सपने में जुएं देखने का मतलब ‌‌‌और प्रतीक What does it mean to see lice in dreams

‌‌‌बहुत से लोग सपने मे सपने में सिर से जुएं निकालते देखते हैं और उसके बाद सर्च करते हैं कि सपने में जुएं देखने का मतलब क्या होता है ,यदि आपको भी सपने मे जुएं दिखी हैं तो आपको इसका मतलब भी पता होना चाहिए । ‌‌‌यदि आपको इसका पहले से ही मतलब पता है तो बहुत अच्छी बात है और यदि आपको इसका मतलब पता नहीं है तो इस लेख के अंदर हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

‌‌‌बालों के अंदर जूं का दिखना एक सकारात्मक संकेत और नकारात्मक संकेत दोनो ही प्रकार का हो सकता है। यह सपने के अंदर आप जुंए किस प्रकार से देख रहे हैं इस पर निर्भर करता है।

‌‌‌जूं को हम आमतौर पर सिर की जुएं के नाम से जानते हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं छोटा था तो मेरे सर मे बहुत सारी जुएं थी और कई बार तो इनसे मुझे शर्म तक आने लगती थी। लेकिन अब समय बदल चुका है। और आज आपको किसी के भी सिर मे जुएं नहीं मिलेंगी ।

सपने में जुएं देखने का मतलब क्या होता है

‌‌‌सपने मे जुएं देखना कोई बड़ी बात नहीं है। यह बहुत ही आम बात है। यदि हम प्राचीन सपनों के अर्थ की बात करें तो उस समय जूं का सपना एक ऐसा पुरूष संकेतक माना जाता था जिसके पास महिलाओं को आकर्षित करने की अनेक सकारात्मक ताकते हैं।

‌‌‌जुएं के सपने को आप कई तरीके से देख सकते हैं। जैसे आप सपने मे कोई सैम्पू की मदद से जुएं को मारते हुए देख सकते हैं या गम्भीर जुओं को देख सकते हैं या फिर जूं के ईलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हुए देख सकते हैं।

Table of Contents

‌‌‌सपने मे जुएं देखने का मतलब  अर्थ या प्रतीक or  सपने में जूं देखने का क्या प्रतीक होता है

‌‌‌जुएं सर के अंदर लगभग 10 दिन मे ही अंडे देदेती हैं। और यह भी हो सकता है कि आप सपनें के अंदर जुएं के अंडे देखें ।हालांकि जुएं अधिकतर छोटे बच्चों के अंदर देखने को मिलती हैं जो अच्छे से अपने सिर को साफ करने मे असमर्थ होते हैं।

‌‌‌सपने मे जुएं देखने का मतलब जानने से पहले आइए हम जान लेते हैं कि जूं का सपना किन बातों को इंगित करता है।

‌‌‌ऐसा कोई व्यक्ति जो भरोसे मंद नहीं है

दोस्तों सपने मे जुएं देखना यह इंगित कर सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोशा कर रहे हैं जोकि भरोसे मंद नहीं है और आपको उस पर भरोशा करना बंद कर देना चाहिए । ‌‌‌इस बारे मे आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है कि आपका किसी पर अधिक विश्वास कर रहे हैं जो विश्वासघात कर सकता है। ‌‌‌बस थोड़ी सी छानबीन के बाद आप इसका पता लगा सकते हैं।

‌‌‌सौभाग्य की ओर संकेत

सपने मे जुएं देखना सौभाग्य की ओर एक संकेत हो सकता है। यदि आपके बुरे दिन चल रहे हैं और आप सपने मे जुएं देखते हैं तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपका भाग्य बदलने वाला है। जिसके बारे मे हम नीचे बात करेंगे ।

‌‌‌खुद को फंसा हुआ महसूस करना

सपने मे जुएं देखना यह भी इंगित करता है कि आप किसी गम्भीर स्थिति के अंदर फंसे हुए हैं और आप उससे निकलना चाहते हैं। यह स्थिति कुछ भी हो सकती है। जैसे कि आपको अमुख नौकरी छोड़नी चाहिए या नहीं ? या फिर आपको किस जगह पर पैसा लगाना चाहिए या नहीं या और कोई उपयोगी ‌‌‌ऐसा निर्णय जो आप करने और ना करने के कसमकस मे हैं पर वह बहुत उपयोगी है।

‌‌‌एक कठिन दौर का संकेत

क्योंकि जुएं से छूटकारा पाना आसान नहीं होता है। यदि आप सपने मे जुएं देखते हैं तो यह एक कठिन समय का संकेत भी हो सकता है। आपको इस कठिन समय को सरल बनाने के लिए काम करना होगा । तभी आप कुछ आराम से समय व्यतीत कर पाएंगे ।

‌‌‌सपने मे जुएं देखना लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकेत

यदि आप सपने मे जुएं देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आप लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे । यदि आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का पर्यत्न कर रहे हैं तो शायद आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है।

‌‌‌वैसे तो जुएं का सपना देखना एक अप्रिय अनुभव हो सकता है। यह तनाव, हताशा, अपराध भावना, झुंझलाहट, गंदा महसूस करना आदि का प्रतीक भी होता है।एक सपने मे जुएं किसी एक ऐसे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। जिससे आप छूटकारा पाना चाहते हों ।

संतुष्ट यौन जीवन का संकेत

सपने मे जुएं देखना एक संतुष्ट यौन जीवन का संकेत दे सकती हैं। यदि आप अपने यौजन जीवन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं तो इस सपने का यही मतलब हो सकता है।

‌‌‌सपने मे केवल जुएं देखना See only yoke on dream

यदि आप सपने मे देखते हैं कि जुएं हैं तो यह सपना आपके जीवन के अंदर कुछ समस्याओं के बारे मे संकेत देता है।यह सपना संकेत देता है कि आपके पास कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनको आपको हल करने की आवश्यकता है लेकिन ‌‌‌उनको हल करना उतना आसान नहीं है।यह सपना आपको कठिन समय का संकेत देता है ,कठिनाईयों का संकेत देता है जिनको आपको पार करना है।

‌‌‌समस्याएं हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती हैं। जैसे कि किसी के लिए बिजनेस से समस्याएं हो सकती हैं तो किसी को अपने परिवार से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप यह सपना देखते हैं तो आपको अपनी समस्याओं की पहचान करनी होगी ।

‌‌‌सपने मे अपने सिर मे जूं देखना See lice in your head on dream

यदि आप सपने के अंदर अपने सिर मे जुएं देखते हैं तो यह सपना एक अच्छा संकेत हो सकता है।इसका मतलब है कि आपको कोई धन लाभ हो सकता है। ‌‌‌ऐसा माना जाता है कि आप जितनी जुएं अपने सिर के अंदर देखते हैं आपको उतने ही अधिक धन लाभ होने की संभावना होती है।यह सपना आपको कुछ अच्छे व्यापारिक सौदा करने का संकेत दे सकता है जिसके माध्यम से आपको धन प्राप्त हो सकता है। ‌‌‌इस तरह का सपना आपको कभी कभी अप्रत्याशित वित्तपोषण प्राप्त करने का संकेत दे सकता है, जिसकी आपको उम्मीद  ही नहीं थी।

‌‌‌कंघी पर सपने मे जुएं देखने का क्या मतलब है? What does it mean to see lice in a dream on a hornet?

दोस्तों यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आप खुद कंघी लिए हैं और उसके अंदर जुएं फंसी हैं या फिर आप कंघी के अंदर जुएं देखते हैं तो इसका संकेत अच्छा नहीं होता है। ‌‌‌यह आपके जीवन मे किसी भी चीज का फंस जाना या कैद हो जाने का संकेत हो सकता है। जैसे कि आप किसी भी तरह की मुश्बित मे फंस सकते हैं या आप किसी बड़ी दुविधा के अंदर फंस सकते हैं।

‌‌‌अपने बालों मे जूं के होने का सपना देखना Dreaming of lice in your hair

‌‌‌यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके बालों के अंदर जूं हैं तो यह सपना एक अच्छा संकेत है। और ऐसा सपना देखने वालों को धन की प्राप्ती होती है।यह वित्तीय लाभ और आपके वित्त में वृद्धि को इंगित करता है। आप किसी ऐसे व्यक्ति से कुछ अप्रत्याशित लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी। यह सपना सौभाग्य का संकेत है । ‌‌‌यदि अब तक आपका दुर्भाग्य चल रहा था तो अब आपका भाग्य बदल सकता है।

‌‌‌इस तरह के सपने देखने का यह भी मतलब हो सकता है कि आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जिनकी मदद से आप अपने भाग्य को बदल सकते हैं।बस आपको इन अवसरों के पहचान करने की देर है।

‌‌‌सपने मे जुएं खोजते हुए देखना Looking at yoke in dream

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप जुएं खोज रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इस तरह का सपना नकारात्मक फल देने वाला होता है। यह दुर्भाग्य  का संकेत हो सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं। जिसके अंदर आपका बहुत सा धन और समय खर्च हो सकता है।

‌‌‌किसी ओर के सर पर सपने मे जुएं देखना Dreaming of someone else’s head

यदि आप अपने अलावा किसी और व्यक्ति के सर पर जुएं देखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है। ‌‌‌यह आपके अच्छे भाग्य का संकेत देता है।यह आपके जीवन की समग्र संतुष्टी के बारे मे बताता है।यह आपके परियास और परियोजनाओं की सफलता का एक संकेत हो सकता है।

‌‌‌सपने मे अपने बालों मे केवल कुछ जुएं देखना

‌‌‌सपने मे अपने बालों मे केवल कुछ जुएं देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके बालों मे केवल कुछ जुएं हैं तो यह सपना नकारात्मक संकेत के बारे मे बताता है। जिसका अर्थ है कि आप अपने कार्य मे सफलता प्राप्त करते समय कुछ  बाधाओं और समस्याओं का अनुभव करेंगे । ‌‌‌यह सपना आपके कार्यें का आपकी इच्छा के अनुरूप पुरा नहीं होने का संकेत भी देता है।

‌‌‌जूं रेंगने का सपना देखना

यदि आप सपने मे देख रहे हैं कि बालों के अंदर जूं रेंग रही हैं तो इस तरह का सपना नकारात्मक संकेत होता है। ‌‌‌इस तरह का सपना संकेत देता है कि आप आर्थिक कंगाली की और जा रहे हैं और भविष्य मे आप दिवालिया हो सकते हैं। एक तरह से यह सपना कहता है कि आपको धन खर्च करने के अपने तरीके के बारे मे बदलाव करना होगा नहीं तो आप कंगाल हो सकते हैं।

‌‌‌किसी तरह की जूं को भगाने का सपना देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी तरह की जूं को अलग अलग तरीकों से भगाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह सपना नकारात्मक संकेत देता है। यह आपके किसी करीबी की मौत होने का संकेत हो सकता है। ‌‌‌जू भगाने के कई तरीकों को आप सपने मे देख सकते हैं जैसे कि आप देख सकते हैं कि आप कोई कैमिकल छिड़कर जुएं को भगाने की कोशिश कर रहे हैं।

‌‌‌सिर की जुएं को मारने का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आप अपने सिर की जुएं को पकड़ कर मार रहे हैं तो इस तरह के सपने का मतलब होता  है कि आप दुर्भाग्य की तरफ जा रहे हैं जिसका आपको जल्दी ही अनुभव हो सकता है। ‌‌‌यह सपना यह संकेत देता है कि आप कुछ बुरी परिस्थितियों का अनुभव कर सकत हैं जो आपके जीवन को अधिक गहराई तक प्रभावित करत सकती हैं। यह आपके समय के बर्बाद होने का संकेत हो सकता है।

‌‌‌सपने मे जुएं मारने का प्रयास करना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप जुएं मारने का प्रयास कर रहे हैं तो इस तरह के सपने का मतलब भी नकारात्मक होता है। ‌‌‌यह सपना बताता है कि आप गलत कामों के अंदर अपनी उर्जा और समय को लगा रहे हैं आपको अपनी उर्जा को सही कामों के अंदर लगाने की आवश्यकता है।

‌‌‌कई बार यह सपना इस बात को इंगित करता है कि आप किसी से व्यर्थ की अपेक्षाएं रख रहे हैं। यदि आपको इसी तरह का सपना आता है तो खुद को गहराई के अंदर उतर कर सोचना होगा ।

‌‌‌बालों से जूं निकलने का सपना देखना

दोस्तों यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आप कंघी कर रहे हैं और आपके बालों से जुएं निकल कर बाहर गिर रही हैं तो इस तरह के सपने का पहले बताए सपने के अर्थ से अलग अर्थ होगा । ‌‌‌यह सपना उन समस्याओं को सफलता पूर्वक हल करने का संकेत देता है जो आपको काफी समय से परेशान कर रहे हैं और अब उनका हल होने का समय आ गया  है।

‌‌‌सपने मे जूं पकड़ने का मतलब

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप जूं पकड़ रहे हैं तो यह सपना कोई अच्छा संकेत नहीं है। इस तरह के सपने का अर्थ है कि आप जल्दी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं या भावनात्मक रूप से परेशान हो सकते हैं। जिससे उबरने मे आपको बहुत समय लगेगा ।

‌‌‌सपने मे जुएं से परेशान हो जाना

कुछ लोग सपने मे यह देखते हैं कि वे जुएं से बहुत अधिक परेशान हैं और उनसे छूटकारा पाना चाहते हैं ‌‌‌इस तरह का सपना यह संकेत देता है कि आप जल्दी ही किसी से अप्रत्यासित मदद पा सकेंगे । या आपको कहीं से धन मिल सकता है।

‌‌‌पूरे शरीर पर जूं होने का सपना देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके पूरे शरीर के उपर जूं हैं तो यह सपना किसी के प्रति आपके बुरे व्यवहार को दिखाता है। यह प्रकट करता है कि उस व्यक्ति के साथ आपके संबंध अंत की ओर बढ़ रहे हैं।

‌‌‌जूं वाले कपड़े धोने का सपना देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके कपड़ों पर जुएं हैं और आप उन कपड़ों को धो रहे हैं तो यह आपको चेतावनी देने का सपना होता है। आपके  आस पास कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जोकि आपको  ‌‌‌नुकसान पहुंचा सकते हैं । यह आपके शत्रु हो सकते हैं जो आपके मित्र बन गए हैं।यह आपकी सक्सेस रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।कभी-कभी यह सपना कुछ झूठी अफवाहों के बारे में आपकी चिंताओं को प्रकट करता है जो आपके बारे में फैल रहा है जो आपकी प्रतिष्ठा को गंभीरता से कम कर सकता है।

‌‌‌जूं का पता लगाने का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आपके सिर मे बहुत सारी जुएं हैं लेकिन आपके खोजने के बाद भी यदि आपको जुएं नहीं मिलती हैं तो इस तरह का सपना आपको नकारात्मक संकेत देता है। ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन मे बुरा समय शूरू होने जा रहा है ।और इसकी वजह से आपको जल्दी ही नुकसान उठाना पड़ सकता है।

‌‌‌जुएं का उपचार खोजते हुए सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देख रहे हैं कि आप जुएं से छूटकारा पाने के लिए कुछ उपचार को खोज रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत हो सकता है। यह लंबे समय से आपके सामने आने वाली सफल चुनौतियों और बाधाओं का संकेत है।

ये बाधाएँ संभवतः आपकी प्रगति या कुछ इच्छित लक्ष्यों की प्राप्ति को रोक रही थीं।यह सपना उन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने का संकेत देता है

‌‌‌जूं के अंडे देखने का मतलब

यदि आप सपने मे जूं के अंडे अपने बालो मे देखते हैं तो इस तरह के सपने का मतलब सकारात्मक होता है।यह आपके अच्छे भाग्य के संकेत हैं।आप जो काम करने जा रहे हैं वह सफल होने की अधिक संभावना है।आप सकारात्मक दिशा मे आगे बढ़ने जा रहे हैं।

‌‌‌जूं से बात करने का क्या मतलब है ?

दोस्तों सपने मे जूं से बात करने का सपना देखना वास्तव मे असाधारण सपना है।और इस सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन मे कुछ असाधारण होने वाला है। ‌‌‌असाधारण के अंदर कुछ ऐसा हो सकता है जो शायद आपने सोचा भी नहीं हो जिसके होने की कोई संभावना ही नहीं हो ।

‌‌‌सपने मे बड़े जूं का देखना

‌‌‌सपने मे बड़े जूं का देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि बड़े बड़े जूं हैं तो इस तरह का सपना नकारात्मक होता है। जिसका संकेत है कि आप किसी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जो आपको परेशान कर रहा है। और आपको इसका हल सोचने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे जुएं और रक्त देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपके सिर मे जुएं हैं या जुओं की वजह से रक्त है तो इस तरह का सपना सकारात्मक संकेत देता है। यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप अपने प्रिय के सिर से जुएं हटा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि ‌‌‌आपकी मदद से आपका साथी रस्ते मे आने वाली कठिनाइयों को दूर करने मे सक्षम होगा हालांकि यह सब आसान नहीं होगा । सिर मे आए खूंन से यह प्रकट होता है कि इन बाधाओं को दूर करने मे कष्ट भी उठाना पड़ेगा ।

‌‌‌अपने बालों मे जुएं की परते देखना

यदि आप सपने मे अपने बालों मे जूं की परते देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको कोई धन लाभ मिल सकता है या फिर कोई पुरूष कार मिल सकता है। आपको कुछ ऐसा निवेश मिल सकता है जिसमें आपने उम्मीद के मुताबिक बेहतर रिटर्न दिया हो। आपकी वित्तीय स्थिति में यह आश्चर्यजनक वृद्धि आपकी खुशी और संतुष्टि लाएगी।

‌‌‌सपने मे मरती हुई जूं देखना sapne me ju dekhna or marna

यदि आप सपने मे आप यह देखते हैं कि आपके सिर के अंदर जुएं लुप्त हो रही हैं तो यह सपना एक नकारात्मक संकेत देता है। जिसका मतलब यह है कि आपके परिवार या सगे संबंधी की मौत हो सकती है।

‌‌‌जूं का जिंपिंग करने का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि जूं जंप कर रही हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन के अंदर कुछ समस्याएं हैं जिनको आपको दूर करने की बहुत आवश्यकता है।

‌‌‌तकिये पर जूं देखने का मतलब

यदि आप सपने मे  तकिये के उपर जूं देखते हैं या तकिये पर जूं की तलास करते हैं तो इस तरह का सपना सकारात्मक संकेत देता है। ‌‌‌इस तरह के सपने का मतलब है कि आप परिवार के उन लोगों के साथ जुड़ सकते हैं जिनके साथ आप लंबे समय से नहीं जुड़े हैं।इसके अलावा यह सपना इस बात का संकेत भी देता है कि आपके घर के अंदर की चीजे बदलने जा रही हैं।

‌‌‌जूं देखने के कुछ रियल सपने और उनका मतलब

दोस्तों नीचे हम जो प्रश्न और उनका उतर दे रहे हैं। उनमे प्रश्न किहीं ऐसे लोगों ने किये हैं जिहोंने सपने मे जुएं  देखी थी और वे इसका मतलब जानने की कोशिश कर रहे थे ।

‌‌‌सीमा बसल नाम एक लड़की ने लिखा … इस समय मेरी लाइफ के अंदर बहुत अधिक टेंशन चल रही है। कल रात मैंने सपने मे देखा कि मेरे सर से कंघी मे जुएं निकल कर गिर रही हैं तो इस तरह के सपने का क्या मतलब हो सकता है? A girl named Sima Basal wrote… There is a lot of tension going on inside my life at the moment. Last night I saw in my dream that the lice are falling out of my head into the comb, so what can be the meaning of such a dream?

‌‌‌जैसा कि हमने आपको उपर बताया इस तरह का सपना समस्याओं को सफलतापूर्वक हल करने का संकेत होता है। यदि आप किसी समस्या से परेशान हैं तो उसका हल मिल सकता है।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं अपने ही सर से जुंए निकाल रहा हूं और उसके बाद उनको मार रहा हूं । इस प्रकार के सपने का क्या मतलब है? I dreamed that I am removing lice from my own head and then killing them. What does this type of dream mean?

‌‌‌इस तरह का सपना नकारात्मक फल देने वाला होता है। इसका अर्थ यह है कि आप दुर्भाग्य की तरफ जा रहे हैं और आपको अपने समय को सही जगह पर लगाना चाहिए।‌‌‌इसके अलावा आपके साथ कुछ ऐसा बुरा हो सकता है जोकि आपको काफी गहराई तक प्रभावित कर सकता है।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि किसी और के बालों मे जूं चल रही थी । इसका क्या मतलब हो सकता है ? I dreamed that someone else was lice in their hair. What could it mean?

‌‌‌सपने मे किसी और के सर मे जूं का होना अच्छा संकेत माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपके कुछ कार्य और परियोजनाएं पूरी हो सकती हैं। आपके भाग्य मे बढ़ोतरी हो सकती है।

सपने मे अजगर देखने के चमत्कारी फल python see in drama means ?

यह हैं कुत्ता काटने ‌‌‌के मंत्र ‌‌‌सबसे शक्तिशाली मंत्र

पेट के दर्द को दूर करने के शानदार वजीफा pet dard ka wazifa

This Post Has 18 Comments

  1. Mamtagotuam

    Aj mayne dekha ki may ak ya do ki h jo pkad ke maar de rhi hu

  2. Sandy

    Mene sapne m dekha ki koi aparchit bachha mere sar se Joo pakad kar mar raha h

  3. Sonia

    Sir mujhe bhut sari juen dikhayi di h means har jagah kisi k ghar pr kpdo pr aur mein unse bhag rhi hu ki vo mere upr na aa jae iska kya mean h

  4. Surbhi

    Hlo sir my name surbhi meine spne mei dekha mei apni mma k sir mei kanghi kr rhi hu aur jue meri mma jue mar rhi hai. Aur meine apni mma ko btaya to unhone kha meine bh same spna dekha .what will be meaning of that sir pls reply me..

  5. Diksha

    Maine aj rat spna dekha ki mai mere sir se jue nikal rhi hu kanghi se

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।