सपने में तालाब देखना, सपने में तालाब देखना क्या होता है , सपने में पानी भरा तालाब देखना , sapne mein talab dekhna , sapne me talab dekhna matlab , sapne me sukha talab dekhna , sapne me ganda talab dekhna
दोस्तों आप तालाब के बारे मे अच्छी तरह से जानते ही हैं । तालाब एक तरह का गड्ढा होता है जिसके अंदर पानी भरा रहता है। यदि आप शहर के आस पास गए होंगे तो वहां पर आपको गंदे पानी के तालाब मिल जाएंगे । जिनके अंदर हमेशा ही गंदा पानी भरा रहता है। तालाब झील से छोटा होता है। और यह साफ पानी लिए हुए भी हो सकता है। कुछ लोग अपने घरों के अंदर भी तालाब बनाते हैं।खेंतों के अंदर तलाब इसलिए बनाए जाते हैं ताकि उनकी मदद से सिंचाई कर सके । यदि आप राजस्थान के जोधपुर साइड मे जाएंगे तो वहां पर आपको खेतों मे छोटे छोटे कृत्रिम तालाब देखने को मिलेंगे जिनके अंदर कुंआ से निकाल कर पानी भर दिया जाता है।
उसके बाद खेतों मे इस पानी की मदद से सिंचाई भी की जाती है।आपको यह भी बतादें कि नैचुरली भी तालाब होते हैं लेकिन वे काम मे लेने योग्य नहीं बचे हैं। उनको इंसानों के द्धारा गंदा किया जा चुका है।
यदि आप एक सपने के अंदर तालाब को देखते हैं तो यह कई अर्थों को लिए हुए होता है। यदि हम तालाब के सपने की बात करें तो यह दो प्रकार के संकेत दे सकता है। यह निर्भर करता है कि आप तालाब को किस प्रकार से सपने मे देखते हैं। जैसे यदि आप तालाब को धुंधला देखते हैं तो यह बुरा संकेत होता है। यदि आप एक साफ पानी वाले तालाब को देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत होता है।इसके अलावा आप सपने मे एक जमा हुआ तालाब भी देख सकते हैं।
वैसे यदि हम तालाब के सपनों के बारे मे बात करें तो तालाब के सपने कई तरह से आप ले सकते हैं और इसका अर्थ निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से सपने ले रहे थे । जैसे कि आप तालाब मे किसी जानवर के मरे होने का सपना देखते हैं तो यह एक बुरा सपना होता है लेकिन यदि आप तालाब के अंदर खुद को खेलते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना होता है। तालाब से जुड़े कई सारे सपने हों सकते हैं जिनके बारे मे आपको विचार करने की जरूरत है।
इसी प्रकार से सपने की व्याख्या इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप सपने मे किस प्रकार का तालाब देख रहे थे । जैसे कि पका या एक सुंदर तालाब जहां अच्छा संकेत है वहीं एक ऐसा तालाब जो टूटा फूटा है वह एक बेकार संकेत देता है।
Table of Contents
1.सपने मे एक तालाब को खोदना sapne mein talab dekhna
दोस्तों सपने मे आप एक तालाब को कई तरीकों से खोदते हैं लेकिन आजकल अधिकतर लोग मशीनों से ही तालाब को खोदते हैं। खैर तालाब किससे भी खोदे लेकिन यदि आप खदु तालाब को खोद रहे हैं या फिर किसी का प्रयोग इसके अंदर कर रहे हैं तो यह संकेत देता है कि कि आपको अपनी भावनाओं और समस्याओं को शूरू शूरू मे नियंत्रित करने मे काफी परेशानी हो सकती है। लेकिन उसके बाद भी आपको प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए । इसके अलावा सपने मे एक तालाब को खोदना एक अच्छा संकेत भी है। आपको कुछ अच्छी चीजें मिलने वाली हैं।
या यह सपना इस बात का संकेत देता है कि एक नई शूरूआत कर सकते हैं जो आपकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। कुल मिलाकर तालाब को खोदना एक तरह से अधिकतर केसों मे अच्छा संकेत ही है।
दूसरे अर्थों मे यह सपना आपकी द्रढता और मेहनत के बारे मे संकेत देता है।आप चीजों का फायदा आसानी से उठा सकते हैं।इसके अलावा आप अपने किसी करीबी का स्याही पक्ष को जान सकते हैं। एक रहस्य की यदि आप तलास कर रहे हैं तो आपको यह सपना आ सकता है।
इसके अलावा यह सपना आपको दूसरे लोगों से जुड़ने और उनसे संवाद करने के बारे मे संकेत देता है। आप कुछ समय दूसरे लोगों के साथ बिताएं ।
इसके अलावा सपने मे तालाब खोदने का अर्थ यदि हम सीधे तौर पर देखें तो यही होता है कि आप किसी समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी । वहीं यदि आप खुद तालाब को खोद रहे हैं । फावड़े की मदद से तो आपको यह सपना संकेत देता है कि आने वाले समय मे आपको समस्या के समाधान के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और आपके पास इसके अलावा कोई आप्सन नहीं है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप मशीन की मदद से तालाब खुदवा रहे हैं अपने घर या खेत मे तो यह अच्छा संकेत है। आपके सामने जो समस्या है उसका हल ले देकर हो जाएगा । इसके लिए आपको अधिक पसीना बहाने की जरूरत नहीं होगी । मजदूरी से यदि आप तालाब खुदवाते हैं तो इसका भी यही संकेत होता है।
- यदि आप सपने मे यह देख रहे हैं कि आपके यहां पर कोई ऐसा व्यक्ति तलाब खोद रहा है जो कि अच्छे किस्म का नहीं है तो यह आपके जीवन मे आने वाले खतरे की ओर ईशारा करती है। इसका अर्थ यह है कि आप अपनी समस्या का समाधान किसी ऐसे इंसान से करवाने पर विचार कर रहे हैं या आप समस्याओं मे ऐसे इंसान को ले रहे हैं जोकि अच्छा नहीं है। आपको सचेत रहने की आवश्यकता है वरना आपके साथ कोई बड़ा कांड हो सकता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप अपने दुश्मन या ऐसे इंसानों के लिए तालाब खोद रहे हैं जोकि आपको पसंद नहीं हैं। वे आपके लिए अच्छे नहीं हैं तो यह भी एक संकेत है कि आपको अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कुछ ऐसे कार्य करने भी पड़ सकते हैं जोकि आपको पसंद नहीं हैं। शायद आप उन लोगों से कुछ चाहेंगे आपको अपनी बात मनवानी है। आप खुद को दबा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। जैसे इंसान समस्याओं के बोझ तले दब जाता है वैसा ही कुछ आपके साथ हो रहा है।
2.सपने मे तालाब को पार करना
दोस्तों यदि आप यह सपना देखते हैं कि आपको तालाब पार करके दूसरी तरफ जाना है और आप सपने मे तालाब पार करते हैं।इस सपने का मतलब यह है कि आप जीवन के अंदर कुछ अनिश्शि्चताओं से गुजरने वाले हैं। या आपको कुछ ऐसी समस्याएं भी सामना करनी पड़ सकती हैं जो काफी अलग हो सकती हैं।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप तालाब के पास आते हैं और फिर वहां पर एक नाव होती है। उस नाव को आप लेते हैं और फिर तालाब को पार करते हैं तो यह सपना कहता है कि आप अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हूनर का इस्तेमाल करेंगे । आपके मार्ग मे समस्याएं तो आएंगी लेकिन आप उनको ठीक करने मे सक्षम होंगे। रस्ते सरल नहीं होंगे लेकिन चिंता करने की जरूरत आपको नहीं है।
- इसके विपरित एक अन्य सपने मे आप इसी प्रकार से देखते हैं कि आप तालाब के पास आते हैं लेकिन वहां पर कोई भी नाव नहीं होती है आपको तालाब पार करना होता है। आप तालाब को तैर कर पार करते हैं। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि मार्ग के अंदर आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो सकता है जो आपके जीवन को जोखिम मे डाल सकता है। सपने मे तालाब के पानी मे तैरना यह संकेत देता है कि आपको बाधाओं से लड़ना होगा लेकिन आपकी काबिलियत आपके लिए काफी मददगार साबित होगी और आप जीत जाएंगे ।
- इस सपने का मतलब यह भी हो सकता है कि आप भावनात्मक उतार चढ़ाव का सामना करेंगे लेकिन आपको खुद को स्थिर रखना होगा तभी आप जीत पाएंगे ।
3.सपने मे तालाब में तैरना
अक्सर आजकल तालाब तो तैरने के लिए नहीं मिलता है लेकिन स्वीमिंग पुल तो आसानी से मिल ही जाता है। इसके अंदर आप तैर सकते हैं और आनन्द उठा सकते हैं। वैसे यह भी एक तालाब के समान ही होता है। स्वीमिंग पुल मे यदि आप गयें होंगे तो आपको पता ही होगा कि यह किसी प्रकार से होता है।
यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको प्यार मिलेगा । एक नए रोमांटिक रिश्ते की शूरूआत होगी । आप किसी से यदि पहले से ही प्रेम करते हैं तो यह सपना प्रेम के गहरा होने का संकेत है। आप अपने साथी के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं । वहीं यदि आप किसी से प्रेम नहीं करते हैं तो जल्दी ही आपको एक अच्छा साथी मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर यह एक सुंदर सपना है।
- यदि आप यह देखते हैं कि आपको तालाब मे तैरने से डर लग रहा है या आप डर रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने प्यार के मामले मे सफल नहीं हो पा रहे हैं। शायद आपके मन मे किसी बात को लेकर डर बना हुआ है। आप चाहते तो हैं लेकिन आपके मन मे मौजूद डर आपके लिए घातक सिद्ध हो रहा है। वह क्या डर है जो आपको आगे बढने से रोक रहा है आपको इसे दूर करना होगा ।
- सपने मे यदि आप यह देखते हैं कि आप तालाब में तैरना सीख रहे हैं तो यह एक तरह से यह बताता है कि आप अभी प्रेम वैगरह के अंदर एक्सपर्ट नहीं है। आपको कुछ करने से पहले इसके बारे मे अच्छी तरह से सीखना चाहिए । यदि आप बिना सीखे ही प्यार की नैया पर चढ़ जाएंगे तो फिर आप डूब सकते हैं और फिर क्या होगा समझ सकते हैं। एक न्यूज के अनुसार एक व्यक्ति को लड़की के घर वालों ने पकड़ लिया और उसे मार दिया । उसके बाद उस इंसान की चिता लड़की के घर के सामने जलाई गई ।
4.सपने मे तालाब मे डूब जाना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप खुद ही अपने आप ही तालाब मे डूब रहे हैं ।आप बाहर निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके अंदर सफल नहीं हो पा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपकी दमित इच्छाएं हैं जो आपके उपर हावी होती जा रही हैं।
आप अपनी भावनाओं को सही से नहीं समझ पा रहे हैं। आपको अपनी भावनाओं को समझने मे काफी परेशानी हो रही है। आप परेशानी और दुख मे डूब रहे हैं।
आपको चाहिए कि आप खुद अपनी परेशानी और दुख के बारे मे विश्लेषण करें । और यदि आपको लगता है कि आपका दुख अकारण ही है तो उसे किनारा कर लें । क्योंकि कई बार बिना कारण ही दुख हो जाता है। कुछ समस्याएं हैं तो उनको जल्दी सुलझाएं ।
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई इंसान है जो आपको तालाब मे डूबो रहा है तो इसका अर्थ यह है कि आपकी दमित इच्छाएं बहुत अधिक शक्तिशाली हो चुकी हैं यह आपके लिए मुश्बित का कारण बन सकती हैं यदि आपने उनको नहीं सुधारा तो आपका विनाश कर सकती हैं।
लेकिन यदि आप सपने मे किसी ऐसे इंसान को देखते हैं जिसको आप जानते हैं और वह आपको तालाब मे डूबो रहा है तो यह संकेत देता है कि कोई आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। और संभव है कि आपके दुश्मन आपको रस्ते से हटाने का प्लान बना रहे हैं। आपको उचित कदम उठाने की जरूरत है। यदि आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे तो फिर आपके लिए एक बड़ी दीवार खडी हो सकती है।
5.सपने मे तालाब मे गिर जाना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप कहीं जा रहे हैं।और अचानक तालाब मे गलती से गिर जाते हैं तो यह सपना अच्छा संकेत नहीं है कि आप खुद को शर्मिंदा किये बिना चुनौतियों का सामना नहीं कर पाएंगे । मतलब यह है कि आप गलती करेंगे । आपको उन घातक गलतियों से सावधान रहने की आवश्यकता है जोकि आपको पीछे की तरफ खींच सकती है। या आपको पीछे ले जा सकती हैं।
यदि आप सपने मे गलती से दुर्घटना मे भी तालाब मे गिरते हैं तो भी यही मतलब होता है। लेकिन यदि कोई आपको तालाब मे गिरा देता है तो इसका मतलब अलग हो जाता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई आपको तालाब मे धक्का दे देता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके शत्रु आपके आस पास ही हैं। शायद आपने अपने शत्रु को मित्र के रूप मे चुन लिया है। अपने शुत्र को यदि आपने गलती से मित्र बना लिया है तो सावधान रहें । यह सपना आपको सचेत रहने के लिए कहता है। वरना आप किसी बड़े जोखिम मे फंस सकते हैं क्योंकि आपके शत्रु आपके आस पास ही मौजूद हैं वे बस मौके की तलास मे हैं।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि जिस इंसान के उपर आपको भरोशा है वही आपको तालाब मे धक्का दे देता है। आप उसके असली रूप को देखकर चौंक जाते हैं तो यह आपके लिए एक चेतावनी भरा सपना होता है। इसका मतलब यह है कि आपको कोई ऐसा इंसान धोखा दे सकता है जोकि आपके बहुत करीबी है। आपको इस बारे मे सावधान रहने की आवश्यकता है वरना आपके साथ एक बड़ा हादसा हो सकता है।
6.सपने मे तालाब मे मछली को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक तालाब है और उसके अंदर मछली हैं तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है। आपका भौतिक कल्याण होगा और आपको नई सुख सुविधाएं मिलेगी । कुल मिलाकर आपके यहां पर खुशियों के आवागमन का संकेत है।
आप जल्दी ही अपने जीवन का आनन्द लेने वाले हैं और अपने धन और प्रभाव का प्रदर्शन करने वाले हैं।
- सपने मे तालाब मे बहुत सारी मछली को देखना भी अच्छा संकेत है। यदि आप देखते हैं कि एक तालाब मे बहुत सारी मछली हैं तो इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आपके यहां पर अच्छी समृद्धि और अधिक धन मिलने वाला है।सपने मे तालाब मे अधिक मछलियों का देखना आपके घर मे अथाह सुख शांति आने के बारे मे संकेत देता है। कुल मिलाकर अब तो आपको खुश हो जाना चाहिए ।
- सपने मे तालाब को किसी दुश्मन के घर यदि आप देखते हैं और आपको उसके अंदर मछलियां नजर आती हैं तो इसके दो मतलब हो सकते हैं। पहला मतलब तो यह हो सकता है कि आपकी वजह से आपके दुश्मन को फायदा होने वाला है। उसके यहां पर समृद्धि आने वाली है। और वह काफी खुशियां लुटने वाला है। इसका दूसरा मतलब यह भी हो सकता है कि आप अपने फायदे के लिए अपने दुश्मन का इस्तेमाल करने वाले हैं और दुश्मन के फायदे को अपने फायदे में बदलने की तरकीब आपको बहुत ही अच्छे से आती है।आप कौनसा काम कर रहे हैं ? इस बारे मे आपको विचार करना होगा और कहीं आप अपने दुश्मन को फायदा तो नहीं पहुंचा रहे हैं जरा इस पर विचार करना चाहिए ।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि तालाब है और उस तालाब के अंदर कुछ मरी हुई मछली तैर रही हैं तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत है। यदि तालाब आप अपने घर मे देखते हैं तो यह उससे भी अधिक बुरा संकेत है। किसी अनजान जगह पर यह देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको धन का नुकसान होगा । घर मे इस प्रकार की स्थिति को देखना खुशियों के समाप्त होनें और धन हानि होने का संकेत होता है।
- यदि आप सपने मे तालाब किसी ऐसे इंसान के यहां पर देखते हैं जो आपका विरोधी है तो फिर यह सपना आपके लिए अच्छा हो सकता है। इसका मतलब यह है कि उस इंसाने के यहां पर आपकी वजह से धन का नुकसान हो सकता है। क्या आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे कि उसको नुकसान उठाना पड़े । आपको इन चीजों पर विचार करना चाहिए आपके कदम किस दिशा मे बढ़ रहे हैं ? इसके बारे मे आपको विचार जरूर करना चाहिए ।
7.सपने मे सुनहरी मछली को तालाब मे देखना
दोस्तों बाकी मछली देखने का मतलब तो एक ही होता है। जैसा कि हमने आपको उपर बताया है।लेकिन यदि आप तालाब मे सुनहरी मछली को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने वर्तमान जीवन के अंदर सुखद अनुभव करेंगे और आपके पास जो कुछ भी है उसे लेकर आप संतुष्ट रहेंगे ।वैसे भी संतुष्ट रहना हर इंसान का लक्ष्य होता है। यदि आप संतुष्ट नहीं हैं तो कितना भी पैसा कमा लें कुछ फायदा नहीं होगा क्योंकि आप अपने मन के द्धारा निंरतर परेशान किये जाते रहेंगे ।
लेकिन यदि आप संतुष्ट हैं तो फिर आप सदैव खुश ही रहेंगे । भले ही आपके पास पैसा हो या ना हो । आप अपने अंदर संतुष्ट रहेंगे। जैसे एक जानवर का भेट भरने के बाद उसे कल कि चिंता नहीं होती है। उसी प्रकार हर संतोषी इंसान बस पेट भरने के बाद किसी चीज की चिंता नहीं करता है।
8.सपने मे यदि आपको बर्फ मे जमा तालाब दिखाई देना
अक्सर ठंडे मौसम के अंदर पूरे तालाब मे ही बर्फ जम जाती है। यह बहुत ही कॉमन बात है लेकिन सपने मे बर्फ को जमने के लिए किसी तरह की ठंड की आवश्यकता नहीं होती है।दोस्तों आप अपनी भावनाओं को ठीक ढंग से व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। आपकी सारी भावनाएं तह के नीचे छुपी हुई हैं। लोगों को लगता है कि आप बाहरी दुनिया के प्रति ठंडे हो चुके हैं।और आपके अंदर भाव अभी भी मौजूद हैं लेकिन वे कहीं अंदर दब गए हैं।
इस सपने का मतलब यह है कि आप कुछ चीजें अपने अंदर छुपा रहे हैं। आपको चाहिए कि आप उन चीजों को बाहर निकालें और उसके बाद उनको जिनको बताना है उनको बतादें ।क्योंकि ऐसे दबाए रखने से कुछ भी हाशिल नहीं हो पाएगा ।
यदि आप सपने मे बर्फ के तालाब मे बर्फ को पिघलती हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी भावनाओं को धीरे धीरे जाहिर कर रहे हैं। आप अपने असली रूप मे दुनिया के सामने आ रहे हैं। किसी वजह से वह छुप गया था। आप दुसरों को अब वैसे दिखने वाले हैं जैसे कि आप हैं।
आप अपने अंदर एक बार झांक कर देखें और देखें कि कहीं आपने अपने अंदर कुछ भावनाओं को दबा कर तो नहीं रखा है। यदि ऐसा कुछ है तो आपको उन भावनाओं पर काम करना होगा ।और उनको व्यक्त करना होगा ताकि लोग भी आपके बारे मे ठीक से जानें।
9.सपने मे एक बगीचे मे तालाब को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक बगीचा है और उसके अंदर एक तालाब है।उसके अंदर कमल का फूल खिला हुआ है। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको सचेत और आशावान होने की आवश्यकता है। आप खुद को देखें । यदि आप आशावान नहीं हैं तो फिर आपको आशावान बनने के बनने के लिए उचित कदम उठाना होगा । क्या आप अध्यात्मिक जीवन की तरफ बढ़ना चाहते हैं तो आपको अपने मन के अंदर सकारात्मक चीजें भरनी होगी । तभी आप कुछ सही कर सकते हैं।
यदि आप सपने मे एक बगीचे को अपने घर मे देखते हैं तो इसका मतलब उपर दिया हुआ ही होता है। लेकिन यदि आप उस बगीचे को किसी और के घर मे या स्थान पर देखते हैं उसे पहचान जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको उंचाइयों पर पहुंचने के लिए वह इंसान मदद कर सकता है। आपको उसकी मदद लेनी चाहिए ।
10.सपने मे गंदा तालाब देखना
दोस्तों आजकल वैसे भी सारे तालाब गंदे ही हो चुके हैं। खास कर वे तालाब बहुत अधिक गंदे हो चुके हैं जोकि सर्वाजनिक तालाब हैं।केवल वही तालाब सही बचे हैं जोकि सर्वाजनिक नहीं है । क्योंकि उनकी सफाई समय समय पर होती रहती है।
सपने मे एक मैला और गंदा तालाब देखना यह बताता है कि कि आप गंदी और बुरी आदतों का शिकार हो चुके हैं।इसके अलावा इस सपने का मतलब यह भी हो सकता है कि आप किसी को जाने बिना उसके बारे मे कुछ गलत बोल रहे हैं।
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप खुद तालाब को गंदा कर रहे हैं तो यह भी एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है आप बुरी आदतों मे फंस कर खुद को ही गंदा कर रहे हैं। आपको अपने आप के बारे मे अच्छी तरह से देखना चाहिए और उसके बाद ही विचार करना चाहिए ।यदि आप उन बुरी आदतों को नहीं छोड़ते हैं तो उल्टा आपको ही नुकसान होगा और आप उस नुकसान की भरपाई कभी भी नहीं कर पाएंगे ।
- सपने मे किसी दूसरे के तालाब को गंदा यदि आप करते हैं तो यह भी एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपनी गलत आदतों की वजह से दूसरों को परेशान कर रहे हैं। और हो सकता है कि दूसरे लोग भी आपकी इन आदतों को अपना रहे हैं। जिसका परिणाम सिर्फ नुकसान हो सकता है। इसलिए अपनी बुरी आदतों को दूसरों को ना ही सिखाएं तो अधिक बेहतर होगा ।
- सपने मे एक गंदे तालाब को आप साफ करते हैं और यदि वह आपका तालाब है तो यह अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आप धीरे धीरे सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं।आप अपने अंदर जो कचरा भर चुका है या जो बुरी चीजें हैं उनके अंदर सुधार करना चाहते हैं।आप चाहते हैं कि यह सब साफ हो जाए और आप वापस पहले की तरह क्लीन हो जाएं । हां आपको इसमे समय लगेगा लेकिन सब कुछ ठीक हो जाएगा ।यदि आप सही से प्रयास करते हैं तो आप खुद के अंदर सुधार लाने मे सक्षम हो जाएंगे ।
- लेकिन यदि आप सपने मे किसी सर्वाजनिक तालाब की सफाई कर रहे हैं जैसा कि सफाई अभियान मे होता है तो इसका मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे समाज के कल्याण के लिए काम करने वाले हैं।इसमे जरूरी नहीं है कि आप तालाब की ही सफाई करें ।आप समाज की भलाई के लिए दूसरे कार्य भी कर सकते हैं। समाज की भलाई के लिए कई तरह के काम होते हैं।
11.सपने मे एक बड़ा तालाब देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक बड़ा सा तालाब देखते हैं जो सामान्य तालाब के आकार से बहुत बड़ा है तो वह आपके आंतरिक स्व का प्रतिबिंब है।इसका मतलब यह है कि आप अंदर से काफी विशाल हैं। आप बड़े दिल वाले हैं। क्या आप बड़े दिल वाले काम कर रहे हैं। यदि आप संकुचित मन वाले इंसान हैं तो भी आप इस प्रकार का सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अंदर ही अंदर कुढ़ रहे हैं आप अपने मन को बड़ा करें उसे विस्तार दें । यदि आप उसे सीमाओं मे कैद कर रहे हैं तो इससे सिर्फ मानसिक परेशानी के अलावा कुछ भी सही नहीं होगा ।
12.सपने मे एक अच्छे और सुंदर तालाब को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक अच्छे और सुंदर तालाब को देखते हैं तो इसका मतलब भी अच्छा ही होता है।इसका अर्थ यह होता है कि आप अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखते हैं और आप जब भी कोई निणर्य लेते हैं तो भावनात्मक रूप से खुद को शांत करने के बाद ही कोई निर्णय लेते हैं।
आप उन लोगों की तरह नहीं हैं जोकि भावनात्मक रूप से अशांत होने के बाद या खुद का संतुलन समाप्त होने के बाद ही निर्णय लेते हैं। एक तरह से आप जो निर्णय लेते हैं वे काफी सरल होते हैं और आपके लिए काफी बेहतरीन भी साबित होते हैं क्योंकि यही निर्णय लेने के सरल तरीके भी हैं।
- यदि आप सपने मे यह सुंदर तालाब अपने घर मे ही देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना होता है। आपके निर्णय जल्दी ही सफल होंगे और दूसरे भी इनसे प्रेरित भी होंगे ।
- यदि आप सपने मे एक सुंदर तालाब को कहीं ओर देखते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है।दूसरों के कार्यों मे आपको खुद को नियंत्रित होने की आवश्यकता है। आप कुछ भी उल्टा सीधा करने से बचें और चीजों को खुबसूरत बनाने का प्रयास करें ।
13.सपने मे एक बेकार और गंदा तालाब देखना sapne me ganda talab dekhna
दोस्तों यदि आप सपने मे एक बेकार सा और गंदा सा तालाब देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।यदि तालाब मे बासी पानी है तो यह आपके जीवन के अंदर परेशानी के बारे मे बताता है।आपके यहां पर कोई घरेलू झगड़ा हो सकता है। आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
आप भावनात्मक परेशानियों मे फंस सकते हैं और रिश्तों मे बाधा आ सकती है।
- यदि आप सपने मे अपने घर के किसी सदस्य के साथ उस तालाब के आस पास खुद को देखते हैं तो संभव है कि उस इंसान के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।
- यदि आप सपने मे एक बेकार टूटे फूटे तालाब को अपने ही घर मे भी देखते हैं तो घर मे कलह होने और संबंधों मे खटास आने के संकेत होते हैं। आप सावधानी बरतें ताकि रिश्तों के अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या भी नहीं आए ।
- यदि आप सपने मे एक टूटे फूटे और गंदे तालाब को किसी पवित्र स्थान जैसे मंदिर आदि के आस पास देखते हैं तो इसका मतलब अलग होता है। इसका अर्थ यह है कि आपके विचार दूषित हो चुके हैं। आप कुछ ऐसा सोच रहे हैं या कर रहे हैं जो सही नहीं है।या फिर बुरी चीजों को रोकने के लिए आपके लिए यह एक संदेश हो सकता है।कुछ ऐसा हो तो नहीं रहा है इस बारे मे आपको विचार करने की आवश्यकता है।
14,सपने मे सुखा हुआ तालाब देखना sapne me sukha talab dekhna
यदि आप सपने मे सुखा हुआ तालाब देखते हैं तो यह कोई अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप पूरी तरह से सूख चुके हैं आपके अंदर किसी तरह की भावनाएं नहीं हैं। आप चीजों की परवाह नहीं करते हैं। आप अपनी ही दुनिया मे खोये रहते हैं।यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपकी भावनाएं मर चुकी हैं।आप किसी भी इंसान के साथ सिर्फ रूखा व्यवहार ही करते हैं। जोकि वाकाई मे सही नहीं है।
आप अपने अंदर झांक कर देखें कि क्या आप सच मे इस प्रकार के इंसान हो चुके हैं। यदि आपको लगता है कि आप इसी तरह के इंसान हो चुके हैं तो फिर आपको खुद के अंदर बदलाव करने की आवश्यकता है।
- यदि आप सपने मे अपने घर मे सुखे हुए तालाब को देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके बेकार के व्यवहार से घरवाले भी परेशान हैं। आप खुद को एक इंसान के रूप मे बनाने का प्रयास करें। वरना आपके घरवालों को भी नुकसान उठाना पड़ता है।आपके इस रूखे व्यवहार को घरवाले पसंद नहीं कर रहे हैं।आपको चाहिए कि आप अपने इस व्यवहार को बदलें और अपने परिवार के लोगों से अच्छे संबंध बनाएं ।इस प्रकार से घर के अंदर एक सुखा हुआ तालाब का होना नुकसान का ही प्रतीक माना जाता है।
- सपने मे खेतों मे सूखे हुए तालाब को देखना भी अच्छा संकेत नहीं है।यदि आप सपने मे खेतों में सुखे हुए तालाब को देखते हैं तो यह बरसात के ना होने और सुखा पड़ने का संकेत होता है। कई बार किसान लोग फसल कि चिंता होने पर इस प्रकार के सपने देख लेते हैं। यह किसानों मे मन मे मौजूद एक तरह की चिंता की वजह से होता है। इसलिए चिंता ना करें ।सब कुछ ठीक हो जाएगा । और भगवान इस काम मे आपकी मदद जरूर करेंगे ।
15,सपने मे एक पुराने तालाब को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक पुराने तालाब को देखते हैं तो यह संकेत देता है कि अब आपको कार्यों से ब्रेक लेने की आवश्यकता है। आप काफी काम कर चुके हैं। संभव है कि आप अब तेजी से सेवानिवर्ती की तरफ बढ़ रहे हैं।यहां पर पुराने तालाब का प्रतीक है कि आप अब काम करते हुए काफी समय बीता चुके हैं और आपने अब कार्य को पूर्ण कर लिया है अब आपको आराम करने की आवश्यकता है।
वहीं यदि आप जवान हैं और सपने मे पुराने तालाब को देखते हैं तो इसका मतलब अलग हो जाता है। यह आपके ढुल मुल रैवये के बारे मे संकेत देता है। यह संकेत देता है कि आप बहुत ही स्लो स्पीड से काम कर रहे हैं आप खुद को बदल सकते हैं लेकिन उसके बाद भी खुद को कमजोर बनाए हुए हैं।
सपने मे यदि आप यह सपना देखते हैं कि आप एक पुराने तालाब को नया बनवा रहे हैं या उसके अंदर बदलाव कर रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे पुरानी चीजों के अंदर सुधार करने वाले हैं। जो चीजें पुरानी हो चुकी हैं उनके अंदर आप मरम्मत करवा सकते हैं जैसे मकान आदि।
जैसे कि आप खुद की पुरानी बातों और पुरानी विचारधारा को बदल सकते हैं। या संभव है कि आपको अपनी पुरानी विचारधारा को बदल लेना चाहिए । यह इसी बात का संकेत देता है।
सपने मे यदि आप यह देखे हैं कि आप पुराने तालाब को तोड़ रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर पुरानी चीजों को आप समाप्त करने वाले हैं। आप पुरानी चीजों का महत्व नहीं समझ रहे हैं। यहां पर पुरानी चीजों से मतलब यह है जो चीजें अब किसी काम की नहीं रही हैं आप उनको नष्ट कर देना चाहते हैं।
16.सपने मे तालाब मे मगरमच्छ को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे तालाब मे यह देखते हैं कि उसके अंदर मगरमच्छ है तो यह संकेत है कि आप अपने नकारात्मक विचारों और भावनाओं पर ध्यान दें । क्योंकि वे गुप्त रूप से बहुत अधिक ताकतवर हो रहे हैं। और एक दिन आपके लिए नुकसानदायी ही होंगी।
क्या सच मे आपके अंदर किसी चीज के लिए नकारात्मकता बढ़ रही है।यदि ऐसा हो रहा है तो आप उस तालाब के सामान होते जा रहे हैं जो देखने मे तो सुंदर है लेकिन उसके उपर आने वाले इंसान का शिकार कर लेता है। इसलिए अपने नकारात्मकता के स्तर को कम करने का प्रयास करें ।
- सपने मे यदि आप यह देखते हैं कि तालाब का मगरमच्छ आपको पकड़ लेता है और खाने की कोशिश करता है। ऐसी स्थिति मे आपके और मगरमच्छ के बीच काफी भयंकर झगड़ा होता है।और यदि इस झगड़े के अंदर आप खुद को छूटाने मे कामयाब होते हैं तो यह सपना यह कहता है कि आपके अंदर मौजूद नकारात्मक और कुछ ऐसी चीजें जिनकों आप नजर अंदाज कर रहे हैं।वे अंत मे आपके लिए ही घातक सिद्ध होंगी । क्योंकि वे आपको किसी ना किसी तरह से नुकसान ही पहुंचाएंगी । और आप यदि उनसे लड़ते हैं तो जीत सकते हैं। लेकिन यदि सपने मे मगरमच्छ आपको खा जाता है तो इसका अर्थ कि जल्दी ही आपका विनाश होने वाला है आप जल्दी से जल्दी अपना रस्ता बदलदें ।
- सपने मे यदि आप यह देखते हैं कि एक तालाब है और उसके अंदर से आप मगरमच्छ को पकड़ कर बाहर निकाल रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप खुद को जोखिम रहित रखना चाहते हैं।आपके अंदर जिस भी बात को लेकर डर है आप उसको समाप्त करने पर जुटे हुए हैं।एक तरह से आप अपने अंदर की कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। यह आपके अंदर सकारात्मक बदलाव के बारे मे संकेत देता है।
- सपने मे तालाब मे यदि आप मरे हुए मगरमच्छ को देखते हैं तो यह एक तरह से बुरा संकेत ही है। इसका मतलब यह है कि आपके अंदर कुछ चीजे ऐसी छुपी हुई हैं या आपको परेशान कर रही हैं जोकि यूजलेस हैं उनका कोई महत्व नहीं है। सो आपको उनको अपने अंदर से बाहर निकालना होगा । उनका समय समाप्त हो चुका है।एक बार आप अपने अंदर झांक कर देखें । यदि आपके अंदर ऐसा कुछ है तो फिर जल्दी से जल्दी सबको सही करने का प्रयास करें ।
17.सपने मे तालाब मे बतख देखना
दोस्तों बतख काफी सुंदर होती हैं यदि आप सपने मे तालाब मे बहुत सारी बतखों को देखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है। सफेद रंग की बतख आपके अंदर की शांति के बारे मे बताती हैं। जल्दी ही आप मानसिक रूप से संतोष का अनुभव करेंगे । और आपके जीवन मे प्रेम आने का संकेत भी है।यदि आप बतखों के जोड़े को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी से प्रेम करते हैं । यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो यह आपके सपने मे व्यक्त हो रहा है । आप शायद किसी के बारे मे बहुत अधिक सोच रहे हैं।आपके जीवन के अंदर जो कुछ भी बदलाव हो रहे हैं आपको उनको लेकर डरना नहीं चाहिए क्योंकि सब कुछ ठीक हो जाएगा ।
- सपने मे यदि आप तालाब मे मरे हुए बतख को देखते हैं तो यह बहुत ही बुरा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ अप्रिय घट सकता है जिसकी वजह से आपके मन मे भारी उथल पुथल मच सकती है। इसके लिए आपको कुछ करना होगा । वह अप्रिय घटना क्या होगी । इस बारे मे तो आप खुद ही विचार करें ।
18.सपने मे एक काले रंग का तालाब देखना
दोस्तों आप सपने मे काले रंग का तालाब दो तरीकों से देख सकते हैं।सबसे पहला तरीका तो यह है कि उस तालाब का कलर ही काला हो या उसके उपर काला रंग किया गया हो और दूसरा वह अपने आप की पुराना होने की वजह से काला हो गया हो ।
यदि आप सपने मे इस प्रकार के किसी भी तालाब को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप उदासी के अंदर जी रहे हैं । आपको अवसाद की समस्या हो सकती है। यह एक तरह से मनोवैज्ञानिक समस्या है।
इसके अलावा काले रंग को परेशानियों का प्रतीक माना जाता है। आप परेशानियों मे घिरने वाले हैं। काला रंग का तालाब आपकी मानसिक स्थिति के खराब होने के बारे मे संकेत देता है सो आपको चाहिए कि आप एक बार खुद के बारे मे अच्छी तरह से निरिक्षण करें ।और यदि आपको अपने अंदर समस्या नजर आती है तो फिर उस समस्या को दूर करने का आपको प्रयास करना होगा तभी आपका कुछ सही हो सकता है।
19.सपने मे लाल रंग के तालाब को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे लाल रंग के तालाब को देखते हैं तो इसका अर्थ बुरा है। खून रंग के तालाब को देखना किसी तरह की बर्बादी और दुख से जुड़ा हुआ है। आपको धन का नुकसान हो सकता है और आवेश मे आकर भी आप कुछ गलत कर सकते हैं।
इस प्रकार से यह सपना आपके लिए चेतावनी संदेश है कि आप आवेश मे आकार कोई भी ऐसा काम ना करें जोकि आपके लिए काफी हानिकारक हो या जो काम आपके लिए हानिकारक है उसे करना आपके लिए सही नहीं होगा ।
इसके अलावा आप पैसों का जो कुछ भी कर रहे हैं । उसे पूरी सावधानी से करें । क्योंकि पैसों के लेनदेन यदि आप सही नहीं करते हैं तो आपको समस्याएं हो सकती हैं।क्योंकि सही जगह पर पैसा नहीं लगाने पर आपका पैसा डूब भी सकता है। इसलिए अपने पैसों को भी सही जगह पर ही खर्च करें ।
इस प्रकार से सपने मे लाल रंग का तालाब देखना एक तरह से खराब संकेत ही होता है। लेकिन आपको इससे कोई अधिक घबराने की जरूरत नहीं है।
20.सपने मे तालाब से सिंचाई करना
दोस्तों खेतों मे तालाब इसलिए बनाये जाते हैं ताकि आप उनकी मदद से सींचाई कर सकें । यदि आप सपने मे यह देख रहे हैं कि आप तालाब से सींचाई कर रहे हैं और यदि सच मे आप ऐसा करते हैं तो यह सपना शायद काम को लेकर आपकी चिंता के बारे मे बताता है।
शायद आप अपने काम को लेकर चिंतित हैं और आपको चाहिए कि आप चिंता ना करें। जो कुछ भी है सब सही हो जाएगा । और बस काम पर ध्यानदें।
लेकिन ऐसा रियल मे नहीं है तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले दिनों मे आप अपने अंतर की शक्तियों का प्रयोग करके कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे । आप क्या बेहतर करने वाले हैं ? इसके बारे मे आभास आपको पहले से ही हो गया है। यदि आप सिंचाई करने मे परेशानी महससू करते हैं आपको यह हार्ड कार्य लगता है तो इसका अर्थ यह है कि आप आगे जो कुछ भी करेंगे वह आपके लिए काफी कठिन होगा सो आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
21.सपने मे तालाब का पानी पिना
दोस्तों यदि आप यह सपना देखते हैं कि आप तालाब का पानी पी रहे हैं और आप जो पानी पी रहे हैं वह काफी साफ सुथरा है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप जो मेहनत कर रहे हैं वह रंग लाने वाली है और आपको सफलता मिलेगी । सपने मे पानी पिना आपकी इच्छा के संतुष्ट होने का प्रतीक है और तालाब आपकी आंतरिक भावना है।
लेकिन यदि आप सपने मे तालाब के उस पानी को पीते हैं जो गंदा है तो यह अच्छा संकेत हैं।इसका मतलब यह है कि आपकी योजनाएं असफल हो सकती हैं और आपको बेकार के अनुभवों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इसके लिए अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।और यह सपना यह भी संकेत देता है कि जिन खराब चीजों को आप गले लगाए हुए हैं आप उन खराब चीजों को छोड़ दें नहीं जो परेशानी हो सकती है। और वे आपको ही अंदर ही अंदर नष्ट कर देंगी ।
22.सपने मे तालाब मे नहाना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक तालाब मे नहा रहे हैं और जिस तालाब मे नाह रहे हैं वह पहले से साफ सुथरा है तो यह संकेत देता है कि शायद आने वाले दिनों मे आप कुछ लुत्फ उठाने वाले हैं। यह आपके लिए अच्छा संकेत हो सकता है। और आपके कष्ट दूर होने का संकेत भी है।
- यदि आप सपने मे किसी गंदे तालाब मे नाह रहे हैं तो यह बुरा सपना है। इसका मतलब यह है कि आप जो भी गलत कार्य कर रहे हैं वह आपके लिए घात सिद्ध हो सकता है और उस गलत कार्य की वजह से आप और अधिक फंसते चले जा सकते हैं इसलिए अपने कार्यों का विश्लेषण करें ।सपने मे एक गंदे तालाब मे नहाना और अधिक गंदगी से ग्रस्ति होना होता है जो बीमारियों को आमंत्रण देता है।इसका अर्थ प्रतिकात्मक होता है।
- इसके विपरित यदि आप सुंदर तालाब मे अपने साथ के साथ नहाते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ने वाला है। और आप रोमांच करने मे कुछ समय गुजार सकते हैं जो आपके लिए काफी यादगार होगा ।
- सपने मे बादाम देखने के 27 मतलब sapne mein badam dekhne ka 27 matlab
- हनुमान जी की पूजा करने के 19 फायदे
- पति का गुस्सा शांत करने के 40 उपाय
- बकरी का नाम क्या रखें बकरी का नाम लिस्ट
- बिना बताये शराब छुड़ाने के 13 उपाय
- नजर लगने के 23 लक्षण najar lagne ke lakshan
- नजर उतारने के 44 तरीके nazar utarne ka tarika
- आंखो मे काजल लगाने के 9 फायदे और नुकसान
- सपने मे काली भैंस देखने के 18 अलग अलग मतलब
- salfas ki goli kis kaam aati hai salfas खाने के नुकसान
- प्रेमिका और पत्नी मे 18 बड़े अंतर के बारे मे जाने
- कछुआ काटने के नुकसान कछुए के काटने से क्या होता है
- प्रेमिका और पत्नी मे 18 बड़े अंतर के बारे मे जाने
- कछुआ काटने के नुकसान कछुए के काटने से क्या होता है
- लड़कियों का कौन सा हाथ देखा जाता है ladki ka konsa hath dekha jata hai
- पाकिस्तानी आर्मी को काबू करने के बारे मे जानकारी
- कछुए का मीट खाने के जबरदस्त फायदे और नुकसान
This post was last modified on December 13, 2022
View Comments (1)
mene sapne mein paison ko jalte hue dekha. iska kya matlab?