‌‌‌पूजा का शब्द रूप puja dhatu roop in sanskrit

पूजा का शब्द रूप puja dhatu roop in sanskrit ,दोस्तों पूजा के शब्द रूप के बारे मे हम आपको नीचे बता रहे हैं। पूजा के अर्थ और मतलब के बारे मे भी नीचे बताया गया है। उम्मीद करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आएगा ।

‌‌‌पूजा का शब्द रूप puja dhatu roop in sanskrit

एकवचनद्विवचनबहुवचन
संबोधनपूजपूजौपूजाः
द्वितीयापूजम्पूजौपूजान्
तृतीयापूजेनपूजाभ्याम्पूजैः
चतुर्थीपूजायपूजाभ्याम्पूजेभ्यः
पञ्चमीपूजात् / पूजाद्पूजाभ्याम्पूजेभ्यः
षष्ठीपूजस्यपूजयोःपूजानाम्
सप्तमीपूजेपूजयोःपूजेषु

‌‌‌खैर दोस्तों पूजा की बात करें तो पूजा के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते हैं। हम उस पूजा की बात कर रहे हैं जोकि हम अपने भगवान की करते हैं। पूजा का मतलब होता है प्रार्थना करना । दोस्तों इस दुनिया के अंदर बहुत सारे लोग हैं और हर कोई की अपनी कहानी है। और हिंदु धर्म के बारे मे तो यह कहा जाता है कि ‌‌‌उनके 33 करोड़ देवी देवता हैं। और बहुत से लोग इसके उपर मजाक भी बनाते हैं देखों कितने भगवान हैं । भगवान तो एक ही होता है लेकिन इस तरह के लोगों को हम बताने वाले है। जिस प्रकार से दूध मे पानी की मात्रा होती है पर वह दिखाई नहीं देती है जिस प्रकार से हवा मे धूल कण होते हैं पर वह दिखाई नहीं देते हैं। ‌‌‌उसी प्रकार से आपने बिजली का उदाहरण हम ले सकते हैं।  बिजली की शक्ति से पंखा चलता है टीवी चलता है। यह सब काम करते हैं। उसी प्रकार से रूप और भावनाएं अलग अलग देवी देवताओं की होती हैं लेकिन उनके पीछे शक्ति जो काम करती है वह एक ही होती है। और उसी को  ईश्वर कहा जाता है।

‌‌‌हम ईश्वर को एक उर्जा कह सकते हैं। जो बुरे अच्छे को नहीं समझ सकती है। खैर हम जिन देवी देवता की बात करते हैं। उनके अंदर भावनाएं हैं। और वे सब कुछ समझ सकते हैं। उनके पीछे भी वही शक्ति करती है।‌‌‌ आपको बतादें कि

मैं अपने पूरे दिल और आत्मा से अपने भगवान की पूजा करता हूं। मैं अपने जीवन में उनकी उपस्थिति और उनके उदाहरण का अनुसरण करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मैं उसे प्यार, दया और क्षमा के लिए धन्यवाद देता हूं जो उसने मुझे दिखाया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं हमेशा उसके प्रति विश्वासयोग्य रहूंगा और मैं दूसरों के साथ उसका प्रेम बांटूंगा।

‌‌‌अब आपके दिमाग के अंदर आता होगा कि पूजा करने से क्या क्या लाभ हो सकता है तो आपको बतादें कि पूजा करने से बहुत सारे ऐसे लाभ हो सकते हैं जिसकी आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि आप पूजा करते हैं तो आपके इसके लाभों का अनुभव हो चुका होगा और यदि आप पूजा वैगरह नहीं करते हैं तो शायद आपको इनके लाभों का अनुभव नहीं हुआ होगा तो हम आपको इस तरह के लाभों के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि पूजा की मदद से हमको क्या क्या फायदा हो सकता है।

‌‌‌रही बात कि पूजा किसकी करें तो हिदुधर्म के अंदर बहुत सारे देवी देवता हैं बस किसी प्रेत भूत की पूजा ना करें । क्योंकि इनकी पूजा करने से आपको कोई फायदा तो होगा ही नहीं लेकिन नुकसान हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए किसी देवता की पूजा करें तभी आपके लिए फायदा होगा ।

‌‌‌आपका मन शांत रहता है पूजा करने से

puja dhatu roop in sanskrit

दोस्तों यदि आप पूजा करते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसकी वजह से आपका मन काफी शांत रहता है। आजकल लोगों के अंदर काफी अधिक तनाव देखने को मिलता है। यदि आपको भी अधिक तनाव की समस्या है तो फिर आपको पूजा करना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही ‌‌‌ होगा जब आप कुछ दिन लगातार पूजा करेंगे तो आप यह देखेंगे कि आपके मन को काफी अधिक शांत मिल जाएगी । यह किसी दवा से काफी बेहतर होता है तो आपको पूजा करनी चाहिए । पूजा करने के लिए मंदिर मे नहीं जा सकते हैं तो अपने घर पर ही पूजा करें ।

‌‌‌नगेटिव ताकतों से बचने के लिए

दोस्तों हम माने या ना माने हमारें आस पास कई तरह की ताकते होते हैं। और उसके अंदर कुछ बुरी शक्तियां भी मौजूद होती हैं। और बुरी शक्तियों का काम ही कुछ इस प्रकार का होता है कि वे हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं और आपको पता होगा कि इस तरह की बुरी चीजें ‌‌‌ जिनके पास एक भौतिक शरीर नहीं होता है वे रात के अंदर ही सबसे अधिक सक्रिय होते हैं। इनकी प्रकृति ही कुछ इसी प्रकार की होती है। लेकिन यदि आप किसी की पूजा करते हैं तो फिर यह आपके लिए फायदेमंद होता है। जल्दी से आपके उपर यह ताकते हमला नहीं करती हैं आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इसलिए आपको पूजा करना सबसे अधिक जरूरी हो जाता है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌पूजा करने के फायदे घर मे सुख शांति आती है

दोस्तों हम जो कुछ भी करते हैं वह सुख और शांति के लिए ही करते हैं। यदि हम सुख और शांति के लिए नहीं करते तो हमें इसकी कामना भी नहीं होती है। हम अधिक से अधिक धन कमाना चाहते हैं और इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं।

‌‌‌और कई बार किसी वजह से अधिक धन नहीं मिल पाता है तो  निराश भी हो जाते हैं। लेकिन आपको बतादेंकि पूजा करना आपके घर के अंदर धन लेकर आता है और आपके घर के अंदर सुख शांति के लिए यह सबसे अधिक जरूरी होता है आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन आपको बतादें कि यदि आपको लगता है कि आपके घर के अंदर शांति नहीं है। तो फिर आपको चाहिए कि आप पूजा करें । और रोजाना पूजा पाठ करने से आपको कुछ ही समय के अंदर फायदे होने लग जाएंगे और इसका अनुभव हो जाएगा ।

‌‌‌आपकी बीमारी को दूर करता है पूजा पाठ

दोसतों यदि हम पूजा पाठ के एक और फायदे के बारे मे बात करें तो यह बीमारी को दूर करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आएगा । लेकिन योगी लोग मानते हैं कि आपके शरीर के अंदर जो भी बीमारी होती है सबसे पहले वह आपके ‌‌‌ सूक्ष्म शरीर को प्रभावित करती है या सूक्ष्म शरीर के अंदर यदि कोई समस्या आती है तो वह उसके बाद आपके बाहरी शरीर के अंदर दिखाई देती है आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

 और यदि उस बीमारी को सूक्ष्म शरीर से हटा दिया जाए तो फिर वह आपके भौतिक शरीर ‌‌‌ को भी किसी तरह का इफेक्ट नहीं करेगी । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यही आप समझ सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे लोगों भी देखे गए हैं जिनकी बीमारी पूजा पाठ से खत्म हो जाती है। हालांकि ‌‌‌ सभी लोगों की बीमारी पूजा पाठ से खत्म नहीं होती हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।