rma shabd roop रमा के शब्द रूप के बारे मे हम आपको बता रहे हैं। रमा शब्द रूप की टेबल आपको दी गई है आप उसको देख सकते हैं। और उनको याद कर सकते हैं।आकारान्त स्त्रील्लिंग संज्ञा के शब्द रूप को हमने नीचे दिया गया है। आप देख सकते हैं।
rma shabd roop रमा के शब्द रूप
विभक्ति | एकवचन | द्विवचन | बहुवचन |
प्रथमा | रमा | रमे | रमा: |
द्वितीया | रमाम् | रमे | रमा: |
तृतीया | रमया | रमाभ्याम् | रमाभि: |
चतुर्थी | रमायै | रमाभ्याम् | रमाभ्य: |
पंचमी | रमाया: | रमाभ्याम् | रमाभ्य: |
षष्ठी | रमाया: | रमयो: | रमाणाम् |
सप्तमी | रमायाम् | रमयो: | रमासु |
सम्बोधन | हे रमे ! | हे रमे ! | हे रमा: ! |
रमा भगवती लक्ष्मी का ही दूसरा नाम है। रमा शब्द राम से आया है अर्थात भगवान राम की पत्नी रमा हुई।
दोस्तों प्राचीन काल की बात है । एक गांव के अंदर राम नाम की लड़की रहा करती थी । रमा काफी अच्छी लड़की थी और अपने माता पिता की इकलौती औलाद थी। वह काफी सुंदर थी । लेकिन गरीब मां बाप की बेटी होने की वजह से उसको कोई उतना पसंद नहीं करता था । लेकिन वह इतनी सुंदर थी कि कोई उसको एक बार देख लेता तो कभी भूलता नहीं था । उसकी सुंदरता के चर्चे दूर दूर तक फैले हुए थे । एक बार एक धनवान इंसान के पास उस लड़की की सुदंरता के चर्चे गए तो उसने भी सोचा कि क्यों ना एक बार लड़की को देख लिया जाए । यदि वह पसंद आती है तो शादी करलेंगे तो वह महंगी महंगी गाड़ियों के अंदर उस लड़की को देखने के लिए गया ।
और उसके बाद वह लड़की के माता पिता से मिला और उनसे कहा कि वह आपकी लड़की को शादी के लिए देखने के लिए आया है। तो लड़की के माता पिता काफी अधिक खुश हुए और लड़की को देखने के लिए इतना अमीर लड़का जो आया है। उसके बाद लड़की को बुलाया गया । लड़के ने एक महंगे फूल को लड़की को दिया । और गलती से वह लड़की के हाथ से छूट गया और कांच होने की वजह से वह टूट गया । इसकी वजह से लड़का को काफी गुस्सा आया और बोला ……..क्या तुम्हें पता नहीं इतना महंगा फूल है यह ।
……देखिए जनाब आप गुस्सा ना करें । मैं इस तरह की लड़के से शादी नहीं कर सकती जो मुझसे इस तरह से घटिया तरीके से बात करता है। और इस तरह से लड़की ने उस अमीर लड़के को भी रिजेक्ट कर दिया ।और उसके बाद क्या था । यह बात आग की तरह फैल गयी । जब एक अन्य अमीर लडके को इसके बारे मे पता चला तो वह भी उससे शादी करने को उतावला हो गया । वह काफी बुद्धिमान लड़का था । और उसका नाम राम था । एक दिन वह उस लड़की को देखने के लिए अपनी कार लेकर गया उसने उसे दूर से ही देखा । और यह देखा कि वह अपने खेत के अंदर काम कर रही थी। लेकिन वह इस रूप मे उसके पास नहीं जाना चाहता था । तो दूसरे दिन उसने उस लड़की के बगल वाले खेत के अंदर ही खेती करना शूरू कर दिया । हालांकि उसको इसकी जरूरत नहीं थी। वह बस उस लड़की से शादी करने के लिए यह सब कर रहा था।
वह लड़की रमा रोजाना खेत के अंदर काम करने के लिए आती थी । और राम भी खेत के अंदर काम करने के लिए आता था । वह काफी पुराने कपड़े पहनता था । और उसे खेत के अंदर काम भी करना नहीं आता था।
लेकिन उसके बाद भी वह दिन पर मेहनत करता था। लड़की खेत के अंदर चाय वैगरह बनाती थी तो वह उसके पास चला जाता था और चाय वैगरह पी लेता था । इस तरह से काफी समय बीत गया । इस दौरान लडकी को देखने के लिए कई लड़के आए लेकिन किसी को भी उस लड़की ने पसंद नहीं किया था । उसके बाद लड़की के माता पिता काफी परेशान रहने लगे । क्योंकि राम लड़की का अच्छा दोस्त था तो लड़की ने राम को बताया कि वह एक ऐसे लड़के से शादी करना चाहती है जो सब तरह से अच्छा हो झूठ नहीं बोलता हो । और उसके जैसा ही होगा । उसके अंदर अवगुण कम से कम हो राम । लड़की के दिल की भावनाओं को जानता था । और उसे इसके बारे मे पूरी तरह से पता चल गया था । वह लड़की के घर वालों के पास भी जाता था । और धीरे धीरे लड़की के घरवाले भी राम को पसंद करते थे । लेकिन लड़की राम के साथ काफी अच्छे से रहती थी।
कुछ दिन बीत गए और उसके बाद राम ने लड़की को एक दिन कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। लड़की को इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन उसने मना भी नहीं किया । उसने कहा कि वह कुछ समय सोच कर इसके बारे मे बताएगी । माना कि आप अच्छे हो लेकिन अभी मैं इसके बारे मे और अधिक सोचूंगी ।
फिर एक दिन लड़की ने राम की परीक्षा लेनी चाहिए । एक दिन जब वह खेत के अंदर काम कर रही थी तो उसने एक नाटक किया वह दौड़ती हुई राम के पास आई और बोली की उसको सांप ने काट लिया है। और पास के बाबा के पास उसको जितना जल्दी हो सके लेकर जाना होगा ।
वह चल नहीं सकती है। यह सुनकर राम काफी घबरा गया और उसके बाद उसने उस लड़की को कंधे पर उठाया और लेकर चलने लगा । उसके बाद क्या था । बाबा का मंदिर यहां से काफी दूर था राम काफी तेजी से चल रहा था । वह काफी हांफ रहा था । और जब पास मंदिर आने ही वाला था तो वह थकान के मारे बेहोश हो गया ।
लड़की ने उसको होश मे लाने का प्रयास किया लेकिन वह होश मे नहीं आया । और लड़की को लगा कि वह मर गया है। अब रमा को बहुत अधिक बुरा लगा । और उसे लगा कि उसने एक अनमोल हीरा खो दिया है। लेकिन बाद मे वह जल्दी से मंदिर के पास जाकर पानी लाई और राम के मुंह पर मारा तो वह होश मे आया ।
उसके बाद लड़की उसके पैरों मे गिर गई और माफी मांगने लगी । उसके बाद क्या था । लड़की ने सारी सच्चाई बतादी । उसके बाद लड़के ने एक फोन किया तुरंत ही वहां पर कई सारे लोग आ गए और काफी महंगी गाड़ियां आ चुकी थी।
लड़की को अब पता चला कि राम बहुत अधिक पैसे वाला इंसान है। वह सब उसके साथ शादी करने के लिए उसको खुश करने के लिए खेत के अंदर काम कर रहा था। जिसकी वजह से लड़की और अधिक खुश हो गई और इस तरह से दोनों खुशी खुशी रहने लगे ।
- kim pulling shabd roop किम् पुल्लिंग शब्द रूप
- ravi shabd roop रवि के शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- अस्मद् शब्द रूप संस्कृत में aham shabd roop
- mohan shabd roop की जानकारी मोहन शब्द रूप
- vidya shabd roop विद्या शब्द रूप के बारे मे जानकारी विस्तार से
This post was last modified on October 25, 2023