raste me ghadi milna shubh ya ashubh रास्ते में घड़ी मिलना शुभ या अशुभ के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। हम आपको हमेशा एक क्वालिटी लेख देने की कोशिश करते हैं। लेकिन आमतौर पर इंटरनेट पर गूगल की तूती बोलती है। और छोटी मोटी वेब आसानी से रैंक नहीं करती हैं। यदि कोई बड़ी साइट है , तो भले ही उसके उपर कचरा लिखा गया हो वह रैंक कर जाती है। आज के लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं। घड़ी मिलना शुभ होता है या अशुभ होता है ? तो आइए इसके बारे मे जानने का प्रयास करते हैं। दोस्तों घड़ी आपको कहीं पर भी मिल सकती है , वैसे आपको बतादें कि घड़ी का मिलना शुभ या अशुभ इस बात पर कुछ हद तक निर्भर करता है , कि आपको वह घड़ी किस दशा के अंदर मिलती है। तो हम यहां पर आपको अलग अलग तरह की दशाओं के बारे मे बताएंगे।
वैसे आपको बतादें कि घड़ियों का इतिहास काफी अधिक पुराना होता है। और इस पुराने इतिहास के अंदर घड़ी को एक तरह से रहस्यमय माना जाता है। फिल्मों के अंदर घड़ी जैसा एक टाइम ट्रेवल यंत्र दिखाया जाता है। लेकिन घड़ी को शुभ या अशुभ ता से जोड़कर देखा जाता है।
Table of Contents
रास्ते में घड़ी मिलना शुभ या अशुभ ghadi ka milna shubh ya ashubh
यदि आप कहीं पर जा रहे हैं । और आपको घड़ी मिलती है , तो इसके अलग अलग संकेत हो सकते हैं। यह संकेत इस बात पर निर्भर करता है , कि आप किस तरह से घड़ी को देखते है। जैसे कि टूटी हुई या खराब घड़ी को देखते हैं या फिर एक चलती हुई घड़ी को देखकते हैं। इसके हिसाब से मतलब भी अलग अलग हो जाता है।
रस्ते मे कांच टूटी हुई घड़ी मिलना
दोस्तों यदि आप कहीं पर जा रहे हैं , और रस्ते के अंदर आपको कांच टूटी हुई घड़ी मिलती है ,लेकिन यदि घड़ी चल रही है । तो यह घड़ी संकेत देती है , कि आपका समय अभी भी गया नहीं है। बस आप कुछ चीजों पर यदि जल्दी ही ध्यान नहीं देते हैं , तो सब कुछ खत्म हो जाएगा । मतलब समय रूक जाएगा । जोकि एक तरह से अपशकुन का संकेत है। यदि आपको कांच टूटी हुई घड़ी चलती हुई मिलती है , तो यह भी एक तरह से अपशकुन का संकेत होगा ।
बंद घड़ी का मिलना टूटी हुई घड़ी raste mein ghadi ka milna
यदि आपको एक बंद घड़ी मिलती है , जोकि टूटी हुई है , तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत होता है। माना जाता है , कि इस तरह की घड़ी मिलना जीवन के अंदर दुर्भाग्य का संकेत होता है। और जीवन के अंदर समय रूकने का मतलब होता है सब कुछ समाप्त होना । आप शायद दूसरों के समय पर निर्भर हो सकते हैं , जोकि बाद मे आपके लिए भी पूरी तरह से खत्म हो सकता है। यदि आपको रस्ते के अंदर कोई टूटी हुई बंद घड़ी मिलती है , तो इस घड़ी को आपको या तो लेकर ही नहीं आना चाहिए ।
जंग लगी पुरानी घड़ी का मिलना
यदि आपको जंग लगी पुरानी घड़ी मिलती है , यदि वह आपकी नहीं है , तो यह आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है , कि जंग लगी पुरानी घड़ी आपके जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। यह एक प्रकार का नकारात्मक संकेत होता है। बेहतर होगा कि आप इस तरह की घड़ियों को ना उठाएं । इसके अलावा यूरोप के अंदर यह माना जाता है , कि रूकी हुई घड़ी एक तरह से इस बात का संकेत देती है , कि आपका समय खत्म हो चुका है। और आपके पास आगे बढ़ने का कोई रस्ता नहीं है। आपका भाग्य अब आपका साथ नहीं देगा । और आपको आगे बढ़ने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
अपने परिवार की पुरानी घड़ी मिलना
दोस्तों यदि आपको कहीं पर आपकी यादों से जुड़ी कोई पुरानी घड़ी मिलती है , तो यह संकेत देता है , कि आप इस घड़ी को जल्दी से जल्दी ठीक करवाएं । बंद घड़ी अच्छी नहीं मानी जाती है। जो समय खत्म हो चुका है , वहां पर बंद घड़ियां यूं ही पड़ी रहती हैं। और आपके परिवार के कुछ सदस्यों का पहले ही समय खत्म हो चुका है , और यह घड़ी उनकी यादों से जुडी है। यदि आप घड़ी को फिर से शूरू करते हैं , तो आप उनकी यादों को फिर से जीवंत कर रहे हैं।
बिना डायल की घड़ी मिलना raste mein ghadi ka milna
यदि आपको बिना डायल की घड़ी मिलती है , तो यह और ही बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है , कि आपके पास कुछ भी व्यक्त करने को नहीं है। आपका समय खो चुका है। कुल मिलाकर यह घड़ी अशुभ संकेत देती है। दोस्तों अधिकतर केस के अंदर बिना डायल या फिर किसी तरह की पुरानी घड़ी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए ।
पुरानी घड़ी किसी नगेटिविटी से जुड़ा हुआ माना जाता है
कुछ जगहों पर यह भी माना जाता है , कि यदि आपको पुरानी घड़ी कहीं पर मिलती है ,तो यह नगेटिविटी से जुड़ी हुई हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । संभव है , कि यह घड़ी किसी इंसान की प्रिय घड़ी रही हो । और वो इंसान अब इस दुनिया के अंदर नहीं हो तो ऐसी स्थिति के अंदर माना जाता है , कि घड़ी के साथ बुरी चीजें जुड़ जाती है। और यदि कोई इस तरह की घड़ी को ठीक करवाकर पहन भी लेता है , तो किसी भी तरह की हानि होने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। जैसे कि भारत के अंदर कोई मर जाता है , तो उसकी घड़ी और चश्मा वैगरह श्मसान मे डाल कर आ जाते हैं। और यदि उन घड़ी आदि का कोई यूज करता है , तो उसको नुकसान होने का खतरा बना रहता है।
टूटी हुई घड़ी या बंद घड़ी का अचानक से बजना मौत का संकेत
दोस्तों यह भी विदेशों के अंदर कई जगहों पर माना जाता है , कि यदि टूटी हुई घड़ी है। और वह बंद घड़ी है और अचानक से बज उठी है , तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि जल्दी ही परिवार के किसी सदस्य की मौत होने वाली है। आप इस बात को समझ लें ।जनवरी 1946 में, सुदूर ऑस्ट्रेलिया के एक परिवार में अचानक एक दीवार घड़ी बजने लगी जो 20 वर्षों से अधिक समय से काम नहीं कर रही है। परिवारों को यह सुंदर प्राचीन घड़ी पसंद आई जो लिविंग रूम को सुशोभित करती थी, इसलिए मालिक इसे नष्ट नहीं करना चाहते थे। उन लोगों ने इस घड़ी को फिर भी अपने पास रखा और एक दिन यह घड़ी बोल उठी तो कुछ समय बाद ही परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई । उसके कुछ समय बाद ही परिवार के दूसरे सदस्यों की भी मौत हो गई । कुल मिलाकर बाद मे इस घड़ी को किसी ने पहचाना और फिर इस घड़ी को नष्ट कर दिया ।
बल्गेरियाई भविष्यवक्ता वंगा (1911 – 1996) के अनुसार रूकी हुई घड़ी का मतलब
दोस्तों आप बल्गेरियाई भविष्यवक्ता वंगा (1911 – 1996) के नाम को तो सुना ही होगा । वंगा के अनुसार जिन्होंने कहा था: “घड़ी की मरम्मत नहीं की जा सकती – वैसे ही जैसे बीमारी का इलाज नहीं किया जाता है।” इसका मतलब यह हो सकता है , कि रूकी हुई घड़ी यदि पूरी तरह से खराब हो चुकी है , तो उसकी मरम्मत नहीं की जा सकती है। उसी तरह से इस तरह की घड़ी जीवन मे रखने से नुकसान होता है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया जिसके अंदर यह पता चला कि यदि आपको टूटी हुई घड़ी मिलती है , तो आप यदि उसको घर के अंदर रख लेते हैं , तो यह एक दुर्भाग्य का प्रतीक होता है। इसलिए आपको इस तरह की घड़ी को अपने घर मे नहीं रखना चाहिए ।
उपहार मे घड़ी नहीं लेनी चाहिए और ना ही देनी चाहिए
अक्सर दोस्तों यह देखा गया है , कि जब किसी की शादी होती है , तो हम उपहार के अंदर घड़ी को देते हैं या फिर घड़ी लेते हैं। माना जाता है , कि उपहार के अंदर घड़ी को देना या फिर लेना अच्छा संकेत नहीं होता है। हालांकि देने वाले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन लेनेवाले का रिलेशन खराब होता है। आप इस बात को समझें । ऐसा करने से पति और पत्नी के बीच झगड़े हो सकते हैं। या फिर संकट जैसी स्थिति बन सकती है। तो आप इन सब चीजों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यदि आपको फिर भी कोई घड़ी उपहार मे देता है , तो आपको उसको बदलने मे कुछ पैसा दे देना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो यह माना जाता है , कि आपने घड़ी को खरीदा है। जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात है। अब आपके उपर घड़ी का कोई भी बुरा प्रभाव लागू नहीं होता है।
हालांकि यह भी देखा गया है , कि यदि कोई घड़ी उपहार मे देता है , तो कुछ लोगों को इस स्थिति से किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। यदि आपको भी कोई समस्या नहीं है , तो आप उपहार मे घड़ी ले सकते हैं। लेकिन यदि आप अपनी मान्यताओं को नहीं तोड़ना चाहते हैं , तो आपको उपहार मे घड़ी नहीं लेनी चाहिए । वरना आपकी मान्यताएं टूट सकती हैं।
क्या रस्ते मे मिली घड़ी को ठीक करवाना सही रहेगा ।
यदि आपको रस्ते के अंदर घड़ी मिलती है , तो आपको उस घड़ी को ठीक नहीं करवाना चाहिए । हम तो आपको यही सजेशन देना चाहेंगे । इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। एक तो हो सकता है , कि उस घड़ी के साथ किसी ना किसी तरह की बुरी ताकत जुड़ी हो और दूसरा यह हो सकता है , कि उस घड़ी से आपके यहां पर दुर्भाग्य आ सकता है। संभव है उसके साथ किसी की यांदे जूड़ी हो । इसके अलावा यदि आप गिरी हुई घड़ी को उठाते हैं , और उसके बाद बंद करके ही उसको घर के अंदर रख देते हैं , तो यह आपके जीवन के अंदर विनाश होने का संकेत होता है। हालांकि यह बताया गया है , कि यदि आपको गिरी हुई घड़ी मिलती है । तो सबसे पहले उस घड़ी को आपको पवित्र जल से शुद्ध करना होगा । और उसके बाद सही करवा सकते हैं।
घड़ी मिलने पर उसको लौटा देना सही होगा ?
हां यदि आपको किसी इंसान की घड़ी मिलती है , तो हम आपको यही कहेंगे कि आपको उस घड़ी को उस इंसान को लौटा देना होगा । यही सही होगा । और यदि आपको वह इंसान नहीं मिलता है , तो किसी भिखारी को वह घड़ी दे सकते हैं। लेकिन खुद मिली हुई घड़ी को नहीं पहनना चाहिए ।
यादों से जुड़ी घड़ी का खो जाना
दोस्तों यदि आपके परिवार की यादों से जुड़ी घड़ी खो जाती है , तो यह एक तरह से बहुत ही बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है , कि आपकी जीवंत यादें नष्ट हो रही हैं। आप अपनी यादों को संभाल पाने मे असफल साबित हो रहे हैं। आपको चाहिए कि आप इस तरह की घड़ी को फिर से खोजने का प्रयास करें । हो सकता है , कि आपको यह घड़ी मिल जाए।
बंद घड़ी को नीले जार के अंदर रखना माना जाता है सही
दोस्तों यदि आपके पास कुछ घड़ियां इस तरह की हैं , जोकि पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं , तो आप उनको सीधे ही अपने घर के अंदर नहीं रख सकते हैं। आपको चाहिए कि आप उनको नीले जार के अंदर रखें । माना जाता है , कि नीले जार के अंदर यदि आप उनको रखते है तो उसकी बुरी उर्जा बाहर नहीं आ पाती है। और नीला जार उस उर्जा को सोख लेता है।
घड़ी आपको भविष्य का संकेत दे सकती है
दोस्तों घड़ी आपको भविष्य का संकेत दे सकती है। इसका मतलब यह है , कि घड़ी को आपको रात को समय को आगे करके सो जाएं । और तकिया के नीचे इसे रखें । और भविष्य से जुडे सवाल को सोचते हुए सो जाएं । कुछ दिन हो सकता है कि आपको इसके बारे मे कोई पता नहीं चलेगा लेकिन बाद मे आपको भविष्य के बारे मे पता चलेगा । आपके प्रश्न का उत्तर आपको मिल जाएगा ।
रास्ते में घड़ी मिलना शुभ या अशुभ ? लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है ,तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
- यदि आप भी पहनते हैं घड़ी तो इसके फायदे जान लें
- ponds cream के कमाल के 12 फायदे जान कर चौंक जाएंगे आप
- दूध देने वाली लड़कियों के फोन नंबर कैसे मिलेगा जान लें
- चमगादड़ का घर में आना शुभ या अशुभ जान लें वरना पछताना पड़ सकता है
- जीवन मे चमत्कार हो जाएगा नीम करोली बाबा के इस मंत्र से
- कान में बाल होना शुभ या अशुभ कैसा होता है जान लें
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- जॉनसन बेबी ऑयल के कमाल के मस्त जबरदस्त 13 फायदे
Bandh ghadi mili only time nhi bata thi hai only body complete hai