sim swap se kaise bache – sim swap का नाम तो आपने कई बार सुना ही होगा । और इसके बारे मे कई बार पढ़ा ही होगा । असल मे sim swap चोरी करने का कोई नया तरीका नहीं है। यह काफी पुराना तरीका है। sim swap के आजकल काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यदि आप भी sim swap से बचना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको क्या करना है ? इसके बारे मे हम आपको डिटेल से बताने वाले हैं।
sim swap का सिस्टम आजकल काफी अधिक चल ही रहा है। लेकिन आपको बतादें कि sim swap करना असल मे इतना आसान कार्य नहीं होता है। इसके अंदर बहुत सारी चीजों की जरूरत उसको होती है। तो दोस्तों sim swap से आप किस तरह से बच सकते हैं ? इसके बारे मे हम आपको बताने का प्रयास करते हैं।
Table of Contents
sim swap का मतलब क्या होता है ? sim swap se kaise bache
sim swap का मतलब होता है कि हैकर आपको कॉल करता है और आपको बातों के अंदर फंसाकर या फिर किसी और तरीके से आपके सिम पर पूरा कंट्रोल हाशिल कर लेता है। ऐसा करने के बाद उसको आपका बैंक अकाउंट खाली करने मे जरा भी देर नहीं लगती है। असल मे यह आनलाइन तरीके कोई सुरक्षित तरीके नहीं है। इसके अंदर आपका बैंक अकाउंट कभी भी उड़ सकता है। और आपकी कमाई को चूना लगाया जा सकता है। इसलिए सोच समझकर ही आपको रहना चाहिए । sim swap की मदद से कई लोगों ने अपने लाखों गवा दिये हैं। तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत होती है।
SIM Swap के बाद क्या होता है ?
SIM Swap का मतलब होता है कि हैकर आपके नंबर को अपने किसी सिम पर एक्टीवेट करवा लेता है। या फिर नई सिम निकलवा लेता है। हालांकि यह वही तरीका है , जैसे कि आपकी सिम खो जाती है , तो आप उस खोई हुई सिम के बदले मे उसी नंबर की नई सिम को निकाल सकते हैं। यही तरीका हैकर्स यूज करते हैं । एक बार वे जब नई सिम को निकाल लेते हैं , तो फिर आपके सिम पर उनका पूरा कंट्रोल हो जाता है। यहां तक कि आपके बैंक अकाउंट तक उनकी पहुंच हो जाती है। और वे आपके खाते को साफ कर देते हैं।
sim swap se kaise bache
दोस्तों sim swap se kaise bache यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है। असल मे sim swap से बचना कोई आसान काम नहीं होता है। तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। यदि आप उन टिप्स को फोलो करते हैं , तो हैकर्स आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे ।
अपने बैंक अकाउंट को अलग नंबर से जोड़े
दोस्तों sim swap से बचने का सबसे अच्छा तरीका है , कि आपके पास दो सिम कार्ड होने चाहिए । एक सिम कार्ड के बारे मे किसी को भी पता नहीं होना चाहिए यहां तक कि आपके किसी भी यार दोस्त को भी नहीं पता होना चाहिए । आपको उस सिम से काल नहीं करना चाहिए । इस सिम के नंबर को आप गूगल अकाउंट और अपने बिजनेस अकाउंट के कंट्रोल के लिए प्रयोग करेंं। sim swap करने के लिए किसी हैकर को आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होगी । और इतना ही नहीं जानकारी भी चाहिए होगी । तो आप जब एक अलग सिम को रखेंगे और उससे आपका बैंक अकाउंट कंट्रोल होगा तो हैकर कुछ भी नहीं कर पाएंगे ।
sim swap से बचने के लिए अपने मैन नंबर को अलग रखें
दोस्तों sim swap से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि बैंक मोबाइल नंबर और मैन नंबर को अलग अलग करें । अब सभी के पास आपका मैन नंबर होगा । और यदि कोई हैकर उन नंबर पर आपको टारगेट करता ही है , तो वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा । बस बेचारे को निराश होना पड़ेगा । असल मे क्या होता है कि हमें अपने मैन नंबर को हर किसी को देना पड़ता है , तो इसके हैकर्स तक पहुंचने के चांस काफी अधिक होते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपके पास मनी कंट्रोल के लिए एक अलग नंबर होना चाहिए । जिसको हैकर्स के लिए चुराना काफी आसान नहीं होगा ।
दो बैंक अकाउंट रखना जरूरी
sim swap जैसे दूसरे किसी फ्राड से बचने का एक अच्छा तरीका यह है कि आपको हमेशा दो बैंक अकाउंट रखना चाहिए । एक बैंक अकाउंट पर आपको किसी भी तरह की इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए । और दूसरे बैंक अकाउंट पर आपको इंटरनेट बैंकिंग वैगरह का प्रयोग करना चाहिए । ऐसी स्थिति के अंदर हैकर के लिए काम आसान नहीं रहेगा । और आपको अपना मैन अकाउंट बिना इंटरनेट बैंकिंग वाला रखना चाहिए । जिससे हैकर्स के लिए आपके बैंक अकाउंट को हैक करना कोई आसान काम नहीं रह जाएगा । और यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग वाला अकाउंट हैक हो भी जाता है , तो कुछ खास हैकर्स नहीं कर पाएगा ।
अपने मोबाइल को सोसल मिडिया पर शेयर करने से बचे
दोस्तों sim swap जैसे दूसरे फ्राड का निशाना लोग इसलिए बन जाते हैं , क्योंकि वे अपने मोबाइल नंबर को दूसरे सोसल मिडिया पर शेयर कर देते हैं। और उसके बाद हैकर्स के लिए उनको टारगेट करना काफी आसान हो जाता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने मोबाइल नंबर को किसी भी सोसल मिडिया पर शेयर ना करें । वरना आपके साथ कोई भी फ्राड हो सकता है। ऐसा एक बार मेरे एक दोस्त के साथ भी हो चुका था । किसी हैकर्स ने उसके मोबाइल नंबर को सोसल मिडिया से चुराया और उसका ही दोस्त बनकर काल किया । फिर उसके पेटिएम खाते से पैसा उड़ा दिया । तो इन सब चीजों से आपको बचना होगा ।
sim swap से बचने के लिए आपने डाक्यूमेंट को मोबाइल मे ना रखें
दोस्तों sim swap से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप अपने डाक्यूमेंट को अपने मोबाइल के अंदर ना रखें । क्योंकि यदि किसी वजह से आपका मोबाइल हैक हो जाता है , तो दूर बैठे हेकर्स को आपकी सारी डिटेल हाथ लग जाएगी । और आपके बैंक अकाउंट को खाली करना बहुत ही आसान हो जाएगा । इसलिए सोच समझलें ।
लुभावने ईमेल से दूरी बनालें
दोस्तों हैकर्स के लिए सिम स्वैप करने के कई तरीके हो सकते हैं। इसके अंदर हैकर्स क्या करते हैं कि आपके ईमेल पर या मोबाइल पर एक लिंक सेंड करते हैं और उसके अंदर आपको कई सारे आफर दिये जाते हैं। जैसे कि आपको कार मिलने वाली है। इस लिंक पर क्लिक करें और पूरी डिटेल भरें । इस तरह के किसी लिंक पर जब आप क्लिक करते हैं , तो आपके फोन के अंदर एक वायरस इंस्टॉल हो जाता है। उसके बाद आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकर्स के पास चला जाता है। और आपको यह पता भी नहीं चलता है कि आपके मोबाइल का कंट्रोल किसी और के पास चला गया है।
उसके बाद हैकर्स आपके बैंक के बारे मे जानकारी जुटा लेते हैं। और फिर आपके बैंक अकाउंट को साफ कर लेते हैं। इसलिए आपको ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है। जिसके अंदर किसी तरह की लुभावने वादों के बारे मे बताया गया हो । आप इस बात को समझ लें ।
sim swap से बचने का उपाय रसिया लड़कियों के जाल मे ना फंसे
दोस्तों कुछ पुरूष रसिया किस्म के होते हैं। और इस तरह की गतिविधि को हैकर्स ट्रेक करते रहते हैं। क्योंकि वे उनके सोसल मिडिया से कनेक्ट होते रहते हैं। इसके अंदर हैकर्स एक नया ही तरीका लगाते हैं । वे एक लड़की को उस पुरूष को अपने जाल मे फंसाने के लिए बोलते हैं। और फिर जब लड़की उसक पुरूष को अच्छी तरह से अपने जाल मे फंसा लेती है , तो उसके बाद स्पैम लिंक की मदद से उसके फोन पर कंट्रोल हाशिल कर लेती है। और उसका सारा पैसा साफ कर देती है।
हालांकि इस तरह की समस्या के शिकार लड़के कुछ कर भी नहीं पाते हैं। और फिर बहुत ही बड़ी समस्या हो जाती है। इसलिए अपने आंख और कान को खुला रखें।
sim swap से बचने के लिए झूठ से डरे नहीं
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि हैकर्स आपको कई अलग अलग तरह से फंसाने का प्रयास करते हैं। वे आपकी कमजोरियों का फायदा उठाने का काम करते हैं। इसी तरह की एक घटना है।पुणे की इस घटना के अंदर एक हैकर्स ने एक स्टूडेंट के 53 लाख रूपये उड़ा दिये । दरसअल हैकर्स ने इस स्टूडेंट को कॉल किया कि उसके पास एक ताइवान से पार्सल आया है। जिसके अंदर बम और गन दूसरे डेंजर सामान हैं । और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। उसके बाद हैकर्स ने पैसा कि डिमांड की तो लड़का डर गया और उसने अपने बैंक अकाउंट का एक्सेस देदिया । फिर क्या था सारे अकाउंट को खाली करने के बाद हैकर्स मस्ती करता रहा । और पुलिस के तो वैसे ही मजे ही होते हैं। क्योंकि वह अपराधियों को मजे देने के लिए बनी होती है।
इसलिए आपको पता होना चाहिए कि इस तरह के फ्राड वाले लोगों से आपको बचना होगा । यदि आपको कोई भी डराने की या फिर धमकाने की कोशिश करता है , तो फिर सावधान हो जाना चाहिए ।
अपनी सिम कार्ड को लॉक करें
दोस्तों आपको चाहिए कि आप अपनी सिम कार्ड को आपको लॉक कर देना होगा । मतलब यह है कि आपको उस सिम के अंदर एक पासवर्ड को सेट करना होगा । अब यदि कोई भी इस सिम का यूज करता है ,या फिर किसी डिवाइस के अंदर इंस्टॉल करता है , तो आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा । इस तरह से आप अपने सिम कार्ड को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।
अपना फ़ोन नंबर अपने सेवा प्रदाता से लॉक कराएँ
दोस्तों कुछ लोग अपने नंबर को अनाधिकृत ट्रांसफर से बचने के लिए ब्लॉक करवाते हैं। इसके लिए करना यह होता है कि आपको अपने सेवाप्रदाता से संपर्क करना होगा । और संपर्क करने के बाद आपको एक पिन सेट करना होगा । उसके बाद जब भी आपको नंबर को ट्रांसफर करना होगा । तो आपको उस पिन की जरूरत पड़ेगी बिना पिन के आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इस तरह से आप sim swap से खुद के बैंक अकाउंट की सुरक्षा कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक आसान हो सकता है। आप इस बात को समझलें ।
अपनी पूरी डिटेल आनलाइन पोस्ट करने से बचे
वैसे तो आज के समय मे पूरी डिटेल को हाशिल करना कोई बड़ी बात नहीं है। सब कुछ आनलाइन हो चुका है। ऐसी स्थिति के अंदर पुरी डिटेल बहुत ही आसान है। ब्लैक मार्केट से इसको हाशिल किया जा सकता है। फिर भी आपको चाहिए कि आप अपनी पूरी डिटेल जैसे कि नाम पता और फोन नंबर आदि को सोसल मिडिया पर सांझा करने से बचें । यह बहुत ही जरूरी है। यदि आप ऐसा करते हैं , तो हैकर्स के पास आपकी पूरी जानकारी पहुंच जाती है। और उसके लिए काम करना और भी आसान हो जाता है।
ओटिपी और अपनी बैंक डिटेल किसी को ना बताएं
देखिए आज का समय इस तरह का हो चुका है। कि किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता है। यदि आपको इस तरह का कोई कॉल आता है। जिसके अंदर आपसे ओटिपी पूछा जा रहा है या फिर आपसे बैंक विवरण के बारे मे पूछा जा रहा है , तो फिर आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। आपको चाहिए कि आप इन चीजों के बारे मे किसी को भी ना बताएं । यदि आप इन चीजों के बारे मे बताते हैं , तो आप हैकर्स के निशाने पर आ चुके हैं।
कई बार क्या करते हैं कि हेकर्स आपको आपके जानकारी बनकर भी काल करते हैं। या फिर आपको झूठ बोलकर कॉल करने का काम करते हैं । इन सब चीजों के चक्कर मे कई लोग आ जाते हैं , तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।
बेकार के एप्प को इंस्टॉल ना करें
दोस्तों बेकार के एप्प को आपको इंस्टॉल नहीं करना है। खास कर यदि कोई सोसल मिडिया मे आपको कोई एप्प आदि को इस्टॉल करने के लिए दिया जाता है , तो इसकी वजह से भी आपके मोबाइल पर कंट्रोल हाशिल किया जा सकता है। और यह संभव हो सकता है कि यहां से आपके बैंक अकाउंट की डिटेल को चोरी कर लिया जाए । इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है।
- 250 टीचर पर मस्त जबरदस्त शायरी लिस्ट एक बार जरूर पढ़ें teacher par shayari in hindi
- गुप्त कैमरा के 9 प्रकार जो सबूत जुटाने मे मदद करेंगे
- सपने मे सांप काटने के 22 मतलब और अर्थ sapne me saap katana
- सपने मे काली भैंस देखने के 20 अलग अलग मतलब
- 300 अकेलापन पर मस्त शायरी दिल को छू लेंने वाली
This post was last modified on November 3, 2023