सिंदूर का गिरना ,सिंदूर का गिरना कैसा होता है ,पूजा करते सिंदूर का गिरना , नाक पर सिन्दूर गिरने का मतलब आदि शकुन अपशकुन के बारे मे हम जानेंगे।यदि आप एक विवाहित महिला हैं तो आप सिंदूर के महत्व को जानती ही होंगी ।हिंदु महिलाओं के लिए सिंदूर एक अनमोल वस्तु है। जब एक लड़की की शादी होती है तो वह शादी के दिन से ही अपनी मांग के अंदर सिंदूर भरने लग जाती है। यह उसके सुहाग की निशानी होती है। सिंदूर के अलावा विवाहित महिलाएं मंगलसूत्र भी पहनती हैं।यह उनकी सबसे अच्छी मान्यताओं मे से एक है।आप यह तो जानते ही हैं कि विवाहित महिलाएं सिंदूर को अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगती हैं। प्राचीन काल से ही यह मान्यता चली आ रही है।
इस मान्यता के स्थापित होने का कारण भी यह रहा होगा कि प्राचीन काल मे स्त्री की संख्या पुरूषों से अधिक होती थी। इसका कारण यह था कि पुरूष अनेक युद्वों के अंदर मारे जाते थे जबकि उनकी विधवा स्त्री बच जाती थी। उस समय युद्ध तो बहुत सारे होते ही रहते थे और मरना और मारना सबसे आम बात होती थी।
इसके अलावा सिंदूर के संबंध मे भगवान राम की कहानी भी प्रचलित है। यदि महिला सिंदूर को अपने बालों के बीचो बीच लगती है तो यह महिला के पति को संकट से बचाती है और भय से उनकी रक्षा करती है।
इसके अलावा एक मान्यता यह भी है कि जो महिला सिंदूर को अपने बालों के नीचे छिपा लेती है। उसका पति समाज के अंदर छिप जाता है।इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि सिंदूर इस प्रकार से लगाएं कि सबको दिखना चाहिए ।
इस संबंध मे एक कहानी आती है कि जब जब सुग्रीव ने बालि से लड़ाई में काफी मार खाई और वह भाग कर राम के पास गए और कहा कि आपने बालि को क्यों नहीं मारा तो राम ने कहा कि बालि की शक्ल ऐसी थी कि मैं उनको पहचान नहीं पाया और भ्रमित हो गया लेकिन असल बात यह थी कि जब भगवान राम बालि को मारने ही वाले थे तो उनकी नजर बालि की पत्नी तारा पर पड़ी जो थोड़ी दूर सिंदूर लगाए हुए खड़ी थी तो राम ने उनके सिंदूर का सम्मान करते हुए उनके पति को नहीं मारा ।
लेकिन दूसरी बार जब बालि और सुग्रिव की लड़ाई हुई तो बालि की पत्नी के माथे पर सिंदूर नहीं था तब भगवान राम ने बालि का वध कर दिया था। उसके बाद कहा जाता है कि यह मान्यता चल पड़ी कि सिंदूर लगाने से पति की लंबी उम्र होती है।
Table of Contents
विवाहित महिला के हाथों सिंदूर का गिरना sindur ka girna
यदि किसी विवाहित महिला के हाथों सिंदूर गिर जाता है तो यह अच्छा शकुन नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह है कि पति के कारोबार मे नुकसान होगा और पति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। अपशकुन से बचने के लिए सिंदूर को हमेशा सही जगह पर रखें जहां पर उसके गिरने की संभावना कम हो।
सिंदूर लगाते समय सिंदूर गिरना
यदि आप एक महिला हैं और सिंदूर लगा रही हैं। इससे पहले यदि सिंदूर गिर जाता है।तो यह बहुत ही खराब संकेत माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि उस महिला का पति किसी बहुत बड़े संकट के अंदर फंसने वाला है। और हो सकता है। इसके अंदर उनकी जान भी जा सकता है। यदि एक बार ऐसा होता है तो संभव है कि यह ऐसे ही हो गया हो लेकिन बार बार ऐसा होना बड़े खतरे की घंटी होता है। तो ऐसी स्थिति के अंदर पति को सावधानी बरतने के लिए कहा जा सकता है। और सिंदूर को सावधानी पूर्वक लगाया जाना चाहिए ।
पूजा करते समय सिंदूर का गिरना
यदि आप भगवान की पूजा करने के लिए जा रहे हैं और अचानक से सिंदूर जमीन पर गिर जाता है तो संभव है कि आपके घर के अंदर कोई नगेटिव उर्जा मौजूद है तो आपकी पूजा को फलित नहीं होने देना चाहती है। इसके अलावा इसका मतलब यह भी हो सकता है कि देवता आप से प्रसन्न नहीं हैं। आप जिस देवता की पूजा कर रहे हैं।संभव है देवदोष हो । देव दोष होने की वजह से सिंदूर गिर सकता है। आपको इसके बारे मे पता लगाना चाहिए । पूजा करते समय सिंदूर का बार बार गिरना किसी बड़ी नगेटिव शक्ति के होने का ईशारा करता है।
किसी कुंआरी लड़की के सिर मे सिंदूर का गिरना
यदि किसी कुंआरी लड़की के सिर मे सिंदूर गिर जाता है तो यह अच्छा शकुन माना जाता है। इसके कई अर्थ हो सकते हैं। पहला अर्थ यह है कि उसे जल्दी ही अपने लिए जीवन साथी मिल सकता है। या फिर किसी लड़के से प्रेम हो सकता है। दूसरा अर्थ यह है कि उसे कुछ अच्छी खुशखबरी मिलने वाली है।जैसे उसे कोई बढ़िया सा तोहफा वैगरह मिल सकता है। सिर पर सिंदूर का गिरना काफी अच्छा माना गया है। तो अबकि बार यदि गलती से सिर पर सिंदूर गिर जाए तो निराश मत होना वरन खुश हो जाना ।
नाक पर सिंदूर गिरना
यदि आप एक विवाहित महिला हैं और सिंदूर लगाते समय आपकी नाक पर सिंदूर गिरता है तो यह एक सौभाग्य का संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको पति की तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है। आपके लिए अब शुभ ही शुभ होने के संकेत हैं। कई महिलाएं सच मे नाक पर सिंदूर लगाती हैं।
माथे पर सिंदूर का गिरना शुभ होता है
यदि सिंदूर आपके माथे पर गिरता है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।इसका मतलब यह है कि आपके पास धन आने वाला है। आपका भाग्य चमकने के बारे मे यह संकेत देता है। माथे पर सिंदूर गिरना अच्छा संकेत है।
सिंदूर का पैरों मे गिरना
यदि आप एक विवाहित महिला हैं और सिंदूर लगाते समय यदि आपके पैरों मे गिर जाता है तो यह बहुत ही बुरा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आप अपने पति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का कार्य करेंगी । हो सकता है आपके हाथों कुछ ऐसा हो जाए जो आपके पति की इज्जत को मिट्टी मे मिलादें ।आप जो भी कार्य करें सोच समझ कर ही करें ताकि कोई भी गलत कार्य होने से बचा रहे ।
कुंवारी लड़की या लड़के के पैरों मे सिंदूर गिरना
यदि आप एक विवाहित महिला नहीं हैं और आपके हाथों से पैरों मे सिंदूर गिर जाता है तो यह धन हानि और खुद की प्रतिष्ठा के नष्ट होने के बारे मे बताता है। हालांकि यदि किसी लड़के के हाथों उसके पैरों में सिंदूर गिर जाता है तो वह भी यही संकेत देता है।
यात्रा पर जाते समय सिंदूर का गिरना
यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और घर से निकलते समय ही सिंदूर गिर जाता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपकी यात्रा अच्छी नहीं होगी । उस दिन यात्रा पर नहीं जाना चाहिए ।हालांकि यह हमेशा सच नहीं होता है।
सिंदूर गिरने के बाद क्या करें ?
यदि आपके हाथों से सिंदूर गिर जाता है तो सबसे पहले उस सिंदूर को पैरों मे ना आनेदें । अच्छी तरह से साफ करलें और किसी पीपल के पेड़ के नीचे डालकर आ जाएं ।उसके बाद घर पर आएं और भगवान के आगे एक दीपक जलाएं । इससे अपशकुन अपने आप ही दूर हो जाएगा ।
सिंदूर के टोने और टोटके
अब तक हमने सिंदूर गिरने के बारे मे जाना कि यह किस प्रकार से शुभ और अशुभ होता है। आइए अब सिंदूर के कुछ टोटकों के बारे मे भी जान लेते हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
- यदि आपके घर के अंदर धन की समस्या है तो काली हल्दी पर सिंदूर लगाएं और उसके बाद धूप दिखाएं व लाल कपड़े के अंदर बांधकर धन की तिजोरी मे रखें धन मे अपने आप बढ़ोतरी हो जाएगी ।
- यदि आपका कर्ज नहीं उतर रहा है तो एक सियार सिंगी लें और उसके बाद उसे एक डिब्बी के अंदर रखें व पुष्य नक्षत्र के अंदर सिंदूर चढ़ाते रहें। ऐसा करने से धन के अंदर शीघ्रलाभ होगा ।
- यदि आप धन लाभ करना चाहते हैं तो सिंदूर का टोटका कर सकते हैं।एक नारियल पर कामिया सिंदूर, मौली तथा बासमती चावल चढ़ाकर पूजन करके किसी हनुमानजी के मंदिर मे जाकर चढ़ाकर आ जाएं । इससे धन लाभ होगा ।
- यदि पति और पत्नी के बीच प्रेम नहीं है तो दो कपूर की टिकिया रखें इसके अलावा एक सिंदूर की पुडिया को तकिये के नीचे रखें ।और सुबह सिंदूर की पुड़िया को अपने घर से बाहर फेंक दें और कपूर जलादें । यह 7 दिन तक लगातार करें।
- यदि आप प्रतिष्ठा और सम्मान पाना चाहते हैं तो सिंदूर का प्रयोग कर सकते हैं।एक पान के पत्ते के अंदर सिंदूर डालें और उसके बाद उसके अंदर फिटकरी डालें । अब बुधवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे डाल आएं। और उपर एक पत्थर रखें पलट कर ना देखें । यह टोटका लगातार 3 बुधवार करें तो आपको मान और सम्मान मिलने लग जाएगा।
- कुछ लोग अपने घर के दरवाजे पर भी सिंदूर लगाते हैं।जो काफी फायदेमंद होता है।इसके लिए तेल के अंदर सिंदूर मिलाकर घर के दरवाजे के उपर लगादें । ऐसा करने से घर मे नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी । यह बहुत ही अच्छा तरीका है। नगेटिव एनर्जी को भगाने का ।
- कुछ लोगों को सूर्य और मंगल की दशा बहुत अधिक परेशान करती है।यदि आपको सूर्य और मंगल की दशा है तो रोजाना सिंदूर को किसी बहते हुए जल के अंदर प्रवाहित करें । ऐसा करने से अच्छा रहता है।
- यदि आपके पास धन की समस्या है तो इसका अर्थ यह है कि एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल वस्त्र में बांधकर उसकी पूजा करें। पूजा माता लक्ष्मी की करें और माता से प्रार्थना करते हुए इस नारियल को आप जो बिजनेस करते हैं उस स्थान पर रखें । ऐसा करने से धन की कमी अपने आप ही दूर हो जाएगी ।
- कुछ लोगों को रक्त से संबंधित रोग होते हैं।यदि आप रक्त से जुड़े किसी रोग से पिड़ित हैं तो अपने उपर से 7 बार सिंदूर उतारे और किसी बहते हुए पानी मे बहादें । शनिवार से आरम्भ करके 5 दिन तक यह प्रयोग करना चाहिए ।
- परीक्षा के अंदर सफलता के लिए और आत्मविश्वास के अंदर बढ़ोतरी के लिए सिंदूर को दान करना चाहिए ।गणेश जी के मंदिर के अंदर सिंदूर दान करने से परिक्षा मे सफलता मिलती है। यदि आप परिक्षा मे सफलता चाहते हैं तो आपको यह प्रयोग अवश्य ही करके देखना चाहिए ।
- दुर्घटना का भय निवारण के लिए भी सिंदूर का प्रयोग किया जाता है।जिन लोगों को इस प्रकार की समस्या होती है। उनको चाहिए कि किसी हनुमानजी के मंदिर के अंदर हर शनिवार को सिंदूर का दान करें । इससे दुर्घटना टल जाती है।
- यदि आप बहुत दिनों से नौकरी की तलास कर रहे हैं और आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आप छोटा सा सिंदूर का टोटका कर सकते हैं।इसके लिए आपको करना यह है कि गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगूली से 63 लिखदें । उसके बाद इसको माता लक्ष्मी के किसी मंदिर मे जाकर चढ़ा आएं । यह प्रयोग 3 गुरूवार करने से आपको फायदा मिलेगा ।
- यदि आप माता लक्ष्मी की क्रपा प्राप्त करना चाहते हैं तो घर के अंदर पूजा करने के बाद घर के द्धार पर थोड़ा सा सिंदूर लगाएं और उसके बाद देखें कि आपको माता की कृपा किस प्रकार से प्राप्त होती है। यह बहुत ही अच्छा प्रयोग है।
सिंदूर के बारे मे कुछ उपयोगी बातें
सिर पर कौवा बैठना what happens if a crow sits on your head
छिपकली का सिर पर गिरने के अच्छे और बुरे शकुन
घर में छिपकली का बोलना कैसा होता है ? शुभ या अशुभ जानें
खाने में बाल निकलने का मतलब क्या है?
महिलाओं के लिए सिंदूर काफी महत्वपूर्ण है।और सिंदूर को सही तरीके से लगाया जाना चाहिए । सिंदूर को लगाने के संबंध मे कुछ बाते ध्यान मे रखनी चाहिए जिनके बारे मे हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
लंबा सिंदूर लगाएं
यदि आप एक छोटा सा सिंदूर लगाती हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। आपको लंबा सिंदूर लगाना चाहिए ।ऐसा करने से पति को मान सम्मान मिलता है और हर जगह इज्जत मिलती है।
सिंदूर हमेशा नाक की सीध के अंदर लगाना चाहिए
कुछ महिलाएं टेडा मेढा सिंदूर लगाती हैं जोकि उचित नहीं माना जाता है सिंदूर को हमेशा नाक के सीध मे लगाना चाहिए ।यदि आप टेडा मेढा सिंदूर लगाती हैं तो यह पति की परेशानियों को बढ़ाने वाला माना जाता है।
किसी दूसरी महिला से सिंदूर लगाना सही नहीं होता है
यदि आप किसी भी दूसरी महिला से सिंदूर लगाती हैं तो यह अनुचित होता है।क्योंकि ऐसा करने से पति का प्यार बंट जाता है। इसके अलावा कभी भी बिना नहाए सिंदूर नहीं लगाना चाहिए ।
गिरा हुआ सिंदूर कभी भी नहीं लगाना चाहिए
बहुत सी महिलाएं यह गलती करती हैं।एक बार जब सिंदूर बिखर जाता है तो उसके बाद उसको समेट लेती हैं और दुबारा लगाने लग जाती हैं।यह एक अच्छा शकुन नहीं है। माना जाता है कि यदि एक बार सिंदूर जमीन पर गिर जाता है तो यह अपवित्र हो जाता है।
पति के हाथ से सिंदूर लगाएं
हमारे यहां पर शादी के अंदर बस एक दिन ही पति पत्नी की मांग मे सिंदूर भरता है। लेकिन ऐसा माना जाता है। कि महिने के अंदर एक बार पति के हाथ से मांग मे सिंदूर भरवाना चाहिए यह दोनों के प्यार को बढ़ाने वाला होता है।
This post was last modified on January 12, 2021