Sms sending job kya hai sms job ki hakikat

Sms job kya hai और इसकी क्या हकीकत है। आज हम आपको sms job ‌‌‌के बारे मे ‌‌‌पूरी डिटेल से बताने वाले हैं। और यह भी बतायेंकिरियल के अंदर sms jobकम्पनी देती है। या नहीं
आज हर कोई online job करना चाहता है। सो online jobकीअनेक fake websiteहैं। और लोग अपना पैसा और समय दोनो ‌‌‌नष्ट कर रहे हैं।

खास कर online sms job तो बिल्कुलहीfake है। और मेरी यह पर्सनल ऐडवाईज है कि आनलाईन job के लिये किसी भी वेबसाईट को पैसे ना दें ।वरना आपके पैसे गये समझों खास कर indian लोग इन sms job की वेबसाईटों के चक्रों के अंदर ‌‌‌फंस जाते हैं और जब यह website jobलगाने के लिये पैसे मांगती हैं तो पैसे भी देदेते हैं। फिर यह कोई job नहीं देती है। यह धोखा अपके साथ ही हो सकता है।
आपको इससे सावधान रहने की ‌‌‌आवश्यकता है। इंडियाकेअंदर 100 से भी ज्यादा fake sms job site हैं जो कि sms jobदेने का वादा करती हैं और फिर भी कोई job नहीं देती इस तरह की वेबसाईटों से आपको सावधान रहने की ‌‌‌आवश्यकता है।

क्या sms job सच मे होता है?

दोस्तों मेरा कई साल का experience है। जहां तक में sms job की किसी रियल websiteकोनहीं खोज पाया हूं यानि अभी तक मुझे ऐसी कोई वेबसाईट नहीं मिली जोकि सच मे ही sms job देती है। जितनी के बारे मे जानकारीहै। वो सारी fake website हैं और वो कोई sms jobनहीं दती ।वरन आपको लूटने का काम करती हैं। सो आपको ध्यान यह रखना होगा कि जो लोकल वेबसाईटों पर विज्ञापन दिये जाते हैं कि एक महीने का 34000rs कमाओ वो सारे fake  हैं। उनके चक्करोंमेफंसे और पैसा तो उनको किसी भी हाल मे नहीं दें वरना आपको पछताना पडे़गा इन websites के अंदर 100 से अधिक वेबसाईट तो केवल इंडिया कि ही हैं। सो sms job जैसी इंटर नेट पर कोंई चीज नहीं हैं। जो websiteहैं वो सब fake हैं पैसा लूट रही हैं। यदि आपको यकिन नहीं आता तो आप इंटर नेट पर english के अंदर सर्च कर देख सकते हैं।

इस ह  से यह लूटती हैं लोगों को

जब आप किसी sms job site ‌‌‌को join करोगे तो आप से कुछ fees  1400rs  लेलिये जायंगें और आपको job का वादा भी कर दिया जायेगा किंतु बाद मे आपको कोई job नहीं मिलेगा और यह अपना फोन भी स्वीच आफ कर लेंगी सो अब आप कुछ नहीं कर पायेंगें मान लिजिये धोखे से इनको 100 लोग भी 1400 rs  देते हैं तो इनकी इनकम तो हो जाती है। और आप लूट जाते हैं। सो फ्रेंडsms job केवल fake job है। उस पर ‌‌‌विश्वास नकरें

कैसे पहचाने रियल और फेक वेबसाईट को नेट पर?

नेट पर फेक और रियल वेबसाईट को पहचानने के लिये आपके पास कोई टेंलट होना ‌‌‌आवश्यक नहीं है। बस आपको थोड़ी englishआनी जरूरी होती है। क्योंकि अधिकतर वेबसाईटों का रिव्यू english के अंदर ही होता है। खास कर online वे लोग ठगें जाते हैं जोकि बिना सोच समझ कर पैसे खर्च कर देते हैं। सबसे पहली बात तो online job करने की रियल वेबसाईटआपसेकोई भी पैसा नहीं लेती वरन आपको पैसा देती है। यह रियल वेबसाईट की खासियत है।
दूसरी बात आप जिस भी वेबसाईट के बारे मे जानना चाहते हैं कि वो रियल है या फेक तो आपको सबसे पहलें उस वेबसाईट का नाम लिखें उसके बाद उसके आगे फेक words लिखकर गूगल के अंदर सर्च कर दें गूगल आपको जो रिजेल्ट दिखायेगा ।उनमे से किसी अच्छे रिजेल्ट पर क्लिक करें तो वहां पर कई लोगों का रिव्यूआपको मिल जायेगा यदि रिव्यू पोजिटिव है। तो website फेक नहीं है वरना फेक है। बस यह आसान तरीका है। रियल और फेक वेबसाईट के बारे मे जानने का जैसे aaaaaa
आपको पता लगाना है कि aapakamanovigyan.org fake  है कि नही तो आप कुछ इसaaaa
a aapakamanovigyan fake  तरह से लिखकर गुगल के अंदर सर्च कर दें आपको पता लग जायेगा

क्या नेट पर रियल job  देने वाली बढ़िया websites हैं?

जहां तक मैं जानता हूं नेट पर अनके fake job siteहैं तो उनमे से कुछ रियल job भी देती हैं। यदि आप पोकेट मनी कमाने के इच्छुक हैं तो donkey mail आपके लिये बहुत बढ़िया साईट है। औरभीकईptc वेबसाईट हैं। जिनसे आप कुछ पैसा कमा सकते हैं। और यदि आप बढ़िया और full टाईम job देखना चाहते हैं तो आपके लिये captcha entry job से बढ़िया और कोई job नहीं है। आप इस को भी बिना किसी को पैसा दिये join करसकते हैं। इनकी जानकारी के लिये नीचे click करें

मेरी यह ‌‌‌हमेशा ही ‌‌‌कोशिश होती है। कि मैं इस वेबसाईटपरकेवल अच्छी साईटों के बारे मे लिखूं किंतु हो सकता है। इनमे भी कोई वेबसाइट ‌‌‌बाद मे fake हो इसलियेआपइनको join करने से पहले रिव्यू भी देख सकते हैं।
और भी इस वेबसाईट पर online job के बारे मे कई जानकारियांदीगईहैं। आप नीचे click करके पता कर सकते हैं।

नेट पर कितना कमाया जा सकता है?

दोस्तों नेट पर कमाई का कोई अंत नहीं है पर आपके पास टेलेंट है तो आप बहुत अधिक कमा सकते हैं। किंतु यदि एक नोर्मल आदमी की बात करें तो वह 12000 rs आसानी से कमा सकता है। वो भी केवल captchaइंटरी करके आप चाहें तो इस job को कर सकते हैं। यह कोई fake job नहीं है। यदि आपकी टाईपिंगस्पीड बढ़िया है तो आप बहुत अच्छा कमा सकते हैं। और यदि टाईपिंग स्पीड नोर्मल है तो आप 6000rs तक आसानी से कमा सकते हैं।
आप अपनी problems को नीचे कमेंट के अंदर लिख सकते हैं।

This post was last modified on November 3, 2018

View Comments (28)

  • सर मैंने पतंजलि मे SMS करने का सोच रहा हु और पैसे भी दिया है और ओ मुझे रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है गलत है कि सही बताइए om786/561है काल me...9682050978

    • पतंजलि sms भी माई मुझे फर्जी लग रहा है। क्योंकि बहुत से लोग इसके बारे मे कह चुके हैं। कि यह फेक जॉब है। यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना ही चाहते हैं तो आपक अमेजन अपना खुद का कोई प्राडेक्ट बेच सकते हैं। इस बारे मे मैं आपको बता दूंगा कि आपको कहां से सामना खरीदना है और क्या करना है ?

  • अमेजन अपना खुद का कोई प्राडेक्ट बेच सकते हैं। इस बारे मे मैं आपको बता दूंगा कि आपको कहां से सामना खरीदना है और क्या करना है ?
    इस बारे में प्लीज जानकारी चाहिए मुझे अमेजन पर डीलर बनना है

    • ‌‌‌आप अमेजन पर अपना खुद का सामान बेच सकते हैं अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें https://services.amazon.in/services/sell-on-amazon/faq.html
      आपको यहां पर सारी जानकारी मिल जाएगी । ध्यान दें आपको ऑनलाइन सैल करने के लिए विएटी और सिएटी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । आप ऑफ लाइन भी खुद की ‌‌‌शॉप खोले और सामान ऑनलाइन भी बेचे

    • ‌‌‌यदि आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो आप अमेजन पर अपना कोई प्रोडेक्ट बेच सकते हो । और इसके अलावा आप अपने खुद के ब्लॉग पर भी अपना प्रोडेक्ट सैल कर सकते हो । हालांकि इन सब मे समय लगता है लेकिन कामयाब होने पर काफी फायदा होता है। आप लिंक देखें link
      amazon ke sath karobar

  • Sir mujhe batao ki sms job kya hai mujhe bola gaya ki company se current a/c khulga or apko itna paisa dena hoga kya yah sahi hai please hame guide kare

  • maine newspaper me add dekha tha patanjali company me sms job ka.maine add dekhkar diya gaya no. pe call kiya.to unone bola apna document email me vejne ke liye.to maine veja.agle din mere pas call aya ki mere email me joining letter vej diya gaya hai.uske bad unone mujhe bola ki 1550 rs joining charj dena hoga.maine inkar kar diya.maine bola sir mai itna paisa nahi de sakta.sorry mai yeh job nahi karna chata hu.unone bola paise nahi dunga to mere khilaf police me f.i.r ho jayga.maine paisa to nahi diya.par bohot dar lag raha hai.

  • maine news paper me add dekha tha patanjali company me sms sending job ke liye.to maine diya gaya no. pe call kiya.to unone bola document email me bhejne ke liye.maine vej diya.agle din unone mujhe call karke bola ki mere email me joining letter vej diya gaya hai.aur bola ki 1550 rs joining charge dena hoga.maine inkar kar diya.maine bola sorry itna paisa nahi de paunga.mujhe job nahi join karna hai.unone bola paisa nahi dunga to police ke pass mere khilaf f.i.r kar denge.maine paisa to nahi diya.par bohot dar ho raha tha.smajh nahi a raha hai kya karu!

    • ‌‌‌देखों भाई किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। patanjali company कोई एसएमएस जॉब नहीं देती है। यह सब फर्जी लोग कर रहे हैं। और रही बात FIR करने की तो वो लोग तुम्हारे उपर कोई FIR दर्ज नहीं करवा सकते । किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। बस वो आपको डरा कर पैसे वसूलने के चक्कर मे हैं।‌‌‌लेकिन ऐसे लोगों को पैसे नहीं देने चाहिए । ठीक किया आपने पैसा नहीं दिया । FIR जैसी छोटी मोटी बातों से आपको डरना नहीं चाहिए । जब वो बोल रहे थे कि FIR करवादेंगे तो आपको बोलना चाहिए था कि बेटा कितनी FIR करवाएगा पहले से मेरे उपर कई FIR लगी हैं। क्या फर्क पड़ता है। ‌‌‌किसी के आगे अपने सर को मत झुकाओं भाई और बेवजह FIR दर्ज होती भी नहीं है। उनके पास आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का रिजन नहीं है। दर्ज होता भी है तो उल्टे वे ही मुश्बित मे फंस जाएंगे । रिलेक्स

  • Sir mujhe job mili hai sms ki sir vo kh rhe hai ki 2100 ruppy postman ko dena hai or aapko unse parsle lena hai . Parsle me sir memory sim card or joining latter and 91000ka chek hai ye fake hai ya such

    • ‌‌‌देखो भाई मेरे पास पहले भी आपके जैसे यूजर का मेल आ चुके हैं। यह सब फेक है किसी को पैसे मत देना क्योंकि चारो ओर लुटैरे ही बैठे हैं। हां यदि कोई फ्री के अंदर जॉब देता है तो इसे करने मे कोई बुराई नहीं है।

      • ‌‌‌यह सब फेक है एक पैसा भी मत देना वरना आपका पैसा चला जाएगा ।

1 2 3
Related Post