इस लेख मे हम जानेंगे sapne me mithai khana ,सपने मे मिठाई खाने का मतलब ? sapne me sweet khana ,sapne mein mithai khana dekhna
मिठाइयां अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। और हम भी इनके साथ बहुत अधिक गहराई से जुड़ चुके हैं । यदि आप मिठाई खाने के शौकिन हैं तो आपको पता होगा कि मिठाई खाने मे कितना मजा आता है। अक्सर कुछ ऐसे लोग होते हैं जो मिठाई खाते ही रहते हैं।आज से यदि आप 20 साल पीछे जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि उस वक्त के लोग मिठाई के बहुत अधिक शौकिन थे और जब शादी वैगरह होती थी तो वे इतना अधिक खा लेते थे कि 2 से 3 दिन तक उनको खाने की जरूरत नहीं पड़ती थी।
लेकिन जैसे जैसे चीजों की उपलब्धता अधिक होती जा रही है । वैसे वैसे शौक कम हो गया है। और यदि आज आप किसी के सामने मिठाई को लाकर रखते हैं तो वह बहुत ही कम मिठाई खाएगा । इसके पीछे का कारण यह है कि आज हम लोग रोजाना मिठाई खाते ही रहते हैं।
पहले मुझे भी मिठाई खाना बहुत अधिक पसंद था लेकिन अब पसंद नहीं है। शौक मिट गए । पहले जब घरवाले मिठाई लेकर आते थे तो बहुत अधिक खाया करते थे । खैर मिठाई हमारे जीवन के साथ गहराई से जुड़ी होने की वजह से इसके सपने देखना कोई नई बात नहीं है।अक्सर बच्चों को खाने पीने का बहुत अधिक शौक होता है तो ऐसी स्थिति के अंदर मिठाई के सपने देखना उनके लिए कोई नया नहीं है।
मिठाई अक्सर आराम देने वाला भोजन माना जाता है। और इसी वजह से यह स्वप्रेम और आत्मविश्वास को प्रकट करता है।मिठाई का सपना खुशी को प्रकट करता है। लेकिन यह सपना भी अच्छा और बुरा हो सकता है।इसके अलावा जो लोग मिठाई को बहुत अधिक पसंद करते हैं उनके लिए यह सपना देखना कोई नई बात नहीं है। यह सपना मिठाई के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है।
सपने के अंदर मिठाई देखना यह बताता है कि आपके पास कुछ ऐसा है जिससे आपको मजा आ सकता है या फिर आप उस आनन्द को फिर से पाना चाहते हैं
आमतौर पर मिठाई खाने की मन मे इच्छा रखना और उसको पूरा करने के लिए भी आप सपने देख सकते हैं।
मिठाई के बारे मे आप जानते हैं कि यह हमारे लिए अच्छी नहीं होती है उसके बाद भी यह हमें अंतरंग सुख देती है। इस वजह से हम उसे पसंद करते हैं।कई बार मिठाई खाने का सपना देखना व्यर्थ के समय का संकेत हो सकता है। हम अपने समय को व्यर्थ मे गवा रहे हैं।आप दूसरो को दबाने या कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको मिठाई और भोजन के साथ अन्य जरूरते भी हो सकती हैं। जिसपर विचार करना चाहिए ।
इसके अलावा संतुष्ठी को भी मिठाई खाने से जोड़कर देखा जाता है।मतलब आप जो चाहते हैं आपके पास वह सबकुछ है।यह सपना आपकी रोज की जिंदगी की शांति और स्थिरता को दर्शाता है।
सपने मे अकेले मिठाई खाते देखना एक नगेटिव अर्थ मे भी हो सकता है । इसका मतलब यह है कि आप केवल एक स्वार्थी इंसान हैं आपको चीजों को बांट कर खाने की जरूरत है।आपको अधिक उदार होने की जरूरत है। यह सपना यही बताता है।
एक सपने के अंदर आप कई तरह से मिठाई खा सकते हैं जैसे
- एक रेस्तरां के अंदर आपने मिठाई खाई
- किसी के साथ मिलकर मिठाई खाई
- कम मात्रा मे मिठाई खाई
- सपने मे बहुत अधिक मिठाई खाई
- किसी ने आपको मिठाई उपहार मे दी
- किसी को मिठाई बांटना आदि ।
Table of Contents
सपने मे खुद को मिठाई खाते हुए देखना sapne me sweet khana
यदि आप सपने मे खुद को मिठाई खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप कुछ बुरा कर रहे हैं और आपको पता है कि यह अच्छा नहीं है उसके बाद भी आप इसे कर रहे हैं।यह सपना आपकी बुरी आदतों को प्रकट करता है।इसका अर्थ है कि आपको अपने व्यसनों के उपर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
अधिक खाने, जुआ, ड्रग्स लेने आदि को रोकने के अंदर जो आपकी अक्षमता है उसको यह सपना प्रकट करता है। आप अपनी अधिक मिठाई खाने की आदत से परेशान हो सकते हैं।
इसके अलावा सपने मे खुद को मिठाई खाते देखना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आप मिठाई खाना चाहते हैं और आपको इसकी इच्छा हो रही है।क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके मन मे यह इच्छा दबी रह जाती है तो उनको भी इस प्रकार का सपना आ सकता है।
सपने मे किसी दूसरे को मिठाई खाते हुए देखना
यदि आप सपने मे किसी दूसरे इंसान को मिठाई खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपनी आलोचना को सहन नहीं कर सकते हैं। और जब आपकी कोई आलोचना करता है तो आप अप्रिय भाषा बोलने लगते हैं जिससे लोग आपसे बचने का प्रयास करते हैं।
कुल मिलाकर इसका अर्थ है कि जब कोई आपकी आलोचना करता है तो आप बहुत अधिक गुस्सा करते हैं और आप पूरी तरह से असहनशील हो जाते हैं आपको अपनी कमियों पर ध्यान देने की जरूरत है। अपनी कमियों पर ध्यानदें और उनको दूर करने का प्रयास करें ।
सपने मे खुद के द्धारा तैयार की गई मिठाई खाना sapne mein mithai khana dekhna
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपने ही मिठाई तैयार की और उसके बाद आप ही उसे खा रहे हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा सपना होता है। इसका अर्थ यह है कि आपके सामाजिक दायरे के अंदर आपकी लोकप्रियता को बढ़ाने का काम करता है।आपको बहुत से लोग पसंद करते हैं और कई लोग आपसे मिलकर अच्छा महसूस करते हैं। आप अपने करीबी दोस्तों का पोषण और उनका अच्छे से ख्याल रखते हैं।कुल मिलाकर यह सपना आपकी उदारता को दिखाता है कि आप एक अच्छे और उदार इंसान हैं जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।
सपने मे खुद को मिठाई खाते देखना और बीमार देखना
कई बार आपको ऐसा सपना भी आ सकता है।जिसके अंदर आप मिठाई खा रहे हैं और उसके बाद बीमार हो जाते हैं। यह सपना एक प्रकार का चेतावनी संदेश होता है।
यदि आप कुछ भी गलत खा रहे हैं या अपने खाने पीने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो यह सपना आपको चेतावनी देता है कि आप बीमार हो सकते हैं। इसलिए अपनी गलत खाने की आदतों को बदलें । इसके अलावा कुछ मामलों मे इस प्रकार का सपना अधिक साहसी जीवन जीने और अपने अनुभव को व्यापक बनाने के बारे मे जानकारी देता है।
सपने मे खुद को चॉकलेट खाते हुए देखना
यदि आप सपने मे खुद को चॉकलेट खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपकी पदोन्नति हो सकती है और कार्यस्थल पर विस्तार हो सकता है।आपके सामाजिक दायरे का विस्तार हो सकता है।आप ऐसे व्यक्ति से मिलने का संकेत हो सकता है जो आपको अपने सपनों का कैरियर बनाने में मदद कर सकता है और उस व्यक्ति को आपके सपनों को प्राप्त करने में मदद करने में महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है।
सपने मे बॉक्स के अंदर मिठाई खाना
यदि आप सपने मे आप एक बॉक्स के अंदर से मिठाई खा रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है।यह सुखद क्षणों को इंगित करता है जो आप जल्दी ही प्राप्त करने वाले हैं। आप किसी को अपनी पार्टी मे बुला सकते हैं या आप किसी ऐसे उत्सव के अंदर भाग ले सकते हैं जंहा पर आपकी कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है।
किसी के साथ मिठाई खाने का सपना देखना
यदि आप सपने के अंदर किसी और के साथ मिठाई खाने का सपना देखते हैं तो इसका अर्थ यह है सपना एक अच्छा संकेत होता है। यदि वर्तमान मे आप किसी के साथ रश्ते मे हैं तो आपका रिश्ता और अधिक गहरा हो सकता है।जैसे आपकी सगाई हो सकती है।कुल मिलाकर यह जीवन के सुखद क्षणों की ओर बढ़ने का संकेत हो सकता है। यह एक अच्छा सपना होता है।
किसी से मिठाई के प्राप्त करने और खाने के बारे मे सपना देखना
यदि आप सपने मे किसी से मिठाई प्राप्त करते हैं और उसके बाद उसे खाते हैं तो यह दुर्व्यवहार होने का संकेत हो सकता है। हो सकता है कोई अपने लाभ के लिए आपका इस्तेमाल कर रहा हो ।इसके अलावा यह सपना मौजूदा प्रयासों और परियोजनाओं के अंदर प्रगति होने का संकेत होती है।
सपने मे एक कठिन मिठाई खाना sapne me mithai khana
यदि आप सपने मे एक ऐसी मिठाई खाते हैं जो बहुत ही कठिनाई से मिली हो तो यह एक बहुत अच्छा संकेत है। यह बताता है कि आपके जीवन या कार्य के अंदर जो बाधाएं आ रही थी वे पार हो चुकी हैं अब आपको जश्न मनाना चाहिए ।
खट्टी मिठाई खाने के बारे में सपने देखना
खट्टी मिठाई खाते हुए सपना देखना एक अच्छा संकेत नहीं है । इसका अर्थ यह है कि आप आने वाले समय मे बीमार हो सकते हैं।या फिर कुछ निराशाओं का अनुभव करने और आहत होने का संकेत भी यह हो सकता है।यह भी हो सकता है कि किसी व्यक्ति की वजह से आप बहुत अधिक निराश हो जाएं ।
किसी को उपहार मे मिठाई देना और उसके बाद उसे खाते हुए देखना
यदि आप किसी को उपहार मे मिठाई देते हैं और उसके बाद वह उस मिठाई को खा लेता है तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी को अच्छी सलाह दे सकते हैं। या आप किसी दूसरे इंसान की मदद कर सकते हैं।
सपने के अंदर स्वादिष्ट मिठाई को खाना
यदि आप सपने मे खुद को स्वादिष्ट मिठाई खाते हुए देखते हो तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हो जो पहले से ही पसंद है।
सपने मे रसगूल्ला खाना
कुछ लोग सपने मे रसगूल्ला खाते हुए खुद को देख सकते हैं रसगूल्ला मिठाई खाते देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपके घर के अंदर धन की बढ़ोतरी होने वाली है। रसगुल्ला धन का प्रतीक माना जाता है।आपके पास कहीं से धन आ सकता है।या आपका व्यापार प्रगति कर सकता है।
सपने मे गुलाब जामुन मिठाई खाना
सपने मे गुलाब जामुन खाना एक अच्छा संकेत माना जाता है।इसका मतलब यह है कि आपके मान-सम्मान के अंदर बढ़ोतरी होगी । आपको प्रसिद्धी मिलेगी क्योंकि आप कुछ अच्छा कर रहे हैं।
सपने मे जलेबी खाना
सपने मे जलेबी खाना भी एक अच्छा सपना होता है। यह आपके घर के अंदर कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।सपने मे जलेबी खाने का अर्थ यह है कि आपके घर के अंदर कुछ आने वाला है जो आपको अधिक खुशियां प्रदान कर सकता है। सुख समृद्धि के अंदर बढ़ोतरी होने का संकेत यह देता है।
सपने मे पेड़ा खाना
यदि आप खुद को सपने मे पेड़ा खाते हुए देखते हैं तो इसका सबसे पहला अर्थ तो यह है कि आपके मन के अंदर पेड़ा खाने की अच्छा दबी हुई हो सकती है।आप जब काफी दिनों से पेड़ा खाने की सोच रहे हो तो यह सपना आप देख सकते हैं।
इसके अलावा दूसरा यह संकेत हो सकता है कि आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। और तीसरा संकेत यह हो सकता है कि आपको अपने जीवन के अंदर मौजूद अधूरी इच्छओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। वे अंदर ही अंदर आपको कचोट रही हैं।
सपने के अंदर कई प्रकार की मिठाइयों को देखना
यदि आप सपने के अंदर कई प्रकार की मिठाइयों को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप कई प्रकार के सुखों और आनन्द की प्रतीक्षा कर रहे हैं। और यदि आप कई प्रकार की मिठाई को सपने के अंदर खाते हैं तो इसका अर्थ यह कि आप सुखों का भोग कर रहे हैं।
सपने मे केवल मिठाई को देखना
यदि आप सपने के अंदर मिठाई को देखते हैं लेकिन खाते नहीं हैं तो यह सपना इस बात का संकेंत देता है कि आपके जीवन के अंदर सुखद क्षण आने वाला है जो आपके लिए बेहद अच्छा साबित हो सकता है।
एक कैंडी की दुकान पर मिठाई देखना और बाद मे खाना
यदि आप एक कैंडी की दुकान पर मिठाई देखते हैं और उसके बाद उसे बाद मे खाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि अपने आस पास क्या हो रहा है ? इस बारे मे आपको अधिक जानने की आवश्यकता होगी ।मतलब आप अपने आस पास जो हो रहा है उसके यर्थाथ से परिचित नहीं है।आपको इस बारे मे अधिक जानने की आवश्यकता है।
मिठाई का चखने के बाद घृणा करना
यदि आप सपने मे मिठाई प्राप्त करते हैं और उसे चखने के बाद घृणा करते हैं तो यह सपना इस बात को इंगित करता है कि आपका जीवन शांत और संघर्षहीन है।
मिठाई का स्वाद आपको पसंद नहीं है
यदि आप सपने मे मिठाई तो खा रहे हैं लेकिन आपको यदि मिठाई का स्वाद पसंद नहीं है तो इसका अर्थ यह है कि कोई आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है। आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।इसके अलावा यह एक नए रिश्ते की शूरूआत का भी संकेत हो सकता है।
सपनें मे मिठाई को चुराकर खाना
यदि आप सपना देख रहे हैं कि आप मिठाई को चुरा रहे हैं और उसके बाद खा रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर एक छोटा बदलाव होने वाला है।यह एक सकारात्मक बदलाव होगा ।
सपने मे ऐसी मिठाई खाना जिसका स्वाद आपको बहुत पसंद है
आप इस प्रकार का सपना भी देख सकते हैं।जिसमे आप ऐसी मिठाई खाते हैं जिसका स्वाद आपको बहुत अधिक पसंद है तो इसका अर्थ यह है कि आपको भावनाएं बहुत अधिक प्रभावित करती हैं।असाधारण प्रेम का आनंद लें ।
सपने मे किसी और को मिठाई उपहार मे देना
यदि आप सपने मे किसी और को मिठाई उपहार मे देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि जल्दी ही बहुत सारे सौदे होने वाले हैं। और आपको अच्छा फायदा होने की उम्मीद है।
सपने मे मिठाई खाने के बाद बुरा महसूस होना
यदि आप सपने मे मिठाई खाने के बाद बुरा महसूस करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने जीवन के अंदर कुछ गलत कर रहें हैं जीवन के उपर आपका पूरा नियंत्रण नहीं है।आपको पास ड्रग ,शराब जैसी बुरी आदते हो सकती हैं।जिनके उपर आपका कोई भी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। आपको अपनी बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास करना होगा क्योंकि यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रही हैं।
सपने मे मिठाई बांटना
यदि आप सपने मे खुद को मिठाई बांटता हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप कुछ अच्छी खबर सुन सकते हैं। जिससे आपको खुशी महसूस हो सकती है।यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना होता है।मतलब आपकी पदोन्नति हो सकती है या कोई और सफलता मिल सकती है।
सपने के अंदर मिठाई खरीदना
यदि आप सपने मे मिठाई खरीदते हैं तो इसका अर्थ है कि आप नकारात्मकता के अंदर हैं। कमजोरी और कठिनाई का संकेत होती है।
आपको किसी ने धोखा दिया हो सकता है या आपको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया हो सकता है।आपको अपने रिश्तों, काम या घर के माहौल में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह जलन और झुंझलाहट का समय है जो आपको बुरी भावनाओं और दुःख में लाता है।
इसका अर्थ यह भी है कि आप भावनात्मक रूप से स्थिर हैं और आप तनाव और समस्याओं से गुजर रहे हैं।आपको अपने जीवन को सही तरीके से सम्भालने की आवश्यकता है।
सपने मे पेठा खाना
यदि आप सपने के अंदर खुद को पेठा खाते हुए देखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत माना गया है।आपको मुंह के अंदर समस्या हो सकती है।आपके मुंह के अंदर बीमारी हो सकती है आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।आपको अपने मुंह की देखभाल अच्छे तरीके से करने की जरूरत है।
सपने मे लडडू खाना
यदि आप सपने मे खुद को लडडू खाते हुए देखते हो तो यह एक अच्छा सपना होता है । इसका अर्थ है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। आप को खुशियां मिलने वाली हैं।यह आपके परिवार के लिए बेहतर होगी ।
गर्भावस्था के दौरान मिठाई खाना sapne me mithai khana
यदि आप गर्भावस्था मे हैं और उसके बाद मिठाई खाने का सपना देख रही हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप बहुत अधिक तनाव के अंदर हैं यह आपके उपर हावी हो रहा है।आप जो चिंता और तनाव के अंदर जी रहे हैं आपको इस बारे मे सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आनन्द और खुशी के अंदर रहना चाहिए । यही अच्छा रहता है।
सपने मे मिठाई बनाते हुए देखना
यदि आप सपने मे मिठाई बनाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको खुशखबरी मिलने वाली है।आपके भाग्य खुलने वाले हैं। यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना होता है।यह सपना आपको दूसरों के प्रति उदार रैवया अपनाने और दूसरों की मदद करने के बारे मे भी कहता है।
सपने मे खुद को बहुत सारी मिठाई को खाते हुए देखना
यदि आप सपने मे खुद को बहुत सारी मिठाई खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर नई चुनौतियां आने वाली हैं। आपको उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा ।इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि बहुत सारी मिठाइयां खाना काफी नुकसान दायी होता है। आपको अपनी खाने पीने की चीजों पर नियंत्रण रखना होगा वरना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
सपने मे मिठाई को फेंकना
यदि आप सपने के अंदर मिठाई को फेंकते हुए खुद को देख रहे हो तो इसका अर्थ यह है कि कुछ बुरी चीजें आप से चिपकी हुई हैं और आप उनसे छूटकारा पाना चाहते हो । इसलिए आप प्रयास कर रहे हो । इस बारे मे आपको अधिक सोचने की जरूरत है कि कौनसी बुरी चीजें आपको चिपकी हुई हैं।
पिकनिक पर मिठाई खाते हुए देखना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप पिकनिक पर गए हैं और वहां पर आप मिठाई खा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि खुशी आपके जीवन के अंदर प्रवेश करने वाली है। यह सपना आपके लिए अच्छा सपना है।
sweets in dream islam
इस्लाम के अंदर मिठाई खाने का एक अलग अर्थ हो जाता है। तो हम यहां पर यह लिख रहे हैं कि इस्लाम धर्म के अंदर अलग अलग प्रतीकों को किस प्रकार से देखा जाता है। मिठाई खाने का अर्थ इस्लाम के अनुसार ।
सपने मे मिठाई खाना sapne me mithai khana
सपने मे मिठाई खाना ठंड के लक्षणों से पिड़ित माना गया है।शहद, चीनी, आटा और मन्ना से बनी मिठाई खाना अच्छा माना गया है। इसका अर्थ यह है कि जीवन के अंदर खुशी आने वाली है और दीर्घआयु होगी ।कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना होता है।
सपने मे मिठाई देखना या उसको भोजन के रूप मे खाना sapne me mithai khana
यदि आप सपने मे मिठाई देखते हैं और उसको भोजन के रूप मे खाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि किसी यात्री का आगमन, किसी बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य, मार्गदर्शन, पश्चाताप, कुरान सीखना, विवाह करना, कुरान को खरीदना जैसे अर्थ हो सकते हैं। कुल मिलाकर यह भी एक अच्छा सपना माना जाता है।
सपने मे मिठाई से खुद को असंतुष्ट महसूस करना
यदि आप सपने मे मिठाई से खुद को असंतुष्ट महसूस कर रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप आत्मदंभ और झूंठ के अंदर आप फंसे हुए हैं।
सपने मे एक मिठाई बनाने वाले को देखना
यदि आप सपने मे एक मिठाई बनाने वाले को देखते हैं तो यह एक अच्छे और सौम्य व्यक्ति, साहित्यिक कार्यों के संकलनकर्ता, वैज्ञानिक का प्रतिनिधित्व करता है।
सपने में मुर्गी का बच्चा देखना sapne me murgi k bache dekhna
सपने में लौकी देखने का अर्थ sapne mein loki dekhne ka matlab
सपने में बर्फ का पहाड़ देखना और इसके के अलग अलग अर्थ
सपने मे साइकिल चलाना ,चोरी होना साइकिल से गिरना का अर्थ और मतलब
सपने में हैंडपंप देखने का अर्थ और मतलब
सपने मे मिठाई की दुकान देखना
यदि आप सपने मे मिठाई की दुकान को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि अल्लाह सर्वशक्तिमान में विश्वास करना चाहिए ।
सपने मे मौसमी मिठाइयां देखना
यदि आप सपने मे मौसमी मिठाइयां देखते हो तो इसका अर्थ है एक न्याय पूर्ण शासक के स्वागत के साक्षी होती है।
सपने मे एक मिठाई से भरा हुआ कटोरा देखना
यदि सपने मे एक मिठाई से भरा हुआ कटोरा प्राप्त करता हुआ कोई देखता है तो इसका अर्थ यह है कि वह प्रिय से प्रचुर मात्रा के अंदर प्यार प्राप्त करने वाला है। यह एक अच्छा सपना होता है। लेकिन यदि कोई सपने मे कटोरी मे फल और भोजन को देखता है तो इसका अर्थ की प्रेमी और प्रेमिका के बीच दुश्मनी विकसित होगी । यह पति और पत्नी के अंदर झगड़ा होने का संकेत हो सकता है।
कुछ विशेष प्रकार के सपने और उनका मतलब
पाठकों की सुविधा के लिए हम कुछ विशेष प्रकार के सपनों के बारे मे दे रहे हैं।जिसकी मदद से आपको अपने मिठाई खाने के सपने के बारे मे और अधिक बेहतर ढंग से समझने मे काफी मदद मिलेगी ।
Q1.मैंने कल सपने मे देखा कि मैं मिठाई खाने के लिए बहुत अधिक रो रहा हूं लेकिन मुझे मिठाई नहीं मिल रही है। जबकि आस पास के लोग मिठाई मजे लेकर खा रहे हैं इस प्रकार का सपना किस बात का संकेत हो सकता है ?
Ans – इस प्रकार के सपने का मतलब है कि आप अपने जीवन के अंदर कुछ अच्छा करना चाहते हैं जो दूसरे पहले ही कर चुके हैं लेकिन आप दूसरों से उम्मीद पर कार्य कर रहे हैं और दूसरे आपकी मदद नहीं कर रहे हैं। आपको अपने कार्य को दूसरों की उम्मीद पर नहीं करना चाहिए । वरन खुद की उम्मीद पर कार्य करना चाहिए ।
Q2.मैंने सपने मे देखा कि मैं एक दुकान से मिठाई चुरा कर खा रहा हूं । जबकि रियल लाइफ के अंदर मैंने आज तक चोरी नहीं की है।इस प्रकार के सपने को देखने के बाद मैं काफी परेशान हो गया इसका क्या अर्थ हो सकता है ?
Ans- यह सपना सकारात्मक सपना है। इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर छोटा बदलाव होने वाला है। जिससे आपको कुछ फायदा हो सकता है।
Q3. मैंने सपने मे देखा कि मैं एक कचरे के डिब्बे से मिठाई निकाल कर खा रहा हूं । उस कचरे के डिब्बे के अंदर बहुत सारी मिठाइयां भरी हुई हैं। यह सपना किस बात का संकेत देता है ?
Ans- यह सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप बेकार की चीजों के अंदर भी कुछ उपयोगी खोज सकते हैं। या आपको कुछ ऐसी वस्तु मिल सकती है जो दूसरों की नजर के अंदर खराब हो लेकिन यह आपके लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित हो सकती है। इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत दे सकता है कि आप अपनी गलतियों की वजह से नीचे गिर रहे हैं आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
Q4. मैंने सपने मे देखा कि मैं एक मिठाई की दुकान पर बैठा हूं और मिठाई खा रहा हूं । यह सपना क्या संकेत दे सकता है ?
Ans- सपने के अंदर मिठाई की दुकान पर खुद को बैठा देखना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर निकट भविष्य मे बहुत सारी खुशियां आने वाली हो सकती हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना है।
Q5. मैंने सपने मे यह देखा मैं मिठाई तेजी से खा रहा हूं और मैंने बहुत सारी मिठाई खा ली हैं लेकिन उसके बाद भी मेरा पेट नहीं भर रहा है तो इस सपने का क्या अर्थ है ?
Ans- यह सपना एक अच्छा संकेत नहीं है।इस सपने का अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर परेशानियां आने वाली हैं और आपको अपने जीवन की परेशानियों को नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इसके अलावा आप अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो रहे हैं। यदि आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह बिगड़ सकता है।
Q6. मैंने सपने के अंदर बहुत सारी मिठाई को जमीन पर भिखरा हुआ देखा था । इस प्रकार के सपने का क्या मतलब हो सकता है ?
Ans – सपने के अंदर मिठाई का जमीन पर बिखरना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर अभी कुछ बदलाव नहीं आने वाला है। आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। और यदि आपकी पसंदिता मिठाई जमीन पर आप देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि कुछ ऐसी घटना हो सकती है जिससे आपको परेशानी हो सकती है। कुल मिलाकर यह एक प्रकार से नगेटिव सपना ही होता है।
Q7. मैंने सपने मे एक लड़के को मिठाई खाते हुए देखा था।वह बहुत ही मस्ती से मेरी तरफ देखकर मिठाई खा रहा था।इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है ?
Ans- यदि आप सपने मे किसी को मिठाई खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप दूसरों से जल रहे हैं आप अपनी आलोचना को सहन नहीं कर पा रहे हैं।जब भी कोई आपकी आलोचना करता है तो आप गुस्सा हो जाते हैं।
Q8. मैंने सपने मे यह देखा कि मैं गुलाबजामुन खा रहा हूं । इस सपने का क्या मतलब हो सकता है ?
Ans – सपने मे गुलाबजामुन खाना अच्छा माना जाता है।इसका मतलब यह है कि आपके मान-सम्मान के अंदर बढ़ोतरी होगी । आपको प्रसिद्धी मिलेगी क्योंकि आप कुछ अच्छा कर रहे हैं।
Q9- कल रात मैंने सपने मे यह देखा कि मैं बहुत अधिक खुश दिखाई दे रहा हूं और मिठाई बांटता हुआ घूम रहा हूं । मैंने पूरे गांव के अंदर मिठाई बांटी तो इस प्रकार के सपने का क्या मतलब हो सकता है ?
सपने के अंदर मिठाई बांटना बहुत ही शुभ कर्म माना गया है। इसका अर्थ यह है कि जल्दी ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। जिससे आप बहुत अधिक खुश हो सकते हैं मिठाई को बांटना एक बहुत ही अच्छा शगुन होता है। इसके अंदर आपकी नौकरी के अंदर तरक्की हो सकती है या कोई खुश करने वाली घटना होगी ।
Q10- सपने मे मैंने देखा कि मैं खट्टी मिठाई खा रहा था । सपने के अंदर खट्टी मिठाई खाने का अर्थ क्या होता है ?
Ans – सपने मे खट्टी मिठाई खाना अच्छा नहीं माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि आप बीमार हो सकते हैं या कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपको परेशान कर सकता है। आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
सपने मे मिठाई खाना (sapne me mithai khana) लेख के अंदर हमने मिठाई देखने के अलग अलग अर्थों के बारे मे विस्तार से बताया है। आपने सपने मे किस प्रकार से मिठाई देखी है।उसी हिसाब से आप उस सपने का अर्थ देख सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि लेख पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके बताएं । अपने सवाल आप कमेंट के अंदर पूछ सकते हैं।
Mere sapne me mere divangat husband ek box me pede aur halwa lekar aate hai aur wo usme se ek peda kha lete hai. Me unse kehti hu tumne ye think kiya, mujhe bhi bhook lag rahi thi. Aur phir me sapne se jaag jati hu.
good luck
maina sapnai mai deka ki kisi nai maera darwaja par akar mithai ka dibba diya jismai kai mithai thi apar do muja dikai di ek barfi aur dosra laddo aur usnai merai bhatija kai hath ek dibba mera padosi kai pas bhijwaya iska kya matlab hai..
यह आपके लिए शुभ संकेत है। आपको किसी खुशी की सूचना मिल सकती है।
Sir mere bhai ki death ho chuki hai ..10 saal phle .aur maine sapne me usi bhai ko different type ki ek plate me mithai khaaate dekha hai..aur mai bhi usi me se aadhi adhi mithai lekar kha rhi hun iska kya matlab hai..