राज मिस्त्री कैसे बनें ? यह सवाल बहुत सारे लोग पूछते हैं। आज के लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं , कि आप राज मिस्त्री किस तरह से बन सकते हैं। और उसके बाद अच्छा पैसा कमा सकते हैं। राज मिस्त्री बनने के लिए आपको समय देना होगा । और इसके अंदर भी वक्त लगता है , ऐसा नहीं है , कि यह कुछ आसान कार्य है। बहुत समय लगने के बाद ही आप यह कर सकते हैं। हालांकि इस कार्य के अंदर अच्छा खास पैसा है। यदि हम सन 2024 की बात करें , तो आज एक मिस्त्री 900 रूपये दिन के चार्ज करता है , जोकि बहुत ही अधिक है। हालांकि जो मिस्त्री ठेकेदार के यहां पर काम करते हैं। तो उनको सिर्फ 700 रूपये ही मिलते हैं। लेकिन घरेलू काम के अंदर उनको 900 रूपये मिलते हैं।
हालांकि राज मिस्त्री के काम के अंदर इतने अधिक पैसा को देखकर कोई भी काम करने को इच्छुक हो जाएगा । लेकिन यह कोई आराम का काम नहीं है। इसके अंदर आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी । घूप के अंदर आपको दिन मे लगा ही रहना होगा । कई बार तो काफी समय तक काम करना होता है। यदि आप राज मिस्त्री बनना चाहते हैं , तो हम आपको यहां पर कुछ टिप्स को बता रहे हैं , उनको आप फोलो कर सकते हैं।
हालांकि इस काम के अंदर आपको पास कोई डिग्री या फिर डिप्लोमा नहीं होता है। बस आपके पास अनुभव होना चाहिए । यदि आपके पास अनुभव है , तो फिर आप यह काम कर सकते हैं। नहीं तो आप नहीं कर सकते हैं।
Table of Contents
मिस्त्री के प्रकार को चुनें raj mistri kaise bane
यदि आप राज मिस्त्री बनने के बारे मे सोच रहे हैं , तो आपको मिस्त्री के प्रकार के बारे मे चुनना होगा। आपको यह चुनना होगा कि आप किस चीज को सीखना चाहते हैं। जैसे कि कुछ टाइल और मार्बल के मिस्त्री होते हैं। तो कुछ केवल पलस्तर करने का काम करते हैं। वहीं कुछ चिनाई करने का काम करते हैं। आपको सबसे पहले किसी एक काम पर फोक्स करना होगा । हालांकि आप चाहें तो अलग अलग काम पर भी फोक्स कर सकते हैं। मगर यदि आप एक काम पर फोक्स करते हैं , तो आपके लिए यह सब सीखना काफी आसान हो जाएगा ।
हालांकि यदि हम गांव की बात करें , तो गांव के अंदर एक मिस्त्री को सभी तरह की चीजों का आना जरूरी होता है। क्योंकि वहां पर एक ही काम के अंदर बस एक ही मिस्त्री को रखा जाता है। अलग अलग तरह के मिस्त्री का यूज नहीं किया जाता है।
काम के अंदर आपकी रूचि होना जरूरी है
यदि आप मिस्त्री बनना चाहते हैं , तो उस काम के अंदर आपकी रूचि होना चाहिए । यदि काम के अंदर आपकी रूचि नहीं है। बस आप यह देखकर काम के अंदर इंटर हो रहे हैं , कि इस काम मे बहुत अधिक पैसा है ? तो फिर आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि इसका मतलब यह है , कि काम मे आपकी रूचि नहीं है। और इस काम मे समय लगता है। आप यदि यह सोच रहे हैं , कि दो दिन मे ही आप पैसा कमाने लग जाएंगे , तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे ।जल्दी ही आपको निराश होना पड़ सकता है। तो बेहतर यही होगा कि आप सबसे पहले यह देखें , कि आपका काम करने का मन है या फिर नहीं है। या फिर आप इस काम के अंदर देखा देखी के अंदर ही आएं हैं। यदि आप देखा देखी के अंदर आएं हैं , तो हो सकता है कि आप जल्दी ही उब जाएं ।
दूसरे मिस्त्री को सीखाने के लिए कन्वेंस करना
दोस्तों यदि आप राज मिस्त्री बनना चाहते हैं , तो आपको दूसरे मिस्त्री को सीखाने के लिए कन्वेंस करना होगा । मतलब आपको ऐसे व्यक्ति की तलास करनी होगी , जोकि आपको काम को सीखा सके । और हम आपको यह कहेंगे कि आप किसी ठेकेदार से बात करें । क्योंकि ठेकेदार को कम पैसों मे काम करने वाले मजदूरों की बहुत अधिक जरूरत होती है। आप उनसे बात कर सकते हैं , कि आप मिस्त्री का काम करना चाहते हैं , और आप बस सीखने पर फोक्स करना चाहते हैं। इसलिए बस किराया आप अगर देदेते हैं , तो आपको भी कोई नुकसान नही होगा और मुझे भी नुकसान नहीं होगा । याद रखें। पहले आपको कमाने के बारे मे नहीं सोचना है। एक साल यदि आप इस तरह से किसी ठेकेदार के साथ मेहनत करते हैं , तो उसके बाद ठेकेदार आपको अपने आप ही कुछ पैसा देने लग जाएगा । जब उसे लगेगा कि आपको काम आने लग गया है।
एक रियल अनुभव को बता रहा हूं । हमारे यहां पर एक इंसान था ,जोकि पहले मजदूरी का काम करता था । और धीरे धीरे उसकी मिस़्त्री के काम के अंदर रूचि बढ़ती गयी , तो वह मिस्त्री बन गया और वह बस ठेकेदार के यहां पर काम करता रहा । बस फिर क्या था आज आधा मिस्त्री बन चुका है। यदि आप किसी मिस्त्री के काम को सीखना चाहते हैं , तो घरेलू काम की बजाय किसी ठेकेदार को आपको चुनना होगा ।
राज मिस्त्री के काम के लिए कोई डिग्री की जरूरत नहीं
यह एक ऐसा काम है , कि इसको कभी भी स्कूलों के अंदर नहीं सिखाया जाता है। और इस काम के लिए आपको किसी भी तरह की कोई डिग्री नहीं दी जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर बस आपको ऐसे ही सीखना होगा । और अपने टैलेंट को विकसित करना होगा ।
सिंपल राज मिस़्त्री बनना कोई कठिन कार्य नहीं है
दोस्तों एक सिंपल राज मिस्त्री बनना कोई कठिन कार्य नहीं है। यदि आप एक नेक्स्ट लेवल तक जाते हैं , तो फिर आपको एक लंबा वक्त लग सकता है। लेकिन यदि आप एक सिंपल राज मिस्त्री बनना चाहते हैं , तो आपको बस पलस्तर करना आना चाहिए । और ईंट पत्थर की चिनाई करना आना चाहिए । इतने मे ही आपका काम हो जाएगा ।
मिस्त्री के उपकरणों के बारे मे जानने का प्रयास करें
यदि आप मिस्त्री बनने के बारे मे सोच रहे हैं , तो सबसे पहले आपको मिस्त्री के अलग अलग उपकरणों के बारे मे अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए । इसके अंदर करनी माल को बिछाने के लिए । और फावड़ा खुदाई करने के लिए । मीटर , छैनी , लेवल पाइप , हथौड़ा । आदि बहुत सारे अलग अलग उपकरण हो सकते हैं। इनके बारे मे आपको यह पता करना है , कि यह किस तरह से काम करता है।
नींव की खुदाई किस तरह से की जाती है जानें ,
मकान को तैयार करने से पहले उसके नींव की खुदाई की जाती है। और इसके लिए मिस्त्री ही सबसे पहले यह बताने का प्रयास करता है , कि किस तरह से नींव की खुदाई की जानी है। तो वह किन फैक्टर के बारे मे बात करता है , किस तरह से नेप को निकालता है ? इन सब चीजों के बारे मे आपको अच्छी तरह से सीख लेना होता है। नाप तोल यहां पर काफी अधिक जरूरी होता है। नींव को कितना खोदना है , और यदि बीम दिया जा रहा है , तो कितना चौड़ा लंबा बीम यहां पर ठीक रहेगा । जैसी बातें आपको अनुभव से ही समझ मे आएंगी । इसके अलावा नींव को किस तरह से भरना होगा ? और नींव की कितनी भराई करनी होगी । इसके बारे मे भी आपको अच्छे से जानना होगा ।
नींव से पत्थर की चिनाई शूरू करना
दोस्तों एक बार नींव को कूट कर और पानी से अच्छी तरह से जमा लिया जाता है , तो उसके बाद उसके उपर पत्थर की चिनाई शूरू हो जाती है। तो आपको मिस्त्री के साथ लगना है। जिस तरह से वह पत्थर को रख रहा है , उसी तरह से पत्थर को रखते रहना होगा । कुछ कामों के अंदर यदि आप उसके साथ रहेंगे , तो आपको सब चीजों का धीरे धीरे पता चल जाएगा ।
पत्थर की चिनाई के अंदर भी कई सारी चीजें होती हैं , जैसे कि किस तरह का पत्थर कहां पर आएगा , और कितना लंबा उंचा पत्थर आपको लगाना है। इसके अलावा पत्थर की उंचाई नींव से कितनी जानी चाहिए ?
किस तरह से माल को तैयार किया जाता है ?
जैसे कि आप पत्थर की चिनाई कर रहे हैं , तो उसके लिए अलग तरह का माल लगेगा । उसी तरह से यदि आप ईंट की चिनाई कर रहे हैं , तो उसके लिए अलग तरह का माल लगेगा । आपको इसके बारे मे अच्छे से पता होना चाहिए। मकान की छत यदि आप डाल रहे हैं , तो आपको अलग तरह का माल काम मे लेना होगा ।
इसके अलावा यदि आप एक मिस्त्री बनना चाहते हैं , तो आपको माल बनाने का तरीका भी सीखना होगा । किस तरह से माल मे काट लगाते हैं ? और किस तरह से पानी मे माल को भिगोया जाता है?
किस तरह से ईंटे रखी जाती हैं ?सीखने का प्रयास करें
दोस्तों ईंटों की चिनाई एक मिस्त्री के लिए सबसे अधिक जरूरी होती है। यदि आप मिस्त्री बनना चाहते हैं , तो आपको ईंटों की चिनाई करना आना चाहिए , किस तरह से ईंटों को रखा जाता है। और कहां पर ईंटों को रखना चाहिए ? जैसे बहुत से सवाल होते हैं। और उनके बारे मे आपको तभी पता चलेगा , जब आप चीजों को अच्छी तरह से जानेंगे । सीखने पर अधिक से अधिक फोक्स करेंगे , तभी आप यह सब कर सकते हैं। कुछ साल आप काम को देंगे , तो उसके बाद आप सीखते हुए चले जाएंगे।
अगल अलग चिनाई के माल के बारे मे जानकारी
चिनाई करने के लिए बजरी सीमेंट , और ईंट , पत्थर जैसी चीजों का प्रयोग करता है। एक अच्छे मिस्त्री को इन सब चीजों के बारे मे अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए , कि यह सब चीजें किस तरह की होती हैं ? और कौनसा माल अच्छा होता है ? और कौनसा माल काफी बुरा होता है ? इन चीजों के बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
कई बार क्या होता है , कि मकान बनाने वाले लोग आपको माल को लेकर आने के लिए साथ लेकर जाते हैं । यदि आपको खुद को ही पता नहीं होगा , तो फिर आप दूसरों को क्या बताएंगे।
धीरे धीरे आएगा आत्मविश्वास
जब आप किसी एक काम को पकड़ लेते हैं , तो उसके बाद धीरे धीरे आपके अंदर उस काम के प्रति आत्मविश्वास आएगा । जैसे जैसे आप अपने समय को उसके अंदर लगाएंगे , वैसे वैसे आपके अंदर आत्मविश्वास आना शूरू हो जाएगा । हालांकि इसके अंदर वक्त लग सकता है , मगर यह होगा जरूर । यदि आपके अंदर एक बार आत्मविश्वास आ जाता है , तो फिर सब कुछ सही सही होना संभव हो जाएगा ।
लेकिन यदि आप सोच रहे हैं , कि एक ही दिन के अंदर आपके अंदर आत्मविश्वास आ जाए , तो आप गलत सोच रहे हैं। एक दिन मे कुछ नहीं होने वाला समय आपको खर्च करना ही होगा ।
अपनी गलतियों से सीखना जरूरी
देखिए जब आप नए नए मिस्त्री के काम को सीख रहे होते हैं , तो आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा । आप कहां पर क्या गलती कर रहे हैं ? और आपको कहां पर क्या गलती नहीं करनी चाहिए ? इन सब चीजों के बारे मे आपको ठीक से विचार करना होगा । यदि आप अपनी गलतियों से नहीं सीख पाते हैं , तो फिर आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं। इसलिए आपको अपनी गलतियों से सीखते रहना है। और उनको सुधारते रहना होगा । याद रखना होगा कि आप क्या गलती कर रहे हैं ?
कम से कम 2 साल का समय लग जाएगा
यदि आप म़िस्त्री का काम सीख रहे हैं , तो इस काम के अंदर आपको दो साल का समय लग जाएगा । दो साल के बाद धीरे धीरे चीजें आपको समझ मे आने लग जाएगी । हालांकि ऐसे भी कुछ लोग हैं , जिनको मिस्त्री बनने के लिए 5 साल से अधिक का समय लगा है। यह आपके उपर निर्भर करता है , कि आप अपने दिमाग का कितना यूज कर पाते हैं।
घर जाने के बाद काम के बारे मे सोचें
यदि आप एक बार अपने काम को शाम को छोड़ देते हैं। और उसके बाद घर चले आते हैं। घर चले आने के बाद आपको अपने काम के बारे मे अच्छी तरह से सोचना होगा , कि आपने आज पूरे दिन के अंदर क्या किया था ? और एक बार उसको रिप्ले करें । जिससे कि आपको चीजों को समझने मे आसानी होगी ।