rupay card kya hota hai rupay card के फायदे

rupay card का नाम तो आपने सुना ही होगा और कभी यूज भी किया होगा । rupay card का यूज लगभग भारत की सारी बैंक करती हैं। आजकल सारे ट्रांजेक्सन ऑनलाइन हो चुके हैं। इस वजह से rupay card का महत्व और अधिक बढ़ गया है। ‌‌‌rupay card का प्रयोग अधिकतर एटिएम से कैस निकालने के लिए या फिर स्वीप मसीन मे ज्यादा किया जाता है। भारत के ग्रामिण ऐरियों के अंदर rupay card का प्रयोग से बसे अधिक होता है। इस लेख मे हम जानेंगे कि rupay kya hota hai rupay card kise kam karta hai or rupay card ke fayde

rupay card kya hota hai

rupay card को national corporation of india ने सन 2012 के अंदर लांच किया था । जोकि घरेलू कार्ड स्कीम के अंदर आता है। rupay card दो वर्ड से बना है।rupay और card यह क्रेडिट डेबिट कार्ड का एक इंडियन वर्जन है।

rupay card का प्रयोग सभी इंडियन बैंकस फाइनेसियल इंस्टयूट और ऑनलाइन वेबसाइट भी करती हैं। इसका प्रयोग एटिएम के रूप मे भी किया जाता है। पैसे निकालने के लिए ।

who dose rupay card work?

rupay card दूसरे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के समान ही काम करता है। आप इसकी मदद से 1.45 लाख एटिएम और 8.75 लाख pos मसीन को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा यह कार्ड 10000 ई कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा भी यूज किया जाता है।‌‌‌इसका प्रयोग sbi और लगभग सारी पब्लिक बैंक करती हैं। यह मोइक्रोचिप के साथ आता है। जिसमे कार्ड होल्डर की हडटेल सेव रहती है। इसके अलावा इसमे EMV का यूज किया जाता है।

rupay card को कौन issue करता है?

rupay card को बैंक अपने कस्टमर को इस्यू करती है।

‌‌‌क्या rupay card से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं

‌‌‌जहां तक हम जानते हैं rupay card की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट तो कर सकते हैं। लेकिन बहुत सारी ऐसी वेबसाईट हैं जोकि rupay card को एक्सेप्ट नहीं करती हैं। मतलब आप उन पर इस कार्ड का यूज नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना से भी इस कार्ड को जोड़ा गया है। और कस्टमर को rupay card ही ‌‌‌दिया गया है। ‌‌‌सन 2016 के अंदर 178 मिलियन रूपये कार्ड दिये गए थे ।

rupay card cvv क्या होता है ?

जैसा कि हर कार्ड के उपर cvv नम्बर होता है। जोकि 3 अंकों का एक कोड होता है। जिसका प्रयोग ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए ही किया जाता है। आप इस नम्बर की मदद से ऑनलाइन ट्रांजेक्सन कर सकते हैं।

rupay card के फायदे क्या हैं?

rupay card के कई सारे फायदे हैं जोकि आपको इंटरनेशनल डेबिट क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे । इन फायदों की वजह से और यह इंडियन पेमेंट गेटवे होने की वजह से भी इसको ज्यादा इस्यू किया जाता है।

less processing fee

‌‌‌आपको पता होगा कि जब आप कोई भी कार्ड यूज करते हैं तो उसका कुछ चार्ज लगता है। चार्ज कितना लगेगा यह कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है। इंटरनेशनल debit credit card पर ज्यादा चार्ज लगता है।rupay card केवल इंडिया के अंदर यूज होने की वजह से इसका चार्ज बहुत कम कटता है। जो rupay card के फायदे मे से एक है।

Fast transaction

rupay कार्ड केवल इंडिया के अंदर यूज होता है। इस वजह से जब भी आप इंडिया के अंदर इसकी मदद से कोई ट्रांजेक्सन करते हैं तो ट्रांजेक्सन तेजी से होता है। जो इसका एक फायदा और है।

‌‌‌बिल भुकतान

आप rupay card की मदद से बिजली का बिल ,पानी का बिल और रिचार्ज भी आसानी से करवा सकते हैं। वैसे पहलें इस कार्ड का प्रयोग कम हो चुका था । लेकिन नोट बंदी के बाद इसका प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा ।

‌‌‌क्या rupay card international पेमेंट के लिए यूज किया जा सकता है ?

हां आप इसका प्रयोग इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन के लिए भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको RuPay Platinum कार्ड को सलेक्ट करना होगा ।

हां आप ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए इस कार्ड का प्रयोग करसकते हैं। लेकिन आपको सबसे पहले cardsecurity.enstage.com पर जाकर अपना कार्ड रजिस्टर करवाना होगा । ‌‌‌यहां पर आपको अपन एटिएम पिन वैगर को इंटर करके अपना कार्ड रजिस्टर करवा लेना होगा ।

‌‌‌क्या पेटिएम rupay card accept करता है

पेटिएम भी रूपये कार्ड को एसेप्ट करता है। आप इस कार्ड के प्रयोग से रिचार्ज वैगरह और पेटिएम के अंदर फंड भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पेटिएम कई सारे ऑफर भी देता है।

who register rupay card online

इसके लिए आपको सबसे पहले cardsecurity.enstage.com पर जाना होगा । उसके बाद आपका कार्ड किस प्रकार है। उस प्रकार को आपको सलेक्ट करना होगा । और कार्ड नम्बर इंटर करें । और एटिएम पिन भी आपको इंटर करनी होगी । उसके बाद आपके ‌‌‌मोबाइल पर एक ओटिपी आएगा । उसे वहां पर इंटर करें । अब आपका रूपये कार्ड सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाएगा ।

RuPay Platinum Debit Card क्या होता है ?

  • यह Domestic and international Usage के लिए आता है।
  • इसकी Daily Transaction Limit of Rs. 50000 तक होती है।
  • यह EMV हाई स्क्योरिटी चिप के साथ ही आता है।

rupay card के प्रकार

rupay card विभिन्न प्रकार के वर्क के लिए भिन्न हों सकते हैं। बैंको द्वारा कई प्रकार के rupay card इस्यू किये जाते हैं। तो आइए जानते हैं। rupay card के प्रकारों के बारे में ।

  • RuPay Debit Card
  • RuPay Kisan Card
  • Rupay Mudra card
  • RuPay Arthia Card (Punjab)
  • Rupay Platinum Debit Card
  • Rupay-PMJDY Card
  • Sangini Debit Card

RuPay Debit Card

  • भारत में मान्य)
  • इसे किसी भी खाते में जारी किया जा सकता है
  • इसका इस्तेमाल एटीएम, पीओएस और ऑनलाइन भुगतान (ई-कॉमर्स) में किया ‌‌‌जाता है।
  • एटीएम में प्रति दिन 25,000 रुपये प्रति दिन नकदी की अधिकतम सीमा है
  • प्रति दिन वापस ले जाया जा सकने वाली अधिकतम राशि पीओएस में 25,000 रुपये है

RuPay Kisan Card

  • ‌‌‌यह कार्ड केवल किसानों को दिया जाता है।
  • आप इसकी मदद से पर एटिएम केवल 15000 एक दिन के अंदर निकाल सकते हैं।
  • इसका यूज ऑनलाइन ट्रांजेक्सन मे नहीं होता
  • आप अधिकत राशी पोस से 25000 निकाल सकते हैं।

Rupay-PMJDY Card

  • ‌‌‌यह भारत सरकार द्वारा दिए गए यूआईडी नंबर के साथ जारी किया जाता है।
  • माइक्रो एटीएम के लिए यूआईडीएआई के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और एटीएम पर पिन आधारित प्रमाणीकरण
  • इसमे कार्ड धारक का फोटो रहता है।
  • इसमे अधिकतम निकासी प्रतिदिन 25000 रूपये है।

Rupay Mudra Card

  • पीएमएमवाई के तहत मुद्रा ऋण के सभी योग्य लाभार्थियों के लिए।
  • इस कार्ड की मदद से आप एटीएम से केवल 25000 रूपये ही प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमे आपको एक लाख रूपये का बीमा मिलता है।

Rupay Punjab Arthia Card

रुपए पंजाब आर्थिया कार्ड पंजाब खाद्य खरीद परियोजना के लिए ही लागू है जिससे सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदान किए गए अद्वितीय कोड के साथ आर्थिया (कमीशन एजेंट) को कार्ड जारी किए जाते हैं।

fake job website इस तरह से कमा रही हैं करोड़ो रूपये

इस भैंसे हीरा की कीमत 4 करोड़ रूपये है

This post was last modified on November 7, 2018

Related Post