silencer से जलने पर अपनाएं यह 17 टिप्स दमदार साबित होंगे

साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं silencer se jalne par kya karna chahie के बारे मे हम जानेंगे। कई बार क्या होता है कि हम बाइक के साइलेंसर की चपैट मे आ जाते हैं। इसकी वजह यह है कि हम चीजों पर ठीक तरह से ध्यान नहीं देते हैं। और साइलेंसर के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं कि यह कितना अधिक गर्म रहता है। एक बार यदि पैर वैगरह इसको टच हो गया तो बहुत ही तेज दर्द हो जाता है। और जलन महसूस होती है। भारत के अंदर गांव देहात मे रहने वाले अधिकतर लोगों को जलने की दवा उपलब्ध नहीं होती है। फिर भी आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं। यदि मामूली जलन हुई है  , तो फिर आपको कोई डरने की जरूरत नहीं है। मगर यदि बाइक के साइलेंसर से काफी अधिक अंग जल गया है , तो आपको जितना जल्दी हो सके डॉक्टर के पास जाने की जरूरत हो सकती है।वैसे तो साइलेंसर से जलने का डर नहीं रहता है। मगर कई बार हम जब बाइक पर यात्रा करते हैं , तो साइलेंसर पर पैर रख लेते हैं। या फिर पैर उसको छू जाता है , जिसकी वजह से पैर मे जलन पैदा हो जाती है।यदि आप बाइक के साइलेंसर से जल जाते हैं , तो फिर आपको क्या करना चाहिए । इसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं , तो आइए जानते हैं। जब हम जल जाते हैं , तो फफोले हो जाते हैं। पहले इन फफोलों के अंदर पानी भर जाता है। और बाद मे यदि आप इनका उपचार नहीं करवाते हैं , तो उसके बाद इनके अंदर पस भी भर सकता है। यह काफी दर्दनाक होते हैं। काफी अधिक दर्द देते हैं। इन फफोलों को कभी भी फोड़ना नहीं चाहिए । नहीं तो और अधिक जलन का सामना करना पड़ सकता है।

साइलेंसर से जलने पर ठंडे पानी से धोएं

silencer se jalne par kya karna chahie

यदि आप साइलेंसर से जल चुके हैं , तो फिर आपको चाहिए कि आप घाव को ठंडे पानी से धोना चाहिए ।यह बहुत ही जरूरी होता है। ऐसा करने से आपको काफी अधिक आराम मिलेगा । और जो जलन है वह काफी कम हो जाएगी । मगर आपको बर्फ का प्रयोग नहीं करना चाहिए । क्योंकि इससे जलन काफी बढ़ सकती है। यह एक प्राथमिक उपचार की तरह आप ले सकते हैं।

घाव को  गंदे हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए

यदि आप साइलेंसर से जल चुके हैं , तो घाव यदि हो चुका है। तो आपको घाव को गंदे हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए । यह बहुत अधिक जरूरी होता है। गंदे हाथों से यदि आप घाव को स्पर्श करते हैं ,तो उसके अंदर संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक बना रहता है। आप इस बात को समझलें । इसलिए घाव को आपको साफ सुथरे हाथों से ही स्पर्श करना चाहिए ।

सेब के सिरके का प्रयोग करना

दोस्तों यदि आप साइलेंसर से जल चुके हैं। तो सेब के सिरके का प्रयोग करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। सेब का सिरका के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह आपके घाव के अंदर इन्फेक्सन को फैलने से रोक सकता है। इसके अलावा एक बार जब आप सेब के सिरके को अपने घाव के उपर डालेंगे तो यह आपको काफी अधिक दर्द दे सकता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। यह आपके लिए जल्दी ही आराम लेकर आएगा । सेब का सिरका यदि आपके घर के अंदर पड़ा हुआ है , तो आप इसको घरेलू उपचार के तौर पर यूज कर सकते हैं।

हाईड्रोजन पेरोक्साइड से घाव को साफ करें

साइलेंसर से जलने के बाद कोई भी दवा लगाने से पहले आपको घाव को हाईड्रोजन पेरोक्साइड से अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए । और उसके बाद ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए । यदि आपके घर के अंदर हाईड्रोजन पेरोक्साइड नहीं है  , तो आप बाजार से इसको खरीद सकते हैं। यह संक्रमण को आगे फैलने से रोकने का काम करता है। बहुत उपयोगी है। इसलिए कई लोग इसको अपने घर के अंदर भी रखते हैं।

विटामिन ई क्रीम

विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। जोकि आपकी त्वचा के लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है। यह आपकी त्वचा को होने वाले नुकसान को कम करने  का काम करती है। और त्वचा के अंदर सूजन और दर्द को भी कम करने का काम करती है। यदि आप साइलेंसर से जल चुके हैं। तो विटामिन ई क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी । इस क्रीम को आप फफोले वाली त्वचा के उपर लगा सकते हैं।

बाइक साइलेंसर से जलने पर अरंडी का तेल का प्रयोग

दोस्तों यदि आप बाइक साइलेंसर से जल जाते हैं , तो इसके अंदर अरंडी का तेल काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसका प्रयोग आप कर सकते हैं। रात को सोने से पहले अरंडी के तेल को रूई की मदद से आपको जलने हुए स्थान पर लगाना चाहिए । और उसके बाद पूरी रात को इसको लगे रहने देना चाहिए ।सुबह तक आपको इसकी मदद से काफी अधिक आराम मिलेगा । तो आप यह लगा सकते हैं। आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा । यह भी आप एक घरेलू उपचार के तौर पर ले सकते हैं। मगर अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

विच हेजल

विच हेज़ल एक प्राकृतिक औषधि है जो सदियों से त्वचा और आंखों के लिए उपयोग की जाती है। यह एक पौधे से प्राप्त होता है जिसका वैज्ञानिक नाम हैमामेलिस वर्जिनिन (Hamamelis Virginiana) है यह आपके फफोलों के लिए काफी उपयोगी होती है। यह उनको ठीक करने मे काफी हद तक मदद करती है।पहली बार जब आप इसका प्रयोग करते हैं , तो इसकी वजह से आपको थोड़ी जलन हो सकती है। मगर धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा ।विच हेज़ल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जिसका अर्थ है कि यह बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों को मारने में मदद कर सकता है । और यह आपके घाव को संक्रमण से मदद दिलाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

एलोवेरा जेल

साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं

एलावेरा जेल जले हुए स्थान पर लगाना काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसका प्रयोग हम खुद भी कर चुके हैं। यह जले हुए स्थान पर जो सूजन होती है। उसको कम करने मे काफी अधिक उपयोगी होती है।और यदि त्वचा पर फफोले बने हुए हैं , तो इसके अंदर भी एलोवेरा जेल काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।यदि आपके घर मे एलोवेरा जेल नहीं है , तो आप बाजार से खरीद सकते हैं। और आसानी से इसको घर लेकर आ सकते हैं।काफी कम पैसा के अंदर यह आपको मिल जाएगी ।

ग्रीन टी का प्रयोग

दोस्तों यदि आपका पैर वैगरह साइलेंसर की वजह से जल गया है , तो फिर ग्रीन टी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है।ग्रीन टी बैग को आपको पानी मे डालें और पानी को आपको अच्छी तरह से उबाल लेना चाहिए । उसके बाद आपको पानी के अंदर बेकिंग सोड़ा को डाल देना होगा । फिर आपको करना यह है , कि इसकी मदद से आपको अपने फफोलों को धोना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे फफोले नर्म पड़ जाएंगे । और बहुत ही जल्दी वे ठीक भी हो जाएंगे।

साइलेंसर से जलने पर शहद का प्रयोग

हमारे घर के अंदर नैचुरल शहद तो मिल ही जाता है। क्योंकि बहुत से लोग दवा के रूप मे शहद का प्रयोग करते हैं। यदि आप साइलेंसर से कोई मामूली जल चुके हैं। तो जले हुए स्थान पर शहद को लगा सकते हैं। यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। शहद के अंदर एंटीबायोटिक  गुण होता है। यह आपके जले हुए को ठीक करने मे काफी हद तक मदद करता है।हालांकि यदि आपको घरेलू तरीके काम नहीं आ रहे हैं , तो आपको अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए । और दूसरे तरीकों का प्रयोग करना चाहिए ।

टूथपेस्ट का प्रयोग करना

यदि आपका हाथ या पैर बाइक के साइलेंसर की वजह से जल चुका है। तो फिर टूथपेस्ट का प्रयोग करना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपके घाव को ठीक करने मे मदद करता है। खास कर ठंडक प्रदान करता है। यदि मामूली जल गया है , तो तुरंत ही टूथपेस्ट को आपको लगाना चाहिए । हालांकि यदि घाव हो चूका है। खून आ रहा है , तो फिर आपको टूथपेस्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए । फिर आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत हो सकती है।और यदि कोई गम्भीर रूप से जल चुका है। तो उस दशा के अंदर टूथपेस्ट काम नहीं आएगा । आप इस बात को समझ लें । आपको डॉक्टर को दिखाना ही होगा ।

आलू का छिलका भी होता है फायदेमंद

यदि आप बाइक के साइलेंसर से जल चुके हैं , तो इसके अंदर आलू का छिलका भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए । उसके बाद उसके छिलके को काटे और जख्म वाले स्थान पर आपको लगाना चाहिए । जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा ।हालांकि यह उपचार भी अधिक जलने पर काम नहीं करेगा ।

जलने के बाद मेहंदी का प्रयोग काफी फायदेमंद होता है

दोस्तों यदि आप साइलेंसर से जले हुए हैं तो इसके लिए मेहंदी भी काफी अधिक फायदेमंद होती है। क्योंकि यह ठंडक प्रदान करने वाली होती है।इसके लिए मेहंदी के पत्तों को सबसे पहले अच्छी तरह से पीस कर पेस्ट बना लेना चाहिए । और फिर इसको जली हुई त्वचा पर आपको लगाना चाहिए । ऐसा करने से आपको काफी अधिक ठंडक प्रदान करने का काम करती है।यदि आपके पास नैचुरल मेहंदी है , तो आपको उसी का प्रयोग करना चाहिए । यदि मिलावट वाली मेहंदी है , तो आपको उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा ।

आम के पत्तों का प्रयोग करना

आम के पत्तों का प्रयोग भी आप घरेलू उपचार के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए यदि आपके यहां पर आम का पेड़ है , तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं। आम के पेड़ के पत्तों को आपको जलाकर उसकी राख बना लेनी होगी । और उसके बाद उसको साइलेंसर के जले हुए स्थान पर लगाना चाहिए ।ऐसा करने से आपको दर्द और जलन से काफी हद तक राहत मिलने का काम होगा ।और यदि आम का पेड़ यहां पर नहीं है , तो आम की गुंठली भी काफी अधिक फायदेमंद होती है। आम की गुंठली को भी पानी के अंदर पीस कर यदि आप लगाते हैं , तो इससे भी आपको काफी अधिक फायदा होगा ।

साइलेंसर से जलने मे उपयोगी है अलसी

साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं

दोस्तों साइलेंसर के जलने मे अलसी भी काफी अधिक फायदेमंद होती है। यदि आप अलसी के तेल को जले हुए स्थान पर लगाते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा होने का चांस होता है। आप इस बात को समझलें । मगर यह बस कम जलने की दशा मे ही काम करते हैं। यदि आप अधिक जल गए हैं , तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना पड़ेगा ।

काले चावल और तिल का प्रयोग

सबसे पहले आपको चावल के बराबर मात्रा के अंदर कच्चा तिल को लेना है। उसके बाद दोनो को अच्छी तरह से पीस लेना होगा । फिर यदि आप इनको साइलेंसर से जले हुए स्थान पर लगाना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपको जलन और दर्द से राहत मिलेगी । यह एक अच्छा उपाय है , जिसको आप प्रयोग कर सकते हैं। और इससे आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा ।

तिल का प्रयोग जलने पर होता है फायदेमंद

दोस्तों साइलेंसर से जलने पर तिल भी काफी फायदेमंद होता है। यह दर्द और सूजन से राहत देने का काम करते हैं। तिल को सबसे पहले आपको अच्छी तरह से पीस लेना चाहिए । और उसके बाद उन तिल को आपको जिस भी स्थान पर सूजन और जलन है उस स्थान पर लगाना चाहिए । जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा मिल सकता है।

साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं लेख आपको कैसा लगा आपको पसंद आया होगा । आमतौर पर साइलेंसर से छोटा मोटा ही जल पाते हैं। यदि आपको घरेलू उपाय पसंद नहीं हैं , तो आप अपने आस पास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर जा सकते हैं। और वहां से आप कोई भी क्रीम लेकर आ सकते हैं । आपको वह आसानी से मिल जाएगी । और उसके बाद आप उसका प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगी। और उसकी मदद से आपकी जो समस्या है , वह भी काफी आसानी से ठीक हो जाएगी ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।