purane kapdo ka kya kare पुराने कपड़ों का क्या करें इसके बारे मे हम आपको बताएंगे। दोस्तों जब कपड़े काफी पुराने हो जाते हैं। तो वे फट जाते हैं। तो हम उनको निकाल कर अपने घर मे रख देते हैं। क्योंकि पुराने कपड़ों को फेंकना भी अच्छा नहीं माना जाता है। हालांकि आप उनको फेंकना चाहते हैं , तो आपको सेफ तरीका यूज करना होगा । नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। पुराने कपड़ों का आप क्या कर सकते है ? यह अक्सर बहुत से लोगों के मन मे सवाल होता है। दोस्तों पुराने कपड़े लंबे समय तक यूं ही घर के अंदर पड़े रहते हैं। जिसकी वजह से एक तरह से घर का स्पेस तो वे घेरते ही हैं। और कोई काम भी नहीं आते हैं। तो आज हम आपको बता रहे हैं , कि आप पुराने कपड़ों की मदद से क्या क्या बना सकते है। और इन सब चीजों को बनाने का तरीका आपको यूटुब पर मिल जाएगा । तो वहां से देखकर आप सीख सकते हैं। और पुराने कपड़ों का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। जिससे कि आपके घर मे पुराने कपड़े भी नहीं बचेंगे । और आप उनका अच्छा उपयोग भी कर पाएंगे ।
टी-शर्ट, कुर्ता, दुपट्टा, साड़ी यदि रखे हुए हैं , तो इनकी मदद से आप बहुत सारी चीजों को बना सकते है। यहां पर हम आपको कई सारी चीजों को बनाने के बारे मे बताने वाले हैं। लेकिन आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि पुराने कपड़ों से कुछ भी बनाने से पहले उनको अच्छी तरह से धोकर सुखा देना चाहिए । क्योंकि लंबे समय तक पड़े रहने की वजह से उनके अंदर कचरा भर जाता है। उसके बाद आप उनकी मदद से जरूरी चीजों को बना सकते हैं।
Table of Contents
पुरानी साड़ी से बनाएं तकिये का कवर
दोस्तों यदि आपके पास पुरानी साड़ी पड़ी है , तो उसकी मदद से आप तकिये का कवर बना सकती हैं। इसके लिए अपनी एक पुरानी साड़ी को चुन लें ।और उसके बाद उस साड़ी को अपने तकिये के नाप के हिसाब से काट लें । फिर सिलाई मशीन की मदद से आप तकिये का कवर तैयार कर सकती है। आपको तकिये के कवर के लिए शहर से नया कवर लाने की जरूरत नहीं होगी । हमारे गांव के अंदर हम लोग इसी तरह से करते हैं। पुरानी साड़ी से एक सुंदर तकिये का कवर तैयार कर लेते हैं। पुरानी साड़ी से तकिये का कवर बनाना काफी आसान होता है। इसके अंदर बहुत ही कम समय लगता है। और आप काफी आसानी से बना सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
पोल्का ड्रेस से बनाएं मेज का कवर
दोस्तों पोल्का ड्रेस काफी चिकनी और मुलायम होती है।और इसकी मदद से आप कुर्सी की सीट का कवर बना सकती हैं। यह काफी सुंदर भी दिखेगा । इसके लिए आपको करना यह है , कि आप कुर्सी की सीट को निकालें और उसके बाद उसका नाप लें । फिर अपनी पुरानी पोल्क ड्रेस की मदद से कुर्सी के सीट के बराबर उसको काट लें । फिर मशीन की मदद से आपको कवर को तैयार कर लेना है। कुर्सी के सीट पर इसको लगाकर देखें । यदि यह सेट होता है , तो ठीक है नहीं तो आपको इसके अंदर सुधार करना होगा । इस तरह से आप कुर्सी के सीट का कवर तैयार कर सकते हैं। आपके लिए यह सब करना काफी आसान है। हालांकि गावों के अंदर पोल्का ड्रेस कोई नहीं पहनता है। मगर शहरों के अंदर कई महिलाएं और लड़कियां इस तरह की ड्रेस पहनती हैं ,तो उनका उपयोग किया जा सकता है।
पुरानी जींस और पेट से बनाएं शॉर्ट्स
दोस्तों आजकल जींस तो हर कोई पहनता है। यदि जींस फट जाती है , तो हम उसको ऐसे ही फेंक देते हैं। लेकिन यही फटी पुरानी जींस काफी उपयोगी हो सकती है। क्योंकि आप इसकी मदद से शॉर्ट्स तैयार कर सकती हैं। इसके लिए जींस का निचला हिस्सा यदि फट गया है , तो उसको काट कर अलग करदें । और टकनों तक के हिस्से को रख लें । उसके बाद उसको अच्छी तरह से सीं लें । इस तरह से आप एक शॉर्ट्स तैयार कर सकते हैं। शॉर्ट्स को आप गर्मियों के अंदर पहन सकती हैं। जींस की मदद से पुरूष भी नेकर तैयार कर सकते हैं। और उसके बाद उसको अक्सर गर्मियों के अंदर पहना जा सकता है। नेकर की तरह पुरानी पेंट का यूज किया जा सकता है। और नीचे के भाग को आप अलग कचरे मे रख सकते हैं।
पुरानी साड़ी से तैयार करे गेट और खिड़की का पर्दा
दोस्तों पुरानी साड़ी यदि आपके पास हैं , तो आप यह भी कर सकती हैं। आप गेट और अलमारी का पर्दा तैयार कर सकती हैं। जैसे कि आपके किसी रूम के अंदर एक दरवाजा और एक अलमारी है। तो आप एक साड़ी की मदद से उसी तरह का दरवाजे का पर्दा तैयार कर सकती हैं। और उसी रंग की साड़ी से अलमारी का पर्दा तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा यदि कमरे के अंदर खिड़की है , तो उसका पर्दा तैयार किया जा सकता है। इस तरह से आप अपने घर के पैसों को बचा सकती हैं। और आपके पास जो पुरानी साड़ी पड़ी हुई है उसका अच्छा उपयोग हो जाएगा । हमारे यहां पर भी घर की महिलाएं पुरानी साड़ी का पर्दा बनाती हैं। तो आप ट्राई कर सकती हैं। किस तरह से आपको बनाना है , इसके लिए आप युटुब पर देख सकते हैं। आसानी से आपको यह सब मिल जाएगा ।
हालांकि एक कमरे के अंदर अलग अलग रंग के पर्दे नहीं लगाने चाहिए । क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे कमरे का लुक अच्छा नहीं बनेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप एक ही रंग के पर्दे का प्रयोग करें ।
पुराने कपड़ों की रस्सी से चारपाई बनाना
दोस्तों पुराने कपड़ों की रस्सी की मदद से आप चारपाई भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको करना यह है , कि सबसे पहले पुराने कपड़ों को पतला पतला चीरना होगा । उसके बाद सूत को जिस तरह से कातते हैं। उस तरह से आपको उनको कातकर रस्सी बनानी होगी । और रस्सी को एक बंडल के रूप मे स्टोर करते जाना होगा । उसके बाद जब आपके पास उचित मात्रा के अंदर रस्सी हो जाएगी । तो फिर आप एक चारपाई को बना सकते हैं। चारपाई को बनाने के लिए सूत का प्रयोग किया जाता है। लेकिन आप उसकी बजाय पुराने कपड़ों का प्रयोग कर सकती हैं। हालांकि यदि आप खुद नहीं बना सकती हैं , तो आप रस्सी को किसी बनाने वाले को दे सकती हैं। तो बनाने वाला आपको चारपाई बनाकर आपको दे सकता है।
हमारे यहां पर पहले डीआर नाम इंसान हुआ करता था । वह इंसान इस तरह का काम करता था । उसे लोग कई तरह के पुराने कपड़ों को चीर कर देकर जाते थे । और वह उनकी रस्सी तैयार करता था । रस्सी तैयार हो जाने के बाद लोग उससे रस्सी ले जाते थे । और पैसा भी दे जाते थे । तो यदि आपको रस्सी तैयार करना आता है , तो आप इसको एक बिजनेस की तरह भी ले सकते हैं। कई लोग इस तरह के बिजनेस को करते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
गांवों के अंदर चारपाई को खाट बोला जाता है। और छोटी चारपाई यदि आप बनाते हैं , तो उसको बैठने के लिए कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं। कुल मिलाकर आप यह का पुराने कपड़ों की मदद से कर सकते हैं ,जोकि फायदे का सौदा होता है।
बेकार दुपट्टे से बनाएं डोरमैट
दोस्तों यदि आपके पास कोई बेकार दुपट्टा पड़ा है , तो उसकी मदद से आप एक डोरमैट तैयार कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । डोरमैट वह होता है , जिसको हम अपने दरवाजे को आगे रखते हैं। यह इसलिए रखा जाता है , ताकि पैरों के साथ जो मिट्टी अंदर आती है वह अंदर ना आए । इसके लिए आप अपनी चुन्नी की मदद से डोरमैट को तैयार कर सकती है। अपनी चुन्नी को छोटी छोटी चौड़ाई के अंदर और अधिक लंबाई के अंदर काटें । उसकी एक तरह से रस्सी बना लें । और उस रस्सी को अलग अलग डिजाईन के रूप मे आपको तैयार करना होगा । फिर आप इसकी मदद से एक बढ़िया सा डोरमेट तैयार कर सकती हैं। यह सब करना आपके लिए काफी आसान होगा । जैसा कि हमने आपको उपर बताया डोरमेट की डिजाइन के लिए आपको युटुब देखना चाहिए । और वहां पर आपको यह भी मिल जाएगा कि किस तरह से आप डौरमेट को तैयार कर सकती हैं ? इसके बारे मे भी स्टेप बाई स्टेप जानकारी मिल जाएगी । यदि घर पर बनाने की बजाय यही डोरमैट यदि आप बाजार से लेकर आते हैं , तो आपके 100 रूपये के आस पास या उससे भी अधिक लगेंगे । लेकिन यदि आप घर पर ही बना लेती हैं , तो फिर आसानी से आप अपने घर के बहुत सारे पैसों को बचा सकती हैं।
पौंछा बनाने मे उपयोग करना
दोस्तों आप अपने पुराने कपड़ों का प्रयोग पौछा बनाने मे कर सकते हैं। यदि आपके पास सतू कपड़े जैसे बनियान वैगरह हैं , तो उनका प्रयोग आप पौछा बनाने मे कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए। पौंछा बनाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। घर के अंदर साफ सफाई मे इस तरह के कपड़ों का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे कि रसोई के अंदर गैस की साफ सफाई करना हो या फिर कोई और जगह पर साफ सफाई करना हो पौंछा आपके लिए काफी अधिक उपयोगी हो सकता है।
हालांकि पौंछा वैगरह बनाने के लिए सिर्फ सूतू कपड़ा ही काम करता है। पोलिस्टर काम नहीं करता है। उसकी मदद से सफाई अच्छी तरह से नहीं होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
पुराने सूट से बनाएं बच्चों के कपड़े
यदि आपके पास कोई पुराना सूट पड़ा हुआ है , तो उसकी मदद से आप बच्चों के सूट बना सकते हैं। जैसे कि आपके घर मे यदि कोई छोटी लड़की है , तो उसके लिए आप सूट तैयार कर सकते हैं। इसके अंदर कोई समस्या नहीं होगी । एक तरह से देखा जाए तो इसकी मदद से आपके सूट का प्रयोग भी हो जाएगा । और आपकी बच्ची को भी एक अलग तरह का सूट मिल जाएगा । उसी तरह से यदि आपके पास कोई पुरानी पैंट है , तो उसकी मदद से बच्चे के लिए एक नेकर भी आप तैयार कर सकती हैं। हालांकि इस तरह की चीजों को पहनने मे कोई बुराई नहीं है। परंतु आपके पास जो पुराने कपड़ों का ढेर पड़ा हुआ है , उसका एक उपयोग हो जाएगा । हमारी बहन अक्सर यह किया करती थी। वह अपने पुराने कपड़ों की मदद से नेकर और सूट तैयार कर लिया करती थी। और फिर बच्चे उसको बड़े चाव से पहनते थे । तो इन सबका उपयोग करके आप पुराने कपड़ों को ठिकाने लगा सकते हैं।
साड़ी की मदद से तैयार कर सकती हैं रजाई का कवर
दोस्तों आपके पास यदि कोई बेकार साड़ी पड़ी हैं , तो उसकी मदद से भी आप रजाई का कवर तैयार कर सकती हैं। और एक सुंदर कवर को बना सकती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए सबसे पहले आपको रजाई की लंबाई को माप लेना है। और उसके बाद दो साड़ी की मदद से आपको रजाई का कवर तैयार करना होगा । और फिर रजाई को उसके अंदर डालकर देखें । यदि वह इसके अंदर आती है , तो ठीक है। आप इस तरह से एक सुंदर डिजाईन के साथ रजाई का कवर तैयार कर सकती हैं। हमारे यहां पर तो पुरानी साड़ी का प्रयोग अक्सर गुदड़े का कवर बनाने मे प्रयोग लिया जाता है। गुदड़े आमतौर पर गद्दे की तरह होते हैं , जिनका प्रयोग हम बिछाने के लिए करते हैं।
रजाई कवर लगाने के बाद आप रजाई कवर को अच्छे से सिल सकती हैं। और इस तरह से आप चीजों को कर सकती हैं। इससे आपकी पुरानी साड़ी का भी काफी बेहतर उपयोग हो जाएगा ।
अपनी पुराई साड़ी को चारपाई पर लगा सकती हैं
इसके अलावा यदि आपके पास कई सारी पुरानी साड़ियां यूं ही मौजूद हैं , तो आप अपनी पुरानी साड़ियों को चारपाई पर लगा सकती हैं। और फिर चारपाई के उपर बैगसीट का प्रयोग कर सकती हैं। अक्सर पुरानी साड़ी या फिर कपड़े को चारपाई पर लगाने का फायदा यह होता है , कि चारपाई के अंदर कचरे का प्रवेश कम होता है। और चारपाई काफी साफ सुथरी रहती है। गांवों मे अक्सर यह किया जाता है।