घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां

घर से सांप भगाने की दवा , snake ko bhagane ki dawa , snake ko bhagane ki medicine सांप का नाम सुनते ही सबके पसीने छूट जाते हैं।क्योंकि सांप होता ही ऐसी ही चीज है। और यदि फिर सांप घर मे घुस जाता है तो और अधिक डर जाते हैं। यह आपके साथ भी कभी हुआ होगा ।और सांप का डर तो इतना अधिक लोगों के अंदर है कि सांप को देखने के बाद तुरंत ही उसे मार देते हैं।‌‌‌मैंने खुद अपने जीवन मे कई सांपों को मारा है।कुछ जानकारों के अनुसार भारत मे 240 प्रकार के सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन इनके अंदर केवल 50 सांप ही ऐसे होते हैं जोकि जहरीले होते हैं बाकि अधिक नुकसान दायी नहीं होते हैं।

नाग (कोबरा), मनीर (क्रेट), गोनस जहरीले सांपों के अंदर आते हैं। वैसे आपको बतादें कि भारत के अंदर अजगर भी पाया जाता है लेकिन अजगर जहरीला नहीं होता है। बरसात के मौसम मे सांपो का कहर बढ़ जाता है।‌‌‌गर्मी के मौसम मे क्या होता है कि जब जमीन मे काफी गर्मी बढ़ जाती है तो सांप बिलो से बाहर निकल आते हैं और उसके बाद वे इधर उधर घुमते हैं। यह लोगों के लिए खतरा बन जाते हैं। हालांकि कोई भी सांप बिना छेड़े नहीं काटता है। यदि सांप को खतरा महसूस होता है तो फिर वह आपको काट भी लेता है।

घर से सांप भगाने की दवा

‌‌‌खैर आप चाहे कितनी भी कोशिश करें घर के अंदर कभी कभी सांप आ ही जाते हैं। अभी हाल ही की बात है। हमारे टॉलेट के अंदर जब मैं टॉयलेट करने के लिए गया तो देखा कि उसके अंदर एक सांप बैठा है हमने उसको पकड़ा नहीं वरन मार डाला । गांव के अंदर सांप को अक्सर मार दिया जाता है। हालांकि वह कोई बड़ा सांप नहीं ‌‌‌ था। मारने के बाद उसको घर के ही एक हिस्से के अंदर दफना दिया गया ।

इसी प्रकार एक बार हमारे घर मे सांप घुस गया और हमने उसको मारने की कोशिश की लेकिन पता नहीं किधर घुसा रहा ।‌‌‌ फिर अंधेरे मे मैं जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया सांप ने मुझे काटने की कोशिश की लेकिन मैं सचेत होने की वजह से बच गया ।

‌‌‌इसी प्रकार की एक अन्य घटना मे एक सांप हमारे घर के अंदर घुस गया और सीढ़ियों पर चढ़ गया किसी तरह से हमने उसको घर से बाहर छोड़ा ।

और एक बार तो सांप ने ही हद करदी और वह हमारे घर के पास एक कीकर का पेड़ था उसके उपर चढ़ गया ।‌‌‌यह काफी बड़ा सांप था। उस सांप को हमने मारने की कोशिश की लेकिन वह बहुत ही भयंकर सांप था जिसको मारने की हिम्मत किसी की नहीं हो रही थी। उसके बाद पास से ही रस्ता गुजर रहा था । वहां से एक व्यक्ति गुजरा उसने उस सांप को मार डाला ।

‌‌‌और एक बार तो सन 2020 मे बहुत ही गजब हो गया । मैं खेत मे गया और वहां पर रखी छलनी को लकर बैठ गया उस छलनी के नीचे सांप था वह मैरे पैरों मे पड़ा हुआ था।

‌‌‌अचानक से मेरे मन मे यह ख्याल आया कि कुछ तो गड़बड़ है तो मैं वहां से खड़ा हुआ तो देखा की एक बड़ा सांप मेरे पैरों मे लैटा हुआ है। उसके बाद मैंने उस सांप को मार डाला ।‌‌‌इस प्रकार की स्थिति मेरे साथ पहली बार ही हुई थी पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।

‌‌‌इसी प्रकार की एक अन्य घटना भी घटी थी ।विनोद नामक एक अन्य व्यक्ति जब काम से घर लौट रहा था तो उसको किसी सांप ने काट लिया और उसके बाद उसने सांप को एक थैले के अंदर भरा और घर ले आया ।‌‌‌आमतौर पर यह माना जाता है कि यदि सांप काट ले तो उसे मारना नहीं चाहिए ।उसके बाद विनोद ने उस सांप को जंगल के अंदर छोड़ दिया ।

‌‌‌दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि सांप हमें किस प्रकार से परेशान कर सकते हैं लेकिन अब हम यह जानेंगे कि  घर से सांप भगाने की दवा कौनसी है। और यदि घर मे सांप आते हैं तो किस दवा का प्रयोग आप किस तरह से करके उसको आसानी से घर से बाहर भगा सकते हैं।

Table of Contents

घर से सांप भगाने की दवा Snake Shield Herbal Snake Repellent Spray

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि मार्केट मे कई तरह के सांप भगाने के स्प्रे मिलते हैं। यह स्नैक शीलड स्प्रे पूरी तरह से नैचुरल है और मानव या जानवरों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसके छिड़काव करने से  ‌‌‌एक मजबूत गंध निकलती है जो सांपों को अप्रिय होती है। और इस गंध वाले क्षेत्र से सांप दूर भाग जाते हैं।

स्नेक-शील्ड स्प्रे आपको अपने घर, गैरेज, प्लेस्टोर, भंडारण, कारखानों, गोदामों, कार्यालयों, बिजली स्टेशनों, उद्यानों, बाहरी क्षेत्र, रसोई आदि से सांपों को दूर रखने में मदद करता है। ‌‌‌आपको बतादें कि यह छिपकलियों पर भी पूरी तरह से असरदार है।यह सांपों और छिपकलियों को मारता नहीं है। वरन उनको भगा देता है।

Snake Shield Snake-Shield Non-Toxic Snake Repellent Powder 

Snake Shield Snake-Shield Non-Toxic Snake Repellent Powder

‌‌‌यह भी एक प्रकार का पाउडर होता है जो सांप को भगाने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है।माउस, कीट, मेंढक, छिपकली आदि को भी यह भगाने का काम करता है। वैसे आपको बता दें कि यह पूरी तरह से नैचुरल चीजों के उपयोग से बनाया गया है। ‌‌‌इसको आप अमेजन से खरीद सकते हैं।वैसे इसकी कीमत बताने का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि कीमत हर समय एक जैसी नहीं रहती है। वह बदलती रहती है।

  • इस उत्पाद को लेबलिंग के साथ असंगत तरीके से उपयोग करना कानून का उल्लंघन है।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • बच्चों के लिए सुलभ क्षेत्रों में न रखें।
  • उपयोग प्रतिबंध: केवल बाहरी उपयोग के लिए।
  • केवल लेबल पर निर्देशानुसार ही आवेदन करें।
  • इस उत्पाद का उपयोग उन साइटों पर न करें जहां माना जाता है कि सांप पहले से मौजूद हैं।
  • इस उत्पाद का उपयोग धाराओं, तालाबों, पूलों या पानी की आपूर्ति के पास न करें।
  • इस उत्पाद को बगीचों में या भोजन या चारा के लिए उगाई जाने वाली फसलों के खेतों में लागू न करें।

‌‌‌यह सांप को भगाने की एक विशेष प्रकार की दवा होती है।सांप जब इस दवा के संपर्क मे आता है तो इस दवा का असर सांप की त्वचा पर होता है और उसके बाद सांप वहां से भाग जाता है। ‌‌‌लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इसका प्रयोग बरसात के मौसम मे नहीं कर सकते हैं नहीं तो आपको अधिक मात्रा मे विकर्षक का प्रयोग करना पड़ेगा ।

snake ko bhagane ki dawa  PESTOMATIC CONTROLS Snake Out Spray 

PESTOMATIC CONTROLS Snake Out Spray

‌‌‌यह भी एक नैचुरल जहर है जिसका प्रयोग सांप को भगाने के लिए किया जाता है।एक तरह से यह सांप को भगाने की दवा होती है। इसका उपयोग भवन या ढकी हुई पार्किंग, कोनों या संदिग्ध स्थानों, वेलक्लॉथ, ठंडे छिपने के स्थानों, पॉलीहाउस, गज़ेबो, मार्ग, स्टोर, टॉयलेटरीज़ में करें।

होम होटल अस्पताल या उद्योग में शीर्ष छत, एसी में छेद, केबल, तार आने पर भी उपयोग करें

प्राकृतिक और गैर-विषाक्त पदार्थों से निर्मित 100% सुरक्षित है।

‌‌‌इस स्प्रे का प्रयोग करने से पहले आपको कैन को अच्छी तरह से हिलाना होगा उसके बाद जिस क्षेत्र के अंदर सांप अधिक आते हैं। उस क्षेत्र मे इसका छिड़काव करें । जिससे कि सांप चूहे और मेंढक तक इससे भाग जाएंगे ।

स्नेक आउट लगाने वाला व्यक्ति सुरक्षात्मक पहनेगा। न्यूनतम आवश्यकता बॉयलर सूट या पूरे कपड़े, गम बूट, रबर के दस्ताने, फुल गॉगल, नाक को अच्छी तरह से ढकने के बाद ही प्रयोग करें ।

Pestomatic Controls Snake Out Repellent 

पानी में घुलनशील नहीं, विस्फोटक नहीं, मुक्त बहने वाला ठोस पाउडर यह है। और यह किसी भी तरह से जहरीला नहीं है। इसका प्रयोग सांपों को भगाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। ‌‌‌आप बारिश के अंदर इसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि बारिश के मौसम मे यह और अधिक प्रभावी नहीं होता है।आप इस पदार्थ को गार्डन और घर के अंदर सांप को भगाने के लिए प्रयोग मे ले सकते हैं। ‌‌‌आप इसको अमेजन से खरीद सकते हैं।

‌‌‌सांप भगाने की दवा मिट्टी तेल

मिट्टी तेल भी सांप को भगाने की दवा की तरह काम करता है। यदि आपके घर के अंदर सांप घुस गया है तो आप एक सरल तरीका आजमा सकते हैं। घर के अंदर जिस कमरे मे सांप घुस गया है उसके अंदर मिट्टी के तेल को डालदें। मिट्टी के तेल की सुगंध से सांप ‌‌‌ घर से बाहर भागने का प्रयास करेगा । मिट्टी तेल वैसे तो घरों के अंदर मिल जाता है। लेकिन यदि नहीं मिलता है तो आप बाजार से खरीद सकते हैं।

‌‌‌सांप को भगाने की दवा फिनाइल

‌‌‌फिनाइल के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे । घर मे छोटे मोटे कीड़े मकोड़े को मारने के लिए फिनाइल का प्रयोग किया जाता है। इसकी गंध काफी तेज होती है। जिसकी वजह से सांप भाग जाता है। यदि आपके घर के अंदर कहीं पर सांप घुस गया है तो ‌‌‌ अपने घर मे फिनाइल का छिड़काव करें । फिनाइल की तेज गंध को सांप सहन नहीं करेगा और उसके बाद घर से निकल कर भाग जाएगा । जो लोग घर को साफ करने के लिए फिनाइल का प्रयोग करते हैं। उनके घर मे सांप आने के चांस काफी कम होते हैं।

‌‌‌वैसे तो घरों के अंदर फिनाइल मिल जाती है। लेकिन यदि घर मे फिनाइल नहीं है तो आप बाजार से खरीद सकते हैं। और इसे एक स्प्रे बोटल मे डालकर स्प्रे कर सकते हैं।

सर्पगंधा का पौधा लगाएं और सांप भगाएं

दोस्तों सांप को भगाने के लिए सर्पगंधा का पौधा भी एक दवा की भांति काम करता है। सर्पगन्धा एपोसाइनेसी परिवार का द्विबीजपत्री, बहुवर्षीय झाड़ीदार सपुष्पक और महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है।और इसका प्रयोग भारत और चीन मे किया जाता है।

‌‌‌वैसे आपको पता ही होगा कि भारत मे प्रतिवर्ष अनेक लोगों की मौत सांप के काटने से हो जाती है। वर्षा के मौसम मे लोगों को सांप अधिक काटते हैं।यदि आप अपने घर मे सांप आने से रोकना चाहते हैं तो घर के आस पास सर्पगंधा का पौधा लगाएं । यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है। ‌‌‌आप इनको अपने मकान के आस पास लगा सकते हैं। जिससे कि आपके घर के आस पास सांपो का आना बंद हो जाएगा ।

सर्पगंधा के पौधे का प्रयोग सांप के दंश का उपचार करने मे भी किया जाता है। कहा जाता है कि इस पौधे से एक विशेष प्रकार की गंध निकलती है। जिसका एहसास इंसान नहीं करते हैं लेकिन सांप को पता चल जाता है।

‌‌‌लहसून का स्प्रे प्रयोग करना

दोस्तों आप सांप को भगाने की दवा के रूप मे लहसुन का प्रयोग कर सकते हैं। लहसुन हमारे घरों मे आसानी से मिल जाएगी । लहसुन की कुछ कलियां लें और उसके बाद उनको अच्छी तरह से कूट लें। उसके बाद उनको छानकर एक स्प्रे बोटल मे डालें । उसके बाद ‌‌‌आपके घर मे जिस भी स्थान पर सांप के आने की संभावना हो उस स्थान पर आप यह स्प्रे कुछ दिनों के अंतराल पर छिड़कते रहें।  दोस्तों लहसुन की गंध सांप को पसंद नहीं होती है। जिसकी वजह से सांप आपके घर के आस पास नहीं फटकेगा । ‌‌‌सांप को भगाने की यह देशी दवा है और इसका प्रयोग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

बेबी शैंपू सांप को भगाने की दवा

बेबी शैंपू आप मार्केट से खरीद कर ले आएं । उसके बाद उसके अदर आप तेल मिलाएं और उसको अपने घर के आस पास छिड़के इनकी गंध की वजह से सांप आपके घर के आस पास नहीं आएंगे । ‌‌‌यह सांप को भगाने का बहुत ही सरल तरीका है।

पिपरमिंट से सांप भगाएं

दोस्तों यदि आपके घर मे सांप बहुत अधिक आते हैं तो अपने घर के आस पास पिपरमिंट के पौधे लगा सकते हैं। इसकी महक कुछ इस प्रकार की होती है कि सांप इससे दूर भागते हैं। सांप को भगाने के लिए यह तरीका भी आप प्रयोग मे ले सकते हैं।

‌‌‌सांप का प्रकृति चक्र मे बचना जरूरी है

दोस्तों इंसानों की आबादी के अंदर जैसे जैसे बढ़ोतरी हुई है। वैसे वैसे सांपों की आबादी मे कमी आई है। क्योंकि इंसानों ने सांपों के रहने योग्य क्षेत्रों जैसे जंगल आदि को साफ करके उनके उपर अपने घर बना लिये हैं। ‌‌‌और जैसा कि हमने आपको उपर बताया गांव देहात के अंदर तो लोग सांप को दिखते ही मार देते हैं। क्योंकि सांप के नाम से ही लोग डरने लग जाते हैं।

सांप का प्राकृति चक्र मे महत्वपूर्ण योगदान होता है। आमतौर पर सांप चूहों को खत्म करते हैं। आपके खेत मे जब आवश्यकता से अधिक चूहे हो जाते हैं तो फिर वे फसलों को बरबाद कर सकते हैं।‌‌‌इस प्रकार से सांप चूहों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए भी जरूरी होते हैं। हालांकि आजकल खेतों मे चूहे अधिक होने पर सांप पर निर्भर नहीं रहते हैं वरन जहर डाल देते हैं जिससे कि चुहो की मौत हो जाती है।

घर से सांप भगाने की दवा और सांप को घर से भगाने के टिप्स

‌‌‌दोस्तों अब तक हमने सांप को घर से भगाने की दवा के बारे मे विस्तार से जाना । हमने उन दवाओं की चर्चा की जो सांप को आपके घर से दूर रखने का कार्य करती हैं। और यदि मार्केट मे आने वाली सांप को भगाने की दवाओं की बात करें तो अधिकतर दवाएं काफी महंगी हैं। ‌‌‌इन पैसों मे काफी कम लोग ही खरीद बाते हैं क्योंकि भारत की अधिकतर आबादी काफी गरीब ही है।

‌‌‌वैसे तो सांप को भगाने की दवा का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यह दवाएं काफी महंगी होने की वजह से हर कोई इनको खरीद नहीं सकता है। ‌‌‌इस वजह से गांव देहात के अंदर जब घर मे सांप आ जाता है तो उस सांप को मारना ही उचित समझा जाता है।

‌‌‌सांप को मारने से पहले सावधानी बरतें

दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम सांप को बिना सोचे समझे मार देते हैं। और उसके बाद पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाता है। दरसअल मेरा एक दोस्त था राजू नामक । ‌‌‌वह एक बार दूर किसी इलाके के अंदर काम करने के लिए गया था। वहां पर उसने एक बड़े सांप को देखा और उसने उस सांप को मार डाला । हालांकि इतने बड़े सांप को मारना सही नहीं था लेकिन उसने मार डाला ।

‌‌‌वह कहते हैं ना कि यदि कोई नाग को मार देता है तो  नागिन बदला लेने के लिए आती है। यह बात सच है दोस्तों । वह लड़का राजू राम मे आराम से सोता रहा ।तभी उसके पास सोने वाले लड़के को सांप के फूंकारने की आवाज सुनाई दी । ‌‌‌तब वहां पर सोये हुए अन्य लोग भी बुरी तरह से डर गए ।उसके बाद बेचारे राजू को सांप के डर से दूसरे दिन ही काम छोड़कर वहां से घर आना पड़ा ।

‌‌‌यह मात्र एक कहानी नहीं है।इस प्रकार की कई घटनाएं हमारे संज्ञान मे आ चुकी हैं। खैर इसलिए हर किसी सांप को नहीं मारा जाना चाहिए । हमारे खेत मे एक बहुत ही बड़ा सांप है जो बहुत ही कम दिखाई देता है। उस सांप के दाढ़ी भी है। उस प्रकार के सांप को मारना आपको शाप लगा सकता है।

‌‌‌सांप पर दवा डालने से पहले खुद के नाक और मुंह को अच्छी तरह से बंद करें

दोस्तों यह एडवरटाईज किया जाता है कि दवा जहरीली नहीं है लेकिन असल मे कोई भी दवा हो उसके अंदर जहर होता ही है। तो यदि आप किसी भी तरह की उपर दी गई दवा का प्रयोग कर रहे हैं तो सावधानी पूर्वक उपयोग करें । ‌‌‌क्योंकि यदि आप सावधानी नहीं बरतते हैं तो जहर आपके शरीर मे प्रवेश कर सकता है और उसके बाद आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

‌‌‌सांप को कभी भी पकड़ने की कोशिश ना करें

दोस्तों यदि आपको सांप से डर नहीं लगता है तो कभी भी सांप को पकड़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए । हो सकता है आप नहीं जानते हों और सांप जहरीला हो वह आपके हाथ पर काट सकता है।

‌‌‌यदि आप सांप को पकड़ना ही चाहते हैं तो इसके लिए आप एक छड़ी का प्रयोग कर सकते हैं जोकि सांप को पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह आमतौर पर सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट के पास होती है। आप इसको बाजार से भी खरीद सकते हैं।

‌‌‌सांप काटने के बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

‌‌‌दोस्तों भारत एक गांवों का देश है और यहां पर 70 फीसदी से अधिक आबादी गांवों के अंदर निवास करती है। खैर हम सभी कृषि पर निर्भर होने की वजह से खेत खलियान मे काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से कई बार सांप काट भी लेता है।

‌‌‌कोजड़ नामक एक व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने बताया कि एक बार खेत मे वह जब घास को एकत्रित कर रहा था तो सांप घास के अंदर दबगया और उसकी उंगली मे आ गया । जिससे कि सांप ने उसको काट लिया ।

‌‌‌जिसके बाद वह जल्दी से अस्पताल गया और इंजेक्सन लगाया । इस प्रकार की घटना कई लोगों मे होती है। आज से कुछ साल पहले तो सांप काटने पर इंजेक्सन थे ही नहीं । लोग झाडू और दूसरे तांत्रिक तरीकों से ईलाज करवाते थे और ईलाज होता भी था।

  • ‌‌‌यदि कहीं पर सांप ने काट लिया है तो सबसे पहले काटे गए स्थान पर पोटेशियम परमेगनेट से अच्छी तरह से धोंए यदि पोटेशियम परमेगनेट नहीं है तो साबुन से धो सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि मरीज को सांप ने काटा है तो फिर उसे अधिक हिलने डुलने नहीं दें । जिससे कि बॉडी के अंदर और अधिक जहर फैल सकता है।
  • ‌‌‌सांप के काटने के बाद डरें नहीं ।ऐसा माना जाता है कि कई बार सांप के काटने पर ब्लड प्रेसर से भी रोगी की मौत हो सकती है।
  • ‌‌‌आपको यह ध्यान मे रखना चाहिए कि मरीज को बेहोश ना होने दें ।यदि मरीज बेहोश हो गया तो फिर अधिक समस्या हो सकती है।
  • ‌‌‌यदि मरीज ने हाथ मे कोई कड़ा वैगरह पहन रखा है तो उसको हटा देना चाहिए । सूजन आने के बाद वह चमड़ी मे बैठ सकता है।
  • ‌‌‌मरीज को जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाने की कोशिश करें और इस दौरान कोशिश करें की मरीज को किसी भी तरह की टेंशन नहीं होनी चाहिए ।
  • ‌‌‌जैसे यदि हाथ पर सांप ने काट लिया है तो हाथ को नीचे लटका कर रखें ताकि जहर हर्ट तक पहुंचने मे काफी समय लगे ।

‌‌‌भारत मे सांप काटने की घटनाएं

‌‌‌जैसा कि आपको पता ही है कि भारत एक गरीब देश है और यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती करती है। ऐसी स्थिति मे कई बार खेत मे काम करते वक्त सर्प खा जाता है।‌‌‌यह घटनाएं काफी आम होती हैं।और भारत मे संर्पों की संख्या एक जमाने मे बहुत अधिक हुआ करती थी। लेकिन आज जंगल की जमीन पर कब्जा किये जाने की वजह से अधिकतर सर्प नष्ट हो चुके हैं।

मुंबई स्थित आईसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ने एक रिसर्च किया जिसके अनुसार  2000 से 2019 के बीच तकरीबन 12 लाख लोगों की मौत सिर्फ सांप के काटने से हुई थी।‌‌‌और एक अनुमान के अनुसार लगभग 50 लाख लोगों को सांप ने काटा होगा ।जिसमे आधे से अधिक लोगों की जान बच गई । मरने वालों मे से अधिकतर ऐसे लोग थे जिनको सही समय पर कोई उपचार नहीं मिला होगा ।

‌‌‌और जो लोग सांप के काटने के बाद बच जाते हैं उनके जीवन मे भी काफी परेशानियां बाद मे देखने को मिलती हैं जैसे कि नेत्रहीनता और किड़नी से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं।

‌‌‌और यदि हम रिपोर्ट के अंदर देखते हैं तो इसका पता चलता है कि सांप काटने की अधिकतर घटनाएं आदिवासी लोगों के साथ ही घटित होती हैं। और इसके शिकार , चरवाहे ,गडरिये और खेतों मे काम करने वाले लोग होते हैं।‌‌‌और इन लोगों के अंदर जागरूकता की भारी कमी है।यदि सांप काटने के बाद मरीज को तुरंत ही ईलाज मिल जाता है तो उसके बाद उसकी जान को आसानी से बचाया जा सकता है। लेकिन आदिवासी लोगों मे समझ की भारी कमी होने की वजह से ऐसा होना संभव नहीं हो पाता है।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि आदिवासी लोग हो या हम जैसे आम लोग जब किसी को सांप काट लेता है तो फिर सांप के देवता का सहारा लिया जाता है। राजस्थान जैसे इलाकों मे आज भी सांप काटने के बाद परम्परागत उपचार अपनाया जाता है।‌‌‌राजस्थानों मे सांपों के देवता को गोगाजी कहा जाता है।ऐसा नहीं है कि लोग इससे ठीक नहीं होते हैं। यह बात विश्वास की नहीं है। देवता जैसी चीजें एक अंधविश्वास नहीं है यह भी एक गहरा विज्ञान है। बस अब इनकी गहराई को समझने वाले लोग नहीं मिलपाते हैं।

‌‌‌यह बात सच है कि आज भी सांप काटने के बाद क्या करना चाहिए और कौनसा सांप विषैला होता है ? कौनसा सांप विषैला नहीं होता है ? इस बारे मे भारी समझ की कमी है। जिसके चलते भी लोगों की मौत हो जाती है।

‌‌‌वैसे सांप काटने के संबंध मे आमजन के अंदर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं जिनके उपर हमको विचार करना चाहिए तो आइए जानते हैं सांप के संबंध मे कुछ मान्यताओं के बारे में।

तुअर दाल का जड़ पीसकर खिलाना

यह मान्यता है कि यदि किसी को सांप ने काट लिया है तो तुअर दाल या अरहर दाल की जड़ को पीसकर रोगी को खिला देना चाहिए । ऐसा करने से रोगी के अंदर जो विष गया है उसका प्रभाव कम हो जाता है।‌‌‌हालांकि यह तरीका कितना अधिक प्रभावी है। इस संबंध मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।लेकिन इसको एक प्राथमिक उपचार के तौर पर प्रयोग करने मे किसी प्रकार की कोई भी बुराई नहीं है।

‌‌‌लहसुन का प्रयोग

दोस्तों लहसुन भी विष के प्रभाव को कम करने का कार्य करता है। लहसुन को अच्छी तरह से पीसें और उसके बाद जिस स्थान पर सांप ने काटा है उस स्थान पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके अलावा लहसुन और शहद को मिलाकर मरीज को खिलाएं उसके बाद मरीज को अस्पताल लेकर जा सकते हैं।

‌‌‌सर्प खाने के बाद घी पिलाना

‌‌‌दोस्तों भारत के अंदर गांवों मे अस्पताल नहीं होते हैं और अस्पताल दूर होने की वजह से यदि किसी को सांप वैगरह काट लेता है तो फिर समस्या हो जाती है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति दम तोड़ देता है।

‌‌‌इसलिए व्यक्ति का प्राथिमक उपचार कर दिया जाए तो उसकी जान को आसानी से बचाया जा सकता है। यदि किसी को सर्प ने काट लिया है तों जल्दी से जल्दी मरीज को 300 ग्राम घी पीलाएं । उसके बाद पानी पिलाएं ।‌‌‌ऐसा करने से मरीज की जान को लंबे समय तक बचाया जा सकता है।‌‌‌मरीज को उल्टी होंगी और उसके बाद जहर का असर कम हो जाएगा ।

‌‌‌इसके अलावा सांप के जहर के असर को कम करने के लिए घी के अंदर फिटकरी को मिलाकर रोगी को खिलाएं । जिससे कि रोगी के शरीर मे मौजूद विष दूर हो जाएगा । हालांकि यदि किसी को सांप काट लेता है तो बस इसी के उपर ना रहें ।‌‌‌ जल्दी से जल्दी डॉक्टर को भी दिखाना बेहद जरूरी होता है।

‌‌‌यदि बात करें घी की तो हमने खुद देखा है कि जिन लोगों को सांप काट लेता है उसको घी पिलाया जाता है। महेश नामक एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था।उसके बाद उसको घी पिलाया गया ।‌‌‌घी के बारे मे यह कहा जाता है कि यह सांप के विष के प्रभाव को नष्ट करने मे बहुत ही उपयोगी होता है।

‌‌‌गिलोय की जड़ का रस प्रयोग

‌‌‌गिलोय की जड़ का रस प्रयोग

दोस्तों गिलोय की जड़ के रस के प्रयोग से भी सांप के जहर को उतारा जा सकता है। यदि आपके घर मे गिलोय जी जड़ मौजूद है तो आप उसको अच्छी तरह से पीसकर उसका रस निकाल लें । उसके बाद ‌‌‌और हर आधे घंटे के अंदर मरीज को गिलोय की बेल का जूस पिलाते रहें ।और बेल को अच्छी तरह से पीस कर मरीज को जिस स्थान पर सांप ने काटा है उस स्थान पर लगा देना चाहिए ।

‌‌‌नागकेसर का प्रयोग

दोस्तों सांप ने यदि किसी को काट ले तो नागकेसर के पत्तों का प्रयोग किया जा सकता है।‌‌‌दोस्तों  नागकेसर एक सीधा सदाबहार वृक्ष है , जोकिनागकेसर के सूखे फूल औषध, मसाले और रंग बनाने के काम में आते हैं। वैसे यदि आपके यहां पर यह वृक्ष उपलब्ध है तो इसकी पतियों को लेकर आएं ।‌‌‌और इसके बाद इन पतियों को अच्छी तरह से पीसें फिर जिस स्थान पर सांप ने काटा है। उस स्थान पर अच्छी तरह से लगा दें । यह सांप काटने के बाद विष को उतारने की दवा है। हालांकि डॉक्टर के पास मरीज को जरूर लेकर जाएं ।

‌‌‌नारियल के दूध का प्रयोग

दोस्तों सांप काटने के बाद यदि काफी अधिक पीड़ा हो रही है तो कहीं से नारियल का दूध ले आएं । और उसके बाद उसके अंदर हींग को अच्छी तरह से मिलाएं फिर जिस स्थान पर सर्प ने काटा है उस स्थान पर लगाएं ।ऐसा करने से ‌‌‌ जो दर्द हो रहा है उसका असर कम हो जाएगा ।यह बहुत ही उपयोगी तरीका है।

‌‌‌प्याज का प्रयोग

दोस्तों सांप के काटने पर प्याज के रस का प्रयोग भी उपचार मे किया जाता है। यदि सांप ने काटा है तो प्याज के रस को निकालें और उसके बाद उसको सांप के काटे जाने वाले स्थान पर लगाएं ।‌‌‌ऐसा करने से दर्द कम हो जाता है।

‌‌‌केले के तने का रस का प्रयोग

दोस्तों सांप डसने वाले व्यक्ति को केले के तने का रस भी काफी उपयोगी होता है। सांप डसने के बाद केले के तने का रस व्यक्ति को समय समय पर पिलाते रहना चाहिए । ऐसा करने से व्यक्ति के जान जाने का संकट टल जाता है।‌‌‌लेकिन इसके साथ समस्या यह है कि केले का रस मिलना काफी कठिन होता है।

‌‌‌इमली के बीज का प्रयोग

दोस्तों इमली के बीज को आप बाजार से खरीद सकते हैं और उसके बाद उस बीज को अच्छी तरह से पीसें । जिस स्थान पर सर्प खाया है उस स्थान पर लगादें । जिससे कि सांप का जहर उतर जाएगा ।

‌‌‌धतूरे का प्रयोग

दोस्तों धतूरा एक प्रकार का पौधा होता है जिसका प्रयोग आमतौर पर कई तरह की औषधी के अंदर किया जाता है। यदि किसी को सांप ने काट लिया है तो धतूरे का प्रयोग किया जा सकता है।‌‌‌यदि घर मे या आस पास धतूरे का पेड़ मिल जाता है तो फिर आप इसकी कोंपल को तोड़ लें और जिस को सांप ने काटा है उसको गुड़ के साथ खिलादें। बस ऐसा करने से सांप का जहर उतर जाएगा ।

‌‌‌कागजी नींबू का प्रयोग

दोस्तों कागजी नींबू की मदद से भी आप सांप के विष को बहुत ही जल्दी उतार सकते हैं।इसके लिए आप कागजी नींबू के 3 ग्राम बीज लें और उनको अच्छी तरह से पीसें । उसके बाद पानी मे घोलकर इनको पीलादें ।ऐसा करने से विष उतर जाएगा ।

‌‌‌काली मिर्च के प्रयोग से सांप का विष उतारना

दोस्तों काली मिर्च ,नीम के बीज,सेंधा नमक इन सभी को अच्छी तरह से मिलाएं और घी के साथ इनका सेवन करें।  ऐसा करने से सांप का जहर आसानी से उतर जाएगा ।‌‌‌दोस्तों सांप का जहर उतारने का यह एक बहुत ही सुंदर तरीका है।

‌‌‌सांप का जहर उतारने का तरीका आक का पेड़

दोस्तों आपने आक का पौधा तो देखा ही होगा ।आक की जड़ और  कपास की जड़ को लें और उसके बाद उनको पानी मे घोटकर रोगी को पिलाएं । ऐसा करने से सांप का विष उतर जाता है। हालांकि इस प्रकार के प्रयोग को किसी ज्ञानी जन की देखरेख मे ही करना चाहिए ।

कंटोला के प्रयोग से सांप का जहर उतारना

दोस्तों आपको बतादें कि कंटोला दो प्रकार का आता है। एक पर फूल और फल लगते हैं तो दूसरे के उपर सिर्फ फूल आता है। आपको वह कंटेला लेना है जिसपर फूल आता है लेकिन फल नहीं आता है।‌‌‌इसप्रकार के कंटेला को बांझ का कंटेला माना जाता है। उसके कंद को अच्छी तरह से घिंस कर जिस स्थान पर सर्प खाया है उस स्थान पर लगाने से भी जहर उतरता है।

घर से सांप भगाने की दवा लेख के अंदर हमने आपको यह बताया कि किस प्रकार से हम दवाओं की मदद से सांप को अपने घर से भागा सकते हैं। इसके अलावा हमने सांप काटने के कुछ प्राथमिक उपचारों के बारे मे भी जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आया होगा ।

सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane

दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list

स्वस्थ रहने के 30 बेहतरीन उपाय healthy kaise rah

जुआ जीतने का टोटका जुआ जीतने का मंत्र

हनुमान चालीसा की सिद्धि कैसे करें ‌‌‌आसान तरीके से जाने

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।