चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी chappal banane ki machine kahan milegi इसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं। दोस्तों यदि आप चप्पल का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी ? यह समस्या भी आ रही होगी । हम आपको यहां पर चप्पल बनाने की मशीन को खरीदने के बारे मे बताने वाले हैं। और अगल अलग तरीके बताएंगे जहां से आप चप्पल बनाने की मशीन को खरीद सकते हैं।
लेकिन हम आपको इस बिजनेस को शूरू करने से पहले एक हिदायत देना उचित समझते हैं। बहुत सी जगहों पर लिखा हुआ मिल जाएगा कि जल्दी से चप्पल बनाओ और मार्केट के अंदर बेचों । यदि आप उनके बहकावे के अंदर आ रहे हैं तो सावधान रहें । कुछ भाई जल्द बाजी के अंदर चप्पल बनाने के बिजनेस के अंदर पैसा तो इन्वेस्ट कर देते हैं।लेकिन उसके बाद उनको पछतावा होता है। हम आपको हर बिजनेस के लेख के अंदर यह कहते हैं कि कोई भी बिजनेस करने से पहले उसका एक्सपिरियंस लेकर देखो ।
चप्पल बनाने से जुड़ा ही एक मामला आया था। जिसमे एक एक व्यक्ति ने अपने घर से 3 लाख रूपये चप्पल के बिजनेस के अंदर लगाए और उसके बाद उसे पता चला की वह जो 30 रूपये के अंदर चप्पल बना रहा है।
वह किसी काम की नहीं हैं।उसके बाद उसे सही मार्केट वैल्यू के बारे मे पता चला और उसकी बनाई चप्पल भी नहीं बिक रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब आपको चीजों का पूरा पता नहीं होता है तो कोई भी आपको नकली माल देते है।
आज के समय मे किसी भी सैलर का भरोशा नहीं किया जा सकता है।इसलिए चप्पल बनाने का बिजनेस करने से पहले आपको इसके अंदर एक्सपिरियंस लेना बहुत ही जरूरी होता है। वरना आप चप्पल बनाने वाली बड़ी कम्पनियों से किसी भी हाल मे टक्कर नहीं ले पाओगे ।
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी ? के बारे मे जानकारी देने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे चप्पल बनाने की मशीनरी के बारे मे । ताकि आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि आपको कौनसी मशीन खरीदनी होती हैं। दोस्तों एक चप्पल बनाने की मशीन तीन प्रकार की आती है। इसके अलावा सहायक मशीने भी होती हैं। जिनके बारे मे आपको जानकारी होगी चाहिए ।
Table of Contents
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी चप्पल बनाने के लिए ग्रांइडर
दोस्तों चप्पल बनाने के लिए ग्रांइडर का प्रयोग किया जाता है। इसका काम होता है चप्पल के कट जाने के बाद चप्पल के किनारों को ठीक करने और उनको चिकना करने के लिए ।आप जहां से भी चप्पल खरीदेंगे यह आपको वहीं पर मिल जाएगा ।
ड्रिल मशीन स्लीपर चप्पल के लिए
इन सबके अलावा एक दूसरी मशीन आती है। ड्रिल मशीन ,इसकी कीमत 12000 से लेकर 14000 के आस पास आती है। आप इसको भी यहीं से खरीद सकते हैं या कहीं और से भी खरीद सकते हैं। इस मशीन का काम यह होता है कि जब सोल कट जाता है तो उसके अंदर छेद करने का काम यह करती है।यह ठीक वैसे ही होती है जैसी हमारे घरों मे ड्रिल होती है। हालांकि यह भारी होती है।
slipper strap fitting machine
slipper strap fitting machine का काम यह होता है कि यह चप्पल के कसों को उसके अंदर फिट करने का काम करता है। इसकी कीमत अलग अलग होती है ।
मतलब यह 7000 के आस पास मिल सकती है। यह कई प्रकार की आती है। एक आती है मैन्यूअल और दूसरी ओटोमेटिक । आप यदि मैन्यूअल strap fitting machine लेते हैं तो आपको काम अपने हाथों से करना होगा । खैर इनके बारे मे एक बार अपने सैलर से अच्छी तरह से बात करलें ।
चप्पल बनाने के लिए डाई
दोस्तों चप्पल बनाने के लिए आपको डाई की भी आवश्यकता होती है।डाई का मतलब होता है कि आप जितने नंबर की चप्पल बना रहे हैं सीट को उसी के हिसाब से डाई की मदद से काटा जाता है। यह भी आप सैलर से खरीद सकते हैं।
चप्पल बनाने की मशीन
दोस्तों चप्पल बनाने की मशीन आप को मुख्य तौर पर तीन प्रकार की मिलती हैं।आपको किस प्रकार की मशीन की आवश्यकता है। उस हिसाब से आप मशीन को सलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप मैन्यूअल मशीन का प्रयोग करते हैं तो यह लगभग 30000 के आस पास मिलेगी । उसके बाद ओटोमेटिक और सेमी ओटोमेटिक मशीन भी आती हैं। आप उनको भी खरीद सकते हैं लेकिन यह सिर्फ किसी बड़े बिजनेस के लिए उपयोगी होती हैं।यदि आपका बिजनेस छोटा है या आप अभी शूरू कर रहे हैं तो केवल मैन्यूअल मशीन का ही यूज करें ।
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी indiamart
चप्पल बनाने की मशीन को खोजने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के अंदर indiamart सर्च करना है। उसके बाद चित्राअनुसार डेसबोर्ड खुल जाएगा और उसके अंदर आपको वह मशीन सर्च करनी है। जिसको आप लेना चाहते हैं। यदि आप मैन्यूअल मशीन लेना चाहते हैं तो वह सर्च करें ।
Manual Slipper Making Machine की कीमत कम होती है। यह आपको यहां पर लगभग 18000 के अंदर मिल जाएगी ।यहां पर आपको सैलर का नंबर दिया हुआ होता है। उस नंबर पर आप बात कर सकते हैं। हम आपको हिदायते देते हैं कि आप एक से अधिक सैलर से बात करें और उसके बाद ही कोई निर्णय करें ।
अपनी लोकेशन सलेक्ट करें
जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको साइड के अंदर अपनी लोकेशन पूछेगा । आप लोकेशन को सलेक्ट करेंगे । ऐसा करने से फायदा यह होगा कि आपके शहर के नजदीग जो सैलर चप्पल बनाने की मशीन बेच रहे हैं। उनके बारे मे आपको पता चल जाएगा और आप उनसे नंबरों पर बात भी कर सकते हैं।
चप्पल बनाने की मशीन के लिए एडवांस पेमेंट ना करें
दोस्तों यदि आपने चप्पल बनाने की मशीन तो पसंद करली है लेकिन आपको एडवांस पेमेंट नहीं करना है।हालांकि इसमे पैसा खराब होने के चांस नहीं हैं यह उपयुक्त नहीं है।
कम्पनी की लोकेशन पर खुद जाएं
आपको उपर कम्पनी की वेबसाइट पर सैलर का एड्रस भी मिल जाएगा ।इसके अलावा आप उससे फोन पर बात करके भी पूछ सकते हैं।एक बार जब एड्रस मिल जाएगा तो आपको वहां जाना होता है और अच्छी तरह से मशीनों की जांच करनी होती है।
बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करना
दोस्तों यदि एक बार आप कम्पनी की लोकेशन पर जाते हैं तो आपको बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए । भले ही आप इस बारे मे अच्छी जानकारी रखते हो और यदि आपको इसकी कोई भी जानकारी नहीं है तो मशीन खरीदने के लिए किसी जानकार को लेकर जाएं ।
सही मशीन का सलेक्सन करना
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया आप अपनी जरूरत के अनुसार ही चप्पल बनाने की मशीन का सलेक्सन करें । यदि आप Automatic Hawai Chappal Making Machine खरीदते हैं तो आपके 1 लाख से भी ज्यादा रूपये लगेंगे। और यदि आपके पास इतनी चप्पलों की डिमांड नहीं है तो इसे ना खरीदें । नए बिजनेस के लिए JMTC Manual Slipper Making Machine काफी अच्छी है।
Slipper Die खरीदना
वैसे यदि आप स्लीपर मैकिंग मशीन को खरीद चुके हैं तो आपको अलग से इनको लेने की आवश्यकता है या नहीं ?इसके बारे मे एक बार सैलर से बात करलें और यदि उसके पास डाई हैं तो आप वहीं से खरीद सकते हैं। अन्यथा आप जब indiamart पर स्लीपर डाई लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कई प्रकार की डाई दिख जाएगी ।इनकी कीमत काफी अलग अलग होती है। यह 500 से लेकर 800 तक हो सकती है। यह कमजोर और अच्छी क्वालिटी के अंदर आती हैं।
slipper grinding machine
slipper grinding machine भी चप्पल बनाने मे काफी उपयोगी होती है। इसको खरीदने के लिए आपको indiamart पर जाना होगा और वहां पर सर्च करना होगा slipper grinding machine । उसके बाद आपको कई सारी मशीने मिल जाएंगी । आमतौर पर इस मशीन की कीमत 4000 के लगभग होती है। इस मशीन को आप अलग से तब तक ना खरीदें ।जब तक कि आप कान्फॉर्म नहीं हो जाएं कि आपका सैलर यह मशीन आपको नहीं दे रहा है और आपको इसे अलग से लेनी होगी ।
चप्पल बनाने की मशीन कहां से मिलेगी Search on google
दोस्तों चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी ? इसका दूसरा जवाब है कि आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। manual slipper making machine in kolkata मतलब आप जिस प्रकार की स्लिपर मैकिंग मशीन खरीदना चाहते हैं उसका नाम लिखें और उसके बाद आगे अपने शहर के पास कोई बड़े शहर का नाम लिखें । यदि आपके शहर के अंदर काई स्लीपर मशीन का सैलर होगा तो उसके बारे मे जानकारी नीचे आ जाएगी ।
आपको नीचे वेबसाइट दी हुई भी आ जाएगी । आप किसी भी वेबसाइट के उपर जा सकते हैं और वेबसाइट पर दिये गए फोन नंबर पर कॉल करके जानकरी ले सकते हैं। लेकिन मशीन को आपको सैलर के पास जाकर ही खरीदना चाहिए ।
स्लीपर चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलती है Search by youtube
youtube पर जब आप लिखकर सर्च करेंगे slipper making machine तो वहां पर आपको अनेक प्रकार के विडियो मिल जाएंगे और उनके नीचे आपको सैलर का नंबर और एड्रस दिया जाता है। उस पर फोन करके पूछ सकते हैं। हालांकि यह तरीका अधिक उपयुक्त नहीं है लेकिन जानकारी हाशिल करने मे कोई बुराई नहीं है।
youtube पर बहुत से चैनल वाले ऑडियंस को जानकारी देने के लिए स्लीपर मशीन बनाने वाली कम्पनियों के यहां पर जाते हैं और उनके बारे मे जो जानकारी दे सकते हैं वे विडियो के माध्यम से देते हैं। हालांकि असली सच्चाई को हर विडियो के अंदर नहीं दिखाया जाता है।
चप्पल बनाने की मशीन मिलेगी दूसरे सैलर से कान्टेक्ट करें
चप्पल बनाने की मशीन के बारे मे अच्छी जानकारी हाशिल करने के लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं जो पहले से ही मशीनों से चप्पल बना रहा हो । उसे मशीन के बारे मे अच्छी जानकारी रहती है। यदि आपके निगाह के अंदर कोई ऐसा व्यक्ति है तो आप उसके पास एक बार जाएं और पूछें ।
वह आपको एकदम से सही राय देगा । जो इस काम को काफी समय से कर रहे हैं उनको मशीनों के बारे मे अच्छी जानकारी हो जाती है।
क्या घर बैठे चप्पल बनाने की मशीन को मंगवाया जा सकता है ?
हां आप इसके लिए IndiaMART पर जा सकते हैं। इसमे पेमेंट का अलग अलग सिस्टम होता है। आप कस्टमर केयर पर बात करकेपता कर सकते हैं।
क्या चप्पल बनाने की मशीन की वारंटी आती है ?
दोस्त हां इनकी वारंटी आती है। लेकिन वारंटी की अवधी अलग अलग सेलर के लिए अलग अलग हो सकती है।कुछ सैलर आपको 1 साल तक की वारंटी देते हैं तो कुछ आपको 5 साल की भी दे सकते हैं। एक बार आप सैलर से बात करके देख सकते हैं।
मेरे लिए कौनसी स्लीपर मशीन उपयुक्त है यह कैसे तय होता है ?
इसको तय करने का बहुत अच्छा तरीका है। आप प्रतिदिन मे कितनी स्लीपर बैचते हैं उस हिसाब से यह तय होता है। जैसे एक मैन्यूअल मशीन 800-1000 Pairs per day दे सकती है। यदि आप पहली बार बिजनेस र्स्टाट कर रहे हैं तो केवल मैन्यूअल मशीन ही खरीदें ।
एक खराब चप्पल मेकिंग मशीन को कैसे ठीक कर सकते हैं ?
यदि आपके पास कोई मैन्यूअल चप्पल मेकिंग मशीन है तो उसके खराब होने के चांस कम ही होती हैं। लेकिन यदि आपके पास कोई बड़ी मशीन है और खराब हो चुकी है तो पहले किसी स्थानिये मशीन रिपेयर से संपर्क करें । यदि वह ठीक नहीं कर पाता है तो उसके बाद अलग से मशीन रिपेयर को बुलाना होगा और इसमे अधिक खर्चा भी हो सकता है।
चप्पल मैकिंग मशीन खरीदते समय सैलर का रिव्यू कैसे चैक कर सकते हैं ?
दोस्तों अभी तक मेरे पास ऐसा कोई तरीका नहीं है कि आप सैलर का रिव्यू चैक कर सके हों । indiamart.com पर आपको रिव्यू नहीं मिलेगा । लेकिन आप इस पर विश्वास कर सकते हैं। सबसे बेहतर तरीका तो यह है कि आप कम्पनी के ऑफिस मे जाकर ही मशीन खरीदें ।
दोस्तों चप्पल बनाने की मशीन के बारे मे हमने आपको इस लेख के अंदर विस्तार से बताया है। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । इसके अलावा हम आपको यही एक सुझाव देना चाहेंगे कि आपको चप्पल बनाने की मशीन को सीधे ही आनलाइन नहीं मंगवाना चाहिए । इसका कारण यह है कि आजकल आनलाइन कई तरह के फ्राड होते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आस पास के सेलर को सर्च करना होगा । और उसके बाद आपको वहां पर जाना होगा ।
एक बार जब आप वहां पर चले जाते हैं , तो फिर आपको वहां पर कई तरह की मशीने दिखाई जाएंगी । तो आपको अपनी पसंद के अनुसार और अपने बजट के अनुसार मशीनों को खरीद लेना होगा । तभी आपके लिए सही होगा । ऐसे ही विडियो को देखा या फिर कहीं पर कुछ पढ़ा और मशीनों को खरीद लिया तो इससे किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं होगा ।
और यदि आपको असली की जगह पर नकली माल मिल गया , तो फिर आपके पास नुकसान उठाने के अलावा कोई भी चारा नहीं होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। तो सबसे पहले अच्छी तरह से मशीनों को देख लें । और उसके बाद ही आपको मशीन को खरीदना चाहिए ।
इसके अलावा आपको चप्पल बनाने का बिजनेस करने से पहले एक बार अच्छी तरह से इस बिजनेस के बारे मे पता कर लेना जरूरी होता है। क्योंकि इस तरह की समस्याएं भी सामने आती हैं । जिसके अंदर माल को बिजनेस कर्ता खरीद तो लेता है लेकिन उसके बाद वह उसको बेच नहीं पाता है। तो आप क्या माल को बेच पाएंगे । इसके बारे मे भी जरा अच्छी तरह से रिसर्च करलें । उसके बाद ही आपको आगे बढ़ना होगा । नहीं तो नुकसान हो सकता है।
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी ? लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। हमने आपको पूरा प्रयास किया है। सही सही जानकारी देनेगा । लेकिन यदि कोई गलती हो गई है तो माफ करें ।
गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का तरीका और बिजनेस
मिठाई की दुकान कैसे करें ? सबसे आसान और सरल टिप्स
मोबाइल दुकान कैसे खोलें mobile shop opening process
- सपन मे कुआं खोदने के अदभुत अर्थ और मतलब
- सूरजमुखी के बीज खाने के जबरदस्त फायदे के बारे मे जाने
- पेशाब का रंग पीला क्यों होता है pila peshab kyu hota hai
- चींटी भगाने के सबसे अच्छे घरेलू उपाय के बारे मे जानें
- भाषा के कितने रूप होते हैं उदाहरण सहित समझाएं bhasha ke kitne roop hai
- मक्खियों को भगाने के 16 उपाय makkhi kaise bhagaye
- मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं 30 उपाय के बारे मे विस्तार से जानें