क्या आपको पता है कि सपने में छिपकली काटे तो क्या होता है ? मैं अचानक से जागा तो बहुत घबरा गया और जोर से बोला की मुझे छिपकली ने काट लिया । मेरी यह बात सुनकर मेरी वाइफ की भी आंख खुल गई और वो बोली कहां काट लिया है छिपकली नें ? मैंने लाइट जलाई और हाथ को देखा लेकिन मुझे ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया ।उसके बाद मुझे लगा की यह एक सपना था। और मेरी वाइफ ने भी यही कहा की यह एक सपना था बस कुछ नहीं ।यह सुबह 4 बजे की बात है। उसके बाद पास मे ही मोबाइल पड़ा हुआ था । मैंने मोबाइल उठाया और गूगल के अंदर सर्च किया । सपने में छिपकली काटने से क्या होता है
दोस्तों वैसे तो छिपकली के अलग अलग मतलब होते हैं। जैसे बहुत सारी छिपकली सपने मे देखने का अलग मतलब होता है तो छिपकली को पिटने का अलग मतलब होता है।
Table of Contents
सपने में छिपकली काटने से क्या होता है sapne mein chipkali katne ka matlab
सबसे पहले हम आपको बतादें कि छिपकली का काटना अशुभ होता है। यह आपके घर के अंदर आने वाली परेशानी के बारे मे बताता है। यदि आपने या आपके घर के सदस्य ने छिपकली काटने का सपना देखा है तो आपको उस सपने का प्रभाव नष्ट करना होगा । सबसे पहले यह जान लेते हैं कि सपने में छिपकली काटने से क्या होता है ? और क्या क्या बुरा प्रभाव हो सकता है।
गंभीर वित्तीय समस्याओं मे फंस सकते हैं
दोस्तों यदि आपने छिपकली काटने का सपना देखा है तो यह आपको संकेत दे रहा है कि आप भविष्य के अंदर गम्भीर वित्तीय समस्याओं मे फंस सकते हैं। कुछ लोग यह सोचते हैं कि उनके पास बहुत सारा पैसा है वो कैसे वित्तीय समस्याओं में फंस सकते हैं ?
सुरेश नामक एक लड़का है। जिसका ससुर बैंक के अंदर मैनेजर है और काफी समय तक उसके पास बहुत सारा पैसा था। और एक दिन उसको यह सपना आया की किसी छिपकली ने उसको काट लिया है। हालांकि पढ़े लिखे होने की वजह से उसने सपनों पर कोई विश्वास नहीं किया था।
उसके बाद थोड़ा समय बीत गया और बैंक के अंदर उसने गलती से किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा रकम देदी और जब बैंक के अंदर रकम जोड़ मे बहुत कम निकली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह उसके लिए बहुत ही बड़ा झटका था। उसके बाद बैंक के पैसों की भरपाई करने के लिए उसने अमीर लोगों से पैसा उधार लिया । अब वह अपने काम से रटायर हो चुका है। लेकिन आज तक वह कर्ज के अंदर डूबा हुआ है।
दोस्तों हम यह नहीं कहते हैं कि हर इंसान को छिपकली काटने का सपना आएगा तो वह कर्ज के अंदर डूब जाएगा लेकिन ऐसी संभावना होती है। जिसको 100 प्रतिशत सच तो माना ही नहीं जा सकता है।
इसी तरह से एक यूजर ने एक youtube विडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि उसे छिपकली काटने का सपना आया था लेकिन उसके साथ तो कुछ भी बुरा नहीं हुआ । सपने को आए हुए एक महिना बीत चुका है। उसकी कमेंट का जवाब देते हुए किसी दूसरे यूजर ने लिखा कि हो सकता है उस सपने का फल किसी कारण से नष्ट हो गया हो ।
वैसे यदि आप थोड़ा सही से ध्यान देते हैं तो इस तरह का सपना आने के बाद भी आपकी वितीय स्थिति को कोई खतरा नहीं होता है। दोस्तों आमतौर पर होता यह है कि कई बार परिस्थितियां अनूकूल नहीं होती हैं। एक नहीं दो नहीं वरन कई बार परिस्थितियां ऐसी आ जाती हैं। और यदि आप थोड़े चतुर स्वभाव के हैं तो आपका नुकसान होने से बच सकता है। नंदराम जब घर से निकला था तो बिल्ली ने रस्ता काट दिया । आमतौर पर इस शगुन का प्रभाव भी बुरा था और वह बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहा था।
वह बैंक के अंदर तो चला गया और वहां से उसने लगभग 25 हजार रूपये भी निकाल लिए और जब वह वापस लौट कर आ रहा था तो उसके बैग को देखकर कोई लूटेरे उसके पीछे हो लिए । वे बाइक पर उसके पीछे से आए व बैग पर झपटा मारा लेकिन वे बैक को छूटाने मे कामयाब नहीं हो सके ।और आगे की तरफ भाग खड़े हुए नंदराम उनको पकड़ तो नहीं सका लेकिन उसने एक बड़े पत्थर से वार किया जो बाइक के पीछे बैठे लूटेरे के सर मे जा लगा खून बह निकला पर वह भागने मे कामयाब रहा ।
तो दोस्तों कहने का मतलब यह है कि हम यदि थोड़ा सुझ बुझ से काम मे लें तो इस सपने के फल को बदल सकते हैं।
सपने में छिपकली काटने से बच्चों के बीमार होने का संकेत है sapne mein agar chipkali kat le to kya hota hai
दोस्तों कुछ जगह पर यह बताया जाता है कि सपने मे छिपकली काटने से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं और आपको ऐसा कोई सपना दिखाई देता है ।तो आपको कुछ सावधान रहने की आवश्यकता होती है। यह सपना माता पिता को यह आगाह करता है कि उनको अपने बच्चों का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए । और ऐसा सपना आने के बाद तो और अच्छे से रखना चाहिए। हालांकि यह जानकारी नहीं है कि यह एक गम्भीर बीमारी का संकेत है या एक आम बीमारी का ?।
फिर भी यदि आपकों शक लगता है तो आप अपने बच्चे का फुल बोड़ी चेकअप करवा सकते हैं। एक तरह से ऐसा करना कोई बुराई नहीं है। और इसमे आपको बहुत सारी जानकारी भी मिलती है।
एक गरीब इंसान को सपने मे छिपकली काटे तो इसका मतलब
दोस्तों कुछ सपने बार बार आते हैं। जैसे एक विडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उसे दो बार छिपकली काटने का सपना आ चुका है। जबकि इसका मतलब होता है की वह गम्भीर वितीय स्थिति के अंदर फंसने वाला है। जब कि वह काम ही नहीं करता है।वह एक स्टूडेंट है। दोस्तों यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपके बड़े जब गम्भीर वीतीय स्थति के अंदर फंस जाते हों और उसका असर आपके उपर भी होगा । आप एक बार अपने परिवार के इनकम सोर्स का रिव्यू करके देखें यदि आपको कुछ लगता है तो आप इस बारे मे अपने परिवार से बात कर सकते हैं।
एक महिला यूजर ने लिखा कि उसने सपने मे देखा कि वह प्रेगनेंट है और उसके एक बेटे ने एक छिपकली को पकड़ा और उसके बाद उसको मेरे उपर फेंक दिया और उसके बाद छिपकली ने मुझे काट लिया । दोस्तों यदि आपको भी इस तरह का सपना आता है तो इसका मतलब यह है कि आपके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं।
दोस्तों जो सपनों के फल बताए जाते हैं या जो लोग सपने देखते हैं उनका फल कैसा रहा इस बारे मे कोई जानकारी नहीं होती है। जैसे किसी ने छिपकली काटने का सपना देखा और उस सपने का फल मिला या नहीं मिला ? इस बारे मे काई जानकारी नहीं रहती ।
यदि आपने छिपकली काटने का सपना देखा है और उसके फल को भी अनुभव किया है तो क्रपया नीचे कमेंट करके हमें बताएं ताकि लोगों की मदद हो सकें । सपने में छिपकली काटे तो क्या होता है लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ।
दो लोगों में लड़ाई करवाने का टोटका 12 अचूक टोटके और मंत्र
इंसान को जानवर बनाने का जादू इंसान को बिल्ली ,सांप बनाने का तरीका
sapne me sar kata dekhna का मतलब और फल
This post was last modified on November 19, 2019