर्द का वजीफा के बारे मे बता रहे हैं। यदि आपको पेट दर्द की शिकायत रहती है तो आप रूहानी वजीफा को आजमा सकते हैं। यह भी मंत्र के जैसे ही होते हैं और इनके भी अपने नियम होते हैं। यदि आप एक मुस्लिम हैं तो आपको पता ही होगा वजीफा क्या होता है।
पेट का दर्द दूर करने का वजीफा यदि आप सही नियम से करते हैं तो अल्लाह आपके हर दर्द को दूर कर देते हैं। यदि आप यह सब खुद नहीं कर सकते हैं तो आप किसी मौलवी के पास जा सकते हैं वे आपको सही जानकारी देंगे । दोस्तों वैसे यह लेख जानकारी के लिए है और आपको किसी भी वजीफा को बिना योग्य गुरू के करने की सलाह नहीं दी जाती है। यदि उसके बाद भी आप किसी वजीफे को करते हैं तो आप उसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे ।
Table of Contents
पेट में दर्द का वजीफा pet dard ka wazifa in hindi
यह वजीफा हर प्रकार के दर्द के अंदर काम करता है। जैसे कमर दर्द ,जोड़ों का दर्द और घूटनों का दर्द आपको यह वजीफा कम से कम रोज एक बार करना चाहिए ।यदि आप नियम से इसको करेंगे तो आपका दर्द अपने आप ही दूर हो जाएगा । इस वजीफा को शूरू करने से पहले 11 11 बार दुरूदे पाक पढ़ लेना है।या मोख्ही इस नाम को 7 बार पढ़ लेना है। उसके बाद दुरूदे पाक पढ़ लेना है।
यह आपके पेट दर्द को दूर करने का बहुत अच्छा वजीफा है। आपको इस वजीफे को रोजाना कम से कम एक बार करना है। और तब तक ऐसा करना है जब तक कि आपके पेट के अंदर का दर्द ठीक नहीं हो जाता है। इसके अलावा नवाज समय समय पर पढ़ा करें तभी आपकी दुवा को अल्लाह कबूल करेंगे ।
पेट में दर्द का वजीफा
दोस्तों इस्लामी दुनिया के अंदर कई सारे पेट दर्द को दूर करने के वजीफे प्रचलित हैं। यह वजीफा उपर दिये गए वजीफे से अलग है। तो आइए जानते हैं इसको कैसे करना होता है। यदि आपके पेट के अंदर तेजी से दर्द होने लग जाता है तो आपको सबसे पहले दुरूदे पाक पढ़ लेना है
और आप कोई सा भी दुरूदे पाक 3 बार पढ़ सकते हैं जोकि आपको याद हो उसके बाद उसके बाद अल्लाह का प्यारा नाम या अजीजो 7 बार पढ़ना है और उसके बाद वापस दुरूदे पाक पढ़ना होगा । वही जो आपने शूरू के अंदर पढ़ा होगा ।उसके बाद पानी के उपर फूंक मारना है और उस पानी को 3 सांसों के अंदर आपको पीना है। यह वजीफा आपको पाक साफ हालत के अंदर ही करना है। यह वजीफा आप खुद याद कर सकते हैं । ताकि आवश्यकता पड़ने पर काम आ सके । आप किसी दूसरे भाई की भी इससे मदद कर सकते हैं।
शीघ्र असरकारी पेट दर्द का वजीफा
यह वजीफा भी करने मे बहुत ही आसान है और इसको कोई भी कर सकता है। वजीफे को करने से पहले आपको 3 बार दुरूदे पाक पढ़ लेना है और उसके बाद या अवलीमू को 7 बार पढ़ लेना है। और उसके बाद पानी के उपर दम कर लेना है। और फिर यह पानी मरीज को पीला देना है। और पानी को मरीज को पीलाने से पहले आपको 3 बार दुरूदे पाक फिर से पढ़ना चाहिए ।
आप यदि खुद मरीज हैं तो आप खुद भी इस वजीफे को कर सकते हैं। यदि आप खुद मरीज नहीं हैं और आप किसी दूसरे के लिए यह वजीफा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद यह नहीं कर सकते हैं तो किसी जानकार से संपर्क कर सकते हैं।
सूरह अलम नसरा का वजीफा
दोस्तों यदि किसी के पेट के अंदर दर्द हो रहा हो तो यह तरीका बहुत ही छोटा सा है और बहुत ही आसान भी है । इसके लिए आपको 7 बार सूरह अलम नसरा को पढ़ना है और फिर पानी पर दम करके रोगी को पिला देना है। अल्लाह उस बंदे की सभी तकलीफों को दूर कर देंगे ।यदि कोई पढ़ने की हालत मे नहीं है तो जो पढ़ने की हालत मे है उसे 7 बार सूरह अलम नसरा को पढ़ना चाहिए और उसके बाद पानी पर दम करके पानी को रोगी को पिला देना चाहिए।
पेट दर्द की दुआ
जिन लोगों के पेट के अंदर दर्द रहता है और वो कई तरीके दर्द को दूर करने मे आजमा चुके हैं और उसके बाद भी दर्द दूर नहीं हो रहा है तो नीचे दी गई दुआ को पढ़ें यह आपके पेट दर्द को अवश्य ही खत्म कर देगी ।इसके लिए आपको दर्द की जगह पर हाथ रखकर 3 बार बिस्मिल्लाह पढ़ना है और उसके बाद
दुआ का तर्जुमा है मैं पनाह लेता हूं अल्लाह के गलबे की
और उसकी कुदरत की हर उस तकलीफ से जिसे मैं पाता हूं
और उससे बचना चाहता हूं।
पुराने से पुराने दर्द को ठीक करने की दुआ
दोस्तों यदि आपको कहीं पर पुराना दर्द है और आप उसको सब जगह पर दिखाया और उसके बाद भी वह दर्द ठीक नहीं हो रहा है तो हम आपको एक असरकारी दुआ बताने वाले हैं। जो आपके उपर अवश्य ही काम करेगी ।पेट दर्द को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको अव्वल आखिर दुरूद शरीफ को पढ़ना है। और आप कोई भी दुरूद शरीफ पढ़ सकते हैं।आपको यह शूरू के अंदर और अंत मे एक एक बार पढ़नी है। उसके बाद या मुगनियो एक बार पढ़ने के बाद हाथों पर दम करके दर्द वाली जगह पर मलना हैं। उसके बाद आपका दर्द दूर हो जाएगा ।
इन सबके अलावा यदि आपके जोड़ो और घूटनों के अंदर दर्द है तो हमेशा एक दुआ या गनियों पढ़ते रहिए । अल्लाह अपने आप आपके दर्द को दूर करदेंगे ।
पेट दर्द को क्षण भर मे दूर करने का तरीका
यदि आपको आम पेट दर्द की शिकायत रहती है तो यह तरीका बहुत ही अधिक असर दार है तो इसके लिए आपको सबसे पहले 3 बार दुरूद ए पाक पढ़ना है उसके बाद पारा नंबर 3 सुरा आले इमरान आयत 3 को 11 बार पढ़ना है फिर 3 बार फिर 3 बार दुरूद ए पाक पढ़ना है ।
फिर पानी पर दम करना है और सहरी करने से पहले पानी की 3 घूंट पीनी हैं। इसके अलावा आपको पारा नंबर 3 सुराआले इमरान आयत नंबर 83 को दो कागज पर लिख लेना है और उसमे से एक को अपने गले के अंदर पहन लेना है और दूसरे को तावीज बनाकर पानी की बोतल के अंदर डाल देना हैं।अफतारी करने के बाद आप उस पानी को 3 घूंट लेना है और यह अम्ल आपको 13 दिन करना होगा ।
पेट का गैस को दूर करने का दुआ
आज कल पेट के अंदर दर्द रहना और पेट मे गैस रहना बहुत ही आम बात हो चुकी है। कुछ दिनों पहले एक न्यूज आई थी कि एक व्यक्ति के पेट मे गैस हो गई और वह दिल तक पहुंच जाने की वजह से मौत हो गई। यदि आप कोई कुरान की आयत पढ़ते हैं या कुछ और लेकिन अल्लाह यह फरमाते हैं कि दवा और दुआ हर मर्ज के लिए
जरूरी हैं। यदि आप दुआ पर ही बैठ जाएंगे तो गलत होगा और सच तो यह है कि आपको दुआ और दवा दोनो ही लेनी है।
तो सबसें पहले आपको Sura-e-Mursalat की आयत नंबर 43 से 44 को 11 बार पढ़कर एक पानी के गिलास पर दम करना है। और उसके बाद उस पानी को पी लेना है । व कुछ पानी पेट के उपर भी लगाना है। आपको बतादें की आयते पढ़ने से पहले आपको 3 बार पहले और आखिर के अंदर दुरूद ए पाक पढ़ना है ।
मौलाना इल्लियास कादरी ने बताया पेट दर्द दूर करने का तरीका
दोस्तों उपर हमने पेट दर्द को दूर करने के कई वजीफे और दूआ के बारे मे पढ़ा है। आइए अब यह भी जान लेते हैं कि पेट दर्द को दूर करने के बारे मे मौलाना क्या नुस्खे बताते हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।
- पानी को गर्म करें और एक चम्मच उसमे शहद डाल कर उसे खाली पेट पिए । यह आपके पेट की हर तकलीफ को दूर करने का अच्छा तरीका है।
- इसके अलावा कुछ हल्दी को नमक के साथ मिलाकर सेवन करने से भी पेट की बीमारियां दूर हो जाती हैं।
पेट दर्द को दूर करने का सादा वजीफा
सबसे पहले आपको थोड़ा सा पानी लेना है आप पानी गिलास के अंदर ले सकते हैं और उसके बाद आपको 3 3 बार दारूद ए पाक पढ़ना है और फिर 11 बार या अजीमो पढ़ेंगे और उसके बाद आपने जो पानी लेकर रखा है उसके उपर दम कर देंगे । फिर मरीज को थोड़ा नमक खिलाएंगे फिर तीन बूंद पानी उसे देंगे और अंत मे मरीज को यह कहेंगे कि वह अपने पेट पर हाथ फेरे और या बा से तो पढ़ता रहे ।
सभी दर्द को दूर करने का अमल
जैसा कि सभी वजीफों के अंदर आपको 3 बार शूरू के अंदर और अंत मे दूरूद ए पाक पढ़ना होता है। उसी तरीके से इस अमल को करना है। आपके शरीर के अंदर सभी प्रकार के दर्द को यह अमल दूर कर देता है। भले ही वह सिर दर्द हो या पेट का दर्द हो या माइग्रेन हो । तो सबसे पहले आइए यह जान लेते हैं कि आपको यह सब करना कैसे हैं ?
आपको एक चुटकी नमक लेना है । उसके बाद सूरए नहल की आयत नंबर 78 7 बार पढनी है । फिर नमक पर दम कर देना है। अंत मे नमक को अपने जबान पर रख लेना है। उसके कुछ ही समय बाद हर प्रकार का दर्द खत्म हो जाएगा ।इस अमल को आपको तब करना होता है जब आपको रेगुलर दर्द होता है। आप इसको 7 दिन तक लगातार करना है।
दोस्तों आज कल पेट की समस्याएं बहुत अधिक बढ़ चुकी हैं। हर इंसान पेट दर्द से परेशान है। और नजाने कितने लोग हैं जो पेट गैस की शिकायत करते हैं। आजकल खाना पीना सब कैमिकल का हो चुका है। सब्जी का उत्पादन और अनाज का उत्पादन केवल दवाओं से ही किया जाता है। यह दवाएं हमारे पेट को खराब कर देती हैं। जिससे खटटी डकार आना ,मुंह का स्वाद खराब होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
आप जब भी खाना खाए उससे पहले 11 बार ya mukitu पढ़कर खाने पर दम करदें और शूरू और अंत मे 1 1 बार दारूद इब्राहिम अवश्य पढ़ें । यह बहुत ही असर कारी अमल है आप रात का खाना खा रहे हो या दो पहर का खाना खा रहे हों आपकों हर बार यह अमल करना चाहिए । यह बहुत ही आसान सा अमल है और आपके तकलीफ को दूर करने मे बहुत फायदे मंद है।
पेट दर्द को 1 मीनट मे दूर करने की दुआ
इस दुआ का तरीका यह है कि जिस व्यक्ति के पेट मे दर्द हो रहा है। सबसे पहले उसके भाई या कोई अन्य व्यक्ति एक गिलास पानी लें और उसके बाद 11 बार दारूद ए पाक पढ़ें और फिर 11 बार नादेअली शरीफ पढें। और अंत मे 11 बार दारूद ए पाक को पढ़ना है। फिर जिस इंसान को पेट दर्द की शिकायत है उसे यह पानी पिला दें । अल्लाह की मेरहबानी से पेट दर्द अपने आप ही ठीक हो जाएगा ।
पेट के दर्द का वजीफा लेख के अंदर हमने आपको कई वजीफा के बारे मे बताया है। हम आपको यह वजीफा करने की सलाह नहीं देते हैं। बेहतर होगा कि आप इन वजीफा को किसी जानकार के देखरेख मे ही करें । हमारा इस लेख को लिखने का मकसद केवल जानकारी देना है। यदि आप इन वजीफों के बारे मे अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप youtube चैनल के कई जानकारों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आपको वहां पर और भी पेट दर्द को दूर करने के कई सारे वजीफे मिल जाएंगे ।
दोस्तों यदि आप कई वजीफे और भी जानते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद हो सके ।इसके अलावा आप Majmue Wazaif बुक को ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकते हैं। जिसके अंदर कई महत्वपूर्ण उपयोगी वजीफो के बारे मे दिया हुआ है । जो आपकी जिंदगी के अंदर आने वाली आम समस्यों को दूर कर सकते हैं और आपके जीवन को सूखी बना सकते हैं।