tel ka girna shubh ya ashubh हो सकता है। बहुत बार हमारे हाथों से तेल भी गिर जाता है।वैसे तेल का गिरना अशुभ संकेत माना जाता है। यह घी के गिरने के समान ही होता है लेकिन इसके संकेत उससे अलग होते हैं।
तेल को ज्योतिष के अंदर बहुत अधिक महत्व का माना जाता है।सरसों और बादाम व तिल के तेल का अलग अलग प्रयोग किया जाता है।सरसों का तेल शनिदेव से जुड़ा हुआ होता है। जिनके उपर शनि की साढे शाति लगी हुई होती है उनको सरसों का तेल अपने शरीर पर मालिस करनी चाहिए और शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है। इसके अलावा शनिवार के दिन सरसों का तेल दान करने का भी बहुत बड़ा महत्व माना जाता है।
बादाम के तेल को बुध ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है।इस तेल की मदद से शरीर पर मालिस करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। और तिल के तेल का दीपक जलाने से घर के अंदर सुख और शांति आती है।
Table of Contents
तेल गिरना शुभ है या अशुभ
आमतौर पर तेल किसी भी प्रकार का हो उसका गिरना अशुभ भी माना जाता है। यदि आपके परिवार के सदस्य के हाथों तेल गिर जाता है तो इसका मतलब यह होता है कि परिवार के उपर बड़ा आर्थिक संकट आने वाला होता है।सभी प्रकार के तेल गिरने का यह कॉमन मतलब होता है। यदि आपके हाथों से तेल गिर चुका है तो आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। आप भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं।
इसके अलावा कुछ लोगों के हाथों से बार बार तेल गिरता है।तो यह बहुत ही बुरा संकेत होता है। ऐसा हमारे साथ भी हो चुका है। एक मेरी सिस्टर है जिसका नाम पूजा है।
कुछ दिनों पहले उसके हाथ से कई बार तेल गिर चुका था। पहले तो हम लोगों ने इसके उपर ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद मे इसका परिणाम भी सामने आया पिताजी का बिजनेस बंद हो गया और उसके बाद घर के हालात बहुत अधिक खराब हो गए थे । हालांकि यदि आप के साथ ऐसा होता है तो आपको तुरन्त ही सचेत हो जाने की आवश्यकता है।
सरसों का तेल गिरना शुभ होता है या अशुभ sarso ka tel girna shubh ya ashubh
दोस्तों सरसों का तेल का गिरना अशुभ होता है। सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से होता है। यह शनिदेव के रूष्ट होने का भी संकेत होता है।ऐसा माना जाता है कि शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाने से कष्टों का नाश होता है।
यदि आपके हाथों से सरसों का तेल गिर जाता है तो उसके बाद उस तेल को अच्छे से साफ करें और उस तेल की रोटी को चौपड़कर जानवरों को खिलादें । इसके अलावा शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए भी आप कुछ उपाय कर सकते हैं।
- आप अपनी नौकरी के अंदर तरक्की पाने के लिए एक शिशी के अंदर सरसों का तेल बंद करके किसी बहते हुए पानी के अंदर बहा सकते हैं। जिससे आपकी नौकरी मे अच्छी तरक्की होगी ।
- किसी बीमार इंसान को ठीक करने के लिए किसी पिपल के पेड़ के नीचे उसके नाम का दीपक सरसों का तेल डालकर जलाने से वह ठीक हो जाता है।
- शनिदोष से छूटकारा पाने का अच्छा तरीका यह है कि किसी भी शनिवार के दिन किसी बर्तन के अंदर सरसों का तेल डालें और उसके अंदर अपना मुंह देखने के बाद उसे शनिदेव के मंदिर मे दान करदेवें ।
- हर शनिवार के दिन सरसों का तेल शनिदेव के चरणों के अंदर चढ़ाने से अच्छा फल मिलता है।
- घर के अंदर सुखशांति के लिए भी आप शनिवार के दिन सरसों का तेल दान कर सकते हैं। आप यह दान किसी मंदिर के अंदर भी कर सकते हैं।
तिल के तेल का गिरना शुभ होता है या अशुभ
दोस्तों तिल के तेल को शनि से भी जुड़ा हुआ माना जाता है और जब किसी के उपर शनि भारी होता है तो उसे कई प्रकार की परेशानी आती है। यदि आपके हाथों से तिल का तेल गिर गया है तो यह कई प्रकार के संकेत दे सकता है। जैसे आपकी नौकरी के अंदर समस्या आ सकती है या आपको किसी और प्रकार की परेशानी हो सकती है।
एक बार जब आपको यह पता चल जाए कि आपका शनि भारी चल रहा है तो आप बाजार से चावल ,कपूर और आम की लड़की लाकर हवन कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके उपर लगा शनि का दोष दूर हो जाएगा और आपको शांति मिलेगी । आपको आहूति देते समय इस मंत्र को बोलना होता है कि उं शनिश्चराय नम: स्वाहा इसके अंदर आपको 108 बार आहूती देनी होती है।
तेल गिरने के बाद सावधानी कैसे बरतें
दोस्तों बहुत बार तेल गिरने से संबंधित छोटी छोटी घटनाओं को हम नजर अंदाज कर देते हैं। तो हमे ऐसा नहीं करना चाहिए । वरन हमको इनके बारे मे सोचना चाहिए । यदि आपके हाथों से तेल गिर गया है तो इसका परीणाम यह है कि आपके घर के अंदर दरिद्रता आने वाली है।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम इसको कैसे रोक सकते हैं ? आपको बिजनेस के अंदर या किसी और प्रकार का घाटा होने वाला होता है और घाटा कोई तोप नहीं होता है कि आप उसे रोक नहीं सकते हैं।
यदि आप एक महिला हैं तो अपने पति को साथ लें और उनके साथ बिजनेस के मुददों पर अच्छी तरह से बात करें । जिस भी जगह पर आपको कमी दिखाई दे उसे ठीक करदें । दोस्तों तेल का गिरना आपके लिए एक संकेत होता है जो आपको अपनी गलतियों को सही करने के लिए कहता है।
यदि आप गलतियों को सही नहीं करोगे तो फिर आपको समझना चाहिए कि दरिद्रता आने से कोई रोक नहीं पाएगा । आप कई तरह के ज्योतिषी उपाय कर सकते हैं लेकिन कुछ चीजें ज्योतिष से सही नहीं होती हैं उनको आप खुद ही सही कर सकते हैं।
तेल गिरने से कैसे बचा सकते हैं आप ?
दोस्तो तेल गिरना अशुभ माना जाता है।यह बात हम सभी जानते हैं। और यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरतेंगे तो तेल गिरने से बच जाएगा और किसी प्रकार का अपशकुन हमारे घर के अंदर नहीं होगा तो आइए जान लेते हैं उन सावधानियों के बारे मे ।
तेल के बर्तन को सही से रखें
कई बार हम लोग तेल के भरे बर्तन को सही जगह नहीं रखते हैं ।उसको किसी ऐसी जगह पर रख देते हैं जहां से वह हवा या किसी दूसरी वजह से गिर जाता है यह एक अपशकुन तो है ही इसके अलावा आपका सारा तेल बेकार हो जाता है।
तेल के बर्तन को ठीक से बंद करें
तेल के गिरने का बड़ा कारण यह है कि बर्तन को से बंद नहीं किया जाता है।जब हम उस बर्तन को बिना ठीक से बंद किये रखदेते हैं और दूसरे दिन उसे काम मे लेते हैं तो हम यह भूल जाते हैं कि उसे ठीक से बंद नहीं किया था ऐसी स्थिति के अंदर वह हमारे हाथों से गिर जाता है।
तेल के लिए एक अच्छे बर्तन का यूज करें
यदि आप हर हाल के अंदर तेल को गिरने से बचाना चाहते हैं तो आपको कोई ऐसा बर्तन यूज करना चाहिए जोकि बंद करने के बाद खुले ही नहीं । जैसे कि एक बोतल होता है। यदि आप उसके अंदर तेल डाल कर रखते हैं तो गिरने के बाद भी तेल जमीन पर नहीं बिखरेगा ।
बालों में लगाने वाला तेल गिर जाए
एक यूजर ने पूछा कि बालो मे लगाने वाला तेल गिर जाए तो क्या यह अशुभ संकेत होता है?दोस्तों जहां तक हमे पता है कि तेल का गिरना अशुभ संकेत होता है। लेकिन यह उतना प्रभावी नहीं होगा । यह एक अपशकुन मात्र है। बालों मे लगाने के कई सारे तेल आते हैं। यदि वे गिर जाते हैं तो सबसे बड़ा नुकसान तो यह है कि वे उपयोग हीन हो गए हैं। और दूसरा यह है कि उसने फ्रस को खराब कर दिया है।
क्या सामान्य तेल गिरना अपशकुन होता है ?
दोस्तो सामान्य रूप से यदि आपके हाथ से थोड़ा सा तेल गिर जाता है तो यह इस बात को इंगित करता है कि आपका नुकसान हो सकता था लेकिन नहीं हुआ । यदि आपके हाथों से सारा तेल बिखर जाता है तो ऐसी स्थिति के अंदर हम उसे एक बड़ा अपशकुन मान सकते हैं। यदि आपके हाथों कुछ चमच तेल बिखर जाता है तो इस प्रकार के अपशकुन का प्रभाव लगभग नहीं होता है।
क्या तेल का गिरना हमेशा बुरा होने का संकेत होता है ?
दोस्तों तेल का गिरना हमेशा ही बुरा संकेत नहीं होता है।यह आपको सचेत करने का संकेत होता है। यह आपको यह कहता है कि आपको अपने बिजनेस या खर्च के बारे मे सोचना चाहिए और पैसा सही ढंग से खर्च करना चाहिए । यह आपके परिवार के लिए एक संकेत भी हो सकता है।इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपके परिवार के उपर संकट आने वाला है आप कुछ नहीं कर सकते हैं।वरन यह आपको अपने खर्च के अंदर बदलाव के बारे मे बताता है और सही निर्णय लेकर अच्छे से अपने बिजनेस का विस्तार करने के बारे मे बताता है।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके हाथों से तेल गिर जाता है और उसके बाद वे अपनी आर्थिक गलतियों के बारे मे सोचने और उनको सुधारने की बजाय उसके परिणाम की प्रतिक्षा करते हैं।कुछ तो इसके परिणाम के आने का बहुत ही बेचेनी से इंतजार करते हैं।
तेल का गिरना अशुभ ही क्यों होता है ?
दोस्तों यदि हम सही से विचार करेंगे तो तेल एक पवित्र वस्तु है। हम इसको खाते हैं और भगवान को प्रसाद के रूप मे भी चढ़ाते हैं। जाहिर है कि इस प्रकार की वस्तु का गिरना अशुभ ही होगा । रोटी ,का गिरना हमेशा अशुभ होता है। तेल भी ठीक उसी तरीके से होता है।
क्या तेल गिरना शुभ भी होता है?
कुछ जगह पर आपको यह भी लिखा हुआ मिलेगा कि तेल गिरना माता लक्ष्मी के आने का संकेत है।वैसे देखें तो यह बात सही नहीं दिखी रही है। लेकिन यह शकुन अपशकुन लोक मान्यताएं होती हैं। जिनको बदलना बहुत ही आसान होता है। कोई भी इनका बदल सकता है। यह झूठ फैलाने के समान होती हैं। जैसे किसी को नहीं पता कि तेल गिरना बुरा होता है तो उसे कोई इंसान यदि यह बतादे कि तेल का गिरना अच्छा होगा तो वह यही मानेगा और दूसरे इंसानों को इसी तरीके से बताएगा । इस तरह से यह भी आगे चलकर एक लेाक विचार बन जाएगा ।
shaniwar ko tel girna shubh ya ashubh
शनिवार को तेल का गिरना अशुभ संकेत होता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि तेल का संबंध शनि से होता है। यदि आपके हाथ से शनिवार को तेल गिरा है तो एक बार कुंड़ली को चैक करवा लें या फिर किसी पंड़ित के पास जाकर पता करलें कि आपके उपर शनि की वक्र द्रष्टि तो नहीं है।
sarso ka tel girna shubh ya ashubh
दोस्तों यदि हम सरसों के तेल के गिरने के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि सरसों के तेल का गिरना भी अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है , कि इससे आपके घर के अंदर लक्ष्मी नाराज हो सकती है। और आपको धन के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। सो सरसों का तेल यदि गिर जाता है , तो आपको माफी मांगनी चाहिए । और अपने घर के अंदर सरसों के तेल को आपको संभाल कर ही रखना चाहिए ।
बाकि यह सभी मान्यताएं होती हैं। जरूरी नहीं होता है , कि यह मान्यताएं हमेशा सच ही हैं। जो लोग इनके उपर भरोशा करते हैं। उनके लिए यह सारे लेख लिखे गए हैं। और जो लोग इनके उपर भरोशा नहीं करते हैं , उनके लिए इस तरह के लेखों का कोई मतलब नहीं है।
अपने घर मे बिल्ली पालने के 21 जबरदस्त फायदे
हल्दी गिरना कैसा होता है ?और हल्दी का धार्मिक महत्व
दही गिरना शुभ या अशुभ ? दही के शकुन और अपशकुन
घी गिरना शुभ या अशुभ ? अपशकुन के प्रभाव को दूर करने का तरीका
- 200+ अनजान दोस्ती पर मस्त शायरी लिस्ट anjan dosti shayari in hindi
- 15 तरीकों से जाने कि कोई आपको याद कर रहा है या नहीं
- 19 लक्षण की मदद से एक पल मे पता करें आपका मोबाइल हैक है या नहीं
- लड़किया प्यार मे धोखा देेने के 11 कारण जान लें वरना पछताएंगे
- ज्यादा मीठा सेवन करने के भयंकर 14 नुकसान होश उड़ जाएंगे
This post was last modified on January 12, 2024