दोस्तों इस लेख के अंदर हम आपको चप्पल बनाने के तरीके और चप्पल बनाने की मशीन के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। कैसे आप चप्पल बना सकते हैं ? और कहां से आपको मशीन खरीदनी होगी । कहां पर रो मटैरियल मिलेगा । आदि सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख के अंदर मिल जाएंगे । दोस्तों यदि आप बेरोजगार हैं तो यह बिजनेस शूरू कर सकते हैं। इसमे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। और इस बिजनेस को आप घर पर रहकर भी र्स्टाट कर सकते हैं। और चप्पल को ऑनलाइन भी सैल कर सकते हैं।
Table of Contents
खुद को तैयार करें Prepare yourself
बिजनेस चाहे किसी भी प्रकार का क्योंना हो आपको सबसे पहले खुद को तैयार करना है। कई लोग होते हैं। तुरन्त सोचते हैं और बिना किसी प्लान के पैसे इन्वेस्ट कर बिजनेस करने लग जाते हैं। सबसे पहले खुद से पूछें कि क्या आप यह बिजनेस कर सकते हैं ? यदि आपका मन कहता है कि हां आप का मन कहता है कि हां आप कर सकते हैं तो ही करें नहीं तो मत करें क्योंकि बेमन से काम किया हुआ कभी भी सक्सेस नहीं होता है।
एक प्लान बनाएं और मार्केट सर्वे करेंCreate a plan and make a market survey
दोस्तों सबसे पहले आपको मार्केट सर्वे करना है। और जानकारी हाशिल करनी है कि किस तरह की चप्पल कितने पैसों के अंदर बिक रही है। और आप को उसे कितने के अंदर बेचना होगा ? आपकी बनाई चप्पल लोग क्यों खरीदेंगे । इसके अलावा आपके मार्केटिंग रूल व प्रमोट करने के तरीकों के बारे मे विस्तार से सोचें । इसके अलावा पूंजी की व्यवस्था आप कहां से करेंगे । आदि
कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी How much capital will be required
दोस्तों इस बिजनेस को शूरू करने के लिए आपके पास कम से कम 2 लाख रूपये होने चाहिए । हालांकि आप इसको कम पैसों के अंदर भी शूरू कर सकतें हैं। यह पैसा आपको चप्पल मैकिंग मशीन व रो मटैरियल के लिए खर्च होता है।
हवाई चप्पल मैकिंग मशीन की कीमत और इसको कहां से खरीदें The cost of the slippers and the price of the machine and where to buy it
दोस्तों चप्पल मैकिंग मशीन कई प्रकार की आती है। जैसे फुल ओटोमेटिक और सेमी ओटोमेटिक और भी कई प्रकार की आती हैं। फुल ओटोमेटिक की कीमत 1 लाख 80 हजार के आस पास होती है। जब कि सेमी ओटोमेटिक मशीन की कीमत 1 लाख के आस पास होती है। इसके अलावा आपको सोल कटर मशीन की आवश्यकता भी पड़ती है। जिसकी कीमत 20000 रूपये होती है।आप इन सभी मशीनों को https://www.indiamart.com
से खरीद सकते हैं। आपको वहां पर डीलर का नम्बर भी मिल जाएगा । आप उस पर बात करके देख सकते हैं। वह आपको सारी इन्फोर्मेशन प्रोवाइड करवा देगा ।
रो मटैरियल कहां पर मिलेगा Where can I find roh materials
चप्पल बनाने के लिए आवश्यक रो मैटेरियल भी आपको .indiamart पर ही मिल जाएगा ।यहां पर आपको कई डिजाइन के अंदर रो मटैरियल मिल जाता है। आप माल की चल और अच्छी डिजाइन के अनुसार रो मटैरियल खरीद सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप इंडिया मार्ट के कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं । वह आपको तुरन्त सारी सूचनाएं देगा ।
हवाई चप्पल बनाने का प्रशिक्षण Training for making sandals
दोस्तों केवल मशीन लाने से ही चप्पल बनाना नहीं आ जाता है। वरन इसके लिए आपको कुछ दिनों तक प्रशिक्षण भी लेने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप या तो अपने आस पास के किसी चप्पल मैकिंग उधोग के अंदर प्रशिक्षण ले सकते हैं। या फिर मशीन इंस्टालेशन के लिए आने वाले लोगों से जानकारी ले सकते हैं।
कितना मुनाफा होगा ।How much profit will it be?
आप इस बिजनेस के अंदर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि हम एक नोर्मल व्यक्ति की बात करें तो वह इससे 20 हजार रूपया महिना आसानी से कमा सकता है। अन्य खर्च निकाल कर । और बाकि कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप मार्केटिंग कैसी करते हैं। आजकल जो दिखता है। वही बिकता है।
ऑनलाइन सैल करना स्टार्ट करें Start Online Saline
आपका प्रोडेक्ट पहले पहले आसानी से नहीं बिकेगा । यदि प्रोडेक्ट सस्ता है तो वह आसानी से बिक जाएगा । आप खुद उसे गांव गांव बेचने के लिए जा सकते हैं। धीरे धीरे जब आपके बनाए प्रोडेक्ट की बाजार मे मांग बढ़ जाएगी तो आप इसका उत्पादन बड़े स्तर पर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने प्रोडेक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। और वैसे भी ऑफ लाइन की तुलना मे लोग चीजों को ऑनलाइन खरीदने मे रूचि ले रहे हैं।
लोगों के झांसे मे ना आएं
दोस्तों बहुत सारे लोग युटुब पर आपको चप्पल बनाने के बिजनेस के बारे मे बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है। लेकिन रियल्टी बहुत ही अलग होती है। इसलिए बिना सोचे समझे किसी भी बिजनेस के अंदर पैसा नहीं लगाना चाहिए । किसी भी बिजनेस के सफल होने के पीछे सबसे अहम चीज मार्केटिंग होती है। यदि आप मार्केटिंग के अंदर सक्सेस हो जाते हैं , तो फिर आप अपने बिजनेस को आगे लेकर जा सकते हैं। कुछ दिन पहले ही मैं एक विडियो देख रहा था , जिसके अंदर एक बंदे ने युटुब पर विडियो देखकर चप्पल बनाने के बिजनेस के अंदर इंटर कर गया और अब उसका माल बिक नहीं रहा था , लाखों पहले ही खर्च कर चुका था । तो यह स्थिति आपके अंदर ना हो जाए । इसलिए आपको बिजनेस का पहले अनुभव होना जरूरी होता है।
चप्पल बिजनेस मे बहुत अधिक कंपिटिशन है
जैसा कि आपको पता ही है , कि चप्पल बनाने के बिजनेस के अंदर बहुत अधिक कंपिटिशन आ चुका है। यहां तक की बड़े बड़े ब्रांड भी इस फिल्ड के अंदर कूद चुके हैं। और उनके पास पैसा और अनुभव सब कुछ है। ऐसी स्थिति के अंदर आपका सर्वाइव करना काफी अधिक कठिन हो सकता है। तो आपको चाहिए कि आप इसके बारे मे अनुभव हाशिल करें । यदि आप अपने माल को निकाल सकते हैं , तो ही इस बिजनेस के अंदर इंटर करें । वरना आपका पैसा वेस्ट जाएगा ।
स्लीपर मेकिंग बिजनेस के अंदर माल का नहीं बिकना
दोस्तों चप्पल बनाने के बिजनेस के अंदर सबसे बड़े नुकसान की यदि हम बात करें , तो वह यह है , कि आप मशीन भी खरीद लेंगे , और माल भी आपको बनाना आ जाएगा । लेकिन इसके अंदर सबसे बड़ी समस्या जो होती है , वह यह होती है , कि आप अपने माल को मार्केट के अंदर नहीं बेच पाते हैं क्योंकि पहले से ही अच्छा माल मार्केट के अंदर उपलब्ध है। तो कोई आपका माल क्यों लेगा । इसके बारे मे आपको सोचना होगा ।
सर/मैडम मुझे spiper making का business करना है please मुझे इसके बारे मे विस्तार से बताइये
मो 7869556055,
PLEASE SIR
slipper making machine ke liye aap https://dir.indiamart.com/impcat/incense-stick-making-machine.html पर जाएं वहां पर आपको हेल्पलाइन नम्बर मिल जाएगा । या आप इंडिया मार्ट एप अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर सकते हैं। मसीन वैगरह की कीमत के बारे मे आपको पता चल जाएगा । सलीपर कैसे बनाए लिखकर यूटुब पर सर्च kre aapko or bhi jaankari mil jaye ge