sbi मोबाइल बैंकिंग ‌‌‌कैसे शूरू करें How To Start SBI Mobile Banking

 

‌‌‌ऑनलाइन sbi मोबाइल बैंकिंग क्या होती है। और आप इसका रजिस्ट्रेंशन कैसे करवा सकते हैं। इस लेख के अंदर हम आपको इस बारे मे विस्तार से जानकारी देंगे । यदि आपके पास sbi का अकाउंट है और आप मोबाईल बैंकिग लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं। ‌‌‌मोबाइल बैंकिग से आप वो सब कुछ कर सकते हैं जो आप नेट बैंकिग से करते हैं।‌‌‌और वैसे भी आजकल हर काम घर बैठे होता है। आप मोबाइल बैंकिग की मदद से बहुत सारे काम काफी ईजी तरीके से कर सकते हैं। यदि आप भी sbi की मोबाइल बैंकिग लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को फोलो करें ।

Who Restoration sbi mobile banking

‌‌‌यदि आपका पहले से sbi के अंदर account है तो अच्छी बात है। सबसे पहले आपके पास एक तो मोबाइल नम्बर होना चाहिए । और दूसरा आपके पास atm कार्ड भी होना आवश्यक है। यदि यह दोनो चीजें आपके पास हैं तो आप sbi मोबाइल बैंकिंग को चालू कर सकते हैं।

‌‌‌सबसे पहले आपको google play store के अंदर जाना होगा वहां से SBIFreedom को डाउनलोड करना होगा । यदि आपके पास एंड्रॉइड या आई-फोन या विंडोज फोन है, तो एप्लीकेशन संबंधित एप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड किया गया जा सकता है

यदि आपके पास GPRS कनेक्शन वाला गैर-जावा मोबाइल फोन है, तो आप मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं

डब्ल्यूएपी (वायरलेस एप्लिकेशन प्रोटोकॉल) पर बैंकिंग सेवा। सभी मोबाइल फोन (जावा / गैर जावा) पर उपलब्ध है जिसमें gprs कनेक्टिविटी है

सीडीएमए उपयोगकर्ताओं के लिए जीएसएम उपयोगकर्ता या डेटा कनेक्टिविटी

यदि आपके पास gprs कनेक्शन के बिना एक गैर जावा मोबाइल फोन है, तो आप मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं

यूएसएसडी पर बैंकिंग सेवा ‌‌‌का मजा ले सकते हैं।

  1. उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 9223440000 पर MBSREG लिखकर भेज दें ।

2.उसके बाद कुछ समय वेट करने के बाद आपके पास एक दूसरा massages भी आएगा । जिसके अंदर यूजर id और एक पिन दिया होगा । जिसको डालकर आपको app के अंदर लॉग इन करना होगा ।

  1. उसके बाद आपको नया पिन डालने का ऑप्सन मिलेगा । आपको नया कोई पासवर्ड डालन देना है। जो बाद मे आपके लॉगइन मे काम आएगा । सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद app को एक बार क्लोज करदें ।
  1. ‌‌‌उसके बाद आपको दूबारा एप को लॉगइन करना होगा । लेकिन जब आप पासवर्ड डालेंगे तो वह लॉग इन नहीं होगा । मतलब आपको gprs एक्टीवेट करना होगा । आपके पास एक sms आएगा । उसके अंदर सारे इस्ट्रेक्सन दिये होंगे । वह आपको रिसेंड करना होगा । उसके बाद आपका gprs एक्टीवेट हो जाएगा ।

Sbi मोबाइल बैंकिग को एक्टीवेट करना

अब तक तो हमने आपको मोबाइल बैंकिग को रजीस्टर करने की प्रोसेस के बारे मे बताया था। अब हम आपको मोबाइल बैंकिंग के एक्टीवेट करने के बारे मे बताने वाले हैं।

सबसे पहले आपको किसी भी sbi के atm पर जाना होगा । atm के अंदर कार्ड डालने के बाद आपको कई ‌‌‌सारे आप्सन दिख जाएंगे ।Mobile Banking Registration पर आपको क्लिक करना होगा । फिर आपको वह मोबाइल नम्बर डालना होगा जिस पर आप यह सुविधा शूरू करना चाहते हैं ।उसके बाद आपको ok पर क्लिक करना है। बस अब आपकी मोबाइल बैंकिग की सुविधा शूरू हो चुकी है।

Changing the MPIN if the service is used over USSD.

जब आप USSD सेक्सन के अंदर डायल करेंगे तो आपके पास सबसे पहले एक messages आएगा । Welcome to State Bank Mobile Banking उसके बाद आपको अपना यूजर id और पासवर्ड इंटर करना होगा । यदि आपने सब कुछ सही तरीके से किया है तो नीचे निम्न ऑप्सन आपको दिख जाएगा ‌‌‌उसके बाद आपको चेंज mpin को चुनना है और बताने वाले आदेशों को फोलो करना है। अब आप अपना mpin बदल चुके होंगे ।

Atal Pension Yojana (APY) के फायदे योग्यता और पूर्ण विवरण

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।