सिंगर कैसे बने ,singer kaise bane , घर बैठे सिंगर कैसे बने , singer kaise bane in hindi tips ,सिंगर बनने का उपाय सिंगर बनने का तरीका
सिंगर बनने का सपना हर किसी का होता है।आजकल जिस प्रकार से गाने चल रहे हैं। उससे हर किसी के मन मे यह उठता है कि काश वह भी एक अच्छा सिंगर बन पाता । लेकिन सिंगर बनना कोई आसान काम नहीं है।इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। और उसके बाद भी सफलता की कोई गारंटी नहीं होती है कि आप जो चाहे वही आपको मिल जाए ।लेकिन इतना हो सकता है कि यदि आपके अंदर टैलेंट है तो आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और इतना ही नहीं घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं।
बहुत से लोग यह उम्मीद करते हैं कि सिंगर बनने के बाद उनको बॉलिवुड के अंदर गाने का मौका मिलेगा तो सच मायेने मे वे कितने महान होगे । हालांकि मुझे बॉलिवुड कभी पसंद नहीं आता है।लेकिन बॉलिवुड के अंदर गाने के लिए आपके पास जो सबसे खास चीज होती है वह आपका जैक होना चाहिए । टैलेंट उतना मायेने नहीं रखता है।इसके अलावा बॉलिवुड को कभी भी अपना हीरो मानने की गलती ना करें क्योंकि यह सही नही है।एक दिन मेरे एक दोस्त मुझे सुपर स्टार लोगों को दिखाया असल मे वह उन लोगों को फैन हो गया जो गालिया दे रहे थे । उनको बोलने की सभ्यता तक नहीं थी।यदि आप इस प्रकार के सिंगर बनना चाहते हैं और उसके बाद आप गाना गाते हैं तो आप एक बीमार मानसिकता के समाज को जन्म दे रहे हैं। जोकि आगे जाकर आपके लिए भी घातक सिद्ध होगा ।अब यदि आप एक अच्छे परिवार से आते हैं तो फिर इस प्रकार की भाषा बोलना आपके लिए उचित नहीं होगा ।
जब कोई नया नया सिंगर बनने का प्रयास करता है तो उसे यह समझ नहीं आता है कि क्या लोग उसे पसंद करेंगे ? क्या वह चलेगा ? असल मे बहुत से लोग इस भावना के शिकार भी रहते हैं कि उनको बहुत कुछ आता है लेकिन असल मे उनको कुछ भी नहीं आता है।
जहां तक मैने देखा है कि कई सिंगर जो सफल नहीं होते हैं वे यूटुब पर अपना चैनल शूरू करते हैं और उसके बाद उसके उपर अपने प्रफोरमेंश का विडियो बनाकर डालदें। यदि लोगों को पसंद आएगा तो आपको पता चल जाएगा । क्योंकि लोग उससे अधिक से अधिक शैयर करेंगे । और यदि लोगों को पसंद नहीं आएगा तो भी आपको पता चल जाएगा ।
कई सिंगर इसी तरीके से फेमस हुए ।बाकि हम इन सब चीजों के बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। सपना चौधरी को तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे । सपना चौधरी आज बहुत अधिक पोपुलर हो चुकी है।एक समय ऐसा था जब सपना चौधरी अपना घर चलाने के लिए स्टैज शो के अंदर डांस करने के लिए जाती थी। और अपनी हर स्टेज शो का विडियो यूटुब पर डाल देती थी। धीरे धीरे लोगों को उनका डांस पसंद आने लगा । वह फेमस हो गई और उसके बाद मोर म्यूजिक कंपनी ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई।
यह सिर्फ एक सपना चौधरी की ही कहानी नहीं है।बहुत से ऐसे फेमस सुपर गायक हैं जोकि पहले सामान्य भजन के अंदर ही काम करते थे । लेकिन धीरे धीरे फेमस हो गए और आज एक जागण मे जाने के लाखों चार्ज करते हैं।
यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं और फेमस नहीं हैं तो आपको कोई भी कंपनी सीधे ही अपने गाने के अंदर काम करने का मौका नहीं देगी । यदि आपको लोग पहले से जानते हैं तो फिर शायद कुछ बात बन सकती है।
खैर सिंगर बनने का तरीका भी अब पहले की तरह नहीं रह गया है। आजकल क्या होता है कि यदि कोई इंसान टैलेंट वाला है तो वह क्या करता है कि सबसे पहले अपने गाने के कई सारे विडियों को रिकॉर्ड करता है और उसके बाद उनको ऑनलाइन कर देता है।यदि बंदे के अंदर दम होगा तो लोग धीरे धीरे पसंद करने लगेंगे। हालांकि इसके अंदर काफी समय लगता है। और काफी धैर्य की आवश्यकता भी होती है।
यदि आप यह सोच रहे हैं कि आपने युटुब पर अपना विडियो डाला और बस उसके बाद आप फेमस हो जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। ऐसा नहीं होगा ।इसके अंदर आपको काफी समय लग सकता है।
सिंगर कैसे बने ? लेख के अंदर हमने अब तक तो कुछ बेसिक बातों के बारे मे जाना । आइए अब जानते हैं कि किस प्रकार से आप एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं ? और आपके अंदर सिंगर बनने के लिए क्या क्या होना आवश्यक है ?
Table of Contents
सिंगर कैसे बने दूसरों की देखा देखी ना करें singer kaise bane
दोस्तों भारत मे एक समस्या है और वह समस्या यह है कि कुछ लोग दूसरों की देखा देखी करते हैं। यदि आप उनको बताएंगे कि फलां चीज के अंदर बहुत अधिक पैसा है तो वे उस चीज की तैयारी करेंगे । कुछ महिलाएं कैटरीना को देखकर उसके जैसी बनने की सोचेंगी ।
हमारे कहने का मतलब यह है कि आप यह देखादेखी ना करें कि इस काम मे पैसा है तो आप यही करेंगे । असल मे आपके अंदर क्या है ? और उससे आप क्या कर सकते हैं ? यह जानना बहुत ही जरूरी होता है।
यदि आप बिना जाने समझे कुछ भी शूरू करदेंगे तो फिर समस्याएं होगी ।सबसे पहले आप खुद से यह सवाल पूछें कि आप सिंगर क्यों बनना चाहते हैं ? यदि आप पैसे के लिए यह सब करना चाहते हैं तो आपके सफल होने के चांस कम होंगे । और इसके विपरित यदि आपके अंदर रूचि है। आप गाना गाये बगैर ठीक से खाना भी नहीं खा सकते हैं। आप सिंगर के दिवाने हैं तो फिर कहना ही क्या आपको सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता है। अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों के यहां पर सिंगिंग पुश्तैनी होता है वे इस काम मे अधिक सफल होते हैं दूसरे काम की बजाये । इसका कारण यह होता है कि वे इसी प्रकार के माहौल मे जन्मते हैं और सब कुछ सीखते ही चले जाते हैं तो फिर उनके सफल होने के चांस भी तो बहुत अधिक हो जाते हैं।
कुछ दिन पहले मैं एक भोजपूरी गायक के जीवन के बारे मे पढ़ रहा था तो मुझे पता चला कि उनके घर मे काफी पहले से उसके बाप दादाओं के जमाने से ही गायन का सिस्टम चला आ रहा है तो फिर उसको सफल होने से कौन रोक सकता है। बहुत से ऐसे लोगों को भी मैंने पढ़ा है जो सब कुछ करने के बाद अंत मे अपने पुश्तैनी काम के अंदर किस्मत आजमाते हैं और उनको सफलता मिल जाती है।
यदि आप सचमुच चाहते हैं कि आपको सिंगर बनना ही है भले ही इसके लिए आपको कुछ भी करना पड़े आप सूखे मे चलने के लिए तैयार हैं तो उसके बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। सिंगर बनने के लिए पहला टिप्स यदि आप सही से पूरा कर लियें हैं तो फिर आप सफल हैं समझो ।
सिंगर कैसे बने अपने आदर्श को चुने कैरियर के मामले मे
दोस्तों सिंगर बनने के लिए दूसरा काम जो आपको करना होता है वह यह है कि आपको अपने आदर्श को चुनना होगा । आदर्श का मतलब यह है कि आपको चुनना होगा कि आप किस सिंगर को पसंद करते हैं और भविष्य के अंदर आप किसके जैसा बनना चाहते हैं।
जैसे कि मेरी बात करें तो मेरे लिए आदर्श भगवान कृष्ण हैं । इसी प्रकार से आप अपने सिंगर के क्षेत्र मे किसी को भी आदर्श चुन सकते हैं लेकिन इस चुनाव के अंदर आपको खास बात यह ध्यान रखनी है कि आदर्श आपको पसंद आना चाहिए ।
आदर्श को अंग्रेजी मे आइडियल कहते हैं तो एक सही आदर्श से आपको सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी । आमतौर पर जब हम कोई आदर्श को चुन लेते हैं तो उसके बाद सदैव उसके जैसे ही करने का प्रयास करते हैं। और उसके जैसा ही बनने का प्रयास करते हैं। और उसके जैसा ही दिखने का प्रयास भी करते हैं।
एक सही आदर्श जहां आपको सक्सेस बना सकता है तो एक खराब आदर्श आपको बरबाद भी कर सकता है। जैसे कि आपने जिस सिंगर को चुना है वह गालियां देता है अब आप भी गालियां देने लग जाओगे ।तो आपका कैरियर बनने से पहले ही बिखर जाएगा ।
और आदर्श भी उसी को चुने जोकि पहले आपके दिल के करीब होता है। क्योंकि नहीं तो आप अच्छे तरीके से फोलो नहीं कर पाएंगे ।
अब आप यह पूछ सकते हैं कि आदर्श किस प्रकार से सिंगर बनने मे योगदान देता है तो ? आपको बतादें कि जब हम किसी को आदर्श बना लेते हैं तो जाने अनजाने मे हम अपने आप ही उस आदर्श की कॉपी करने लग जाते हैं। उसके जैसा दिखने का बोलने का और बनने का प्रयास करते हैं।
सिंगर बनने का तरीका क्या आपके घर मे सिंगर या संगीत का माहौल है ?
दोस्तों यदि आपके घर मे पहले से ही संगीत का माहौल है। बाप दादा जागरण वैगरह के अंदर जाते हैं तो फिर आपके लिए संगीत मे सफल होना और सिंगर बनना और अधिक आसान हो जाएगा। आप जल्दी से जल्दी ही अपने दादा ,या परिवार के सदस्य के साथ जागरण मे जाना शूरू करदें। और भले ही आप अच्छे से नहीं गा पा रहे हैं लेकिन एक दो भजन गाएं । जब इतने लोगों के सामने गाएंगे तभी तो सीखेंगे ना ।
और आपसे यदि कोई गलतियां हो जाती हैं तो उनको सुधारने का प्रयास करें । निरंतर सुधार करते हुए खुद को जागरण के अंदर सफल बनाएं । आपको बतातें कि एक सिंगर बनाने की शूरूआत ही जागरण से होती है। यदि जागरणों मे आप खुद को स्थापित करने मे कामयाब होते हैं तो फिर आपको सफलता मिलने के चांस बढ़ जाएंगे ।
सबसे पहले खुद को जागरणों के अंदर पोपुलर बनाएं । अब आपको इसके लिए क्या करना होगा ? यह सवाल भी आपके दिमाग मे आता होगा ।तो आपको इसके लिए अपनी आवाज की मधुरता को बढ़ाना होगा । क्योंकि यह आवाज ही तो होती है जो आपको जीरो से हीरो बनाने की क्षमता रखती है।
आप किस भजन को किस प्रकार से गायेंगे ? यह सब चीजें आपको सेट करनी होगी और आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी बिना मेहनत के नहीं होगा ।
आमतौर पर लोग यहां पर एक गलती करते हैं वे जागरण मे गायन करके जगह नहीं बना पाते हैं और उसके बाद सीधे ही फेमस होने की बात करते हैं या कोशिश करते हैं यदि आप सिंगर हैं तो पहले आपको अपने गांव के अंदर लगने वाले जागरण मे जगह बनानी होगी। खुद को फेमस करना होगा । उसके बाद ही आप आगे बढ़ पाएंगे नहीं तो कुछ नहीं होने वाला है।
दूसरा यदि आपके घर मे सिंगर का माहौल नहीं है तो फिर आपको करना यह है कि किसी जागरण मंडली का पता लगाना है। वे आपको पैसे देकर नहीं ले जाएंगे लेकिन आप उनसे संपर्क कर बताएं कि आप सिंगर बनना चाहते हैं । यदि आप रिक्वेस्ट करेंगे तो आप उनके साथ शामिल होकर चीजों को सीखते चले जाएं। यह सब प्रेक्टीकल चीजें होती हैं। यह तो आप जितना जल्दी करते हैं आपके लिए उतना ही अच्छा होगा । क्योंकि यदि आप भरी स्टेज मे ठीक से नहीं गा पायेंगे तो यह आपके असफल होने का प्रमाण होगा । और एक बार यदि आप जागरण के अंदर फेमस हो जाएंगे तो यही जागरण वाले लोग आपको पैसा देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे । उस वक्त उनको आपकी जरूरत होगी ।
सिंगर कैसे बने संगीत शिक्षा लें
यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको संगीत की शिक्षा भी लेनी होगी ।जिससे कि आपको संगीत का सही तरीके से ज्ञान हो सके । यदि आप संगीत की शिक्षा लिये बगैर ही प्रयास करते हैं तो आप बहुत आगे तक नहीं जा पाएंगे । आपको संगीत शिक्षा के अंदर संगीत का अ से लेकर स द तक अच्छी तरह से ज्ञान हो जाता है।
यदि भारत के अंदर संगीत सीखाने वाले क्षेत्रों की बात करें तो बहुत सारे विश्वविधालयों के अंदर संगीत सिखाया जाता है। आप अपने आस पास के विश्वविधालय के बारे मे पता करके देखें आपको संगीत का सब्जेक्ट मिल जाएगा । लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि अधिकतर जगहों पर संगीत के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है।यदि आप संगीत सीखना चाहते हैं तो फिर आपको किसी ऐसे संस्थान के अंदर प्रवेश लेना होगा जहां पर अच्छी तरह से संगीत को सीखाया जाता है। इसके लिए आप किसी भी प्राइवेट संस्थान मे भी प्रवेश ले सकते हैं।जब आप एक सिंगर बनते हैं तो आपको सिंगर के बेसिक चीजों के बारे मे भी अच्छी तरह से पता होना जरूरी होता है।
वीं शताब्दी के अंदर भारत के अंदर संगीत सीखने के औपचारिक घराने हुआ करते थे लेकिन जब अंग्रेजी शासन आया तो यह धीरे धीरे कमजोर पड़ने लगे और उन्होंने अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना शूरू कर दिया ।
वैसे यदि भारत के अंदर कई प्रसिद्ध सिंगर की बात करें तो उन्होंने विधिवत संगीत की शिक्षा प्राप्त नहीं की थी।संगीत के पुनरुत्थान की दृष्टि से इस समय में घरानों की अन्तिम कड़ी के रूप में पं. भारतखण्डे एवं पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर यह दो ऐसे महान संगीतज्ञ हुए जिन्होंने संगीत के पुनरुद्धार के लिए परिश्रम किया।
पं. भातखण्डे जी स्वयं एक शिक्षित व्यक्ति थे । जिनकी रूचि संगीत के अंदर थी। उन्होंने संगीत के ग्रंथों को खुद पढ़ा और उसके बाद संगीत को सुलभ बनाने मे योगदान दिया ।
पं॰ विष्णु दिगम्बर पलुस्कर ने भी संगीत के बारे मे यह लिखा की साधारण लोगों के लिए संगीत एक विलासित का उपकरण है लेकिन असल मे यह उससे बहुत आगे तक जाता है।
Singing Classes मे भी आप जा सकते हैं। यदि आप क्लॉस को फिजिकली अटेंड नहीं कर सकते हैं तो आप youtube पर चलने वाली सिंगिंग क्लॉस को ज्योइन कर सकते हैं। यहां पर आपको फ्री के अंदर भी बहुत कुछ सीखाया जाता है। आप सीख सकते हैं। और घर पर प्रेटिस कर सकते हैं।
यदि आप फिजिकली Singing Classes मे जा सकते हैं तो फिर आपको जरूर जाना चाहिए । वहां पर आप और भी बेहतर ढंग से सीख सकते हैं।
सिंगर बनने का उपाय घर पर सिंगिंग का प्रयास करना
दोस्तों यदि आप एक सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको घर पर गाने का भरपूर प्रयास करना चाहिए । क्योंकि यदि आप प्रयास नहीं करेंगे तो आप सफल कैसे हो पाएंगे । आप इसके लिए एक किसी भी सोंग को चुन सकते हैं और फिर उसे अच्छी सी राग के अंदर गाने का प्रयास कर सकते हैं। आप एक बार भी सफल नहीं होंगे लेकिन आपको पूरा प्रयास करना होगा । आप अपने प्रयास को निरंतर बढ़ाते जाएं । और गाने के राग को अच्छी तरह से सेट करने का प्रयास करें ।
हो सकता है कि आप पहले दिन बोर हो जाएं लेकिन आपको लगातार प्रयास करना होगा। आप खुद को एक कमरे के अंदर बंद करलें और फिर गाने की नकल करने की कोशिश करें ।
आप एक समय सेट करलें और उस समय के अंदर रिहर्सल करने का प्रयास रोजाना करें। प्रयास करने से दोस्तों सब कुछ संभव होता है। यदि आप निरंतर प्रयास करते रहते हैं तो फिर आप एक ना एक दिन सफल होंगे ही इसकी पूरी गारंटी है।
अक्सर कुछ लोग क्या करते हैं कि वे पहले पहले तेजी से प्रयास करते हैं और उसके बाद वे अपने प्रयास को कम कर देते हैं और अंत मे सब कुछ छोड़छाड़कर किस्मत के भरोसे बैठ जाते हैं। यदि आप भी किस्मत के भरोसे बैठे रहने वालों मे से हैं तो आप कभी भी अच्छे सिंगर नहीं बन सकते हैं।
सिंगर कैसे बने खुद के अंदर आत्मविश्वास जगाएं
यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं तो भी आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए । आप बिना आत्मविश्वास के कुछ नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इस दुनिया के अंदर आपको हतोत्साहित करने वाले बहुत अधिक मिलेंगे।
आप जिस किसी से मिलेंगे वही आपको निराशा और नकारात्मक चीजों के बारे मे ही बताएगा । और यदि आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा तो आप हार मान जाएंगे और फिर काम को छोड़कर भाग खड़े होंगे ।
आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जो आपको नकारात्मक चीजों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। यदि आप सिंगर बनने जा रहे हैं और सिंगिंग के मामले मे आपके पास आत्मविश्वास नहीं है तो आप एक सिंगर नहीं बन सकते हैं। यह बात हम गारंटी से कह सकते हैं।
सिंगर बनने से पहले आपको आत्मविश्वास को हाशिल करना होगा । उसके बाद ही आप सक्सेस सिंगर बन पाएंगे ।
अब आपके मन मे यह सवाल आता होगा कि आत्मविश्वास को कैसे हाशिल करना होगा ? आत्मविश्वास को हाशिल करने के कई तरीके हो सकते हैं।लेकिन आत्मविश्वास को हाशिल करना भी कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी ।
यदि आप एक सिंगर बनना चाहते हैं तो फिर जब आप खूब मेहनत करेंगे आपको बहुत कुछ आने लगेगा और लोग आपकी आवाज को पसंद करने लगेंगे तो उसके बाद आपके अंदर आत्मविश्वास अपने आप ही आ जाएगा । इसमे कोई शक नहीं है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी ही होगी । इसके अलावा कोई चारा नहीं है।
एक बार यदि आपके अंदर आत्मविश्वास विकसित हो जाता है तो फिर आपको यह विश्वास हो जाएगा कि आप जो कुछ भी गा रहे हैं वह बेस्ट है। क्योंकि उस वक्त आपके दिल से आवाज आएगी । और उस आवाज का पता आपको अपने आप ही चल जाएगा । और इस स्थिति के अंदर पहुंचने के बाद आपको कोई भी इंसान नहीं डिगा पाएगा । चाहे आपको कितना भी निराश क्यों ना करें ।
अपनी परफोर्मेंस का विडियो youtube पर डालें
दोस्तों आज आपको सिंगर बनने के लिए किसी कंपनी के पास जाने की जरूरत नहीं है।कंपनी अब आपके पास आती हैं। पहले एक जमाने मे जिसको सिंगर बनना था वह कंपनी के पास जाता था। लेकिन आजकल कंपनी खुद चुनती हैं।
youtube के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।यदि आप सिंगर बन रहे हैं तो अपने नाम से एक youtube चैनल बनाएं और उसके बाद उस चैनल पर अपनी परफोर्मेंस को अपलोड़ करें। यह आपके लिए सक्सेस होने की पहली सीढ़ी है।
खुद की आवाज मे सोंग को रिकॉर्ड करने के दो तरीके हो सकते हैं।आप कौनसा तरीका चुनते हैं यह आपके उपर निर्भर करता है। पहला तरीका यह है कि आप किसी जागरण वाले के साथ हो जाएं और वहां पर अपनी आवाज का जादू दिखाएं ।
यह एक आजमाया हुआ तरीका है।और इस तरीके का प्रयोग करके कई लोग सुपर स्टार बन गए हैं। सिमा मिश्रा को आप जानते ही होंगे। राजस्थान मे यह काफी मशहूर है। सिमा मिश्रा अपने जमाने की काफी प्रसिद्ध सिंगर रह चुकी है।और राजस्थान मे तो सीमा मिश्रा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सीमा मिश्रा के बारे मे यह कहा जाता है कि उन्होंने सबसे पहले स्कूल के छोटे मोटे फंक्सन मे गाना शूरू किया था।
सीमा मिश्रा की आवाज काफी सुरिली थी।जिसकी वजह से वह जल्दी ही फेमस हो गई । और उसके बाद धीरे धीरे जागरण के अंदर गाने लगी । उसके बाद वीणा कंपनी ने उनको अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया ।
इसी प्रकार से मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।सपना चौधरी की जीवनी यदि आपने पढ़ी होगी तो आपको पता होगा कि सपना चौधरी पहले जागरण मे नाचने के लिए जाती थी। और अपनी फरफोर्मेंस का विडियो बनाकर अपने एक चैनल पर डाल देती थी।और उसके बाद धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी और आज वह एक सुपर स्टार बन चुकी है।
दोस्तों आप किसी भी तरह से अपनी फरफोर्मेंस का विडियो युटुब पर डालें ।ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको इससे पता चलेगा कि कितने लोग आपको पसंद करते हैं ? यदि आपको अधिक लोग पसंद नहीं करते हैं तो आपको अपनी आवाज मे सुधार करना होगा ।
यदि आप खुद के अंदर निरंतर सुधार करते जाना होगा ।यदि आप खुद के अंदर सुधार करते जाएंगे तो फिर आप कभी भी गिरेंगे नहीं ।
रानू मंडल का नाम आपने सुना होगा । आपको रानू मंडल की तरह नहीं करना है।बॉलिवुड वैसा नहीं है जैसा फिल्मों मे दिखाया जाता है । इसलिए वहां पर कोई इंसान तब तक रहता है जब तक उसका यूज हो यूज होने के बाद कोई उसे नहीं पूछता है। यही रानू मंडल के साथ हुआ । वह स्टेशन पर गाती थी। किसी ने उसका विडियो बनाया और उसके बाद उसका विडियो वायरल हो गया ।इसका फायदा उठाया हिमेश रेशमियां नें । उन्होंने बस रानू मंडल को गाने का मौका देकर अपनी फिल्म का परमोशन कर डाला ।
और उसके बाद रानू मंडल को कई इवेंट के अंदर बुलाया जाने लगा ।और रानू मंडल को लगा की उसकी जिंदगी बदल गई है। लेकिन यदि रानू मंडल यदि खुद का एक चैनल चलाती या किसी और तरीके से गाती तो आज उसे वापस गुमनाम नहीं होना पड़ता ।मिडिया रिपोर्ट की माने तो रानू मंडल की आर्थिक हालत ठीक नहीं है।खैर यह तो होना ही है। जब आप किसी दूसरे के सहारे पेड़ पर चढ़ जाते हैं और बिना सोचे की दूसरा कब आपका हाथ छोड़दे पता नहीं ।इसलिए रानू मंडल की तरह सिंगर ना बनें अपना सहारा खुद बनें।
मैथिली ठाकुर का नाम आपने सुना होगा । मैथली ठाकुर अक्सर भजन गाती हैं। हालांकि वे सोंग भी गाती हैं। और एक चैनल चलाती हैं। वे अपने टैलेंट के बल बुते पर महिने के 5 लाख से अधिक कमा लेती हैं। उनको किसी बॉलिवुड की जरूरत नहीं है। लेकिन मैथली ठाकुर का परिवार सदैव से ही गाने मे रहा है।
अब तक उनका कई न्यूज चैनल इंटरव्यू ले चुके हैं।खैर वे एक टैलेंटेड लड़की हैं जो म्यूजिक के बारे मे अच्छी तरह से जानती हैं। खुद भजन गाती हैं और youtube पर लोग उनको काफी पसंद करते हैं। आज youtube एक ऐसा प्लेटफोर्म बन चुका है कि कोई भी अपने गाने का विडियो अपलोडकर सकता है और यह जान सकता है कि इस पर जनता की क्या राय हो सकती है ?
reality shows मे भाग लें
दोस्तों reality shows समय समय पर आयोजित किये जाते हैं। आपने टीव पर देखा होगा कि कुछ जज होते हैं और जज के सामने सिंगर को गाना गाकर सुनाना होता है। और उसके बाद सिंगर की आवाज के हिसाब से सिंगर को मार्क्स दिये जाते हैं। आप इस प्रकार के शो के अंदर भाग ले सकते हैं। reality shows मे यदि आप जीत जाते हैं तो उसके बाद आपको बॉलिवुड के अंदर गाने का मौका मिल जाता है। इसलिए reality shows हो तो उसके अंदर आपको बुकिंग जरूर करानी चाहिए ।
भले ही आप शो को जीत नहीं पाएं लेकिन इससे आपको चीजों के बारे मे जानकारी होगी कि किस प्रकार से चीजें काम करती हैं ? Reality Show टीवी पर भी आते हैं तो आप उनको देखकर भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। जिनलोगों को सिंगर बनना है उनको लोगों को यह शो जरूर ही देखना चाहिए ।
अपनी voice को रिकोर्ड करें
आपने किस प्रकार से गाना गाया और गाने के अंदर क्या कमी थी ? आपने कहां पर सही नहीं गाया ? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब देना आसान नहीं होता है।यदि आप अकेले प्रेटिस कर रहे हैं तो अपनी voice को रिकॉर्ड करें और उसके बाद उसको फिर से सुने । आपके पास मोबाइल तो होगा ही तो आप मोबाइल मे भी आपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं। और उसके बाद उसे फिर से सुने । इससे आपको यह पता लगानें मे आसानी होगी कि आपने गलती कहां पर की है।
और इसके बाद आप अपनी आवाज को फिर से सुधार सकते हैं।इस प्रकार से आवाज को रिकोर्ड करने का फायदा यह रहता है कि आप निरंतर अपनी कमियों को खुद ही देख सकते हैं।
यदि आप अकेले सोंग को गा कर सीख रहे हैं तो यह तरीका इसके अंदर काफी मदद कर सकता है। और जो आवाज आपने अच्छी दी हैं। उनको अलग जगह पर रख सकते हैं। क्योंकि कई बार लोग आपसे मांगते हैं कि आप उनको अच्छी से अच्छी आवाज को सुनाओ जो आपकी नजर मे बेस्ट है। तब यह रिकॉर्ड की हुई आवाजें आप उनको सुना सकते हैं।
क्या आपकी आवाज नैचुरल रूप से सुरीली है
दोस्तों कुछ लोगों की आवाज नैचुरल रूप से ही सुरीली होती है।यानि उनकी आवाज को काफी पसंद किया जाता है। वह सुनने मे कानों को मधुर लगती है। जैसे लता मंगेशकर की आवाज के सभी दिवाने हुआ करते थे । और उनके जैसी आवाज किसी की नहीं थी। अक्सर जिन लोगों की आवाज काफी सुरीली होती है वे बहुत ही जल्दी लोगों की नजरों मे आ जाते हैं और लोग उनका गाना सुनने के लिए बेताब होते हैं। यदि आपका गाना सुनने को लोग बेताब हो जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी आवाज काफी मधुर है।
इसके अलावा बहुत से ऐसे लोग भी सिंगर बनने की लाइन मे होते हैं जिनकी आवाज सुरीली नहीं होती है। उसके बाद भी वे प्रयास करते रहते हैं। और इस प्रकार के लोग सिंगर के मामले मे अधिक उपर तक नहीं जा पाते हैं और जागरण तक ही सीमित रह जाते हैं।
यदि आपकी आवाज सुरीली नहीं है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे कि आप अपनी आवाज के सुरीलापन को अधिक अच्छा बना सकते हैं। इस प्रकार के तरीके सिंगर लोग अधिक यूज करते हैं। क्योंकि उनको यह डर बना रहता है कि उनकी आवाज उनको धोखा ना देदे ।
- सुरीली आवाज के लिए ईमली के पत्ते खाने चाहिए । ऐसा प्राचीन काल से ही माना जाता है।तानसेन के बारे मे तो आपने सुना ही होगा। तानसेन के बारे मे यह कहा जाता है कि वे गाना खाने से पहले ईमली के पत्ते खाया करते थे । उनकी समाधी के पास एक ईमली का पेड़ भी लगा हुआ है। पंडित जसराज भी इनकी समाधी पर आए थे और ईमली के पत्ते लेकर चले गए ।
- जो लोग अपनी आवाज को सुरीला बनाना चाहते हैं उनको चाहिए कि वे भोजन करने के बाद खास कर शाम को यदि दोनों समय कर सकते हैं तो दोनों समय ही करना चाहिए ।एक ग्राम काली मिर्च लें । काली मिर्च पीसी हुई होनी चाहिए । उसके अंदर घी मिलाकर चाट लें। ऐसा करने से आवाज सुरीली बनती है।
- नमक के पानी का इस्तेमाल भी कंठ को ठी करने मे किया जाता है।इसके लिए आप गुनगुना पानी लें और उसके अंदर नमक को मिलाएं। उसके बाद इस पानी से दिन मे 3 से 4 बार गरारे करें । ऐसा करने से बैठे हुए गले की समस्या से आराम मिल जाता है।
- पांच ग्राम मुलेठी, पांच आंवले और 5 मिश्रीं को आप लें यह चीजें आपको घर के अंदर ही मिल जाएंगी ।उसके बाद इनको पानी मे डालें और धीमी आंच पर उबालें ।जब पानी आधा रह जाए तो गर्म गर्म काढ़े का सेवन करें। ऐसा करने से बैठा हुआ गला खुल जाता है और आवाज सुंदर व सुरिली हो जाती है।
- सुरीली आवाज यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गाय का दूध पीना चाहिए । ऐसा माना जाता है कि गाय का दूध पीने से आवाज सुरीली होती है। और मधुर लगती है।आपको बतादें कि गाय का दूध सिर्फ आपकी आवाज को ही सुरीला नहीं बनाता है यह आपके शरीर के लिए कई तरह के पोषक तत्वों को प्रदान करता है।
- वैसे मौसम की वजह से भी कई बार आवाज गड़बड़ा जाती है।इसके लिए दो चम्मच अदरक के रस को लें और इसके अंदर एक चम्मच शहद को मिलाएं । ऐसा करने से आवाज यदि बैठ गई है तो वह अपने आप ही ठीक हो जाएगी ।बैठी हुई आवाज को ठीक करने का यह एक बेहतरीन तरीका है।
- यदि आपके घर मे प्याज हैं तो थोड़ा सा उनका रस निकालें और उसके बाद उस रस के अंदर थोड़ा सा शहद मिलाएं ।उसके बाद उस शहद को सुबह शाम चाटें और उसके बाद लगभग 1 घटें तक कुछ नहीं खाएं । ऐसा करने से आवाज काफी सुरिली बनती है। सुनने वाले मोहित हुए बिना नहीं रह पाएंगे ।
- प्याज आप लें और उसके उपर वाले कचरा को निकालदें ।अब प्याज को हल्का सा भून लें । और फिटकरी को भूनकर उसके उपर डालें और फिर इसका सेवन करें । ऐसा करने से आवाज को सुरीला बनाया जा सकता है।
- अनानास जिसको पाइन एप्पल कहा जाता है। पाइन एप्पल का सेवन करने से आवाज सुरीली बनती है। यदि आप अपनी आवाज को सुरीला बनाना चाहते हैं तो पाइन एप्पल के रस का सेवन भी कर सकते हैं यह गले को सुधारने मे काफी मदद करता है।
- 20 20 ग्राम सौंठ और मिश्री को पीसकर उसे शहद में अच्छी तरह से मिलाकर एक गोली बना लें । अब इस गोली को आप दिन मे जहां कहीं पर जाएं चूसते रहें । दोस्तों यह गोली आपकी आवाज को सुरीला बनाने का काम करती है।
- लहसुन की कलियां भी आवाज को सुधारने मे काफी उपयोगी होती हैं।लहसुन की कलियों को पीस कर उनके रस को निकालें और उसके बाद गर्म पानी मे मिलाकर इनका सेवन करें । ऐसा करने से आवज मे सुधार होता है।
- गले को सुरीला बनाने का एक उपाय यह है भी है कि लहसुन की 4 कलियां लें और उसके बाद सिरके के अंदर इनको भिगोंए । फिर यदि आप इनको चबा चबा कर खाते हैं तो यह आपकी आवाज को सुरीला बनाने का काम करती है।
- आपको बतादें कि यदि आप सिंगर बनाना चाहते हैं तो आपको अधिक चिखने और चिल्लाने का त्याग करना होगा ।यदि आप अधिक चीखते हैं चिल्लाते हैं तो इससे गले की मांसपेशियों के अंदर खींचाव होता है जिससे कि आपकी आवाज खराब हो सकती है।
- यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको अपने गले का खास तौर पर ध्यान रखना होगा ।आपको अधिक ठंडी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए । क्योंकि यह आपकी आवाज को खराब कर सकती हैं।यदि आप ठंडी चीजों के खाने के शौकिन हैं तो आपको इनको छोड़ना होगा नहीं तो आपका गला खराब हो सकता है।
- यदि आप अपनी आवाज को दमदार बनाना चाहते हैं तो मूली का सेवन करना चाहिए ।आप मूली को बिना नमक लगाए अच्छी तरह से चबाकर खाएं । ऐसा करने से आपकी आवाज काफी दमदार हो जाएगी ।
- शहद का नाम तो आपने सुना ही होगा ।शहद आपकी आवाज को सुंदर बनाने का काम करता है। यदि आपकी आवाज सुरीली नहीं है तो आप शहद और दूध को मिलाकर अच्छी तरह से इसका सेवन करें । यह आपके गले की समस्या को दूर करता है और गले मे जमे कफ को निकालने का कार्य भी करता है।
- जिन लोगों को नाक की एलर्जी है। उनको धूल और दूसरे खराब चीजों से बचना चाहिए जिससे कि एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि एक सिंगर को कई बार नाक से गाना पड़ता है तो फिर समस्या हो सकती है।
उपर हमने कई तरीके बताए जिसकी मदद से आप अपनी आवाज को सुरीला बना सकते हैं।और यदि आपके गले मे समस्या हो तो आप उपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं।
अपने छोटे छोटे उपहार से प्रेरणा लें
जब आप सिंगर बनने की दौड़ मे होते हैं तो आपको अपनी परफोर्मेंस के लिए छोटे छोटे उपहार मिलते हैं। अक्सर लोग क्या करते हैं कि उनको बस पहली ही दफा बहुत बड़ा चाहिए होता है। ऐसा नहीं है कि आप एकदम से ही बड़े सिंगर बन जाएंगे ।यदि आपको पहले छोटे छोटे उपहार मिल रहे हैं तो फिर आपको निराश नहीं होना चाहिए वरन यह सोचना चाहिए कि एक ना एक दिन आपको बहुत बड़े उपहार भी मिलने वाले हैं।
बस आपको अपने काम पर ध्यान देना है।अपने काम पर पूरा फोक्स करें बिना देरी किये लगे रहे । क्योंकि लगे रहने का कोई भी ऑप्सन नहीं है।
Singing Competition में भाग ले
जब हम स्कूल के अंदर थे तो हमे गाने का शौक तो नहीं था लेकिन बोलने का और भाषण देने का बहुत अधिक शौक था ।अक्सर हम लोग 26 जनवरी या 15 अगस्त पर भाषण भी देते थे । यदि आपको गाने का शौक है तो स्कूल के अंदर आप आप गा सकते हैं। जिससे कि आप धीरे धीरे लोगों की नजरों मे आते चले जाएंगे और एक दिन सफल सिंगर भी बन जाएंगे ।
इसके अलावा भी सिंगर के लिए कई तरह के कम्पीटिशन समय समय पर आयोजित होते हैं। आप उन कंपीटिशन के अंदर भाग ले सकते हैं। और उसके बाद आप खुद को साबित कर सकते हैं कि आपके अंदर टैलेंट है।इस प्रकार के कंपीटिशन मे जीतने वाले सिंगर को इनाम दिया जाता है और सर्टिविकेट भी प्रदान किया जाता है।और आप इन सर्टिविकेट को अपने रूम के अंदर लगा सकते हैं। जो आपको प्रेरणा प्रदान करेगा ।अपने आस पास के अंदर होने वाले Singing Competition के बारे मे आपको पता होना चाहिए । और जानकारी लेते रहें ।
नशा करने से बचे
दोस्तों यदि आप एक सिंगर हैं तो आपको नशा करने से बचना चाहिए क्योंकि नशा आपके गले को पूरी तरह से खराब कर सकता है। अक्सर यह देखा गया है कि नशा करने वाले लोगों के गले मे समस्या हो जाती है। और आवाज मोटी हो जाती है।वे ठीक से गा भी नहीं पाते हैं तो आपको नशा करना बंद कर देना चाहिए । नशे के अंदर कई तरह का नशा आता है जैसे कि शराब का नशा ,सीगरेट ,तंबाखू आदि को लेना आपको बंद कर देना चाहिए । यह आपके सिंगर बनने के मार्ग मे बड़ी बाधा है।
अपने रूम मे फेमस सिंगर की तस्वीर लगाएं
दोस्तों आप सिंगर बनाना चाहते हैं तो आपकेा अपने रूम के अंदर फेमस सिंगर की तस्वीर लगानी चाहिए । जिनको की आप फेवरेट मानते हो ।और आप रूम के अंदर कई जगहों पर लगा सकते हैं। जिससे कि आपको प्रेरणा मिलेगी । आप रूम के अंदर जब भी जाओगे आपको अपना लक्ष्य याद रहेगा और आप बार बार जल्दी जल्दी अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करोगे ।
एक तरह से आपके मन मे यह होगा कि आपको उनके जैसा बनना है। वैज्ञानिक रिसर्च मे भी यह बात सामने आई है कि जिन चीजों के आप संपर्क मे आते हैं धीरे धीरे आप उनके जैसे बनने लग जाते हैं।ऐसी स्थिति मे आप हर चीज सिंगर की तरह करने की सोचेंगे ही और करेंगे भी ।इस प्रकार से आपके रूम मे बड़े बड़े सिंगर की तस्वीर आपके लिए एक प्रेरणा का काम करेगी ।
फेमस सिंगर की जीवनी पढ़ें
दोस्तों क्या आपको पता है कि भारत मे बहुत से ऐसे सिंगर हैं जो धैर्य रख नहीं पाने की वजह से सिंगर नहीं बन पाते हैं जबकि उनके अंदर भरपूर टैलेंट होता है। यदि आप खुद को लंबे समय तक टिका कर रखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आप फेमस सिंगर की जीवनी पढ़ सकते हैं। आपकी एक अपने फेवरेट सिंगर की लिस्ट बनाएं और उसके बाद उनमे से उन सिंगर को चुने जोकि अपने जीवन के अंदर खुद के दम पर सक्सेस तक पहुंचे हैं। इसका अर्थ यह है कि वे बस अपने टैलेंट से कामयाब हुए हैं। उनके सर पर किसी का हाथ नहीं था।
इन सिंगर की जीवनी को आप पढ़ सकते हैं।इस प्रकार के सिंगर की जीवनी यदि आप पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि इन्होंने सफल होने के लिए कितनी मेहनत की थी ? और उसके बाद भी आप भी उतनी मेहनत करने मे आनाकानी नहीं करेंगे ।
आपको कई सिंगर की जीवनी को पढ़ना चाहिए जिससे कि आपको कई सारी बातें पता चल सके ।आपको भी पहले मेहनत करनी होगी उसके बाद ही सफलता मिलेगी । क्योंकि ऐसे ही यदि हर कोई सफल हो जाता तो कहना ही क्या ।
अपने काम मे खुद गलतियां ढूंढना सीखें
दोस्तों बात चाहे सिंगिंग की हो या किसी और काम की । आपको अपने काम मे खुद ही गलतियां तलास करना आना चाहिए । तभी आप बहुत आगे तक जा सकते हैं। जैसे कि आपने कोई गाना गा दिया और उसके बाद बस आप उसे पूरी तरह से परफेक्ट समझ रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं।आपको उस अपने गाये सोंग को ध्यान से सुनना चाहिए और उसके बाद यह देखना चाहिए कि आप इसके अंदर क्या इम्प्रुमेंट कर सकते थे ।
दोस्तों जीवन के अंदर हर क्षेत्र मे वेही लोग आगे बढ़ पाते हैं जोकि खुद की गलतियों को निकालना जानते हैं।यदि आप खुद की गलतियों को नहीं निकालना जानेंगे तो फिर आप सुधार नहीं कर पाएंगे और भगवान को ही कोसते रह जाएंगे ।
Instrument सीखे
Instrument का यहां पर मतलब है सिंगिंग के क्षेत्र मे काम आने वाले उपकरण जैसे कि हारमोनियम ,डोलक व इकतारा बांसूरी आदि । और भी बहुत सारे होते हैं। वैसे देखा जाए तो एक सिंगर को इससे कोई लेना देना नहीं होता है। लेकिन इनके बारे मे बेसिक चीजों का आना जरूरी है। और यदि आपको यह सब बजाने या चलाने आते हैं तो और भी अच्छा होगा । जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि किस वक्त क्या करना है ?
आपको सिंगिंग Instrument मे परफेक्ट बनने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ नॉलेज आप इनके बारे मे हाशिल जरूर करें। इसके लिए आप इनके जानकार व्यक्ति के पास बैठ सकते हैं और खाली समय मे खुद भी अभियास कर सकते हैं। Instrument के बारे मे आपकी यह जानकारी आपको सिंगर के क्षेत्र मे बेहतर बनने मे काफी मदद करेगी ।
singing classes near me
singing classes को आप जोइन कर सकते हैं।इसके लिए आपको करना यह होगा कि आप किसी भी सिंगिंग क्लास के बारे मे जानकारी गूगल पर सर्च करें और उसके बाद जो क्लासेज आपके सबसे निकट होती हैं आप वहां पर जा सकते हैं। इसके अलावा जैसा कि हमने आपको बताया कि यूटुब पर भी सिंगिंग को सिखाया जाता है। आप पेड वर्जन कोर्स भी वहां से खरीद सकते हैं।
शकीरा कैसे बनी एक सक्सेस सिंगर
दोस्तों जिस घर मे पहले से ही सिंगर से लोग जुड़े हो उस घर मे सिंगिंग के क्षेत्र मे कैरियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं शकीरा नामक एक महिला की कहानी ।शकीरा का जन्म सन 1977 ई के अंदर कोलंबिया मे हुआ था।वह अपने माता पिता की इकलौती संतान थी।वह जब बचपन मे पिता को टाइपराइटर पर काम करते हुए देखती थी तो उसे बहुत ही अच्छा लगता था।
एक बार क्रिसमिस के समय उनके पिता ने उनको गिफ्ट मे टाइपराइटर दिया था। और उसके कुछ पहले शकिरा के छोटे भाई की मौत भी हो गई थी । जिसके बाद शकिरा के माता पिता बहुत अधिक दुखी रहने लगे ।
उसके बाद शकिरा ने टाइपराइटर से कई सारी कविताएं भी लिखी।और अपने पिता को इस दुख से उबारने का प्रयास किया । म्यूजिक टीचर ने उनकी आवाज का मजाक भी उड़ाया लेकिन वह निराश नहीं हुई और बाद मे उनको बैली डांसर के नाम से भी जाना जाने लगा ।
और एक बार शकिरा को लाइव परफॉर्मेंस करने का मौका भी मिला । और इस कार्यक्रम के अंदर शकिरा की खूब प्रसंसा हुई। उधर उनके पिता भी दिवालिया हो गए । उनके पिता नें शकिरा को रिश्तेदार के यहां पर भेज दिया और फिर जब वह वापस आई तो शकिरा को जीवन को समझाने के लिए लोकल पार्क के अंदर लेकर गए जहां पर अनाथ बच्चे रहा करते थे ।
1990 में सोनी म्यूजिक कोलंबिया ने इन्हें उन्हें रिकॉर्डिंग का ऑफर दिया था।यह रिकॉर्डिंग उनकी आठ साल की लिखी हुई कविताओं पर आधारित था।1991 मे उनका पहला एलबम रिलिज हुआ जोकि काफी हिट रहा इसके बाद उनके दो और एलबम आए लेकिन वे असफल रहे ।
उसके बाद सन 1996 ई के अंदर आए इनके एलबम काफी हिट रहे और 60 लाख से अधिक लोगों ने इसको पसंद किया ।यह दुसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली लैटिन गायिका हैं।इनके 50 मिलियन से अधिक एलबम दुनिया भर के अंदर बिक चुके हैं।
इस प्रकार से दोस्तों यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है। यह एक रियल कहानी है। जिसके अंदर किस प्रकार से शकिरा का भी आप ही की तरह एक सपना होता है। और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करती है। उसका बैगग्राउंड कभी भी सिंगर के क्षेत्र का नहीं था लेकिन उसके बाद भी अपनी मेहनत के बल पर सफलता हाशिल कर लेती है।
सिंगर कैसे बने यह लेख आपको पसंद आया होगा ? और इस लेख के अंदर हमने आपको जो भी टिप्स दिये हैं यदि आप उनको सही तरीके से फोलो करते हो तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी ।
दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list
स्वस्थ रहने के 30 बेहतरीन उपाय healthy kaise rah
जुआ जीतने का टोटका जुआ जीतने का मंत्र
हनुमान चालीसा की सिद्धि कैसे करें आसान तरीके से जाने
घोड़ा कितने प्रकार के होते हैं types of horse in hindi
सपने मे तालाब देखने के 22 मतलब sapne mein talab dekhna
This post was last modified on November 17, 2021