इस लेख के अंदर हम बात करेंगे pipal ki datun ke fayde या पीपल के दातुन के फायदे के बारे मे । दोस्तों हमने नीम के दातुन के बारे मे सुना है। और आपने नीम का दातुन किया भी होगा । लेकिन क्या आपको पता है पीपल का दातुन भी नीम के दातुन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आर्युवेद के अंदर पीपल के दातुन को भी बड़ा लाभकारी मना गया है।वैसे हम सभी कोलगेट का यूज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कोलगेट के अंदर अनेक प्रकार के रसायनिक तत्व होते हैं। और वे रसायन हमारे दांतो को मजबूत बनाने की बजाय उनको और अधिक खराब कर देते हैं।
और हमे लगता है की कोलगेट हमारे दांतों की रक्षा करता है। आप एक बार अमेरिका को ही देखलें वहां पर नीम के बने दातुन की काफी मांग रहती है और वह महंगा भी बिकता है। वो इसलिए क्योंकि उन लोगों के यह समझ मे आ चुका है कि कोलगेट जैसे दांतों की रक्षा नहीं होने वाली । हम आपको यह ही सजेशन देंगे कि आप नीम का दांतुन करें और जहां पर नीम नहीं मिले आप उस जगह पर पीपल का दातुन यूज ले सकते हैं। फिर भी आइए जान लेते हैं कि pipal ki datun ke fayde क्या क्या हैं?
Table of Contents
1.pipal ki datun ke fayde कीड़ नहीं लगता
pipal ki datun ke fayde की बात करें तो सबसे पहला फायदा यह होता है कि पीपल के दातुन के अंदर विशेष प्रकार के बैक्टिरिया होते हैं। जोकि आपके दांतों के अंदर लगाने वाले कीड़े को खत्म करते हैं। यदि आप यह दातुन करते हैं तो आपके दांतों के चारो ओर सुरक्षात्मक चक्र बना रहेगा और आपके दांत कीड़े लगने से बचे रहेंगे ।
2.मसूड़ों मे सूजन को दूर करता पीपल का दातुन
pipal ki datun ke fayde के अंदर नंबर दो पर आता है। मसूड़ों के अंदर सूजन नहीं आता है। दोस्तों कई बार हमारे मसूड़े सूज जाते हैं और वहां पर काफी दर्द होने लगता है। यदि आपके साथ भी इस प्रकार की समस्या आती है तो आप पीपल का दातुन कर सकते हैं। यदि आप इसका प्रतिदिन यूज करते हैं तो यह आपके मसूड़ों को सूजन को आसानी से दूर करदेगा ।तो है ना pipal ki datun ke fayde मे सबसे कमाल का फायदा ।
3.मैले दांतों को साफ करता है
दोस्तों pipal ki datun ke fayde कम नहीं हैं। यह मैले दांतों को साफ करने का काम भी करता है। यदि आपके दांत अधिक मेले हो चुके हैं तो आप पीपल की छाल से एक दंत मंजन बना सकते हैं और उसके बाद नियमित इसका प्रयोग करने से आपके दांत साफ और चमकदार हो जाएंगे । हालांकि इसके अंदर समय लग सकता है।
4.दांतों की जड़ों को मजबूत करता है
पीपल के दातुन के फायदे मे यह भी आता है दोस्तों पीपल का दातुन आपके दांतों की जड़ों को मजबूत करता है। यह आपके दांतों की जड़ों को खोखला करने वाले बैक्टिरिया को नष्ट कर देता है और दांतों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है।
5.दांतों की आयु बढ़ाता है
दोस्तों पीपल के दातुन के फायदे यह है कि यह आपके दांतों की आयु को बढ़ा देता है। यदि आप पीपल के दातुन का प्रयोग निरंतर करते आ रहे हैं तो यह आपके दांतों को लंबे समय तक बनाए रखेगा । नहीं तो आपके दांत जैसे जैसे बूढे होते जाएंगे जल्दी ही गिर जाएंगे ।
6.मसूड़ों मे खून के बहाव को रोकता है
पीपल का दातुन मसूड़ों के अंदर खून के प्रवाह को रोकने का काम करता है। कुछ लोगों के साथ यह समस्या होती है कि उनके मसूड़ों मे खून बहने लगता है। ऐसी स्थिति के अंदर पीपल का दातुन बहुत लाभकारी सिद्व होता है।
7.pipal ki datun ke fayde द्रष्टि तेज करता है
दोस्तों आपको लग सकता है कि पीपल के दातुन का द्रष्टि से क्या कनेक्सन हो सकता है तो दोस्तों आपको बतादें कि आपके दांतों के अंदर यदि कोई समस्या होती है तो इसका असर आपकी आंखों पर भी पड़ता है। और जब आपके दांतों मे कोई समस्या ही नहीं रहेगी तो द्रष्टि पर इसका बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ेगा ।
8.मुख का स्वाद ठीक होता है
पीपल की बना दंत मंजन करने से मुख का स्वाद अच्छा होता है। कुछ लोगों की शिकायत यह होती है कि उनका मुख का स्वाद बिगड़ जाता है। ऐसे लोगों को चाहिए कि वे पीपल से बना दंत मंजन इस्तेमाल करें । ऐसा करने से उनके दांत भी साफ हों जाएंगे और मुख का स्वाद भी अच्छा बना रहेगा।
पीपल का दंत मंजन बनाने का तरीका
दोस्तों पीपल का दातुन बनाने के लिए आप आप केवल पीपल की छाल का प्रयोग कर सकते हैं। आप उसकी जड़ों का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप पीपल का दंत मंजन बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कहीं से पीपल की छाल को लाना होगा उसके बाद उसे छायां के अंदर सूखादें और उसके बाद जब वह सूख जाएं तो उसे कूट कर छानलें उसके कुछ सेंधा नमक मिलाकर आप इसको प्रयोग मे ले सकते हैं। दोस्तों आप इसको सुबह शाम रोजाना करें ।
इस लेख के अंदर हमने pipal ki datun ke fayde के बारे मे विस्तार से जाना । यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट करे बताएं ।
पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सिजन क्यों देता है? वैज्ञानिक कारण
peepal ka pad lagane ke 12 fayde peepal tree benefit
pipal par jal chadane ke 20 fayde धार्मिक व वैज्ञानिक लाभ
very nice information thanks