हम बात करेंगे sapne mein nav dekhna ,सपने मे नाव देखना ,सपने में पानी में नाव चलाना ,नाव मे बैठे देखना ,नाव मे सफर करना ,नदी में नाव चलाते देखना और नाव से नदी को पार करने के सपने के बारे मे हम जानेंगे।प्राचीन काल के अंदर नाव लकड़ी से बनी और छोटी होती थी।जिसकी मदद से मछूआरे नदी के अंदर जाते थे और मछली को पकड़ कर लेकर आते थे ।इसके अलावा लोग भी नाव के अंदर बैठकर नदी पार करते थे ।लेकिन आजकल बड़ी बड़ी इंजन से चलने वाली नाव भी आने लगी हैं। और इनके अंदर हजारों लोग एक साथ सफर कर सकते हैं।
खैर नाव के बारे मे वर्णन प्राचीन काल की अनेक कथाओं और कहानियों के अंदर मिलता है। लेकिन कहीं पर भी यह नहीं बताया गया था कि नाव किस प्रकार से बनती थी।
प्राचीन काल के अंदर किसी पेड़ के तने को खोखला करके उसके अंदर बैठकर नदी को पार किया जाता था। उसके बाद तैरनेवाले सरपत, नरकुल भी बनाए गए । इसके अलावा पशुओं के चमड़े के अंदर हवा भरकर भी इसकी नाव बनाई गई थी।
एक सपने के अंदर नाव देखने के अलग अलग अर्थ हो सकते हैं।और यह निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार से नाव को देखा था।यह सपना यह प्रकट कर सकता है कि आप अपनी भावनाओं को किस प्रकार से नियंत्रित करते हैं और यह समस्याओं से निबटने का संकेत भी हो सकता है। इसके अलावा नाव का सपना उन समस्याओं को भी व्यक्त करता है जिनको आप आसानी से हल नहीं कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि सपने मे नाव देखने के अलग अलग अर्थ क्या हो सकते हैं।
Table of Contents
सपने मे नाव देखना sapne mein nav dekhna
यदि आप सपने मे नाव देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर खुशियां आने वाली हैं। और आप एक नए रिश्ते की शूरूआत कर सकते हैं। यदि आप सामान्य स्थिति के अंदर पानी के पास रखी नाव को देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत माना गया है।
टूटी हुई नाव को सपने मे देखना
यदि आपको सपने मे टूंटी हुई नाव दिखाई देती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि यदि आप यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपकी यात्रा के अंदर बाधाएं आएंगी । इसके अलावा इसका यह भी संकेत हो सकता है कि आपका सफर अच्छा नहीं होगा । आपको अपने रस्ते पर विचार करने की जरूरत है। या आप अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए टाल भी सकते हैं।
नाव पर नौकायन का सपना sapne me nav me baithe dekhna
यदि आप सपने मे खुद को नौकायन करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका स्वाभाव काफी परिवर्तनशील है। आप बहुत ही जल्दी बदल जाते हैं।आप अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाए रखने के लिए पार्टनर को बदलते रहते हैं।यह सपना आपको यह चेतावनी देता है कि दीर्घकालिन संबंधों को बनाए रखने के लिए आपको अपने स्वाभाव को बदलने की आवश्यकता है।
सपने मे चिकनी नाव के पाल को देखना
यदि आप सपने मे चिकनी नाव के पाल का सपना देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप नई शूरूआत कर सकते हैं।आप नई परियोजनाओं पर काम कर सकते हैं।यह सपना आमतौर पर धीमी गति से आगे बढ़ने के बारे मे संकेत देता है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा सपना है।
तेज धारा के अंदर नाव चलाने का सपना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप तेज धारा के अंदर नाव चला रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर बाधाएं आएंगी । और आपको उन बाधाओं से लड़ना होगा तभी आप आगे बढ़ पाएंगे। इस प्रकार का सपना तब आता है जब जीवन के अंदर मुश्किल और कठिनाइयां बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। यह आपके लिए एक खराब संकेत है।
करंट के विरूद्ध नाव चलाने का सपना देखना
यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप करंट के विरूद्ध नाव चला रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब भी यही है कि आपके जीवन के अंदर कठिनाइयां आने वाली हैं।आपके जीवन के अंदर जो कठिन अवधि आने वाली है उसे लेकर आपको सावधान हो जाना चाहिए । यदि आप सावधान हो जाते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा अवसर हो सकता है।
खुले समुद्र मे एक नाव के बीच होना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप खुले समुद्र के अंदर नाव लिए हुए खड़ें हैं और आपके आस पास कोई भी नहीं है । आप यदि काफी उदास महसूस कर रहे हैं तो यह सपना अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब किसी से अलगाव होने का संकेत है। इसके अलावा आपका कोई दोस्त आपसे दोस्ती तोड़ सकता है।लेकिन यदि आप नाव के साथ खुले समुद्र के अंदर हैं और मौसम का आनन्द ले रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों के अंदर आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए काफी मजेदार साबित हो सकता है।
सपने मे दूसरों के साथ नाव मे होना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप दूसरों के साथ नाव के अंदर हैं और यह अन्य लोग आपके दोस्त और परिवार के सदस्य हैं तो यह एक सुखद संकेत है। आप जल्दी ही कुछ अच्छे समाचार प्राप्त कर सकते हैं। यह सपना आपके जीवन के अंदर महत्वपूर्ण बदलावों के बारे मे संकेत देता है।आपके जीवन के अंदर लाभ होने का संकेत देता है।
एक सुनहरे दिन मे नाव चलाने का सपना देखना
आप सपने मे यह देखते हैं कि एक सुंदर दिन है और काफी अच्छा मौसम भी है और उसके अंदर आप नाव चला रहे हैं। इसके अंदर आपको काफी मजा आ रहा है। यह एक अच्छा संकेत है। आपके आने वाले दिन अच्छे गुजरने वाले हैं।आपके जीवन के शांतिपूर्वक गुजरने का यह संकेत है।
सपने मे पानी से भरी नाव को देखना
यदि आप एक पानी से भरी नाव को देखते हैं जिसके अंदर कोई भी नहीं है तो यह एक अच्छा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर समृद्धि आने वाली है।और आप कुछ बेहतरीन वितिय निर्णय लेने वाले हैं।
लेकिन यदि आप खुद उस नाव के अंदर बैठे हैं और उसमे पानी भर रहा है आप समुद्र के बीच हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आपके लिए एक बड़ी मुश्बित आने वाली है और आपको उस मुश्बित से लड़ने के लिए तैयार हो जाना चाहिए ।
सपने में नाव डूबते देखना
यदि आप सपने मे किसी नाव को डूबते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपका जीवन समस्याओं से भरने वाला है और आपको इसको लेकर अधिक सावधान हो जाना चाहिए । यह समस्याएं इतनी हो सकती हैं कि आपके लिए काफी घातक साबित होंगी ।
इतना ही नहीं यह सपना आपके नकारात्मक भावों से भरे होने का भी संकेत देता है। अपने मन का विश्लेषण करें और देखें कि उसके अंदर किसी प्रकार के नकारात्मक भाव तो मौजूद नहीं है। यदि मौजूद हैं तो उनको हटाएं ।
नाव से उतरते हुए खुद को देखना
यदि आप सपने मे खुद को नाव से उतरते हुए देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप तर्कहीन निर्णय लेते हैं। आपको अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए । यदि उसके अंदर समस्याएं हैं तो उसको बदलना चाहिए और आवश्यक परिर्वतन भी करना चाहिए ।
सपने मे नाव का गुम हो जाना
आपने देखा होगा कि नाविक रात के समय अपनी नाव को नदी के किनारे लेकर आते हैं और उसके बाद उसको किसी जगह बांध देते हैं। यदि आपने अपनी नाव को सपने मे बांधने का प्रबंध नहीं किया था और वह गुम हो गई तो यह अच्छा संकेत नहीं है।
इसका मतलब यह है कि आपके पास अवसर तो आएंगे लेकिन आप उनका लाभ नहीं उठा पाएंगे ।आप अपनी गलतियों से उन अवसरों को खो सकते हैं।यह आपके लिए एक चेतावनी है और आपको इस चेतावनी को ठीक से समझ कर ही कार्य करना चाहिए ।
सपने मे किनारे छोड़ने वाली नाव को देखना
यदि आप सपने मे एक ऐसी नाव को देखते हैं जिसने किनारा छोड़ दिया है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर निराशा और नाखुशी आने वाली है।यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप किसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा नहीं कर पाएंगे। और उसकी वजह से आप काफी निराश हो सकते हैं।आपकी परियोजनओं को पूरा ना करने के पीछे क्या बाधा हो सकती है ? इसके बारे मे आपको विचार करने की जरूरत है।
उथले पानी के अंदर नाव होने का सपना
यदि आप सपने मे किसी ऐसी नाव के अंदर हैं जो उथले पानी मे हैं और पाल करने मे सक्षम नहीं हैं तो यह एक अच्छा सपना नहीं है।यह आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं के बारे मे संकेत देता है। यह आपके जीवन के कुछ क्षेत्रों में नियंत्रण के नुकसान का संकेत दे सकता है। यह बाहरी समस्याओं का संकेत भी दे सकता है।
खुद को नाव पर सोये हुए देखना
यदि आप सपने मे खुद को नाव पर सोये हुए देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है।यह कठिन समय आने का संकेत देता है और जोकि आपका इंतजार कर रहा है।इसके अलावा यह सपना दुर्घटना होने के बारे मे भी संकेत देता है ।यह आपके जीवन के अंदर निराशा को दर्शाता है।
खुद को अंधेरे मे नाव पर देखना
यदि आप खुद को अंधेरे मे नाव पर देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप काफी कठिन परिस्थिति के अंदर फंस सकते हैं। और आपके लिए यह स्थितियां काफी घातक साबित हो सकती हैं।इन सबको आप जल्द ही सामना करने वाले हैं।
सपने मे एक नाव का उड़ना
यदि आप सपना देखते हैं कि एक नाव है जोकि हवा के अंदर उड़ रही है तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप काफी रचात्मक और चालाक हैं। आपके पास एक मौका है। आपको अपना समय बरबाद नहीं करना चाहिए । वरन जल्द से जल्द आप सफलता की तरफ बढ़ सकते हैं।
एक तूफान मे नाव को देखना
यदि आप सपने मे देखते हैं कि एक नाव है जो एक भयंकर तूफान मे फंस गई है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने व्यवसाय के लिए जोखिम उठाना चाहते हैं जोकि गलत नहीं है लेकिन अभी इसके लिए उचित समय नहीं है।यदि आप अभी ऐसा करते हैं तो यह नुकसान का संकेत हो सकता है।
आपको अपने व्यवसाय के बारे मे सावधानी पूर्वक सोचना चाहिए ।और उसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए ।वरना आपके लिए यह नुकसान का सौदा हो सकता है।
जमीन मे फंसी हुई एक नाव को देखना
यदि आप जमीन मे फंसी हुई एक नाव को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने वित्त पर नियंत्रण खो दिया है और आपको जितना खर्च करना चाहिए आप उससे अधिक खर्च कर रहे हैं। आपको अपने अर्थ को संतुलित करना जरूरी है।वरना आपके लिए एक बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।ऐसी स्थिति के अंदर आप एक फंसी हुई नाव की तरह महसूस कर सकते हैं जहां से आपके लिए निकलना काफी चुनौती पूर्ण हो सकता है।
सपने में समुद्र में नाव चलाना
समुद्र के अंदर नाव चलाने का मतलब यह है कि आपके पास कई अवसर पैदा हो सकते हैं।लेकिन आपको अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे तभी आप उन अवसरों का पूरा लाभ उठा सकते हैं। यदि आप आसानी से समुद्र के अंदर नाव चला रहे हैं और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है कि आप बहुत सारे अवसरों मे से अपने लक्ष्य को जल्दी से ही हाशिल करलेंगें ।
सपने मे एक दिशाहीन नाव की सवारी करना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी ऐसी नाव के उपर सवार हैं जिसकी जाने की कोई दिशा नहीं है।वह बार बार अपनी दिशा को बदल रही है या वह रस्ते को भटक चुकी है तो इसका मतलब यह है कि आप कुछ बुरी आदतों से ग्रस्ति हैं और यह आदते आपके जीवन को भटका रही हैं।आपकी जीवन रूपी नाव को यह पता ही नहीं है कि किधर जाना है। बुरी आदतों से आप इस कदर वश मे हो चुके हैं कि आपके सोचने और समझने की शक्ति पर इनका अधिकार हो चुका है।
अपनी बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास करें और उसके बाद ही आपके लिए कुछ सही हो सकता है। सपने मे नाव का रस्ता भटकना आपके जीवन के अंदर भटकाव को इंगित करता है।
सपने मे नाव पर गिर जाना
यदि आप किसी नाव पर चलते हैं और उसके बाद किसी वजह से उसके उपर गिर जाते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको परेशानियों से बचके रहना चाहिए क्योंकि वे आपके सामने कभी भी आ सकती हैं और आपका नुकसान कर सकती हैं।
दुर्घटनाग्रस्त नाव को सपने मे देखना
यदि आप सपने मे एक दुर्घटनाग्रस्त नाव को देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर कोई बड़ी समस्या आ सकती है। किसी की दुर्घटना हो सकती है। इसलिए आपको यात्रा पर जाने से बचना चाहिए । इसके विपरित यदि आप दुर्घटनाग्रस्त नाव की मरमम्त करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि खतरा टल गया है और अब आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है।
सपने मे नाव को गंदे पानी के अंदर डूबते हुए देखना
यदि आप सपने मे किसी नाव को गंदे पानी के अंदर डूबते हुए देखते हैं तो यह व्यापार के अंदर निराशा के बारे मे संकेत देता है। आपको व्यापार मे निराशा हाथ लगने वाली है। आपको चाहिए कि आप अपने व्यापार पर अधिक ध्यान देने का कष्ट करें ।यदि उसके अंदर कोई कमी है तो उस कमी को दूर करने का प्रयास करें ।यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका व्यापार डूब सकता है। यह सपना आपके लिए चेतावनी लेकर आया है।
बोट रेसिंग प्रतियोगिताओं मे खुद को देखना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपने बोट रेसिंग प्रतियोगिता के अंदर भाग लिया है तो इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आप किसी प्रतियोगिता का हिस्सा हो सकते हैं। और यदि आप इसमे जीत जाते हैं तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है। आपको कई खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा यदि आप इस प्रतियोगिता के अंदर हार जाते हैं। तो आपको यह सपना प्रतियोगिता के लिए अधिक प्रयास करने और अपनी गलतियों को सुधारने के बारे मे संकेत देता है।
एक नाव के अंदर खुद को धन भरते हुए देखना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक नाव के उपर हैं और नदी से धन को निकाल कर नाव के अंदर भर रहे हैं यह आपके लिए अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं और यह यात्रा आपके व्यापार की द्रष्टि से काफी फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि इसके अंदर आपको काफी लाभ होने की संभावना है।
सपने मे नाव मे किसी मादक पदार्थ को पीना
यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप किसी नाव के अंदर बैठे हुए हैं और शराब का सेवन कर रहे हैं या फिर अन्य कोई मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं तो यह संकेत है कि आपके यहां पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।जरा विचार करें कि कौन अतिथि है जो आपके यहां पर आ सकता है। संभव है आपको किसी ने कुछ दिन पहले संपर्क किया हो और अब आपको याद नहीं हो ।
खुद को नाव मे बैठे देखकर स्टेरिंग को देखना
यदि आप सपने मे किसी नाव के अंदर बैठे हुए हैं और स्टेरिंग को देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर स्थिरता की आवश्यकता है। आप अपने जीवन को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। आपके भटकाव की गति काफी अधिक है और आपको अपने जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। और जो भटकाव से जुड़ी समस्याएं हैं उनके उपर विचार करने की जरूरत है।
सपने मे किसी और को नाव चलाने मदद करना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई और है जिसको आप नाव चलाने मे मदद कर रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है।यह संभव है कि आप अपने कैरियर के अंदर प्रगति प्राप्त करने के लिए किसी की मदद मिल सकती है। या आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद कर सकते हैं जिसको आपकी मदद की आवश्यकता है।
सपने मे किसी दोस्त के साथ नाव मे होना
यदि आप सपने मे किसी अपने दोस्त के साथ नाव मे खुद को देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने उस दोस्त के साथ जल्द ही काम करने वाले हैं।आप दोनों दोस्त मिलकर किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। यह आपके लिए काफी अच्छा मौका होगा ।
खुद को सपने मे एक नाव बनाते हुए देखना
यदि आप सपने मे खुद को नाव बनाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप कुछ लोगों के अंदर हेरफेर कर सकते हैं।
नाव मे खुद को बीमार देखना
यदि आप नाव के अंदर खुद को बीमार देखते हैं तो इसका मतलब अच्छा नहीं है। जो कोई इस प्रकार का सपना देखता है यह मौत का संकेत माना गया है। हालांकि इस तरह के सपने बहुत ही कम आते हैं।
सपने मे अपने घर के आस पास नाव चलाना
यदि आप सपने मे अपने घर के आस पास नाव चलाते हैं। और समुद्र देखते हैं तो इसका संकेत अच्छा नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों के अंदर आप धन बरबाद करेंगे और समय को नष्ट करने वाले हैं।यदि आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसके अंदर धन और समय नष्ट हो रहा है तो उसकी वैल्यू को चैक करें ।और उसके बाद ही वह कार्य करें यदि उसके अंदर कोई सार्थकता मौजूद नहीं है तो वह कार्य ना करें ।
सपने मे एक नाव का टूट जाना
यदि आप एक सपना देखते हैं जिसके अंदर एक नाव टूट जाता है और लोग पानी के अंदर कूद जाते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। यदि आप भी अपनी जान बचाने के लिए पानी मे कूदते हैं तो यह आपके जीवन के अंदर दुर्भाग्य आने के बारे मे संकेत देता है।बुरा वक्त आपका पीछा कर रहा है आपको इससे अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
सपने मे एक नाव का पलट जाना
यदि आप यह देखते हैं कि पानी पर चलती हुई नाव अचानक से पलट जाती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको वितिय नुकसान होने के बारे मे संकेत है।इसके अलावा यह जोखिम का संकेत देती है।
प्रेमी के साथ खुद को नाव मे देखना
यदि आप प्रेमी या अपनी प्रेमिका के साथ खुद को नाव मे देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों के अंदर आप के साथी के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं। आप दोनों किसी टूर पर जा सकते हैं। प्रेम संबंध के गहरे होने के बारे मे संकेत देता है।और यह भी हो सकता है कि आने वाले दिनों के अंदर आप अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक समय गुजार सकते हैं।आने वाले दिनों मे रोमांच मे आप समय गुजार सकते हैं।यह आपके लिए काफी अच्छा है।
सपने मे नाव का कंट्रोल ना होना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके पास एक नाव है और आप उसे स्टेरिंग से चला रहे हैं।और नाव काफी तेज चल रही है और आप उसे कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन को सही तरीके से कट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। आप एक बैलेंस बनाकर नहीं चल रहे हैं।यदि आप सही तरीके से बैलेंस बनाकर नहीं चल पाते हैं तो यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। यह आपके जीवन के अंदर किसी ना किसी तरह के नुकसान होने के बारे मे संकेत देता है।
सपने मे नाव मे मछली भरी हुई देखना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपकी नाव मछली से भरी हुई है और आप और मछली पकड़ रहे हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। यह आपके जीवन के अंदर आने वाली खुशी और अच्छे भाग्य के बारे मे संकेत देता है।और यदि आपके हाथ मे एक मछली है तो यह कार्य के अंदर सफलता और धन आने के बारे मे संकेत देता है।
सपने मे नाव के अंदर खुद को मरा हुआ देखना
यदि आप सपने मे एक नाव देखते हैं और उसके अंदर खुद को मरा हुआ देखते हैं जिससे देखकर आप डर जाते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपकी उम्र बढ़ सकती है। और यह भी हो सकता है कि अब आपकी बीमारी के अंत होने का समय आ चुका है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा समय है।वैसे आपको बतादें कि यदि आप इस प्रकार के सपने को देखते हैं तो आप काफी डर सकते हैं लेकिन सपना पूरी तरह से हकीकत नहीं होता है। यह प्रतीकात्मक होता है।
सपने मे सोने की नाव देखना
यदि आप सपने मे एक नाव देखते हैं जोकि सोने की बनी हुई है। तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है।यदि आप खुद को उस नाव के उपर बैठे हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि अब समय आ चुका है। आपको अधिक धन मिलेगा और आपकी सारी योजनाएं सफल होने वाली हैं। यह आपके लिए काफी अच्छा सपना है। यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो उसके अंदर तरक्की होने वाली है। नौकरी मे भी धन बरसने के संकेत हैं।
एक स्वर्ग के दूत को नाव चलाते हुए देखना
यदि आप एक अजीब सा सपना देखते हैं जिसके अंदर एक स्वर्ग का दूत है जो नाव चला रहा है तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि वह स्वर्ग का दूत आपको कोई ना कोई संदेश देना चाहता है। संभव है कि आप कुछ अच्छा कर रहे हैं या आपको अपने जीवन की दिशा को बदलने की जरूरत है।वह आपकी इसके अंदर मदद कर सकता है। स्वर्ग का दूत देखना कई मामलों मे जीवन को सरल करने और मौत का संकेत भी माना जाता है।क्योंकि मरते समय भी दूत दिखाई देते हैं।
मधुमक्खी भागने का 13 उपाय और मधुमक्खी के प्रकार
सपने मे अगरबत्ती देखने का अर्थ और मतलब के बारे मे जानें
घर में मधुमक्खी का छत्ता लगाना कैसा होता है ?
कनेर का पौधा घर मे लगाना कैसा होता है शुभ या अशुभ
नाव से खुद को समुद्र या नदी मे कूदते देखना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक नाव के अंदर हैं और उसके अंदर गड़बड़ होने की वजह से आप समुद्र के अंदर कूद जाते हैं लेकिन आपको तैरना नहीं आता है।लेकिन आप डूब कर मर रहे हैं तो यह बहुत ही बुरा सपना है। इसका मतलब यह है कि आप जानबूझकर कठिन परिस्थितियों के अंदर फंस रहे हैं।यदि आप बिना सोचे समझे किसी भी चीज के अंदर हाथ डालेंगे तो यह आपके लिए भयंकर नुकसान का कारण बन सकता है। इसलिए जो भी करें सोच समझ कर ही करें।
नाव पर दोस्तों के साथ डांस करना
यदि आप सपने मे नाव के उपर दोस्तों के साथ डांस करते हुए देखते हैं इसका मतलब शायद यह है कि आप बहुत दिनों से बोर हो रहे हैं और आपको चाहिए कि आप कुछ समय के लिए दोस्तों के साथ बिताएं । ऐसा करने से आपकी बोरियत भी कम होगी और कुछ मजा भी आ जाएगा ।
सपने मे नाव की मदद से युद्ध करना
आप सपने मे देखते हैं कि आप एक सेनिक हैं और आपके पास एक नाव है। आप उस नाव की मदद से युद्ध के अंदर भाग ले रहे हैं।तो यह आने वाले आपके कठिन दौर को दर्शाता है। यदि आप युद्ध के अंदर अपने दुश्मनों को मार रहे हैं तो यह आपकी अपने दुश्मनों के साथ विजय होने का संकेत है। आपके जो भी दुश्मन हैं वे आपके वार से दहल जाएंगे ।
sapne mein nav dekhna ,सपने मे नाव देखना लेख आपको पसंद आया होगा उम्मीद करते हैं ।यदि आपका इस संबंध मे कोई विचार है तो नीचे कमेंट करके हमें बताने का कष्ट करें।
Sapne me mai apne ek mrit relative ke sath boat me bsithi thi ..to us boat me pani bharne lga hm jump krke kinare pe utar gye aur wo boat doob gyi please btaye iska kya mtlb hua…..i am worried
यह सपना एक तरह का अशुभ संकेत है। आपके जीवनके अंदर परेशानी आने का संकेत है।