sapne me ajgar dekhna क्या आपको पता है सपने में अजगर देखने का क्या मतलब है sapne mein ajgar saap dekhne ka matlab ? यदि नहीं पता है तो पूरे विस्तार से इस लेख के अंदर पढ़ें ।15 साल के उमेश ने ने सुबह उठकर अपनी मां को बताया कि मां रात तो बहुत बुरा सपना देखा था। उस सपने के अंदर एक अजगर था और मैं उस अजगर से बचकर भाग रहा था। और कुछ दूर भागने के बाद मैं कहीं पर छुप गया ।मैं जिस जगह पर छुपा हुआ था ,वहां पर बहुत अधिक अंधेरा था और उसमे मुझे डर लग रहा था। और उसके बाद अचानक से मेरी आंख खुल गई तो पता चला की यह कुछ नहीं बस एक सपना था।
उसकी मां ने सुन रखा था कि सपने के अंदर अजगर देखना अशुभ होता है। और उसके बाद वह बहुत अधिक परेशान हो गई।
दोस्तों ऐसा बहुत से लोगों के अंदर होता है। जो अजगर का सपना देखने के बाद बहुत अधिक डर जाते हैं। वे अधिक तो यह सोच सोच कर डरते हैं कि उनके साथ कुछ बुरा होने वाला है। लेकिन वास्तव मे सपने मे अजगर देखने का मतलब एक जैसा नहीं होता है। यह बहुत सी चीजों के उपर निर्भर करता है। इस लेख के अंदर हम आपको इन्हीं चीजों के बारे मे बताने वाले हैं।
Table of Contents
1.सपने में अजगर देखने का क्या मतलब है ? व्यक्ति पर निर्भर करता है मतलब
जैसा कि हमने आपको बताया सपने मे अजगर देखने का मतलब अलग अलग व्यक्तियों के लिए अलग अलग हो सकता है। आमतौर पर सपने मे अजगर देखने का मतलब कई बार हमारे मन से जुड़ा होता है तो कई बार यह भविष्य का संकेत भी हो सकता है। और इसका अर्थ हर व्यक्ति के लिए कुछ भिन्न भिन्न हो सकता है। जैसे
- एक बच्चे ने रात को एक मूवी के अंदर अजगर को देखा और उसके बाद उसे सपने मे वही अजगर दिखा तो इसका भविष्य संकेत से कोई लेना देना नहीं होता है।
- इसी प्रकार किसी आम इंसान जिसने इसके बारे मे सोचा भी नहीं उसे सपने मे अजगर देखना भविष्य के संकेत को बताता है।
2.क्या सपने मे अजगर देखने का फल बुरा ही होता है? Is it bad to see python only in dreaming?
दोस्तों बहुत जगह पर आपको यह बोला जाएगा कि सपने मे अजगर देखने का फल बुरा होता है। लेकिन वास्तव मे यह सच नहीं है। सपने मे अजगर देखने का फल आपने किस तरह से अजगर को देखा है यह उस पर निर्भर करता है। हां यह बात सच है कि अधिकतर अजगर के सपने बुरे फल देने वाले होते हैं तो आइए जान लेते हैं कि अजगर का सपने मे देखना किन चीजों की और संकेत करता है ?
sapne mein ajgar saap dekhne ka matlab अजगर का सपना एक गम्भीर चेतावनी का संकेत
दोस्तों अजगर को यदि आप सपने मे देखते हैं तो यह आपको किसी गम्भीर चेतावनी का संकेत हो सकता है। वह गम्भीर चेतावनी किसी भी प्रकार की हो सकती है। यह चेतावनी उस कार्य को रोकने के लिए होती है जो आप करने जा रहे हैं। इस संबंध मे आपका कोई ऐसा काम हो सकता है जो आपको गम्भीर नुकसान दे सकता है।आपको अपने जीवन के कामों का एक बार रिव्यू करना होगा और उसके अंदर कौनसा काम ऐसा है जो आपके लिए गम्भीर नुकसान पैदा करता है ।उसे लेकर आपको ध्यान मे रहने का संकेत हो सकता है।
सपने मे अजगर देखना तनाव का संकेत हो सकता है Seeing a dragon in your sleep can be a sign of stress
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर अजगर देखते हैं तो यह गहरे तनाव का संकेत हो सकता है। यदि आप डिप्रेशन जैसी स्थिति के अंदर हैं तो ऐसा हो सकता है। आपको तनाव से बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए ।
जीवन की समस्याओं की ओर संकेत
अजगर का सपने मे दिखना आपके जीवन की समस्याओं की ओर एक संकेत हो सकता है। इसके अंदर गम्भीर समस्याएं आ सकती हैं। या जिनसे आप झूझ रहे हों । समस्याएं किसी भी तरह की हो सकती हैं। जैसें शारीरिक समस्याएं , मानसिक समस्याएं या किसी और प्रकार की समस्याएं ।
2.सपने मे पुरूष अजगर को मारते हुए दिखे तो इसका मतलब
दोस्तों यदि कोई पुरूष सपने के अंदर किसी अजगर को मारते हुए देखता है तो यह संकेत देता है कि उस व्यक्ति को भविष्य के अंदर कोई यौन रोग हो सकता है। और यह रोग मर्दानगी के लिए गम्भीर खतरा बन सकता है। यदि आपको इस तरह का रोग पहले से है तो सावधान हो जाने की आवश्यकता है। आप चाहें तो अपने शरीर का पूरा मेडिकल चेकअप करवा सकते हैं।
3.सपने मे अजगर की देख भाल करने का मतलब
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं की आप किसी अजगर के पास खड़े हैं और उसकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं तो इस प्रकार का सपना सकारात्मक फल देने वाला होता है। यह सपना प्रभुत्व और शक्ति और अपार सौभाग्य को इंगित करता है। जिसका मतलब यह है कि आने वाले समय मे आपके प्रभुत्व और सौभाग्य के अंदर बढ़ोतरी हो सकती है और आपको यश मिल सकता है। हालांकि इस प्रकार के सपने बहुत ही कम लोगों को आते हैं।
4.सपने मे जब आप किसी अजगर के साथ लड़ाई करते हुए दिखें
कुछ लोग सपने के अंदर यह देखते हैं कि कोई बड़ा सा अजगर है और वे उसके साथ लड़ रहे हैं। यदि आप भी सपने के अंदर दुख को किसी अजगर से लड़ते हुए देखते हैं तो यह आपकी इच्छा शक्ति संकेत है। इस तरह के सपने का मतलब होता है कि आप जीवन की समस्याओं का मुकाबला करने की कोशिश मे लगे हैं।
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि इस लड़ाई मे आपने अजगर को मार दिया है तो यह एक सुखद सपना होता है जो कि यह संकेत देता है कि आपका जीवन वापस क्रम मे लौटेगा । और आप आसानी से अपने जीवन की समस्याओं पर विजय प्राप्त करने मे सक्षम होंगे ।
5.महिलाएं जब अजगर का सपना देखती हैं
दोस्तों महिलाओं और पुरूष के लिए सपने मे अजगर देखने का मतलब अलग अलग हो सकता है। आपको बतादें कि यदि कोई महिला सपने मे अजगर देखती है तो यह उसके अंदर के डर को व्यक्त करता है। ये सपने आमतौर पर उन महिलाओं द्वारा देखा जाता है जिन्हें किसी पुरुष द्वारा धमकी दी जाती है या हमला किया जाता है।
6.सपने मे अजगर देखना डर को भी इंगित करता है
दोस्तों ऐसा बच्चों के अंदर हो सकता है। जैसे कि कई बार वे सांप की हॉरर मूवी वैगरह देख लेते हैं। जिसकी वजह से सांप की छवी उनके मन पर अंकित हो जाती है और रात मे उन्हें वही चीजें दिखाई देती हैं। और उसके बाद बच्चे डर जाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि मूवी देखने या नाटक देखने से ही हो । ऐसा तब भी हो सकता है जबकि आप किसी सांप के चरित्र को मन मे बैठाकर रखे हो और आप उससे डरे हुए हो । इस प्रकार के सपने का मतलब मन की गहराई मे बैठा डर होता है।
7.जब सपने मे अजगर आपको काट कर खत्म करने की कोशिश करें ?
दोस्तों बहुत से लोग ऐसे सपने देखते हैं। जिनमें अजगर उनका पिछा कर रहा होता है और वे उससे अपनी जान बचाकर भाग रहे होते हैं। और अंत मे वह अजगर उनको काट लेता है।
इस तरह का सपना देखने का मतलब यह है कि आपके कुछ बड़े शत्रु हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। यह शत्रु किसी भी क्षेत्र मे हो सकते हैं। जैसे बिजनेस के क्षेत्र मे हैं तो यह आपके बिजनेस को गम्भीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। और यदि आपके सामाजिक क्षेत्र मे हैं तो यह आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
एक यूजर ने इसी तरह के सपने का उल्लेख किया था।
————– मैंने सपने मे देखा कि एक अजगर मेरा पीछा कर रहा था और मैं उससे अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था। कुछ दूर भागने के बाद उस अजगर ने मुझे पकड़ लिया और मुझे काट लिया मैं बचाओ .. बचाओ चिल्लाता ही रहा । लेकिन मुझे किसी भी तरह का दर्द और बेहोशी महसूस नहीं हुई। उसके बाद एक आवाज आई कि जब तक प्रभु की इच्छा नहीं होगी तब तक तुम मर नहीं सकते । उसके बाद मैं खड़ा हुआ और सामान्य रूप से वहां से चला गया ।
दोस्तों सपने मे अजगर के द्वारा काटे जाने के और भी मतलब हो सकते हैं। जैसे ऐसा भी हो सकता है कि आपका साथी आपको यौन रूप से इस्तेमाल करने के बाद धोखा दे सकता है। यदि महिलाएं ऐसा सपना देखती हैं तो इस तरह का मतलब होने की संभावना बहुत अधिक होती है।
इसके अलावा अजगर का सपने मे काटे जाने का मतलब यह भी होता है कि आप असुरक्षा की भावना से गुजर रहे हैं। आपके मन मे किसी बात को लेकर गम्भीर असुरक्षा है। यह किसी भी तरह की हो सकती है जैसे साथी को खोने की असुरक्षा या नौकरी खोने की असुरक्षा हो सकती है।
8.अजगर देखकर सपने मे डर जाना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई अजगर है और वह आपके सामने है और आप उससे डर रहे हैं तो इस तरह के सपने का अलग मतलब होता है। यह सपना चिंताजनक स्थितियों को दर्शाता है। आपको धमकी दी जा सकती है । आपको इन चिंताजनक परिस्थितियों को दूर करने की आवश्यकता है।
9.अपने हाथों मे अजगर पकड़े हुए का सपना देखना
कुछ लोग सपने मे देखते हैं कि वे अपने हाथों के अंदर अजगर को पकड़े हुए हैं। इस तरह का सपना देखना कोई नकारात्मक संकेत नहीं है। इस सपने का मतलब यह है कि आप अपने साथी को नियंत्रित करने मे अच्छे हैं।
10.सपने मे अजगर का पीछे पड़ना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर की आपके पीछे कोई अजगर पड़ गया है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है। आपको आने वाले दिनों के अंदर कोई परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यह परेशानी किसी भी प्रकार की हो सकती है। जिसके अंदर कि आपको किसी के साथ वैर हो सकता है या फिर धन की परेशानी होने के चांस काफी अधिक हैं । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
- यदि आप इस सपने को इस प्रकार से देखते हैं कि आप कहीं पर जा रहे हैं और आपके पीछे अगजर पड़ जाता है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप आने वाले दिनों के अंदर जो यात्रा करने वाले हैं उसके अंदर किसी ना किसी तरह की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको यात्रा सावधानी पूर्वक करनी चाहिए । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- यदि आप इस सपने को इस प्रकार से देखते हैं कि आपके घर के अंदर ही कोई अजगर आपके पीछे पड़ गया है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके घर के अंदर किसी के साथ झगड़ा हो सकता है इसलिए यदि आप कुछ कर रहे हैं तो आपको सब कुछ सोच समझ कर करना चाहिए । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आप इस सपने को इस प्रकार से देखते हैं कि स्कूल के अंदर आपके पीछे कोई अजगर पड़ गया है तो इसका मतलब यह है कि आपके स्कूल से जुड़े कामों के अंदर किसी ना किसी तरह की परेशानी आने वाली है आप इस बात को समझ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके बिजनेस स्थल पर कोई अजगर पीछे पड़ गया है तो आपके जीवन के अंदर आने वाली आर्थिक समस्याओं के बारे मे संकेत देता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
11.सपने मे दो अजगर को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे दो अजगर देखते हैं।तो यदि वे एक दूसरे से प्यार कर रहे हैं तो यह एक तरह से अच्छा संकेत माना जाता है और आने वाले दिनों मे आपके साथ कुछ अच्छा हो सकता है। इसके अलावा यदि आप सपने मे दो अजगर को ऐसे ही एक दूसरे के उपर हावी होते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। आपको इसके बारे मे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।
- यदि आप इस सपने को कुछ इस प्रकार से देखते हैं कि दो अजगर आपसे मे किसी शिकार के लिए लड़ रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। आपकी किसी के साथ बहस हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
12.किसी अजगर को शिकार करते हुए देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे इस प्रकार से देखते हैं कि अजगर किसी का शिकार कर रहा है जैसे चूहे आदि का तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आपको समस्या हो सकती है। आपके यहां पर धन की कमी हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते है। लेकिन यदि सपने मे अजगर शिकार करने मे असफल होता है तो इसका मतलब आपके लिए शुभ होता है। इसका मतलब यह है कि आपके सामने समस्या तो आएगी लेकिन आप उस समस्या से जीतने मे सक्षम होंगे ।
13.सपने मे अजगर की खाल को देखना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आपको अजगर की केचुली दिखाई देती है तो यह एक तरह से काफी अच्छा संकेत नहीं होती है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों के अंदर आपको हार का सामना करना पड़ सकता है। अब आप इसके लिए क्या करेंगे ? आपको इसके बारे मे ठीक तरह से सोचना होगा । यदि आप हार को स्वीकार नहीं कर सकते हैं तो अपने काम के अंदर आपको सुधार करना होगा तभी आपको कुछ फायदा हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
14.सपने मे किसी तरह का बड़ा अजगर को देखना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आपको एक बड़ा सा अजगर दिखाई देता है तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं होता है इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों के अंदर आपके जीवन के अंदर समस्या हो सकती है। यह सपना आप कई तरह से देख सकते हैं।
- यदि आप अपने बिजनेस स्थल पर किसी तरह के बड़े अजगर को देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपको किसी ना किसी तरह की बिजनेस की समस्याएं हो सकती हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो आपको संभल जाना चाहिए ।
- यदि आप किसी बड़े अजगर को अपने बेडरूम के अंदर देखते हैं तो यह भी एक अच्छा संकेत नहीं होता है इसका मतलब यह है कि पति और पत्नी के अंदर किसी तरह का मनमुटाव हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
15.सपने मे अजगर के बच्चों को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे अजगर के छोटे बच्चों को देखते हैं तो यह भी एक तरह से अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर किसी ना किसी तरह की परेशानी आने वाली है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
यदि आप अपने बिजनेस के अंदर छोटे अजगर को देखते हैं तो यह बिजनेस के अंदर छोटी परेशानियों के आने का संकेत होता है आपको इसके लिए उचित उपाय करने चाहिए ताकि आपकी सभी तरह की समस्याएं आसानी से ठीक हो जाएं । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
यदि आप सपने मे अपने घर के अंदर अजगर के छोटे बच्चों को देखते हैं तो घर के अंदर छोटी परेशानियों के आने के बारे मे यह संकेत देता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
16.सपने मे एक मरा हुआ अजगर को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक मरा हुआ अजगर को देखते हैं तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर भाग्य जा चुका है ।अब आपका बुरा समय शूरू होने वाला है और आपको इसको लेकर सावधानी बरतनी होगी ।
आप जो कुछ भी कर रहे हैं आपको वह सब कुछ सोच समझ कर करना होगा नहीं तो आपके लिए काफी अधिक परेशानी हो सकती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
17.सांप और अजगर के सपनों का अर्थ अलग अलग होता है
दोस्तों बहुत से लोगों को सांप और अजगर के सपनों को एक ही एकरके देखते हैं। लेकिन असल मे सांप के सपनों और अजगर के सपनों का फल अलग अलग होता है।सांप के सपने जीवन की चरम स्थितियों की और संकेत नहीं करते हैं। लेकिन अजगर के सपने जीवन की खतरनाक स्थिति की ओर संकेत करते हैं।
मैंने सपने मे अपने पैरों के उपर अजगर को लपेटा हुआ देखा था इसका मतलब क्या होता है ?
दोस्तों इसका मतलब यह होता है कि आप काम के प्रति क्रियाशील हैं। शरीर के किसी हिस्से पर अजगर का लिपटना यही संकेत देता है।यह एक तरह से यौन इच्छाओं को पूरा करने का संकेत है।
एक रात मैंने एक बड़े अजगर का सपना देखा जो मुझे खाने की कोशिश कर रहा था ? इसका मतलब ?
इस तरह के सपने का मतलब है कि आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने की फिराक मे हैं। आपको सम्भल कर रहना चाहिए।
मैंने सपने मे देखा कि मैं अपने परिवार को अजगर से बचाता हूं और मैंने अजगर को मार दिया है। लेकिन उसका एक टुकड़ा वापस अजगर बन गया है। इस तरह के सपने का मतलब ?
यदि आप इस तरह के सपने देख रहे हैं तो इनका मतलब यह हो सकता है कि आप अपने जीवन की समस्याओं का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं और आप इसके अंदर सफल भी हो सकते हैं। लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा ।
मैंने सपने मे देखा कि दो अजगर मेरे बिस्तर के पास पड़े हैं और जिंदा हैं इस सपने का मतलब ?
यदि आप सपने के अंदर अजगर को देखते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके जीवन मे कुछ समस्याएं हैं। जिनके बारे मे आपको सोचना चाहिए।
एक ईमारत के उपर अजगर देखकर डरने का सपना देखने का मतलब क्या होता है?
यदि आप सपने के अंदर किसी भी जगह पर अजगर देखकर डरते हैं तो इस तरह के सपने का मतलब प्राय होता है कि आपके जीवन के अंदर कुछ तनाव है। और आपको इसको दूर करने पर विचार करना चाहिए।
मैंन कल रात सपने मे देखा की एक अजगर केंचुली छोड़ रहा था इसका क्या मतलब है?
दोस्तों जहां तक मुझे पता है यदि आप सपने के अंदर किसी सांप की केंचुली देखते हैं तो उसे शुभ माना जाता है तो हो सकता है की अजगर को केंचुली उतारते देखना शुभ होता हो ।
मैंने सपने मे देखा की अजगर मेरी गर्दन काट रहा है तो इसका क्या मतलब है?
दोस्तों जैसा कि हमने उपर बताया है। यदि अजगर सपने मे गर्दन काटता हुआ दिखता है तो इसका मतलब यह है कि आपके शत्रु आपको हानि पहुंचाने की फिराक मे हैं और आपको उनसे सावधान होने की आवश्यकता है।
मैंने सपने के अंदर देखा कि मैं कुसी पर बैठा हुआ था और दो अजगर आपस मे बुरी तरह से लड़ रहे हैं। एक अजगर दूसरे का खा लिया था।
दोस्तों इस तरह के सपने का मतलब होता है कि आपके उपर मुश्बित आने वाली है।आमतौर पर इसको कोर्टकचहरी के चक्कर लगाने से जोड़कर देखा जाता है।
मैंने सपने मे यह देखा कि एक अजगर मुझे काट लेता है। लेकिन कुछ ही क्षण बात एक तलवार आती है और उस अजगर को मार देती है इस तरह के सपने का मतलब क्या है?
दोस्तों इस तरह के सपने का मतलब यह हो सकता है कि आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाएंगे लेकिन आपके उनके पर विजय प्राप्त करलेंगे ।
एक अन्य महिला ने लिखा कि उसके पति ने सपने मे देखा की एक अजगर उनका पिछा कर रहा है और वे दोनों उस अजगर से डर कर भाग रहे हैं। कुछ और लोग हैं जो कह रहे हैं कि तुम दोनों मे से एक को बलिदान करना होगा ।उसके बाद हम छुप जाते हैं।जब अजगर पास आता है तो कोई उस पर पानी डाल देता है और फिर वह मर जाता है इस तरह के सपने का मतलब ?
इस तरह के सपने का मतलब है कि आप किसी बात से बहुत अधिक भयभीत हैं और आपको उस डर को दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।हालांकि अंत मे अजगर का मर जाना शायद यह संकेत हो सकता है कि आप उस डर से विजय प्राप्त करलेंगे ।
मैंने आज सपने मे एक अजगर को देखा जो दलदल के पास था और उसी दलदल मे रहता था । यह थोड़ा भूरा या काला था। घर के पास दलदल मे नोटिस बोर्ड पर लिखा था कि यहां पर एक अजगर रहता है। इस तरह के सपने को देख कर मैं बूरी तरह से डर गई थी।हालांकि मैं उस दलदल के पास नहीं रहती हूं मैं 10 वीं मंजिल पर रहती हूं।
इस तरह के सपने का मतलब यह है कि आप उस दलदल से डरे हुए हैं। और आपके मन मे उस दलदल का डर समा गया है। यदि आप सपने के अंदर किसी अजगर को किसी जगह से जोड़कर देखते हैं जिससे आप पहले ही डरते हैं तो यह आपके मन के डर का संकेत है जो गहरा हो चुका है।
मैंने सपने मे देखा कि मैं एक अजगर का मालिक हूं और उसके साथ रहता हूं इस तरह के सपने देखने का क्या मतलब है?
जैसा कि हमने बताया अजगर को पालते हुए देखना आपके लिए अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके सौभाग्य के अंदर बढ़ोतरी होने वाली है। इस तरह के सपने कम ही लोग देखते हैं।
मैने सपने मे देखा की बारिश हो रही है और जिस घर मे हम रह रहे थे वह हमारा घर नहीं है। हम इस घर मे सपने मे खुदाई कर रहे थे ।हमने देखा की खुदाई करते समय एक अजगर निकला और हम डर गए थे हालांकि उसने हमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया था।
इस तरह के सपने का मतलब अच्छा हो सकता है। ऐसा माना जाता है की खुदाई करते वक्त सपने मे सांप का निकलना शुभ होता है और यह धन प्राप्ति का सूचक होता है।यह खुदाई आप कहीं पर भी करें यदि सांप या अजगर निकलता है तो इसका मतलब यही होता है।
मैंने सपने मे देखा की एक अजगर मेरे गले के अंदर लटका हुआ था। इस तरह के सपने का क्या मतलब होता है?
यदि आप सपने मे देखे हैं कि एक अजगर आपके गले के अंदर लटका हुआ है तो इस तरह के सपने का मतलब है कि आप आने वाले समय मे बीमार होने वाले हैं। यह गम्भीर बीमारी का संकेत है।
मैंने सपने मे देखा कि मैं दो अजगरों को अपना घर दिखा रहा हूं और वो आराम से घर देख रहे हैं।
दोस्तों इस तरह के सपने का मतलब शायद आपके लिए अच्छा हो सकता है।यह दो चीजों को इंगित करता है जिनमे आपके सौभाग्य मे बढ़ोतरी हो सकती है और स्थान की पवित्रता का संकेत भी है।
मैंने सपने मे देखा कि हम लोग एक विशाल अजगर को ले जा रहे थे और अचानक से उस अजगर ने मुझे जकड़ लिया था। वह काले भूरे रंग का था ।लेकिन उसने मुझे खाने की कोशिश नहीं की और मुझे उसका कोई डर नहीं था।मैंने देखा कि उसका सिर बहुत चौड़ा था जो मुझे आसानी से निगल सकता था लेकिन ऐसा उसने एक बार भी मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की । इस सपने का मतलब क्या था ?
इस तरह के सपने का मतलब यह हो सकता है कि आप काम के प्रति क्रियाशील हैं और यह आपकी यौन इच्छाओं को पूरा करने का संकेत देता है।
मैं एक खुले मैदान मे पढ़ रहा था ।उसके बाद मैंने यह देखा की वहां पर बहुत सारे अजगर आ गए ।इस तरह के सपने का क्या मतलब है?
ऐसा माना जाता है कि सपने मे बहुत सारे अजगर देखना अशुभ होता है। मतलब यह आने वाले गम्भीर संकट के बारे मे संकेत देता है। यदि आप सपने के अंदर उस अजगर को भगा देते हैं तो यह खतरा टलने का संकेत है।
मैंने सपने मे एक मरे हुए अजगर को देखा जिससे मे तेल निकाल रहा था। इस तरह के सपने का क्या मतलब है
दोस्तों जहां तक मुझे पता है सपने मे किसी मरे हुए अजगर को देखने का मतलब शुभ होता है। इसका मतलब यह है कि आपने कष्टों को भोग लिया है और अब आपके अच्छे दिन आने वाले हैं।
मैंने सपने मे देखा की बहुत सारे अजगर हैं जो गहरे चमकदार रंग के हैं और यह सब मेरे साथ खेल रहे हैं और डांस कर रहे हैं। मैं भी इनके साथ खेल रहा हूं । इनको देखकर मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा था। इस सपने का क्या मतलब है?
शायद इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि आपके सौभाग्य और यश के अंदर बढ़ोतरी होने का संकेत हो सकता है। हालांकि अजगर के साथ खेलने वाले सपनों का फल सकारात्मक होता है।
सपने मे सफेद अजगर के काटे जाने का मतलब The meaning of cutting the white dragon
दोस्तों सपने के अंदर सफेद अजगर के काटे जाने के अलग मतलब हो सकते हैं। सपने मे सफेद अजगर का काटना एक तरह से यह संकेत होता है कि भगवान की आपके उपर नजर है और आप जो गलत कर रहे हैं उसको तुरन्त बंद कर देना चाहिए ।इस तरह से सफेद अजगर का काटना एक तरह से गलत को सही करने का संकेत देता है। हालांकि सपने के अंदर सफेद अजगर देखने के चांस कम ही होते हैं । हां अधिकर लोग सुनहरे रंग के अजगर को सपने मे अवश्य ही देखते हैं।
सपने में अजगर देखने का क्या मतलब है लेख के अंदर हमने अजगर देखने के फल के बारे मे विस्तार से चर्चा की है। वैसे तो हमने सही सही आपको स्वप्न फल बताने की कोशिश की है लेकिन हो सकता है इसमे कुछ गलती भी हो । यदि आपको कुछ गलत लगता है तो क्रपया अपने विवेक का प्रयोग कर निर्णय लें ।
यह हैं कुत्ता काटने के मंत्र सबसे शक्तिशाली मंत्र
पेट के दर्द को दूर करने के शानदार वजीफा pet dard ka wazifa
सपने में सांप का काटना कैसा होता है sapne me saap katana
मैं और कुछ बच्चे Garden में खेलते रहते हैं, अचानक से ऐसा लगता है कि कुछ है और मैं या बच्चे लोगों में सम कोई कहता है ये देख ये देख यहाँ अजगर है और गार्डेन की मिट्टी ऊपर होने लगती है पर डरता कोई भी नहीं,
और फिर क्या आसपास से वो अजगर बाहर आ जाता है सेम लाइक Anaconda, और विहीन पर garden के Officers उसे निकालके पास ही खड़े रहते हैं,
और मैं जैसे ही अजगर को देखता हूँ तो Oh Wow कितना प्यारा है ये, Hey ये देख ये देख अजगर का मूँह कितना मस्त है, Hey मेरी Selfie ले तो साथ में, बस फिर क्या selfie click हुई और सपना टूट गया, बहुत प्यारा अजगर था बिल्कुल मासूम सा. 🙏🏻🙏🏻जय शिव शंभो, 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻🙏🏻
Maine sapne mai dekha ki azgar picha kr rha hai…mai chup gai hu or jab mai bahar dekhti hu wo whi baitha hai bagne pe wo picha krta hai or mai use chaku se sar pe war karke mar deti hu….
sir kal rat mene kala lamba ajagar sapne mai dekha jo ki jinda tha is pr mene badi si polithin se dhak rakha tha
or yeh b dekha ki agar ke tukade b ke rakhe the ek jinda tha or ek k tukde ho rakhe the bade bade pic sir iska kya matlb hua
मैंने कल सपने मे एक बहुत बड़ा अजगर देखा।
जो घर के बाहर था। अंदर भी आया पर आकर बैठ गया।
उसे देखकर मुझे डर नहीं लगा और न ही उसने कुछ परेशान किया।
इस सपने का क्या मतलब है।
Maine sapne me dekha ki ek safed ajgar mere hath pe dheere dheere chdh Raha tha aur mai usse dar rha tha par usne mujhe koi nuksan nahi pahunchaya fr ek ladki thi usse Maine request karke ajgar ko hatane ke liye kaha usne kaha chinta mat kariye ye aapko nuksan nahi pahunchayega fr Maine reqst ki to usne aaram se use hata diya