sapne mein shamshan ghat dekhna सपने मे शमशान घाट देखना के बारे मे हम बात करेंगे। दोस्तों श्मसान घाट की यदि हम बात करें तो आपको बतादें कि श्मसान घाट के अंदर मुर्दा को जलाया जाता है। जब कोई इंसान मर जाता है तो उसके बाद उसको श्मसान घाट मे लेकर जाया जाता है। और फिर वहां पर चिता को सजाया जाता है और फिर उसे जला दिया जाता है। दोस्तों श्मसान घाट को सपने मे देखना अच्छा माना जाता है या फिर बुरा माना जाता है ? इसके बारे मे हम इस लेख के अंदर विस्तार से बता करने वाले हैं ताकि आपको चीजे ठीक तरह से समझ आ जाएं ।
Table of Contents
सपने म श्मसान घाट का देखना sapne mein shamshan ghat dekhna
दोस्तों वैसे तो हम जब सपने मे श्मसान घाट को देखते हैं तो काफी डर जाते हैं लेकिन आपको बतादें कि श्मसान घाट को देखकर आपको डरने की जरूरत नहीं होती हैं। सपने मे श्मशान घाट को देखना अशुभ नहीं होता है। यह शुभ होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह आमतौर पर आयु के अंदर बढ़ोतरी होने और परेशानियों के खत्म होने का संकेत देता है। तो अब यदि आप सपने मे श्मशान घाट को देखते हैं तो फिर आपको किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। वरन आपको खुश हो जाना चाहिए ।
यदि सपने मे कोई बीमार इंसान श्मसान घाट देखे sapne mein shamshan ghat dekhna
दोस्तों यदि आप यह देखते हैं कि आप बीमार हैं और आप श्मसान घाट देखते हैं तो यह सपना आपके लिए कभी भी बुरा नहीं होता है। अक्सर लोग इस तरह के सपने को देखकर डर जाते हैं कि उनको लगता है कि अब श्मशान मे जाने की बारी आ चुकी है। लेकिन यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपकी बीमारी समाप्त होने वाली है। श्मशान घाट समाप्त होने का प्रतीक होता है। लेकिन श्मशान घाट के कुछ सपने अशुभ भी हो सकते हैं। जिसके बारे मे भी हम आपको बताने वाले हैं।
श्मशाान घाट के अंदर किसी मुर्दे का आपको बुलाना
दोस्तों यदि आप देखते हैं कि कोई मरा हुआ इंसान है और वह सपने मे आपको अपने पास बुलाने का ईशारा कर रहा है तो यह एक तरह से बुरा सपना होता है। इसका मतलब यह है कि आप अब 6 महिने से अधिक जिंदा नहीं रह सकते हैं आपको जो कुछ करना है जल्दी से करना होगा । आपका समय काफी अधिक निकट आ चुका है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
सपने मे श्मसान घाट मे खाली चिता को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे यदि आप यह देखते हैं कि एक चिता है जोकि खाली है। पर कोई इंसान उसके उपर नहीं है तो यह एक तरह से बुरा संकेत है। इसका मतलब यह है कि समस्याएं आपका इंतजार कर रही है। यह बहुत ही अशुभ सपना होता है। इसका मतलब यह है कि श्मसान को अब एक लाश की जरूरत है। और जल्दी ही कोई मरने वाला हो सकता है।
सपने मे श्मसान घाट मे कब्र खोदना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं आप श्मसान घाट के अंदर कब्र को खोद रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी कुछ उपयोगी चीजें नष्ट होने वाली हैं। संभव यह हो सकता है कि आप के प्रिय इंसान की मौत हो सकती है। या फिर इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपको बेकार की चीजों को फेंक देना चाहिए । जो परियोजनाएं मर चुकी हैं उनके उपर आपको काम करना बंद कर देना चाहिए । वे किसी काम की नहीं हैं।
श्मशान घाट मे खुद को जिंदा कब्र मे दफन देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप जिंदा हैं और श्मशान घाट की कब्र के अंदर दफन हैं और यदि आप निकलने का प्रयास कर रहे हैं तो यह सपना एक तरह से बहुत ही बुरा संकेत देता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके उपर बहुत ही बड़ा संकट आने वाला है। इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आप उस संकट के सामने खुद को लाचार महसूस करेंगे । यह जो संकट आने वाला है। इससे आप किस तरह से उबरेंगे ? इसके बारे मे आपको विचार करने की जरूरत होगी ।
सपने मे श्मसान घाट की कब्र से निकलना
दोस्तों यदि आप यह देखते हैं कि आप कब्र मे दफन होते हैं और अचानक से आप उस कब्र से बाहर निकल जाते हैं तो यह एक प्रकार का शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके उपर संकट तो आएगा । लेकिन आप उस संकट को हरा देंगे और एक तरह से विजेता बन जांएगे।
कुल मिलाकर यह सपना आपके लिए काफी अच्छा सपना है और आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।
सपने मे श्मसान मे चिता पर जिंदा जलना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप श्मसान मे अकेले ही चिता पर जिंदा जल रहे हैं आपको काफी दर्द हो रहा है तो यह एक तरह से बहुत ही बुरा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके उपर भारी संकट आने वाला है। और आप एक गलतफहमी की वजह से काफी संकट मे फंस सकते हैं। इसलिए आपके पास यदि किसी भी तरह की गलफहमी है तो उसको आपको दूर करने की जरूरत होगी ।
और यदि आप इसी तरह के सपने को देखते हैं कि आप जिंदा जल रहे हैं ।और बहुत सारे लोग आपको जलते देख रहे हैं लेकिन आपकी सुन कोई नहीं रहा है तो यह भी एक बुरा संकेत है। मतलब यही है कि आप किसी दूसरी दुनिया के अंदर पहुंचने वाले हैं।
सपने मे श्मसान घाट मे खुद को मरा हुआ देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे श्मसान घाट मे खुद को मरा हुआ देखते हैं तो यह एक तरह से बुरा संकेत नहीं होता है। यह अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह होता है कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है।मतलब यही है कि आप काफी अधिक समय तक जिंदा रहने वाले हैं।
याद रखें कि खुद को सपने मे मरा हुआ देखना कभी भी अशुभ नहीं होता है। आप इस बात को याद रखें । सपने मे खुद को मरा हुआ देखने का मतलब यही है कि आप अधिक उम्र तक जीने वाले हैं । कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा सपना है।
सपने मे श्मसान मे जाते हुए देखना
दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं जिसके अंदर कि आप श्मसान मे जा रहे हैं तो यह एक प्रकार का बुरा सपना नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि आपकी सारी चिंताएं और समस्याएं दूर होने वाली है। आपकी परेशानियां खत्म होने वाली हैं। लेकिन यह सपना आप अन्य तरीके से भी देख सकते हैं। जिसके बारे मे भी हम आपको बता देते हैं।
यदि आप सपने मे लाश लेकर जाते हैं
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप श्मसान मे लाश लेकर जा रहे हैं। आपके आस पास बहुत सारे लोग हैं तो यह एक तरह से अशुभ सपना हो सकता है। इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपको अपनी बुराइयों को नष्ट करने की जरूरत हो सकती है। या फिर यह भी संभव हो सकता है कि आपके उपर दुखों का पाहड़ टूट सकता है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है।
इस तरह का सपना देखना वास्तव मे अशुभ ही होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
सपने मे श्मसान से बाहर निकलना
दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप श्मसान से बाहर निकल रहे हैं तो यह एक तरह से अच्छा या बुरा दोनो ही तरह का संकेत हो सकता है। यह संकेत हो सकता है कि आप अपने दुख और दर्द को लेकर जा रहे हैं। जिसका अब कोई इलाज नहीं किया जा सकता है। वहीं यदि आप श्मसान से बाहर खुशी से निकल रहे हैं तो इसका मतलब यही है कि आप अपनी चिंताओं और समस्यओं को काफी जल्दी ही हटा देंगे और आपके लिए यह एक तरह से अच्छी बात हो सकती है।
श्मशान को उजड़ा हुआ देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे श्मसान देखते हैं जोकि काफी उजड़ा हुआ है तो यह संकेत देता है कि आपको शांति नहीं मिलने वाली है। आप कितना भी प्रयास करें । आपका पीछा समस्याएं नहीं छोड़ने वाली हैं। आप यदि समस्याओं से भागना चाहते हैं तो यह संभव नहीं होगा । आपको समस्यओं का मुकाबला करना ही होगा । बिना मुकाबला किये आपका कुछ नहीं हो सकता है।
सपने मे श्मसान मे भीड़ को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे श्मशान के अंदर भीड़ को देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर नई नई समस्याएं आने वाली हैं। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और आप उन समस्याओं का किस तरह से मुकाबला करेंगे ? इसके बारे मे आपको सोचना होगा । और चीजों को समझना होगा ।
श्मशान मे भीड़ का देखना एक तरह से कुछ बुरा होने का संकेत ही देता है। यदि आपको इस तरह का सपना आता है तो फिर आपको सतर्क होने की जरूरत है।
सपने मे खाली श्मसान का देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे खाली श्मसान देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर नकारात्मकता बढ़ने वाली है और आप सफलता से कोशो दूर रहने वाले हैं आप इस बात को समझ सकते हैं। बेहतर यही है कि आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत हो सकती है।
सपने मे श्मशान मे खुद को रोते हुए देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे खुद को रोते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है। अब आप पूछेंगे कि क्या क्या बुरा हो सकता है तो आपको बतादें कि आपको मानसिक परेशानी हो सकती है , बिजनेस के अंदर नुकसान हो सकता है।इसलिए आपको कोई भी फैसला करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए और उसके बाद ही कोई फैसला करना चाहिए ।
सपने मे श्मशान मे दान करना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप श्मशान मे कुछ दान कर रहे हैं । जैसे दाना पानी डाल रहे हैं तो यह एक तरह से शुभ संके होता है। इसका मतलब यह होता है कि आने वाले दिनों मे आप समाज कल्याण के मार्ग के अंदर चलने वाले हैं और आपके साथ सब कुछ अच्छा ही अच्छा होने वाला है। समाज के हित मे आप काम करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
सपने मे श्मशान घाट मे भूत प्रेत को देखना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आपको श्मशान घाट के अंदर भूत प्रेत नजर आते हैं तो यह संकेत एक तरह से आपके मन के अंदर बैठे डर के बारे मे कहता है। आपके मन मे यह डर है कि श्मशान मे भूत और प्रेत रहते हैं। बाकि यह अन्य किसी चीज का संकेत नहीं देता है।
सपने मे श्मशान घाट मे भूतों का उत्पात देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि श्मशान घाट मे भूत प्रेत उत्पात मचा रहे हैं तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि नगेटिव ताकते आपके उपर हावी हो सकती हैं। इसलिए आपको सही से काम करना चाहिए । और रात को या फिर शाम को मीठा खाकर बाहर नहीं निकलना चाहिए । वरना वे आपके घर मे प्रवेश कर सकती हैं।
सपने मे श्मशान घाट मे साधना करना
दोस्तों यदि आप सपने मे श्मसान घाट मे साधना कर रहे हैं तो यह बहुत ही बड़ा भयंकर संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आप एक बड़ी ही समस्या के अंदर फंसने वाले हैं। आपके लिए आपकी परीक्षा की घड़ी आने वाली है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और आप इस परीक्षा की घड़ी को किस तरह से पार करेंगे । इसके बारे मे भी आपको सोचना होगा । परीक्षा को पास करना आपके लिए आसान नहीं होगा ।
सपने मे श्मशान घाट मे घड़ों का देखना
दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं जिसके अंदर श्मशान घाट के अंदर घड़ा देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको चाहिए कि आप अपने पितरों के लिए एक पाड़ी का घड़ा किसी पाउ के उपर रखवा दें । ऐसा करने से आपके पितरों को शांति मिल जाएगी ।
- forrest gump movie story and explanation in hindi
- चंदा नाम की लड़कियों मे होती हैं यह खूबियां जान लें
- कुंभकरण की पत्नी की फोटो डाउनलोड करें
- नीतू नाम की लड़कियां कैसी होती हैं , हैरान करने वाली बातें ।
- सपन मे कुआं खोदने के अदभुत अर्थ और मतलब
- सूरजमुखी के बीज खाने के जबरदस्त फायदे के बारे मे जाने
- पेशाब का रंग पीला क्यों होता है pila peshab kyu hota hai
- चींटी भगाने के सबसे अच्छे घरेलू उपाय के बारे मे जानें
- भाषा के कितने रूप होते हैं उदाहरण सहित समझाएं bhasha ke kitne roop hai
- मक्खियों को भगाने के 16 उपाय makkhi kaise bhagaye
- मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं 30 उपाय के बारे मे विस्तार से जानें