सपने मे मेंढ़क देखने के अलग अलग मतलब क्या होता है ?

‌‌‌ ‌‌‌आइए जानते हैं सपने में मेंढक देखना sapne mein mendak dekhna का मतलब क्या होता है। सपने मे मेंढ़क देखने के अलग अलग मतलब । मेंढक के बारे मे सपना आना बहुत ही आम बात है। पुरूषों की तुलना मे महिलाओं को मेंढक अधिक दिखाई देते हैं।मेंढक जल और थल के अंदर रहता है। इस वजह से यह नए जीवन से जुड़ा हुआ है।यह मानव मन के अंदर बदलाव का प्रतीक है। और मेंढ़क शुद्ध आत्मा के रूप मे जाना जाता है।‌‌‌वैसे आपको पता होगा कि मेंढक एक ठंडे खूनवाला जानवर होता है।और यदि आस पास के तापमान मे बदलाव होता है तो वह अपने परिवेश को बदल लेता है।यदि मेंढक अधिक गर्म हो जाता है तो वह अपने आस पास ठंडे पानी की तलास करता है और उसके अंदर कूद जाता है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि मेंढक दोहरे जीवन का प्रतीक है।

मेंढक लगभग 195 मिलियन वर्षों से हैं । और वे दलदल और वर्षा वनों के अंदर पाये जाते हैं।मेंढक कई रंग और आकार के होते हैं और तालाब व नदियों और झीलों के अंदर रहते हैं।हर सपने के अंदर ‌‌‌एक मेंढ़क का देखना अलग अलग अर्थों को प्रकट कर सकता है। और यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से मेंढक को देखते हैं।

‌‌‌सपने मे एक मेंढ़क पुनर्जन्म, परिवर्तन और नवीकरण के प्रतीक के रूप मे जाना जाता है।यह आंतरिक बदलाव ,व्यवसायिक बदलाव और नई शूरूआत के बारे मे संकेत देता है।इसके अलावा एक मेंढ़क के देखने के दौरान यदि आप असहज महसूस कर रहे थे तो इस प्रकार के सपने का संकेत अच्छा नहीं होगा ।‌‌‌सपनों के अंदर कभी कभी मेंढ़क का मतलब सामान्य प्रेम और निराशा से भी जुड़ा हुआ है। यह आपके दिल टूटने के बारे मे संकेत हो सकता है।यह सपना साथी के प्यार की कमी को भी प्रकट कर सकता है। भाग्य, समृद्धि, बहुतायत, प्रगति के रूप मे एक मेंढ़क को देखा जाता है।

 सपने में मेंढक देखना

Table of Contents

‌‌‌सपने मे एक हरे रंग का मेंढक देखना sapne mein mendak dekhna

वैसे आपको बतादें कि मेंढक कई सारे रंग के होते हैं। और सपने के अंदर मेंढक के रंग के हिसाब से इसका अर्थ भी अलग  अलग हो जाता है।यदि एक हरे रंग के मेंढक को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि  यह सद्भाव और भावनात्मक शुद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। आपको अपनी भावनात्मक शुद्धता को बढ़ाने की आवश्यकता है। आपके मन मे जो दूषित विचार हैं उनको हटा दें और अपने मन को शुद्ध करें ।

‌‌‌सपने मे बारिश मे एक मेंढ़क को देखना sapne mein mendak dekhna kya hota hai

यदि आप बारिश मे किसी मेंढ़क को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप बारिश के अंदर किसी कार्यक्रम मे शामिल हो सकते हैं। या बाहर बारिश होने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण अनुभव आपको हाशिल हो सकते हैं।

‌‌‌सपने मे एक हरे मेंढक को काटना

यदि आप एक इस प्रकार का सपना देख रहे हैं जिसमे आपके पास एक हरा मेंढक होता है और आप उसे काट रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने कठिन समय को भी बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। आप अपने कठिन समय का अच्छा उपयोग करना जानते हैं।

‌‌‌सपने मे एक काले रंग के मेंढक को देखना

यदि आप सपने मे एक काले रंग के मेंढक को देखते हैं तो यह जीवन के अंदर नुकसान और समायोजन का प्रतीक है। इसका अर्थ यह है कि यदि आप चीजों को सही तरीके से नहीं करेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है। चीजों को सही तरीके से करना आपको सीखना होगा ।

‌‌‌सपने मे एक सुनहरे मेंढ़क को देखना

कुछ लोगों को सपने मे सुनहरा मेंढ़क दिखाई देता है। वैसे सुनहरा या सोने के रंग का मेंढक रियल मे भी होता है। सपने मे सोने का मेंढक देखना आपके जीवन मे आने वाली खुशियों के बारे मे संकेत देता है।‌‌‌इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन का भविष्य बदलने वाला है। हालांकि इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी ।‌‌‌यदि आप कुछ काम कर रहे हैं तो आपको उसके अंदर आगे बढ़ने का मौका मिलसकता है।

‌‌‌एक सपने मे लाल रंग के मेंढक को देखना

यदि आप सपने मे एक लाल रंग का मेंढक को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन मे एक बड़ा बदलाव हो सकता है। यह जनून का प्रतीक माना जाता है। अपने जीवन के अंदर एक बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए ।‌‌‌आपके जीवन मे बदलाव किस दिशा के अंदर होगा ? इस बारे मे भी आपको अधिक सोचने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे पीले रंग का मेंढक देखना

यदि आप सपने मे एक पीले रंग का मेंढक देखते हैं तो इस प्रकार का सपना काफी बुरा होता है। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको भावनात्मक आघात का सामना करना पड़ सकता है। कोई ऐसा इंसान है जो आपकी भावनाओं पर चोट कर सकता है। बाकि आपको इस बारे मे अधिक सावधानी बरतने ‌‌‌ की जरूरत है।

 ‌‌‌नीले रंग के मेंढक को सपने मे देखना

यदि आप सपने मे एक नीले रंग के मेंढक को देखते हैं तो यह आपके संघर्ष के खत्म होने और आपके जीवन मे सबकुछ ठीक होने के बारे मे संकेत देता है।‌‌‌अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। धीरे धीरे अपने आप ही चीजें अच्छी हो जाएंगी । बस आपको थोड़ा  प्रयास करने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे एक गुलाबी मेंढक को देखना

यदि आपको सपने मे एक गुलाबी मेंढक दिखाई देता है तो इसका अर्थ यह है कि आप एक सहज व्यक्ति नहीं है।वरन आपके साथ जो कुछ भी होते है। उसके आधार पर आप अपने द्रष्टिकोण को बदल लेते हैं।‌‌‌यह सपना आपकी प्रवृत्ति और अंतर्ज्ञान के भविष्य के विकास का प्रतिनिधित्व करता है

‌‌‌सपने मे सफेद मेंढक का देखना

सपने मे सफेद मेंढक का दिखना अच्छा माना जाता है।इसका अर्थ यह है कि भाग्य आपका साथ दे रहा है। आपकी कीस्मत अच्छी चल रही है। अब आप जो कुछ भी करेंगे उसके सफल होने की संभावना होगी । यह सपना आपका अच्छा समय चल रहा है इस बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌एक काले मेंढक का सपना देखना

‌‌‌एक काले मेंढक का सपना देखना

काले मेंढक का सपना देखना अच्छा नहीं होता है।यह सपना इस बात की ओर संकेत देता है कि आप आहत होने से बचने के लिए अपनी भावनाओं को छिपा रहे हैं।

‌‌‌अपने घर मे मेंढक होने का सपना देखना

यदि आप अपने घर के अंदर मेंढक होने का सपना देखते हैं या अपने घर के किसी हिस्से के अंदर मेंढक होने का सपना देखते हैं। तो यह सपना आपकी आंतरिक शांति और उपलब्धी का प्रतीक है। इसके अलावा यह इस बात की ओर भी संकेत देता है कि आपके घर के अंदर मेहमान आने वाले हैं।यह एक अप्रत्याशित और सहज यात्रा होगी।

‌‌‌सपने मे एक खुशी से कूदते हुए मेंढक को देखना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर एक मेंढक खुशी से कूद रहा है तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है।इसका अर्थ यह है कि आपका भाग्य अच्छा रहेगा आप जो भी करेंगे वह कामयाब होगा । कुल मिलाकर यह सपना आपके लिए खुशियां लेकर आने के बारे मे है।

‌‌‌घर के दरवाजे पर सपने मे मेंढक देखना

यदि आप घर के दरवाजे पर मेंढक को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। हो सकता है कि किसी कार्यक्रम के अंदर आपको जाना पड़े या फिर आप किसी पार्टी के अंदर जाएं । या फिर कोई शादी हो ।

‌‌‌सपने मे एक से अधिक कूदते हुए मेंढ़कों को देखना

यदि आप सपने मे कहीं पर भी कई सारे कूदते हुए मेंढ़कों को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको नजरअंदाज कर दिया गया है।आप बेकार मे अपना समय और पैसा बरबाद कर रहे हैं आपको चाहिए कि आप जो भी करें सोच समझ कर करें । वरना आपको अधिक नुकसान होता ही चला ‌‌‌जाएगा ।

‌‌‌सपने मे एक मेंढक से सामना करना

यदि आप सपने मे एक मेंढक से सामना करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके बहुत सारे अच्छे दोस्त हैं जो आपको खुश करने का प्रयास कर रहे हैं। और वे आपके लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। यह सपना आपके जीवन की अच्छाइयों के बारे मे बता रहा है।

‌‌‌सपने मे एक मेंढक को खाना

यदि आप यह देखते हैं कि आप एक मेंढक को खा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके पास शांतिपूर्ण और निपूर्ण जीवन होगा और आपको अपने जीवन का अनन्द उठाने का प्रयास करना होगा ।आप सामाजिक और व्यक्तिगत समारोहों से लाभ प्राप्त करेंगे।

‌‌‌सपने मे एक पत्थर पर पड़े हुए मेंढक को देखना

यदि सपने मे एक पत्थर पर पड़े हुए मेंढक को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपका व्यापार अच्छा चलेगा और आपको अपने बिजनेस के अंदर लाभ होगा । कुल मिलाकर यह सपना आपके बिजनेस के अंदर बढ़ोतरी की ओर संकेत दे रहा है।

‌‌‌एक मेंढक को सपने मे मारना

यदि आप सपने मे एक मेंढक को किसी भी तरीके से मारते हैं ।जैसे गोली से हाथ से या किसी छड़ी से या फिर किसी और चीज से तो इसका अर्थ यह है कि आपके दुश्मन लोग अपने आप ही गायब हो जाएंगे या जो आपको पसंद नहीं हैं वे लोग आपके रस्ते मे आना बंद कर देंगे ।

‌‌‌सपने मे एक एक मेंढक पर पैर रखना

यदि आप सपने मे एक मेंढक पर पैर रखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप कमजोर और शक्तिहीन लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। आपको चाहिए कि कमजोर लोगों पर अत्याचार करना बंद करदें । यह आपके लिए सही नहीं होगा ।

‌‌‌जमीन पर पड़े हुए मेंढ़क को देखना

‌‌‌जमीन पर पड़े हुए मेंढ़क को देखना

यदि आप सपने मे एक जमीन पर पड़े हुए मेंढक को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप कोई ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं जिस पर आप कार्य नहीं कर रहे हैं।या आप उस समस्या पर कार्य करने के योग्य नहीं हैं।

‌‌‌सपने मे किसी मेंढ़क के पैर को खाना

कुछ लोग इस प्रकार से भी सपना देख सकते हैं कि वे सपने मे एक मेंढ़क का पैर खा रहे थे । हालांकि यह सपना काफी खराब लग सकता है लेकिन इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि अन्य लोगों को अब जानने की जरूरत है कि आप मालिक हैं।

‌‌‌मेंढ़क का गाना सुनना

यदि आप एक इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर एक मेंढ़क होता है और वह एक गाने को गा रहा होता है। अक्सर टीवी के अंदर इस प्रकार के कार्यक्रम चलते रहते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी किसी से नई दोस्ती हो सकती है। यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो आपको अच्छा पति या पत्नी ‌‌‌ मिल सकते हैं।इसके अलावा यह सपना वितिय लाभ के बारे मे भी संकेत देता है।

‌‌‌मेंढ़क को तालाब मे देखना

यदि आप एक मेंढ़क को तालाब मे देखते हैं तो इसका अर्थ एक अप्रत्याशित यात्रा के बारे मे है। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इसके बारे मे अभि तक आपको कोई जानकारी नहीं है।आत्म-रक्षा और क्षणिक चिंताओं के लिए एक विकसित वृत्ति का भी प्रतीक है।‌‌‌मतलब आप अपनी समस्याओं पर कुछ चिंता व्यक्त कर सकते हैं।

‌‌‌एक झील के अंदर बहुत सारे मेंढ़कों को देखना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसमे एक झील है और उसके अंदर बहुत सारे मेंढ़क हैं तो इसका मतलब चापलूसी ,बक ,बक और दूख का प्रतीक माना गया है।या इस सपने का मतलब यह हो सकता है कि परिवार के कुछ सदस्य आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।‌‌‌ आपको इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।अपने परिवार के सदस्यों से बात करें और पता करें कि वे कौनसी चीजों के बारे मे याद दिलाना चाहते हैं।

‌‌‌सपने मे एक मेंढक के साथ खेलना

यदि आप खुद को एक मेंढक के साथ खेलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि लोगों को आपकी मदद की आवश्यकता है।आपके आस पास कुछ ऐसे लोग हैं जो आपकी मदद लेना चाह रहे हैं आपको उन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यदि आप मदद करने मे समर्थ हैं तो मदद अवश्य ही करें ।

‌‌‌घास मे एक मेंढ़क को देखना

यदि आप घास के अंदर एक मेंढ़क को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके रोमांटिक जीवन के अंदर बदलाव आने वाले हैं।यह सपना भावनात्मक रूकावट के बारे मे भी संकेत देता है।‌‌‌इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आप कुछ छिपा रहे हैं आप उन चीजों को सामने नहीं लाना चाहते हैं ।आप जो भी छिपा रहे हैं उसके उपर विचार करें। यदि सामने लाने के योग्य वो है तो अवश्य ही सामने लाएं ।

‌‌‌सपने मे एक मेंढ़क का राजकुमार मे बदल जाना

यदि आप एक इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर एक मेंढ़क होता है जो बाद मे एक राजकुमार मे बदल जाता है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि परिवार को वित की आवश्यकता है। आपको धन को उधार लेने की जरूरत है ताकि आप अपने अटके हुए कार्यों को आसानी से ‌‌‌ पूरा कर सकें। चिंता को दूर करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत है ताकि परिवार के लिए वित की व्यवस्था हो सके ।

‌‌‌एक सपने मे महिला द्धारा मेंढ़क देखना

यदि आप एक महिला हैं और सपने मे एक मेंढ़क को देखती हैं तो इसका मतलब यह है कि आप सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही हैं आपको अपनी सुंदरता को चमकने देना चाहिए ।

‌‌‌जब सपने मे एक मेंढ़क आपपर कूदता हो

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर एक मेंढ़क आपके उपर कूदता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके सामने वे समस्याएं आने वाली हैं जों आपको जगा सकती हैं या आपको जो सच्चाई का एहसास करा सकते हैं।‌‌‌इसके अलावा यदि बहुत सारे मेंढ़क आपके उपर कूदते हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ यह है कि कोई आपका फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। आपको अब अधिक सावधान रहने की जरूरत है। आप हर किसी के उपर विश्वास ना करें । और जिस के उपर भी विश्वास करें उसको पहले अच्छे तरीके से तौलें ।

‌‌‌एक मेंढ़क को हवा मे देखना

यदि आप एक मेंढक को हवा मे देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने की गम्भीर संभावना रखते हैं।आप सफलता के रस्ते पर कुछ ऐसा अनुभव करेंगे जोकि जीवन मे सामान्य रूप से पूरी तरह से देखसकेंगे । यह सपना आपके जीवन की आकांक्षाओं को पूरा करने की ‌‌‌दिशा मे कदम हो सकता है।

‌‌‌मेढ़क का आपके चारो ओर घूमना

यदि आप सपने मे एक इस प्रकार का मेंढ़क देखते हैं जोकि आपके चारो ओर घूम रहा होता है तो इसका मतलब यह है कि आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने मे असमर्थथा जाहिर कर रहे हैं। आपको अपने कदम सही तरीके से रखने चाहिए । यदि आप कदम सही तरीके से नहीं रखेंगे तो सफलता तक नहीं पहुंच ‌‌‌पाएंगे ।

‌‌‌सपने मे यदि कोई मेंढ़क आपसे बात करें

यदि कोई मेंढ़क सपने मे बात करता है तो यह सपना काफी अजीब लग सकता है लेकिन यह सुझाव देता है कि आपको ध्यान देना चाहिए कि आपको लोगों को क्या बताना है।आपके द्धारा दी गई उपयोगी सलाह काम आ सकती है।

‌‌‌सपने मे एक विशाल मेंढ़क को देखना

यदि आप सपने मे एक इतना विशाल मेंढ़क देखते हैं जोकि आपने कभी फिल्मों मे देखा है तो इसका अर्थ यह होगा कि आप क्या हर समय अपनी पीछली गलतियों को अपने कंधों पर ढो रहे हैं।आप अपने अंदर कुछ अपराध बोध को महसूस कर रहे हैं। आपने पीछली बार जो गलती की थी ‌‌‌उसे बस सबक लेने की जरूरत है।यदि आप अपनी गलतियों को इसी प्रकार से ढोते रहेंगे तो फिर उल्टे आपका ही नुकसान होगा । तो आपको चाहिए कि अपनी गलतियों से सीखें और उसके बाद उनको छोड़कर आगे बढ़ जाएं । जो इंसान अपनी गलतियों से सीखता है वही सक्सेस तक पहुंच पाता है।

Fig frog मेढ़क द्वारा सपने मे पीछा करना

यदि कोई मेंढ़क सपने मे आपका पीछा करता है तो यह आपके अंदर के भय के बारे मे बताता है। आपको किस बात का भय है उसके बारे मे आपको जान लेना चाहिए ? और फिर उस भय को दूर करने का प्रयास करना होगा । यदि आप इसी प्रकार से भय को अपने मन मे दबाएं रखेंगे तो वह कभी भी ‌‌‌दूर नहीं होगा ।जिस भी तरह का भय हो उस भय का सामना करें और उसके बाद उसे दूर करें ।

‌‌‌सपने मे एक मेंढ़क को शहर छोड़ते हुए देखना

यदि आप सपने मे एक ऐसे मेंढ़क को देख रहे हैं जोकि शहर छोड़ रहा है तो इसका अर्थ यह है कि शांति या प्रार्थना और आतंरिक शांति का प्रतीक है।

‌‌‌सपने मे एक मेंढ़क का शिकार करना

यदि आप सपने मे एक इस प्रकार के शिकारी हैं जो मेंढ़कों का शिकार करता है तो इसका मतलब यह है कि आपके जो भी दूश्मन हैं वे आप से हार जाएंगे । यह आपके दुश्मनों से जीत की घोषणा करता है।

अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके दुश्मन आपके सामने लंबे समय तक नहीं ‌‌‌टिक पाएंगे ।‌‌‌आपके दुश्मनों का रास्ता साफ हो चुका है।

‌‌‌सपने मे एक शहर मे प्रवेश करते हुए मेंढ़क को देखना

यदि आप सपने मे एक शहर मे प्रवेश करते हुए मेंढ़क को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि शांति स्थापित है। मेंढ़क का प्रवेश करना आपके जीवन के अंदर शांति होने के बारे मे संदेश देता है। यदि पहले आपके जीवन मे अशांति चल रही थी जो यह जाने का संकेत है।

‌‌‌सपने मे मेंढ़कों की कर्कश आवाज को सुनना

यदि आप सपने में मेंढ़कों की कर्कश आवाज को सुनते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका दुर्भाग्य आने वाला है या फिर किसी की मौत होने वाली है। यह सपना अच्छा संकेत नहीं है। आपको अपने दुर्भाग्य को दूर करने का प्रयास करना होगा । और चीजों को सही तरीके से यूज मे ‌‌‌लेने के बारे मे सीखना होगा ।

‌‌‌सपने मे एक जहरीले मेंढ़क को देखना

यदि आप सपने मे एक जहरीले मेंढ़क को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप ऐसी घटना पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो आपके भविष्य के लिए अधिक उपयोगी हो सकती है।आपका सपना एक उत्सव या पार्टी का संकेत दे सकता है जिसके बारे में आप बहुत उत्साहित नहीं हैं।

‌‌‌एक बड़ा मेंढ़क जब आपके उपर हमला करदें

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक बड़ा मेंढ़क आपके उपर हमला कर दिया है तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर असुविधा और असंतुलन मौजूद है।‌‌‌आप कुछ ऐसा करने को मजबूर हो रहे हैं जो वास्तव मे आप नहीं चाहते हैं।सपने मे एक मेंढ़क का हमला सामाजिक चिंता और अंतरंगता की समस्याओं के बारे मे संकेत कर सकता है।आप अपने आस पास दबाव चिंता और असहज महसूस कर रहे हैं।

‌‌‌हिंदु धर्म के अंदर मेंढ़क देखने का मतलब

हिंदु धर्म मे यह माना जाता है कि बह्रमा ने सभी जानवरों को बनाया है।यहां पर लोगों का मानना है कि हर जानवर एक इंसानी आत्मा है। इंसान भी कभी जानवर हुआ करते थे ।इस वजह से किसी भी जानवर को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है।‌‌‌मेंढ़क का सपने मे देखना सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।आप वह हाशिल करेंगे जो कि आप लंबे समय से चाहते हैं।

‌‌‌सपने मे मेंढ़क देखने का इस्लामिक अर्थ

सपने मे मेंढ़क देखने का इस्लामिक अर्थ यह है कि आप एक भक्त व्यक्ति हैं जो कि मार्जिन को अर्जित करने का कार्य कर रहा है। कुल मिलाकर मेंढ़क का दिखना अधिक धार्मिक और अच्छाई के प्रतीक के रूप मे जाना जाता है।‌‌‌इसका अर्थ यह है कि आप दयालू और अच्छे दिल वाले व्यक्ति हैं।आप अपने परिवार और दोस्तों के द्धारा सम्मानित इंसान हैं।

‌‌‌बिस्तर पर मेंढ़क को देखना

यदि आप सपने मे एक  बिस्तर पर मेंढ़क देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके नए प्रेम संबंध विकसित हो सकते हैं। हालांकि यह प्रेम संबंध कम समय टिक सकते हैं लेकिन आप इन संबंधों के प्रति काफी गहराई से आकर्षित होने वाले हैं।‌‌‌संभव है आपका पूर्व प्रेमी या प्रेमिका आपको वापस मिल सकती है। और आप उसके साथ आनंद उठाने वाले हैं। कुल मिलाकर आपके जीवन के अंदर प्रेम की लहर आने के बारे मे संकेत है।

‌‌‌अपने मुंह के अंदर मेंढ़क को देखना

यदि आप इस प्रकार से सपना देखते हैं कि आपके मुंह के अंदर मेंढ़क है और आप इसकी वजह से बोल नहीं पा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप कुछ ऐसी बातें कहना चाहते हैं जिन पर आप गहरा विश्वास नहीं करते हैं।या आपने अपनी आवाज को खो दिया है।

‌‌‌सीधे अर्थों के अंदर इस प्रकार का सपना यह संकेत देता है कि आप जो कुछ भी कहना चाह रहे हैं कह नहीं पा रहे हैं। क्योंकि आप इसमे रूकावट का अनुभव कर रहे हैं।‌‌‌इस सपने के बारे मे सुझाव यह है कि आप कुछ कहने से पहले अपनी वाणी के प्रभाव को अच्छी तरीके से समझें और उसके बाद ही कुछ बोलें ।

‌‌‌जब पानी के अंदर मेंढ़क आनन्द ले रहे हों

यदि पानी मे मेंढ़क आनन्द ले रहे हों तो यह संकेत देता है कि आपके पास जो भी चीजें हैं उनके अंदर सौभाग्य होगा । आप जो कुछ भी प्रयास करेंगे वह सफल होगा यह सपना आपके लिए एक अच्छा संकेत है।

‌‌‌मेंढ़क का भोजन के रूप मे प्रयोग

यदि आप सपने मे यह देख रहे हैं कि आप स्वादिष्ट मेंढ़क को खा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन की अप्रिय स्थिति से बाहर निकले का प्रयास कर रहे हैं। आप जिस भी स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें । आपको इसके लिए पूरा जोर लगाना होगा ।

‌‌‌मेंढ़कों को सपने मे पकड़ना

यदि आप यह देखते हैं कि आप तालाब या फिर जमीन से सपने में मेढ़क को पकड़ रहे हैं तो यह आप अपने डेटिंग जीवन के अंदर अधिक लापरवाही बरत रहे हैं ।‌‌‌आप कुछ गलत किस्म के लोगों के साथ रिश्ते निभाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप सही लोगों के साथ रिश्ते नहीं रखेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है।

‌‌‌मेंढ़क के अंड़ों को देखना

सपने में खुद को लाल साड़ी में देखना red saree in dream meaning

यदि सपने मे टूट जाता है मोबाइल तो इसका मतलब जानिए

सपने मे अमरूद देखना ,अमरूद तोड़ना का मतलब और अर्थ

सपने मे अदरक देखना ,खाना और पकाने का मतलब

यदि आप मेंढ़क के अंडों को सपनों के अंदर देखते हैं तो इसका मतलब प्रजनन क्षमता और बच्चों से है। आप किसी ऐसी महिला से मिल सकते हैं जो गर्भवति है। इसके अलावा आप बच्चों के साथ लंबा समय बिता सकते हैं।

‌‌‌सपने मे मेंढ़क का काटना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई मेंढ़क आपके उपर हमला करता है और उसके बाद वह आपको काट लेता है तो इसका अर्थ यह है कि आपको कोई ठेस पहुंचा सकता है। आपको इसके बारे मे अधिक सावधान रहने की जरूरत है।‌‌‌इसके अलावा आप अन्य लोगों की प्रगति से खुद को प्रतिकारक भी महसूस करेंगे ।

‌‌‌ख्वाब मे मेंढ़क की आंखों को देखना

‌‌‌ख्वाब मे मेंढ़क की आंखों को देखना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखतें हैं जिसके अंदर आप मेंढ़क की आंखों को देख रहे थे तो इसका मतलब यह है कि आपके पास रोमांच की इच्छाएं हैं।निकट भविष्य के अंदर कोई यात्रा होने वाली है।

‌‌‌एक गर्भवति मेंढ़क का सपना देखना

यदि आप सपने मे किसी गर्भवति मेंढ़क को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप समय और संसाधनों को कई अलग-अलग कौशल और व्यावसायिक उपक्रमों में निवेश करने जा रहे हैं।यह सारे कार्य आपके लिए अधिक फायदेमंद हो सकते हैं। कुल मिलाकर यह सपना काफी अच्छा संकेत है।

‌‌‌सपने मे बहुत सारे मरे हुए मेंढ़क को देखना

यदि आप सपने मे बहुत सारे मरे हुए मेंढ़क को देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ यह है कि आपको उन लोगों की सलाह पर काम करना बंद कर देना चाहिए जिनके उपर आप विश्वास नहीं करते हैं।आप दूसरों की हर सलाह को नाप तोल के बाद ही प्रयोग मे लें तो ‌‌‌बेहतर होगा । वरना आपको ही नुकसान हो सकता है।

‌‌‌सपने मे पेड़ पर एक मेंढ़क को देखना

यदि सपने मे एक पेड़ पर आप मेंढ़क देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि पर्यावरण काफी तेजी से बदल रहा है और आपको इस बदलाव के अनुरूप अपनी मानसिकता को बदलना होगा । यदि आप ऐसा नहीं कर पाए तो आप दूसरों की तुलना मे पिछड़ सकते हैं। अपने आस पास के बदलाव को नोटिस करें ‌‌‌उसके बाद इस पर कार्य करना शूरू कर दें ।

‌‌‌सपने मे मेंढ़क का बच्चा देखना

यदि आप सपने मे मेंढ़क के छोटे बच्चे को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि अप्रत्याशित बदलाव होने वाले हैं। आपके जीवन के अंदर काफी बड़े बदलाव हो सकते हैं। आपको होने वाले बदलावों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।

‌‌‌जब सपने मे किसी मेंढ़क को सांप खाएं

यदि सपने मे आप यह देखते हैं कि कोई सांप मेंढ़क को निगल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप भाग्यशाली होंगे और बहुत अधिक पैसा कमाएंगे।‌‌‌लेकिन इसके अलावा झगड़ा होने के बारे में भी यह संकेत देता है।

‌‌‌बाथरूम मे मेंढ़क को देखना

यदि आपको बाथरूम के अंदर मेंढ़क दिखाई देता है। तो इसका मतलब है कि आपके पास कुछ खराब आदते हैं।आपको उन खराब आदतों को दूर करने पर विचार करना चाहिए ।और यदि आप इन आदतों को दूर नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।

‌‌‌मेंढ़क को संक्रमण देखना

यदि आप सपने मे एक इस प्रकार के मेंढ़क को देख रहे हैं जिसको संक्रमण की समस्या है तो इसका मतलब बहुतायत, सामंजस्य और प्रियता ही है।

Q1. ‌‌‌कल रात मैंने सपने मे देखा कि एक मेंढ़क मेरे पास आया और उसके बाद उसने मुझे काट लिया फिर चला गया  इस प्रकार के सपने का क्या मतलब हो सकता है?

Ans- ‌‌‌इस प्रकार के सपने का अर्थ नकारात्मक होता है। कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है। आपको उस व्यक्ति से सावधान रहने की जरूरत है। बस आपको यही करना है।

Q2. ‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि एक मेंढक ने मुझ पर हमला कर दिया । वह मेंढ़क देखने मे बहुत ही भारी था। कुल मिलाकर मुझे बहुत डर लगा । इस सपने का क्या मतलब है ?

Ans- ‌‌‌सपने मे एक मेंढ़क का हमला करना अच्छा नहीं माना गया है। इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर समस्याएं मौजूद हैं। आपको कुछ सामाजिक चिंताएं हैं और आप के उपर दबाव डाला जा रहा है। यह सपना आपको समस्याओं का समाधान करने के बारे मे संकेत देता है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा सपना है।

Q3. ‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मेंढ़क कर्कश आवाज के अंदर चिल्ला रहा था और मैं बहुत अधिक डरा हुआ उसे सुन रहा था। यह सपना किस बात का संकेत देता है ?

Ans-

‌‌‌सपने मे मेंढ़क देखना लेख के अंदर हमने मेंढ़क के अलग अलग अर्थ को विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका इस संबंध मे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम आपके प्रश्न का अवश्य ही उत्तर देंगे ।

This Post Has 16 Comments

  1. arif khan

    ‌‌‌आप गलत आदमी से दोंस्ती कर चुके हैं। यह आपके लिए खतरे का संकेत भी हो सकता है।

  2. सागर सालुंके

    मेने सुबह सुबह सपने में देखा कि मेरे घर मे लगभग 12-13 मेंढक एक के पीछे एक चल रहे है। बड़े वाले आगे और छोटे से पीछे।इसका क्या अर्थ है।

  3. Deepu

    Maine sapne me dekha ki maine mendak paal rakhe hai or main unhe pakad rha hu or apni maa se puch raha hu ki in mendak ko or palu ya nhi kyu ki inhe billi kha jati hai or mje bus awaj sunai di ki jaise billi mendak ko kha rhi ho iska kya matlab hai please reply

  4. Om prakash Pipasa

    एक उजली मछली के पेट के अंदर एक जिंदा मेंढक का सपना देखा तो इसका क्या फल है

  5. हर्षिता

    Mai Aaj rat me dekhi ki लेट्रिन मेढ़क है और वो उछल रहा है तो मैं उसे बचाने के लिए एक समान डाली लेकिन वो मेरा हथेली पकड़ लिया फिर बड़ी मुस्किल से मैं छुड़ाई

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।