ponds cream ke fayde के बारे मे हम जानने का प्रयास कर रहे हैं। Ponds white beauty cream का नाम तो आपने कई बार सुना ही होगा । असल मे पोंडस एक पोपुलर ब्रांड है। यह एक प्रकार की ब्यूटी क्रीम है , जोकि आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए बनाई गई है। Unilever कंपनी के द्धारा इस क्रीम को बनाया गया है। ब्यूटी पोंड के एडस भी आपको कई बार देखने को मिलते हैं। यदि आप Ponds क्रीम को यूज करते हैं , तो इसके फायदों के बारे मे भी आपको पता होना चाहिए । और इसके नुकसान के बारे मे भी पता होना चाहिए ।Ponds का यदि आप यूज कर रहे हैं , तो इसके अनुभव के बारे मे हमें भी बताएं ,ताकि हम दूसरे लोगों की मदद कर सकें । तो आइए जानते हैं। Ponds white beauty cream के फायदों के बारे मे विस्तार से ।
Table of Contents
ponds cream ke fayde चेहरे को चमकदार बनाती है
दोस्तों पोंडस क्रीम के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह चेहरे को चमकदार बनाने का काम करती है। आमतौर पर बाहर काफी अधिक प्रदूषण होता है । धूल वैगरह आपके चेहरे पर चिपक जाती है। जिसकी वजह से चेहरे की चमक खराब हो जाती है। यदि आप पोंडस क्रीम का यूज करते हैं , तो आपके चेहरे की चमक बाहर भी आसानी से बरकरार रहती है। तो आपको इसको एक बार ट्राई करना चाहिए । वैसे भी आजकल हर महिला यही चाहती है , कि वह अधिक से अधिक सुंदर दिखे और सुंदर दिखने के लिए वह काफी प्रयास भी करती है।
ponds cream ke fayde क्रीम ऑल स्किन टाइप है
ponds cream सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होती है। आपकी त्वचा चाहे जैसी प्रकार की क्योंना हो आप इस क्रीम का यूज कर सकते हैं। और आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। जोकि इस क्रीम का हम एक बहुत ही बड़ा फायदा कह सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
एक अच्छी खूशबू के साथ आती है
दोस्तों जब बात आती है पोंडस क्रीम की तो आपको बतादें कि यह एक तरह से अच्छी खूशबू के साथ आती है। आपको इसकी खूशबू बेकार नहीं लगेगी । वरन आपके मन को सकून देने वाली होती है। हालांकि जिन लोगों को सुगंधित चीजें पसंद नहीं होती हैं। हो सकता है , कि उनके लिए यह सूट ना करें । फिर भी अधिकतर लोगों को यह काफी आसानी से सूट कर जाती है।
शरीर के अन्य भागों मे यूज कर सकते हैं
आपको बतादें कि पोंडस क्रीम सिर्फ आपके चेहरे के लिए ही नहीं होती है। वरन आप इसको अपनी गर्दन और हाथों पर भी लगा सकते हैं। यह आपके गर्दन और हाथों पर भी ब्लै स्पॉट को कम करने का काम करती है। आप इसको एक बार ट्राई कर सकते हैं।
चेहरे की असमान रंगत को दूर करती है
दोस्तों कुछ लोगों के अंदर यह समस्या होती है , कि उनका चेहरा किसी वजह से असमान रंगत वाला हो जाता है। जिसका मतलब यह है , कि चेहरे का एक हिस्सा दूसरे हिस्से से अलग दिखता है , जोकि काफी खराब दिखता है। ऐसी स्थिति के अंदर आप पोंडस क्रीम का यूज कर सकते हैं। तो ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत के अंदर सुधार आता है , आप इस बात को समझ सकते हैं। और कुछ दिनों तक ट्राई करने पर यह आपको एक तरह से अच्छा रिजेल्ट दे सकती है।
ponds cream ke fayde त्वचा को मॉइस्चराइज रखे
दोस्तों आपको बतादें कि यह क्रीम आपकी त्वचा को त्वचा को मॉइस्चराइज करने मे मदद करती है। आमतौर पर इस क्रीम को सर्दियों के अंदर भी इस्तेमाल किया जा सकता है , जोकि आपकी त्वचा को सूखी और बेजान होने से बचाने का काम करती है। आप इस बात को समझ सकते है । और यही आपके लिए सही होगा ।
ponds cream डार्क स्पॉट को दूर करने मे मदद करती है
दोस्तों आपको बतादें कि ponds cream आपके चेहरे केे डार्क स्पॉट को दूर करने मे मदद करने का काम करती है। यदि आपकी त्वचा पर डॉर्क स्पॉट है , तो आपको इस क्रीम का यूज करना चाहिए । यह आपके लिए काफी मदद करने का काम करती है।
डार्क स्पॉट त्वचा पर मेलानिन उत्पादन के कारण होते हैं, सूर्य के कारण त्वचा के लिए नुकसानजनक होने वाली एक्सपोज़र, त्वचा के घाव या पिम्पल्स के ठीक होने के बाद छूट जाना, या उम्र के साथ त्वचा के निशानों का विकास होने पर भी यह डार्क स्पॉट की तरह दिखाई दे सकते हैं।
डार्क स्पॉट को कम करने के लिए, आपको एक अच्छी त्वचा देखभालकरनी जरूरी होती है। जिसमें समान्य त्वचा सफाई, धूप से बचाव, सही आहार और पीने की आदतें शामिल हों। आपके लिए उपयुक्त डार्क स्पॉट क्रीम का चयन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए ।
ध्यान देने योग्य उपायों में विटामिन सी, कोजिक एसिड, आरटिनोइड्स, हाइड्रोक्विनोन, नियामाइड, आलोवेरा और लाइकोपीन जैसे तत्व शामिल हो सकते हैं, जो त्वचा के डार्क स्पॉट को कम करने में मदद कर सकते हैं
ponds cream सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा के नुकसान को रोकती है
ponds cream आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करती है। यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाने मे काफी मददगार होती हैं। यदि आप धूप मे निकलते हैं , तो सूर्य कि किरणों की वजह से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। तो फिर आपको इस क्रीम को यूज करके देखना चाहिए । यह आपको काफी फायदा प्रदान कर सकती है।
यूवी किरणें त्वचा में मेलानोसाइट्स नामक सेलों को प्रभावित करती हैं, जिनमें मेलानिन उत्पादित होता है। इसकी वजह से डार्क स्पॉट या हालका होने वाला रंग बदलाव हो सकता है। यूवी किरणों का लंबे समय तक संपर्क मे यदि आप रहते हैं , तो इसकी वजह से आपकी त्वचा को उदासीन बना सकता है और उसे शिथिल बना सकती है।
इसके अलावा, यूवी किरणें प्राकृतिक कोलाजन और एलास्टिन के अवसाद को बढ़ा सकती हैं, जो त्वचा की सुषमता, सुपलेक्सिटी और युवापन को प्रभावित करते हैं। इसके परिणामस्वरूप, यूवी किरणें त्वचा के ढीलापन, छिटकारे, छिलने, छाले और झुर्रियों का कारण बन सकती हैं।
यह आपको सुंदर दिखने मे मदद करती है
दोस्तों पोंडस क्रीम का एक फायदा यह भी है , कि यह आपको सुंदर दिखने मे मदद करने का काम करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आजकल तो हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। और यदि आप भी इसके अंदर शामिल हैं , तो फिर आपको एक बार पोंडस क्रीम का यूज करना चाहिए हो सकता है , कि आपको यह फायदा प्रदान करें ।
आपको गौरा बनाती है पोंडस क्रीम
दोस्तों हर कोई अपनी काली रंगत से छूटकारा प्राप्त करना चाहता है और इसके लिए वह हमेशा ही प्रयास करता रहता है। यदि आप भी अपनी काली रंगत से छूटकारा प्राप्त करना चाहते हैं , तो फिर आपको इस क्रीम का एक बार यूज करना चाहिए । यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी । हो सकता है , कि यह आपको परमानेंट गौरा ना बनाए लेकिन आपके लुक को कुछ समय के लिए बदल सकती है।
पॉन्ड्स क्रीम के फायदे अच्छा रिव्यू
दोस्तों पॉन्ड्स क्रीम के रिव्यू के बारे मे बात करें तो आप अमेजन पर देख सकते हैं। अब तक 1172 लोगों ने इसका रिव्यू किया है , जोकि 4 स्टार है। जिससे देखकर लगता है , कि अधिकतर लोगों को यह क्रीम पसंद आ रही है। तो आप भी ट्राई करके देख सकते हैं , तो सकता है कि आपकी त्वचा के लिए भी यह क्रीम सूट कर जाए।
कोमल और मुलायम त्वचा प्रदान करती है
दोस्तों पोंडस क्रीम के बारे मे आपको बतादें कि यह आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम करने का काम करती है। यदि आपकी त्वचा कठोर है , तो यह आपके साथी को काफी निराश कर सकती है। ऐसी स्थिति के अंदर अपनी त्वचा को कोमल और मुलायम करने के लिए आप इस क्रीम का यूज कर सकते हैं। यह आपके लिए अलग ही तरह से उपयोगी होगी । और छुवन के एहसास को अलग तरह से प्रदान करेगी ।
पॉन्ड्स क्रीम के नुकसान
हर प्रोडेक्ट के फायदे और नुकसान होते हैं। उसी तरह से पॉन्ड्स क्रीम के भी कुछ फायदे और नुकसान हो सकते हैं। हालांकि आपको भले ही फायदों के बारे मे पता नहीं हो लेकिन नुकसान के बारे मे जरूर पता होना चाहिए । नुकसान काफी अधिक मैटर करते हैं
सबसे पहला नुकसान इसका यह है , कि यह काफी महंगी आती है। यह आपको 290 रूपये के आस पास मिलती है , तो एक तरह से देखा जाए तो यह हर किसी के लिए नहीं है। काफी अधिक पैसा इसके लिए आपको खर्च करना पड़ता है , जोकि इसका एक बड़ा नुकसान है।
इस क्रीम का दूसरा बड़ा नुकसान यह है , कि यह बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है। इसको बस बड़ी उम्र के लोग ही प्रयोग कर सकते हैं।
और तीसरा नुकसान यह है , कि इसकी वजह से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। क्योंकि हर प्रकार की त्वचा पर यह सूट करें । यह जरूरी नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
Ponds white beauty cream को किस तरह से यूज करना चाहिए
दोस्तों Ponds white beauty cream का यूज करना काफी आसान होता है , इसके लिए आपको करना यह है , कि सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉस से धो लेना होगा । और उसके बाद अपने चेहरे को सूखने दें । फिर इस क्रीम को अपने हाथों मे लगाएं और अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं । इस तरह से आप इस क्रीम का यूज कर सकते हैं। यदि इसका लाइव विडियो आपको देखना है , तो आपको युटुब पर इसका लाइव विडियो देख सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता चल जाएगा ।
Ponds white beauty cream को कहां से खरीद सकते हैं ?
Ponds white beauty cream को आप आसानी से खरीद सकते हैं। यह आपको मिल जाएगी । आप इसको किसी मेडिकल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। यदि यह आपको वहां पर नहीं मिलती है , तो आप इसको आनलाइन खरीद सकते हैं। आपको आसानी से मिल जाएगी ।
Ponds white beauty cream का उपयोग रोजाना कर सकते हैं ?
हां Ponds white beauty cream का उपयोग आप रोजाना कर सकते हैं। यदि आप इसका उपयोग सुबह काम पर जाने से पहले करके जाते हैं , तो आपकी सुंदरता काफी अच्छी रहेगी । शाम को जरूरी नहीं है , कि आप इसका प्रयोग करें । आप इस बात को समझ सकते हैं।
Ponds white beauty cream एक्सपायरी होने के बाद क्या करें
Ponds white beauty cream यदि आपके पास एक्सपायरी हो चुकी है , तो उसके बाद आपको इसका यूज नहीं करना चाहिए । यदि आप इसका यूज करते हैं , तो आपको नुकसान होने का खतरा सबसे अधिक होता है , आप इस बात को समझ सकते हैं। तो एक्सपायरी होने के बाद आपको इसको फेंक देना चाहिए । और दूसरी क्रीम को खरीदना चाहिए । बेहतर यही होगा कि आप कम मात्रा मे खरीदें जिससे कि आपको नुकसान ना हो ।
Ponds white beauty cream को किस तरह से स्टोर करना चाहिए ?
दोस्तों आपको बतादें कि Ponds white beauty cream को सही तरह से आपको स्टोर करना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप इसको सही तरह से स्टोर नहीं करते हैं , तो यह खराब हो सकती है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप इसको धूप के अंदर ना रखें । यदि आप इसको धूप मे रखते हैं , तो यह खराब हो सकती है। और फ्रीज के अंदर भी इस क्रीम को रखने से आपको बचना होगा । और बच्चों की पहुंच से आपको इस क्रीम को दूर रखना काफी अधिक जरूरी हो जाता है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
Ponds white beauty cream का उपयोग रात मे कर सकते हैं ?
यह आपको बतादें कि अलग अलग तरह की आती है। Ponds white beauty cream जो नाइट वाली होती है , उसका प्रयोग आप रात मे कर सकते हैं।
Ponds white beauty cream से क्या डार्क स्पॉट को दूर किया जा सकता है
एक यूजर रिव्यू के अनुसार यह क्रीम डॉर्क स्पॉट को दूर करने मे काफी मदद करती है। लेकिन इसके अंदर आपको समय लगता है। यदि आप समय देने के लिए तैयार हैं , तो यह हो सकता है।
- कान में बाल होना शुभ या अशुभ कैसा होता है जान लें
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- जॉनसन बेबी ऑयल के कमाल के मस्त जबरदस्त 13 फायदे