कैसा होता है सपने में कुत्ते को रोटी खिलाते देखना ?

‌‌‌सपने कई प्रकार से आ सकते हैं।सपने मे कुत्ते को रोटी खिलाने का भी एक सपना आ सकता है। हालांकि सपने के अंदर कुत्ते को कई प्रकार से देख सकते हैं। उनमे से आप कुत्ते के पीछे दोड़ते हुए दिख सकते हैं या आप कुत्ते को मारते हुए दिख सकते हैं। इसके अलावा भी आप कुत्ते के साथ खेलते हुए भी दिख सकते हैं।‌‌‌लेकिन हर सपने का अर्थ अलग अलग होता है।

‌‌‌एक सपने मे आप कुत्ते को कई चीजे खिलाते हुए देख सकते हैं। हम आपको यहां पर उन सभी चीजों के बारे मे विस्तार से बताएंगे ।इसके अलावा सपने मे एक आवारा कुत्ते को और एक घर के कुत्ते को रोटी खिलाने का मतलब भी अलग अलग होता है।

सपने में कुत्ते को रोटी खिलाते देखनासपने में कुत्ते को रोटी खिलाते देखना

‌‌‌सपने मे किसी घर मे रहने वाले कुत्ते को रोटी देने का मतलब

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई कुत्ता आपके घर के अंदर रहता है। या पहले से ही आपके घर मे रह रहा है और आप सपने मे उस कुत्ते को रोटी देते हुए दिख रहे हैं।

या और को खाने पीने की चीजें दे रहे हैं तो यह सपना सकारात्मक संकेत देता है।‌‌‌यह सपना बताता है कि आपके परिवार का कल्याण होगा और और समृद्धि मे बढ़ोतरी होगी ।

‌‌‌सपने मे एक मरे हुए कुत्ते को रोटी खिलाते देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि एक कुत्ता मर चुका है और उसके बाद आप उसे रोटी खिला रहे हैं तो यह सपना अशुभ होता है। इसके अलावा यदि कोई कुत्ता सच मे मर चुका है और उसके बाद आप उसे सपने मे रोटी खिलाते हैं तो यह सपना बताता है कि समय समय पर आपके सामने ‌‌‌कई समस्याएं उभर रही हैं। जिनको हल करना आवश्यक है।

‌‌‌सपने मे एक सफेद कुत्ते को रोटी खिलाना

यदि आप सपने के अंदर एक सफेद कुत्ता देखते हैं या उसे खाना देते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।यह सपना बताता है कि आप सही रस्ते पर आगे जाएंगे और एक सफल इंसान बनसकते हैं। सभी लोग आपका सहयोग करेंगे ।

‌‌‌सपने मे बेघर कुत्तों को खाने के लिए लड़ते देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कुछ कुत्ते रोटी के लिए या किसी मांस के लिए आपस मे लड़ रहे हैं तो यह सपना नकारात्मक होता है। मतलब आपके परिचित आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं।‌‌‌आपको इसके लिए पूरी तरह से सचेत रहना होगा । बस यही यह सपना संकेत देता है।

‌‌‌एक महिला को कुत्ते को रोटी देते देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कोई महिला किसी कुत्ते को रोटी खिला रही है तो इसका अर्थ होगा कि आप अपने साथी के साथ पूरी तरह से खुश नहीं हैं और यौन रूप से भी आपको संतुष्टि नहीं मिली है।

‌‌‌किसी ओर पुरूष को सपने मे कुत्ते को रोटी देते देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई और पुरूष सपने मे किसी कुत्ते को रोटी देता है तो इस प्रकार का सपना आपको बीमार होने के बारे मे संकेत देता है। मतलब आप भविष्य मे बीमार हो सकते हैं या बीमारी से ग्रस्ति हो सकते हैं।

‌‌‌सपने मे जब कुत्ता दी जाने वाली रोटी को खारिज कर दे तो

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप एक कुत्ते को रोटी  देते हैं लेकिन वह कुत्ता उस रोटी को नहीं लेता है और कहीं चला जाता है। तो इस सपने का मतलब यह है कि आपके पास ऐसा कोई विचार है जिसको दूसरे लोग महत्व नहीं दे रहे हैं।

‌‌‌सपने मे एक कुत्ते को मछली खिलाना

यदि आप देखते हैं कि सपने मे आप किसी कुत्ते को मछली खिला रहे हैं तो यह मात्र इतना संकेत देता है कि आपको अपनी बातूनी आदत के अंदर सुधार करना चाहिए और आपको दूसरों की बात भी सुनने पर ध्यान देना चाहिए।

‌‌‌बहुत से कुत्तों को हड़ियां देना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कुछ कुत्ते हैं और आप उन कुत्तों को हड़ियां खिला रहे हैं । मतलब आप उनको हड़ियां खाने के लिए दे रहे हैं तो यह सपना आपको बताता है कि आपके उपर ईर्ष्यावान व्यक्तियों का अटैक होने वाला है। कुछ लोग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।‌‌‌इसके लिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌  सपने मे एक कुत्ते को हडड़ी देना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप किसी कुत्ते को हड़डी दे रहे हैं तो इस प्रकार का सपना आपके लिए नकारात्मक फल देने वाला होता है।यह सपना यह बताता है कि आपके साथ जल्दी ही कुछ बुरा होने वाला है और आपको सचेत होने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे एक पिल्ले को रोटी देना या खाना खिलाना

यदि आप सपने मे किसी पिल्ले को रोटी देते हैं या खाना खिलाते हैं तो यह एक चिंता का सपना है।यह सपना इस बात को व्यक्त करता है कि आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक काम करना होगा ।

सपने में कुत्ते वफादारी, सुरक्षा, निष्ठा और अंतर्ज्ञान का प्रतीक होते हैं।   अधिकतर केसों मे कुत्ते के सपने सकारात्मक होते हैं। क्योंकि कुत्तों को सुरक्षा और वफादारी के साथ जोड़ा जाता है।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं ने बहुत सारे कुत्तों को रोटी डाली और उसके बाद वे सारे कुत्ते आपस मे लड़ने लगे । यह सपना क्या संकेत देता है ?

‌‌‌यह सपना आपके लिए नकारात्मक फल देने वाला है आपको अपने परिचितों के बारे मे सोचना चाहिए वे आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं एक कुत्ते को रोटी डाल रहा हूं लेकिन कुत्ते ने रोटी को सूंघा और वापस चला गया । इस सपने का क्या मतलब है ?

‌‌‌आपके मन मे शायद कोई ऐसी बात है जो महत्वपूर्ण है लेकिन लोग उस बात को अधिक महत्वपूर्ण नहीं मानेंगे या उस बात को नजर अंदाज करदेंगे ।

‌‌‌सपने मे मैंने देखा कि मैं किसी कुत्ते के बच्चे को रोटी खिला रहा हूं इसका क्या मतलब है ?

यदि आप सपने मे अपने आप को किसी कुत्ते के बच्चे को रोटी खिलाता हुआ देखते हैं तो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने मे अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌सपने मे कुत्ते को रोटी खिलाने का मतलब लेख कैसा है आप नीचे कमेंट करके हमे बताएं ।

सपने में बहुत सारे बंदर देखना कैसा होता है ?

सपने मे सफेद बंदर देखने के 7 अर्थ और मतलब

सपने में बंदर के बच्चे को देखना ‌‌‌मतलब और अर्थ

This post was last modified on February 2, 2020

View Comments (6)

  • Maine sapne me dekha ki mere safed puppy ko koi Marne ki koshish KR RHA h n Mai usse bachane k liye use godi me lekar bhag rhi hu bachane k liye par fir bhi piche se kisi ne use goli Mardi pith me or wo puppy mar gyi Mai bht royi ki bacha ni payi usse but fir thodi der bad hi usne apni aankhe kholi or saans lene lgi or aisa lga ki ab wo Bach jayegi usse kch ni hoga or Mai usse bachane lungi. Iska Kya mtlb hua?

    • ‌‌‌यदि आपके पास सच मे ही एक puppy है तो यह सपना आपके puppy के प्रति चिंता को व्यक्त करता है। शायद आपके मन मे इस बात का डर है कि आपके puppy को किसी प्रकार की समस्या ना हो जाए । यह सपना आपके puppy के प्रति की गई अनावश्यक चिंता का परिणाम है। वैसे आपको इसके बारे मे अधिक चिंता नहीं करनी ‌‌‌ चाहिए । अक्सर जो लोग अपने डॉग से अधिक प्यार करते हैं उनको इस प्रकार के सपने आना आम बात है।

  • Maine sapne mai 2 ,3 bar se ye dekh rahi ki kutte ko mai bar bar roti de rahi or apne ghar mai bhi sab ko bol rahi kutta ko roti de do iska matlb kya ho skta hai

  • Maine sapna dekha ki mai apne kitchen ki seedhi se ek kutte ko chawal fek k khila rhi hu uska arth kya hai

  • Maine sapne may dekha ki black kutte ko khane ko dee raha hu aur sathi hi may mere ghr k kutte (white ) ko bhi khane ko de raha hu

Related Post