पीतल की अंगूठी पहनने के फायदे pital ki anguthi pahnane ke fayde क्या होते हैं ? इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। दोस्तों पीतल की अंगूठी पीतल के कड़े की तरह ही होती है।जिस तरह से पीतल का कड़ा काफी अधिक फायदेमंद होता है। उसी तरह से पीतल की अंगूठी भी काफी फायदेमंद होती है । पीतल की अंगूठी को धारण करने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं ? इसके बारे मे हम आपको बताने का प्रयास करेंगे । बहुत सारे लोगों को आपने सोना , पीतल और चांदी की अंगूठी को धारण करते हुए देखा होगा । उन सभी के अलग अलग फायदे होते हैं। वैसे यदि आप पीतल की रिंग को धारण कर रहे हैं , तो आपको इसको विधिपूर्वक धारण करना चाहिए । हमें आज भी याद है। काफी सालों पहले जब हमारे माता पिता गंगाजी गए हुए थे , तो वहां से राम नाम लिखे हुई पीतल की अंगूठी लेकर आए थे , हमने उनको धारण किया था । हमें फायदे के बारे मे तो उस समय पता नहीं था ,लेकिन अच्छा महसूस हुआ था । तो यदि आपने भी पीतल की अंगूठी को धारण किया है , तो अपने अनुभव को शेयर करना ना भूलें ।
Table of Contents
आपके गुस्से को कम करता है pital ki anguthi pahnane ke fayde
दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि आप पीतल की रिंग को धारण करते हैं , तो इसका फायदा यह होगा , कि यह आपके गुस्से को कम करने का काम करता है। यदि आपको अधिक गुस्सा आता है, या आपके यहां पर किसी को अधिक गुस्सा आता है , तो उसको पीतल की अंगूठी को धारण करके लिए कहना चाहिए । जिससे कि बात बात पर गुस्सा आने की समस्या कम होगी । आप ट्राई कर सकते हैं।
आपका यश और सम्मान बढ़ेगा pital ki anguthi pahnane ke fayde
यदि आप समाज के अंदर यश और सम्मान को बढ़ाना चाहते हैं , तो फिर आपको पीतल की अंगूठी को धारण करना चाहिए । क्योंकि पीतल की अंगूठी सूर्य से संबंधित होती है। सूर्य से संबंधित होने की वजह से यह आपको प्रसिद्ध करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करती है। बहुत से लोगों को समाज से यश और सम्मान चाहिए , तो उनके लिए यह अंगूठी काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है।
कैरियर मे सफलता मिलती है
यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो इससे आपके कैरियर के अंदर सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। यदि आपके कैरियर के अंदर आपको सफलता नहीं मिल रही है , तो आप पीतल की अंगूठी को धारण कर सकते हैं। आप काफी प्रयास कर चुके हैं। उसके बाद भी कैरियर मे कुछ नहीं हो रहा है , तो ट्राई करने मे कोई बुराई नहीं है।
पीतल की अंगूठी के फायदे मानसिक तनाव को दूर करती है
दोस्तों यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो यह आपके मानसिक तनाव को दूर करने का काम करती है। यदि आप अक्सर तनाव के अंदर रहते हैं , तो विधि पूर्वक पीतल की अंगूठी को धारण करने से लाभ हो सकता है। आजकल की समस्याएं ही इसी तरह की हो चुकी हैं , कि वे तनाव पैदा करने का काम करती हैं। बहुत अधिक वर्क लोड भी तनाव पैदा करने का काम करता है। और कई लोग गम्भीर डिप्रेशन के अंदर आ जाते हैं। और सुसाइड कर लेते हैं।
जोड़ो के दर्द को कम करती है
दोस्तों यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो यह आपके जोड़ों के दर्द को कम करने का काम करती है। यदि आपके जोड़ों के अंदर दर्द बना रहता है , तो पीतल की अंगूठी को धारण करें । जिससे कि जोड़ों का दर्द कम हो जाएगा । इसके अलावा आप पीतल के बर्तन के अंदर का पानी भी पी सकते हैं। ऐसा करने से भी जोड़ों के दर्द से काफी हद तक आराम मिलता है।
यह जकड़न को कम करती है
पीतल की अंगूठी को धारण करने की एक खास बात तो यह है , कि यह जकड़न को कम करने का काम करती है। यदि आपके जोड़ों के अंदर जकड़न होती है , तो आप पीतल की अंगूठी को पहन कर देखें । आपको फायदा मिलेगा । हालांकि आपको इसके लिए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। उसका पालन करना चाहिए ।
उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम करती है
पीतल की अंगूठी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम करने का काम करती है। यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो यह आपको लंबे समय तक जवां दिखाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करती है। हालांकि इसके बारे मे जानने के लिए आपको और अधिक रिसर्च करने की जरूरत हो सकती है। वैज्ञानिक इस दिशा मे भी काम कर रहे हैं।
यौन स्वास्थ्य को बेहतर करता है
पीतल की अंगूठी को धारण करना आपके यौन स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम करता है। हालांकि यह किस तरह से काम करता है ? इसके बारे मे जानकारी नहीं है। बस ऐसी मान्यताएं मौजूद हैं। हालांकि इसके उपर और अधिक रिसर्च करने की जरूरत है।
कोलेस्ट्रॉल को कम करती है , पीतल की अंगूठी
ऐसा कहा जाता है , कि आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने मे भी पीतल काफी उपयोगी हो सकता है। शरीर के अंदर अधिक कोलेस्ट्रॉल के स्तर का होना काफी अधिक डेंजर हो सकता है। क्योंकि कोलेस्ट्रॉल आपके हर्ट को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। पीतल खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। जिससे कि हर्ट अटैक आने की संभावनाएं कम होती हैं। यदि किसी को पहले से ही हर्ट अटैक आया है , तो उसे पीतल की अंगूठी को जरूर ही धारण करना चाहिए । इससे बहुत अधिक लाभ मिलेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
शरीर के जहर को कम करता है
हमारे शरीर के अंदर कई तरह की क्रियाएं होती हैं। और इन क्रियाओं की वजह से शरीर के अंदर टॉक्सिन पैदा होता है। टॉक्सिन यदि शरीर के अंदर अधिक हो जाता है , तो इसकी वजह से शरीर को नुकसान होता है। यह जहर को कम करने मे काफी मदद करता है। शरीर मे अधिक जहर का होना शरीर के लिए काफी अधिक डेंजर होता है। वैसे तो शरीर के अंदर मौजूद जहर पसीने आदि की मदद से बाहर निकल जाता है , लेकिन पीतल का इसके अंदर एक बड़ा रोल हो सकता है।
नकारात्मकता को दूर करती है पीतल की अंगूठी
यदि आपके अंदर कोई बुरी उर्जा है , तो उसको दूर करने के लिए भी तंत्र के अंदर पीतल की अंगूठी का प्रयोग किया जाता है। हालांकि इस तरह की प्रक्रियाओं के अंदर प्रयोग की जाने वाली पीतल की अंगूठी को मंत्रित किया जाता है। और उसके बाद ही प्रयोग किया जाता है , नहीं तो यह काम नहीं करती है। जब कोई बुरी उर्जा से पिड़ित इस अंगूठी को धारण करता है , तो उसे काफी आराम मिलता है।
पीतल की अंगूठी शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है
दोस्तों शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता अच्छी नहीं है , तो आप बार बार बीमार पड़ेंगे । और इसकी वजह से आप काफी परेशान हो सकते हैं। जबकि पीतल की अंगूठी के बारे मे यह कहा जाता है , कि यह आपके शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करती हैं । इसके अलावा आप अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए गिलोय वैगरह का भी सेवन कर सकते हैं। जोकि आपके लिए और अधिक उपयोगी होती है।
आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है
कहा जाता है , कि यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो ऐसा करने से आपके अंदर अच्छी उर्जा का संचार होता है। और उसके स्थान पर जो बुरी उर्जा होती है , वह आपको दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
पेट से जुड़ी बीमारियां दूर होती हैं
यदि आपको पेट से जुड़ी कोई भी बीमारी जैसे कि पेट दर्द या कब्ज गैस आदि है , तो भी आपको पीतल की अंगूठी को धारण करना चाहिए । ऐसा करने से पेट से जुड़ी बीमारी को दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। पेट की समस्याएं कुछ लोगों को काफी अधिक परेशान करती हैं। उनके लिए पीतल की अंगूठी काफी अधिक उपयोगी हो सकती है।
सूर्य दोष को दूर करती है
यदि आपकी कुंडली के अंदर सूर्य कमजोर है , तो भी आप पीतल की अंगूठी को धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका सूर्य दोष दूर होने मे काफी हद तक मदद मिलती है। हालांकि आपकी कुंडली के अंदर सूर्य दोष है या नहीं ? इसके बारे मे जानने के लिए आपको एक बार किसी जानकार को अपनी कुंडली दिखानी चाहिए । उसके बाद ही आपको पीतल की अंगूठी को धारण करना चाहिए ।
सौभाग्य को बढ़ाने का काम करती है
अमेरिका के अंदर इस तरह की मान्यताएं हैं , कि यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो यह सौभाग्य को लेकर आता है। मतलब बुरा भाग्य इसकी वजह से दूर हो जाता है। यदि आपको लगता है , कि आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है , तो आप पीतल की अंगूठी को धारण करके देख सकते हैं। लेकिन आपको विधिपूर्वक ही धारण करना चाहिए ।
मंगल दोष भी होता है दूर
यदि आपकी कुंडली के अंदर मंगल दोष है , तो इसकी वजह से भी पीतल की अंगूठी को आपको धारण करना चाहिए । माना जाता है , कि ऐसा करने से मंगल देाष को दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। हालांकि धारण करने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए , कि कुंडली के अंदर मंगल दोष है या फिर नहीं है।
पीतल की अंगूठी आपको बुरी नजर से बचाने का काम करती है
दोस्तों यदि सही तरह से अभिमंत्रित पीतल की अंगूठी को आप धारण करते हैं , तो यह आपको बुरी नजर से बचाने का काम करती है। यदि आपके उपर कोई बुरी नजर डालने का प्रयास भी करता है , तो आपको किसी भी तरह की बुरी नजर नहीं लगेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
यह बुरी आत्माओं से बचाने का काम करता है
माना जाता है , कि यदि आप एक अभिमंत्रित पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं , तो यह आपको बुरी आत्माओं से बचाने का काम करती है। इसके अंदर मौजूद विशेष तरह की शक्ति की वजह से कोई भी बुरी आत्मा आपके पास नहीं आती है। जोकि इसकी सबसे अच्छी बातों मे से एक है।
पीतल की अंगूठी को किस तरह से धारण करना चाहिए ?
पीतल का छल्ला अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर में धारण करना चाहिए । और पीतल की अंगूठी को मेष, सिंह और धनु राशि के लोगों के लिए पीतल शुभ होता है. वहीं, वृषभ, कन्या, और मकर राशि के जातकों को पीतल धारण करने से बचना चाहिए। बाकि किसी विधि से इसको धारण करना चाहिए ? इसके बारे मे आपको अपने ज्योतिषी से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि कई लोग मंत्रित पीतल की अंगूठी को धारण करते हैं। तो इसके लिए विशेष विधि का प्रयोग किया जाता है। यदि आप पीतल की अंगूठी को धारण कर रहे हैं , तो पीतल को शुद्ध होना जरूरी होता है। उसके अंदर दूसरी धातु का मिला नहीं होना चाहिए । यदि दूसरी धातु मिली हुई है , तो यह सही नहीं होगा ।
पीतल की अंगूठी पहनने के फायदे के बारे मे हम आपको बता चुके हैं। यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । यदि आपको यह लेख पसंद आया , तो आप दूसरे दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करें।