शेर और चूहे की कहानी कैसे लिखते हैं – दोस्तों बचपन के अंदर शेर और चूहे की कहानी काफी अधिक बार सुनाई जाती थी । और कई बार परीक्षा के अंदर आता था कि शेर और चूहे की कहानी लिखो । और हम सही तरह से उस कहानी को याद नहीं कर पाते थे । कई बार शेर और चूहे की कहानी को तो हम पढ़ लेते थे । लेकिन उसके बाद भी ठीक तरह से याद नहीं हो पाती थी। तो आज हम आपको शेर और चूहे की कहानी को याद करने के बारे मे कुछ टिप्स देने वाले हैं। जिससे यह कहानी आपको अपने आप ही याद हो जाएगी ।
खुद के उपर कल्पना करके शेर और चूहे की कहानी को याद करना sher aur chuha ki kahani in hindi
दोस्तों सबसे अच्छी ट्रिक हम आपको यह बता रहे हैं। कि यदि आपको शेर और चूहे की कहानी को याद करने मे काफी परेशानी आ रही है। तो आप यह सोचें कि आपके खेत के अंदर एक शेर सोया रहता है। और एक चूहा आकर उसके उपर कूदने लग जाता है। शेर उस चूहे को पकड़ लेता है। और फिर चूहे को खा जाने की धमकी देता है। उधर चूहा काफी डर जाता है।
तो शेर को चूहे पर दया आ जाती है। और उसको छोड़ देता है। इस तरह से आप आगे भी शेर और चूहे की कहानी के बारे मे कल्पना कर सकते हैं। और चीजों को याद कर सकते है।। यह एक अच्छा तरीका है।
शेर और चूहे की कहानी कैसे लिखें
दोस्तों प्राचीन काल की बात है। एक जंगल के अंदर एक शेर काफी मस्ती से एक पेड़ के नीचे सो रहा था । चूहा वहां पर उछल कूद करता हुआ आता है। और वह शेर को सोया हुआ समझकर उसके उपर नाचने लगता है। कभी उसकी पूंछ खींचता है तो कभी उसके बाल नोचता है। चूहे की इस नादान हरकत से शेर जाग जाता है। और चूहे को पकड़ लेता है। उसके बाद शेर गुस्से से चूहे को कहता है …….मूर्ख चूहे तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे नींद से जगाने की , मैं तुझे अभी कच्चा चबा जाता हूं ।
यह सुनकर चूहा काफी अधिक डर जाता है। और कहता है ……महाराज मुझे खाने से आपकी भूख तो मिटने वाली है। नहीं आप मुझ पर दया करे ।किसी दिन हो सकता है कि मैं भी आपके काम आ जाउं ।
यह सुनकर शेर ने सोचा की यह छोटा सा चूहा मेरी क्या मदद कर सकता है। लेकिन शेर को दया आ गई और उसने चूहे को छोड़ दिया । चूहा वहां से चला गया । इसी तरह से कुछ दिन बीत गए ।
कुछ दिनों बाद जंगल के अंदर कुछ शिकारी आए और वहां पर अपना जाल बिछा दिया । चूहा उस शिकारी के जाल के अंदर फंस जाता है। वह उससे निकलने का प्रयास करता है , लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है।
जब शेर काफी अधिक थक गया तो वह दहाड़ मारने लगा । और उसकी दहाड़ जंगल के अंदर काफी तेजी से सुनाई देने लगी ।
जब चूहे के कानों के अंदर शेर की दाहड़ गई तो उसे लगा कि शेर मुश्बित के अंदर हो सकता है। वह अपने बिल से बाहर आया और आवाज की दिशा मे चला तो देखा कि शेर जाल के अंदर फंसा हुआ है। चूहा शेर के पास आया और बोला …..महाराज आप चिंता ना करें। मैं अभी जाल को काट देता हूं ।और आपको तो पता ही है कि चूहे के दांत बहुत ही तेज होते हैं। वह पल भर मे सारा जाल काट देता है। यह देखकर शेर काफी खुश हो जाता है। और शेर आजाद होकर कहता है ……..मित्र तुमने मेरी जान बचाई है मैं यह एहसान कभी नहीं भूलूंगा ।
तुमने आज मेरी जान बचाकर मेरा काफी बड़ा उपकार किया है। उसके बाद चूहा कहता है ….महाराज उस दिन आपने भी मुझ पर दया दिखाई थी। और उस दिन यदि आप मुझ पर दया नहीं दिखाते तो मैं भी आपकी मदद नहीं कर पाता ।
इस तरह से दोस्तों इस कहानी से यही शिक्षा मिलती है। कि हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । जो दूसरों की मदद करता है । वह एक दिन जब भी मुश्बित के अंदर होता है। दूसरे उसकी मदद करने के लिए जरूर आते हैं।
इस तरह से शेर और चूहे की एक छोटी सी कहानी है। आप आसानी से लिख सकते हैं। और इसको याद करने का सबसे सरल तरीका । यही है कि आप इसको अपने जीवन पर लागू करें । आप ऐसा सोचें कि यह सब आपके खेत के अंदर हो रहा है। बस जब आप चीजों को खुद से जोड़ कर देखेंगे तो आप फिर इनको काफी अच्छे तरीके से याद करने मे सक्षम हो जाएंगे।
इस तरह से आप कहानी को याद कर सकते हैं। और फिर भी यदि शेर और चूहे की कहानी को लिखने मे आपको समस्या हो रही है तो आप कमेंट करके बता सकते है।।
इसके अलावा शेर और चूहे की कहानी को याद करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने दोस्तों से कहें कि वो इस कहानी को आपको बार बार सुनाएं । इस तरह से आप आसानी से याद करने मे सक्षम हो जाएंगे ।
वैसे कहानी याद करने के लिए हम भी पहले आपकी तरह रट्टा लगाने का काम करते थे । लेकिन जब से रट्टा लगाना हमने छोड़ा है। कहानी अपने आप ही याद होने लग गई है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
- सपन मे कुआं खोदने के अदभुत अर्थ और मतलब
- सूरजमुखी के बीज खाने के जबरदस्त फायदे के बारे मे जाने
- पेशाब का रंग पीला क्यों होता है pila peshab kyu hota hai
- चींटी भगाने के सबसे अच्छे घरेलू उपाय के बारे मे जानें
- भाषा के कितने रूप होते हैं उदाहरण सहित समझाएं bhasha ke kitne roop hai
- मक्खियों को भगाने के 16 उपाय makkhi kaise bhagaye
- मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं 30 उपाय के बारे मे विस्तार से जानें
This post was last modified on June 1, 2023