सब्जी बेचने वाले की रिकॉर्डिंग- दोस्तों हम जानते हैं कि अधिकतर सब्जी बेचने वाले पढ़े लिखे नहीं होते हैं। और यदि वे पढ़े लिखे होते भी हैं तो उनको इस बारे मे पता नहीं होता है कि सब्जी बेचने वाले की रिकॉर्डिंग कैसे तैयार करें ?बहुत से लोग तो आज भी बिना रिकॉर्डिंग के अपने मुंह से सब्जी बेचते हैं।
वैसे मुंह से बोलकर सब्जी बेचना कोई बुरा काम नहीं है।हमारे गांव के पास मे एक शहर है और वहां पर सब्जी मंडी लगती है। इस तरह के स्थानों पर तो सब्जी बेचने वाले बिना किसी रिकार्डर के ही सब्जी बेचते हैं।
यह ठीक भी है। क्योंकि यदि वे रिकार्डर का प्रयोग करेंगे तो वहां पर बहुत अधिक शौर हो जाएगा जो किसी काम का नहीं है। लेकिन यदि आप गांव के अंदर या किसी शहर के अंदर घूम घूम कर सब्जी बेच रहे हो तो आपके लिए रिकॉर्डिंग की आवश्यकता होगी ।
क्योंकि ऐसा इसलिए है कि गांव और शहर के घर के पास लोग नहीं देखते हैं कि कौनसी गाड़ी आ रही है ? और कौनसी जा रही है लेकिन यदि आप रिकॉर्ड करके उन तक अपना संदेश पहुंचाते हैं कि हम सब्जी बेचने के लिए आए हुए हैं तो यदि लोगों का खरीदने का मन होगा तो अपने आप बाहर आ जाएंगे ।कुछ समय पहले ऐसा हुआ करता था कि सब्जी बेचने के लिए लोग जोर जोर से आवाज लगाते थे ।
कुछ समय पहले हमारे यहां पर एक सब्जी बेचने वाला आया करता था। उसके पास कोई माईक नहीं था। बहुत बार हम सब्जी लेने की सोचते लेकिन हमे पता ही नहीं चलता था कि कब सब्जी वाला आया और गया। यदि कोई सब्जी बेचने का काम करता है तो उसे माईक अवश्य ही लगाना चाहिए नहीं तो उल्टा खुद का ही नुकसान होगा ।
Table of Contents
सब्जी बेचने वाले की रिकॉर्डिंग से जुड़े कुछ टिप्स
दोस्तों सब्जी बेचने के लिए आप जो रिकॉर्डिंग करते हैं उसके अंदर भी जान होनी चाहिए । यदि ऐसा नहीं है तो इसका सिधा असर आपकी सब्जी की बिक्री पर पड़ेगा । हम काफी लोगों की सब्जी बेचने की रिकॉडिर्ंग सुन चुके हैं लेकिन अधिकतर वोही पुरानी घीसी पिटी रिकॉर्डिंग का प्रयोग करते हैं।
हमारे यहां पर एक कपड़े बेचने वाला आता है। उसने अपनी कार के अंदर एक माइक लगा रखा है और उसमे बस पिछले 2 साल से एक ही रिकॉर्डिंग चला रहा है। यह बहुत बड़ी गलती है। तो आइए जान लेते हैं कि किस तरह से आप रिकॉर्ड ऑडियो की मदद से सब्जी बेच सकते हैं ? और कुछ ध्यान रखने योग्य बातें ?
सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग महिला की आवाज मे बनाएं sabji bechne wale ki audio recording
दोस्तों वैसे तो आप रिकॉर्डिंग पुरूष की आवाज के अंदर बना सकते हैं। लेकिन महिला के आवाज मे यह अधिक अपना प्रभाव छोड़ती है। क्योंकि महिला की आवाज बहुत अधिक सुरिली होती है। वह सुनने मे कानों को शांति देने वाली होती है।जिसके प्रभाव से कस्टमर आपकी तरफ अनजाने रूप से खींचे चले आते हैं।
एक सुरिली आवाज का चुनाव करें
वैसे तो आपके घर के अंदर कई सदस्य हो सकते हैं लेकिन आपको एक सुरिली आवाज को चुनना चाहिए ।आप अपने घर के सदस्यों की व अपने मित्रों की आवाज को चैक कर सकते हैं। यदि किसी की सुरिली आवाज है तो आप उसकी मदद से सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग तैयार कर सकते हैं।
सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग तैयार करने के लिए अभियास करें
यदि आप किसी अनजान आदमी से कुछ बोलने को कहेंगे तो वह सही तरीके से नहीं बोल पाएगा । यदि आप रिकॉर्डिंग तैयार करने जा रहे हैं तो आपको अभियास करना चाहिए । मतलब आपको अपने बोलने के तरीके को अच्छे तरीके से सुधारें । ताकि आप रिकॉर्डिंग के समय ठीक ढंग से बोल सकें ।
रिकॉर्डिंग मे excitement होना चाहिए
दोस्तों बहुत से लोग रिकॉर्डिंग तैयार करते समय हमेशा सम भाव होते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। आप उस वक्त समभाव रह सकते हैं। जब आप नोर्मल कुछ बोल रहे हैं लेकिन जब आप कुछ खास कर रहे होते हैं तो excitement अपने आप ही आ जाती है।
यदि आप सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग तैयार कर रहे हैं तो उसके अंदर excitement भी होना चाहिए । यह उस वक्त अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप लोगों को सस्ती सब्जी के बारे मे बता रहे होते हैं।
सब्जी की रिकॉर्डिंग समय समय पर बदलते रहें
यदि आप सब्जी बेचते हैं तो एक सफल तरीके से बिजनेस का प्रचार प्रसार करने के लिए सब्जी की रिकॉर्डिंग समय समय पर बदलने की आवश्यकता होती है। बहुत से सब्जी बेचने वाले सालों तक वही रिकॉर्डिंग चलाए रखते हैं।
इंसान का स्वभाव ही ऐसा है कि जब वह बार बार एक ही चीज को देखता है या सुनता है तो बोर हो जाता है। आप भी उस वक्त ध्यान से सुनते हो जब आपके घर के आस पास कोई नई आवाज आती है। लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग को समय समय पर बदलना आवश्यक होता है। ऐसा करने से उसमे रोचकता बनी रहती है।
रिकॉर्डिंग के अंदर सोंग डालें
दोस्तों आपने कुछ ऐसी रिकॉर्डिंग भी सुनी होगी ।जिसके अंदर बीच बीच मे सोंग डाला जाता है।आप भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से यह सुनने मे काफी अच्छा लगता है। लेकिन सोंग बहुत ही छोटा होना चाहिए। यदि आप उसे बड़ा कर देते हो तो समस्या हो जाएगी ।
यदि आप सोंग को नहीं डालना चाहते हैं तो बीच मे कुछ मधुर टयून डाल सकते हैं जो काफी अच्छी होती हैं और सुनने वाले पर भी अपना प्रभाव छोड़ती हैं।
स्पेसल ऑफर के बारे मे बताएं
बहुत से लोग सब्जी बेचते आपको मिल जाएंगे ।उनमे से कुछ लोग ही प्रचार के दौरान स्पेसल ऑफर के बारे मे बताते हैं। हमारे यहां पर कई बार सेब बेचने वाला आता है । जब पास के शहर मे सेब 100 रूपये के 2 किलो होता है तो वह स्पेसल ऑफर लाता है और सेब को 100 रूपये मे 3 किलो बेचता है। जिसका परिणाम यह होता है कि बहुत से लोग उससे सेब खरीदते हैं। क्योंकि वे जानते हैं उतना सस्ता उनको दुबारा नहीं मिलने वाला ।
अपने ब्रांड नेम को अपनी आवाज के अंदर शामिल करें
यदि आप चाहते हैं कि लोग आपको किसी नाम से जानें तो आपको अपने ब्रांड नेम भी आवाज के अंदर शामिल करना होगा । जैसे लेखू सब्जी वाला ,या कालिया सब्जी वाला या कुछ और रख सकते हैं जो आपको पसंद आता हो । इसका फायदा यह होगा कि धीरे धीरे लोग आपको नाम से जानने लग जाएंगे । कोई बिजनेस तभी सफल होता है जब उसका एक नाम हो ।
धन्यवाद का प्रयोग
आप जो भी सब्जी बेचने के लिए ऑडियो तैयार करें उसके अंदर धन्यवाद शब्द भी होने चाहिए । यह उन लोगों के लिए होने चाहिए । जिन्होंने आपसे सब्जी खरीदी है।ऐसा करना मतलब आप उनके प्रति क्रतज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
सब्जी बेचने वाले की अच्छी रिकॉर्डिंग कैसे तैयार करें ? editing and process
वैसे तो आपको youtube और दूसरी वेबसाइटों पर सब्जी बेचने वालों की रिकॉर्डिंग मिल जाएंगी उनका आप यूज कर सकते हो किंतु उनसे आपको उतना फायदा नहीं होगा ।आप उसके अंदर कुछ बदलाव करोगे तो आपको एडिट करना होगा । इसके अलावा यदि कोई सेब वेगरह बेच रहा है तो फिर उसे भी नई रिकॉर्डिंग तैयार करनी होगी
रिकॉडिंग तैयार करने के लिए आपके पास दो आप्सन होते हैं। पहला आप्सन कम्प्यूटर होता है। और दूसरा होता है मोबाइल चूंकि बहुत कम लोगों के पास कम्प्यूटर है तो हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल से किस प्रकार सब्जी बेचने की या दूसरे किसी भी सामान की रिकॉर्डिंग तैयार कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको जाना है अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर के अंदर वहां पर सर्च करना है Filmora । फिर उसको आपको अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपनी सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग तैयार करनी होती है।यदि आप उसके बीच मे कोई सॉंग लगाना चाहते हैं तो भी आप उसकी मदद से लगा सकते हैं। रिकॉर्ड करने के लिए आप अपने मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको उस सॉंग को सलेक्ट करना है जिसको आप सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग तैयार करते समय बीच मे लगाना चाहते हैं। इसके लिए उस सॉंग के कुछ भाग को कट करना होता है। आप प्ले स्टोर मे जाएं और वहां से एमपी 3 कटर एप्प इंस्टॉल करलें । यदि आपको एमपी 3 कटर का प्रयेाग करना नहीं आता है तो youtube पर देख सकते हैं।
अब आपको Filmora एप्प को खोलना है। फिर आपको माई म्यूजिक पर क्लिक करके अपने उस वॉइस को एड करना है । जिसको आपने रिकॉर्ड किया था।फिर वह आपको चित्रा अनुसार दिखाई देगी ।
उसके बाद import नाम पर क्लिक करके नीचे दूसरी एमपी 3 फाईल को जोड़देंगे । यह वो फाईल होगी जिसको आपने सोंग के रूप मे सलेक्ट किया है। उसके बाद दुबारा पहले वाली फाईल को जोड़ेंगे और फिर दुबार सोंग की फाईल जोड़देंगे । अब यदि आप इसको सुनेंगे तो पहले आपकी सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग आएगी उसके बाद सोंग आएगा । इसी तरह से यह चलेगी ।
उसके बाद आपको एक्स पोर्ट पर क्लिक करना है।यहां पर आपको यह पूछ रहा है कि आप किस फोर्मेट के अंदर अपनी फाईल को सेव करना चाहते हैं ?
तो आपको यहां पर नीचे दिया हुआ एमपी 3 सलेक्ट कर देना है और उसके बाद एक्सपोर्ट पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप कितनी भी सब्जी बेचने की रिकॉर्डिंग तैयार कर सकते हैं। यदि आप पढ़ले लिखे नहीं है तो आप किसी अपने घर परिवार के दूसरे व्यक्ति से तैयार करवा सकते हैं।
mp3 cutter online
आप चाहें तो https://mp3cut.net/ पर जाकर भी एमपी 3 गाने को काट कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आप वहां पर mp3 को अपलोड़ करदें । और उस समय को सलेक्ट करें जहां तक आपको सोंग काटना होता है। उसके बाद नीचे एक कट नाम आ रहा है। फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा भी इंटरनेट पर ऑनलाइन कई वेबसाइट हैं जहां से आप mp3 गाने को कट कर सकते हैं।
मैं एक ठेले पर सब्जी बेचता हूं लेकिन कोई माइक का यूज नहीं करता हूं क्या मुझे नुकसान हो रहा है ?
यदि आप सब्जी बेच रहे हैं तो आपको माईक का यूज करना चाहिए । वरना आपका नुकसान हो रहा है वैसे तो अधिकतर सब्जी बेचने वालों का समय तय होता है लेकिन आजकल लोग अपने कामों के अंदर इतने ज्यादा बिजी होते हैं कि वे आपको नहीं देख पाते हैं। ऐसी वजह से हर दिन आपकी कुछ सैल्स का नुकसान हो जाता है। तो इसमे कोई बुराई नहीं है।
मैं काफी सालों से सब्जी एक ठेले पर बेचता हूं मैं सब्जी को बेचने के लिए ऑडियो का इस्तेमाल करता हूं । लेकिन यह काफी सालों से बदला नहीं है क्या बदलने से कुछ अच्छा होगा ?
आपको पता होना चाहिए कि हर चीज यहां पर बदल रही है। यदि आप अपने ऑडियो को नहीं बदलेंगे तो यह आपके कस्टमर को निरस लग सकता है।और आप जानते हैं कि ऑडियो यदि अच्छा होगा तो यह आपके कस्टमर को आकर्षित करेगा । कोतूहल पैदा करेगा ।
कस्टमर को आकर्षित करने के लिए ऑडियो को किस प्रकार से बनाएं ?
कस्टमर को आकर्षित करने के लिए आप ऑडियो के अंदर बोल सकते हैं कि जो पहले आएगा उनमे से एक या दो या कुछ लोगों को फ्री सब्जी मिल सकती है। हालांकि आप मात्रा वैगरह तय कर सकते हैं।यह ऑफर आप सप्ताह के एक दिन रख सकते हैं।कस्टमर को आकर्षित करने का यह सबसे अधिक प्रभावी तरीका है।
हर दिन सब्जी बेचने का ऑडियो बनाना जरूरी है ?
नहीं हर दिन इसकी जरूरत नहीं है। लेकिन यदि आप हर दिन कोई नए ऑफर निकालते हैं तो उसके बाद जरूरी हो जाता है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के अंदर आपको सब्जी बेचने के ऑडियो को तैयार करने मे मदद मिलेगी ।मुझे यकीन है कि यदि आप उपर दिये गए टिप्स को अच्छे से फोलो करते हैं तो आपको रिजेल्ट जरूर मिलेंगे ।
किसी भी काम मे सफल होने के लिए मेहनत और दिमाग दोनो लगाने होते हैं। एक सब्जी बेचने का अच्छा ऑडियो तैयार करना दिमाग ही तो काम होता है।हमने ऐसे भी बहुत से लोग देखें हैं जो मेहनते करते हैं लेकिन दिमाग नहीं लगाते इसी वजह से वे असफल हो जाते हैं।
चप्पल बनाने की विधि slipper making process
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी सोल कटिंग मशीन
गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का तरीका और बिजनेस
This post was last modified on February 14, 2020