सीताराम नाम लिखने से होते हैं कमाल के 15 फायदे जानते हैं आप ?

सीता राम लिखने के फायदे के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। राम नाम की महिमा अपरम्पार है। भगवान राम का जन्म आज से हजारों साल पहले हुआ था । और उनकी कहानी बहुत अधिक दिलचस्प है। उनके बारे मे यह कहा जाता है , कि उन्होंने मनुष्यों को सही मार्ग दिखाने के लिए लीला की थी । खैर आज भी हजारों सालों बाद भी भगवान राम हम सभी के लिए प्रेरणा बने हुए है। हालांकि भगवान राम के बारे मे यह कहा जाता है , कि वे विष्णू के ही एक अवतार थे । और उनकी सहायता के लिए हनुमानजी आए थे । यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि सिताराम लिखने से क्या क्या फायदा आपको हो सकता है। हालांकि सभी फायदे हम आपको यहां पर नहीं बता सकते हैं। फिर भी आपको विस्तार से बताने का प्रयास करते हैं। ताकि आपको चीजें समझ आ सकें । हालांकि सीताराम लिखने वाले लोगों के बारे मे मैं जानता नहीं हूं । लेकिन हमने सुना है , कि कई इस तरह के लोग हमारे पड़ोस के गांव मे रहते हैं , जोकि हर वक्त बस कापी के अंदर सीताराम ही लिखते रहते हैं। और यही सारे दिन करते रहते हैं। आप समझ सकते हैं। यदि आप भी सीता राम नाम लिखते रहते हैं , तो इससे आपको क्या क्या अनुभव हुआ ? इसके बारे मे हमें बताने का प्रयास करें । आपके लिए नीेचे कमेंट बॉक्स खुला है। आप बता सकते हैं।ताकि आपके अनुभव से बहुत सारे लोग भी फायदा उठा सकें।

sita ram likhne ke fayde सीता राम लिखने के फायदे सारे पाप कट जाते हैं

दोस्तों यदि आप सीताराम नाम लिखते हैं। तो इसका सबसे पहला फायदा यह होता है , कि आपके सारे पाप कट जाते हैं। इस जीवन के अंदर जो भी आप पाप करते हैं। वे कहीं ना कहीं आपको अगले जन्म के अंदर फल देते हैं। लेकिन यदि आप राम नाम का जाप करते हैं , तो धीरे धीरे आपके यह पाप हटने लग जाते हैं। हालांकि जीवन को चलाने के लिए ना चाहते हुए भी पाप करने पड़ते हैं। मगर यदि आप राम नाम को लिख रहे हैं , तो आपको पापों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जहां तक हो सके ।

मन को शांति मिलती है राम नाम लिखने से

दोस्तों भले ही आपके पास अकूत धन संपदा है। लेकिन अंत समय के अंदर यह कुछ भी काम आने वाला नहीं है। अंत मे जब आप मरने वाले होंगे , तो आपको हमेशा यही लगेगा कि आपने बहुत कुछ कमाया लेकिन वह किसी काम आज नहीं आ रहा है। मगर जिसके पास राम नाम का धन होता है। उसके किसी बात की चिंता नहीं होती है। असल मे असली शांति तो भगवान की शरण के अंदर जाने के बाद ही मिलती है।इसलिए तो भगवान के नाम लिखने वाले या जाप करने वाले सदा खुश रहते हैं।

हमारी मनोकामना पूर्ण होती है

दोस्तों राम नाम का जाप करने से हमारी मनोकामना पूर्ण होती है। यदि हम कोई भी चीज दिल से चाहते हैं , तो वह चीज हमें अपने आप ही मिल जाती है। तो हमको हमेशा राम नाम का जाप करना चाहिए । या फिर कुछ लोग राम नाम को लिखते हैं , तो उसी से भी उनको फायदा होता है। यदि आपकी भी मनोकामना है ,तो राम नाम को जितना लिख सकते हैं लिखें ।ऐसा करने से आपको फर्क नजर आने लग जाएगा ।

हमारे अंदर की गंदगी को दूर करता है

राम नाम को लिखना हमारे अंदर की गदंगी को दूर करता है। हम लोग बाहर की गदंगी को तो साबुन आदि को लगाने के बाद साफ कर लेते हैं। लेकिन अंदर की गदंगी का साफ होना जरूरी होता है। यदि हम अंदर की गदंगी को साफ नहीं करते हैं , तो यह हमें हर जन्म के अंदर काफी परेशान करती है। जब आप भगवान की शरण के अंदर जाते हैं , तो धीरे धीरे बुराइयों को छोड़ने लग जाते हैं। और अच्छाइयों को अपनाना शूरू कर देते हैं।

इंसान बंधनों से मुक्त हो जाता है

यहां पर जो इंसान राम नाम को लिखता रहता है , वह सभी तरह के बंधनों से मुक्त हो जाता है। फिर कोई भी बंधन शेष नहीं रहता है , तो उसको मुक्ति मिल जाती है। यदि आप जीवन के अंदर और कुछ भी नहीं चाहते हैं। बस चाहते हैं , कि जीवन से आपको मुक्ति मिल जाए , तो बस आपको राम नाम को लिखते ही जाना है। ऐसा करने से धीरे धीरे आपके सारे काम हो ही जाएंगे । और आपको पता ही है , कि इस दुनिया के अंदर कुछ भी नहीं रखा हुआ है। यहां पर यदि आप सोचते हैं , कि सुख है , तो आप गलत सोच रहे हैं। असल मे राम नाम को लिखने से इंसान मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। यही हमारी जिदंगी का सबसे बड़ा मकसद होता है। इसको प्राप्त करने के लिए इंसान बहुत कुछ करता है। लेकिन मोक्ष को प्राप्त करना भी इतना आसान कार्य नहीं होता है।

हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है

भगवान राम नाम का जाप करने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है। क्योंकि हनुमानजी राम के भक्त हैं। और जो कोई राम के नाम का गुणगान करता है , उनको भगवान हनुमानजी की कृपा तो प्राप्त होती ही है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप हनुमानजी की कृपा को प्राप्त करना चाहते हैं , तो रोजाना भगवान राम के नाम को लिखें । आपको फायदा जरूर ही मिलेगा । इसलिए तो जो हनुमानजी के भक्त होते हैं , वे भी हनुमानजी के नाम का जाप करते हैं। और काफी अधिक फायदा उठाने का काम करते हैं। आप भी या तो नाम जाप कर सकते हैं। या फिर लिख सकते हैं। वह कर सकते हैं , जोकि आपको काफी आसान लगता है।

सारे रोग शोक मिट जाते हैं

दोस्तों राम नाम को लिखने से सारे रोग शोक  मिट जाते हैं। यहां पर हम आपको इसके बारे मे बताने वाले हैं। यदि आपके शरीर मे कोई रोग है। और बहुत ही समय से कोई रोग आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है , तो राम नाम को लिखते जाएं । सब कुछ सही हो जाएगा । इस संबंध मे एक कहानी भी प्रचलित है। जिसके बारे मे आपको बतादेते हैं।

एक बार एक सेठ एक गांव के अंदर रहता था , उसके पास बहुत सारी धन दौलत थी । मगर वह कुष्ठ रोग से पिड़ित था । उसने हर किसी डॉक्टर को दिखाया लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ ,तो वह गंगा के अंदर डुबकी लगाकर मर जाना चाहता था ।उसे कबीर दास का पुत्र कमाल मिले और कहा कि यदि मैं आपका पूरा कोढ़ निकाल दूं , तो आप मुझे क्या देंगे , तो सेठ ने कहा कि मैं आपको अपना आधा धन देदूंगा , तो कमाल ने कहा कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है। बस आप एक काम करें । गंगा मे डूबकी लगाने के समय पूरे मन से राम नाम का जाप करें ।उसके बाद सेठ ने वही किया जो कमाल ने कहा था । मगर कुछ हुआ नहीं । तो कमाल ने कहा कि तुमने पूरे मन से राम नाम का जाप नहीं किया ।

मगर सेठ ने दोबार किया मगर कुछ हुआ नहीं । उसके बाद सेठ को तीसरी बार डुबकी लगाने को कहा गया । उपर से कमाल ले सेठ पर लकड़ी से वार कर दिया ।और इसकी वजह से सेठ घबरा कर हृदय से राम नाम का जाप किया और उसका रोग सारा ठीक हो गया । इस तरह से यह कहा जाता है , कि राम नाम का जाप करने से सारे रोग और शौक मिट जाते हैं।

वाणी सिद्धि मिलती है

यदि आप राम नाम लिखते हैं , तो आपको अपने आप ही वाणी सिद्धि मिल जाती है। असल मे यह तभी होता है , जब आप पूरी तरह से शुद्ध हो जाते हैं। वाणी सिद्धि का मतलब यही है , कि आपके मुख से जो भी एक बार निकल जाता है। वह सब कुछ सही हो ही जाता है। और यह राम नाम का जाप करने से या लिखने से ही संभव हो सकता है। अक्सर आपने इस तरह के लोगों को देखा ही होगा , जोकि जो भी बोलते हैं , वह अपने आप ही सच हो जाता है।

आपके जीवन मे होने लग जाएंगे चमत्कार

असल मे यदि आप मन से राम नाम लिखते हैं , तो आपके जीवन के अंदर ऐसे ऐसे चमत्कार होने शूरू हो जाएंगे । जिसके बारे मे आपने कभी सोचा ही नहीं होगा । जैसे कि आपको भविष्य के बारे मे अपने आप ही पता चल जाएगा । कुछ भी होने वाला हो । आपको इसका आभास हो जाएगा । इस तरह से अजीब अजीब चीजें आपके साथ हो सकती है।

सभी तरह का भय समाप्त हो जाएगा

दोस्तो राम नाम के बारे मे यह कहा जाता है , कि यह भी तरह के भय को समाप्त करने वाला है। यदि आप राम नाम को लिखते हैं , तो आपके मन से सभी तरह के भय समाप्त हो जाएंगे । उसके बाद किसी भी तरह का डर आपको नहीं रहेगा । वैसे तो सबसे बड़ा डर आपके यहां पर मौत का होता है। और मौत का डर कभी भी आपको नहीं सताएगा क्योंकि आपको पता है , कि आप सीधे प्रभु की शरण मे जाने वाले हैं।

यमके दूत आपको छू भी नहीं सकेंगे

कहा जाता है , कि जब इंसान मरता है , यम के दूत उसको लेने के लिए आते हैं। वे काफी भयानक होते हैं। और इस तरह के भयानक दूत जब दिखते हैं , तो इंसान मल और मूत्र का त्याग कर देता है। लेकिन यह भी कहा जाता है , कि जो भगवान राम का नाम लेता है। उसको लिखता है। उनके समीप भी यमके दूत नहीं आ सकते हैं। क्योंकि भगवान राम तीनो लोकों के स्वामी हैं। और भगवान यह कभी नहीं चाहेंगे कि उनके भक्तों को परेशान किया जाएगा ।

आपको एक अच्छा इंसान बनाता है

कहते हैं , जो इंसान भगवान की शरण के अंदर चला जाता है। वह एक बुरा इंसान बन ही नहीं सकता है। बस आपको दिल से भगवान की शरण मे जाना होता है। यदि आप बस दिखावा कर रहे हैं , तो आपका कुछ नहीं हो सकता है। क्योंकि बुराई और अच्छाई एक साथ नहीं रह सकती हैं। या तो आपको बुरा ही बनना पड़ेगा या अच्छा ही बनना पड़ेगा । तो सीताराम लिखने से आप धीरे धीरे  एक अच्छे इंसान के अंदर बदलने लग जाते हैं। और एक अच्छा इंसान सबका प्रिय होता है।

हर कोई आपका मान सम्मान करता है

एक अच्छे इंसान का मान सम्मान कौन नहीं करता है। यदि आप एक अच्छे इंसान बन जाते हैं। सीता राम सीता राम का जाप करने लग जाते हैं , तो हर कोई आपकी कद्र करने लग जाता है। आपको भले ही मान और सम्मान की चिंता नहीं होती है। मगर उसके बाद भी आपको मान सम्मान मिलना अपने आप ही शूरू हो जाता है। और जो भगवान के सच्चे भगत होते हैं , वे इन सभी की परवाह नहीं करते हैं।

भगवान के दर्शन आपको होते हैं।

बहुत से लोग कहते हैं कि भगवान दर्शन नहीं देते हैं। लेकिन असल मे आप मीरा बनकर तो देखिए कैसे भगवान आपको दर्शन् नहीं देते हैं ? असल मे मन लगाकर यदि आप सीताराम नाम को लिखते हैं , तो हो सकता है ,कि भगवान आपकी भक्ति से प्रसन्न हो जाएं और आपको दर्शन दें । वैसे भी हर भक्त के मन मे भगवान का दर्शन् करने की लालसा होती है।

दूर होता है शनि दोष

दोस्तों राम नाम का जाप करने से आपके उपर यदि शनि दोष लगा हुआ है , तो वह दूर हो जाता है। इसलिए आपको भगवान राम के नाम का जाप करना चाहिए । धीरे धीरे कितना भयंकर शनिदोष क्योंना हो । वह अपने आप ही दूर होने लग जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

तो यह थे सीताराम जाप करने के फायदे । यदि आप भी सीताराम का जाप करते हैं , तो इन फायदों का लाभ उठाएं ।

This post was last modified on February 3, 2024