sapne me saap ka katna सपने में काले सांप का काटना कई लोग सपने के अंदर खुद को सांप काटता हुआ देखते हैं। क्या आपको पता है सपने में सांप का काटना कैसा होता है ? यदि आपको नहीं पता है तो हम इस लेख के अंदर सपने में सांप का काटना देखना कैसा होता है ? के बारे मे पूरे विस्तार से बताने वाले हैं। हमारे एक विजिटर ने हम को मेल किया था कि सर कल रात मे गहरी नींद के अंदर था और मैंने यह सपना देखा कि किसी भयानक सांप ने मुझे काट लिया है।उसके बाद मैं उठकर बैठ गया । और जिस स्थान पर सांप ने मुझे काटा उस जगह को देखा पर असल मे यह एक सपना था। दोस्तों बहुत से लोगों को सांप काटने का सपना आता है ।
वैसे भी सांप के नाम पर ही हम डर जाते हैं। लोग सांप को बहुत बुरा मानते हैं क्योंकि उसके अंदर जहर होता है जो किसी भी इंसान को मारने के लिए काफी होता है। वैसे भी सांप काटने का फल तो नकारात्मक ही होता है।
वैसे सपने मे सांप को देखना कई तरीके का फल दे सकता है। यह निर्भर करता है कि आपने सांप को किस तरीके से देखा है। एक सपने मे सांप धन , सेक्स और भी कई चीजों का प्रतिनिधित्व कर सकता है। इन सपनों का सही फल जानने के लिए आवश्यक है कि आप को सपना पूरा याद होना चाहिए ।जैसे
- किस तरह के सांप ने आपको काटा था ?
- सांप ने आपको काटा उसके बाद क्या हुआ ?
- क्या सांप के काटने के बाद सपने मे आपकी मौत हो गई ?
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो सपने मे सांप को देखते हैं और उसके बाद डर जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कहना चाहेंगे कि सपने मे सांप का देखना अलग अलग फल देता है। जरूरी नहीं है कि हर फल नकारात्मक ही हो ।
Table of Contents
सपने में सांप का काटना कैसा होता है ? sapne me saap ka katna
यदि आपको सपने के अंदर किसी सांप ने काट लिया है तो इसका फल नकारात्मक ही होता है। हालांकि इससे आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ लोग यह सोचने लगते हैं कि उन्हें तो सपने मे किसी सांप ने काट लिया है तो सच मे ही ऐसा होगा । लेकिन ऐसा नहीं होता है।
सपने मे सांप काटने का रियल के अंदर सांप काटने से कोई कनेक्सन नहीं होता है। हालांकि सपने के अंदर सांप काटना कई प्रकार की समस्याओं का संकेत दे सकता है। तो आइए कुछ समस्याओं के बारे मे हम जान लेते हैं।
सपने में काले सांप का काटना कैसा होता है मतलब भयंकर बीमारी
सपने के अंदर सांप काटने का मतलब यह होता है कि आप किसी भयंकर बीमारी की चपेट मे आने वाले हैं। बीमारी किसी भी प्रकार की हो सकती है। लेकिन यदि आपको यह सपना दिखाई देता है तो उसके बाद आपको सावधान होने की आवश्यकता है। हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि इस सपने का मतलब यही हो । इसके कई दूसरे अर्थ भी हो सकते हैं। जिनके बारे मे हम नीचे बात करने वाले हैं।
सपने मे सांप काटना माफी का प्रतीक
दोस्तों सपने के अंदर सांप काटना माफी का प्रतीक भी हो सकता है। कई बार जब आप किसी को माफ करने के बारे मे सोच रहे होते हैं तो यह सपना आपको आ सकता है। एक यूजर ने इस प्रकार के सपने के बारे मे लिखा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके साथ विश्वासघात किया और उसने इस प्रकार का सपना देखा । वह आज तक अपनी गर्लफ्रेंड को माफ नहीं कर पाया और उसने उससे ब्रेकअप कर लिया । दोस्तों यदि सपने के अंदर सांप आपको काट लेता है और उसका जहर आपके शरीर के अंदर चला जाता है तो इसका मतलब यह है कि आप उसे माफ नहीं कर पाएंगे , जिसको आप माफ करना चाह रहे थे ।
सपने मे सांप काटना मतलब आपके डर का प्रतीक sapne me saap katana matlab dar
यदि आपको सपने के अंदर सांप काट लेता है तो वह आपके डर का प्रतीक भी हो सकता है। कुछ अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार कई बार जब हम किसी चीज से बहुत अधिक डरे होते हैं या किसी परेशानी की वजह से भी ऐसा हो सकता है। यदि आपके मन मे किसी चीज को लेकर डर बना हुआ है और उसके बाद आपको यह सपना आता है तो इसका मतलब यह सपना आपके डर का प्रतीक है। लेकिन यदि आपके मन मे किसी बात को लेकर कोई डर नहीं है तो इसका कोई और मतलब हो सकता है।
खुद के जीवन मे बदलाव करने की चेतावनी
दोस्तो सपने की किताबे यह बताती हैं कि इस तरह के सपने तब आते हैं जब हम किसी तरह की परेशानी के अंदर होते हैं। सपने मे सांप काटने का यह संकेत भी हो सकता है कि आप अपने जीवन के अंदर कुछ बदलाव करें । यह बदलाव कई तरीके के हो सकते हैं जैसे कि आप जीवन के अंदर कुछ गलतियां कर रहे हैं और आपको अपने जीवन के बारे मे अच्छे से सोचने की जरूरत है ।आप खुद को अकेला रखें और आराम से अपने दिमाग पर जोर डालकर यह सोचे और आप जो कुछ कर रहे हैं उसके अंदर सुधार करें ।
सपने मे सांप के दांत को देखना
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर हैं और आपको किसी सांप ने काट लिया है इसके अलावा यदि आपने उस सांप के दांत भी देख लिए हैं तो यह आपके लिए एक नकारात्मक संकेत हो सकता है।इस तरह के सपने का मतलब है कि कोई अज्ञात व्यक्ति आपके उपर हमला कर सकता है या आप भविष्य के अंदर किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिसके वास्तविक इरादों के बारे मे आपको कोई पता नहीं होगा । यह सपना आपको अज्ञात व्यक्तियों से सावधान रहने का संकेत देता है।
सांप काटने का अर्थ भविष्य के अंदर आपको काई धोखा दे सकता है
बाइबिल के अनुसार सांप के सपने धोखे और छल से जुड़े होते हैं।इस सपने का यह भी मतलब है कि भविष्य के अंदर कोई आपको धोखा दे सकता है। यदि आप किसी के उपर हद से ज्यादा विश्वास करते हैं तो वह आपको धोखा दे सकता है।इसके अंदर आपकी गर्लफ्रेंड या आपकी पत्नी या फिर आपका कोई दोस्त भी हो सकता है।ऐसी स्थिति के अंदर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
सपने मे सांप काटने के कुछ सामान्य अर्थ
दोस्तों वैसे तो सपने मे सांप काटना कई प्रकार से हो सकता है लेकिन कुछ सामान्य सांप काटने के सपने होते हैं जो अधिकतर लोगों को आते हैं। आइए सबसे पहले उन्हीं के बारे मे जान लेते हैं।
1.एक सामान्य सांप काटने का सपना का मतलब
यदि आपने सपने के अंदर देखा कि किसी सांप ने आपको काट लिया लेकिन आपको इसके अलावा कुछ याद नहीं है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके भविष्य के अंदर सभी भय दूर होंगे और आपको सौभाग्य मिलेगा ।
2.पानी के अंदर सांप काटने का सपना देखना
यदि आपने सपने के अंदर देखा कि आप किसी पानी के स्त्रोत के अंदर हैं और वहां पर एक सांप आया और उसके बाद उसने आपके शरीर के किसी अंग को काट लिया तो यह एक नकारात्मक फल का संकेत देता है।कि आपको भविष्य के अंदर कोई बीमारी हो सकती है । या फिर ऐसा हो सकता है कि सांप के काटे गए स्थान पर समस्या हो सकती है। इसका एक ही उपाय है आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपना पूर चैकअप करवाना चाहिए ।
3.घास मे सांपने आपको कूद कर काटा
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आप किसी खेत के अंदर हैं या कहीं घास मे बैंठे हैं और आपके उपर किसी सांप ने हमला कर दिया और काट लिया है तो इस सपने का मतलब है कि आप बहुत जल्द कोई बुरी खबर सुनने वाले हैं वह बुरी खबर आपको उदास ,निराश और हतास कर सकती है तो यह खबर सुनने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हो जाने की जरूरत है।
4.सपने मे सांप ने आपको निगल लिया हो
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई सांप है और उसने आपके उपर हमला किया और आपको निगल लिया । जाहिर होगा कि आपको निगलने वाला सांप बहुत बड़ा होगा । इस तरह के सपने का मतलब है कि आप नकारात्मक विचारों से भरे हुए हैं और आपको अपने जीवन के अंदर मौजूद खूबसूरत चीजों को भी देखना चाहिए और उनके साथ आनन्द उठाने की कोशिश करनी चाहिए । यदि किसी को इस तरह का सपना आया है तो वह क्रपया करके नीचे हमें कमेंट करके बताए ताकि लोगों की मदद हो सके ।
5,आपको सांप ने जकड़ा और काट लिया
यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि किसी सांप ने आपको जकड़ा और उसके बाद उसने आपको काट लिया है तो इस तरह के सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन मे किसी से प्रेम संबंध हो सकता है और आप उस प्रेम को लेकर यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको क्या करना होगा ?
6,जब सपने मे आपको अचानक से सांप काट ले
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि अचानक से आपके पास कोई सांप आ जाता है और उसके बाद वह आपको काट लेता है तो इस तरह के सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर जो समस्याएं हैं उनसे कई लोग परेशान हैं।
7.एक सांप का आम डंक मारना
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि किसी सांप ने आपको काट लिया है लेकिन उसके बाद भी आपको यह लगता है कि यह घातक वार नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपके आस पास दुश्मन मौजूद हैं और आपको इनसे सावधान हो जाने की आवश्यकता है।
8.दूध पिलाते हुए सपने मे सांप काटना
दोस्तों यदि आपको सपने के अंदर दिखाई देता है कि आप सांप को दूध पीला रहे हैं और अचानक से सांप आपके उपर हमला कर देता है और आपको काट लेता है तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने रचात्मक उर्जा का प्रयोग सही तरीके से करना होगा ।
9.शरीर पर आकर सांप का काट लेना
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई सांप आपके शरीर पर चढ़ जाता है और उसके बाद आपको काट लेता है तो इसका मतलब यह है कि आपके शादी के अंदर कई समस्याएं आएंगी।आपके साथी के साथ कई कठिनाइयां आएंगी और उनको दूर करना इतना आसान नहीं होगा ।
10.बिना जहरीला सांप आपको काट ले तो
यदि आपने सपने के अंदर देखा कि आपको किसी बिना जहर वाले सांप ने काट लिया तो इसका मतलब यह होगा कि आपको अपने आस पास के लोगों से कुछ परेशानी हो सकती है।
11.जब सपने मे सांप किसी और को काट ले
यदि आप सपने मे देखते हैं कि किसी अन्य इंसान को काट लिया है तो इस तरह के सपने का मतलब यह होता है कि आपको अपने माता पिता के स्वास्थ्य के बारे मे ध्यान रखना चाहिए ।उनकी सेहत बिगड़ सकती है।
12.जब पति को सांप काटते हुए सपना देखना
यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपके पति को किसी सांप ने काट लिया है तो यह आपके लिए सौभाग्य का प्रतीक है और यह आपके घर के अंदर खुशियां लेकर आएगा ।
13.सपने मे पत्नी को सांप काटते हुए देखना
यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आपकी पत्नी को किसी सांप ने काट लिया है तो यह नकारात्मक फल का सूचक होता है।जिसका मतलब है कि भविष्य के अंदर आपका दुर्भाग्य आने वाला है।
14.सपने मे सांप का गर्दन पर काट लेना
यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि कोई सांप आपकी गर्दन के उपर चढ़ जाता है और उसके बाद वह आपको यहीं पर काट लेता है या बिना चढ़े काट लेता है तो इसका मतलब यह है कि आपका सबसे अच्छा दोस्त मुश्बित के अंदर है।
15.यदि सपने मे एक मरा हुआ सांप काट ले तो ?
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई सांप मरा हुआ पड़ा है और उसके बाद आप उसके पास जाते हैं और उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और यदि वह मरा हुआ नहीं था और आपको काट लेता है तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा पीछे की गई गलतियां आपको मुश्बित के अंदर डाल सकती हैं।
जैसा कि आप सब को पता होगा कि सपने के अंदर अर्थ प्रतिकात्मक होते हैं। आपको नेट के उपर बहुत सी ऐसी जानकारी मिल जाएगी । जिसके अंदर सपने मे सांप काटने को बुरा बताया गया हो । लेकिन सपने मे सांप काटने का सही अर्थ समझना उतना आसान नहीं होता है।वैसे तो सांप को धन का प्रतीक माना जाता है लेकिन मनोवैज्ञानिक सांप को सेक्स, ज्ञान और अंतर्ज्ञान जैसे कई अर्थ से जोड़कर देखते हैं।
महिलाओं के अंदर सांप को सपने मे देखना लिंग का प्रतीक माना जाता है और यह यौन उत्पीडन का प्रतीक हो सकता है।सपने के अंदर सांप के प्रति रैवया जैसे प्यार ,डर और आलिंगन x के प्रति सपने देखने वाले के द्रष्टिी कोण को इंगित करता है।आम सपनों में सांप का पीछा किया जाना, लिपटना या काट लेना शामिल है। भागना या उसके बाद भागना सपने देखने वाले के सेक्स के डर का प्रतीक है।
इसके अलावा यदि सांप शरीर पर लिपट ता है तो यह पुरूष और महिला के बीच संबंधों के बारे मे बताता है।यदि कोई महिला अक्सर सांप द्वारा काटे जाने के बारे में सपने देखती है, तो वह यौन उत्पीड़न के बारे में चिंतित हो सकती है।
कभी कभी सपने के अंदर सांप को ज्ञान का प्रतीक भी बताया जाता है । कुछ देशों की लोककथाओं के अंदर सांप को देवताओं से जोड़कर देखा गया है।सपने मे यदि सांप का रंग मिथक होता है तो यह ज्ञान को प्रकट करता है।यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई सांप किसी मेंढक को घूर रहा है और फिर वह अचानक से उस मेंढक पर हमला कर देता है तो इसका अर्थ है कि आप भविष्य के अंदर किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जो बहुत आकर्षित होगा ।
16.सपने मे सांप के बच्चे का काटना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि एक सांप का छोटा बच्चा है और वह आपको काट लेता है। मतलब कहीं पर भी काट सकता है तो इस तरह का सपना देखना शुभ नहीं माना जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इसका मतलब यह है कि आपका कोई साथी है वह आपको धोखा दे सकता है इस संबंध मे आपको सावधान रहना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। कई बार क्या होता है कि कुछ बुरे लोगों को भी हम अपने दोस्तों के अंदर शामिल कर लेते हैं। इस तरह के लोग किसी काम के नहीं होते हैं तो यह सपना आपको सावधान रहने का संकेत देता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई सांप का बच्चे के साथ आप खेल रहे हैं और अचानक से वह आपको काट लेता है तो यह बहुत ही बुरा संकेत है । इसका मतलब यह है कि आपको कोई आपका करीबी धोखा दे सकता है। आपको इसके बारे मे सावधान रहना चाहिए ।
- यदि आप सपने मे देखते हैं कि एक भयानक सांप का बच्चा है वह आपको काट लेता है तो यह भी एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको धोखा मिलने वाला है आपको अधिक सावधान हो जाने की जरूरत है आप इस बात को समझ सकते हैं।
17.सपने मे सफेद सांप का काटना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देख रहे हैं कि आपको किसी तरह के सफेद सांप ने काट लिया है तो यह सपना एक तरह से अच्छा संकेत माना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।आपको बतादें कि सफेद सांप को
काफी अधिक शुभ माना जाता है। यदि आपको सफेद सांप ने काट लिया है तो इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर काफी अधिक तरक्की होने वाली है और यह आपके लिए सबसे अधिक सही होगा । आपके यहां पर कुछ अच्छे समाचार आने वाले हैं।
18.सपने मे किसी पूजारी को सांप काट लेना
दोस्तों यदि आप एक पुजारी हैं और आप सांपों के देवता गोगाजी और शिवजी आदि की पूजा करते हैं और आप यह सपना देखते हैं कि कोई सांप आता है और आपको काट लेता है। इसका मतलब एक तरह से संकेत हो सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि भगवान आपको किसी ना किसी तरह का संकेत देना चाहते हैं लेकिन आप उस संकेत को समझने मे सफल नहीं हो रहे हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप कुछ गलती कर रहे हैं। आपको अपनी गलती को सुधार लेना चाहिए । आप क्या गलती कर रहे हैं ? इसके बारे मे आपको विचार करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
19.सपने मे बार बार एक ही सांप का काटना
दोस्तों यदि आप यह देखते हैं कि कोई सपना आपको बार बार आ रहा है और उसके अंदर एक सांप होता है और वह आपको बार बार काट लेता है । तो यह सपना काफी अधिक रहस्यमय हो जाता है। इस सपने का मतलब यह हो सकता है कि कुछ ऐसा है जिसके बारे मे आप नहीं जान पा रहे हैं आपको उसके बारे मे जानना चाहिए । क्या है ? इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्या आपने कोई ऐसी गलती करदी है जिसकी वजह से कोई सांप आपको बार बार काट रहा है ? आपको इसके बारे मे एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है आप इस बात को समझ सकते हैं।
20.सपने मे सांप के काटने पर कुछ नहीं होना
दोस्तों यदि आप एक इस प्रकार से सपना देखते हैं कि कोई सांप आपको काट लेता है लेकिन उसके बाद भी आपको कुछ नहीं होता है तो यह एक तरह से अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन उसके बाद भी वे इसके अंदर सफल नहीं हो पाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं आपको इसके लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उसके बाद भी आपको सावधान रहना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
21.सपने मे सांप काटने पर डर जाना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई सांप आपको काट लेता है और उसके बाद आप काफी अधिक डर जाते हैं तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि आपको किसी ना किसी तरह की समस्याएं होने वाली हैं। और यह भी हो सकता है कि आपके मन के अंदर किसी बात को लेकर डर बैठा हुआ है । आपको अपने डर को देखना चाहिए । और उस डर को निकाल देना चाहिए ।आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
22.सपने मे किसी मरे हुए सांप का काट लेना
दोस्तों यदि आप यह सपना देखते हैं कि कोई मरा हुआ सांप है और आप उसको मार देते हैं या कहीं पर यह पड़ा हुआ है आप आप उसको किसी तरह से परेशान करते हैं तो वह आपको काट लेता है। असल मे वह जिंदा होता है और आप उसको मरा हुआ समझ ते हैं। तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसका मतलब यह है कि आपजो पीछे गलती कर चुके हैं वही गलती अब आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आपको यह समझ जाना चाहिए ।
सपने में सांप को खुद को काटते हुए देखना
दोस्तों यदि आप एक इस तरह का सपना देख रहे हैं। जिसके अंदर एक सांप होता है , और वही सांप खुद को ही काट रहा है। तो यह संकेत देता है कि आपका डर जो है ,वह किसी और को हानि नहीं पहुंचा रहा है। वरन वह आपको खुद को हानि पहुंचा रहा है। संभव है कि आप यह जाने अनजाने के अंदर कर रहे हैं। आपको अपने मन के डर को निकाल देने की जरूरत हो सकती है। ताकि आप खुद की समस्याओं को सही तरह से हल कर सकें । सांप खुद को काटने का मतलब खुद को नुकसान पहुंचाने से होता है। मतलब यही है कि कुछ ऐसा है , जोकि आपको खुद को ही नुकसान पहुंचा रहा है। शायद इसके बारे मे आप नहीं जानते हों।
और रियल मे होता ही कई बार यह है कि पिछली गलतियों के लिए हमें परेशान होना पड़ता है। यदि आप पीछे कोई बड़ी गलती कर चुके हैं तो आपको उसको सुधारने की जरूरत है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
सपने में सांप का काटना कैसा होता है ? लेख के अंदर हमने सांप काटने के विभिन्न अर्थों को समझा । आपकी जानकारी के लिए यह बतादें कि सांप काटने का मनोवैज्ञानिक अर्थ अलग होता है
।सपने मे खुद की मौत देखने का सही मतलब क्या है?
सपने मे छिपकली काटने का फल क्या होता है ?
नीचे के बाल से वशीकरण कैसे करते हैं सरल तरीके
घर से बिच्छू भगाने के 16 मजेदार उपाय के बारे मे जानें
दरिद्रता दूर करने के 43 जबरदस्त उपाय daridrata dur karne ke upay
काले सांप को मारने से यह नुकसान होते हैं kale saap ko marne ke nuksan
हेयर नेट क्या है ? hairnet के उपयोग और इसके फायदे
मूड बदलने के बेहतरीन तरीकों के बारे मे जाने mood swings meaning in hindi
dettol sabun ke fayde dettol साबुन के अलग अलग प्रकार
धनु राशि की भविष्यवाणी के बारे मे विस्तार से जानें । और धुन राशि के गुण अवगुण
गुरु को मजबूत करने के उपाय और गुरू खराब होने के लक्षण के बारे मे जाने
मैदा कैसे बनता है मैदे के फायदे और नुकसान के बारे मे जानें
विटामिन E के फायदे vitamin e ke fayde aur nuksan
नाखून बड़े होने के फायदे और नुकसान bade nakhun ke fayde
सरकारी नौकरी प्राप्त करने के जबरदस्त उपाय sarkari naukri ke upay