सखि शब्द रूप sakhi shabd roop sanskrit

सखि शब्द रूप पुल्लिंग  , sakhi shabd roop sanskrit सखि शब्द रूप के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। नीचे आपको सखि के शब्द रूप दिये गए हैं और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। यदि आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप कमेंट करकें । लिस्ट को आप देख सकते हैं।

सखि शब्द रूप sakhi shabd roop sanskrit

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमासखासखायौसखायः
द्वितीयासखायम्सखायौसखीन्
तृतीयासख्यासखिभ्याम्सखिभि
चतुर्थीसख्येसखिभ्याम्सखिभ्यः
पंचमीसख्युःसखिभ्याम्सखिभ्यः
षष्ठीसख्युःसख्योःसखीनाम्
सप्तमीसखौसख्योःसखिषु
सम्बोधनहे सखे !हे सखायौ !हे सखायः !

‌‌‌सखि का अर्थ मित्र होता है मतलब सहेली । दोस्तों सहेली एक तरह से महिला मित्र होती है। एक महिला दूसरी महिला की सहेली होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

जब हम किंडरगार्टन में थे तब से मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ हूँ। हम हमेशा एक-दूसरे के लिए रहे हैं, चाहे कुछ भी हो। हमने एक साथ बहुत कुछ सहा है, और मैं वह नहीं होता जहां मैं आज हूं, अगर वह मेरे साथ नहीं होती। वह सबसे अच्छी दोस्त है जिसे कोई लड़की मांग सकती है।

‌‌‌वैसे एक सच्ची मित्रता का मिलना कम से कम आज के समय के अंदर काफी अधिक मुश्किल है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। क्योंकि आजकल एक अच्छा मित्र मिलना सबसे  कठिन कार्य है। एक अच्छा मित्र की पहचान भी हर किसी को नहीं होती है। मतलब यही है कि हर किसी इंसान के ‌‌‌अंदर अच्छे मित्र की पहचान करने की क्षमता नहीं होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। और वैसे भी पहचान कहां से होगी ? जब आप खुद अच्छे हैं तभी आप दूसरे के अंदर की अच्छाइयों को देख सकते हैं। लेकिन यदि आप खुद अच्छे नहीं हैं तो उसके बाद आप दूसरों के अंदर की अच्छाइयों ‌‌‌ को कैसे देख सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । जैसे कि आप खुद शराब पीते हैं रोज ठेके पर जाते हैं तो वहां पर आपको उसी मानसिकता वाले लोग मिलेंगे और वही आपके मित्र मिलेंगे क्योंकि एक अच्छा इंसान आपको वहां पर नहीं मिलेगा । क्योंकि वह यह सब चीजें नहीं करेगा ।

‌‌‌मतलब यही है कि एक गंदी नाली के अंदर रहने वाले कीड़े की दोस्ती फूलों मे रहने वाले जीव से कभी हो ही नहीं सकती । यह हो सकता है कि वे किसी काम की वजह से कुछ समय के लिए साथ रह सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे हमेशा से ही साथ रह सकते हैं। वे हमेशा साथ नहीं रह सकते हैं। इसके बारे मे ‌‌‌ आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए यदि आप खुद अच्छे हैं तभी आपके अंदर सामने वाले की अच्छाई को देखने की क्षमता आएगी । यदि आप खुद अच्छे नहीं हैं तो उसके बाद आपके अंदर कभी भी सामने वाले की अच्छाई को देखने की क्षमता नहीं आ सकती है।

‌‌‌इसलिए यदि आप किसी को भी मित्र बनाते हैं तो आपको सबसे पहले उसे सोच समझ कर ही मित्र बनाना चाहिए । यही सबसे अधिक जरूरी होगा । यदि आप सोच समझकर मित्र नहीं बनाते हैं तो फिर आपके लिए समस्या हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि आप किसी को अपना मित्र बनाते हैं तो उसके बाद आपके घर के अंदर उसका प्रवेश हो जाता है। और यदि आप किसी बुरे इंसान को मित्र बना लेते हैं तो फिर यह आपके लिए काफी घातक साबित होता है। कई घटनाओं के अंदर क्या होता है कि मित्र ही आपकी बहन के साथ या घर की औरतों के साथ फलर्ट करने लग जाता है और ‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप किसी भी ऐरे गैरे को फ्रेंड बनाते हैं तो है तो वह आपकी घर की औरतों के खिलाफ गलत कर सकता है। इसलिए यदि आपका फ्रेंड स्कूल तक ही है या घर के बाहर तक है तब तक तो ठीक रहता है। लेकिन यदि आपका फ्रेंड घर के अंदर है तो फिर आपको एक बार फिर से सोचना चाहिए।

‌‌‌आपको अपने फ्रेंड को इस प्रकार से बनाना चाहिए कि वह आपकी बहन को अपनी बहन समझें आपकी मां को अपनी मां समझे। यदि आपको इस प्रकार का फ्रेंड मिल जाता है तो उसके बाद कहना ही क्या । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । लेकिन इस प्रकार का इंसान मिलना काफी अधिक कठिन होता है। ‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दोस्तों एक सही इंसान को फ्रेंड के रूप मे चुनना आपकी समस्याओं को बढ़ाने का काम नहीं करता है। वरन आपकी समस्याओं को कम करने का काम करता है।

‌‌‌आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌आजकल कई लोग लड़कियों से भी फ्रेंडशिप करते हैं। और इस तरह की फ्रेंडशिप काफी अधिक प्रचलन मे आ चुकी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।  हालांकि मुझे नहीं पता कि यह सब कितनी कारगर होती है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि आपको ट्राई करनी चाहिए ।

‌‌‌और कुछ लोग तो इस प्रकार के भी होते हैं जोकि फ्रेंडशिप को बदनाम करने की कोशिश करते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप किसी के फ्रेंड बन ही चुके हैं तो उसके बाद आपको उसे बदनाम नहीं करना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। ‌‌‌आपको कोई भी काम इस प्रकार का नहीं करना चाहिए जिससे कि फ्रेंडशिप बदनाम हो इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यदि आप दोस्ती को निभा नहीं सकते हैं तो इस तरह की दोस्ती रखने का कोई भी फायदा नहीं है।

This post was last modified on October 26, 2023

Related Post