यदि आपका कोई ब्लॉग है तो यह लेख आपके लिए ही है। एक hindi ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं होता है। हिंदी ब्लॉग को अपने ब्लॉग से पैसे कमाने मे काफी संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि हिंदी पढ़ने वाले भी बहुत कम हैं। और हिंदी ब्लॉग को पर क्लिक पैसा भी कम मिलता है। जिन ब्लॉगर का गूगल एडसीन एप्रुव नहीं होता है उनका ब्लॉगिंग करने का मन नहीं करता है। क्योंकि उसके बिना आप हिंदी ब्लॉग से अच्छा पैसा नहीं कमा सकते । इस लेख के अंदर हम आपको बताएंगे कि आप पोप एड नेटवर्क से हिंदी ब्लॉग से अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हो ।
इस एड नेटवर्क को मैं पर्सनली यूज करता हूं । यदि आप इस एड नेटवर्क को अपने ब्लॉग पर ट्राई करते हैं तो आप कुछ एक्ट्रा अर्निंग कर सकते हैं।
Table of Contents
Popad.net network kya hai
यह नेटवर्क केवल पोप एड प्रोवाईड करवाता है। आप को वह एड दिखाई नहीं देता है। इस एड नेटवर्क के अंदर आपको एड का कोई दूसरा फोर्मट नहीं मिलता है। आपको केवल पोप एड ही मिलता है। पोप एड ऐसा एड होता है कि जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर कहीं क्लिक करता है तो एक दूसरा पेज ऑपन होता है। जिसमे वह एड दिखाई देता है। यह एड केवल डेक्स्टॉप विजिटर को ही दिखाई देता है। और ज्यादा डिस्टर्ब भी नहीं करता है।
एड नेटवर्क की रिक्वायरमेंट क्या है
वैसे इस एड नेटवर्क की कोई रिक्वायरमेंट नहीं है आपको सबसे पहले इसकी वेबसाईट पर जाना होगा और फिर आप को यहां पर अकाउंट बनाना होगा । उसके बाद आपका अकाउंट 24 घंटे के अंदर एप्रुव हो जाएगा । आप का ब्लॉग हिंदी के अंदर है तो भी चलेगा । उसके बाद आप कोड अपने ब्लॉग के अंदर लगा सकते हैं। और टरबलसूटर की मदद से चैक कर सकते हैं कि आपका कोड सही से इंस्टाल हुआ है या नहीं ।
मिनिमम pay out कितना है
यहां पर आपको गूगल एड सीन की तरह से 100 डॉलर होने का इंतजार नहीं करना होता है। जब आपके 5$ हो जाते हैं तो आप अपने पे पाल की मदद से पैसे पा सकते हैं। इसके अंदर आपको और भी पेपेंट ऑपसन मिल जाते हैं जैसे AlertPay आदि और इसका एक और फायदा है पेमेंट रिक्वेस्ट के बाद आपको 36 घंटे के अंदर पेमेंट मिल जाता है। मैं इससे कई बार पेमेंट हाशिल कर चुका हूं । यानि इतना बढिया एड नेटवर्क मुझे आज तक कोई सा भी नहीं लगा । क्योंकि ज्यादातर एड नेटवर्क की पॉलिसी सही नहीं होती है। लेकिन इसके साथ ऐसा कुछ नहीं है।
Real time Stats
आप यहां पर अपनी वेबसाईट के डेटा का रियल टाईम स्टेटस देख सकते हैं। जैसे कितने विजिटर ने क्लिक किया है कितनी अर्निंग हुई है। आदि यह एक महिने का स्टेटस दिखाता है। जैसे ही महिना पूरा हो जाता है उसके बाद दूसरे महिने पूरे का दिखाता है। website स्टेटस को देखने के लिए आपको रिर्पोट के अंदर जाकर जनरेट रिर्पोट पर क्लिक करना होगा ।
Who install popad code in blog
इसके कोड को इस्टॉल करना बहुत ही इजी है। आपको सबसे पहले अपने पोप एड के अकाउंट के अंदर लॉग इन होना है। उसके बाद जनरेट कोड पर क्लिक करना है। सबसे पहले उपर आपको वेबसाईट सलेक्ट करना है। उसके बाद Popunders Per Visitor का मतलब है कि आप पर विजिटर कितनी बार एड दिखाना चाहते हैं। इस को खाली छोड दें।
Flash Compatibility को नो कर दें और बाकी के सारे ऑपसन खाली रहने दें । और नीचे दिये गए जनरेट रिर्पोट पर क्लिक कर दें तो आपको एक एचटिएमएल कोड मिलेगा । आपको दो प्रकार के कोड यहां पर मिलते हैं। Standard Adcode or Anti-Adblock Adcode आपको एंटी एड ब्लॉक कोड को इंस्टॉल करना है। क्योंकि इससे आपकी अर्निंग ज्यादा होगी । इसके लिए सबसे पहले आपको सारा कोड कोपी करना है और अपनी वेबसाईट के थीम एडिटर को खोलना है और head के नीचे सारा कोड पेस्ट कर देना है और थीम को सेव कर देना है।
विजिटर को अधिक प्रभावित नहीं करता है
कुछ लोगों की यह सोच है कि पोप एड वेबसाईट पर नहीं लगाने चाहिए क्योंकि यह विजिटर को प्रभावित करते हैं। लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है क्योंकि आप यहां पर यह सेट कर सकते हैं कि आप पर visitor को कितनी बार एड दिखाना चाहते हैं और इस एड नेटवर्क का प्रयोग आप गूगल एड सीन के साथ भी कर सकते हैं। कोई दिक्कत नहीं है।
कितना कमा सकते हैं
यदि आपकी वेबसाईट पर अच्छा ट्रेफिक है तो आप इस नेटवर्क की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको यहां पर 600 इंप्रेसन के 0.4$ मिलता है। यानि 1200 इंप्रेसन का 1 $ मिल जाता है। जोकि अन्य एड नेटवर्क से काफी बेहतर है। क्योंकि अधिकतर नेटवर्क इतने इंप्रेसन पर इतना पैसा भी नहीं देते हैं । जबकि यह उनसे काफी बेहतर है।
क्या यह फेक एड नेटवर्क है
इस बात पर मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि यह फेक एड नेटवर्क नहीं है । इससे मैं भी पैसे हाशिल कर चुका हूं । इसकी सबसे बड़ी खास बात है कि इसके खिलाफ आपको नेट पर कोई भी नगेटिव रिव्यू नहीं मिलेगा । वैसे मेरे पास प्रुव भी उपलब्ध है। और भी बहुत से लोग इससे पेमेंट प्राप्त कर चुके हैं। आपका पेमेंट आपको इसके अंदर 36 घंटे मे ही मिल जाता है। वैसे यह गूगल एडसीन के अल्टरनेटिव ही है।
फाईनली हमारा तो यही कहना है कि आपको यह एड नेटवर्क एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और आपके पैसे भी समय पर आपको मिल जाएंगे ।
This post was last modified on July 3, 2019