purani yaadein shayari दोस्तों पुरानी यादों के उपर हम आपको कुछ शायरी के बारे मे बता रहे हैं । पुरानी यादें कभी कभी हमें जीवन के अंदर बहुत अधिक तकलीफ देती हैं। तो उनके उपर हम यहां पर शायरी बना रहे हैं।
अक्सर समय भर देता है हर जख्म ,
मगर हम आज भी चुका रहे हैं ,
तेरी बेवफाई की रकम ।
———–
यादें हमारी सदा आपके साथ रहेंगी ,
वक्त भले ही बदल जाए ,
मगर यादें हर बार रहेंगी ।
—————-
दिल से निकालो तो निकलती नहीं ,
आग मे डालो तो जलती नहीं ,
यह तेरी यादें हैं , जो हमसे संभलती नहीं ।
![purani yaadein shayari](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-17.jpeg)
———–
अगर गलती की है ,
तो सुधारनी होगी ,
जब मैं नहीं होउंगी ,
तो मेरी यादों के संग ,
जिदंगी गुजारनी होगी ।
—————
दिल है कि मानता नहीं ,
तेरे सिवाय यह किसी को पहचानता नहीं ।
———–
वह इंसान ही क्या ,
जो अपने अतीत को याद ना कर सके ,
वो शैतान ही क्या ,
जो खुद को बरबाद ना कर सके ।
—————–
तेरी यादों के घेरे से निकलने का जी जाता है ,
बहुत हुआ अब चिता मे जलने को जी चाहता है।
—————–
वो यादें ही हैं ,
जो हर जन्म मे अपने साथ जाती हैं ,
बाकि सब कुछ तो खाक मे मिल जाता है।
![purani yaadein shayari](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-10-1.jpeg)
————
यादें ही सबक सीखाती हैं ,
कैसे जीना है ,
यह तो यादें ही हमें बताती हैं।
—————
जीने का ढंग सीखाया यादों ने ,
जीवन मे उमंग सीखाया यादों ने ।
—————–
दिन और रात मुहबत करते रहे ,
तू नहीं थी तो दिन ,
तेरी यादों के संग गुजरते रहे ।
————
अच्छी याद हो तो दिन भी अच्छा होता है ,
अगर याद ही खराब हो ,
तो फिर मौसम कच्चा होता है।
—————-
मेहनत करो , यह रंग जरूर लाएगी ,
और नहीं तो एक याद जरूर दे जाएगी ।
————–
कभी वो दिल पर राज करती थी ,
आज वो बस हमें नाराज करती है।
—————-
इश्क ने हमें रोने भी न दिया ,
गमने हमे सोने भी ना दिया ,
मगर तेरी यादों ने हमें ,
किसी और मे खोने भी ना दिया ।
![पुरानी यादें शायरी 2 लाइन](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-9-3.jpeg)
—————–
बंद कर दिये इश्क के दरवाजे हमने ,
भूला दिये तेरी यादों के संग किये वादे हमने ।
—————-
दिल न जाने क्यों तेरी यादों मे खोया रहता है ,
मगर यह यार तो मस्ती मे खोया रहता है।
————–
तेरी याद बहुत सुहानी है ,
तेरे संग मस्त जिदंगानी है।
————
बिखर गए यादों के फूल ,
जो कल तक लग रहे थे कूल ,
आज वो लग रहे हैं शूल ।
—————-
कर्जा अपना वसूल लेंगे ,
तू नहीं तो तेरी यादों को चूमलेंगें ।
—————–
तेरी यादों की और मेरी दोस्ती बड़ी गहरी है ,
कितनी भी अनबन हो जाए मगर साथ छोड़ती ।
—————–
कुदरत ने तुझे नहीं ,
तेरी यादों को मेरे लिए बनाया था ।
—————
दिल का रोना ,
और तेरा हंसना ,
न जाने क्यूं एक जैसा है।
————–
जख्म दे गई है तू ,
और जख्म दे रही हैं तेरी यादें ,
जी के करें भी तो क्या करें ।
————-
मौसम सुहाना है ,
दिल बैगाना है ,
और कुछ नहीं ,
बस तेरी यादों को ,
बस हमें सताना है।
—————
हंसी दो पल की होती है ,
खुशी दो पल की होती है ,
मगर यादों की जिदंगी सौ पल की होती है।
————–
कुछ यादें पुरानी हैं ,
कुछ यादें विरानी हैं ,
कुछ तेरे इश्क की निशानी हैं।
—————
मर गए तो फिर आ के क्या करेंगे ,
जब वो और किसी के हो ही गए ,
तो उन्हें अपना बनाकर क्या करेंगे ।
————–
जी लिया जितना जीना था ,
जहर का घूंट तेरी यादों के
संग पीलिया जितना पीना था ,
अब मरेंगे भी तो खुलकर मरेंगे ।
————
मेरे साथ साये की तरह रहती हैं ,
तेरी यादें बहुत कुछ कहती हैं।
————
तेरा साथ एक दिन छूट जाएगा ,
यह रिश्ता एक दिन टूट जाएगा ,
मगर तेरी यादों का संसार न
कभी रूठ पएगा ।
![पुरानी यादें शायरी 2 लाइन](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-8-2.jpeg)
————–
कुछ पल यादगार होते हैं ,
कुछ पल संसार होते हैं ,
अपने ही काम आते हैं ,
जब हम बीमार होते हैं ।
————-
दो पल की जिदंगी ,
दो पल का फसाना ,
जी ले यादों के संग ,
फिर है तुझे जाना ।
यादें तो दिल मे कैंद हैं ,
मगर आशिकी मे बहुत छेद हैं।
—————
कुछ यादें बन जाती हैं ,
और कुछ जख्म दे जाती हैं।
—————-
अच्छा समय कभी नहीं आता ,
जो आता है , वो कुछ बुरा जरूर लेकर आता है।
—————
सोते हुए शेर को जगाया नहीं करते ,
पुरानी यादों को दिल से लगाया नहीं करते ।
—————-
वक्त से ही दोस्ती की पहचान होती है ,
धोखा वो भी दे सकती है ,
जो तुम्हारी जान होती है।
————
बुरा करने से किसी का बुरा नहीं होता ,
अगर खुदा चाहे तो कोई काम अधूरा नहीं होता ।
————–
यादें बसी हैं तेरी ,
मेरी दिल की बस्ती मे ,
मगर डूबना तय है हमारा ,
आखिर पतवार ही नहीं इस कश्ती मे ।
————-
जीवन का कठिन सफर तय करना है ,
यादों के संग गुजारेंगे जीवन ,
फिर तो सबको मरना है।
————
तू नहीं तो शराब पी लेंगे ,
तेरी यादों के संग ही जी लेंगे ।
————
कुछ तेरे प्यार मे पागल हैं ,
कुछ तेरी यादों मे पागल हैं ,
मगर जो भी हैं ,
आसमान मे उड़ते बादल हैं ।
—————-
खजाने की तरह रखते हैं ,
तेरी यादों को संभाल कर ,
अच्छा नहीं किया तुमने ,
हमको अपने दिल से निकाल कर ।
————–
यादें कभी साथ छोड़ती नहीं ,
सच्ची दोस्ती कभी रिश्ता तोड़ती नहीं ।
————
उनको अभिमान था अपनी खूबसूरती पर ,
वक्त ने सब कुछ ढहादिया ,
अब वो मरने लगे इस बदसूरती पर ।
————–
जब थे हम मुश्बित मे ,
किसी ने साथ नहीं दिया हमारा ,
लेकिन चले थे मंजिल की तरफ ,
लेकर तेरी यादों का सहारा ।
————
प्यार मिटा देगा यह जमाना ,
होश उड़ादेगा यह जमाना ।
फिर भी तेरी यादों के संग रहेगा फसाना ।
—————
जब बदली किस्मत हमारी ,
तो दुश्मन भी करने लगे खिदमत हमारी ,
तेरी याद से पीछा छूट जाए ,
बस इतनी सी पूरी हो जाए मन्नत हमारी ।
————
याद तुम रोज आती हो ,
मगर जिक्र हम किसी से करते नहीं ,
हम तो सपनों के राजा हैं ,
फिक्र किसी की हम करते नहीं ।
————
तुझे याद करते करते ,
रात से दिन हो गया ,
खिलते थे फूल कभी बागों मे ,
सुना सब कुछ तेरे बिन हो गया।
—————-
आंख बंद करो हमसे मुलाकात हो जाएगी ,
याद मत दिलाओ हमें उसकी ,
वरना आंखों से बरसात हो जाएगी ।
———-
कोई गिला नहीं कोई शिकवा नहीं ,
सिवाय तेरी याद के कुछ भी दिखवा नहीं ।
—————-
लुटा दिये दिवाने ,
लुटा दिये खजाने ,
तेरी याद ने बना दिये दिवाने ।
————-
दिल का रहस्य ,
कोई जान नहीं पाया ,
तेरे प्यार मे दर्द कितना था ,
यह मैं भी पहचान नहीं पाया ।
—————
सूरज की गर्मी ,
तेरी यादों की नर्मी ,
और मेरी बेशर्मी एक जैसी है।
————
आग एक पल मे जला देती हैं ,
मगर यादें धीरे धीरे जलाती हैं।
————–
थोड़ी खुशी ,
थोड़ा गम भी है ,
तेरी यादों के संग ,
यह जमाना और हम भी हैं।
—————
संभाले दिल संभलता नहीं ,
बिना आपके जीवन चलता नहीं ,
अगर आपकी यादें ना होती ,
तो मैं भी आपके पीछे यूं चलता नहीं ।
————-
सौ तरह के बहाने बनाए ,
जंगलों मे ठिकाने बनाए ,
फिर भी तेरी यादों ने ,
हम पर निशाने बनाए ।
————
थोड़ा गम थोड़ी खुशी है ,
यादों से तेरी ,
यह जमाना बड़ा दुखी है।
————-
जब प्यार होता है तो खुशी होती है ,
जब आती है तेरी याद ,
तो जिदंगी रोती है।
————
सोच सोच कर दिल जलाया ना कर ,
तीर प्यार का दिल पर लग जाएगा ,
आसमान मे पंख फैलाया ना कर ।
————-
तेरे बिना तन्हा रहने लगे हम ,
तेरी यादों को अपना कहने लगे हम ।
————–
आंखों से आंसू जब बहने लगे ,
दुनिया वाले पागल हमें कहने लगे ,
लोग कहते थे , अकेला है तू ,
मगर तेरी यादों के संग हम रहने लगे ।
![कुछ पुरानी यादें शायरी dosti](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-7-2.jpeg)
————-
तूफानों ने जीवन की दिशा को बदल दिया
तूफान भी मेरे आगे झुकने लगे ,
जब तेरी यादों के संग मैं चल दिया ।
—————-
आज फिर आसमां रो रहा है ,
तेरी यादों मे दिल खो रहा है ,
देखकर तेरी तस्वीर को दिल मे ,
कुछ कुछ हो रहा है।
————-
रात भर सोया नहीं ,
दिल इतना कठोर था ,
याद करते करते वर्षों
से रोया न था ।
—————
दिल उदास था तेरे जाने से ,
कभी बहार आई थी तेरे आने से ,
मगर तेरी यादों को फर्सत ही कहां सताने से।
——————
प्यार तो करते थे तुझसे ,
मगर कहने से डरते थे ,
जब तू नहीं होती थी सामने ,
तो हर घड़ी हर पहर तुझे याद करते थे ।
—————
आज बादल भी जमकर बरस रहे हैं ,
और एक हम हैं ,
जो तुझे से मिलने के लिए तरस रहे हैं ।
————-
दिल का कोई ठिकाना नहीं ,
चुपके वाला इश्क है ,
किसी को बताना नहीं ,
याद तो उसकी खूब आती है ,
मगर उसने कभी जाना नहीं ।
————–
कुछ मुलाकात अधूरी होती हैं ,
कुछ यादें जरूरी होती हैं ,
मगर कुछ भी हो ,
उनकी यादें भी मजबूरी होती हैं।
—————-
जो मिला है उसमे सकून से रहो ,
जो प्यार ही नहीं करता है तुमसे ,
उसकी याद से दूर रहो ।
————-
कुछ तो बात है तुझमे ,
वरना यह दिल तुझे याद न करता ,
कुछ तो बात है तुझमे ,
वरना मैं भी खुद को बरबाद न करता ।
————-
तेरी यादों मे वो जान कहां ,
जो हमें रूला सके ,
तेरे प्यार मे वो पहचान कहां ,
जो हमे दिला सके ।
—————-
तेरी पुरानी यादें खूब सताती हैं ,
मगर दिल को यही सबसे ज्यादा भाती हैं।
—————–
दो पल जी लेने दे प्यार से ,
तेरी यादों ने अलग कर दिया हमकों ,
इस संसार से ।
————–
तेरी यादों से हम कभी रिहा नहीं हो सके ,
बेवफाओं ने प्यार तो हम पर लुटाया ,
मगर कभी हम उन पर फिदा ना हो सके ।
———-
तेरी यादों ने इस दिल को तोड़ दिया ,
और तूने हमें बीच राहों मे छोड़ दिया ।
———–
तेरी यादों मे वो कहर है ,
जो साला ना खुद जीता है ,
ना जीने देता है ,
मगर तेरे प्यार मे वो जहर है ,
तो तड़प तड़प कर मरने देता है।
—————
तेरी यादों ने तबाह हमको किया ,
हम तो बेगुनाह थे ,
फिर भी फनाह हमको किया ।
![कुछ पुरानी यादें शायरी dosti](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-6-2.jpeg)
————-
वर्षों की खुशियां मेरी ,
कुछ चंद पलों मे बह गई ,
तू तो याद बनकर आई थी ,
और याद बनकर ही रह गई ।
————–
रोकने से आंसू भी रूकते नहीं ,
प्यार जो दिल से करते हैं ,
वो बुरी यादों के आगे कभी झुकते नहीं ।
————
फिर पुरानी यादों के संग ,
दिल तड़प तड़प कर रोया है ,
और दुनिया पूछ रही है अबे ,
तूने क्या कुछ खोया है।
————
एक बार गिरा ,
तो फिर उठ न सका ,
तू तो चली गई ,
मगर तेरी यादों का रिश्ता ,
फिर भी टूट न सका ।
————-
कुछ नहीं जाता है साथ मे ,
बस यादों को गुनगुनाते ,
रहते हैं हर रात मे ।
———-
तेरी पुरानी यादों मे ,
आज भी गजब का मिठास है ,
मगर अब सब कुछ बदल गया ,
आज तू बस एक एहसास है।
———–
आंखों को देखना पसंद है ,
मुंह को बोलना पसंद है ,
और दिल को धड़कना पसंद है ,
और हमें आपका हंसना पसंद है।
————
दिल मे आसियाना बना बैठे ,
क्या बताएं यारों पुरानी यादों की बातें ,
हम एक बेवफा से दिल लगा बैठे ।
खुदा से फरियाद करते हैं ,
वर्षों बीत गए ,
फिर भी हम तुझे याद करते हैं।
![कुछ पुरानी यादें शायरी dosti](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-5-1.jpeg)
—————
आंखों मे एक ख्वाब सा ,
दिल मे एक खिताब सा ,
तेरी पुरानी यादों का है ,
एक अनोखा सैलाब सा ।
————
होंठो से जब होंठ मिले ,
तो याद सब कुछ आ गया ,
तू ही पुराना यार है अपना ,
यह समझ अपन को आ गया ।
————-
वो कलम ही क्या ,
जो तेरा नाम ना लिख सके ,
वो तस्वीर ही क्या ,
जिसमे तू ना दिख सके ।
————-
बेवजह मुस्कुराते हो तुम ,
खुबसूरत नहीं हो हद से ज्यादा ,
फिर क्यों इतराते हो तुम ।
————–
मौत से प्यार किया ,
दोस्तों को इंकार किया ,
ऐ यादें तेरे लिए ,
सात समंदर पार किया ।
———
यादें जो तेरी ,
जीते जी मार देती हैं ,
हम तो सीधे साधे ,
मगर वो तो हर किसी के संग ,
रातें गुजार देती हैं।
————–
लोग कहते थे बहुत नसीब वाले हो तुम ,
जो ऐसी दिलरूबा मिली ,
मगर खुदा ने कहा बड़े बदनीब वाले हो तुम ,
जो प्यार की ऐसी सजा मिली ।
———–
चांद बिना सूरज के रोशन नहीं होता ,
अगर नहीं करते तेरी पुरानी यादों के संग इश्क ,
तो अपना भी शोषण नहीं होता ।
—————
कुछ यादें कमाल की होती हैं ,
कुछ यादें सवाल की होती हैं ,
मगर जो भी होती हैं ,
सारी छिनाल की होती हैं।
![कुछ पुरानी यादें शायरी love](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-4-3.jpeg)
———–
क्या दिया इस समंदर ने ,
पानी भी खारा है ,
और कोई तेर भी नहीं सकता ।
————–
कभी खुशी कभी गम ,
खुदा ने जिदंगी को खेल बना दिया ,
और एक वह कमीनी थी ,
जो अपनी यादों को बिना ब्रेक की रेल बना दिया ।
————–
अगर मिल जाए तेरी यादों से रिहाई ,
तो फिर प्यार ना करेंगे किसी से भाई ।
————–
हर रोज वो टूटते हैं ,
यादों का जख्म ऐसा है ,
कि वो सपने मे भी हमें ढूंढते हैं।
————–
मेरी यादों का साथ भी गवारा नहीं उसे ,
दो पल भी साथ मे गुजारा नहीं उसे ।
—————-
तू जो चाहेगी वो होके रहेगा ,
जो प्यार करेगा तेरी यादों से ,
एक दिन सब कुछ खोके रहेगा ।
————–
हर किसी के लिए प्यार जरूरी है ,
मगर हर मुलाकात अधूरी है ,
इश्क नहीं आसान ,
मगर फिर भी सबकी मजबूरी है।
—————
मेरी पुरानी यादों को जी लिया कर ,
और कुछ नहीं ,
तो शराब ही पिलिया कर ।
———-
मन तो नहीं है जीने का ,
मगर आज भी शौक है ,
तेरे संग एक पैग पीने का ।
———-
कभी यादों मे आए ,
कभी पलकों मे सजाए ,
वर्षों हो गए हैं यार ,
उसने हमको भुलाए ।
———-
शहद का पानी मे घुलना जरूरी है ।
कुछ यादें भूलना जरूरी हैं ,
कुछ भेद खुलना जरूरी हैं ,
———-
तेरी यादें तो शरबत सी हैं ,
जी करता है पी जाउं एक सांस मे ।
———-
नादान दिल नादानी करता है ,
बेवकूफ ही है ,
जो तेरी यादों की
बदनाम करती है।
———-
तेरी यादें एक दिन मेरी जान लेंगी ,
मैं धोखेबाज था ,
एक दिन तेरी नजरें इसे पहचान लेगी ।
———-
हर कोई तेरी यादों से परेशान है ,
होंठों पर किस करती है पहले ,
फिर दर्द देती है ,
यह कैसा एहसान है।
![कुछ पुरानी यादें शायरी love](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-3-2.jpeg)
———-
इश्क मे कोई एहसान नहीं होता ,
अच्छी यादों से कोई परेशान नहीं होता ,
इश्क का नशा तो शराब से भी ज्यादा है ,
वरना इश्क पर कोई कुर्बान नहीं होता है।
———-
यह बरसाती आंखों का जलवा है ,
खाते जाओ कितना भी ,
मगर पेट नहीं भरेगा ,
यही तो तेरी यादों का हलवा है।
———-
जिस दिन खामोश हो जाएं हम ,
यादों मे जी लेना हमारे ,
कभी मत करना गम ।
———-
बरसने वाली आंखों भी देखी हैं ,
तरसने वाली आंखें भी देखी हैं ,
कुछ गर्जने वाली आंखों भी देखी हैं।
———-
तू एक पल हंस दे ,
तो दिल को सकून मिल जाए ,
तेरी यादों के संग जीने का ,
फिर से एक जनून मिल जाए ।
———-
पुरानी यादें कभी खामोश नहीं होती ,
वक्त चाहे कितना भी बीत जाए ,
मगर वो कभी अफसोस नहीं होती ।
————-
छोड़ दे अपनी पुरानी यादों को ,
और निभाना सीख अपने वादों को ।
————-
फूल थे हम कभी खिले नहीं ,
तुझे याद करते रहे उम्र भर ,
मगर कभी मिले नहीं ।
—————–
आंखों मे बसा तेरा चेहरा है ,
यादों ने दिया जख्म गहरा है।
—————
तेरी पुरानी यादें दिल मे जो बस गई ,
भगाओ तो भी नहीं जाती ,
पता नहीं यह कहां फंस गई ।
————-
कुर्बान हो जाउं तेरी मस्त जवानी पर ,
मगर किसी की पुरानी यादों ने ,
कब्जा कर रखा है ,
मेरी जिदंगी की कहानी पर ।
————-
अंधेरी नगरी मे ,
प्रकाश का नामोनिशान नहीं ,
कौन कहता है उसकी पुरानी यादें ,
मेरी जान नहीं ।
![कुछ पुरानी यादें शायरी love](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/YouTube-Thumbnail-1280x720-px-2-3.jpeg)
———–
अगर मुहब्बत करनी है तो खुलकर कर ,
अगर दोस्ती करनी है तो मिलजुलकर कर ।
————-
हाथ मे शराब का प्याला था ,
यादों का संग निराला था ,
मगर कुछ भी हो तू साथ थी ,
तो रात मे भी खूब उजाला था ।
————–
क्या कर रही हो तुम ,
इस दिल की बस्तियों मे ,
तुम तो रहती हो यादों की
हस्तियों मे ।
—————
आंखों से आंसू बहते रहे ,
जमाने वाले बेवफा कहते रहे ,
मगर यादों मे आज भी हम ,
तेरे संग रहते रहे ।
————
साजिशों का दौर था ,
आज वो कहती है ,
जो बेवफा था , वह आशिक कोई और था ।
————
तूने जो नहीं दिया ,
तेरी यादों ने दिया ,
तूने जो नहीं किया ,
तेरी यादों ने किया ।
————–
अफसोस ना कर बीत जाएगी यूं ही जवानी ,
फिर भी बस यादों मे ही बन सकेगी ,
तेरी मेरी कहानी ।
—————
वैसे तो हम शैतान के पूजारी हैं ,
याद मतकर हमें इतना ,
इश्क मे हम भी जुआरी हैं।
———–
टूटे दिल के टुकड़े को संभालते हैं ,
वर्षों बीत गए तुझे देखे
चलो पुरानी यादे ही खंगालते हैं।
————-
रात मे परिंदा बनकर ,
दिन मे जिंदा बनकर ,
आती हैं यादें तेरी हमारे पास ।
————
घूंघट मे छुपा चेहरा आज भी है ,
तेरी यादों ने दिया जख्म गहरा आज भी है।
————–
वो देखकर हमें नजरे घूमा लेती है ,
मगर जब याद आती है उनको हमारी ,
तो मिलने हमसे दौड़ी चली आती है।
————
करके याद तुमको नींद उड़ाना नहीं चाहते ,
करके बदनाम तुझे बरबाद तो हम भी तुझे कर सकते हैं ,
मगर हम तुझे फंसाना नहीं चाहते ।
———–
यह सोच कर दिल घबराए मेरा ,
क्यूं प्यार किया ,
क्यूं यह यादों का दर्द लिया ।
————-
वह रात ही क्या जिसमे तेरी याद ना हो ,
वह वक्त की क्या जिसमे तू साथ ना हो ।
—————
तेरी यादों को जी लिया करता हूं ,
रोज तो नहीं ,
मगर गम मे कभी कभी शराब पी लिया करता हूं ।
—————–
तेरी यादों के संग जी रहा हूं ,
और जमाना कहता है ,
क्यों इतना पी रहा हूं ।
————
बादल जमीन पर ,
कहर बनकर बरसे ,
तेरी यादों के संग रहकर
भी हम तुझ से मिलने को तरसे ।
—————-
बदन मे आग लगाती हैं यादें तेरी ,
क्योंकि इनके साथ दोस्ती है ,
अपनी भी गहरी ।
————
सूरज अस्त हो गया तो क्या हुआ ,
रात ही सही ।
तू नहीं तो तेरी यादों का साथ ही सही ।
———–
तेरे संग बिताई हर घड़ी याद है ,
दिन महिने साल बदल गए ,
मगर आज भी तेरी यादों का उन्माद है।
————-
सह नहीं पाए तेरी यादों का गम ,
अब मरने को जा रहे हैं हम ।
————
बदला बेवफाई का जरूर लेंगे ,
दूर कितनी भी चली जाओ तुम ,
मगर यादों मे आकर घूर लेंगे ।
————
तेरी पुरानी यादों मे अनमोल एहसास है ,
रिश्ते सारे टूट गए ,
फिर भी तू खास है।
———-
दोस्तों के संग जिदंगी मे मस्त थे ,
जब से उन्होंने तुझ से दिल लगाया ,
वो बड़े त्रस्त थे ।
————
तेरी यादों ने खो दिया हमको ,
वरना आशिक तो हम भी मशहूर थे ।
————
वक्त चला गया जनाब इश्क का ,
वरना पता ही नहीं चलता रिस्क का ।
———–
तेरे प्यार की यादों मे ,
खुद को बरबाद कर लिया ,
और तूने हमें छोड़कर ,
किसी और का घर आबाद कर लिया ।
————-
इतना मत सताया कर मेरी जाना ,
यादें तो कहना नहीं मानती ,
मगर तू तो कहना मान ।
![कुछ पुरानी यादें शायरी love](https://www.coolthoughts.in/wp-content/uploads/Your-paragraph-text.png)
——————
काश वो खूबसूरत पल फिर से जी लेते ,
काश वो तेरे होंठों का रस फिर से पी लेते ।
—————-
मीठी बातों का मीठा एहसास होता है ,
याद कोई किसी को करना नहीं चाहता है ,
मगर दिल को यह रास होता है।
————
संभाल कर रखो अपने दिल को ,
यह हर किसी पर आ जाता है ,
हम भी उसी और चल देते हैं ,
जो दिल को भा जाता है।
————-
आज भी पुरानी यादों को हम भूल नहीं पाए,
तेरे से अच्छे यार मिले जिदंगी मे ,
फिर भी उनके संग घूल नहीं पाए ।
————-
खामोश हो जाएगी ,
एक दिन यह जिदंगी भी ,
टूट जाएगी तेरी पुरानी ,
यादों के संग की बदंगी भी ।
————
इश्क तुम से किया ,
तेरी यादों से नहीं ,
मगर क्या करें ,
यह साली हर बार बीच मे आती हैं।
———-
आज खामोश आसमां है ,
और आज खामोश सितारे ,
देखकर तेरी अदाओं को ,
मगर गए लाखों कंवारे ।
———–
दिल के नाते भुलाये जाते नहीं ,
सिवाय पुरानी यादों के ,
कोई भी साथ जाते नहीं ।
————-
कभी तेरी गली से हम भी गुजरेंगे ,
मौत भले ही आ जाए ,
मगर आशकी के मामले मे ना सुधरेंगे।
———–
क्या करोगी हमारे बिना
इस साज और श्रिंगार का ,
हम तो जा रहे हैं ,
फिर रश्ता देखते रहना ,
तेरे यार का ।
————–
सोते हुए तुझे याद करते हैं ,
बैठे हुए तुझे याद करते हैं ,
क्यूं की थी यह आशकी ,
आशिक साले यूं ही बरबाद करते हैं।
————-
अपनी पुरानी यादों का ,
क्या आचार डालोगे ,
फेंक दो निकाल कर ,
व्यर्थ मे रोग पालोगे ।
————
कभी कभी पुरानी यादें भी जख्म की तरह लगती हैं ,
जिनको निकालना चाहो फिर भी न निकलती हैं।
————-
भले ही तू बेवफा हो गई ,
मगर तेरी यादें आज भी वफा करती हैं ।
——————
गम नहीं है हमे तेरे जाने का ,
क्योंकि यादों के संग आज भी हम हैं।
—————-
तेरी जुल्फों का यू मेरे चेहरे पर लहराना,
उंगलियों से तेरे बालों को सहलाना ,
कसम से याद बहुत आता है।
————-
वो झुकर मेरे माथे को चूम लेती थी ,
वो मेरी बांहों मे दुनिया घूम लेती थी ,
आज सब कुछ खत्म हो गया ।
—————-
तेरे कही हर बाद मुझे याद है ,
जा तुझे जंहा जाना है वहां ,
आज से तू आजाद है।
—————-
प्यार मे लड़ाई भी होगी ,
प्यार मे तन्हाई भी होगी ,
मगर तेरी यादों के संग ,
दिल्लगाई भी होगी ।
—————
हमने जीना तुझ से सीखा है ,
वरना हम तो मरने जा रहे थे ।
—————
इंतजार हम करते रहे तुम्हारे पास आने का ,
मन तो बहुत था तुम्हें अपना बनाने का ।
—————
दिल दिया है जान भी देंगे ,
यादों के संग दोस्ती की है ,
अरमान भी देंगे ।
———–
शीशे सारे चकनाचूर हुए ,
जब से वो हमसे दूर हुए ,
पुरानी यादों के संग ,
रिश्ते फिर शूरू हुए ।
————-
वक्त बदल जाता है ,
दर्द चल जाता है ,
प्यार खत्म हो जाता है ,
मगर पुरानी यादों का
कहर कभी मिटता नहीं ।
————-
आजा तुझे दिल मे बसाएंगे ,
और कुछ नहीं तो तेरी यादों
के संग हम जश्न मनाएंगे ।
————
अपने दिल के राजा हैं हम ,
किसी के इश्क की यादों से
दूरी बनाकर रखेंगे ,
अभी बहुत ताजा हैं हम ।
—————-
वह कातिल हसीना थी ,
साली दिल का कत्ल कर गई ,
और यादें अपनी अंदर धर गई ।
————–
दूर ही रहना उस नीली आंखों वाली से ,
कत्ल भी कर देगी और
पता भी नहीं चलेगा ।
—————-
हसिनाएं हमारी कमजोरी हैं ,
वरना तो हम किसी के बाप
के आगे नहीं झुकते ।
—————–
जो दिल को भा जाए ,
उसे पाकर रहते हैं ,
और कुछ नहीं होता ,
तो उसकी यादों मे
जरूर आ कर रहते हैं।
—————-
क्या गजब का जादू था तेरी आंखों मे ,
प्यार नजर आ रहा था तेरी बातों मे ,
मगर तड़पते रहे यादों के संग रातों मे ।
———–
यांदे तेरी कभी छोड़ कर जाती नहीं ,
अगर जाना ही होता इनको ,
तो यह कभी हमारे पास आती नहीं ।
—————
दिल पर लिखी थी तेरी कहानी को ,
दुनिया ने सलाम किया था कभी ,
तेरी इस जवानी को ,
पता नहीं अब कहां गिराएं यादों के पानी को ।
————
जीएं तो जीएं किसके लिए ,
जब तू ही अपनी ना रही ,
तो याद करें तो किसके लिए ।
————
तू जब याद आती है ,
तो साली नींद नहीं आती ,
जब नींद आती है ,
तो तू याद नहीं आती ।
————–
उड़ गया प्यार का पंछी धीरे से ,
अपनी पुरानी यादें छोड़ गया सिरे से ।
———–
चाहत अधूरी ,
दिल अधूरा ,
तुझे याद करना
है मुश्किल मौरा ।
————–
दिल सताएगा ,
तो जान देदेंगे ,
अगर तू नहीं आई ,
तो तेरी यादों को ,
एहसान देदेंगे ।
————
वह रात कभी आती नहीं ,
जिसमे तेरी याद ना हो ,
वह बरसता कभी आती नहीं ,
जिसमे तेरी यादों का साथ ना हो ।
————
इस सावन मे
बदन मे आग लगाती हैं तेरी यादें ,
बस उस आग को बुझाने वाला कोई नहीं ।
————–
आज फिर खूब पानी बरसा है ,
तेरी यादों मे रहकर ,
तुझ से मिलने को तरसा है।
————-
इस भीगते सावन की कसम ,
अगर तेरी यादों ने तड़पाया हमें ,
तो तुझे पाने के लिए लेंगे दूसरा जन्म ।
—————
तेरी अदाएं हसीन हैं ,
तेरी यादें बड़ी रंगीन हैं
कुछ भी हो मगर
कुछ रिश्ते बड़े नमकीन हैं।
————-
कभी तुमने हमाके चाहया नहीं ,
और तेरी यादों ने हमको
सताया नहीं ,
अगर इश्क था तुमको हमसे ,
तो फिर क्यों तुमने हमको बताया नहीं ।
————-
मतलबी जमाना है ,
सब कुछ फंसाना है ,
इश्क विश्क कुछ नहीं होता ,
अंत मे सब कुछ याद ही आना है।
—————
वर्षों से हम मुस्कुराए न थे ,
यादों मे जी रहे थे तेरी ,
मौत को देखकर भी ,
घबराए न थे ।
————
आज भी चल रहा है काफिला तेरी यादों का ,
दिल पर बोझ है आज भी तेरे वादों का ।
——————-
दिल मे पुरानी यादों का सैलाब है ,
मन मिलने को तुझ से बेताब है ,
लोग कहते हैं भूल जा तू उसको ,
मगर क्या करें वही एक गुलाब है।
——————
दिल का हाल कोई नहीं बताएगा ,
हर कोई अपनी यादों के बारे मे सुनाएगा ।
—————
वो दिल मे दर्द छुपाकर रोते हैं ,
और इक हम हैं , जो सबको बताकर रोते हैं।
ठहरी हुई यादें ,
और ठहरा हुआ पानी ,
दोनों एक जैसे होते हैं।
————-
ना समंदर मे तूफान उठता ,
ना यह सोया हुआ श्मसान उठता ,
ना तेरी यादों का साथ छुटता ।
———–
मारे तो तकदीर के हैं हम ,
सहारे तो अब बस ,
तेरी तस्वीर के हैं हम ।
—————–
गुलामों के गुलाम थे ,
कभी उनके अपने समान थे ,
आज लात मारकर छोड़ दिया ,
क्या हम इतने भी बेईमान थे ।
————–
मिटाई नहीं जाती ,
दिल की यादें आसानी से ,
हमसे तो छूटकारा पा गई ,
मगर कैसे छुटकारा पाओगी ,
हमारे प्यार की निशानी से ।
—————
जितना जीना था जी लिया ,
जितना अपमान सहना था सह लिया ,
तेरी यादों के संग हमने भी खुद को ढा लिया ।
————
मौत भी अपना कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी ,
हम तो रहते हैं तेरी यादों के संग ,
यादों का वह भी कुछ उखाड़ नहीं पाएगी ।
—————
कहते हैं सब्र करो सब कुछ मिल जाएगा ,
और कुछ नहीं तो कम से कम ,
पुरानी यादों का झमेला जरूर आएगा ।
—————
उजड़े घरों मे कभी अमन मिलता नहीं ,
पुरानी यादों के सहारे ,
बेटा जीवन चलता नहीं ।
———–
जो बीत गया उसे जाने दो ,
जो आ रहा है उसे अपना बनाने दो ।
————–
लोग तो सात समंदर पार भी इश्क कर लेते हैं ,
एक हम हैं जो बगल वाली को भी नहीं पटा पा रहे ।
तेरी यादें तेरे पास रख ,
हम पर बेकार मे मत कर शक
———–
बहता पानी कभी गंदा होता नहीं ,
शरीफ औरतों का कोठे पर कभी धंधा होता नहीं ,
यादों का व्यापार ऐसा है ,
जो कभी मंदा होता नहीं ।
———-
खूबसूरत वो पल फिर से बीता कर देखले ,
अंत मे बस दर्द भरी यादें ही मिलेंगी ,
चाहे फिर किसी से दिल लगाकर देखले ।
———-
इश्क मे मार भी पड़ेगी ,
इश्क मे रिश्तों मे दरार भी पड़ेगी ,
जो करना है करले ,
अंत मे यादों से पार भी पड़ेगी ।
———–
वो चले थे अपनी यादों को खलास करने ,
साले खुद खलास हो गए ।
————-
पुराने यादें कोई रेत पर लिखे अक्क्षर नहीं
कि जब जी चाहा मिटा दिया ,
अगर एक बार दिल मे बस गई ,
तो लाख चाहो फिर मिटा नहीं सकते ।
————–
तेरी यादों ने भले ही मेरे दिल को आबाद कर दिया ,
मगर मेरी जिदंगी को उन्होंने बरबाद कर दिया ।
————-
तेरी याद जब आती है ,
तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है ,
होता तो कुछ नहीं बस तड़पन बढ़ जाती है।
————–
खूबसूरत शहर मे खूबसूरत लड़की मिली ,
जब आंखों से आंखे मिली ,
फिर नई यादों की कली खिली ।
————–
कुछ ऐसा करदे की दिल रंगीन हो जाए ,
दर्द भरी यादों मे बीच सोया जीवन
भी हसीन हो जाए ।
————-
इतना हमें याद ना आया करो ,
कि खुद को भूल जाएं ।
कितनी मुश्किल होती है ,
तेरी यादों के बिना ,
दो पल जी लेने मे ,
अभी तो पूरी जिदंगी पड़ी है।
———-
जब वो सताती हैं ,
तो बेहिसाब सताती हैं ,
जब वो अपनापन जताती हैं ,
तो बेहिसाब जताती हैं।
————
कभी अकेली हो तो ख्वाबों मे आया करो ,
यूं याद बनकर हमें न सताया करो ।
————–
कुछ खूबसूरत पल हैं जिदंगी के ,
हसीन से जी लो ,
वरना जिदंगी भर याद आएगी ।
————–
दिल का रिश्ता दिल से होता है ,
मगर यादों का रिश्ता बस तुझ से होता है।
———
कोई सुनाता नहीं अपने दिल का हाल किसी को ,
सब पुरानी यादों के संग लगे पड़े हैं ,
और किसी का नहीं है मलाल किसी को ।
———–
खूबसूरत पल बस एक धोखा है ,
अगर बसा लिया है यादों को दिल मे ,
तो निकलजा बस यही एक मौका है।
————-
जनजा निकला जब मेरा रोड़ से ,
तो वह दुनिया को दिखाने के लिए रोई
बड़ी जारे से ।
—————-
जब धड़कनों ने धड़कना छोड़ दिया ,
जब इस दिल ने तड़पना छोड़ दिया ,
तो तेरी याद ने भी हमें तड़पाना छोड़ दिया ।
—————
रिश्ते बनाये नहीं जाते ,
बस बन जाते हैं ,
खूबसूरत हसिनाओं से दिल
लगाए नहीं जाते ,
साले लग जाते हैं।
————
कुछ नहीं बाकी बचा है तेरे जाने के बाद ,
जो कुछ था , वो तू ले गई ,
आसैर बाकि यादों ने कर दिया बरबाद ।
————
मायूस हो गया हूं अपनी सूनी जिदंगी से ,
परेशान हो गया हूं साली तेरी यादों की बदंगी से ।
————
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे ,
अगर नहीं किया तूने शादी के लिए हां ,
तो तेरे घर के आगे दंगा फसाद करेंगे ।
—————-
कब्र से निकल कर कोई आता नहीं ,
याद चाहे कैसी भी हो ,
मगर उससे कोई बच पाता नहीं ।
—————–
अपनी यादों को भी वो हमसे छीनना चाहते हैं,
जिनको वो महसूस ही नहीं कर सकते ,
उनको वो जीतना चाहते हैं।
—————-
यह कमख्त दिल भी कमीना है ,
घर मे खूबसूरत हसीना है ,
मगर इसको तो बाहर वाली के संग जीना है।
—————
प्यार हम किसी से करते नहीं ,
दिलदार हम किसी से करते नहीं ,
मगर तेरी यादों से दोस्ती करने मे हम
कभी डरते नहीं ।
—————-
जो दिलों मे बस जाए उसे याद कहते हैं ,
जो सांस मे बस जाए उसे प्यार कहते हैं।
—————-
मौत से दोस्ती किसी को अच्छी नहीं लगती ,
आजकर प्यार मुहब्बत किसी को अच्छी नहीं लगती ।
————-
सितारों पर लिखा था कभी नाम तेरा ,
मगर हम जैसों को दर्द भरी यादें
देना था काम तेरा ।
—————
भरोसा मत कर किस्मत की लकीरों पर ,
होसला रख खुद के जमीरों पर ।
———–
प्यार होगा तो याद भी होगी ,
प्यार मे रखा कुछ भी नहीं ,
बस जिदंगी बरबाद ही होगी ।
———–
बादल सी छा जाती है वह आसमान मे ,
रहती है चह चुपके से वह हर इंसान मे ।
———–
तेरे प्यार के कभी हम काबिल नहीं थे ,
तेरी यादों मे बसने वाले हम सहिल नहीं थे ।
———–
उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है ,
मगर डूबते सूरज को हर कोई बदनाम करता है।
———–
प्यार मे सब कुछ लुटा दिया ,
कुछ हौसला तेरी यादों ने दिया ,
कुछ जमाने ने जुटा दिया ।
———–
जवानी का मजा लेने दे ,
हसिनाओं की यादों से
जरा हमें खेलने दे ।
———–
तुम चाहो न चाहो ,
मगर यादें जरूर चाहती हैं ,
हमारे पास रहना ।
———–
तेरी यादों ने हमें दर्द दिया ,
तुमने भी हमको दर्द दिया ,
तूने यह कैसा प्यार किया ।
———–
यादें कोई रेत पर लिखे अक्षर नहीं ,
जो दिल किया तो मिटा दिया ।
———–
बुरी यादें बनाते ही क्यों हो ,
अगर प्यार ही बेवफा है ,
तो दिल लगाते ही क्यों हो ।
———–
तेरी हर अदाओं पर मेरा नाम था ,
हमें क्या मालूम था ,
कि यह तेरा इंतकाम था ।
———–
समुद्र मे जब तूफान उठता है ,
तो डर जाता है हर कोई ,
जिदंगी नाम कर जाता है कोई ,
और मजे लुट जाता है कोई
———–
खरा तो सोना भी नहीं होता ,
तुम प्यार की बात करती हो ।
———–
आज कल नींद नहीं ,
बस तेरी याद आती है ।
———–
तू हो ना हो मगर तेरी याद जरूर होती है।
और जिदंगी दिल के हाथों मजबूर होती है।
———–
तेरी यादें प्यार कम
सितम ज्यादा करती हैं।
जब गुस्सा हो जाता हूं ,
तो फिर ना आने का वादा करती हैं।
———–
दिल मे बसता है आज भी नाम तेरा ,
रहता है हर शाम आलम तेरा ।
———–
दिल की बस्ती उजाड़ने वाले ,
दिल की दुनिया उखाड़ने वाले ,
अब कहां जाकर मर गए ।
———–
चाहे दरिया हो चाहे यादें ,
अंदर की गहराई बहुत होती है।