short circuit kya hota hai आइए जानते हैं। इसके बारे मे short circuit का मतलब यह होता है , कि जब धारा बिना किसी प्रतिरोध के प्रवाहित हो जाती है , तो इसको short circuit के नाम से जाना जाता है। इसके अंदर बहुत अधिक धारा प्रभावित हो जाती है , जिसकी वजह से कई बार आग लग सकती है। और घरेलू उपकरण प्रभावित हो सकते हैं।short circuit की वजह से कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। short circuit से बचने के लिए कई सारे उपाय किये जा सकते हैं। short circuit से आग लगने की कई घटनाएं फैक्ट्री के अंदर सामने आती हैं। जिसकी वजह से वहां पर लाखों का नुकसान होता है। और कई बार तो इंसानों की भी मौत हो जाती है।
short circuit आमतौर पर कई बार लापरवाही की वजह से होते हैं। समय समय पर वायरों को चैक किया जाना जरूरी होता है । ताकि short circuit से बचा जा सके ।short circuit होने के कारणों के बारे मे हम सबसे पहले बात कर लेते हैं। उसके बाद हम बात करनें वाले हैं , कि short circuit से कैसे हम खुद को बचा सकते हैं। और घर की सुरक्षा कर सकते हैं।
Table of Contents
short circuit के कारण वातावरण के कार डैमेज हुए तार
दोस्तों यदि बिजली के तार बाहर रहते हैं , तो समय के साथ उनका इंसुलेशन कमजोर होता रहता है। और यदि आप पुराने तार को बदलते नहीं हैं , तो फिर धीरे धीरे उनके उपर इंसुलेशन उतर जाता है , और दो तार आपस मे टकरा जाते हैं , और आपको तो पता भी नहीं चलता है , जब वहां पर आग लगती है ,तब पता चलता है , कि short circuit हो चुका है। तो इस बात का ध्यान रखें ।
जानवरों के द्धारा तार को काट देना
जैसा कि आपको पता ही है , कि हर घर के अंदर चूहे आदि होते हैं। और यदि आपके घर मे तार यूं ही जमीन पर लटक रहे हैं , तो कई बार चूहे उनको काट देते हैं। और इसकी वजह से भी दो तार आपस मे टकरा सकते हैं। और चिनगारी की वजह से पास की चीजों मे आग लग सकती है। कई बार तार के काटे जाने की वजह से करंट भी लग सकता है।
बिजली के तारों के संपर्क मे तरल पदार्थ का आना
short circuit का यह भी एक बड़ा कारण होता है। जैसे कि बिजली के तारों मे जैसे बोर्ड के अंदर तरल पदार्थ आ जाता है। या फिर किसी वजह से गिर जाता है , तो वहां पर short circuit होने के चांस बढ़ जाते हैं। क्योंकि जल या तरल पदार्थ विधुत का सुचालक होता है। और इसकी वजह से बिजल के तार का संपर्क आपस मे हो जाता है। और इसकी वजह से आग लगने का खतरा रहता है। खास कर यदि बिजली के तारों के पास किसी तरह की ज्वलनशील चीजें रखी हुई हैं ,तो
ओवर लोड हो जाने की वजह से
कई बार हम बिजली के तारों से भारी उपकरण आदि को चलाने का काम करते हैं। हालांकि उस उपकरण को चलाने के लिए भारी कैबल की जरूरत होती है। मगर हम उसकी जगह पर हल्की केबल का प्रयोग करते हैं। जिससे क्या होता है , कि गर्मी की वजह से तारों का इंसुलेशन आपस मे पिघल जाता है , और तारों मे आग लगने लग जाती है। इसलिए जब भी आप कोई भारी उपकरण चलाएं । तो उसके लिए बिजली के भारी तारों का यूज करें । जिससे कि आग लगने का खतरा नहीं होगा ।
बिजली के कनेक्टर के बीच मे स्पार्किंग का होना
जब आपके बिजले के कनेक्टर सही तरह से टाइट नहीं किये होते हैं , तो फिर ओवर लोड होने की वजह से उनके बीच स्पार्किंग होने लग जाती है। इस स्पार्किंग के अंदर चिनगारी निकलती है। और उसकी वजह से आग लगने का खतरा रहता है। इसलिए अपने घर मे उन जगहों पर आपको सतर्क रहना चाहिए , जहां पर स्पार्किंग होती है। यदि आपको कहीं पर ऐसा दिखाई देता है , तो फिर आपको चाहिए कि आप उस स्थिति को सही करें । नहीं तो वायर स्पार्किंग से गर्म होंगे ,और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है।
स्विच, लाइट, उपकरण का पुराना या डैमेज होना
short circuit होने का एक बड़ा कारण यह भी होता है , कि आप पुराने उपकरणों का यूज करते हैं। अक्सर क्या होता है , कि जब कोई उपकरण पुराना हो जाता है , तो कई बार उसके अंदर के तार गल कर हट जाते हैं और इसकी वजह से वे किसी दूसरे तार के संपर्क मे आ जाते हैं , और शॉट सर्किट हो जाता है। इसलिए इस तरह के उपकरणों को यूज करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।
सॉकेट में मल्टी पल्ग का यूज करना
आजकल सॉकेट भी चाइनीज आ रहे हैं। हमने कुछ समय पहले ही एक चाइनीज सॉकेट का यूज किया जिसके अंदर शॉर्ट सर्किट हो गया था । जब आप एक सॉकेट के अंदर मल्टी पल्ग को यूज करते हैं , तो इसकी वजह से कई बार सॉकेट के अंदर के तार हट जाते हैं , और वे दूसरे तारों के संपर्क मे आ जाते हैं , जिसकी वजह से भी शॉर्ट सर्किट हो जाता है। यदि आप मल्टी पल्ग सॉकेट का यूज कर रहे हैं , तो आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले सॉकेट का यूज करना चाहिए । ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
पुराने तारों का यूज करना
दोस्तो पुराने तार भी शॉर्ट सर्किट के लिए जिम्मेदार होते हैं। यदि आप अपने घर की वायरिंग के अंदर पुराने तार यूज कर रहे हैं , तो आपको सावधान हो जाना चाहिए । क्योंकि इन तार का इंसुलेशन बहुत ही जल्दी उतर जाता है , और बाद मे यह आपस मे टकरा सकते हैं , जिससे कि शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है। इसलिए जैसे जैसे बिजली के तार पुराने होते हैं , उसके स्थान पर नए तारों को लगा देना चाहिए ।
कटे और डैमेज तारों को रिपेयर ना करें
शार्ट सर्किट की एक वजह यह भी होती है , कि हम कटे और डैमेज तारों को अनदेखा कर देते हैं। इन तारों को हम रिपेयर नहीं करते हैं। इसकी वजह से कई बार यही तार कुछ ऐसी चीजों के संपर्क मे आ जाते हैं , जोकि शॉर्ट सर्किट का कारण पैदा कर सकते हैं।
शॉर्ट सर्किट के प्रकार
दोस्तों यदि हम शॉर्ट सर्किट के प्रकार के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि शॉर्ट सर्किट दो प्रकार के होते हैं। एक क्लासिक शॉर्ट सर्किट और ग्राउंड फॉल्ट हैं ।
शार्ट सर्किट जोकि आम है। उसके अंदर प्रतिरोध काफी तेजी से गिरता है , और इसकी वजह से बहुत अधिक धारा प्रवाहित होती है। और इससे चिंनगारी पैदा होती है। आग लगने का खतरा काफी अधिक होता है।
ग्राउंड फॉल्ट तब होता है जब करंट ले जाने वाला एक जीवित तार सिस्टम के ग्राउंड के संपर्क में आता है। जैसे कि एक तांबे का तार किसी धातु के संपर्क मे आ सकता है। । प्रतिरोध कम हो जाता है, जिसकी वजह से वोल्टेज अलग पथ से प्रवाहित हो सकता है। हालांकि इससे कोई खास खतरा नहीं होता है । मगर बिजली का झटका लगने का खतरा रहता है।
शॉर्ट सर्किट से बचने का उपाय
दोस्तों शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए कुछ उपाय आप अजमा सकते हैं , जोकि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होंगे । यहां पर हम शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए कुछ अच्छे उपाय आपको बता रहे हैं , जोकि आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
जिन उपकरणों का आप यूज नहीं कर रहे हैं उनको हटा दें
कई बार क्या होता है , कि बहुत सारे उपकरण ऐसे होते हैं। जिनका हम उपयोग नहीं कर रहे होते हैं। फिर भी प्लग के अंदर लगे रहते हैं।इसका फायदा यह होगा कि एक तो आपकी बिजली बचेगी और ओवर लोड की समस्या कम हो जाएगी । जिससे कि आग लगने का खतरा कम हो जाएगा ।
बिजली के प्लग को सही तरह से बाहर निकालें
आजकल लॉक वाले साकेट आ रहे हैं , तो उनको जबरदस्ती बाहर खींचने का प्रयास ना करें । यदि आप जो देकर ऐसा करते हैं , तो साकेट खराब हो सकता है , और शार्ट सर्किट होने का खतरा बन सकता है। इसलिए प्लग को सही तरह से आराम से बाहर निकालना जरूरी होता है।
बिजली के तारों को गर्मी वाले क्षेत्रों से दूर रखें
दोस्तों जिन तारों के अंदर बिजली प्रवाहित होती है , उनको गर्मी जैसे कि आग आदि के स्त्रोतों से आपको दूर कर देना चाहिए । यह बहुत अधिक जरूरी होता है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों के अंदर पानी जमा होता है , उन क्षेत्रों से भी बिजली के तारो को दूर रखना जरूरी होता है। नहीं तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा काफी अधिक होता है। और यदि तार जमीन पर पड़ा हुआ है , तो करंट भी लग सकता है।
खराब बिजली की केबल की मरमत करें
यदि बिजली की केबल खराब हो चुकी है। अंदर के वायर कट गए हैं , तो इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा काफी अधिक होता है। इससे बचने का एक अच्छा तरीका यह है , कि आपको खराब बिजली की केबल की मरम्मत करनी होगी । आप उसके उपर टेप लगा सकते हैं। या फिर उस केबल को बदल सकते हैं। इससे शार्ट सर्किट होने का खतरा काफी कम हो जाएगा ।
आउटलेट्स जो खराब हैं उनको बदलदें
हमारे घर के अंदर कुछ इस तरह के आउटलेट्स होते हैं , जिनके उपर जलने के निशान होते हैं। और उनके अंदर से स्पार्किंग होती रहती है। तो इन सभी स्थितियों से बचने का एक अच्छा तरीका यह है , कि आप इस तरह के आउटलेट्स को बदलदें । क्योंकि इनके अंदर तार ढीले होते हैं। और यह शार्ट सर्किट का कारण बन सकता है। कई बार आउटलेट्स के अंदर से गंध निकलने लग जाती है। जिससे कि यह एहसास होता है , कि सब कुछ जल रहा है , तो उस दशा के अंदर भी आपको आउटलेटस को बदल देना चाहिए ।
कालीनों और कालीनों के नीचे बिजली के तार बिछाने से बचें
अपने घर मे कालीनों के नीचे कभी भी बिजली के तार नहीं बिछाने चाहिए । क्योंकि इसकी वजह से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। और इसकी वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है। करंट तो आ ही सकता है। इसके अलावा आग लगने का खतरा होता है। इससे बेहतर यह होगा कि आप बिजली के तार को सुरक्षित तरीके से फिटिंग करने के बाद यूज करें ।
अपने उपकरणों की सर्विस जरूर करवाएं
आप अपने घर के अंदर जो भी बिजली के उपकरण का प्रयोग कर रहे हैं। हर एक साल के अंदर आपको उनकी सर्विस जरूर करवानी चाहिए । जिससे कि उनके अंदर शॉर्ट सर्किट होने का खतरा काफी कम हो जाता है। आप किसी जानकार को बुला सकते हैं। और उससे अपने घर के सारे उपकरण एक बार चैक करवा सकते हैं। यदि किसी उपकरण के अंदर खराबी है , तो आप उसके बदल भी सकते हैं।
short circuit kya hota hai इसके बारे मे हमने इस लेख के अंदर जाना आप यदि गांवों के अंदर रहते हैं , तो वहां पर आप खुद भी अपने घर के वायरिंग को देख सकते हैं। और यदि आपको स्पार्किंग जैसा कुछ नजर आता है , तो केबल को या फिर आउटलेट को रिपयेर कर सकते हैं। ताकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा कम हो जाए ।